Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट बिहारी समाज मधुबनी

04 जून : मधुबनी की मुख्य खबरें

हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर गंगुली से काफी लोगों को मिल रहा स्वास्थ्य लाभ, गर्वभवती महिलाओं के लिए भी जल्द शुरू होगी प्रसव की सुविधा

मधुबनी : जिले के बेनीपट्टी प्रखंड अंतर्गत गांगुली पंचायत के वार्ड 6 में हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर गंगुली, बेनीपट्टी जहां सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार, शनिवार को डॉक्टर दयानंद प्रसाद और एएनएम पूनम कुमारी की तरफ से स्वास्थ विभाग के निर्देश पर लोगों का इलाज किया जा रहा है, जिसमे ओपीडी, मरीजों को फ्री में जांच कर दवा,एनसीडी,एएनसी,आरसीएच, टेली मेडिसीन और योगा के साथ साथ कोविड वेकसिन सह नियमित टीकाकरण किया जाता है, स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रति दिन 50 से 60 की संख्या में रोगी पहुंच कर इस केंद्र से स्वास्थ लाभ ले रहे हैं।

लोगों ने बताया कि सारी सुविधा इस केन्द्र पर उपलब्ध है, जिससे लोगों को काफी फायदा मिल रहा है। केन्द्र लोगों के लिए वरदान सिद्ध हो रहा है, लेकिन मात्र एक सुविधा और गर्भवती महिलाओं के लिए प्रसव की पूर्ण व्यवस्था हो जाने से लोगों को काफी राहत मिलता जो की इस केन्द्र पर फिलहाल नहीं मिल रही है। इस बाबत पूछे जाने पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बेनीपट्टी इस एन झा ने बताया कि केन्द्र सुचारू ढंग से चल रहा है जिसका काफी फायदा लोगों को मिल रहा है। बहुत जल्द इस केन्द्र पर और भी सुविधायें उपलब्ध कराई जाएगी, जो जनहित में होगी।

छात्रों के बीच बाढ़ सुरक्षा सप्ताह बच्चों के बीच “बाढ़ से बचाव” कैसे करें, इसको लेकर किया गया प्रतियोगिता का आयोजन

मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय बिस्फी के परिसर में सुरक्षित शनिवार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रधान वीणा कुमारी ने की। इस मौके पर छात्रों के बीच बाढ़ सुरक्षा सप्ताह विषय पर बच्चों को जानकारी दी गई बच्चों के बीच “बाढ़ से बचाव” कैसे करें, इसको लेकर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पेंटिंग वाद विवाद गीत संगीत खेलकूद शामिल है। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया।

प्रधानाध्यापक ने कार्यक्रम को संचालन करते हुए सभी विद्यार्थियों को प्रयोगात्मक विधि से बताया कि हम बाढ़ से बचने के लिए क्या सब कर सकते हैं। वही उपस्थित सभी शिक्षकों ने भी अपने विचार तथा सुझाव आपदा के बचाव से संबंधित बातों की जानकारी दी। सर्पदंश भूकंप बृजपात बाढ़ सहित कई बातों की जानकारी विस्तार से दी। इस मौके पर विद्यालय प्रधानाध्यापिका विणा कुमारी, वरीय शिक्षक मो० मुश्ताक आलम सहित सभी शिक्षक मौजूद थे।

शराब के नशे में धुत होकर कर गली गलौज करने के आरोप में एक पियक्कड़ गिरफ्तार, भेजा गया जेल

मधुबनी : जिले के बेनीपट्टी के अरेर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के ढंगा गांव से शराब पीकर गाली-गलौज व हंगामा करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान अरेर थाना क्षेत्र के ढंगा गांव के अमरेन्द्र यादव के रूप में हुई है।

जानकारी मिली है कि आरोपी शराब के नशे में धुत होकर लोगों के साथ गाली-गलौज व हंगामा कर रहा था। जब इसकी सूचना अरेर थाना अध्यक्ष को दी गई, तो उन्होंने पुलिस बल को मौके पर भेज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। अरेर एसएचओ राजकिशोर कुमार ने बताया कि उक्त पियक्कड़ के खिलाफ कांड दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

पुलिस ने चलायी वाहन चेकिंग अभियान

मधुबनी : जिले के हरलाखी थाना की पुलिस ने शनिवार को उमगांव बेनीपट्टी मुख्य मार्ग स्थित हुर्राहि चौक पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। थानाध्यक्ष अनोज कुमार के निर्देश पर गस्ती पर निकले एएसआई अब्दुल कलाम के नेतृत्व में चलाए गए वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में दोपहिया वाहनों के कागजातों की जांच की गयी। इस दौरान बगैर हेलमेट व बगैर कागजात के वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। कई बाइक चालक पुलिस को वाहन चेकिंग करते दूर से ही देख बाइक घुमाकर रास्ते बदल लिया।

वहीं, कई चालकों की कागजात आदि की जांच में सही पाए जाने पर छोड़ दिया गया, और बाइक चालकों को चेतावनी दी गई कि भविष्य में भी बाइक के समुचित दस्तावेजों को साथ रखें और हेलमेट पहनकर बाइक चलाएं। एएसआई कलाम ने कहा कि अपराध नियंत्रण की दिशा में वाहन चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। वाहन चेकिंग अभियान हर रोज चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोग अपने वाहनों के कागजातों को दुरूस्त कर लें और अपने जीवन की सुरक्षा हेतु बाइक चालक हेलमेट जरूर पहनें।

भारी मात्रा में शराब समेत एक तस्कर गिरफ्तार

मधुबनी : जिले के हरलाखी में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल गंगौर कैम्प के एसएसबी जवानों ने 165 बोतल शराब व बाइक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के सेंम्हली गांव निवासी सीताराम महतो के रुप मे किया गया है।

जानकारी के अनुसार पार्टी कमांडर हेड कांस्टेबल चितरंजन कुमार के नेतृत्व में सिजो जेसेफ, भगवान मलिक, राजीव पासवान समेत अन्य एसएसबी जवानों के द्वारा भारत नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 289/24 के समीप भारतीय सीमा झेत्र में गस्ती की जा रही थी। इसी क्रम नेपाल से बाइक पर शराब लेकर आ रहे उक्त तस्कर को एसएसबी ने धर दबोचा। इस बाबत थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर को जेल भेज दिया गया है।

बाल श्रम रोकथाम हेतु नियमित रूप से धावा दल का करे संचालन : जिलाधिकारी

मधुबनी : बाल श्रम उन्मूलन तथा किशोर श्रम निषेध एवं विनियमन हेतु जिला पदाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित की गई। उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक सहित जिला स्तरीय विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं गैर सरकारी संगठन उपस्थित थे।

जिला पदाधिकारी के द्वारा बाल श्रम रोकथाम हेतु नियमित रूप से धावा दल का संचालन किए जाने का निर्देश दिया गया। साथ ही, विमुक्त बाल श्रमिक के आर्थिक, शैक्षणिक एवं सामाजिक पुनर्वास हेतु संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को सभी आवश्यक कार्रवाई त्वरित गति से किए जाने का निर्देश दिया गया।

भूमिविवाद को लेकर सभी थानों में थानाध्यक्ष एवं सीओ द्वारा बैठक कर भूमि विवाद के कई मामलों का किया गया ऑन स्पॉट निवारण

मधुबनी : जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा के निर्देश के आलोक में आज थाना दिवस के अवसर पर जिले के सभी थानों में भूमि विवाद के मामलों पर त्वरित सुनवाई को लेकर अंचलाधिकारियों एवं थानाध्यक्षो द्वारा बैठक कर सुनवाई की गई, एवं कई मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन भी किया गया।

गौरतलब हो जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा द्वारा निर्देश दिया गया है कि भूमिविवाद प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिये। उन्होंने निर्देश दिया है कि सभी सीओ एवं थानाध्यक्ष प्रत्येक सप्ताह थाना दिवस पर अनिवार्य रूप से भूमिविवाद को लेकर बैठक कर मामलों का त्वरित निष्पादन करेगे एवं ससमय प्रतिवेदन भेजेंगे। उन्होंने कहा कि सभी एसडीओ अपने संबधित अनुमंडल के भूमि विवादों के निष्पादन की नियमित समीक्षा कर अवगत करवाएंगे।

