30 जून : मधुबनी की मुख्य खबरें

0
swatva samachar

आंगनबाड़ी सेविका, आशा, स्वास्थ्य कर्मियों व वेंडरों को किया जाएगा ऑनलाइन भुगतान

मधुबनी : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत विभिन्न कार्यक्रमों के वित्तीय प्रबंधन को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत पूर्व मे खोले गए खाते अब व्यवहार में नहीं लाये जाएंगे। इन खातों को बंद करते हुए उपलब्ध राशि को राज्य स्वास्थ्य समिति के सिंगल नोडल अकाउंट में जमा किया जायगा, क्योंकि अब वित्तीय लेनदेन के लिए सिंगल नोडल अकाउंट ही व्यवहार मे लाया जाएगा।

योजना के संचालन को लेकर कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने पत्र जारी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया है. सिविल सर्जन डॉ० सुनील कुमार झा ने बताया केंद्रीय प्रायोजित योजना राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हेतु राज्य स्तर पर सिंगल नोडल अकाउंट खोला गया है एवं जिला स्तर पर जीरो बैलेंस सब्सिडरी अकाउंट खोला गया है। इस योजना के सफल संचालन के लिए आईसीआईसीआई बैंक द्वारा उपलब्ध कराए गए सॉफ्टवेयर जो एफपीएमएस से संबंधित है को ही व्यवहार में लाया जाना है।

swatva

इसी सॉफ्टवेयर के माध्यम एनएचएम से संबंधित सभी लेनदेन किए जाएंगे.सभी लेखापाल को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों का पेमेंट सिंगल ऑनलाइन नोडल अकाउंट के माध्यम से करने को लेकर प्रशिक्षित किया गया है। जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. दयाशंकर निधि ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जिलों में कई तरह के स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इसका भुगतान अब राज्य स्तर पर सिंगल नोडल अकाउंट के माध्यम से किया जाएगा। इसके तहत कर्मियों आशा, आंगनबाड़ी लाभुक एवं वेंडरों को भुगतान किया जाएगा। इससे पूर्व भुगतान के लिए बैंक से संपर्क करना पड़ता था।

अब पूरी पारदर्शिता के साथ विभिन्न्न मदों पर खर्च करने के बाद केंद्रीय स्तर पर रिपोर्ट भेज दी जाएगी। कहा कि इसके तहत वित्तीय लेनदेन में किसी प्रकार की देरी नहींं होगी। इससे कोई भी जन उपयोगी स्वास्थ्य कार्यक्रम बिना रोक-टोक संचालित की जा सकेगी। इसमें किसी प्रकार की बजटीय व्यवधान नहीं होंगे। राज्य स्वास्थ्य समिति के रीजनल सिंगल लोडर अकाउंट से संबंधित व्यक्तियों एवं लाभुकों का भुगतान कर दिया जाएगा। इस एकाउंट में चार हज़ार करोड़ रुपए रहेंगे।

जिला स्तर पर सिविल सर्जन बजट को करेंगे डिजिटली अप्रूव

जिला स्वास्थ्य समिति के तहत विभिन्न मदों में खर्च करने के लिए सिविल सर्जन डिजिटल अप्रूव करेंगे। इसके लिए लॉगइन आईडी एवं पासवर्ड दे दिया गया है। वहीं प्रखंड अस्पतालों में लेखापाल विभिन्न मदों में खर्च के लिए मेकर की भूमिका निभाएंगे। बीएचएम चेकर होंगे। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी उस बजट को डिजिटली अप्रूव करने के लिए अप्रूवर होंगे। इस प्रकार तीन लेवल से बजट के डिजिटल अनुमोदन के बाद भुगतान किया जाएगा। सिविल सर्जन ने बताया कि केंद्र सरकार के निर्देश से यह कदम उठाया गया है, ताकि किसी प्रकार का स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रम बजट के कारण प्रभावित ना हो। इसे लेकर लेखपालों को प्रशिक्षित किया गया।

बेहटा के ग्रामीणों को मिली जलजमाव से मुक्ति, जेसीबी लगा कर युद्धस्तर पर किया जा रहा नाला निर्माण

