Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट बिहारी समाज मधुबनी

06 जून : मधुबनी की मुख्य खबरें

सप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने दिए कई दिशा निर्देश

मधुबनी : जिला पदाधिकारी, अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिलास्तरीय पदाधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए। माननीय उच्च न्यायालय में लंबित सीडब्ल्यूजेसी एमजेसी, एलपीए आदि के समीक्षा क्रम में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि इसे पूरी गंभीरता के साथ लेकर ससमय निष्पादन हेतु कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यदि किसी पदाधिकारी की उदासीनता या लापरवाही से किसी विवाद में एकपक्षीय निर्णय होता है, तो संबंधित प्राधिकारी के विरुद्ध कड़ी अनुशासनिक कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने कहा कि संबधित पदाधिकारी व्यक्तिगत अभिरुचि लेकर रीट की प्रति प्राप्त करते हुए सीडब्ल्यूजेसी एवं एमजेसी के रीट में उठाए गए बिंदुओं से संबंधित तथ्यों के आलोक में प्रति शपथ पत्र दाखिल कर लंबित वादों का त्वरित निष्पादन कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने मानवाधिकार एवं लोकायुक्त संबंधित मामलों का भी समीक्षा किया एवम कई आवश्यक निर्देश भी दिए।

आपदा प्रबंधन विभाग के समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि आपदा पीड़ितों को हर हाल में ससमय राहत राशि उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करे। राजस्व की समीक्षा के क्रम में यह पाया गया कि विभिन्न सरकारी योजनाओं के कार्यान्वयन एवं भवन निर्माण हेतु भूमि चयन के बहुत सारे मामले अंचल स्तर पर लंबित हैं। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि अविलम्ब भूमि चयन से संबंधित प्रतिवेदन जिला मुख्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

नगर आयुक्त नगर निगम को निर्देश दिया कि शहरी क्षेत्र में बरसात के पूर्व हर हाल में नालों की सफाई करना सुनिश्चित करेंगे साथ ही स्टैंड एनएच योजना अंतर्गत नाला निर्माण के कार्य गति को तेज करते हुए शेष कार्य को ससमय पूर्ण करा कराएं।भूमिविवाद की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि भूमि विवाद को सर्वोच्च प्राथमिकता प्राथमिकता में रखते हुए इसे हर हाल में तेजी से निष्पादन कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि थाना दिवस पर की गई सुनवाई की समीक्षा पाक्षिक रूप से करे।

उन्होंने लोक सूचना पंजी को अद्यतन रखने के निर्देश दिए हैं। लोक शिकायत निवारण के मामलों के ससमय निष्पादन पर बल देते हुए उन्होंने उसे जनसरोकार से जुड़ा एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि लोकशिकायत से संबंधित सभी मामले चाहे वह अनुमंडल स्तर पर ही क्यों न लंबित हों, उन्हें ससमय निष्पादित किए जाएं।

उन्होंने विभिन्न कार्यालयों में सेवांत लाभ के लंबित मामलों पर गहरी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि सेवांत लाभ मिलना सभी कर्मी का हक़ है। अतः इसमें बिना समुचित कारण के विलंब ठीक नहीं है। अतः ऐसे सभी लंबित मामलों की सूची बनाकर सप्ताहित बैठक में उपस्थापित किया जाए। उन्होंने जिले के विभिन्न पंचायतों में नए पंचायत सरकार भवन के निर्माण के लिए लंबित प्रक्रिया को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं। जिला पदाधिकारी ने बैठक में अनुपस्थित डीपीओ स्थापना शिक्षा विभाग से स्पष्टीकरण पूछने का भी निर्देश दिया।

उक्त बैठक में डीडीसी विशाल राज, अपर समाहर्ता अवधेश राम, डीपीआरओ सह आपदा प्रभारी परिमल कुमार, प्रभारी पदाधिकारी, जिला विकास शाखा, विकास कुमार, वरीय जिला योजना पदाधिकारी, बबन कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, अशोक कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, एस.के. पंडित, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, शोभा सिन्हा, जिला सहकारिता पदाधिकारी, अजय कुमार भारती, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, वंदना कुमारी,कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग अनिल कुमार, जिला खेल पदाधिकारी,, विजय कुमार पंडित सहित जिले के सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

नमामि गंगे योजना के अंतर्गत जिला गंगा समिति की बैठक आयोजन

मधुबनी : जिलाधिकारी मधुबनी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में नमामि गंगे योजना के अंतर्गत जिला गंगा समिति की बैठक आहूत की गई। उक्त बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जिले की कमला, भूतही बलान और धौंस जैसी नदियां गंगा से सीधे नहीं मिलती हैं। परंतु ये नदियां सहायक नदियों के रूप में गंगा से मिलने वाली कोशी जैसी नदियों में समाहित हो जाती हैं। ऐसे में हमारी प्रतिबद्धता है कि हम अपनी नदियों को प्रदूषण मुक्त रखें। ताकि गंगा को स्वच्छ रखा जा सके।

इस संदर्भ में उन्होंने कहा कि नगर निगम, मधुबनी क्षेत्र अंतर्गत प्रवाहित होने वाली जीवछ नदी में लोगों की गहरी आस्था है और इसके तट पर मेले भी लगते रहे हैं। इसलिए उन्होंने जन जागरूकता को दृष्टिगत रखते हुए जीवछ नदी का श्रमदान से सफाई, तट के बांध के सुदृढ़ीकरण एवं वृक्षारोपण करवाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार से निर्गत निर्देश के आलोक में नदियों में मूर्ति विसर्जन पर रोक है। अतः इसका अनुपालन कराया जाएगा ताकि हमारी नदियां जब दूसरी नदियों में प्रवाहित होकर गंगा में मिले तो यह स्वच्छ होकर समाहित हों।

बैठक में उप विकास आयुक्त विशाल राज, प्रभारी विकास शाखा, विकास कुमार, नगर आयुक्त, नगर निगम, राकेश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत जयनगर, झंझारपुर, घोघरडीहा एवं बेनीपट्टी सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

शराब के नशे में गिरफ्तार

मधुबनी : जिले के खुटौना में लौकहा पुलिस ने शराब के नशे में एक शराबी को गिरफ्तार किया है। संध्या गश्ती पर निकले पुलिस वालों को लौकहा बाजार में शराब के नशे में धुत हंगामा करते एक शराबी पर नजर पड़ी लिहाजा पुलिस ने उन्हें पकड़कर गाड़ी में बैठाया और मेडिकल जांच के लिए खुटौना सीएससी लाया गया, जहां जांच में ज्यादा मात्रा में अल्कोहल लेने की पुष्टि।

पुष्टि होते ही इन्हें हवालात में बंद कर पूछताछ शुरू की गई, जिसमें वे अपना नाम धर्मेंद्र कुमार जो ललमनिया थाना क्षेत्र के गढ़िया गांव का रहने वाला बताया है। जिन्हें शराबबदी कानून अधिनियम के संगत धाराओं के अंतर्गत कांड संख्या 144 के तहत मामला दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया है।

दो वर्षों से जर्जर सड़क पर चलने को मजबूर हैं लोग, लोगों में है काफी आक्रोश

मधुबनी : जिले के बेनीपट्टी प्रखण्ड अंतर्गत परसौना पंचायत के मधवापट्टी का मुख्य सड़क जर्जर हालत में है। स्थानीय लोगों ने कहा कि ये सड़क मधवापट्टी से हनुमान मंदिर तक कागज पे बन गया है, लेकिन वर्तमान स्थिति ऐसी है कि इस सड़क से पैदल चलना भी मुश्किल है। कई लोगों ने बताया कि जब बाइक से इस सड़क से गुजरते हैं, तो सड़क पर बिखरा हुआ पथर उड़ कर चालक को लग जाता है।

सड़क पर बेतरतीब रखा रोड़ा कई लोगों को घायल कर चुका है। स्कूली बच्चों को विद्यालय जाने आने में काफी परेशानियों का सामना करना पर रहा है। लोगों ने बताया कि यही एक मुख्य सड़क है जो रघेपूरा, परसौना, जफरा, मधवापट्टी को बेनीपट्टी मुख्यालय से जोड़ता है। लोगों ने कहा कि योजना दो साल पहले शुरू किया गया, जिसका बोर्ड भी लगा था लेकिन अब तक योजना पूर्ण नहीं हो सका, जिससे आम लोगों को यातायात में काफी परेशानी हो रही है।

