गरीबों के बास-आबास, शिक्षा-स्वास्थ्य,राशन-किराशन के लिए चलाया जाएगा आंदोलन : भाकपा-माले
मधुबनी : जिले के बेनीपट्टी प्रखंड के अंतर्गत अकौर गांव में भाकपा-माले कार्यकर्ताओं, सदस्यों व समर्थकों का बैठक माले लोकल कमिटी सचिव राम बिनय पासवान की अध्यक्षता में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा-माले बिहार राज्य कमिटी सदस्य सह जिला सचिव ध्रुब नारायण कर्ण ने कहा कि मंहगाई आसमान छू रही है और रोजगार गायब हो रहा है।
परंतु, दिन दुनी रात चौगुनी से अडानी अंबानी के सम्पत्ति में बढ़ोतरी हो रही है। इसका मतलब साफ है कि बड़े बड़े पूंजीपतियों को लूट का पूरा छूट मिला हुआ है। यह देश की जनता के साथ मोदी सरकार की गद्दारी है। इस आक्रोश को दबाने के लिए अंर्गेजों के तरह हिंदू-मुस्लिम के आधार पर जनता को बांटकर भाजपा व मोदी सरकार राज कर रही है। इसलिए मोदी सरकार के खिलाफ एक बड़े जन आंदोलन के लिए जनता को तैयार करना पार्टी का दायित्व है।
बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा-माले के मिथिला कोशी जोन के सदस्य सह बेनीपट्टी प्रखंड सचिव श्याम पंडित ने कहा कि गांव और गरीबों को जगाकर बास-आबास शिक्षा-स्वास्थ्य, राशन-किराशन जैसे सबालों को केंद्र कर गरीबों, मजदूरों व छोटे किसानों को खेग्रामस से जोड़ने का काम गांव गांव में माले चला रही है। इस बुलडोजर राज का मुकाबला करने के लिए बेनीपट्टी प्रखंड में पंद्रह हजार एवं अकौर पंचायत में दो हजार खेग्रामस का सदस्य बनाया जायेगा।
पंचायत स्तर पर सघन काम काज के जरिए ही पार्टी मजबूत होगी। इस बैठक को बबलू यादव, कालेश्वर सदाय, बिकास सदाय, उपेन्द्र सदाय, आशा देवी, जुड़ी सदाय, मिथिलेश कामत सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया, जबकि बैठक में लगभग एक सौ पार्टी कार्यकर्ताओं, सदस्यों व समर्थकों ने भाग लिया।
बाल श्रम रोकने के लिए चाइल्ड लाइन, यूनिसेफ एवं प्रथम संस्था ने दुकानदारों को दिलाई शपथ
मधुबनी : विश्व बाल श्रम निषेध दिवस को लेकर मधुबनी जिला के विभिन्न प्रखंड में 1 जून से लेकर 12 जून तक कार्यक्रम किया जा रहा है। जिसमे आज दूसरे दिन जयनगर प्रखंड के बिभिन्न दुकानदारों से बाल श्रम रोकने के लिए शपथ दिलाते हुए जागरूक किया गया।यह कार्यक्रम प्रथम संस्था, यूनिसेफ एवं चाइल्ड लाइन के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इसी कड़ी में स्टेशन रोड, मेन रोड, पटना गद्दी रोड, जयनगर के निकटवर्ती क्षेत्रों में चलाया गया। अभियान मुख्य रूप से जयनगर व इसके आसपास स्थित टी-स्टॉलों व ढाबा मालिकों, मोटरसाइकिल गैरेज सहित अन्य को बाल मजदूरी के खिलाफ शपथ दिलवाई गई, कि वे भविष्य में किसी भी हालत में छोटे मासूम बच्चों से बाल श्रम नहीं करवाएंगे।
मौके पर प्रथम संस्था के कोडिनेटर अशोक मोहिते ने कहा कि कहीं भी बाल श्रम होने की जानकारी मिले, तो तत्काल 1098 पर फोन करे। बाल श्रम के विरोध में 50 लोगों ने हस्ताक्षर कर संकल्प लिया कि बाल श्रम पर जागरूकता करने के साथ साथ कहीं भी बाल श्रम देखेंगे, तो उन बच्चों की मदद करेंगे।
इस दौरान चाइल्डलाइन सब सेंटर के टीम रंजीता कुमारी एवं पप्पू पूर्वे ने संयुक्त रूप से कहा कि किसी भी सभ्य समाज के लिए बाल श्रम अभिशाप है। बाल श्रम एवं अन्य बाल अपराधों से बच्चों को बचाने के लिए 1098 चाइल्ड लाइन पर कॉल कर सकते हैं। इस प्रथम संस्था के कोडिनेटर अशोक मोहितो, मोहम्मद नौशाद, निकेश कुमार, चाइल्ड लाइन सब सेंटर जयनगर के टीम मेंबर रंजीता देवी एवं पप्पू पूर्वे मौजूद थे।
