30 लीटर महुआ शराब के साथ महिला गिरफ्तार
नवादा : जिले की अकबरपुर पुलिस ने मंगलवार की देर शाम साहेबगंज गांव में छापामारी कर 30 लीटर महुआ शराब के साथ महिला धंधेबाज को गिरफ्तार किया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा।
छापामार दल के प्रमुख सअनि सिकंदर राय ने बताया कि साहेबगंज गांव में महिला द्वारा बधार में शराब बेचे जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में एंटी लीटर टीम दो के सदस्यों ने बधार की घेराबंदी कर की गयी छापामारी में शराब बेच रही महिला गुड़िया देवी को धर दबोचा। आरोपी को बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा.
लोक शिकायत के 15 में 05 वादों का डीएम ने किया निष्पादन
नवादा : उदिता सिंह जिलाधिकारी नवादा आज अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत द्वितीय अपील प्राधिकार की सुनवाई किये। कुल 15 अपील न्यायालय जिला समाहर्ता के समक्ष उपस्थापित किया गया जिसमें सुनवाई के उपरान्त 05 मामले को आन स्पाॅट निष्पादित कर दिया।
प्रस्तुत किये गए द्वितीय अपील वाद में सियाराम लाल साहु, अखिलेश कुमार रजक, रूनी देवी, चन्द्र प्रकाश राय और अम्बुज कुमार के आवेदन को पूरी सुनवाई के उपरान्त निष्पादित किया गया। शेष अपील वाद के आवेदकों को निर्धारित की गई दूसरी तिथि पर उपस्थित होने का निर्देश दिया गया। द्वितीय अपीलवाद में अखिलेश कुमार रजक नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं करने पर प्रथम अपीलीय प्राधिकार नवादा द्वारा पारित आदेश के विरूद्ध इस न्यायालय में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम 2015 के तहत द्वितीय अपील दायर किया गया।
प्रश्नगत मामले की सुनवाई अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवादा सदर एवं परिवादी की सुनवाई की गई। सुनवाई के क्रम में पता चला कि लोक प्राधिकार थानाध्यक्ष नवादा सदर के द्वारा परिवादी के परिवाद के आलोक में प्राथमिकी दर्ज नहीं की जानी थी। उनके द्वारा ऐसा नहीं किये जाने पर खेद प्रकट करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवादा सदर को अपने स्तर से इस मामले को जाॅच करते हुए अगे्रतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
दिनांक 20 जून 2022 को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवादा सदर के द्वारा जाॅच प्रतिवेदन समर्पित किया गया जिसमें उल्लेख किया गया कि अखिलेश कुमार रजक, पिता -रामोतार रजक, ग्राम/पो0-डुमरावां, जिला-नवादा के दिये गए आवेदन पत्र के आधार पर नगर थाना कांड संख्या-575/22 दिनांक 07.06.2022 को अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। तत्पश्चात् इस वाद की कार्रवाई को समाप्त कर दी गयी।
64 वीं सखी बैंक शाखा का उद्घाटन
नवादा : जीविका द्वारा संचालित 64 वीं बैंक सखी ब्रांच का उद्घाटन धमोल पकरीबरावां में किया गया जिसका संचालन रानी कुमारी जो हतनी जीविका स्वयं सहायता समूह एवं अलीशा जीविका ग्राम संगठन के द्वारा संचालित किया जाना है। इस अवसर पर जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक श्री पंचम कुमार दांगी, समुदाय वित्त प्रबंधक श्री चंदन कुमार, यंग प्रोफेशनल सुश्री तानिया सिन्हा, प्रखंड परियोजना प्रबंधक उत्तम कुमार एवं लगभग 100 जीविका दीदी ने भाग लिया। इस अवसर पर पीएनबी धमौल के शाखा प्रबंधक ए के श्रीवास्तव के द्वारा बताया गया कि जीविका के माध्यम से सीएसपी का संचालन अच्छे तरीके से किया जाएगा और मेरे द्वारा भी सीएसपी संचालन हेतु पूर्ण सहयोग किया जाएगा।