सूचना मिली है कि दो साल पूर्व ये सड़क का निर्माण किया गया था, लेकिन सम्बेदक द्वारा निर्माण अधूरा छोर दिया गया। जिस कारण लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है, लोगों ने बताया कि यह संवेदक की बड़ी लापरवाही किसी दिन बड़ी दुर्घटना का शिकार आम लोगों को बना सकता है, जिससे क्षेत्र की जनता में काफी आक्रोश देखा जा रहा है।

मैथिली साहित्य उत्सव की तैयारी अंतिम चरण में कई नामचीन हस्ती के भाग लेने की संभावना

मधुबनी : मैथिली साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समिति,मधुबनी के तत्वावधान मे 11 और 12 जुन 2022 को मैथिली साहित्य उत्सव आयोजित किया जायेगा। मधुबनी नगर के स्टेशन मुहल्ला में समिति के अध्यक्ष प्रो० प्रीतम निषाद की अध्यक्षता समारोह की तैयारी की समीक्षा किया गया।कार्यक्रम समन्वयक दिलीप कुमार झा ने बताया दोनों दिन मिलाकर कार्यक्रम आठ सत्रों में आयोजित होगा।

सभी कार्यक्रम जिला प्राथमिक शिक्षक संघ भवन,गुमकी नं १३ के निकट होगा। सभी मातृभाषा प्रेमी और साहित्यप्रेमी से दोनों दिन भाग लेने की अपील की गयी है। 11जुन को 10:30बजे उद्घाटन होगा, जिसमे मैथिली के कई सुप्रसिद्ध साहित्यकार भाग लेने आ रहे हैं। 11जुन को यात्री-नागार्जुन की जयन्ती है।एक सत्र उनको समर्पित है।जिसमे ‘यात्री और नवतुरिया’ बिषयपर परिचर्चा आयोजित किया गया है।

12जुन को ‘मिथिलाक नदी पर संकट ओ समाधान’ बिषय पर महत्वपूर्ण संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा, जिसमे मिथिला के नदी पर कई विशेषज्ञ भाग लेने। पटना से गजानन मिश्र, दरभंगा से डा० विद्यानाथ झा, सुपौल से ओमप्रकाश भारतीय, मधुबनी से प्रो० शुभा कुमार बर्णवाल भाग लेगें। सचिव सुमन कुमार ने कहा ‘नवहस्ताक्षर पुरस्कार’ और मैथिलीसेवी सम्मानभी दिया जायेग। दोनों दिन साम के में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, जिसमे मिथिला के कई नामचीन हस्ती भाग लेंगें।

विद्यापति गीतपर ओड़िसी नृत्य और रवीन्द्रनाथ ठाकुर के लिखित गीत का गायन विशेष के लिए बिशेष सत्र है। बैंक में सर्वश्री ज्योतिरमण झा बाबा, पं० प्रजापति ठाकुर, प्रभास कुमार दमन, डॉ० रानी झा, आशीष कुमार मिश्र, उदय जायसबाल, शुभा कुमार बर्णवाल, सचिन कुमार झा, परीक्षण पासवान, रेवतीरमण झा, भावना भारती आदि ने अपने विचार व्यक्त किया।

आओ मिलकर हाथ बढ़ाएं, टीबी मुक्त मधुबनी बनायें

मधुबनी : टीबी मुक्त अभियान के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न गतिविधियां आयोजित वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त मधुबनी की परीकल्पना को साकार करने मे निरंतर प्रयासरत है। इसी को लेकर सोमवार को एएनएम सभागार में मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान उपस्थित एसटीएस को निर्देश दिया गया कि प्राइवेट नोटिफिकेशन बढ़ाने का निर्देश दिया गया, साथ ही सभी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर बलगम कलेक्शन करने का निर्देश दिया गया।

एसीएमओ डॉ० आर.के. सिंह ने कहा राज्य प्राप्त निर्देशानुसार टीबी मुक्त अभियान के तहत जिले में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत राजनगर प्रखंड के कोईलख को समय सीमा निर्धारित कर टीबी मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया, जिसमें प्रतिदिन आशा के द्वारा गृह भ्रमण किया जा रहा है।