मधुबनी : जिले के बेनीपट्टी नगर पंचायत के बेहटा पश्चिम टोल के समीप बेनीपट्टी से उच्चैठ जानिवाली मुख्य सड़क पर हुए जलजमाव से बढ़ी लोगों की मुसीबत से छपी खबर का असर हुआ है। गुरुवार को आनन-फानन में नगर पंचायत के कर्मियों राकेश तिवारी, रोहित कुमार, अनील कुमार साफी, राकेश कामत के द्वारा बुलडोजर से नाले की खुदाई कर जलनिकासी कराये जाने की कवायद शुरू कर दी गई, जिससे बेहटा के ग्रामीणों ने फिलहाल राहत की सांस ली है।

बता दें कि बीते दो दिनों तक रुक रुक कर हुई झमाझम बारिश से उक्त सड़क पर काफी दूरी में जलजमाव हो गया था, जिससे बेनीपट्टी उच्चैठ मुख्य सड़क झील में तब्दील होते नजर आने लगी थी। इस समाचार को हमारे अखबार ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसके फलस्वरूप नगर पंचायत प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया और नगर पंचायत बेनीपट्टी के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार के निर्देश पर जेसीबी द्वारा कच्चे नाले की खुदाई कराकर जलनिकासी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। हालांकि यह स्थाई समाधान नहीं है, और जब तक सड़क के दोनों ओर पक्के नाले की व्यवस्था सुनिश्चित नहीं कि जाति है, तब तक बारिश होने पर जलजमाव होने की संभावना बनी रहेगी।

बताते चलें कि पूर्व में जहाँ से पानी की निकासी हो रही थी, उस स्थल को कुछ स्थानीय लोगों के द्वरा अवरुद्ध कर दिये जाने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई थी और खोदे गए कच्चे नाले कतिपय कारणों से पुनः अवरुद्ध न हो यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण होगा। स्थानीय ग्रामीण मो० कलामुद्दीन, मो० हीरा, गुड्डू झा, मो० बारीक, मो० वारिस, बेचन पासवान, मो० सफीकुल, मो० नियाज, मो० फिरोज़, अशरफुल हक सहित अन्य लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह तत्कालिक पहल की गई है समस्या के स्थाई समाधान के दिशा में ठोस पहल किये जाने की जरूरत है।

भैरवा श्रावणी मेला को लेकर डीएम व एसपी ने किया शांति समिति की बैठक

मधुबनी : जिले के बिस्फी में आगामी होने वाली श्रावणी मेला को लेकर स्थानीय टीपीसी भवन में डीएम अरविंद कुमार वर्मा एवं एसपी सुशील कुमार के संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गई। इस मौके पर भारी संख्या मे दोनो समुदाय के लोगो ने भाग लिया। बैठक में डीएम एवं एसपी ने उपस्थित लोगो से 18 जुलाई से आरंभ हो रहे श्रावणी मेला को लेकर अहम बिंदुओं पर सुझाव देने को कहा गया।

लोगो ने बलहा पुल के समीप पहुंच पथ बनाये जाने तथा शौचालय, रौशनी, पेयजल की व्यवस्था किये जाने की मांग किया। वही कई जगहो पर सड़क की मरम्मत किये जाने की भी बात कही। दोनो समुदाय के लोगो ने प्रशासन को पुनः सहयोग करने का भी भरोसा दिया। जबकि लोगों ने डीएम व एसपी के समक्ष परिचय कार्ड बनाये जाने की भी बात रखी तथा फिजूल की खर्चा पर भी आपत्ति लोगो ने जताई। प्रशासन ने भी शांतिपूर्ण ढंग से जलाभिषेक करने को लेकर कई कदम उठाने की जानकारी दी।वही लोगों ने असामाजिक लोगो पर भी पेनी निगाह रखने की भी अपील किया।

