Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बाढ़ बिहार अपडेट बिहारी समाज

रंगदारो के बढ़ते कहर से मजदूर परेशान, विरोध में एनटीपीसी गेट पर दिया धरना

बाढ़ : एनटीपीसी में रंगदारो के बढ़ते कहर से परेशान होकर विरोध में मजदूर ने एनटीपीसी गेट पर धरना दे दिया है। बाढ़ एनटीपीसी थर्मल परियोजना में निजी कंपनियों की मनमानी, अवैध वसूली तथा रंगदारो की बढ़ती दखलंदाजी से तंग आकर “हिंद मजदूर किसान पंचायत” के सदस्यों तथा एनटीपीसी “संविदा कर्मी संघ” मजदूरों द्वारा संरक्षक कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया के नेतृत्व में धरना दिया तथा एनटीपीसी अधिकारियों एवं अनुमंडल प्रशासन से तत्काल कार्रवाई किये जाने की मांग किया गया।

धरना संयोजन एवं संचालन करते हुये महामंत्री राजू प्रसाद ने कहा कि पूर्व से कार्यरत मजदूरों के गेट पास एनटीपीसी द्वारा रिन्यूअल किये जाने के बाद भी उसे काम करने नहीं दिया जा रहा है और मजदूरों से मोटी रकम मांगी जा रही है। मजदूर नेताओं ने बताया कि परियोजना में काम करने वाले श्रमिकों के साथ रंगदारो द्वारा रुपए नहीं दिये जाने पर मारपीट की घटनायें भी बढ़ रही है। ठेका मजदूर शोषण एवं दहशत के शिकार में जीने को विवश हैं। मनमाने तरिके से मजदूरों को नौकरी से निकाला जा रहा है।

मजदूर नेताओं ने बताया कि एनटीपीसी परियोजना के कार्मिक निदेशक और रंगदारो के साथ मिलीभगत है। अनुमंडल प्रशासन एवं एनटीपीसी अधिकारियों द्वारा श्रमिक विरोधी गतिविधियों पर जब तक रोक नहीं लगाया जाता है, तब तक मजदूरों का आंदोलन जारी रहेगा। इस बाबत कई अधिकारियों के पास कार्रवाई किये जाने को लेकर लिखित ज्ञापन भी दिया गया है, लेकिन अब तक कोई ठोंस कार्रवाई नहीं किये जाने के कारण मजदूरों में काफी आक्रोश देखी जा रही है। उधर एनटीपीसी प्रबंधन मामले को लेकर टालमटोल कर रहा है और मीडियाकर्मियों को कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं। वहीँ अधिकारी भी इस मुद्दे पर कुछ भी कहने से इंकार कर रहे हैं।

सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट