02 जून : नवादा की मुख्य खबरें

0

बुडको के कार्यकलापों पर डीएम ने जताई नाराजगी

नवादा : उदिता सिंह जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में गंगा जल उद्धव योजना से संबंधित बुडको के साथ बैठक की गई। मोतनाजे से पौरा 20 किलोमीटर और पौरा से नवादा शहरी क्षेत्र जहां गंगा जलापूर्ति होना है, कार्यपालक अभियंता जल संसाधन के द्वारा आश्वासन दिया गया कि नवादा शहरी क्षेत्रों में बुडको द्वारा निर्मित चार जल मीनार में अगस्त 2022 तक सप्लाई कर दिया जायेगा।

जल संसाधन के कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि पाईप लाईन बिछाने हेतु एजेंसी का चयन कर दिया गया है। कार्यपालक अभियंता द्वारा यह भी बताया गया कि संबंधित एजेंसी को कार्य आदेश भी दे दिया गया है। जिला पदाधिकारी द्वारा कार्य योजना के बारे में सहायक अभियंता बुडको से पूछे जाने पर किसी भी तरह का संतोश जनक जबाव नहीं मिलने पर नाराजगी व्यक्त किया।

swatva

सहायक अभियंता बुडको को निर्देष दिया गया कि अगस्त 2022 से पूर्व शहरी क्षेत्र में जल आपूर्ति हेतु सभी आवश्यक कार्य पूर्ण कर लेंगे। जिला पदाधिकारी द्वारा यह भी निर्देश दिया गया कि पूर्व में बुडको के द्वारा शहरी क्षेत्र में कुछ परिवारों को जलापूर्ति की गयी है, उसके अतिरिक्त जो परिवार छुटा हुआ है, उसको सर्वे करना सुनिश्चित करेंगे ताकि सभी शहरी क्षेत्र के परिवारों का गंगा जल की आपूर्ति की जा सके।

जिला पदाधिकारी कादिरगंज के पौरा गाॅव में वाटर ट्रीटमेंट प्लान का निरीक्षण करने पहुंचे। जल संसाधन के कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि पौरा से नवादा शहर की ओर पाइप लाईन बिछाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता को निर्देष दिया गया कि मोतनाजे से नवादा और पौरा से नवादा दोनों ओर से समानांतर रूप से पाइप लाइन का कार्य शुरू करें ताकि गंगा जल उद्धव योजना का कार्य जल्द से जल्द पूरा हो सके।
बैठक में मो0 नैय्यर इकबाल उप विकास आयुक्त नवादा, कार्यपालक अभियंता जल संसाधन बिहार श्री अरूण सिंहा, कनीय अभियंता श्री जलज कुमार, बुडको के सहायक अभियंता श्रीमती ज्योति रानी, श्री आनन्द किशोर के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

सीएस ने किया सीएचसी का औचक निरीक्षण

नवादा : सिविल सर्जन निर्मला कुमारी ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारदीगंज का औचक निरीक्षण किया। मौके पर उन्होंने सीएचसी में रक्तचाप, मधुमेह, सामान्य कैंसर की जांच एवं रेफर के लिए अलग से एनसीडी काउंटर है, या नहीं। इसके अलावा इस केंद्र में चल रहें स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों का भी निरीक्षण व जानकारी उपस्थित चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों से प्राप्त किया। निरीक्षण के दौरान 41 लोगों का रक्तचाप,मधुमेह समेत हो रहें अन्य जांच का निरीक्षण किया। मौके पर डा इरशाद हसन समेत अन्य चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