मौके पर डीएम श्री वर्मा एवं एसपी श्री कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि श्रावणी मेला को लेकर पूर्व की भांति इस वर्ष भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है। साथ ही जगह जगह पर ड्रॉप गेट, वाचटावर, सीसीटीवी कैमरा एवं मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की गयीं है। इस बार की सुरक्षा व्यवस्था ऐसी की परिंदा भी पर नही मार सकता है। बैठक में मेला कमेटी अध्यक्ष सुशील कुमार सुमन, मुखिया मो० कपिल, जिला परिषद सदस्य अनिता कुमारी, विष्णुदेव यादव, मो० अकरम, मो० जियाउद्दीन, रामसकल यादव, मोहिउद्दीन, शीला देवी आदि ने अपना विचार व्यक्त किया।

इस अवसर पर एसडीएम अशोक कुमार मंडल, डीएसपी अरुण कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक रंजीत कुमार निराला, बीडीओ मनोज कुमार,सीओ श्रीकांत सिन्हा, प्रखण्ड प्रमुख रीता देवी, बीएसओ मुकेश कुमार, बीपीआरओ चन्देश्वर प्रसाद सिंह, बिस्फी थानाध्यक्ष राज कुमार राय, औंसी ओपी अध्यक्ष हरिद्वार शर्मा एवं पतौना ओपी अध्यक्ष सहित भारी संख्या में दोनो समुदाय के लोगों ने भाग लिया। बैठक के बाद डीएम एवं एसपी ने भैरवा शिवालय एवं बलहा घाट पहुंच जायज़ा लिया। उसके बाद स्थानीय प्रशासन को कई दिशा निर्देश भी दिए।

ईशनाथ दास भजन गायक के निधन से लोगों में शोक की लहर

मधुबनी : जिले के बेनीपट्टी प्रखण्ड अंर्तगत परजुआर पंचात के परजुआर डीह टोल निवासी प्रसिद्ध भजन गायक ईशनाथ दास का निधन इलाज के दौरान पटना के एक निजी स्वास्थ्य केन्द्र में हो गया। जो काफी लंबे समय से हृदय रोग से ग्रस्त थे और उनका इलाज पटना के निजी क्लीनिक में चल रहा था, जहां सोमवार की संध्या समय करीब 5 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।

उनके मौत की खबर से ग्रामीणों के साथ साथ अगल-बगल के इलाकों के लोगों ने भी काफी शोक संवेदना जताया है। उन्होंने अपने पीछे एक पुत्र व चार पुत्री समेत भरा पूरा परिवार छोर दिया है। उनके भजन को याद करते हुए लोगों ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में संगीत को बड़ी क्षती हुई है। शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में शशीनाथ दास, देवदत्त दास, जगदीश दास, कैलाश दास, ज्ञानेंद्र दास, राजकिशोर दास सहित अन्य लोगों का तांता लगा हुआ था।

फरार चल रहे आरोपी को भेजा जेल

मधुबनी : जिले के खजौली थाना कांड संख्या-173/12 के फरार चल रहे नामजद अभियुक्त को गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की रात एसआइ सुरेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में बेहटा गांव निवासी स्व. दुखी राम के पुत्र राम बालक राम को थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

उक्त आशय की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अजित प्रसाद सिंह ने कहा कि गिरफ्तार अभियुक्त लगातार पुलिस के गिरफ्तारी से फरार चल रहा था। बुधवार की रात एसआइ सुरेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में थाना पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायीक हिरासत में भेज दिया है।

निगरानी जांच हेतु प्रखंड के 33 पंचायत शिक्षकों के मांगे गए बीटीईटी प्रमाण पत्र

मधुबनी : जिले के खजौली में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना कैंप, मधुबनी के पुलिस निरीक्षक सह जांचकर्ता स्त्येन्द्र राम ने प्रखंड के 33 पंचायत शिक्षकों के बीटीईटी एवं सीटीईटी प्रमाण पत्रों की मांग, जांच हेतु जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना, मधुबनी से की है।इस बाबत डीपीओ स्थापना ने बीईओ खजौली को सभी संबंधित शिक्षकों से प्रमाण पत्र प्राप्त कर एक सप्ताह के अन्दर स्थापना कार्यालय को उपलब्ध कराने का निदेश दिया है।

