03 जून : मधुबनी की मुख्य खबरें

0
swatva samachar

13 जून से अंचल पर चलाया जाएगा “घेरा डलो-डेरा डालो” आंदोलन : भाकपा-माले

मधुबनी : पर्चाधारी परिवारों का प्रखंड के अंतर्गत अकौन्हा गांव में देर रात्रि तक पर्चा धारी शिवो देवी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा माले के प्रखंड सचिव भूषण सिंह ने कहा कि जयनगर प्रखंड के अंतर्गत देवधा दक्षिणी व बेल्ही दक्षिणी पंचायत के 54 भूमिहीन दलित परिवारों को जयनगर अंचल के अभिलेख संख्या-1/2004-2005 के तहत 17 मई 2005 को उसराही- देवधा मौजा के खाता संख्या- 666 खेसरा संख्या-7794 मे प्रत्येक परिवार को 0-29-0 29 डिसमिल भूमि की पर्चा दिया गया था।

लेकिन, 17 वर्षों के बाद भी भूमि पर भूमिहीनों को स्थानीय प्रशासन के द्वारा कब्जा नहीं दिलाया गया, जो प्रशासनिक लापरवाही व दुर्भाग्यपूर्ण है। जिसके कारण महादलित भूमिहीन पर्चा धारी परिवार भूमि के लिए दर-दर भटक रहे हैं। भाकपा-माले प्रशासन के गरीब विरोधी नीतियों को देखते हुए तमाम पर्चा धारियों को संगठित कर पर्चा धारियों द्वारा भाकपा-माले के नेतृत्व में 13 जून 2022 को अंचलाधिकारी जयनगर के समक्ष घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन के तहत अनिश्चितकालीन अनशन करने की घोषणा करती है।

swatva

बैठक में रजनीश कुमार, शिबो देवी, रामदेव राम, बेचन राम, राजदेव राम, बुधन डांगर, पहाड़ी सदाय, राजेश्वर राम, महेन्द्री देवी, तारा देवी, रानी देवी, सोनिया देवी, नीलम देवी सहित कई पर्चा धारियों ने भाग लिए। इसलिए जल्द ही 17 वर्षों बाद भी पर्चाधारियों को भूमि पर प्रशासन द्वारा अभी तक कब्जा नहीं दिलाने के खिलाफ व भूमि पर कब्जा दिलाने तथा सुरक्षा की मांग को लेकर 13 जून 2022 से अंचलाधिकारी जयनगर के समक्ष “घेरा डालो- डेरा डालो” आंदोलन भाकपा-माले करेगी।

ऋषि कुमार के नेतृत्व में किया गया जयनगर अनुमंडल क्षेत्र के सभी शिक्षण संस्थानों में छात्र संवाद कैम्पेन

मधुबनी : आज मिथिला स्टूडेंट यूनियन के जिला कॉलेज प्रभारी ऋषि कुमार के नेतृत्व में मधुबनी जिला के जयनगर अनुमंडल क्षेत्र के सभी शिक्षण संस्थानों में छात्र संवाद कैम्पेन किया गया। यह कैम्पेन आगामी 15 जून 2022 को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में आहूत महाआंदोलन को लेकर छात्र/छात्राओं को अनेको शिक्षण संस्थानों में ऋषि कुमार की टीम जा कर जागरूक किया।

इस आंदोलन की मांग निम्नलिखित है

1). स्नातक और स्नाकोत्तर की सत्र नियमित करो
2). छात्र संघ चुनाव करवाना होगा
3). परीक्षा कैलेंडर जारी करो
4). डिस्टेंस और लॉ की पढ़ाई चालू करो
5). अन्यान्य।

उपरोक्त मांगों को लेकर आगामी 15 जून 2022 को मिथिला स्टूडेंट यूनियन करीब 20,000 छात्र छात्राओं के साथ विश्वविद्यालय कूच करेगी। विदित हो कि मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने बीते 15 नवंबर 2017 में इसी प्रकार आंदोलन किया था, तत्पश्चात इनकी सारी मांगे मान ली गयी थी। इस बार पिछली आंदोलन के मुकाबले काफी दम के साथ जाएंगे और अपना हक और अधिकार छीन कर लाएंगे।

कैम्पेन की अध्यक्षता करते हुए मधुबनी जिला कॉलेज प्रभारी ऋषि कुमार ने कहा कि इस विश्वविद्यालय में बैठा आला अधिकारी सब भ्रष्ट और आलसी है। इनको हमलोगों ने पहले भी काम सिखाया है, और इस बार बेहतर ढंग से सीखा देंगे कि किस प्रकार विश्वविद्यालय में काम किया जाता है। इनको छात्र छात्राओं के अधिकार का हनन नही करने देंगे और छात्र/छात्राओं से आग्रह किया कि आगामी 15 जून को एलएनएमयू चलो महाआंदोलन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लें और अपना भविष्य बर्वाद होने से बचाये।

मौके पर कैम्पेन कर रहे यूनियन के शशि सिंह ने कहा कि 3 वर्ष की डिग्री 3 वर्ष में नही मिलने से छात्र/छात्राओं के भविष्य की कीमती वक्त बर्बाद हो रही हैं, सत्र नियमित करना होगा। वहीं, डी.बी. कॉलेज प्रभारी गोपाल कुमार ने कहा कि आगामी 15 जून को होने वाले आंदोलन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लें। इस विश्वविद्यालय को हमारा किमिति समय बर्बाद करने का कोई अधिकार नहीं है। इस मौके पर कैम्पेन ऋषि कुमार, अमित कुमार, शशि सिंह, गोपाल कुमार इत्यादि सदस्यों ने किया।

वार्षिकोत्सव पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

मधुबनी : जिले के बासोपट्टी प्रखंड क्षेत्र के चचराहा में आज विद्यालय वार्षिकोत्सव के अवसर पर राजकीय कृत कन्या मध्य विद्यालय चचराहा में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें चित्राकला, क्विज़ प्रतियोगिता, कब्बडी चम्मच दौर आदि खेल शामिल थे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुरेश प्रसाद सिंह ने किया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा एवं शोध संस्थान के व्याख्याता गिरधारी राम थे। इस कार्यक्रम में विद्यालय के अन्य शिक्षक एवं शिक्षिकाएं तथा जिला शिक्षा एवं शोध संस्थान (डायट) नरार के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षुगण ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बढ़ चढ़ कर योगदान किया। डायट नरार के प्रशिक्षुगण का कहना था कि इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन करने से बच्चों में सर्वांगीण विकास होता है, साथ ही बच्चों का खेल के प्रति रुझान देखने को मिलता है।

सरकारी रास्ते पर चलाया बुलडोजर, महिला पुलिसकर्मी के साथ धक्का-मुक्की बदसलूकी के आरोप में कई पर प्राथमिकी दर्ज

मधुबनी : जिले के बिस्फी औंसी थाना क्षेत्र के खैरी बांका में भूत पूर्व जिला परिषद रेहाना खातून, मो० सफिकुल शाह के द्वारा सरकारी जमीन व रास्ते पर किये गए अतिक्रमण को कोर्ट के आदेशानुसार रास्ते को किये गए अतिक्रमण को मुक्त कराया गया। बिस्फी सीओ श्रीकांत सिन्हा ने बताया कि मो असफाक के द्वारा लोक शिकायत में आवेदन दिया था आवेदन में सरकारी जमीन व रास्ते पर अतिक्रमण कर मकान निर्माण कर दी गई हैं, जहां कोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण मुक्त कराया गया।