आज भी जहां शादी के बाद बिना दुल्हन के ही लौट आती है बारात

नवादा : जिले के नरहट प्रखंड क्षेत्र के बेरौटा गांव में सैकड़ों वर्षों से एक अनोखी परम्परा निभायी जा रही है, जिसे छोड़ पाने या बदल पाने का हौसला वर्तमान पीढ़ी में भी नहीं दिखता। बेरौटा गांव के श्रोत्रिय ब्राह्मण समाज के लोग पौराणिक मान्यताओं के कारण आज भी शादी के बाद बिना दुल्हन के ही बारात ले कर लौट आते हैं। इस परम्परा के निर्वहन के क्रम में दुल्हन के बिना बारात जरूर लौट आती है, लेकिन शादी के बाद की कोहबर आदि जैसी कई परम्पराओं को निभाने के लिए दुल्हा ही दुल्हन के घर पर रुक जाता है। एक तयशुदा समय के बाद दुल्हा अपने घर लौट आता है लेकिन एक सम्वत गुजर जाने के बाद दोबारा शुभ मुहुर्त निकलने पर लगभग पूरी शादी जैसे ही रिवाज और रस्मों को पूरा कर दुल्हन की विदाई करायी जाती है। तब जा कर दुल्हन का ससुराल आगमन हो पाता है।

ढाई-तीन सौ वर्षों से निभायी जा रही परंपरा

बेरौटा गांव में श्रोत्रिय ब्राह्मण समाज के 15 घर हैं। इनकी आबादी 150 के आसपास है। सभी एक ही वंशज से सम्बद्ध हैं। गांव के प्रतिष्ठित व्यक्ति सह कारोबारी सुनील पांडेय कहते हैं कि हमारे समाज की परम्परा के मुताबिक शादी के बाद दुल्हन मायके से ससुराल नहीं आती है। अभी इसी मई माह में बेटे सौरभ पांडेय की शादी की है, लेकिन परम्परानुसार दुल्हन अपने मायके में ही रह गयी है।

शादी के बाद सम्वत आदि बीत जाने बाद ही शुभ मुहूर्त में दुल्हन की विदाई होती है और उसके कदम ससुराल में पड़ते हैं। सुनील कहते हैं कि किवंदति के अनुसार लगभग ढाई-तीन सौ वर्षों से यह परम्परा निभायी जा रही है। वैसे कोई पौराणिक साक्ष्य तो नहीं है लेकिन बुजुर्गों से सुनी-सुनायी बातों के मुताबिक समाज की सामान्य परम्परा के तहत दुल्हन की विदाई कराने पर किसी को जान गंवानी पड़ी थी। इसलिए लोगों ने इस रिवाज को निभाना बंद कर दिया।

सौ वर्ष पूर्व शुरू हुई थी विदाई की परंपरा, पर हुई अनहोनी:-

सुनील पांडेय कहते हैं कि लगभग एक सौ वर्ष पूर्व उनके दादा जी ने परम्परा से हट कर दुल्हन की विदाई कराने का प्रयास किया था लेकिन फिर से कोई गम की घटना घटित हो गयी जिस कारण दोबारा किसी में परम्परा से हट कर ऐसा कुछ करने का हौसला नहीं बचा। समाज के शिक्षक प्रेम कुमार, प्रभात पांडेय, सुधीर पांडेय, किसान उपेन्द्र पांडेय, कारोबारी पंकज पांडेय, अरविंद पांडेय आदि भी कहते हैं कि पूर्व में हुई अनहोनी घटनाओं बाद से भयवश यह पौराणिक व रूढ़िवादी परम्परा किसी के द्वारा भी तोड़ी नहीं जा रही है।

ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में बेरौटा से बेटियों की शादी के बाद भी यह परम्परा निभायी जाती थी। यानी बेटियां भी शादी के बाद अपने ससुराल नहीं जाती थी लेकिन लगभग तीस वर्ष पूर्व शादी के बाद बेटी की विदाई की गयी तो दोनों घरों में सब कुछ सामान्य रह जाने पर बेटियों की विदाई की परम्परा शादी के साथ ही निभायी जाने लगी। बता दें 20 वर्षों पूर्व तक इसी प्रकार की परंपरा का निर्वाह अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के कुसुम्भार गांव में भी था. शादी के बाद बेटी की विदाई नहीं की जाती थी। लेकिन अब इस परंपरा को छोड़ बेटी की विदाई आरंभ हो गयी है।

खनन विभाग के अधिकारी पर बालू माफियाओं ने किया हमला, 2 गाड़ी क्षतिग्रस्त 3 पुलिसकर्मी घायल