निगरानी के पुलिस निरीक्षक ने लिखा है कि बीईओ खजौली द्वारा प्रखंड के पंचायत शिक्षकों के बीटीईटी एवं सीटीईटी प्रमाण पत्र जांच हेतु, जो उपलब्ध कराए गए हैं उनमें इन 33 शिक्षकों के प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं हैं। इससे इन शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच नहीं हो पा रही है। पत्र में उन्होंने जिला स्थापना कार्यालय में निगरानी कार्य हेतु प्रतिनियुक्त कर्मी एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी खजौली से बार-बार मांग किए जाने के बावजूद इन 33 शिक्षकों के प्रमाण पत्र जांच हेतु उपलब्ध नहीं करवाए जाने का जिक्र किया है। उन्होंने सभी 33 शिक्षकों के बीटीईटी एवं सीटीईटी प्रमाण पत्र की अभि प्रमाणित प्रति उपलब्ध कराने का अंतिम रूप से आग्रह किया है। पत्र के साथ उन्होंने पंचायत नियोजन इकाई वार संबंधित शिक्षकों की सूची भी जारी की है।

जिनमे नरार पूर्वी पंचायत नियोजन इकाई के शिक्षक प्रभू महर, महुआ एकडारा के बबीता कुमारी, आदित्य कुमार ठाकुर, सरावे के विनोद कुमार सिंह, नेहाश्री, सरोज कुमार यादव, बेंता ककरघट्टी के रामवृक्ष सिंह, सुनील कुमार, मोहम्मद कलामुद्दीन, लाल कुमार साह, रसीदपुर के राजकुमार मंडल, अनिल प्रकाश, सुशील कुमार, खजौली के प्रदीप कुमार यादव, रेणु कुमारी, संतोष कुमार ठाकुर, संगीता कुमारी, कन्हौली के मनोज कुमार सिंह, अनिल कुमार साह, श्वेता कुमारी, कमलेश कुमार, शंभू कुमार शर्मा, सुक्की के राम उदगार सिंह, रंजन कुमार, रामनरेश सिंह, बबीता कुमारी, सुप्रीता कुमारी, प्रमोद कुमार, भकुआ के खुशी लाल मंडल, राकेश कुमार रौशन, चतरा गोबरौरा उत्तर के दिनेश प्रसाद सुमन तथा चतरा गोबरौरा दक्षिण के संजय कुमार व बलराम राय शामिल हैं।

सेवाकाल में बेहतर कार्य करनेवालों की सदैव होती है चर्चा, मिलती है सीख : दामोदर

मधुबनी : सेवानिवृत्ति शास्वत नियम है, जो आये हैं उन्हें जाना होगा। लेकिन अपने सेवाकाल में जो बेहतर कार्य कर जाते हैं, उनकी सदैव चर्चा होती है। वे एक अमिट छाप छोड़ जाते हैं, जिससे आनेवाली पीढ़ियों को सीख मिलती है। भवेश झा ने अपने कार्यकाल से यही उदाहरण दिया है। उक्त बातें गुरुवार को मधुबनी जिले के मधवापुर मुख्यालय स्थित एसएलजे प्लस टू स्कूल में आयोजित एचएम भवेश झा के विदाई समारोह में अपने अध्यक्षीय संबोधन में विद्यालय के भूतपूर्व प्रधानाध्यापक दामोदर मिश्र ने कही।

इससे पूर्व कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत आगत अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। इसके पश्चात आगत अतिथियों को मिथिला परंपरा के अनुरूप पाग दोपट्टा से सम्मानित किया गया। आगत अतिथियों के स्वागत में विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गान, देशप्रेम पर गायन, नृत्य इत्यादि मनमोहक प्रस्तुतियां भी दी।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षक झा के कार्यकाल, नेतृत्व कौशल एवं कर्तव्यनिष्ठा की प्रशंसा करते हुए उनके आगामी जीवन के सुखमय बने रहने की कामना की। वहीं नवोदित प्रभारी प्रधानाध्यापक अमिताभ भानु को विद्यालय के सफलतम संचालन की शुभकामनाएं दी। अपने संबोधन में अवकाशप्राप्त कर रहे झा ने भावुक होते हुए नम आंखों से मौजूद सभी लोगों से खुद से हुई भूलों के लिए क्षमा याचना की।