वही, अतिक्रमण खाली कराने गए महिला पुलिस कर्मी के बीच धक्का-मुक्की भी की गई। वही पुलिस प्रसाशन को महिलाओं के द्वारा गाली-गलौज बदसलूकी एवं सरकारी कार्यो में बाधित किया गया, जहां पुलिस प्रसाशन भी अपनी दलबल के साथ घण्टो डटे रहे, जिसके बाद अतिक्रमण को मुक्त कराया गया। बिस्फी सीओ ने बताया कि पुलिस प्रशासन के साथ किये गए अभद्र व्यवहार एवं गाली गलौज तथा सरकारी कार्य मे किये गए बाधित को लेकर कई लोगो पर प्राथमिकी दर्ज भी की गई है।

वही सीओ ने बताया कि खैरी बांका में गए नदी के जमीन को किये गए अतिक्रमण में सभी जमीन को जल्द ही खाली करवाया जाएगा। इस मौके पर बिस्फी थाना के एसआई सुभाष सिंह, सीआई बसन्त झा, औंसी थाना अध्यक्ष हरिद्वार शर्मा, पतौना ओपी प्रभारी प्रह्लाद शर्मा, एएसआई मो० इरफान, अंचल अमीन प्रभारी कर्मचारी ज्ञानन्दू कुमार सहित पुलिस कर्मी मौजूद थे।

पाली पंचायत के मुखिया ने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर स्थानीय जनता के साथ की एक अहम बैठक

मधुबनी : जिले के प्रखंड अंतर्गत पाली पंचायत के मुखिया ने पंचायत के चहुमुखी विकास के लिए लगातार पंचायत के लोगों से सम्पर्क कर सरकार द्वारा चलाये जाने वाली कई योजनाओं के बारे में स्थानीय लोगों के साथ विचार विमर्श किया। ग्राम पंचायत की विभिन्न समस्याओं पर ग्रमीणों से एक बैठक में विचार करते हुए बाढ़ से पूर्व तैयारी का जिक्र किया, जिसमें मुख्य रूप से पाली बरदाहा महराजी बांध जिसकी लंबाई 16.5 किलोमीटर है, जिस पर वर्षों से मिट्टी नहीं पड़ा है।

यह महराजी बांध कई जगहों पर पूर्ण रूप से छतिग्रस्त है और बाढ़ आने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। ऐसे में बांध का छतिग्रस्त होना, बाढ़ से आने वाली बड़ी तबाही को खुलेआम न्योता दे रहा है,जिससे क्षेत्र की जनता काफी भयभीत है। यह पूरा इलाका बाढ़ नियंत्रण झंझारपुर डिवीजन एक मे आता है। पाली पंचायत के मुखिया राजेन्द्र मिश्र ने प्रखंड प्रशासन के समक्ष बाढ़ नियंत्रण कार्यालय बेनीपट्टी में खोलने का मांग प्रखंड कार्यालय के एक बैठक के माध्यम से किया है, ताकि इलाके के तमाम लोगों को इससे फायदा हो सके।

पाली पंचायत के मुखिया राजेन्द्र मिश्र ने बताया कि पंचायत के सैकड़ो जगहों पर बिजली का नंगा तार और बाँस बल्ले के सहारे विधुत आपूर्ति हो रही है, जो सुरक्षा का घोतक है। इस सम्बंध में सम्बन्धित पदाधिकारी को अवगत करा दिया गया है बावजूद इसके इस संगीन मामले पर अब तक कोई पहल नहीं किया गया है, जो स्थानीय लोगों के लिए चिंता का सबब बना हुआ है। इस बैठक में मुखिया राजेन्द्र मिश्र के अलावे स्थानीय ग्रामीण जगदीश सहनी, सहदेव सहनी, मनोरथ यादव, बचनु मंडल, सत्य नारायण झा, श्याम यादव, बोधिल यादव, अब्दुल समद, कमलेश यादव सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।

अलग-अलग मामलों में नेपाली देशी शराब के साथ एक महिला व एक पुरुष तस्कर हुआ गिरफ्तार