जिलाधिकारी ने कहा की भूमि विवाद को लेकर ही अपराध की ज्यादातर घटनाएं होती है, साथ ही कई बार विधिव्यवस्था की भी समस्या उत्पन्न हो जाती है। भूमि विवाद को लेकर आयोजित बैठक का सकरात्मक परिणाम भी नजर आने लगा है। अब तक जिले में भूमिविवाद को लेकर प्राप्त आवेदनों में कई आवेदनों का ऑन स्पॉट निपटारा किया जा चुका है। स्वयं डीएम-एसपी ने भी भूमि विवाद के कई मामलों की सुनवाई कर उसका त्वरित निष्पादन भी किया है।

राम किशोर शर्मा बने खजौली अंचल के नए पुलिस निरीक्षक

मधुबनी : जिले के खजौली स्थानीय अंचल पुलिस निरीक्षक कार्यालय में नए अंचल पुलिस निरीक्षक के रूप में राम किशोर शर्मा ने शनिवार को योगदान दिया एवं पदभार ग्रहण किया। उन्होंने पूर्व अंचल पुलिस निरीक्षक रघुवंश कुमार भानु से प्रभार ग्रहण किया।

इस अवसर उन्होंने कहा कि अंचल क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनाए रखना, अपराध पर नियंत्रण करना एवं लंबित कांडों का त्वरित निष्पादन करवाना उनकी प्राथमिकता होगी। इस मौके पर स्थानीय थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह, रीडर रंजीत कुमार, मुंशी अजय कुमार सहित अन्य कार्यालय कर्मी उपस्थित थे।

आंगनबाड़ी सेविका बहाली चढ़ा हंगामे का भेंट, पुलिस पहुंचने के बाद भी नही थमी हंगामा, बीडीओ व सीडीपीओ लौटे बेरंग

मधुबनी : जिले के हरलाखी प्रखंड के कौआहा गांव में आंगनबाड़ी सेविका सहायिका बहाली हंगामे का भेंट चढ़ गया। दरअसल एसडीओ बेनीपट्टी के निर्देश पर शनिवार को बीडीओ कृष्ण मुरारी, सीडीपीओ पुष्पा कुमारी, पर्यवेक्षिका मनीषा कुमारी व आवास पर्यवेक्षक विद्यानंद प्रसाद सभी कौआहा बरही पंचायत भवन पहुंची, जहां आमसभा होना था। उसके बाद सेविका बहाली का कार्यवाही शुरू किया गया।

जहां सर्वाधिक नम्बर वाले एक अभ्यर्थी का मैट्रिक की कंपार्टमेंटल का मार्कशीट होने पर बीडीओ ने चयन करने से मना कर दिया, और पैनल में दूसरे अभ्यर्थी को ले लिया लिया गया। इसी बात पर सर्वाधिक नम्बर के अभ्यर्थी के लोगों ने हो-हंगामा शुरू कर दिया, और बीडीओ एवं सीडीपीओ के साथ आक्रोशित लोंगो ने कहासुनी करने लगा. जिसके बाद बीडीओ की सूचना पर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को पुलिस समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोगों का गुस्सा और भी तेज हो गया। जिसके बाद बहाली को आए पदाधिकारी को बेरंग लौटना पड़ा।

दरअसल हंगामा कर रहे लोगों का कहना था कि जिस अभ्यर्थी को पैनल में लिया गया है, उसका सर्टिफिकेट झारखंड का है और फर्जी है। आक्रोशित लोगों का आरोप है कि उक्त अभ्यर्थी के द्वारा पदाधिकारी के साथ पहले से ही साठगांठ किया गया था। इस बाबत बीडीओ कृष्ण मुरारी ने बताया कि लगाए गये सभी आरोप निराधार है। सर्वाधिक नम्बर वाले अभियर्थी का मार्कसीट मैट्रिक के कंपार्टमेंटल का था, और बिहार बोर्ड में गणित विषय में फेल था। इसलिए दूसरे नम्बर के अभ्यर्थी को पैनल में लिया गया है, उनकी सर्टिफिकेट की जांच की जा रही है।