वही उक्त हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को सोमवार को पोर्टबल एक्सरे मशीन व ट्रूनट मशीन उपलब्ध कराई गईं, जिससे अब सैंपल जांच की व्यवस्था केंद्र पड़ ही होगी। उन्होंने बताया अभियान के तहत घर घर सर्वे, बलगम जाँच, जागरूकता कार्यक्रम, टीबी रोगियों के परिवार जन एवं संपर्क में रहने वाले व्यक्तियों की स्क्रीनिंग आदि गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, साथ ही सरकार द्वारा निक्षय पोषण योजना जैसी विभिन्न योजनाओं से टीबी रोगियों को लाभान्वित किया जा रहा है।

आमजन का सहयोग जरूरी

सीडीओ डॉक्टर जीएम ठाकुर ने बातया टीबी मुक्त मधुबनी के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है टीबी मुक्त मधुबनी के लिए आम जनों का सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण है आप सभी से अपील है कि इस मुहिम में सहयोग करें आओ मिलकर हाथ बढ़ाएं. टीबी मुक्त मधुबनी बनाए

निक्षय पोषण योजना

निक्षय पोषण योजना के तहत सभी अधिसूचित उपचारित टीबी के रोगियों उपचार अवधि तक 500 रूपये तक पोषण सहायता राशि दी जा रही है. इसके लिए टीवी रोगी जिस चिकित्सा संस्थान से उपचार ले रहे हैं अपनी बैंक का डिटेल दे कर निक्षय पोर्टल में अपडेट कर निक्षय पोषण योजना का लाभ ले सकते हैं.

टीबी (क्षयरोग) के लक्षण

• लगातार 3 हफ्तों से खांसी का आना और आगे भी जारी रहना
• खांसी के साथ खून का आना
• छाती में दर्द और सांस का फूलना
• वजन का कम होना और ज्यादा थकान महसूस होना
• शाम को बुखार का आना और ठंड लगना
• रात में पसीना आना

8 साल बेमिसाल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण पर्व मना रही भाजपा

मधुबनी : मोदी सरकार के आठ साल पूरा होने की खुशी में भारतीय जनता पार्टी सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण पर्व मना रही है, जो की एक जून से चौदह जून तक पुरे देश भर में कार्यक्रम कर रही है।

इसी संदर्भ में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा मधुबनी जिला महामंत्री पूनम मल्लिक के संयोजन तथा भाजपा जिला अध्यक्ष शंकर झा के कुशल नेतृत्व में आज भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा द्वारा राजनगर गिरजा मन्दिर परिसर में भारत सरकार के 8 साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के महिला सम्मान कार्यक्रम में बिहार सरकार के पीएचइडी मंत्री डा० रामप्रीत पासवान, पुर्व जिला अध्यक्ष, बिहार विधान पार्षद सदस्य घनश्याम ठाकुर जिला अध्यक्ष शंकर झा, प्रदेश मंत्री मीना झा, जिला उपाध्यक्ष महेंद्र पासवान, जिला मंत्री राधा देवी भाजपा नेता अमरनाथ प्रसाद व महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष पिंकी झा, रितु कुमारी, एंव अन्य सभी महिला नेत्री एवं आईटी सेल संयोजक संतोष महतो मौजूद रहे।

व्यवहार न्यायलय में नये एसीजेएम ने पदभार ग्रहण किया

मधुबनी : जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल के नये एसीजेएम ने व्यवहार न्यायालय बेनीपट्टी में प्रभार ग्रहण किया है। एसडीजेएम रंजीत कुमार सोनु से प्रभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने न्यायालय कार्यभार लिया और न्यायालय के कार्य मे जुट गए। मिली जानकारी के अनुसार पूर्व एसीजेएम सुनील कुमार त्रिपाठी के स्थान्तरण होने के बाद नये एसीजेएम के रूप में श्री चौरसिया ने पदभार लिया है।

पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने न्यायालय के सभी लम्बित मामलों की सुनवाई में तेजी लाने की बात कहा है। इस अवसर पर एसडीजेएम आर.के. सोनु व एपीपी राजदेव तिवारी सहित अन्य न्यायाधीश व न्यायालय कर्मी भी उपस्थित थे।