मधुबनी : जिले के बेनीपट्टी थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के केसुली गाँव से एक महिला तस्कर को 14 बोतल नेपाली देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है।पकड़े गए महिला शराब तस्कर की पहचान प्रखंड अंतर्गत केसुली गाँव के पुनीता देवी के रूप में हुई है। स्थानीय थाना ने गुप्त सूचना पर कारवाई करते हुए संध्या गस्ती के दौरान केसुली गाँव मे छापेमारी किया, जहाँ अभियुक्त के घर पर पुलिस की टीम ने धावा देते हुए 14 बोतल नेपाली देशी दिलवाले शराब के साथ एक महिला तस्कर पुनीता देवी को गिरफ्तार कर लिया।

इस सम्बंध में पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष बेनीपट्टी सीता राम प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर न्याययिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।वाहिम, एक अन्य कारवाई में बेनीपट्टी थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के लोहिया चौक से एक शराब कारोबारी को 13 बोतल नेपाली देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

पकड़े गए शराब कारोबारी की पहचान प्रखंड अंतर्गत लोहिया चौक निवासी राहुल मुखिया के रूप में हुई है। स्थानीय थाना ने गुप्त सूचना पर कारवाई करते हुए संध्या गस्ती के दौरान लोहिया चौक के समीप छापेमारी किया, जहाँ अभियुक्त के घर पर पुलिस की टीम ने धावा देते हुए 13 बोतल नेपाली देशी सूफिया शराब के साथ एक शराब कारोबारी राहुल मुखिया को गिरफ्तार कर लिया। इस सम्बंध में पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष बेनीपट्टी सीता राम प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर के खेलाफ प्राथमिकी दर्ज कर न्याययिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

टेंपो चालक ने एक छात्रा को रौंदा

मधुबनी : जिले के खुटौना में लौकहा थाना क्षेत्र के एसएच-51 पर बरमोतरा गांव के पास टेंपो चालक ने एक छात्रा को रौंद दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई। मृतिका की पहचान 10वर्षीय पलक कुमारी के रूप में कर ली गई है। मृतिका कक्षा तीन की छात्रा थी और वह सुबह 8 बजे नजदीक के चरवाहा प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने के लिए जा रही थी।

अचानक पीछे से एक बिना नंबर की हरा रंग का टेंपो आया और तेज रफ्तार में उक्त छात्रा को रौंदा चलते हुए भागने की कोशिश की, लेकिन अगल-बगल के ग्रामीणों ने दौड़कर टेंपो चालक को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। इधर थानाध्यक्ष संतोष कुमार मंडल को सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर चालक को हिरासत में लिया और टैंपू को खिंचवा कर थाने ले आई। पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है, तो दूसरी ओर मृतिका की मुंह तथा पिताजी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है, तथा घर के बड़ी बेटी के चले जाने के गम में परिवार में मातम छाया हुआ है।

शिक्षा के प्रति अलख जगाने को लेकर विगत कई वर्षों से बच्चो को प्रोत्साहित करते है अवधेश दीवाना

मधुबनी : शिक्षा के प्रति जागरूकता को लेकर सरकार सहित समाजसेवियों द्वारा विभिन्न तरीकों से जागरूकता फैलाई जा रही है। उसी क्रम में प्रखंड के बिरौल स्थित न्यू मां शारदे कोचिंग/स्कूल के संस्थापक सह संगीतकार अवधेश दीवाना द्वारा विगत कई वर्षों से शिक्षा के प्रति अलख जगाने को लेकर छात्र छात्राओं के बीच शिक्षण सामग्री देकर प्रोत्साहित किया जाता है।