जीविका जिला परियोजना प्रबंधक के द्वारा जीविका दीदियों को संबोधित करते हुए बताया गया कि यह जीविका दीदियों का सीएसपी है और इसमें आप बैंक के माध्यम से होने वाले सारा गतिविधियों का संचालन सीएसपी के माध्यम से किया जाएगा और छुट्टी के दिन भी आप पैसे की निकासी एवं जमा सीएसपी के माध्यम से किया जा सकता है। इस पर जीविका की सभी दीदीयो ने काफी खुशी जाहिर की।
व्रजपात से एक गाय की मौत, दूसरे की स्थिति नाजुक
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित मेसकौर प्रखंड में मंगलवार को दोपहर बाद करीब पांच बजे शाम में मेघ गर्जन के साथ विभिन्न भागों में हल्की वर्षा हुई। इसी इस दरम्यान प्रखंड क्षेत्र के सीतामढ़ी थाना अंतर्गत सहवाजपुर पंचायत की मिल्की गांव निवासी विगन यादव के पुत्र प्रदीप यादव अपने मवेशियों के चराने के लिए अपने गांव के बधार मे था।
वर्षा आते ही मवेशियों के स्वामी प्रदीप यादव जानवरों को घर लेकर वापस लौट रहा था। इसी बीच आहर में गाय के ऊपर व्रजपात हो गया। जिससे एक गाय की मृत्यु घटनास्थल पर हो गई एवं दूसरी गाय पूरी तरह से घायल हो गई। उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। जानवरों की स्वामी ने बताया की बज्रपात से 100 मीटर दूर खड़े थे। गनमत रही कि मवेशियों के स्वामी बिल्कुल सुरक्षित है। उन्होंने बताया कि दोनों गायों से लगभग ₹40000 का आर्थिक नुकसान हुआ है।
जिले में आयुष्मान भारत योजना का हाल बेहाल, राज्य में 23वां स्थान
नवादा : स्वास्थ्य के क्षेत्र में विश्व की सबसे बड़ी योजना कही जाने वाली प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना आने के बाद गरीबों को मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई गई है लेकिन नवादा में योजना का हाल बेहाल है। आयुष्मान कार्ड बनाने में तो तेजी दिखी लेकिन मरीजों को भर्ती कर इलाज करने में जिला काफी पिछड़ गया है। आयुष्मान योजना के जरिए मरीजों के इलाज के मामले में नवादा बिहार में 23 वें स्थान पर है।
यानि जिले में आयुष्मान इलाज की स्थिति इतनी कमजोर है कि बिहार राज्य की रैंकिंग सीट में नवादा जिला का एक भी आयुष्मान अस्पताल एक्टिव कैटेगरी नहीं है। जारी रैंकिंग के अनुसार जिले में मरीजों की भर्ती कराने का रेसियों 0.12 है यानि न के बराबर है। आयुष्मान भारत योजना के तहत एक्टिव पब्लिक हॉस्पिटल 0.00 है। जिला स्वास्थ्य महकमे के लिए शर्मनाक स्थिति है। जिले के सबसे बड़े हेल्थ सेंटर सदर अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना से इस साल सिर्फ तीन कार्ड धारियों को सुविधा मिली है।
जिले के तमाम पीएचसी सीएचसी, अनुमंडलीय अस्पताल में पिछले दो सालों से योजना की स्थिति मृतप्राय है। इस पर कड़ी आपत्ति जाहिर करते हुए सिविल सर्जन ने संबंधित अधिकारी और कर्मचारियों को फटकार लगाई है तथा वेतन बंद करने की चेतावनी दी है।
जागरूकता की कमी से परेशानी
इसकी सबसे बड़ी वजह जागरूकता में कमी , जिले में आयुष्मान अस्पतालों की कमी और आयुष्मान से निबंधित अस्पतालों का उदासीन रवैया है। योजना की जिला समन्वयक नीतू कुमारी बताती है कि लगातार फॉलो अप किया जा रहा है। जिले के सरकारी अस्पतालों और उनसे संबंधित उत्प्रेरक, आशा कार्यकर्ताओं आदि को निर्देशित किया जा रहा है कि वे मरीजों को गोल्डन कार्ड के साथ लाएं ताकि आयुष्मान योजना के तहत उनका इलाज हो सके। बड़ी से बड़ी सर्जरी भी आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त हो जाएगी।
आयुष्मान पोर्टल के अनुसार जिले में 18 अस्पताल आयुष्मान योजना से निबंधित है । इनमें से 3 प्राइवेट और शेष 15 सरकारी अस्पताल शामिल है। 4 सालों में इन अस्पतालों में कुल मिलाकर 1000 मरीजों का इलाज नहीं हो पाया है। जिले में कुल 1 लाख 83 हजार 667 कार्ड धारी हैं लेकिन इनमें से 3 हजार 891 लोग ही आयुष्मान भारत योजना के तहत अस्पताल में भर्ती हुए हैं। इनमें भी करीब 1000 लोग ही जिले के अस्पतालों में भर्ती हुए जबकि शेष लोग देश भर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हुए हैं।
11 लाख 35 हजार 11 लोगों का गोल्डन कार्ड बनाने का है लक्ष्य
बता दें कि जब योजना शुरू हुई थी तब जिले में2011 की जनगणना के बाद बने राशन कार्ड के आधार पर गरीब परिवारों को यह लाभ दिया जा रहा है। राशन कार्ड से जुड़े नवादा जिले के 1 लाख 72 हजार 276 परिवारों को चिन्हित किया गया था। इसके आधार पर ही गोल्डन कार्ड बनाए गए थे। इसके अलावा बड़े पैमाने पर बनाए गए श्रम कार्ड धारियों के लिए भी गोल्डन कार्ड बनवाने की व्यवस्था की गई। इस तरह इसकी संख्या बढ़कर 11 लाख के पार जा चुकी है। जिला समन्वयक नीतू ने बताया कि जिले में 11 लाख 35 हजार 11 लोगों का गोल्डन कार्ड बनाया जाना है। 1 लाख 83 हजार 667 परिवारों का कार्ड बनाया जा चुका है।
18 अस्पतालों का चयन किया गया
आयुष्मान भारत योजना के तहत जिले में कुल 18 अस्पतालों का चयन किया गया है। इनमें 15 सरकारी अस्पताल है। जिले के सदर अस्पताल के अलावा सभी प्रखंडों के प्रखंड स्तरीय पीएचसी/सीएचसी अस्पतालों में मरीजों की इलाज की व्यवस्था है। इसके अलावा विभाग की ओर से नवादा शहर में 3 निजी अस्पतालों मेट्रो हॉस्पिटल, विवेक नर्सिंग होम तथा डॉ विमल हॉस्पिटल में आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज की व्यवस्था की गई है।
आयुष्मान भारत योजना के तहत जरूरतमंद परिवार को इलाज मुहैया कराने की कोशिश जारी है। इस योजना में जिले का प्रदर्शन खराब है । इसको लेकर हम सब चिंतित हैं। संबंधित कर्मियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं। सदर अस्पताल सहित सभी पीएचसी को भी आयुष्मान योजना के तहत इलाज के लिए निर्देशित किया गया है। अभी तीन ही निजी क्लीनिक निबंधित है। जल्द ही और अस्पताल जोड़े जाएंगे।
ककोलत में आयी बाढ़ से सैलानियों की बढ़ी परेशानी
नवादा : जिले का कश्मीर कहे जाने वाले शीतल जलप्रपात ककोलत में बाढ़ आने से सैलानियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. अचानक दस बजे से बारिश आरंभ होने के बाद पानी का बहाव धीरे धीरे बढ़ने लगा जो देखते देखते बाढ़ के रूप में परिणत हो गया। पानी का तेज बहाव होते ही ककोलत विकास परिषद के यमुना पासवान व उनके सहयोगियों ने सैलानियों से भरे जलप्रपात को खाली कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
बाढ़ के कारण आये सैलानियों को बगैर स्नान किये वापस लौटने पर मजबूर होना पड़ा. बाढ़ के कारण किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ. संवाद भेजे जाने तक रिमझिम बारिश जारी है। बता दें इसके पूर्व भी ककोलत में कई बार बाढ़ आने से भारी नुकसान हो चुका है. इस वर्ष पहली बार बाढ़ आने की घटना हुई है जबकि अभी बरसात का मौसम शेष है।
मनरेगा में लीक से हटकर कार्य करा राशि का किया जा रहा बंदरबाँट
नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड में मनरेगा योजना में पीओ,जेई, पीटीए मनमानी तरीके से योजनाओं का संचालन करने में लगे हुए हैं। सारे नियम को ताक पर रखकर पीटीए पीओ के आदेश पर बिना स्थल पर गये प्राक्कलन बना रहे हैं और योजनाएं का मास्टर रोल निकालकर कार्य किया जा रहा हैं। सबसे बदतर स्थिति बलिया बुजुर्ग पंचायत की हैं जहां मुखिया को नियम से हटकर कार्य करने की स्वीकृति दे दी गई हैं।
आये दिन उक्त पंचायत में मनरेगा योजना में धांधली के नये नये मामले सामने आ रहे हैं। इसबार तो पीटीए अजय कुमार ने हद कर दी. सिंचाई विभाग के कैनाल को मनरेगा योजना का बताकर सफाई का प्राक्कलन बना दिया और योजना की शुरुआत कर दी। जबकि पीओ जानकर भी इसपर चुप्पी साधकर बैठे हुए हैं। ऐसा लाभ शुभ के चक्कर में किया जा रहा हैं।
क्या है मामला
बलिया बुजुर्ग पंचायत की कन्नौज में जलशोभ से निकलने वाली पैन कन्नौज सिमाना से लेकर नदी तक पैन की सफाई जिसका योजना कोड आईसी/ 0441536 है। जिसकी प्राक्कलित राशि 4.87 लाख हैं। जिसपर मास्टर रोल निकालकर मुखिया द्वारा कार्य प्रारंभ किया गया हैं। ग्रामीण बतातें हैं कि उक्त कैनाल सिंचाई विभाग का हैं और कैनाल का पानी जाब डैम से बरसात के दिनों में निकलकर आता हैं। चूंकि कैनाल सिचाई विभाग का है इसपर मनरेगा से काम करना कहीं से भी उचित नहीं हैं।
पीटीए अजय कुमार पीओ के आदेश पर लाभ शुभ के चक्कर में बिना स्थल पर गये प्राक्कलन बनाकर नियम से हटकर कार्य को करवाने की स्वीकृति दे रहे हैं। जो जांच का बिषय हैं। बलिया बुजुर्ग में मनरेगा योजना की जांच की गई तो कई और मामले का खुलासा हो सकता हैं। बता दें इसके पूर्व उक्त पंचायत में नदी में मनरेगा से अलंग निर्माण करवाया जा रहा था। ग्रामीणों ने डीएम से बलिया बुजुर्ग में संचालित योजनाओं की जांच की मांग की हैं। इस बावत मोबाइल पर पीओ से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने मोबाइल का स्विच आफ कर दिया।
वज्रपात से महिला की मौत, मचा कोहराम
नवादा : जिले में मानसून की बारिश शुरू होने के साथ ही वज्रपात से मौतों का सिलसिला शुरू हो गया है। जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना क्षेत्र के मड़पो गांव में बुधवार को वज्रपात से महिला की मौत हो गई। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि मड़पो गांव निवासी गोरेलाल महतो की पत्नी शिवकुमारी देवी (40) खेत में काम कर घर लौट रही थी. इस बीच अचानक तेज बारिश शुरू हो गई. महिला बारिश से बचने के लिए पास के ही सामुदायिक भवन में जाकर छिपना चाही, तभी अचानक आकाशीय वज्रपात हुआ जिसकी चपेट में आने से महिला बुरी तरह झुलस गई।
परिजनों के सहयोग से वज्रपात से बुरी तरह झुलसी महिला को चिंताजनक हालत में कौआकोल पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद कौआकोल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद मुखिया प्रतिनिधि विनोद यादव ने पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना प्रदान किया।
उन्होंने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत पीड़ित परिवार के आश्रित को आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने की बात कही। इसके साथ ही प्रशासन से राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना एवं आपदा राहत कोष से मिलने वाली सहायता राशि शीघ्र प्रदान करने की मांग की है। बता दें बुधवार की सुबह से ही मौसम पूरी तरह बदला है. जिले के अधिकांश इलाके में जगह-जगह पर हल्की बारिश हो रही है।
नुक्कड़ नाटक टीम को सदर एसडीएम ने हरि झंडी दिखाकर किया रवाना
नवादा : श्रीमती उदिता सिंह, जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में समाहरणालय परिसर से श्री उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, श्री उपेंद्र प्रसाद एसडीपीओ और सत्येंद्र प्रसाद जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर नुक्कड़ नाटक टीम के कलाकारों को रवाना किए।
चयनित महादलित टोले में गीत ,संगीत नृत्य और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सरकार के कल्याणकारी योजनाएं तथा, पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, शिक्षा का महत्व, आंगनवाड़ी केंद्र, जन वितरण प्रणाली की दुकान समाज सुधार अभियान के अंतर्गत बाल विवाह, दहेज प्रथा और नशा मुक्त उन्मूलन के लिए स्थानीय लोगों को स्थानीय भाषा में अच्छी तरह समझाया गया। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से महादलित टोले में सभी महत्वपूर्ण योजनाओं एवं समाज सुधार अभियान के बारे में अवगत कराया जा रहा है और साथ ही अंधविश्वास को दूर करने के लिए स्थानीय लोगों को उनकी भाषा में मोटिवेट किया जा रहा है।
बदमाशों ने एटीएम बदल, 19 हजार निकाले
नवादा : नगर के नारदीगंज रोड स्थित एटीएम से राशि निकासी के दौरान बदमाशों ने कार्ड बदल लिया। चंद मिनटों में ही 19 हजार रुपये उड़ा लिए। इस बाबत पीड़िता नगर के मुस्लिम रोड निवासी मो. मुस्लिम की पुत्री दरख्शां निगार ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
पीड़िता ने बताया कि बड़ी बहन की बैंक खाते से राशि निकासी करने के लिए शाम गढ़पर स्थित एटीएम गई थी। राशि निकासी के क्रम में एक युवक अंदर आया और कहा कि पैसा नहीं निकलेगा। फिर झांसा देकर एटीएम कार्ड बदल लिया। कुछ मिनट बाद 19 हजार की निकासी का मैसेज मोबाइल पर आया। इस संबंध में विस्तृत जानकारी हासिल करने पर पता चला कि प्रखंड कार्यालय के समीप इलेक्ट्रानिक्स की दुकान से सामान की खरीदारी के एवज में उस एटीएम कार्ड के जरिए राशि का भुगतान किया गया है।
आवेदन मिलते ही पुलिस हरकत में आई और जांच में जुट गई। इलेक्ट्रानिक्स दुकान की सीसीटीवी फुटेज की जांच की बात कही गई है। उन्होंने कहा कि घर में परिवार बीमार थे। और उसी के लिए पैसा निकालने को लेकर एटीएम पहुंचे थे। उसी दौरान एटीएम बदलकर युवक लेकर फरार हो गया। इसके बाद थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है।
डीएम ने किया पत्रकारों से संवाद, विकास के लिए मांगा लिखित सुझाव
नवादा : श्रीमती उदिता सिंह जिला पदाधिकारी, ने अपने कार्यालय कक्ष में जिले के इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के सम्मानित प्रतिनिधियों से जिले के विकास के संबंध में फिडबैक प्राप्त किया। उन्होंने सर्वप्रथम सभी पत्रकारों से परिचय प्राप्त किये और जिले के उत्तरोत्तर विकास के लिए पत्रकारों से महत्वपूर्ण फिडबैक प्राप्त किया। न्यूज नेशन-18 के श्री अनिल विशाल ने बताया कि ‘शहर की सड़कें खराब है, जिससे विशेषकर वृद्ध और बच्चे को चलने में काफी परेशानी होती है।
नवादा लाइव के श्री रमेश कुमार ने बताया कि बुधौल में सुरक्षा के लिए पुलिस पिकेट की आव’यकता है। ‘शहर की जाम की समस्या के संबंध में सभी पत्रकार एक स्वर में आवाज उठायें। हिन्दुस्तान के रिपोर्टर श्री मनमोहन कुमार ने बताया कि आपके योगदान करने से और सक्रियता दिखाने से ‘शहर के जाम आदि की आधार समस्या हो गया है।
दैनिक भास्कर के व्यूरो चीफ श्री अशोक कुमार प्रियदर्शी ने ककोलत के सौन्दर्यीकरण के संबंध में प्रकाश डाले। जिलाधिकारी ने बताया कि ककोलत जल प्रपात का जमीन वन विभाग के अंतर्गतआता है। फिलहाल ककोलत की सुरक्षा वन विभाग के गार्डाें के माध्यम से करायी जा रही है। उर्वरकों की कालाबाजारी के संबंध में पत्रकारों का फिडबैक प्राप्त हुआ। नल जल योजना को लागू ठीक से रख-रखाव नहीं करने के संबंध में प्रकाश डाला गया। पेय जल की बर्बादी को रोकने के लि, सभी पत्रकारों ने ,एक स्वर से उपाय करने का आग्रह किया।
नया बस स्टैंड बुधौल में स्थानान्तरण के संबंध में भी विस्तृत चर्चा हुई। बिजली की स्थिति पर भी विस्तृत चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने सभी पत्रकारों से आग्रह किया की जिले की विकास से संबंधित महत्वपूर्ण फीडबैक लिखकर सुझाव दें, जिससे कि जिले का विकास तीव्र गति से हो सके। कादिरगंज में सिल्क बुनकरों की समस्या के संबंध में जिलाधिकारी ने फिडबैक प्राप्त किया। पत्रकारों ने बताया कि बाजार की कमी से बुनकरों को उचित लाभ नहीं मिल पाता है। खुरी नदी को अतिक्रमण मुक्त करने के संबंध में चर्चा हुई।
कशिश न्यूज के सन्नी भगत ने बताया गया कि नवादा रात्रि में प्रकाश की व्यवस्था नहीं है हाई मास्ट लाइट भी खराब है। कचरा प्रबंधन के संबंध में भी पत्रकारों के द्वारा कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए। जिलाधिकारी ने सभी पत्रकारों से आग्रह किया की जिले के विकास से संबंधित महत्वपूर्ण सुझाव लिखकर दें जिससे कि जिले के विकास को तीव्र गति दिया जा सके। इस महत्व्पूर्ण बैठक में श्री सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, जिले के सम्मानित प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।
मंडल कारा के पास बीएमपी जवान की मिली लाश, एसपी सहित अन्य अधिकारी जांच में जुटे, कल से था गायब
नवादा : मंडल कारा के पास खेत से बीएमपी जवान की लाश पाई गई। बुधवार की दोपहर बाद शव की बरामदगी हुई। सूचना के बाद एसपी डॉ गौरव मंगला सहित अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की। जवान झारखंड के निवासी बताए गए हैं।
बताया गया कि मृतक जवान मंगलवार से ही लापता था। फिलहाल शव को बरामद कर पुलिस लाइन ले जाया गया है। मृतक जवान संदीप तमग मंडल कारा में पदस्थापित थे। जवान की स्वाभाविक मौत है या हत्या की गई है यह स्पष्ट नहीं हो सका है। फिलहाल अधिकारी कुछ बताने के पहले प्रारंभिक जांच पूरी कर लेना चाहते हैं।
मृतक झारखंड की राजधानी रांची के गोरखा कॉलोनी रोड नंबर 3 सी मोर शिव मंदिर, हटिया के निवासी बताए गए हैं। फिलहाल नवादा जेल में इनकी ड्यूटी थी.
ट्रेन चालक की सूझबूझ से केजी रेलखंड पर बड़ी दुर्घटना घटने से बची, कोई हताहत नहीं
नवादा : ट्रेन चालक की सूझबूझ से केजी रेलखंड के वारिसलीगंज-बाघी बरडीहा रेलवे स्टेशन के बीच सफीगंज गांव के समीप अनधिकृत रेल ट्रैक क्रासिंग पर बड़ी दुर्घटना होते होते बची। वारिसलीगंज से गया जाने को ले बुधवार की शाम पांच बजकर 10 मिनट पर खुली मेमू ट्रेन का चालक ने सफीगंज के पास ग्रामीणों द्वारा बनाया गया अनाधिकृत ट्रैक क्रासिंग को पार करने का प्रयास करते एक मैजिक पीकअप को देख इमरजेंसी ब्रेक लगा सूझबूझ का परिचय देते हुए ट्रेन रोक दिया। फलतः आपातकालीन ब्रेक लगने के कारण ट्रेन मैजिक के पास पहुंचते ही रुक गई।
फलतः ट्रैक पर खड़ी पीकअप को मामूली नुकसान पहुंचा। किसी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है। बाद में घटना स्थल पर भीड़ जमा हो गई। भीड़ ने किसी प्रकार से पीकअप को ट्रैक से धकेल कर बाहर किया। तब ट्रेन गंतव्य को रवाना हुई। इस बीच करीब 15 से 20 मिनट ट्रेन घटना स्थल पर रुकी रही।
जानकारी हो कि इससे पूर्व केजी रेलखंड के कई स्थानों पर बने अनाधिकृत रेलवे क्रासिंग पर दुघर्टना घट चुकी है। जबकि 16 दिसंबर 2014 को सफीगंज गांव के पास खुले रेलवे क्रासिंग पर गया से किऊल कि ओर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर एक बोलेरो पर सवार छह बारती की जान चली गई थी। वही सफीगंज के अलावे अन्य कई खुले रेलवे क्रासिंग पर घटनाएं घट चुकी है।
कहां कहां घट चुकी है घटना