तालाब में डूबने से तीन वर्षीय बालक की मौत

मधुबनी : जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के मोहनपुर जानकी टोल में तालाब में डूबने से एक तीन वर्षीय बालक का मौत हो गया है। मृतक की पहचान राम वरण राम की पुत्र अवधेश राम के रूप में बताया गया है। जानकारी के अनुसार मृतक बालक गांव के कुछ बच्चे के साथ खेल रहे थे। इसी क्रम में बालक घर से कुछ दूर एक तालाब में चला गया।

इधर डूबने की सूचना मिलते ही परिजन उक्त तालाब पर पहुंची, जहां ग्रामीणों के सहयोग से बालक को तालाब से बाहर निकाला गया और आनन-फानन में उसे उपचार के लिए उमगांव के एक निजी क्लीनिक ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने बालक को मृत घोषित कर दिया। उधर सूचना मिलते ही थाना की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पीड़ित परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम करने से इंकार कर दिया। इधर घटना से आहत परिजनों का रोते रोते बुरा हाल हो रहा है। गांव में मातम छा गया है।

ग्रामीण मिथलेश झा, अखिलेश झा समेत अन्य लोगों ने बताया कि मृतक का परिजन का मौलिक स्थिति काफी दयनीय है। मृतक का पिता मजदूरी कर जीवन यापन कर रहे है। यह पहला संतान था। लोगों ने मृतक के आश्रितों को उचित मुआबजा दिलाने का मांग सीओ हरलाखी से किया है। इस बाबत सीओ सौरभ कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

हत्याकांड उद्भेदन बढ़ रहे अपराध को लेकर जन आक्रोश मार्च और सभा आयोजित, सर्वदलीय जनाक्रोश मशाल जुलूस में उमड़ी भीड़

मधुबनी : जिले के जयनगर अनुमण्डल क्षेत्र बढ़ रहे अपराध के विरोध में जान बचाओ जुल्म मिटाओ जन आक्रोश मोर्चा अभियान समिति के तत्वावधान में क्षेत्र में बढ़ रहे अपराध लूट पाट हत्या पर रोकथाम अपराधियों पर करवाई कर क्षेत्र में शांति विधि व्यवस्था कायम करने और जयनगर निवासी व्यवसायी स्व. श्रवण कपड़ी हत्या कांड के उद्भेदन हत्यारा अपराधियों की गिरफ्तारी समेत अन्य मांगो को लेकर बैठक कर समिति का गठन करके रविवार की शाम सर्वदलीय कार्यकताओं के द्वारा मशाल जुलूस निकाला गया इसके बाद जुलूस सभा में तब्दील हो गया।

मशाल जुलूस और सभा मे कई लोगों ने भाग लिया और सभा को सम्बोधित किया। वही मांगो को लेकर सोमवार को मोर्चा अभियान समिति के लोगों राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं व्यवसायी सगठनों के पदाधिकारियों व्यवसायियों और आम लोगों द्वारा हाथो में बैनर पोस्टर तख्ती लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राजद के वरिष्ठ नेता देवेंद्र प्रसाद यादव के नेतृत्व में जन आक्रोश मार्च निकाला गया। प्रतिरोध मार्च वाटर वेज चौक से प्रारंभ होकर शहीद चौक के समीप अम्बेडकर चौक पर महाधरना एवं सभा मे तब्दील हो गया।

धरना स्थल पर सभा की अध्यक्षता नवल किशोर यादव और संचालन राजेश सिंह एवं अमित यादव के द्वारा किया गया। सभा को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कहा क्षेत्र में अपराध हत्या लूट पाट चोरी की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। अपराधी बेखोफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे है, जिससे क्षेत्र के आम लोगों व्यवसायीयों में डर दहशत का माहौल बना हुआ है। एक महीना पूर्व व्यवसायी श्रवण कपड़ी की अज्ञात हमलावर अपराधी के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई।