कार्यक्रम को सेवानिवृत्त शिक्षक सुरेंद्र मिश्र, शिक्षक अमरेंद्र मिश्र, वरिष्ठ पत्रकार गाँधी मिश्र गगन, एसके दीपक,रामबाबू साह, सुधीर कुमार चौधरी, प्रो० उमेश कुमार आर्य सहित अन्य ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी राकेश कुमार नायक ने किया। मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं सहित दर्जनों गणमान्य व्यक्ति व सैकड़ों छात्र छात्राएँ मौजूद थे।

दिव्यांग जांच शिविर का आयोजन, 65 लोगों की हुई जांच

मधुबनी : जिले के अंधराठाढ़ी प्रखंड के बीआरसी भवन परिसर में गुरुवार को बिहार शिक्षा योजना अंतर्गत दिव्यांग जांच शिविर लगायी गई थी। दिव्यांग शिविर में 75 बच्चो का रजिस्ट्रेशन हुआ। इनमे से 65 की जांच की गयी और 10 का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया गया। जांच शिविर में डॉ० शंकर चौधरी, डॉ० राजकुमार, डॉ० सरवन कुमार, डॉ० आशिक रजा, डॉ० अमरेंद्र कुमार, डॉ० प्रत्योष कुमार आदि ने 6 वर्ष से लेकर 18 वर्ष तक के 65 बच्चो की जांच कर उसे रजिस्ट्रेशन मेंटेनेंस किया गया।

अंधराठाढ़ी रेफरल अस्पताल पीएससी प्रभारी डॉ० राम गोविंद झा ने बताया कि एक सप्ताह के अंदर बच्चो को दिव्यांगता प्रमाणपत्र दे दिया जाएगा।

एक गांव से एक ही रात में दो बाइक की चोरी

मधुबनी : जिले के अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र की देवहार पंचायत के चौपाल टोल में बुधवार की रात दो बाइक की चोरी होने का मामला प्रकाश मे आया है। इनमे से एक बाइक की चोरी का मामला स्थानीय थाना में दर्ज कराया गया है। पीड़ित देवहार पंचायत के चौपाल टोल निवासी देवनारायण चौपाल ने बताया कि बुधवार की रात उसकी एक ग्लैमर बाइक चोरी हो गई। इसकी लिखित शिकायत उसने अंधराठाढ़ी थानाध्यक्ष को दी है।

देवहार पंचायत के मुखिया संतोष कुमार ठाकुर के अनुसार बुधवार की ही रात देवहार पंचायत में एक और बाइक चोरी हुई है। उसका आवेदन खबर प्रेषण तक पुलिस को नही मिली थी। एक ही रात में दो बाइक की चोरी से लोग दहशत में हैं। थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सहनी ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है, पुलिस छानबीन में लगी हुई है।

अपहरण की गई लड़की दरभंगा से बरामद

मधुबनी : जिले के खुटौना के लौकहा थाना कांड संख्या 157 की अपहृत लड़की से संबंधित पुलिस ने लड़की और लड़का को दरभंगा से बरामद कर लिया है। बता दें कि थाना क्षेत्र के एक गांव से विगत 20 जून को गांव के ही मोहम्मद तमन्ना ने लड़की को जबरदस्ती शादी करने की नियत से अपहरण कर लिया था। लड़की के पिता के आवेदन के आधार पर मोहम्मद तमन्ना अंसारी, मोहम्मद कमरुद्दीन तथा मोहम्मद ने अंसारी को नामजद किया था। यह मामला दो समुदाय के बीच बताई जा रही है।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुका था तथा पुलिस ने तकनीकी आधार पर लड़का एवं लड़की को भी दरभंगा से बरामद कर लिया है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बरामद लड़की को मेडिकल जांच तथा दफा 164 के बयान हेतु मधुबनी भेजा गया है।