16 दिसम्बर 14 की सुबह सफीगंज का प्रस्तावित रेलवे हाल्ट पर ट्रेन की चपेट में आने से छह लोगो की मौत हुई थी। जबकि 2015 के जून माह में उक्त रेलखंड में बोझवा गांव के समीप स्थित खुला रेल फाटक पर कियूल से गया जा रही पैसेंजर ट्रेन की चपेट में पटरी पार करते समय एक ट्रक चकनाचूर हो गया था। करीब दो बर्ष पहले बाघी बरडीहा रेलवे स्टेशन से उतर रात में रेल फाटक में फंसकर एक बालू लदा ट्रक गया से कियूल की ओर जा रही ट्रेन की चपेट में आकर पूरी तरह से बिखर गया जबकि ट्रैन का ईंजन क्षतिग्रस्त एवं चालक को चोट आई थी।
करीब एक वर्ष पूर्व हाजीपुर पंचायत की मय गांव से बच्चे को लाने जा रही एक नई स्कूली ऑटो रिक्सा अहले सुबह खुला रेल पटरी पार करते गया कि ओर जा रही ट्रेन की चपेट में आई और चकनाचूर हो कर इंजन में फस गई। जबकि दो सप्ताह पूर्व सोनवर्षा गांव के पास अनाधिकृत रेल क्रासिंग पर करते एक ऑटो ट्रेन से टकराकर चकनाचूर हो गई थी।
तिलैया जंक्शन से दानापुर के लिए शुक्रवार से चलेगी विशेष ट्रेन
नवादा : दिनांक 01.07.2022 से बख्तियारपुर-राजगीर के रास्ते दानापुर और तिलैया के मध्य 03630/03629 दानापुर-तिलैया-दानापुर पैसेंजर स्पेशल का परिचालन किया जायेगा। यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर बख्तियारपुर-राजगीर के रास्ते दानापुर और तिलैया के मध्य दिनांक 01.07.2022 से अगली सूचना तक गाड़ी संख्या 03630/03629 दानापुर-तिलैया-दानापुर पैसेंजर स्पेशल का परिचालन प्रारंभ किया जा रहा है।
गाड़ी संख्या 03630 दानापुर-तिलैया पैसेंजर स्पेशल दानापुर से प्रतिदिन 08.50 बजे खुलकर 15.00 बजे तिलैया पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 03629 तिलैया-दानापुर पैसेंजर स्पेशल तिलैया से प्रतिदिन 17.30 बजे खुलकर 0.40 बजे दानापुर पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन दानापुर और तिलैया के मध्य पटना, फतुहा, बख्तियारपुर, बिहार शरीफ, नालंदा, राजगीर सहित लगभग सभी छोटे/बड़े स्टेशनों पर रूकेगी।
पंप आपरेटरों को दिया गया दिवसीय प्रशिक्षण
नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय सभागार भवन में बुधवार को पीएचडी और यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में में पीएचडी द्वारा बहाल किये गये पंप आपरेटरों को पंप संचालन से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण सहायक अभियंता सौरव कुमार की देखरेख में दिया गया।प्रशिक्षण जेई प्रिंस कुमार ने दिया। प्रशिक्षण के दौरान मौजूद पंप आपरेटरों को पंप संचालन करने का सही तरीका बताया गया। आपरेटरों को पानी बर्बाद होने से किस प्रकार बचाना हैं। कब पंप चालू करना है या फिर बंद करना हैं। जिससे समय पर लोगों को पानी मिल सके।
पानी की बर्बादी को रोकने के लिए लोगों को जागरुक करे। आपरेटरों को उनके दायित्व को समझाते हुए कहा कि मोटर चालू करने के क्षेत्र में कम से कम एकबार जरुर घूमे। इससे आपको पता चलेगा कि आपके क्षेत्र के लोग किस प्रकार पानी का इस्तेमाल कर रहे हैं। यह भी बताया गया कि सप्लाई वाटर में अगर मोटर लगाये तो इसकी सूचना विभाग को दे। उक्त लोगो पर जांच कर प्राथमिकी दर्ज करवाई जायेगी।
जेई ने बताया कि जिस टोला में अबतक पानी नहीं पहुंच सका है उस टोले का सर्वे कराया जा रहा है और उक्त टोला में जल्द ही पानी पहुंचाया जायेगा। आपरेटरों को यह भी बताया गया कि समय-समय पर पानी का टेस्टिंग कराये और उसका जांच रिर्पोट अपने पास रखे।
अनुश्रवण समिति की बैठक में कम अनाज देने व राशनकार्ड का छाया रहा मुद्दा