गांगुली पंचायत का तीनटोलिया गाँव जहाँ के लोगों का आवागमन ठप, चार साल से बन्द है रास्ता, लोगों को हो रही काफी परेशानी

मधुबनी : जिले के बेनीपट्टी प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत राज गंगुली का वार्ड संख्या-6 स्थित तीनटोलिया एक ऐसा टोला है, जहाँ के लोग रास्ता के लिए काफी परिसान है। वर्तमान समय में खेत खलिहान सूखा है, जिस कारण लोग पेचीदा आरी से आन जान कर लेते हैं। लेकिन जब मौसम का मिजाज बदलने लगता है और झमाझम बारिश होने लगती है, तो इस मोहल्ले की पूरी आबादी जो कि करीब 15 घरों में लगभग 40 परिवार हैं, इन सभी लोगों पर भयंकर खतरा मंडराने लगता है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि करीब चार वर्ष पूर्व तक रास्ता था, जिसे अब स्व० राजेन्द्र राय के दो पुत्र उत्तिम राय और बबलू राय ने बाँस के झांझ से घेर कर रास्ता बन्द कर दिया है, जिससे यहाँ के तमाम लोग परिसानी में फंस चुके हैं। लोगों ने कहा कि बाढ़ और बारिश में हमलोग अपने छोटे छोटे बच्चों के साथ अपने घरों में एक कैदी की जिंदगी गुजारने पर मजबूर हो जाते हैं। बच्चों का पढ़ना लिखना भी दूभर हो जाता है। गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिए मुख्य सड़क तक लाना मुश्किल हो जाता है।

बारिश के दिनों में चारों तरफ पानी लबालब भरा रहता है, जिसके कारण लोगों का अपने घरों से निकलना भी मुश्किल हो जाता है, जिस रास्ते को बन्द कर दिया गया है। वही रास्ता एक मात्र माध्यम था जिससे सभी लोग दशको से आन जान कर रहे थे। कई महिलाओं ने कहा कि हमारे छोटे छोटे बच्चे हैं। मुश्किल हालात में जब बच्चे बीमार हो जाते है, तो काफी परेशानी उठाकर हमें अपने बच्चों का इलाज कराने ले जाना पड़ता है। अगर रास्ता होता तो हम सब इस तरह की परिसानियों से बच जाते।

इस सम्बंध में स्थानीय प्रतिनिधियों के साथ साथ सम्बंधित पदाधिकारीयों को भी उचित माध्यम से अवगत करा दिया गया है। लोगों ने बताया कि हम लोगों को विश्वास है कि बहुत जल्द स्थानीय पदाधिकारियों द्वारा इस मामले को संज्ञान में लेते हुए रास्ता खुलवा दिया जायेगा, साथ ही लोगों ने कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो हमलोग सभी परिवार सहित सड़क पर आसरा लेने पर बाध्य हो जाएंगे।

आवास सहायकों के साथ बीडीओ ने की आवास योजना की समीक्षा

मधुबनी : जिले के खजौली प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) एवं इंदिरा आवास योजना की समीक्षा को लेकर बीडीओ मनीष कुमार ने शनिवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में प्रखंड के आवास सहायकों के साथ एक आवश्यक बैठक की। इस दौरान उन्होंने नोटिस का तामिला करवाए जाने के वाबजूद आवास का निर्माण शुरु नहीं करने वाले लाभुकों के विरुद्ध बॉडी वारंट निर्गत करवाए जाने की बात कही।

उन्होंने सभी आवास सहायकों से ऐसे लाभुकों की सूची तत्काल प्रखंड कार्यालय को उपलब्ध कराने का निदेश दिया। इस क्रम में राशि का उठाव कर आवास का निर्माण शुरु नहीं करने वाले लाभुकों के विरुद्ध उन्होंने उजला व लाल नोटिस जारी करने तथा नीलम पत्र वाद दायर करने का भी निदेश दिया।

