05 जून : नवादा की मुख्य खबरें

0

बिजली चोरी में चार के विरुद्ध प्राथमिकी

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड विद्युत कनीय अभियंता संजीव कुमार के द्वारा छापेमारी दल का गठन कर प्रखंड के नवाडीह गांव में छापामारी कर बिजली चोरी का पर्दाफाश किया है। छापेमारी दल में अकबरपुर विधुत कनीय अभियंता संजीव कुमार, सुधीर कुमार सारणी पुरुष, अविनाश कुमार कनीय सारणी पुरुष, पंकज कुमार एवं पप्पू कुमार मानव बल शामिल थे।

छापेमारी के दौरान प्रखंड के नवाडीह गांव में विजय कुमार यादव,सुभाष चंद्र गौरव, चंद्रशेखर आजाद एवं विजय कुमार पर अवैध रूप से तार में टोका फंसाकर बिजली चोरी करने के आरोप में प्राथमिकी थाने में दर्ज कराई गई ,बता दे की इनलोगो के घर का विद्यत कनेक्शन पूर्व में ही ज्यादा रुपए बाकी रहने के कारण बंद कर दिया गया था ,जिसके बाद उक्त लोगो के द्वारा बिजीली की लगातार चोरी की जा रही थी।

swatva

बब्लू हत्याकांड से उठा पर्दा, प्रेम प्रसंग में हुई हत्या

नवादा : जिले में शनिवार को हुए बबलू हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है। हत्या का मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। युवती के भाई ने अपने दो साथियों संग मिलकर बबलू की हत्या की थी। बाद में उसके शव को गेहूं के खेत में फेंक दिया था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों ने अपना गुनाह कबूल किया है।

जिले के उग्रवाद प्रभावित मेसकौर थाना क्षेत्र के औरैना गांव में शनिवार को रंजीत चौहान के पुत्र बबलू कुमार का शव चोराबारा गांव के बधार में गेहूं के कट्टु से बरामद किया गया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था। शनिवार को पूछताछ के उपरांत हत्या का खुलासा हुआ जिसके बाद तीनों युवकों को जेल भेज दिया गया।

हत्याभियुक्त औरैना गांव निवासी कारू चौहान के पुत्र दुर्योधन चौहान, कुलदीप चौहान के पुत्र पाचु चौहान एवं चोराबारा गांव निवासी जयराम चौहान के पुत्र सोनू कुमार के रूप में की गई है। तीनों ने मिलकर युवक की बेरहमी से पिटाई की और फिर हत्या कर नंगा अवस्था में छोड़कर फरार हो गया। मृतक के पिता ने शुक्रवार को मेसकौर थाने में लिखित रूप से अपने पुत्र के अपहरण होने की सूचना दी थी।

एक जून को ही कर दी थी हत्या

पुलिस पूछताछ में सोनू कुमार ने बताया कि 1 जून को ही लगभग 8:00 बजे रात में अन्य दो साथियों के साथ बबलू की हत्या कर दी। हम तीनों मिलकर बबलू की हत्या गला दबाकर कर दिया एवं शव को गांव के बधार में रखे गेहूं के कट्टु में ढक दिया। 18 वर्षीय बबलू तीन भाई में सबसे छोटा था।

बहन की इज्जत के लिए की हत्या

बबलू के पिता ईंट भट्टे पर काम किया करता था। हत्या के मुख्य आरोपी सोनू कुमार ने बताया कि मेरी बहन परिवार के साथ गया जिला के किसी ईट भट्टा पर काम किया करती थी। बबलू भी उसी भट्टे पर काम किया करता था। भट्टे में एक साथ रहने के कारण बहन और बबलू एक दूसरे से प्रेम करने लगा। इसी बीच मेरी बहन दो-तीन महीना की गर्भवती हो गई। हम लोगों ने जब बबलू से शादी करने के लिए कहा तो बबलू ने शादी करने से इनकार कर दिया। जिसके कारण बहन का गर्भपात कराना पड़ा।

थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि बबलू की हत्या प्रेम प्रसंग को लेकर की गई।पूछताछ में सोनू कुमार ने अन्य साथियों के साथ बबलू की हत्या करने की जररूर बात कबूल की। बबलू के पिता ने शुक्रवार को ही बबलू के अपहरण को ले आवेदन दिया था। आवेदन में उक्त तीनों व्यक्ति पर बबलू का अपहरण करने का आरोप लगाया था।