पुलिस प्रशासन के द्वारा लगातार आश्वासन के बाद भी एक महीना बीत जाने पर भी हत्या कांड का न तो उद्भेदन हो सका है, न ही अपराधियों की गिरफ्तारी हो सकी है। जिससे पुलिस प्रशासन के विरुद्ध आम लोगों व्यवसायीयों में काफी आक्रोश व्याप्त है। अनुमण्डल क्षेत्र में बढ़ रहे अपराध पर लगाम लगाने अपराधियों पर करवाई एव हत्या लूटपाट चोरी डकैती कांड के जल्द से जल्द उद्भेदन की मांग की गई। वही पुलिस प्रशासन पर लापरवाही के कारण अपराधी घटनाओं को अंजाम दे रहे है।

वही पुलिस प्रशासन घटनाओं का उद्भेदन करने में नाकाम रही है। वही वरीय पुलिस अधिकारियों से स्थानीय पुलिस प्रशासन के कार्य शैली की जाँच कर करवाई करने की मांग की गई। अपराध पर लगाम अपराधियों पर करवाई और हत्या कांड घटनाओं का जल्द से जल्द उद्भेदन नहीं हुआ, तो चरण बद्ध आंदोलन करेंगे। आयोजित कार्यक्रम को पूर्व केन्द्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री राम लखन राम रमन, पूर्व विधायक उमाकांत यादव, रामकुमार यादव, राम नरेश पांडेय, राम अवतार पासवान, मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, राजद नेता प्रदीप प्रभाकर, आलोक यादव, राम अयोधी यादव, प्रो. मणिक लाल यादव, उमेश यादव, वीरेंद्र यादव, सुनील मंडल, माकपा के शशिभूषण प्रसाद, कुमार राणा प्रताप सिंह, रामजी यादव, राम नारायण वनरेत, कांग्रेस के अनुरंजन सिंह, सुजीत यादव, चैंबर के अध्यक्ष अखिलेश्वर सिंह, मिथिलांचल चैम्बर के शिव शंकर ठाकुर, शम्भू गुप्ता, कैट के प्रीतम बैरोलिया, रंजीत गुप्ता समेत कई लोगों ने संबोधित किया।

180 बोतल शराब जब्त, दो महिला तस्कर फरार

मधुबनी : जिले के हरलाखी थाना की पुलिस ने 180 बोरी शराब को जब्त किया है। इस संबंध में चौकीदार राम बिलास पासवान के लिखित आवेदन पर अज्ञात दो महिला शराब तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार उमगांव निवासी चौकीदार ड्यूटी से आ रहे थे, इसी दौरान नेपाल से सिर पर शराब की बोरी लेकर आ रही दोनों महिला ने चौकीदार को दूर से ही देख शराब की बोरी को पटक कर वापस नेपाल की ओर भाग गयी। इधर चौकीदार की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. उक्त दोनों बोरी में तीन-तीन पेटी शराब थी।
इस बाबत थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

शराब कांड के आरोपित गिरफ्तार

मधुबनी : जिले के हरलाखी थाना की पुलिस ने शराब कांड संख्या 141/22 के अभियुक्त को गिरफ्तार कर ली है। गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के पंचगछिया गांव निवासी प्रमोद यादव के रूप में किया गया है।

जानकारी के अनुसार करीब एक माह पूर्व पुलिस ने पंचगछिया गांव के समीम एक आम के बगीचे से भारी मात्रा में शराब जब्त किया था, जहां पुलिस की भनक लगते ही तस्कर फरार हो गये थे। इस बाबत थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर को जेल भेज दिया गया है।

मारपीट की प्राथमिकी दर्ज

मधुबनी : जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के उमगांव निवासी सुनीता देवी ने मारपीट समेत अन्य आरोपों में अपने ग्रामीण शिवरतन यादव, रितेश यादव व रंजन यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार विगत 11 फरवरी को ग्रामीण नथुनी यादव की पुत्री की शादी में बारात आया हुआ था। इसी दौरान तीनों नामजद व्यक्ति शराब के नशे में डीजे साउंड पर नाचते हुए महिला की पति नवल यादव को धक्का देकर गिरा दिया, और सभी मिलकर मारपीट की। इसी दौरान रितेश यादव व रंजन यादव ने जान मारने की नीयत से गला दबाकर बेहोश कर दिया।

शिवरतन यादव ने महिला के गले से चांदी का चेन छीन ली। उसके बाद गांव में पंचायत बैठाया गया, जहां नामजद लोगों ने पंचायती मानने से इंकार कर दिया। इस बाबत थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पुलिस मामले में की अनुसंधान शुरू कर दिया है।

