कोर्ट में पेशी के लिए लाए गए बंदी की मौत, शराब मामले में हुई थी गिरफ्तारी
नवादा : व्यवहार न्यायालय में रविवार की शाम को एक कैदी की मौत हो गई। शराब मामले में उनकी गिरफ्तारी हुई थी। शाहपुर ओपी की पुलिस ने गिरफ्तार कर रिमांड के लिए एक्साइज कोर्ट भेजा था जहां पेशी के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गई। कुछ देर में मौत भी हो गई। सूचना के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया। वरीय पुलिस अधिकारी कोर्ट परिसर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रहे हैं।
शाहपुर ओपी प्रभारी विभा कुमारी ने बताया कि थाना क्षेत्र के बोझवां गांव निवासी बौरही मांझी उम्र 55 वर्ष और उनके भाई को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया था। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया था जहां उनकी मौत हुई। अदालती सूत्रों ने बताया कि कोर्ट में पेशी के दौरान ही तबीयत खराब होने की शिकायत बंदी द्वारा की गई। जबतक इलाज का प्रबंध किया जाता, मौत हो गई।
सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी कोर्ट परिसर पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल कर रहे हैं। कागजी औपचारिकता पूरी होने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल, कई तरह की चर्चाएं हो रही है।
ककोलत के केयर टेकर के भाई समेत दो अन्य गिरफ्तार, वाहन पार्किंग के नाम पर कर रहा था अवैध वसूली
नवादा : बिहार का कश्मीर ककोलत वाटर फॉल का केयर टेकर के नाम से चर्चित यमुना पासवन व उसके भाई सुरेश पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोप ककोलत पहुंचने वाले सैलानियों की वाहनों से पार्किंग के नाम पर अवैध रूप से चुंगी वसूली किया जाना है। गिरफ्तारी की पुष्टि गोविन्दपुर थानाध्यक्ष श्याम कुमार पाण्डेय ने की है। प्रशासन की इस कार्रवाई से वहां विधि व्यवस्था का जिम्मा संभाल रहे ककोलत विकास परिषद के वॉलिंटियर्स में हड़कंप मच गया है। अलग-अगल किस्म के वाहनों से 50 से 150 रुपये तक की वसूली की जा रही थी।
बताया जाता है कि रविवार की सुबह एसडीओ रजौली आदित्य कुमार पियुष अचानक ककोलत पहुंचे। वहां उन्होंने वाहनों की पार्किंग के नाम पर रसीद काटते दो युवकों को पकड़ा। भारी मात्रा में रसीद जब्त किया गया। एसडीओ ने पकड़ में आये दोनों युवकों को थाना भेजने तथा केयर टेकर यमुना पासवान व उसके भाई के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने का आदेश सीओ को दिया। एसडीओ ने स्वयं दो की गिरफ्तारी की तस्वीर व सूचना को सार्वजनिक किया।
एसडीओ ने जिस दो युवकों को पकड़ा था, पुलिस अभिरक्षा से भाग गया। इसके बाद पुलिस ने यमुना पासवान व उसके भाई को मीटिंग के नाम पर थाना बुलाया। जहां दोनों भाईयों को प्राथमिकी व गिरफ्तारी की जानकारी दी। बता दें कि 27 मई को सूबे के मुखिया नीतीश कुमार का ककोलत आगमन हुआ था। उन्होंने प्रशासन को सैलानियों के लिए यहां सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था। सीएम के आदेश के आलोक में डीएम उदिता सिंह ने वन विभाग के साथ ही अन्य विभागों के अधिकारियों को मास्टर प्लान बनाने का निर्देश कुछ दिनों पूर्व दिया है। समझा जाता है कि प्रशासन धीरे-धीरे ककोलत की पूरी व्यवस्था अपने जिम्मे लेने की दिशा में आगे बढ़ रही है।