नवादा : जिले के नरहट थाना क्षेत्र के आदर्श गांव खनवां में बालू माफियाओं का हौसला बुलंद है। गुरुवार को खनन विभाग के अधिकारी अपनी टीम के साथ बालू माफिया पर कब्जा जमाने के लिए पहुंचे थे। उसी दौरान बालू माफिया ने खनन विभाग के अधिकारी व उनकी टीम पर जोरदार हमला कर दिया। जिसमें 3 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये। खनन विभाग के दो गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया।

बताया जाता है कि जैसे ही खनन विभाग के अधिकारी गांव में छापामारी करने पहुंचे अचानक बालू माफियाओं के द्वारा खनन विभाग के अधिकारी पर हमला कर दिया। जिससे बाल बाल बचे खनन विभाग के इंस्पेक्टर अमित कुमार को माफियाओं ने खदेड़ दिया। जहां पर वह अपनी जान बचाकर भागे वहीं उनके साथ रहे तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों पुलिसकर्मी को अस्पताल में इलाज कराया गया।

थानाध्यक्ष सरफराज इमाम ने बताया कि दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर माफियाओं को खदेड़ा गया। और वहां पर मौजूद दो ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया गया है। पुलिस पर हमला हुआ गाड़ी का तोड़फोड़ करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। जल्द ही लोगों की गिरफ्तारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि 3 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हैं। खनन विभाग के इंस्पेक्टर अमित कुमार की गाड़ी क्षतिग्रस्त हुआ है। बता दें माफियाओं के द्वारा पुलिस पर जमकर पत्थरबाजी की गई है.

मंडल कारा में अधिकारी ने की ताबड़तोड़ छापामारी, सभी वार्ड की ली गई तलाशी,नहीं मिला आपत्तिजनक सामान

नवादा : जिले के मंडल कारा में सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती के देखरेख में बड़े पैमाने पर जेल की तलाशी ली गई। सदर एसडीओ अचानक मंडल कारा पहुंच सभी वार्डों में बड़े पैमाने पर पुलिस के साथ एक-एक कर सभी बंदियों की तलाशी ली। इस दौरान उन्होंने सारे वार्डों की तलाशी ली। लगभग 2 घंटा तक तलाशी अभियान जारी रहा। इस क्रम में जेल में किसी प्रकार का आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं किया गया।

एसडीओ उमेश कुमार भारती ने बताया कि सदर डीएसपी हेडक्वार्टर, डीएसपी सहित सभी पदाधिकारी के साथ मंडल कारा में बंदियों की तलाशी ली गई। हर वार्ड को पूरी तरह से खंगाला गया। लेकिन जेल में किसी भी तरह का कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि काफी बेहतर सुविधा जेल में लोगों को मिल रहा है।

जेल सुपरिटेंडेंट अजीत कुमार के द्वारा बंदियों के साथ अच्छा व्यवहार की जा रही है।जेल में कैदियों को बेहतर व्यवस्था सुविधा के मिल रहा है। जेल के अंदर तलाशी अभियान की गई लेकिन किसी भी प्रकार का कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ। मौके पर सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती सदर डीएसपी उपेंद्र प्रसाद हेडक्वार्टर डीएसपी सहित कई अधिकारी व पुलिस कर्मी छापामारी में उपस्थित थे।

मां काली की पुन: प्रतिष्ठा को ले आयोजित सहस्त्र चंडी महायज्ञ शुक्रवार से, तैयारी पूरी

नवादा : जिले के वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के कुटरी गांव में शुक्रवार को 03 जून से मां काली की पुन: प्रतिष्ठा को लेकर शुरू होने वाला शत चंडी महायज्ञ की तैयारी अंतिम चरण में है। कलश यात्रा के साथ शुरू होने वाले महायज्ञ के दौरान नवनिर्मित भव्य मन्दिर में मां काली की पुन: प्रतिष्ठा हवन आदि के साथ 11 जून को सम्पन्न होगी। कार्यक्रम के दौरान जहां 1008 दुर्गा सप्तशती का पाठ किया जाएगा। वहीं अयोध्या के संत प्रभंजनानन्द शरण जी महाराज के द्वारा प्रत्येक संध्या संगीतमय प्रवचन एवं कथा आयोजित होगी। नौ दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्रामीणों के साथ आसपास के लोग तन मन से रात दिन जुटे हुए हैं।

डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से बनाई गई मन्दिर

सैकड़ों वर्ष पूर्व बनी पुरानी मां दक्षिणी काली मन्दिर को भव्य व आकर्षक मन्दिर निर्माण को ले ग्रामीणों ने निर्णय लिया। जिसे डेढ़ करोड़ रुपये की सामूहिक सहयोग बाद तीन साल में भव्य रूप दिया गया। अब जब कुटरी गांव की दक्षिणी काली मंदिर का इतिहास काफी पुराना है। मन्दिर निर्माण समिति के सचिव राम लखन शर्मा बताते हैं कि करीब पांच सौ वर्ष पूर्व गांव के दक्षिणी क्षोर पर काले पत्थर की करीब डेढ़ फिट ऊंची मां काली की मूर्ति स्वत: प्रगट हुई थी।

ग्रामीणों ने दक्षिणी काली के रूप में स्थापित कर पूजा अर्चना करने लगे जो आज भी कायम है। ग्रामीण बताते हैं कि गांव का कोई भी शुभ कार्य मां के चौखट पर माथा टेकने के बाद ही शुरू किया जाता है। कुटरी की काली मैया की तुलना कोलकाता की दक्षणेश्वरी काली माता से की जाती है।

1715 बोतल विदेशी शराब जब्त,धंधेबाज समेत 3 गिरफ्तार

नवादा : शराबबंदी वाले बिहार में शराब की तस्करी जारी है। हालांकि पुलिस भी लगातार इन तस्करों पर नकेल कसने में जुटी है। एक बार फिर पुलिस ने जिले के रजौली समेकित जांच चौकी पर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है. पुलिस के मुताबिक झारखंड के शराब ला रहे 2 धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया।

उत्पाद विभाग ने चलाया वाहन जांच अभियान

दरअसल, झारखंड की ओर से आने वाली वाहनों की जांच उत्पाद विभाग की टीम कर रही थी, जिसका नेतृत्व एसआई राजेश कुमार सिन्हा कर रहे थे. इसी समय झारखंड की ओर से एक टाटा एस (बीआर 06 जीसी 9314) को जांच के लिए रोका गया। वाहन के जांच के दौरान कार्टन में विदेशी शराब की बोतलें पाई गई। उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद के निर्देश पर वाहन को जब्त कर लिया गया. सभी कार्टन में रखे बोतलों की गिनती हुई, जिसमें 1715 बोतल पाये गये. जिसकी कुल मात्रा 598.780 लीटर बताई गई.

शराब तस्करों का झारखंड से जुड़ा है तार

धंधेबाज की पहचान झारखंड में रांची के जोरा गांव निवासी दशरथ सिंह और छोटू गुरुम के रूप में हुई बरामद शराब का बाजार मूल्य लगभग 7 लाख रूपये बताई जा रही है. गिरफ्तार दोनों धंधेबाजों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम और मद्य निषेध के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

पियक्कड़ को भी पुलिस ने दबोचा

एक अलग मामले में झारखंड की ओर से शराब पीकर आ रहे एक बोलेरो सवार को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है, युवक की जांच ब्रेथ एनालाइजर से की गई तो युवक शराब के नशे में धुत पाया गया. गिरफ्तार युवक की पहचान रजौली थाना क्षेत्र के टकुआटांड़ निवासी अविनाश कुमार जिसके पिता हरिहर प्रसाद यादव के रूप में हुई है. बताया गया कि अविनाश कुमार सप्त ऋषि डिग्री कॉलेज में कर्मचारी के रूप में कार्य करता है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि पियक्कड़ को जेल भेजा जाएगा।

डीएम-एसपी ने किया संयुक्त रूप से चेकपोस्ट का निरीक्षण, दिया निर्देश

नवादा : उदिता सिंह जिला पदाधिकारी और डाॅ0 गौरव मंगला पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से रजौली चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि लगाये गए सीसीटीवी का लगातार माॅनिटरिंग करना सुनिश्चित करें। जिस लेन से पैसेंजर गाड़ी गुजरती है, वहां भी सीसीटीवी लगाना सुनिश्चित करें।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सिफ्ट वाइज 24 घंटे चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण करें। यहां प्रतिनियुक्त पुलिस और होम गार्ड के जवानों को भी सख्त ढ़ंग से निगरानी करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सीसीटीवी इस प्रकार सिफ्ट करें कि सभी गाड़ियों का प्लेट नम्बर सरल ढंग से रिकाॅर्ड हो सके और गाड़ियों का निगरानी सख्ती से किया जा सके। उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी रजौली आदित्य कुमार पियूष और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रजौली संजय पाण्डेय को भी औचक रूप से चेक पोस्ट का सतत् निगरानी करने का सख्त निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त अधिकारियों और कर्मियों का उपस्थिति पंजी के साथ-साथ अन्य सभी पंजियों का निरीक्षण किया। बिना सूचना के अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों और कर्मियों पर विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद को निर्देश दिया कि पर्याप्त संख्या में ब्रेथ एनेलाइजर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, जिससे कि कभी भी पुलिस के द्वारा किसी व्यक्ति की जांच की जा सके। जिलाधिकारी ने रजौली चेक पोस्ट पर पुलिस पदाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया।

सभी प्रतिनियुक्त कर्मियों का एक-एक महीने का ड्यूटी रोटेट करने का निर्देश दिया। उन्होंने चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि गाड़ियों का निगरानी सख्ती के साथ लगातार करना सुनिश्चित करें। अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि रजौली चेक पोस्ट के आस-पास के सभी होटलों को भी औचक ढंग से जांच करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक संयुक्त रूप से बाॅर्डर एरिया तक गए और सभी गाड़ियों/पैसिंजरों को भी सख्ती से जांच करने के लिए कई निर्देश दिया।

पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा को और पुख्ता करने के लिए पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। निरीक्षण के समय उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता नवादा, मो0 जफर हसन डीसीएलआर रजौली, अनुमंडल पदाधिकारी रजौली आदित्य कुमार पियुष, श्रीमती प्रियंका कुमारी प्रभारी जिला परिवहन पदाधिकारी, संजय कुमार पाण्डेय अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रजौली के साथ-साथ कई पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

डीएम ने किया रजौली में कई कार्यालयों का औचक निरीक्षण

नवादा : उदिता सिंह जिला पदाधिकारी ने अनुमंडल कार्यालय रजौली के विभिन्न शाखाओं का औचक निरीक्षण किया एवं उपस्थित अधिकारियों को समन्वय के साथ बेहतर ढ़ंग से कार्य करने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिया। अनुमंडल कार्यालय में स्थित आरटीपीएस काउंटर का औचक निरीक्षण किया। दिवार पर लिखे गये महत्वपूर्ण सूचनाओं को फिर से स्पष्ट एवं साफ-साफ लिखने का निर्देश दिया। निबंधन कार्यालय का औचक निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि निबंधन से संबंधित सभी सूचनाओं को दिवार पर अंकित करना सुनिश्चित करें।

अनुमंडल लोक शिकायत निवारण कार्यालय का निरीक्षण किया गया जहां सुसज्जित ढ़ंग से कार्यालय संचालित हो रहा था। जिलाधिकारी ने कार्यकलापों से संतोष व्यक्त किया और लोक शिकायत निवारण कार्यालय आने वाले व्यक्तियों को आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। कार्यालय के निरीक्षण के समय अनुमंडल पदाधिकारी रजौली आदित्य कुमार पियूष, मो0 जफर हसन भूमि सुधार उपसमाहत्र्ता रजौली, अवर निबंधक पदाधिकारी रजौली, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

तीन वाहन जब्त, पांच गिरफ्तार, वाहन चोरी के आतंक से शहर वासियों को निजात मिलने की संभावना

नवादा : शहर वासियों को वाहन चोर गिरोह से फिलहाल राहत मिलने की गुंजाईश बनती दिख रही है। पुलिस ने अंतरजिला वाहन चोर गिरोह के पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। तीन चारपहिया वाहन और वाहन चोरी से संबंधित कई सामग्री की बरामदगी की गई है।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि विगत कुछ दिनों से हो रही चार पहिया वाहन की चोरी का उद्भेदन किया गया है। 31 मई 2022 को रात्रि 12:30 बजे नगर थाना अंतर्गत कन्हाई इंटर स्कूल के पास वाहन चेकिंग के दौरान स्विफ्ट गाड़ी पर सवार को तीन व्यक्ति पुलिस को देकर भागने लगे। जिसे पुलिस जवानों ने पकड़ा। पूछताछ के क्रम में गाड़ी के कागजात की मांग की गई। लेकिन, किसी भी व्यक्ति द्वारा गाड़ी का कागजात प्रस्तुत नहीं किया।

पुलिस पदाधिकारी के द्वारा वाहन की तलाशी ली गई तो स्विफ्ट गाड़ी से कई आपत्तिजनक सामान यथा स्कॉर्पियो गाड़ी का स्टेरिंग का लॉक, पेचकस, स्कॉर्पियो कह चाबी, स्कॉर्पियो का गेट का लॉक आदि बरामद हुआ। जिसके बाद तीनों व्यक्तियों को पुलिस अपनी अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की तो बताया गया कि यह गाड़ी चोरी की है। सभी ने नवादा सहित राज्य के अन्य जिलों में वाहन चोरी करने की बात स्वीकारी।

गिरफ्तार बदमाशों में कन्हाई कुमार उर्फ सोनू पिता कृष्णा साव, थाना-ठिकहा मतैया, थाना व जिला वैशाली, आयुष कुमार उर्फ छोटू पिता देवेंद्र सिंह साकिन आनंदपुरा थाना नवादा नगर, जिला नवादा, मोहम्मद रिजवान पिता मोहम्मद इब्राहिम साकिन झिकटाही-मधुबन, थाना-कांटी, जिला-मुजफ्फरपुर शामिल था।

पूछताछ में सभी ने स्वीकार किया कि नवादा नगर थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थलों यथा कन्हाई स्कूल के पास, आनंदपुरा, बैंक ऑफ बड़ौदा, पटले नगर, मिर्जापुर, न्यू एरिया, नेहालुचक, सद्भावना चौक आदि स्थानों से विभिन्न चार पहिया वाहन चोरी की गई है। यह भी बताया गया कि मार्च महीने में भी भीआईपी कालोनी से स्कार्पियो चोरी करने के क्रम में मोहल्ला के लोगों द्वारा शोर किया जाने लगा। भागने के क्रम में चोरी में प्रयुक्त आल्टो कार कीचड़ में फंस जाने के कारण वहीं छोड़कर भाग गए।

इन तीनों की निशानदेही पर थाना कांड संख्या 512-22 दिनांक 27 मार्च 2022 धारा 379 के प्राथमिकी अभियुक्त अजीत कुमार सिंह उर्फ मामा पिता स्वर्गीय रविंद्र सिंह, साकिन- शंकर नगर, थाना-मिथनपुरा, जिला मुजफ्फरपुर, दीपक कुमार उर्फ चिंटू कुमार पिता बृज नंदन सिंह साकिन हसनपुरा, थाना-महनार, जिला-वैशाली को गिरफ्तार किया गया तथा चुराई गई स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद किया गया

बदमाशों ने नवादा जिला के साथ ही गया, जमुई एवं छपरा जिला से भी वाहन चोरी की बात स्वीकार की गई है। इन लोगों के द्वारा यह भी बताया गया कि चोरी की गई वाहनों को किसी दूसरे व्यक्ति के माध्यम से फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर नेपाल में भेज दिया जाता है।

डीएम ने किया कारा का औचक निरीक्षण

नवादा : उदिता सिंह जिलाधिकारी ने कारा का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सभी 22 वार्डाें का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय प्रतिनियुक्त डाॅक्टर बिना सूचना के अनुपस्थित पाये गए। उन्होंने सिविल सर्जन को बुलाकर निर्देश दिया कि मरीजों के ईलाज में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। जेल में स्थित सभी नालियों को उपर से ढक्कन लगाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया। आदर्श जेल बनाने के लिए अधिकारियों के साथ समीक्षा किया।