उक्त संस्थान के संचालक सह संगीतकार अवधेश दीवाना ने बताया की अनाथ और असहाय दिव्यांग बच्चों को विशेष छूट के साथ मुफ्त में शिक्षा प्रदान किया जाता है। उन्होंने यह भी बताया की उनका मुख्य उद्देश्य घर-घर शिक्षा पहुंचाकर समाज को शिक्षित कर सही दिशा के साथ देश की तरक्की में सहयोग करना है। वही परीक्षा में उत्तीर्ण अर्चना कुमारी, कृति कुमारी, अमन कुमार, अभिनव आनंद, अनिशा कुमारी, सुमित कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, अंकुश कुमार, अंशु कुमारी, विश्वजीत कुमार, प्रिंस कुमार, अंजु कुमारी, शाक्षि कुमारी, सोनु कुमार, प्रियंका कुमारी, हिमांशु कुमार, अंजित कुमार सहित कई दर्जनों छात्र छात्राओं को पुरस्कृत कर उनके हौसले को अफजाई किया गया। मौके पर शिक्षक आनंद कुमार, संजय कुमार पासवान सहित कई लोग मौजूद थे।

बीडीओ ने मुखिया व वार्ड सदस्यों के साथ की बैठक, नलजल योजन को जल्द पूरा करने का दिया निर्देश

मधुबनी : जिले के हरलाखी प्रखंड मुख्यालय के प्रक्षिक्षण भवन में बीडीओ कृष्ण मुरारी की अध्यक्षता में सिसौनी पंचायत के मुखिया एवं सभी वार्ड सदस्यों का बैठक आयोजित की गयी। बैठक में सरकार की महत्वकांक्षी नलजल योजना की समीक्षा की गयी। बीडीओ ने वार्ड एक से लेकर वार्ड 19 तक के सभी वार्ड सदस्यों से नलजल योजना की कार्य के बारे में गहराई से पूछताछ किया। इस दौरान सभी वार्ड सदस्यों ने अपनी समस्याएं भी रखी।

बीडीओ ने सभी वार्ड सदस्यों को जल्द से जल्द नलजल योजना का कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया, साथ ही बीडीओ ने कहा कि यदि जिस किसी वार्ड में कार्य को पूरा नहीं किया जाएगा। उक्त सम्बंधित वार्ड के क्रियान्वयन समिति के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर पंचायत की मुखिया यदुवीर साह, उपेन्द्र कुमार, दयाराम चौरसिया, वार्ड सदस्य दीपक साह, नरेश साह, सिंहेश्वर पासवान, सोना देवी, शारदा देवी, दौलत देवी, अशोक सिंह, इंदु कर्ण, रूबी देवी, मनोज ठाकुर समेत सभी वार्ड सदस्य बैठक में मौजूद थे।

जमीनी विवाद में मारपीट, दो लोग हुए जख्मी

मधुबनी : जिले के हरलाखी में खिरहर थाना क्षेत्र के जिरौल गांव में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है। इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उमगांव में इलाजरत जख्मी राम दुलार यादव ने बताया कि शुक्रवार की सुबह हम अपना खेत को जोतने गये थे। इसी दौरान मेरा दियाद अशोक यादव, विनित कुमार यादव, सुनील कुमार यादव, उत्तिम लाल यादव व निर्मला देवी सभी एक राय कर आया और कहने लगे कि खेत हमारा है।

जब हमने बोला कि इस जमीन का खेती हम वर्षों से करते आ रहे है। इसी बात पर सभी नामजद व्यक्ति मुझे और मेरे भाई रामबोध यादव को लाठी डंडे से मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया, और गमछा से गला दवाने लगा। ग्रामीणों के जुटने पर हमलोगों का बीच बचाव किया गया। उसके बाद हमलोगों का ईलाज के लिए सीएचसी उमगांव में भर्ती कराया गया। इस बाबत थानाध्यक्ष अंजेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आयुष्मान योजना के तहत मई में जिले के 648 लाभार्थियों ने उठाया लाभ