बहरहाल, गलत काम के लिए यमुना पासवान व उसके वालिंटियर्स पर कार्रवाई को लेकर लोग दो पक्ष में बंट गए हैं। एक पक्ष कार्रवाई को सही करार दे रहा है तो दूसरे पक्ष के लोग इस बात के लिए चिंतित हैं कि सैलानियों की सुरक्षा कैसे होगी और कौन करेगा। अबतक तो युमना पासवान व उनके वालिंटियर्स सबकुछ संभाल ले रहे थे। गर्मी के मौसम में सैकड़ों वाहन और हजारों सैलानियों की भीड़ को नियंत्रित करना दो-चार पुलिसकर्मियों के बूूते की बात नहीं होगी। ऐसे में प्रशासन का वीजन सैलनियों के हित में क्या है, आने वाले कुछ दिनों में साफ होगा।
कछुए की रफ्तार से लग रहे स्मार्ट मीटर, 32000 में से सिर्फ 2000 कनेक्शन ही लग पाए
नवादा : जिले में स्मार्ट मीटर लगना शुरू हो गया है। सबसे पहले शहरी क्षेत्रों में स्मार्ट मीटर लगाने का काम पूरा किया जाएगा। नवादा शहर में 32000 और वारिसलीगंज शहर में 6000 स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। नवादा में स्मार्ट मीटर लगाने का काम चल रहा है अभी तक करीब 2000 स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं।
पिछले महीने ही स्मार्ट मीटर लगाने की शुरुआत हुई थी और सुधा मिल्क के काउंटर पर पहला स्मार्ट मीटर लगाया गया था। हालांकि इसके बाद मीटर लगाने का काम बेहद धीमा चल रहा है। जुलाई महीने तक स्मार्ट मीटर लगाने का काम पूरा कर लेना था लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है। अभी तक महज 2000 से भी कम स्मार्ट मीटर लग पाए हैं।
स्मार्ट मीटर लगाना अनिवार्य, विरोध करेंगे वालों की कटेगी बिजली
हर घर में स्मार्ट बिजली मीटर लगाना अनिवार्य है, वैसे उपभोक्ता जो स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध करेंगे उनका बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा। बिजली विभाग ने अधिसूचना जारी कर जानकारी देते हुए कहा है कि बिहार इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई बोर्ड में ऐसा प्रावधान है। जो उपभोक्ता बिजली के काम में बाधा पहुंचाते हैं, उनका बिजली कनेक्शन काट दिया जा सकता है।
बिजली कंपनी को नए मीटर लगाने के लिए उपभोक्ताओं से सहमति लेने की आवश्यकता नहीं है। कंपनी अपने अनुसार हर घर में स्मार्ट मीटर लगा सकती है। भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। बिजली कंपनी स्मार्ट मीटर लगाने के लिए पूरी तरह स्वतंत्र है।
मीटर लगवाने में आनाकानी कर रहे कई उपभोक्ता
शहर में स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर कई जगह उपभोक्ता आनाकानी कर रहे हैं। स्मार्ट मीटर का उपभोक्ताओं द्वारा विरोध हो रहा है। इसके पीछे यह धारणा है कि स्मार्ट मीटर लगते ही बिजली का बिल अधिक आने लगता है। शहर के जिन उपभोक्ताओं के घर स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगा है उनमें कुछ लोग संतुष्ट तो कुछ लोग और संतुष्ट दिख रहे हैं। कुछ लोगों का आरोप है कि बिल रीडिंग तेज हो गई है। हालांकि कुछ लोग इसे सुविधाजनक बता रहे हैं।
दिसंबर तक हर घर में स्मार्ट मीटर लगाने की योजना
बिजली कंपनी द्वारा जुलाई माह तक जिला मुख्यालय स्थित शहरी क्षेत्र में उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर से लैस करने का लक्ष्य रखा है लेकिन मीटर लगाने की रफ्तार से ऐसा होता नहीं दिख रहा। फिलहाल औसतन हर दिन 100 मीटर लगाए जा रहे हैं।
संसाधनों की है कमी