नवादा : सदर अनुमण्डल पदाधिकारी कार्यालय के पत्रांक 229 / 24 जून 2022 के आलोक में अनुमंडलीय अनुश्रवण समिति (आपूर्ति) की बैठक अनुमंडलाधिकारी के कार्यालय में हुई। बैठक में माननीय विधायक विभा देवी के प्रतिनिधि शम्भु विश्वकर्मा और माननीय एमएलसी अशोक कुमार के प्रतिनिधि अनिल प्रसाद सिंह ने भाग लिया और विभिन्न पंचायतों में जनवितरण प्रणाली की गड़बड़ियों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। खास कर अनाज की क्वान्टिटी और क्वालिटी पर सवाल करते हुए दोनों प्रतिनिधियों ने भ्रष्टाचार की ओर स्पष्ट इशारा किया।
नवादा प्रखण्ड प्रमुख के एक सवाल पर भड़के अनुमण्डल अधिकारी को एमएलसी प्रतिनिधि ने जबाब दिया कि अगर जनप्रतिनिधियों की आवाज दबाना ही चाहते हैं तो मीटिंग का ड्रामा क्यों? हालांकि बाद में इस पर एसडीओ ने माफ़ी मांग ली। एसडीओ ने बताया कि एमओ कार्यालय में एक भी कर्मचारी नहीं है इसलिये ऑफिस बन्द रहता है। उन्होंने आपूर्ति संबंधी कई जानकारियों का साझा करते हुए बताया कि अब उपभोक्ताओं को 10 किलो अनाज में 9 किलो चावल और 1 किलो गेहूं मिलेगा। मई माह में 97 प्रतिशत अनाज वितरित की गई।
राशनकार्ड कैंसिल होने और नया राशनकार्ड बनाने के सवाल पर एसडीओ ने बताया कि 2062 राशन कार्ड ऑनलाइन बन चका है जबकि सभी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि ऑनलाइन राशनकार्ड बनाने में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाय। भदोखरा पंचायत के पहाड़पुर और स्टीलनगर में महादलितों के राशनकार्ड बनाने और धुमड़ा गांव के उपभोक्ता को चार किलोमीटर दूर चलकर राशन लेने का सवाल विधायक प्रतिनिधि शम्भु विश्वकर्मा ने उठाया तो एम ओ को शीघ्र इसकी व्यवस्था करने का निर्देश दिया और कैंप लगाकर कार्ड बनाने का आश्वासन दिया गया ।
इसी प्रकार कुछ सदस्यों ने अनाज गोदाम से राशन कम मिलने की शिकायत की तो गोदाम प्रभारी ने कहा कि हम अनाज कांटा पर वजन करके देते हैं किन्तु रास्ते में निगरानी नहीं कर सकते। उपभोक्ताओं को कम अनाज मिलने के सवाल पर कहा गया कि जांच में किसी भी डीलर द्वारा गड़बड़ी पाई गई तो उसपर सख्त कार्रवाई की जायगी।
पिछले बैठक में लिए गए प्रस्ताव का असर है कि अब कम अनाज देने की शिकायतें कम मिल रही है फिर भी कम देने वाले डीलर पर कार्रवाई निश्चित होगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए डीएम और मेरी ओर से 47 जांच टीम बुद्धवार और बृहस्पतिवार को जांच कर रही है। बैठक के बाद विधायक प्रतिनिधि शम्भु विश्वकर्मा ने बताया कि विधायक विभा देवी द्वारा सरकार से मांग की जायगी कि जिले में किसी भी बैठक का लाइव टेलीकास्ट करवाया जाय ताकि जनप्रतिनिधियो एवं अधिकारियों के क्रियाकलापों को आम जनता देख सके।
अकौना के बच्चों को उपलब्ध करायी पाठ्य सामग्री
नवादा : सदर प्रखण्ड के अकौना बाजार प्राथमिक विद्यालय में श्री राज कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के पाठ्य सामग्री वितरण अभियान दल ने सैकड़ों बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया। अकौना का यह विद्यालय चौदहवाँ विद्यालय है जहाँ पाठ्य सामग्री वितरित की गई।
अभियान दल के अधिकारियों ने स्थानीय समाजसेवियों अभिभावकों और जनप्रतिनिधियो की उपस्थिति में ज्ञानदीप प्रज्ज्वलित किया और कक्षा एक से पांच तक की सभी किताबें कॉपियां कलम स्कूल बैग आदि एक किट के रूप में वितरित किया। प्रधानाध्यापक को फूल-फल, जानवर, शरीर के अंग आदि का खूबसूरत सचित्र चार्ट भी प्रदान किया गया। पाठ्य सामग्री पाकर बच्चे काफी खुश हुए और प्रतिदिन स्कूल आने का वचन दिया। मौके पर दिनेश कुमार अकेला, संजय सिंह यादव, नंदकिशोर बाजपेयी, शशिभूषण शर्मा, अवधेश कुमार, सुरेन्द्र यादव अनिल चंद्रवंशी, सुनील यादव, रत्न यादव, प्रह्लाद सिंह ,लालजेश्वर राय आदि शामिल थे।