मधुबनी : भारत सरकार की महत्वकांक्षी परियोजना आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना जिले के लाभार्थियों के लिए वरदान साबित हो रहा है। योजना के लाभार्थी ना केवल सरकारी अस्पताल वरन बड़े-बड़े प्राइवेट अस्पतालों में भी अपने इलाज करवा रहे हैं। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के जिले के लाभार्थियों का कैंसर और हृदय रोग जैसी गंभीर बीमारियों के लिए आवश्यक उपचार किया गया। आयुष्मान योजना के लाभार्थियों ने एम्स नई दिल्ली, पीजीआईएमईआर चंडीगढ़, राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल, पारस ग्लोबल हॉस्पिटल दरभंगा, श्री कृष्णा हॉस्पिटल रायपुर, पंचम हॉस्पिटल लुधियाना, आई क्यू विजन प्राइवेट लिमिटेड गुड़गांव, श्री सत्य साईं हार्ट हॉस्पिटल अहमदाबाद जैसे बड़े अस्पतालों में अपना इलाज करवाया।

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाने में गति प्रदान करने के लिए आज से जिले के सभी 21 प्रखंड के सभी पंचायतों में प्रचार-प्रसार, बैनर, पोस्टर से अब तक वंचित पात्र लाभार्थी को कार्ड व उपचार के लिए जागरूक किया जाएगा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया की सभी स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक/ उपाधीक्षक, एमओआईसी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने में सहयोग करेंगे।

सरकारी अस्पताल में आने वाले आयुष्मान भारत के लाभार्थियों को पहचान सुनिश्चित कर इलाज प्रारंभ करें तथा योजना का लाभ दिलाने में मदद करें। पंचायत प्रतिनिधि, जीविका के प्रतिनिधि, वीएलई(विलेज लेवल एंटरप्रेन्योर) पंचायत स्तर पर बैठक कर लोगों को आयुष्मान योजना के बारे में तथा संबंधित सूची के बारे में अवगत कराएंगे। ताकि आयुष्मान कार्ड बनाने में लाभार्थी से किसी प्रकार का परेशानी नहीं हो कार्ड बनवाने के लिए का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। जिले में 23 लाख 70 हजार 685 लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है। अब तक 2,56,632 लाभार्थी कार्ड बनाया गया है। शेष लाभार्थियों का कार्ड बनाया जाना है।

मई में 648 लोगों ने उठाया लाभ

डीपीसी कुमार प्रियरंजन ने बताया मई 2022 में जिले के 648 लोगों ने आयुष्मान जन प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत देश के विभिन्न अस्पताल बड़े अस्पतालों में अपना इलाज करवाया, जिसके लिए सरकार ने 95 लाखों रुपए खर्च किए। वहीं जिले में अब तक 14294 मरीजों का योजना के तहत लाभ मिला है, जिसमें 9675 लोगों का जिले के सूचीबद्ध अस्पतालों में इलाज किया गया, जिसके लिए 16 करोड़ का व्यय किया गया है। उन्होंने बताया जिले में 2022- 23 वित्तीय वर्ष में अब तक राज्य में जिले का कार्ड बनाने में पांचवा स्थान, परिवार कवरेज में चौथा स्थान, इलाज में छठा स्थान तथा बीओसीडब्ल्यू के कार्ड बनाने में नौवां स्थान है।

पात्र लाभार्थियों का बनता है गोल्डन कार्ड

केंद्र सरकार ने सितंबर 2018 को गरीबी से परेशान लोगों के नि:शुल्क उपचार के लिए आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की थी। इसमें सोशल इकनॉमिक कॉस्ट सेंसेज 2011 (सेक डेटा) के तहत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वालों को लाभ दिलाने के लिए पात्र माना गया था। बीओसीडब्ल्यू के पंजीकृत मजदूरों का भी आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है। इसी के तहत लोगों को लाभ दिलाया जा रहा है। जिले में आयुष्मान भारत योजना के तहत सभी सरकारी अस्पताल सहित 5 प्राइवेट अस्पताल पंजीकृत हैं। इसमें लाभार्थी को लाभ लेने व गोल्डेन कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