कार की ठोकर से 12 वर्षीय बालक की मौत

मधुबनी : जिले के कलुआही से बासोपट्टी जाने वाली मुख्य सड़क पर कलुआही थाना क्षेत्र के मलमल गांव में बासोपट्टी की ओर से तेज रफ्तार से आ रही तेज रफ्तार से आ रही एक ने कार साइकिल सवार बच्चे को रौंद डाला। घटना सोमवार के करीब 3:30 बजे की है। कलुआही से बासोपट्टी जाने वाली मुख्य सड़क पर थाना क्षेत्र के मलमल गांव में मो० रोशन के 12 वर्षीय पुत्र मो० कौसर साइकिल से कलुआही की तरफ आ रहा था।

मलमल गांव में ईदगाह के निकट पीछे से तेज रफ्तार से आ रही एक कार का संतुलन बिगड़ जाने से साइकिल सवार बच्चे को ठोकर मार कर रौंदते हुए हुए दाहिने साइड सड़क के किनारे लुढ़क गया, जिससे घटनास्थल पर ही बच्चे की मौत हो गई। घटना के बाद कार का चालक भागने में सफल रहा। गाड़ी में सबार गाड़ी मालिक को लोग अपने कब्जे में रखे हुआ था। घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया। घटना के एक घंटा बाद कलुआही थाना के पु.अ.नि. राहुल कुमार घटनास्थल पर पहुंचा।

लोगों को पुलिस प्रशासन के विरुद्ध लोगों को आक्रोशित देखा गया। पु.अ.नि. राहुल कुमार ने थानाध्यक्ष प्रेमलाल पुरुषोत्तम देव को इसकी सूचना दी। थानाध्यक्ष भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को शांत कराने में लगे हुए हैं। आक्रोशित लोगों ने मुख्य सरक पर आग जलाकर तथा लकड़ी से घेरकर सरक जाम कर दिया है, जिससे आवागमन बाधित है। समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम था ही। घटनास्थल पर पुलिस कैम्प कर रही है।

पीएमजीएसवाई सरक मरम्मती कार्य में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने निर्माण कार्य रोका

मधुबनी : जिले के कलुआही प्रखंड के पाली मोहन चौक से दयाल पाली, कपरिया, भलनी होते हुए डोकहर भगवती अस्थान तक जाने वाली पीएमजीएसवाई सड़क के मरम्मत कार्य में संवेदक द्वारा अनियमितता बरते जाने को लेकर कलुआ प्रखंड के पाली मोहन गांव के ग्रामीणों ने कार्य को रोक दिया। यहां के ग्रामीण दीपक सिंह, मुकेश सिंह सहित अन्य लोगों ने सड़क को पिचिंग कर रहे हॉट मिक्सिंग मशीन के आगे में खड़े होकर निर्माण कार्य रोक दिया।

इन लोगों का कहना था कि यह सड़क मरम्मत कार्य में संवेदक द्वारा प्राक्कलन के विपरीत सरक बनाया जा रहा है। जिसमें गिट्टी में अलकतरा की मात्रा कम दिया जा रहा है और केमिकल एवं डस्ट नहीं दिया जा रहा है, एवं पिचिंग भी काफी पतला किया जा रहा है। मरम्मत कार्य में कई जगह घटिया किस्म के पत्थर एवं गिट्टी का इस्तेमाल किया गया है, जिसके कारण लोगों ने निर्माण कार्य रोक दिया है।

लोगों का कहना था कि इसकी सूचना स्थानीय विधायक एवं सांसद ग्रामीण कार्य बिभाग कार्यपालक अभियंता को भी दिया गया एवं संवेदक को प्राक्कलन दिखाने के लिए कहां जा रहा है, लेकिन नहीं दिखा रहा है। एवं योजना से संबंधित कहीं पर साइन बोर्ड नहीं लगा हुआ है। इस संबंध में ग्रामीण कार्य विभाग के अवर प्रमंडल अभियंता संजय कुमार से पूछा, तो उन्होंने बताया कार्यस्थल पर जाकर जाँच कर रहा हूं। कार्य में अनियमितता होगी इसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