विभागीय अधिकारी बताते हैं कि जिस तरह स्मार्ट मीटर लगाने का काम चल रहा है उससे लगता है कि दिसंबर तक नवादा जिला मुख्यालय में सभी घरों में स्मार्ट मीटर लग जाएंगे।
पहले चरण में 38000 घरों में लगाए जांएगे स्मार्ट मीटर
विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता निर्मल कुमार ने बताया कि साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा जारी पत्र के अनुसार ‘’भारत सरकार ने विद्युत मंत्रालय की ओर से स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर तीन स्पष्ट आदेश जारी किए हैं। स्मार्ट मीटर लगाना अनिवार्य किया गया है। नए मीटर लगाने या पुराने मीटर को बदलने के लिए उपभोक्ताओं से सहमति लेने की आवश्यकता नहीं है, हर घर में मीटर लगने हैं, जिसका उपभोक्ताओं को अनुपालन करना होगा।
कई तरह के नए फीचर, उपभोक्ताओं को काफी सहूलियत
स्मार्ट मीटर में बिजली उपभोक्ताओं के लिए कई तरह के नए फीचर है। इसमें मोबाइल के जरिए पावर सप्लाई को कंट्रोल किया जा सकता है। इतना ही नहीं बिजली खपत के लिए लिमिट भी निर्धारित किया जा सकता है। अधिक बिजली बिल जैसी कोई बात नहीं है। इसमें बाकी सब पुराने तरह का ही है सिर्फ मेमोरी कार्ड का अंतर। इसमें सीपीयू टाईप का एसेट है। जिसमे कंट्रोलिंग पावर है। बाकि सब सामान्य है। खपत भी उतना ही है। इसमें बिजली खपत का केबी ग्राफ दिखाता है।
एनटीए परीक्षा में तीन छात्र सफल
नवादा : अनुसूचित जाति जनजाति एवं पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों को बेहतर भविष्य के लिए जिला प्रशासन नवादा के द्वारा कई योजनाएं में चलाई जा रही है। जिला कल्याण पदाधिकारी चंद्रप्रकाश ने बताया कि अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए देश में आयोजित नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) परीक्षा में रजौली के 3 छात्र सफल हुए। सभी अंबेडकर आवासीय विद्यालय के छात्र हैं। यह परीक्षा पिछले महीने आयोजित हुई थी, जिसमें देशभर में अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए 1500 सीटें निर्धारित की गई थी। परीक्षाा में रजौली के छात्र अशोक कुमार रैंक 157, चंदन कुमार 261 एवं राजा कुमार को 1276 रैंक प्राप्त हुआ।
सफल छात्रों का काउंसलिंग 8 जून 2022 को होगा। जिसमें देश भर के उत्कृष्ट इंटर विद्यालय में नामांकन करा बेहतर पढ़ाई की सुविधा दी जाएगी, इस पर सारा खर्च केंद्र सरकार के द्वारा वहन की जाएगी। जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में रजौली प्रखंड कल्याण पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने तैयारी कराई, जिसमें शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त हुई। अशोक कुमार रैंक 157 भूईंयां वर्ग के छात्र हैं।
पिछड़ा व अत्यंत पिछड़ा वर्ग के छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराएगा कल्याण विभाग, नामांकन जारी
नवादा : अत्यंत पिछड़े वर्ग और पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों के लिए बैंकिंग, एसएससी ,बीपीएससी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए छात्रों को निशुल्क नामांकन किया जा रहा है। इन छात्रों के लिए केएलएस कॉलेज में प्राक प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। परीक्षा की तैयारी योग शिक्षकों द्वारा कराई जाती है। कल्याण विभाग द्वारा यह व्यवस्था की गई है।
डीपीआरओ नवादा ने बताया कि प्राक प्रशिक्षण कार्यक्रम के निदेशक प्राचार्य केएलएस कॉलेज नवादा को अधिकृत किया गया है। इसके अलावा रसायन शास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ जेड शहजादा, समाज विज्ञान के डॉक्टर शमशाद अंसारी, गणित के लिए अमरनाथ चटर्जी, रिजनिंग के लिए प्रोफेसर अशोक कुमार गुप्ता आदि को प्रतिनियुक्त किया गया है। अन्य विषयों के लिए भी योग्य शिक्षकों को आमंत्रित किया जाता है।
बैंकिंग के लिए कुल 60 सीट एवं बिहार लोक सेवा आयोग के 60 सीटों के लिए नामांकन जारी है। पहले आओ पहले पाओ के सिद्धांत पर नामांकन लिया जा रहा है। नामांकन के लिए संपर्क सूत्र 6205643 683 पर कार्य दिवस में संपर्क किया जा सकता है।
खली जमीन पर अवैध कब्ज़ा चाहता सरकारी शिक्षक, खुद को मारी गोली
नवादा : सरकारी शिक्षक के द्वारा खाली जमीन पर अवैध कब्जे से भड़के ग्रामीणों ने डीएम एसपी का दरवाजा खटखटाया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के नंदपुर निवासी शिक्षक ओम प्रकाश सिंह एक साजिश के तहत खुद को गोली मार कर बुधौल ग्राम के कुल 7 लोगों पर गोली मारने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने बताया की शिक्षक गलत मामले में फसा कर जबरन खाली जमीन रजिस्ट्री का दबाब बना रहा था। शिक्षक की डिमांड पूरी नहीं होने पर ग्रामीणों के प्रति साजिश रच रहे है।
बता दे कि पिछले दिनों देर शाम बुधौल में शिक्षक ओम प्रकाश पर गोली चली थी, जिसमें उनके बाजू को एक गोली लगी थी। आस-पास के लोगों ने उन्हें आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने गोलीबारी में घायल शिक्षक की प्राथमिक उपचार कर पटना रेफर कर दिया। दर्जनों की संख्या में आक्रोशित ग्रामीणों ने समाहारणलाय में स्तिथ डीएम एसपी कार्यालय का दरवाजा खटखटाया और न्याय के साथ साथ जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगायी है।
महिलाओं को स्वालंबन के लिए आठ दिवसीय मशरूम प्रशिक्षण आरंभ
नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड कहुआरा गांव के जीविका कार्यालय शाखा में आठ दिवसीय मशरूम प्रशिक्षण सोमवार से शुरू हुआ। प्रशिक्षण नावार्ड व लोक प्रभात के संयुक्त तत्वावधान में दिया जा रहा है। आयोजित प्रशिक्षण में जीविका से जुड़ी महिलाओं को मशरूम की खेती के बारें में आठ दिनों तक प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाने के लिए दी जा रही है। कार्यक्रम का उद्घाटन कहुआरा पंचायत के सरपंच नागेन्द्र कुमार सिंह,संस्था सचिव विजय कुमार सिंह व प्रशिक्षक प्रेम सागर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
कहा गया यह प्रशिक्षण आजीविका उद्यमिता विकास प्रशिक्षण के तहत दिया जा रहा है।सचिव श्री सिंह ने कहा प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य जिस महिला के पास खेत नहीं है वह भी मशरूम की खेती कर सकती है। कहा गया 150 महिलाओं को प्रशिक्षण देना है,इसके लिए पांच चरण में 30-,30 महिलाओं का समूह बनाकर दिया जाएगा।
प्रशिक्षक ने विस्तार से मशरूम के खेती औऱ मुनाफा पर चर्चा किया। उन्होंने कहा कम पूंजी में अधिक लागत का काम है,सालों भर मशरूम की खेती कर सकते है।प्रभारी प्रशिक्षक कौशिल्या देवी ने मशरूम उत्पादन के गुर बताए। मौके पर जीविका दीदी ममता सिन्हा, उर्मिला देवी,सुमा देवी,चंचला देवी,सुनीता देवी समेत अन्य जीविका दीदी ने प्रशिक्षण में भाग लिया।