जेल की कुछ स्थलों पर जेल की दिवार को अपेक्षाकृत रूप से उॅचा करने का निर्देश दिया गया। जेल मैन्यूअल के अनुसार सभी प्रकार की सुविधा कैदियों को उपलब्ध कराने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि जेल में मुलाकाती केन्द्र को और बेहतर ढ़ंग से करना सुनिश्चित करें। दोनों के बीच में शीशा या फाईवर लगाने का निर्देश दिया गया। जेल में कहीं से भी कोई संदिग्ध समान नहीं पायी गयी। जेल अधीक्षक को साफ-सफाई और मेन्यू के साथ भोजन और नाश्ता उपलब्ध कराने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिया

डीडीसी ने जागृति रथ को किया रवाना

नवादा : श्रम संसाधन विभाग द्वारा बाल श्रम उन्मूलन हेतु जिला से जागृति रथ को मो0 नैय्यर एकबाल उप विकास आयुक्त नवादा द्वारा हरि झंडी दिखाकर समाहरणालय नवादा से रवाना किया गया। बाल श्रम उन्मूलन हेतु चार जगहों जैसे-सद्भावना चौक, इंदिरा चौक, हिसुआ, वारिसलीगंज को संभावित क्षेत्र चिन्हित किया गया है। जिले में बाल बाल श्रम की समस्या को समाधान करने के लिए इस रथ के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा बाल श्रम जिन होटल में या दुकानों ढाबा कहीं बाल श्रम कार्य करते हुए मिलेंगे तो उनके संबंधित मालिकों पर विधि सम्मत कठोर कार्रवाई की जाएगी।

जागृति रथ के माध्यम से जन-जन को बताना है कि बाल श्रम निषेध है ।इसी को व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए आज उप विकास आयुक्त के द्वारा हरी झंडी देकर जागृति रथ को रवाना किया गया है, जो जिले के कोने कोने में जाकर इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करेगा। इस अवसर पर पुनम कुमारी श्रम अधीक्षक नवादा, नरेश कुमार श्रम पर्वतन पदाधिकारी नवादा सदर, रणविजय कुमार श्रम पर्वतन पदाधिकारी कौआकोल, प्रवीण कुमार श्रम पर्वतन पदाधिकारी पकरी काशचक, अरूण कुमार आदि मौजूद थे।

नगर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए डीएम ने अधिकारियों को दिया निर्देश

नवादा : उदिता सिंह जिला पदाधिकारी ने देर शाम कार्यालय प्रकोष्ठ में जिले को अतिक्रमण एवं रोड जाम से मुक्ति प्रदान करने के लिए अधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षात्मक बैठक किया। उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, अनुमंडल पदाधिकारी सदर को निर्देश दिया कि कोई भी गाड़ी नो पार्किंग क्षेत्र में नहीं लगेगी। भगत सिंह चौक स्थित सब्जी मंडी जो सड़क जाम का मुख्य कारण है उसको अविलंब हटाने का निर्देश दिया।

नगर परिषद के अधिकारी को निर्देश दिया कि नगर क्षेत्र में सभी स्थलों पर साइनिज का बोर्ड लगाना सुनिश्चित करें जिसपर नो इंट्री का समय अंकित हो। उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि नो इंट्री का समय 08ः00 बजे अप0 से बढ़ाकर 09ः30 बजे अप0 तक करें। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि पुरानी राष्ट्रीय राजपथ संख्या-31 जो सुरज पेट्रौल पम्प से मस्तानगंज तक है, और प्रजातंत्र से अस्पताल रोड को यथाशीघ्र अतिक्रमण और जाम से मुक्त करना सुनिश्चित करें। इसके लिए अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, एसडीपीओ और नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया।

आरसीडी के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि शहीद भगत सिंह चैक के पास स्थायी लोहे का पाईप लगाकर अतिक्रमण को दूर करें। बैठक के बाद अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि आरसीडी के कार्यपालक अभियंता को भगत सिंह चौक के पास बैरिकेटिंग स्थल का भौतिक सत्यापन कर लें। 03 जून 2022 से विशेष अभियान चलाकर नगर परिषद क्षेत्र के महत्वपूर्ण सड़कों को जाम से मुक्त किया जायेगा।