वित्तीय वर्ष 2021-21 में लक्ष्य के अनुरुप 65 प्रतिशत लाभुकों के द्वितीय क़िस्त का भुगतान करने तथा अपूर्ण आवास वाले सभी लाभुकों का मोबाइल नंबर उपलब्ध करवाने का भी निदेश उन्होंने दिया। इस बैठक में आवास पर्यवेक्षक आशुतोष कुमार, सहायक प्रभात कुमार, अखिलेश कुमार मंडल, कुमार अमित, कमलेश कुमार भंडारी, शकुंतला कुमारी, सुदर्शन कुमार, प्रमोद कुमार महतो, मुकेश कुमार मंडल आदि उपस्थित थे।

आवास का निर्माण शुरु नहीं करने वालों को बीडीओ ने दी कार्रवाई की चेतावनी

मधुबनी : जिले के खजौली प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत आवास निर्माण की प्रगति का भौतिक सत्यापन बीडीओ मनीष कुमार ने शनिवार को आवास पर्यवेक्षक आशुतोष कुमार के साथ किया। इस दौरान उन्होंने चन्द्रडीह पंचायत के वार्ड एक, दो, तीन, चार एवं पांच के दो दर्जन आवास प्लस के लाभुकों से मिलकर आवास निर्माण की प्रगति का जायजा लिया।

लाभुकों द्वारा राशि का उठाव कर आवास का निर्माण शुरु नहीं किये जाने पर उन्होंने नाराजगी प्रकट की। उन्होंने कहा कि योजना की राशि प्राप्त कर आवास नहीं बनाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई होगी। पहले उन्हें नोटिस तामिला करवाया जाएगा, फिर उनसे राशि वशूली की कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि आज जिन 24 लाभुकों के आवास निर्माण की प्रगति का सत्यापन किया गया, उनमें किसी ने भी आवास का निर्माण शुरु नहीं किया है। उन्होंने सभी लाभुकों को संभावित बरसात को देखते हुए तत्काल आवास का निर्माण शुरु करने का निदेश दिया।

आजादी के 75 साल होने के बावजूद भी दिव्यांग अपने अधिकार व मूलभूत सुविधाओं से है वंचित

मधुबनी : जिले के कलुआही प्रखंड के दिव्यांगजन प्रखंड अध्यक्ष सचिव एवं कोषाध्यक्ष जिला के मेंबरों ने जाकर जिला परिषद अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा। शनिवार को जिला दिव्यांगजन संगठन मधुबनी द्वारा दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम एक्ट 2016 सेक्शन 72 के तहत दिव्यांगजन के अधिकार और मूलभूत सुविधाएं से सम्बंधित एक आवेदन दिया। उन लोगों ने बताया कि आजादी के 75 साल होने का है, लेकिन उसके बाद भी दिव्यांगजन अपने अधिकार और सभी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। उसी व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने एवं सुदृढ़ करने के लिए आवेदन दिया गया। आवेदन को पढ़ने के बाद जिलाध्यक्ष महोदय उपस्थित सभी को ये विशवास दिलायी कि वे दिव्यांगजन के भविष्य के लिए कुछ बेहतर कर दिखाईगी।

जिला दिव्यांगजन संगठन मधुबनी के जिला अध्यक्ष फुल बाबु, उपाध्यक्ष श्रवण कुमार, सचिव शम्भू पूर्वे, संयुक्त सचिव श्याम कु. झा, मिडिया प्रभारी  शैलेश कुमार, जिला कानून सलाहकार एवं प्रोग्राम औफिसर रमेश कुमार, आर.टी.आई प्रभारी अशोक कुमार यादव, मधुबनी नगर सदस्य गुड़िया देवी, सोनी कुमारी, सूरज कुमार, मो० रूस्तम, मुकेश कुमार, लदनिया प्रखण्ड अध्यक्ष राम प्रकाश यादव, नरेश कुमार सिंह, श्याम सुंदर, हरलाखी से रघुनाथ झा, बासोपट्टी से सिकंदर यादव, मेयनाथ कुमार यादव, परमिन्दर, अंधराठाढ़ी से कृष्ण नारायण यादव,कलुआही देवेंद्र राम, संजय कुमार कामत, बेनीपट्टी से नरेंद्र दत्त, उमेश सिंह, बिस्फी से राजेश कुमार, झंझारपुर से संजय कुमार दिव्यांगजनों कि उपस्थिति मे गुगल मीट के माध्यम से मीटिंग किया गया।