भोपाल से लाश आते ही परिवार में छाया मातम

मधुबनी : जिले के खुटौना के लौकहा थाना क्षेत्र के लौकहा बाजार के वार्ड संख्या 12 के एक छात्र को भोपाल में मृत्यु हो जाने से उनकी लाश गुरुवार सुबह उनके घर पहुंचते ही परिवार बालों में मातम छा गया। परिवार वालों को रो-रो कर बुरा हाल है। जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम 19 वर्षीय दिपेश कुमार जो भोपाल में रहकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे। नहाने के लिए अपने साथियों के साथ एक झील में गया था, जहां गहरे पानी में जा गिरा और उनकी मृत्यु झील के गहरे पानी में ही हो गई।

दी गई जानकारी के मुताबिक 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद भोपाल एनडीआरएफ की टीम ने शव को निकाला था, तथा पोस्टमार्टम के लिए भोपाल पुलिस को सौंपा था। 3 दिनों के सफर के बाद मृतक की लाश ब्लॉक का स्थित उनके घर पहुंचा। लाश पहुंचते ही उनके घर और लोगों का तांता लग गया और उनकी बीमार मां की हालत गंभीर बताई जा रही है।

सेवानिवृति पर प्रखंड प्रधान सहायक को दी गई भावभीनी विदाई

मधुबनी : जिले के खजौली स्थानीय प्रखंड कार्यालय के प्रधान सहायक मो० इजहार अहमद के सेवानिवृत्त होने पर प्रखंड कार्यालय के कर्मियों एवं पदाधिकारियों द्वारा गुरुवार को उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रमुख कुमारी उषा की अध्यक्षता में आयोजित विदाई समारोह में उपस्थित जन प्रतिनिधियों, पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने श्री अहमद को एक मिलनसार व मृदुभाषी व्यक्ति बताया। कहा कि ये हमेशा अपने सहकर्मियों के साथ मित्रवत व्यबहार रखते थे।

लंबे समय से यहां पदस्थापिय रहने के कारण प्रखंड के जन प्रतिनिधियों व आमजन के साथ भी इनका काफी लगाव था। उपस्थित सभी लोगों ने उनके स्वास्थ्य एवं कुशल जीवन की कामना की। इस दौरान प्रखंड कार्यालय के कर्मियों एवं पदाधिकारियों द्वारा उन्हें माला पहनाकर एवं अंग-वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रमुख कुमारी उषा, बीडीओ मनीष कुमार, सीओ मनीष कुमार, राजस्व पदाधिकारी विकेश कुमार, प्रखंड नाजिर सीताराम ठाकुर, पंचायत सचिव रामलोचन पासवान, उप मुखिया सुबोध कुमार श्रीवास्तव, अनिल कुमार आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। संचालन शिक्षक सह बीआरपी हेमन्त कुमार ठाकुर ने की।

हत्या के आरोपित के घर पुलिस ने ढोल बजाकर चिपकाई इश्तेहार

मधुबनी : जिले के हरलाखी थाना पुलिस ने मो० मोजीब हत्या कांड के तीन आरोपितों के घर ढोल बजाकर कुर्की जब्ती इश्तेहार चिपकायी है। थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि विगत एक मई को उमगांव निवासी मो० मोजीब को हत्या कर शव को फेंक दिया गया था। इस मामले को लेकर चार लाग के विरुद्ध कांड संख्या 116/22 दर्ज करायी गयी थी।

कांड के एक अभियुक्त शिला देवी उर्फ तारी वाली को पुलिस ने पहले ही जेल भेज चूंकि है। वहीं उक्त महिला के तीन पुत्र छोटन महतो उर्फ छोटू, सूरज महतो व श्याम महतो फरार चल रहे है, जिसको लेकर पुलिस ने ढोल बजाकर इश्तेहार चिपकायी है। थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि यदि ससमय तीनों आरोपित न्यायालय में हाजिर नहीं हुआ, तो तीनों आरोपितों की घर का कुर्की जब्ती कर लिया जाएगा। मौके पर एएसआई राम प्रवेश यादव, अबुल कलाम एजाज समेत अन्य पुलिस बल मौजूद थे।

सुमित कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here