जिलाधिकारी ने मानचित्र के माध्यम से जिले के विभिन्न क्षेत्रों का अवलोकन किया और नगर परिषद क्षेत्र के सभी सड़कों, भवनों और नदियों के संबंध में फिडबैक प्राप्त किया। रेलवे स्टेशन के पास गुमटी को जाम से मुक्ति प्रदान करने के लिए गुमटी के दोनों तरफ सौ-सौ मीटर तक रोड के मध्य में लोहे के रड से बार्केटिंग करने का निर्देश आरसीडी के कार्यपालक अभियंता को दिया गया।

नगर परिषद क्षेत्र को जल जमाव से मुक्त करने के लिए कार्यपालक पदाधिकारी को कई आवश्यक निर्देश दिया गया। नगर परिषद के अधिकारी ने बताया कि चूहे के कारण नाला जाम हो जाता है। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी प्रकार का बहाना नहीं करें सभी नालों को ठीक ढ़ंग से साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करें। बरसात के दिनों में जल जमाव की समस्या का सामना जनता को नहीं करना पड़े। सड़क जाम से मुक्ति प्रदान करने के लिए आज घंटों अधिकारियों के साथ मंथन किया गया। 24 घंटे में मुख्य सड़कों को जाम से मुक्त करने के लिए ठेला, आटो आदि को चिन्हित किये गए स्थलों पर लगवाने का निर्देश दिया गया। समाहरणालय में भी जल जमाव की समस्या को दूर करने के लिए समीक्षा की गई।

नगर परिषद के अधिकारी ने बताया कि नगर भवन में मोटरसाईकिल को बेंडिंग जोन घोषित कर लगाया जा रहा है। नगर भवन क्षेत्र के पास स्थित जगह को भी पार्किंग जोन घोषित करने का निर्देश दिया गया है। जाम से मुक्ति प्रदान करने के लिए सभी चैक-चैराहे पर होमगार्ड की प्रतिनियुक्ति की जायेगी। उन्होंने कहा कि नगर परिषद और नगर पंचायत के सभी क्षेत्रों का आकलन कर लें और आवश्यकता के अनुरूप होम गार्ड की मांग करें।

जिलाधिकारी ने एसडीओ और एसडीपीओ को स्पष्ट निर्देश दिया कि अतिक्रमण को स्थायी रूप से हटायें और नो पार्किंग क्षेत्र में लगाने वाली सभी गाड़ियों के मालिकों से आर्थिक दंड वसूलना सुनिश्चित करें। बैठक में कहा गया कि अवैध पार्किंग स्थलों पर लगाये गए गाड़ियों को क्रेन के माध्यम से सीज करें तथा उसका फोटोग्राफी भी अवश्य करें। विशेष अभियान चलाकर रोड जाम से मुक्ति प्रदान करने के लिए उपस्थित पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देष दिया। बुडको के अभियंता को निर्देश दिया गया कि नगर परिषद क्षेत्र में विशेष सर्वे करें किसी का घर पेय जल से छूटना नहीं चाहिए। नगर परिषद में कुल 33 वार्ड हैं, जिसमें 23 वार्डाें में जल की आपूर्ति बुडको के माध्यम से की जायेगी।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि दैनिक समाचार पत्रों के माध्यम से सूचित करें कि यदि किसी भी घर में जल का कनेक्शन नहीं है तो निश्चित तिथि और समय पर बुडको कार्यालय में सम्पर्क करें। नगर परिषद के अधिकारी ने बताया कि नगर को साफ-सफाई करने के लिए प्रत्येक माह में 73 लाख रूपये का भुगतान आउट सोर्सिंग को किया जा रहा है।

नगर परिषद के अधिकारी ने बताया कि फिर भी निर्धारित रूप से साफ-सफाई नहीं किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जब तक पूर्ण सफाई का कार्य नहीं हो तो 90 प्रतिशत का भुगतान को रोक कर रखें। बैठक में उमेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, श्री सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, कार्यपालक अभियंता आरसीडी, अभियंता बुडको के साथ-साथ कई अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here