सौतेली मां ने 12 साल की बेटी की हत्या कर शव पोखर में फेंका

नवादा : जिले की वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव के पोखर से पुलिस ने 12 वर्षीय बच्ची का शव बरामद किया है। मृतक की पहचान शेरपुर गांव निवासी पिंटू चौधरी की 12 वर्षीय बेटी सोनी कुमारी के रूप में की गयी है। परिजन सुनीता देवी ने बताया कि सौतेली मां के द्वारा हमेशा बच्ची को मारपीट किया जाता था और रविवार को भी उसके साथ मारपीट किया गया जिससे उसकी मौत हो गई।

शव को गांव के ही पोखर में फेंक दिया फिलहाल इस मामले में पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई हैं। परिजन सुनीता देवी ने बताया कि बच्ची के साथ सौतेली मां का व्यवहार सही नहीं था और मारपीट किया करती थी। सौतेली मां के द्वारा बच्चे की हत्या की गई है और अपना जुर्म छिपाने को ले बच्ची की हत्या कर पोखर में फेंक दिया है।

शनिवार को बच्ची देर शाम से ही नहीं मिल रही थी जिसके बाद लोगों ने काफी खोजबीन की उसके बाद स्थानीय लोगों व पुलिस के मदद से पोखर से शव को बरामद किया गया । शव मिलने के बाद गांव के लोगों में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि बहुत ही दर्दनाक घटना है। इस मामले पर पुलिस के द्वारा गंभीरता से जांच किया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद बड़ा खुलासा हो सकता है।

वाहन के धक्के से वृद्ध की मौत, पथ जाम, मुआावजे के बाद टूटा जाम

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर-बकसोती पथ पर गोविंदपुर थाना क्षेत्र के विनोवा नगर गांव के पास रविवार अल सुबह एक मैजिक वाहन ने 60 वर्षीय प्रगास राजवंशी को रौंद दिया। जिससे घटनास्थल पर उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर सोरहा गांव की तरफ भागा। ग्रामीणों ने उसका पीछा किया। ग्रामीणों के पकड़ में आने से पहले वह रास्ते में पुलिस के पास पहुंच गया।

पुलिस वहां एक अबैध बालू लोड ट्रैक्टर को रोक कर पूछ ताछ कर रही थी। पुलिस ने चालक को अपनी अभिरक्षा में ले लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम कर आवागमन ठप कर दिया। करीब दो घंटे तक जाम लगा रहा। इस दौरान थानाध्यक्ष श्याम कुमार पांडे, पूर्व मुखिया अफ़रोज़ा खातून पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाने का प्रयास किया, लेकिन लोग नहीं माने।

तब सुबह 8 बजे के बाद एसडीओ रजौली आदित्य कुमार पियूष पहुंचे। उनके निर्देश पर पारिवारिक लाभ के तहत मृतक के आश्रित को 20 हजार रुपये और विशुनपुर मुखिया सुनील यादव ने कबीर अंत्येष्टि के तहत 3 हज़ार रुपये दिया। अधिकारियों ने अन्य सरकारी लाभ दिलाने का आश्वासन दिया। तब जाकर जाम हटा और पुलिस शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दी।

वृद्ध की मौत के बाद घर परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। पुलिस ने दुर्घटना की वजह बनी मैजिक वाहन को जब्त कर ली है। घटनाक्रम के दौरान बालू लोड ट्रैक्टर को ले चालक भागने में सफल रहा। मैजिक चालक दीपू कुमार जो इसी थाना इलाके के दर्शन गांव का निवासी बताया गया है को पुलिस अपनी अभिरक्षा में ले ली है। स्थानीय लोग बताते हैं कि मौके पर पुलिस नहीं पहुंचती तो आक्रोशित लोग चालक के साथ बड़ी घटना को अंजाम दे देते।

भोले शंकर सेवा सदन अस्पताल का हुआ उद्घाटन

नवादा : नगर के पुरानी जेल रोड में शनिवार को भोले शंकर सेवा सदन अस्पताल का उद्घाटन हुआ। अस्पताल में महिला रोगियों की इलाज की विशेष सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसके अलावा फिजिशियन उपलब्ध हैं। उद्घाटन मौके पर भाजपा नेता ई. रंजीत कुमार ने कहा कि गरीबों की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है। उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा अगर एक दिन गरीब का इलाज नि:शुल्क किया जाता तो इससे बड़ी सेवा कुछ नहीं हो सकता है। आज के दौर में गरीब मरीज पैसे के अभाव में अपना इलाज बेहतर तरीका से नहीं करा सकते हैं।

अस्पताल के व्यवस्थापक ने कहा कि एक ही छत के अंदर सभी रोगों के डॉक्टर, जांच व दवा की व्यवस्था की गई है। मरीजों को इलाज के लिए इधर उधर भटकने की जरूरत नहीं होगी। इस अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ व फिजीशियन उपलब्ध रहेंगे। पूछे जाने पर अस्पताल के व्यवस्थापक ने बताया कि डॉक्टर राखी भारद्वाज और डॉक्टर पुरुषोत्तम भारद्वाज के द्वारा इलाज किया जाएगा।

उद्घाटन मौके पर नवादा के पूर्व सिविल सर्जन डॉ. विमल प्रसाद सिंह, पूर्व सिविल सर्जन डॉ. सावित्री शर्मा, डॉ. ए.के. अरुण, चाइल्ड स्पेशलिस्ट डाॅ. महेश कुमार, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. राघव राज, बजरंगदल जिला सुरक्षा प्रमुख दिवाकर, अनीश, जितेन्द्र प्रताप जीतू, विनय भाई ठाकरे, ऑफिस ऑफ रणजीत कुमार टीम, नीरज, प्रताप कुमार विद्यार्थी, जितेन्द्र पटेल, सुधांशु, सुजीत, गोलू आदि लोग मौजूद थे।

योगी त्यागनाथ ने किया स्वदेशी संस्कार संस्थान ट्रस्ट का उद्घाटन, खेती-किसानी व रोजगार को दिया जाएगा बढ़ावा

नवादा : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रविवार काे नवादा जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखंड के पावापुरी गोवरैया में प्रखर समाजसेवी व योग गुरु योगी त्यागनाथ ने कार्यक्रम का आयोजन कर स्वदेशी संस्कार संस्थान नामक ट्रस्ट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जीवन शैली को भारतीय स्वदेशी संस्कारों में ढालने के उद्देश्य से इस संस्थान की नींव रखी गई है। आने वाले दिनों में यह संस्थान अशिक्षा एवं बेरोजगारी दूर करने में सहायक सिद्ध होगी।

उन्होंने कहा कि इस ट्रस्ट के माध्यम से किसानों, पशुपालकों, छात्रों एवं नौजवानों को रोजगार के साधन मुहैया कराए जाएंगे। उद्घाटन से पूर्व योगी त्यागनाथ के द्वारा योग एवं हवन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर कई औषधीय युक्त एवं फलदार पौधे लगाए गए। तथा पेड़ पौधे से पुत्रवत व्यवहार करने का संकल्प लेते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

मौके पर मौजूद पूर्व मुखिया लीला देवी एवं उनके पति भगवान राम ने पावापुरी गोवरैया गांव स्थित अपने निजी मकान एवं पांच कट्ठा जमीन को ट्रस्ट के नाम से हस्तांतरित करने की घोषणा की। कार्यक्रम के दरम्यान योगी त्यागनाथ ने तीन लाख रुपये, सोखोदेवरा गांव निवासी बहादुर प्रसाद ने एक लाख रुपये एवं तुरियाडीह गांव निवासी रामेश्वर प्रसाद ने भी एक लाख रुपये नगद राशि ट्रस्ट को सहयोग करने की घोषणा की। इसके अतिरिक्त अन्य लोगों ने भी ट्रस्ट को सहयोग राशि भेंट करने की बात कही। मौके पर ट्रस्ट के सदस्य अंकित सिंह, शैलेन्द्र साव, संजीव कुमार, छोटेलाल दास, सोनी देवी आदि मौजूद थे।

नगर में खुला डॉ लालपैथ लैब्स का कलेक्शन सेंटर

नवादा : नगर के सिटीकार्ट मॉल मार्केट पार नवादा, में रविवार को डॉ लालपैथ लैब्स के कलेक्शन सेंटर का उद्घाटन किया गया। राज्य सचिव ऑल इंडिया मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नॉलॉजिस्ट्स एसोसिएशन, बिहार देवेन्द्र प्रसाद एवं प्रोपराइटर अंजली इंटरप्राइजेज नवादा श्रीमती रेशमा सिन्हा ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया।

इस अवसर पर युवा व्यवसायी राजीव सिन्हा, एसबीआइ के प्रबंधक रंजन श्रीवास्तव, राष्ट्रपति से सम्मानित शिक्षक रहे सामाजिक कार्यकर्ता अलखदेव प्रसाद यादव, डॉ मोहमद सवा अहमद, डॉ लाल पैथ लैब्स के एरिया मैनेजर पवन कुमार, ऑल इंडिया मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नॉलॉजिस्ट्स एसोसिएशन के जिला कमेटी के पदाधिकारी, सदस्यगण के अलावा सैंकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे। सभी ने कलेक्शन सेंटर एवं स्टार जांच घर के प्रोपराइटर मुकेश को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