पर्चाधारियों को वेघर होने का डर, विधायक ने कहा कि हम किसी भी गरीब का घर उजाड़ने नहीं देंगे
मधुबनी : जिले के खुटौना में लौकहा थाना क्षेत्र के झंझरी गांव में 4 भूमिहीनों को बेघर होने कि अब डर सता रहा है। उक्त गांव के पर्चा धारी कभी स्थानीय थाना तो कभी सीओ के दफ्तर का चक्कर लगा रहे हैं। बता दें कि 1973 ,74 में वाद संख्या 18 के तहत बिहार सरकार बनाम धर्म नारायण शाह के बीच मामला चला था।
जिसमें मधुबनी जिला बजट में 30 नवंबर 1990 को भू हदबंदी अधिनियम की धारा 15 के अंतर्गत अर्जित की गई और 15 जनवरी 1991 को रवि ठाकुर को खाता संख्या 147 तथा खेसरा संख्या 430 से 10 से डिस्मल, बैजनाथ शाह को 10 डिसमिल, महेंद्र मंडल को 8 डिसमिल तथा राम रतन मंडल को 8 डिसमिल जमीन अनुमंडल कार्यालय झंझारपुर के अधिकारियों द्वारा 15 जनवरी 1991 को उक्त व्यक्तियों के बीच जमीन की वितरण कर पर्चा दे दिया गया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उस जमीन पर पर्चा धारियों ने अपना अपना घर बना कर लगभग 40 वर्षों से रहता आ रहा है, लेकिन उक्त गांव के ही फूल कुमार मंडल ने उस जमीन को अपना जमीन बताकर 144 लगाकर उक्त गरीब के घर के निर्माण कार्य को रुकवा दिया। मालूम हो कि उक्त पर्चा धारियों ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
इधर सीओ रमन कुमार से पूछने पर बताया कि पर्चाधारियों के जमीन पर लगे 144 का मामला मात्र 2 महीने में निष्पादन करने का है और कहा कि किसी भी हालत में पर्चा धारियों को तत्काल बेघर करने की कोई इरादा नहीं है। दूसरी ओर स्थानीय विधायक भारत भूषण मंडल ने कहा कि किसी भी कीमत पर वे गरीबों को जमीन से गुजरने नहीं देंगे, और वह एसडीएम फुलपरास से मिलकर विधि सम्मत कार्रवाई करवा कर 144 को खत्म करवाने की कोशिश करेंगे।
एसडीएम ने किया सेविका और सहायिका का चयन
मधुबनी : जिले में खुटौना प्रखंड के ललमनिया पंचायत के वार्ड संख्या पांच में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 199 पर फुलपरास के एसडीएम अभिषेक कुमार ने आम सभा बुला कर उक्त केंद्र पर सेविका के लिए रेखा कुमारी तथा सहायिका का पद के लिए आरती कुमारी सिंह को चयन कर लिया गया है। बता दें कि इस केंद्र पर बहाली 2018 से ही विवादों को लेकर स्थगित था।
यहां बताना आवश्यक होगा कि 2 अभ्यर्थियों की आमसभा में नहीं आने पर उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी गई, तो वहीं रेनू कुमारी पंडित की जाति प्रमाण पत्र नेपाल का होने की कारण उनको भी चयन प्रक्रिया से अलग कर दिया। मेघा सूची में प्रथम स्थान तथा अति पिछड़ा जाति के मानक पूरा होने के कारण रेखा कुमारी को बतौर सेविका पद के लिए तथा सहायता पद के लिए मात्र एक अभ्यर्थी आरती कुमारी सिंह को चयन कर दिया गया। इस आम सभा में सीडीपीओ रंजना कुमारी, पर्यवेक्षिका वंदना कुमारी, थानाध्यक्ष संतोष कुमार मंडल तथा अमृत लाल बर्मन उपस्थित थे।
बिस्फी पुलिस ने बाइक पर लदे अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार
मधुबनी : जिले के बिस्फी थाना पुलिस ने समकालीन अभियान छापेमारी के दौरान 15 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को बाइक के साथ गिरफ्तार किया। थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव स्थित नहर पर होकर सिमरी की ओर से एक बाइक पर सवार बैग में शराब रखकर केवटी की तरफ जा रहा था। जहां पुलिस ने उक्त बाइक चालक को रोककर बैग की तलाशी ली, जिसमें 15 बोतल शराब के साथ एक मोबाइल बरामद हुआ।
गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान जनकपुर के फुलगामा थाना क्षेत्र के बेला गांव निवासी रौशन सहनी के रूप में हुईं हैं। थानाध्यक्ष राज कुमार राय ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दी गई हैं।
नदी में उपलाता मिला महिला शव
मधुबनी : गुरुवार को भारत-नेपाल सीमा के साहरघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत अखरहरघाट में उस समय सनसनी मच गयी, जब धौंस नदी में एक महिला का शव उपलाता मिला। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मधवापुर थाना को दी। लेकिन साहरघाट थाना का मामला होने के कारण मधवापुर थाना द्वारा साहरघाट थाना को इसकी जानकारी कराई गई। जिसके बाद साहरघाट थानाध्यक्ष विजय पासवान, प्रशिक्षु एसआई अभिषेक आनंद व दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
फिर स्थानीय लोगों के सहयोग से शव को नदी से बाहर निकाला गया।
मृतका की पहचान उतरा गांव के वार्ड नं 8 निवासी स्व. सोगारथ सदाय की विधवा समुंद्री देवी के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतका तीन दिन पहले घर से मधवापुर थाना क्षेत्र के दुर्गापट्टी गांव में किसी रिश्तेदार के यहाँ गयी थी। सुबह नदी की ओर गए लोगों ने नदी में महिला का शव उपलाता देखा तो पुलिस को जानकारी दी।
बहरहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है। इस बाबत थानाध्यक्ष विजय पासवान ने बताया कि प्रथमदृष्टया शव को देखने से नदी में डूबने से मौत होने का मामला प्रतीत होता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
वार्ड सदस्यों को प्रभार नहीं मिलने को लेकर दुसरे दिन भी जारी रखा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन
मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड मुख्यालय परिसर में आज दुसरे दिन प्रभार नहीं मिलने से आक्रोशित वार्ड सदस्यों ने अनिश्चितकालीन धरना कार्यक्रम जारी है। वार्ड सदस्यों ने अपनी एकजुटता दिखाते हुए सैकड़ों की संख्या में प्रखंड मुख्यालय परिसर पहुंच धरना पर बैठ अपनी मांग पर डटे हुए हैं। वार्ड सदस्यों ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर प्रभार दिलाने को लेकर जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
वार्ड सदस्य राजीव कुमार झा, महेश साह, राकेश चौपाल,लाल साह, मो० छोटू, मो० ज़ुबैर, विकाऊ सदाय, राहुल पासवान, ललिता देवी, सुशीला कुमारी, पप्पू कुमार, संतोष पासवान, मो० शाद, इशरत खातून आदि ने बताया कि छह माह बीत जाने के बाद भी उनलोगों को प्रभार नही दिया गया है।
वार्ड सदस्य धरना-प्रदर्शन और मांगों को लेकर विगत 23 मई को ही डीएम, डीडीसी, एसडीओ, बीडीओ को आवेदन दिया गया था, जिस पर कोई कारवाई नहीं हुई है। जिससे आक्रोशित होकर वार्ड सदस्यों ने बताया कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी, तब तक यह अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कार्यक्रम जारी रहेगा।
11 सूत्री मांगों के समर्थन में जिला पदाधिकारी मधुबनी से की गई वार्ता रही सम्मानजनक : माकपा
मधुबनी : विभिन्न मांग के आलोक में भारत की मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने आज मधुबनी जिलाधिकारी से वार्ता कर उनको ज्ञापन सौंपा।
इन मांगों में निम्न मांगें शामिल हैं
1). सकरी,लोहट चीनी मील को चालू किया जाय एवं पंडौल सूता मील, सकरी चमड़ा मील को अस्तित्व में लाया जाय तथा किसानों के हित में रैयाम में नया चीनी मील खुलवाया जाय
2). ऑटो चालकों को ऑटो स्टेण्ड का निर्माण (स्थल चयनित कर) स्टेण्ड का निर्माण कराया जाय