रास्ते के विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में कई लोग हुए घायल

मधुबनी : जिले के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के बसैठा वार्ड संख्या-14 में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जबरदस्त मारपीट की घटना प्रकाश में आई है। जिसमें एक पक्ष से आधे दर्जन लोग घायल हो गये हैं। घायलों की पहचान जनिशा खातून 35, मो० मोबस्सीर 4, जैबुन निशा 45, और मोमिना खातून के रूप में की गई है़। सूत्रों के माध्यम से जानकारी मिली है़ कि रास्तें की बात को लेकर जनिशा खातून और मो० लड्डू के बीच कहासुनी हुई थी।

जहां दूसरे पक्ष के मो.लड्डू, मो० शाहनवाज सहित आधे दर्जन लोग पहले पक्ष के घर में घुस मारपीट करने लगे। जिसमें आधे दर्जन लोग घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज बेनीपट्टी पीएचसी में चल रहा है़। इधर घटना की सूचना मिलते ही बेनीपट्टी थाना के एसआई बैद्यनाथ मंडल दलबल के साथ हॉस्पिटल पहुंच मामले की जांच में जुट गये हैं।

डॉ० फैयाज अहमद के राज्यसभा सांसद बनने पर दी बधाई

मधुबनी : राष्ट्रीय जनता दल जिला इकाई मधुबनी के द्वारा बिस्फी विधानसभा के पूर्व विधायक डॉ० फैयाज अहमद को राज्यसभा सदस्य निर्वाचित होने पर राजद जिला अध्यक्ष सह लौकहा विधायक भारत भूषण मंडल, मधुबनी विधायक समीर कुमार महासेठ, पूर्व विधायक सीताराम यादव, उमाकांत यादव, रामशीष यादव, रामावतार पासवान, राजद के वरिष्ठ नेता रामकुमार यादव, अरुण चौधरी, किसान प्रकोष्ट के जिलाध्यक्ष देवनारायण यादव, जिला प्रवक्ता इंद्रजीत राय, महिला प्रकोष्ट के जिला अध्यक्ष वीणा देवी, जहाँगीर अली, धनवीर यादव, रूदल यादव, अजितनाथ यादव, प्रदीप प्रभाकर, चंद्रशेखर झा सुमन, अमरेंद्र चौरसिया, वीरेंद्र प्रसाद यादव, उमेश राम, संजय यादव, जय जयराम यादव, मनोज चौधरी, रत्नेश्वर यादव, असलम अंसारी, शम्भू प्रसाद यादव, गुलजार अहमद, रामसागर पासवान, हरेराम राय, इंद्रभूषण यादव, ओमप्रकाश यादव राजद के सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने बधाई दिया। वही राज्यसभा निर्वाचित होने पर डॉ० फैयाज अहमद ने कहा की आदरणीय लालू प्रसाद यादव के आशीर्वाद से आज मैंने राज्यसभा सांसद का प्रमाण पत्र प्राप्त किया है।

इस खास मौके पर राजद के लाखों कमर्ठ कार्यकर्ताओं के साथ और हमारे नेता तेजस्वी यादव का दिल से शुक्रिया अदा करता हूं। उन्होंने कहा कि अतिपिछड़ा, अल्पसंख्यक के साथ समाज के दबे कुचले, बंचितो के हक और अधिकार की रक्षा के लिए मजबूती के साथ लोकतंत्र के मंदिर में आवाज उठाते रहूंगा।

सुमित कुमार की रिपोर्ट