जिलांतर्गत,

•मधुबनी मेडिकल कॉलेज
•क्रिब्स हॉस्पिटल
•हरसन हॉस्पिटल
•मां उग्रतारा नेत्रालय
•आस्था सर्जिकल अस्पताल

सूचीबद्ध हैं एवं सभी सरकारी अस्पतालों में भी योजना का लाभ। दिया जा रहा है। साथ ही योग्य निजी अस्पतालों को सूचीबद्ध करने की प्रक्रिया भी की जा रही है।

पात्र लाभार्थी को इस योजना के तहत 5 लाख रुपए तक प्रति वर्ष मुफ्त इलाज

प्रियरंजन ने बताया यह केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इसे सफल बनाने में सभी की सहभागिता अनिवार्य है। पात्र लाभार्थी को इस योजना के तहत 5 लाख रुपए तक प्रति वर्ष मुफ्त इलाज के लिए सरकार द्वारा सूचीबद्ध अस्पतालों में सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। साथ ही उन्होंने जिले के योग्य अस्पतालों से आग्रह किया है कि इस योजना से जुड़े तथा गरीब तबके के लोगों को इस योजना का लाभ दिलाएं।

गोदरेज का ताला तोड़कर दस लाख रुपए की तकरीबन सोना, चांदी लेकर चोर फरार

मधुबनी : जिले के अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र में चोरों ने गुरुवार की रात बोनकडीह टोला में परमानंद ठाकुर के घर भयानक चोरी की। इस आशय का आवेदन पीड़ित परिवार के सदस्य सोनू कुमार ने पुलिस को दिया है। बताते चलें कि बोनकडीह वार्ड 14, अंधराठाढ़ी दक्षिण पंचायत का एक टोला है। आवेदक के अनुसार गुरुवार की रात उसकी मां अपने कमरे में सोई हुई थी। सुबह जगने पर उसे उसका कमरा बाहर से बन्द मिला।

हल्ला करने पर एक किरायेदार ने बाहर की कुंडी खोल उसकी मां को निकाला था। बाहर आने पर उसकी मां ने घर के यह दो कमरों का ताला भी टूटा पाया। भीतर प्रवेश करने पर पता चला कि चोरों ने गोदरेज का ताला तोड़ कर तकरीबन 10 लाख रुपये के सोना चांदी के जेवरात और कीमती सामान क़ी चोरी की है। अंधराठाढ़ी थानाध्यक्ष जितेंन्द्र कुमार सहनी ने बताया कि मामला उनके जेहन में आया है, जल्द ही अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।

जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष बने केदारनाथ भंडारी, बिस्फी के कार्यकर्ताओं में हर्ष

मधुबनी : जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष के पद पर केदारनाथ भंडारी को प्रदेश जदयू के द्वारा मनोनीत किया गया है, जिससे बिस्फी प्रखंड के जदयू कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है।

बिस्फी जदयू प्रखंड अध्यक्ष श्रीकांत यादव, प्रदेश सचिव सह पूर्व प्रमुख सीमा मंडल, किसान प्रकोष्ठ महासचिव राजेंद्र प्रसाद कुशवाहा, जिला सचिव इफ्तिखार जिलानी, आनंद कुमार झा, प्रखंड अतिपिछड़ा अध्यक्ष जंगीलाल मंडल, ललन कुमार मंडल, रामविलास मंडल, घनश्याम मंडल, मो० अशफाक, नीतीश पासवान, मो० मिंटू, कृष्ण कांत शर्मा, सतीश मंडल, रुस्तम, फुल परी देवी, रुणा देवी, पूनम देवी, कांति देवी सहित कई जदयू कार्यकर्ताओं ने प्रदेश जदयू का आभार व्यक्त करते हुए श्री भंडारी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

सुमित कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here