3). भूमिहीनों को आवासीय भूमि उपलब्ध कराया जाय एवं विभिन्न अंचलों में सरकारी तथा रैयती जमीन पर बसे भूमिहीनों को भूमि का पर्चा दिया जाय
4). कृषि भूमि को सिचाई हेतु सभी शाखा नहर को चालू किया जाय
5). पोषाहार योजना के अंतर्गत विद्यालयों में कार्यरत रसोईया का बकाये का भुगतान कराया जाय
6). फसल सुरक्षा एवं अनाज भंडारण हेतु गोदाम एवं शीतगृह का निर्माण यथा शीघ्र जिले के सभी प्रखण्डों में करवाया जाय
7). बी.ओ.सी.डब्लू. से निबंधित सभी मजदूरों के लिए बोर्ड में संचालित योजनाओं का लाभ हेतु मृत्यु लाभ योजना ,कन्या विवाह योजना, मातृत्व लाभ योजना के पिछले चार साल से लंबित आवेदन के आधार पर भुगतान की शीघ्र गारंटी करते हुए लागेसिव कार्ड का ऑनलाईन शीघ्र करवाया जाय
8). जिले के विभिन्न नदियों में बालू खनन हेतु बन्दोवस्त यथा शीघ्र किया जाय
9). सिचाई हेतु निजी बोरिंग को बिजली की आपूर्ति करवाई जाय। वितीय वर्ष 21-22 के खरीफ फसल क्षति मुआवजा का लंबित भुगतान करवाया जाय
10). बाढ़-सुखाड़ का स्थायी निदान कारवाई जाय, साथ ही बिस्फी प्रखण्ड के अंतर्गत अधवारा समूह कब नदियों के दोनों तरफ सुरक्षा तटबंध का निर्माण करवाया जाय
11). मधुबनी शहर को जल जमाव से मुक्त करवाया जाय तथा वड्सन कैनाल एवं किंगस केनाल का निर्माण शीघ्र करवाते हुए जल जमाव से राहत दिलवाई जाय
इस मौके पर मधुबनीजिला अधिकारी से वार्ता में पार्टी जिला मंत्री कॉमरेड मनोज कुमार यादव, रामजी यादव, दिलीप झा, शशिभूषण प्रसाद, उमेश कुमार राय, प्रेमकांत दास शामिल थे, जो वार्ता के बाद संतुष्ट दिखाए दिए।
केदार बने जद यू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष
मधुबनी : जिला जनता दल यूनाइटेड अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पद पर केदारनाथ भंडारी को मनोनीत किया गया है। इन्हें दूसरी बार जिलाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया है। इससे पूर्व 2017-2019 में भी जिलाध्यक्ष अ.पि. प्रकोष्ठ पद के लिए मनोनीत किये गये थे।
उन्होंने बताया कि शीर्ष नेतृत्व द्वारा दी गई जिम्मेदारी को निष्ठापूर्वक अपनी अधिकतम क्षमता का उपयोग करते हुए पार्टी की मजबूती के लिए हर पल सेवारत रहूँगा। साथ ही सीएम नीतीश कुमार के द्वारा किये गये विकासात्मक कार्यो को आमजनों तक पहुँचाने का काम करूँगा। उन्होंने कहा कि पूर्व मे भी उक्त पद के माध्यम से प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार विभिन्न कार्यक्रमों को अंजामित किया। मेरा एकमात्र लक्ष्य है संगठन को मजबूत करना।
प्रदेश नेतृत्व द्वारा आस्था जताने के लिए सीएम नीतीश कुमार, बिहार प्रदेश जदयू अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह एवं बिहार प्रदेश जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ अध्यक्ष विजय सिंह निषाद के प्रति आभार प्रकट किया। कलुआही प्रखंड जदयू कार्यकर्ताओं में काफी खुशी है। बधाई देनेवालों में प्रखंड अध्यक्ष जदयू उदय कान्त चौधरी, हरिशंकर पासवान, वैद्यनाथ यादव, घुरन यादव, नृपेन्द्र प्रसाद, अरविन्द पासवान, पंकज सिंह, रमन कुमार चौधरी, कुँवर जी झा, शिवजी मंडल, फरहत जबीं हैं।
65.500 ग्राम गांजा के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार, एसएसबी व हरलाखी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