वन टेकरों को पर्यावरण दिवस पर देना पड़ा धरना, साल भर से नहीं मिला वेतन

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली वन प्रक्षेत्र में कार्यरत दर्जनों केयर टेकरों व पौधशाला में काम करने वाले मजदूरों काे करीब 13 महीने से मानदेय भुगतान नहीं किया गया है। ऐसे में काम करने वाले मजदूर व उनके परिवार के लोग काफी पेशानी में जी रहे हैं। आक्रोशित मजदूरों ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रविवार को अपना प्रतिरोध जताया। हरदिया पंचायत की पडिया पौधशाला के द्वार पर धरना पर बैठ गए।

इसकी सूचना रजौली पूर्वी वनपाल राजकुमार पासवान को मिली तो वे वनारक्षियों के साथ पौधशाला पहुंचे और धरना पर बैठे मजदूरों को समझाने-बुझने में जुट गए। मजदूर शकुंतला देवी, रानी देवी, चंद्रकला देवी, रेणु देवी, चांदो राजवंशी, भोला राजवंशी, राकेश कुमार, रामस्वरूप यादव व धर्मेन्द्र कुमार आदि मजदूरों ने बताया कि लगभग 13 माह पूर्व से मानदेय वेतन भुगतान वन विभाग द्वारा नहीं किया गया है। पैसे के आभाव में परिवार का पालन-पोषण करने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

कड़ी धूप में भी अपने स्वास्थ्य की परवाह किए बिना पौधों की देखभाल करते हैं। दूसरा कोई काम नहीं करते हैं। वन विभाग द्वारा नियमित वेतन भुगतान नहीं करने से पौधशाला में कार्यरत मजदूरों एवं उसके परिजनों का जीना मुहाल हो गया है। वनपाल के समझाने-बुझाने का असर उन लोगों पर नहीं हो रहा था। मजदूर वेतन भुगतान की मांग पर अड़े थे। वनपाल ने बताया कि पूरे बिहार में अप्रैल 2021 से मजदूरों का पैसा बकाया है।

इसके पूर्व विभागीय सचिव के द्वारा मजदूरों को काम करने का आदेश दिया गया था। मजदूरों का वेतन भुगतान की दिशा में प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही बकाया राशि का भुगतान कर दिया जाएगा। काफी मान-मनौव्वल के बाद मजदूर वनपाल से मिले सांत्वना के बाद धरना से हटे। तब पुनः सुचारू रूप से कार्य शुरू हुआ।

वन टेकरों ने बताया कि हम सभी वन में पेड़-पौधों की देखभाल में जुटे हुए हैं। बावजूद हमसभी का वेतन भुगतान बीते 11 माह से नहीं किया गया है। वरीय पदाधिकारियों से बार-बार वेतन भुगतान करने आश्वासन दिया जाता है, लेकिन भुगतान होता नहीं है।

गायत्री परिवार द्वारा गोसपुर हॉल्ट परिसर में लगाए गए पौधे

नवादा : अखिल विश्व गायत्री परिवार के सप्त ऋषि मंडल द्वारा गोसपुर रेलवे हॉल्ट को गोद लिया है । मंडल द्वारा हॉल्ट परिसर को स्वच्छ, आकर्षक बनाने के साथ वहां का वातावरण शुद्ध करने का प्रयास किया जा रहा है । रविवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर दर्जनों बरगद एवं पीपल का पौधा लगाया गया ।

सहायक ट्रस्टी उमाशंकर रजक ने कहा कि पर्यावरण दिवस पर पौधा लगाकर हमलोगों ने आने- जाने वाले यात्रियों के लिए छायादार एवं ऑक्सीजन देने वाले पौधे लगाए, ताकि वातावरण यहां शुद्ध रहे । उन्होंने कहा आज के समय में जिस प्रकार जंगलों की कटाई और नदी नालों को गंदा कर उनका अस्तित्व खत्म किया जा रहा है, आने वाले दिनों में हम सजग नहीं हुए तो स्थिति विकट होने वाला है। वृक्षों की रक्षा कर मानव जीवन को स्थिर रखा जा सकता है।

मौके पर समाजसेवी पड़कन चौधरी, शांतिकुंज के प्रशिक्षित कार्यकर्ता विवेक जी, डॉ. रवींद्र कुमार शर्मा, सत्येंद्र जी, रजनीश कुमार, प्रो. एसएन सिंह सवौर एवं स्टेशन प्रबंधक महेश्वर प्रसाद सिंह पंचायत समिति राहुल कुमार एवं अन्य ग्रामीण मौजूद थे । सभी ने वृक्ष- गंगा अभियान को सतत संचालन का संकल्प लिया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here