खजौली प्रखंड कार्यालय का प्रवेश करने वाला द्वार बना बाइक स्टैंड

मधुबनी : जिले के खजौली विकास कार्यों को धरातल पर उतारने के लिए खजौली प्रखंड में प्रवेश करने वाले मुख्य द्वार यानि बरामदे में अपनी बाइक निर्धारित जगह के बदलें कर्मियों एवं आम जन द्वारा प्रवेश द्वार पर ही बाइक खड़ी कर दी जाती है। जिससे प्रखंड कार्यालय पहुंचने वाले लोगों को कार्यालय में प्रवेश करने के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। अपनी अपने वाहनों को सुरक्षित रखने धुप एवं पानी से बचाने को लेकर प्रखंड कार्यालय खजौली के बरामदे मुख्य गेट को बाइक स्टैंड बना दिया है।

कार्यालय में प्रवेश करने से पहले कार्यकाल पहुचने वाले लोग सबसे पहले हर कंपनी का रंग-बिरंगी बाइक का दर्शन करना पड़ता है। बाइक खड़ी करने का अंदाज इसी से लगाया जा सकता है कि पदाधिकारी द्वारा सबकुछ देखते हुए भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। कर्मियों द्वारा मुख्य द्वार के बरामदे में बाइक खड़ा किए जाने से खासकर दिव्यांग जन सहित वृद्ध महिला एवं पुरुषों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। करोड़ों की लागत से तत्कालीन पंचायती राज मंत्री स्व. कपिलदेव कामत ने प्रखंड कार्यालय का उद्घाटन किया गया था, लेकिन इसके रखरखाव को लेकर सवालिया निशान खड़ा होता दिख रहा है।

कार्यालय में प्रवेश करने से पहले सीडियो से होकर गुजरना पड़ता है। वही प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न ग्रमिण क्षेत्र से आने वाले लोग अपनी बाइक को सीढ़ियों के पास ही बाइक जैसे-तैसे जिससे सीढ़ियों पर चढ़ने के लिए एक फीट भी जगह ख़ाली नहीं रहती है। जिससे जिससे खासकर वृद्ध व्यक्ति महिलाएं समेत दिव्यांगों को सीढी से चढ़ने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उसी मुख्य द्वार से प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी गुजतते हैं, लेकिन कोई इसका सुधी लेने वाला नहीं।

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया किसानो को जागरूक

मधुबनी : जिले के खजौली प्रखंड क्षेत्र के सुक्की, इनरवा और दतुआर पंचायत में सोमवार को विभिन्न वार्ड में बिहार सरकार, कृषि विभाग, उद्यान निदेशालय के द्वारा चलाए जाए रहे सूक्ष्म सिंचाई जागरूकता अभियान के तहत प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत किसानों को सूक्ष्म सिंचाई जागरूकता रथ व रेणु संस्कृति मंच के लोक कलाकारों के द्वारा किसानों को जागरूक किया गया।

किसानों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सिंचाई जल को बचाने के साथ सूक्ष्म सिंचाई के तहत ड्रिप सिंचाई एवं स्प्रिंकलर सिंचाई के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई।वही किसानों को मिलने वाली अनुदान के बारे में बताया गया तथा उद्यान विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी एवं मिलने वाली अनुदान के सम्बंध में बारीकी से जानकारी दिया गया। इस दौरान नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जानकारी दिया गया कि सूक्ष्म सिंचाई के तहत ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सिंचाई योजना में 90 प्रतिशत अनुदान दी जाती है।

सभी किसान इस योजना की विशेष जानकारी अपने प्रखंड के प्रखंड उद्यान पदाधिकरी से सम्पर्क कर तथा उद्यान विभाग के वेवसाइट से जानकारी प्राप्त कर लाभ लिया जा सकता है। मौके पर बीटीएम शिव कुमार सिंह, किसान सलाहकार संपति पासवान, शैलेन्द्र सिंह गुंजन सिंह, ललित झा, रागनी झा, दीपक पासवान, मोहन ठाकुर, इन्द्रपरी देवी, कामेश्वर दास, हरी सिंह, रामचन्द्र ठाकुर, धर्मेंद्र ठाकुर, लक्ष्मी देवी, अनीता देवी, सरिता देवी, नीलम देवी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

सुमित कुमार की रिपोर्ट