मधुबनी : जिले के हरलाखी में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 48वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पिपरौन कैम्प के एसएसबी व थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 65 किलो पांच सौ ग्राम गांजा के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के फुलहर गांव निवासी सरोज यादव के रूप में किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह गुप्त सूचना मिलते ही पिपरौन कैम्प इंचार्ज असिस्टेंट कमांडेंट यदुबिर सिंह नेगी ने थानाध्यक्ष अनोज कुमार को सूचना दी। उसके बाद एसएसबी व पुलिस की संयुक्त टीम फुलहर कुशवाहा चौक पहुंची, जहां सूचक के निशानदेही के मुताबिक एक कटघरे से भारी मात्रा में गाजा बरामद किया गया, साथ ही धंधेबाज को भी गिरफ्तार कर ली गयी। जब्त गाजा व गिरफ्तार धंधेबाज को हरलाखी पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है। इस बाबत थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
वार्ड महासंघ का गठन, कौशल कुमार झा बनाये गये वार्ड महासंघ के अध्यक्ष
मधुबनी : जिले के बेनीपट्टी प्रखंड अंतर्गत वार्ड महासंघ की बैठक प्रखंड कार्यालय के ठीक दक्षिण आम के बगीचे में अयोजित की गई, जिसमें भारी संख्या में प्रखंड से आए वार्ड सदस्यों ने भाग लिया। जहां सभी वार्ड सदस्यों के सामूहिक सहमति से कौशल कुमार झा वार्ड महासंघ के प्रखंड अध्यक्ष मनोनित किए गए।
वहीं दीपक कुमार वार्ड महासंघ के सचिव, शिव कुमार साफी कोषाध्यक्ष, राज कुमार झा संयोजक और शत्रुधन चौधरी को सह संयोजक बनाया गया। इस दौरान बैठक की अधायक्षता कर रहे कौशल कुमार झा ने प्रखंड में वार्ड सदस्यों के साथ कई बिंदुओ पर चर्चा किए, जिसमें मुख्य रूप से संगठन को मजबूती प्रदान करने पर विस्तार से चर्चा किया गया।
इस दौरान सभी पंचायतों में से एक वार्ड सदस्य को संगठन के तरफ से पंचायत का भार देते हुए अध्यक्ष मनोनित किया गया। जहां उपस्थित वार्ड सदस्यों के द्वारा कई मांगों पर भी चर्चा किया गया, जहां मनरेगा योजना में भी वार्ड सदस्यों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर विचार किया गया। इस जैसी कई अहम मुद्दों पर प्रखंड प्रशासन से मांग रखने की बात वार्ड सदस्यों के द्वारा कही गई। इस दौरान अपने सम्बोधन में अध्यक्ष ने कहा कि वार्ड सदस्यों के साथ उत्पन्न होने वाली समस्याओं पर प्रखण्ड परशासन के द्वारा ध्यान नहीं दिया गया, तो आगामी 25 जून को भारी संख्या में प्रखण्ड के सभी वार्ड सदस्यों द्वारा धरना प्रदर्शन भी किया जायेगा।
वहीं, वार्ड महासंघ के सचिव दीपक कुमार ने बताया कि कई पंचायतों में पुराने वार्ड सदस्यों ने नये वार्ड सदस्यों को अबतक प्रभार नहीं सौंपा है, जिससे सरकार के विकासात्मक योजनाओं को धरातल पर उतारने में काफी बाधा उत्पन्न हो रही है। इस अवसर पर वार्ड सदस्य सियाराम महतो, मुन्ना जी, विनोद राम, अजय कुमार, अनिल कुमार झा, मो० फिरोज़, कन्हैया कुमार झा, संतोष कुमार, गौतम कुमार, विनोद यादव, मो० नसीम, ओम प्रकाश चौधरी, शंकर कुमार झा, ललिता देवी, लाल बाबू साफी, मालिक यादव, राम विलास पासवान, सुभाष राम, ममता देवी सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।
30 बोतल शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
मधुबनी : जिले के हरलाखी में इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात सशस्त्र सीमा बल पिपरौन कैम्प के जवानों ने 30 बोतल शराब के साथ बाइक समेत एक तस्कर को गिरफ़्तार कर हरलाखी थाना पुलिस के हवाले कर दिया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के सोठगांव गांव निवासी रामजतन चौधरी के रूप में किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार इंडो-नेपाल स्थित पिपरौन चेक पोस्ट पर हेड कांस्टेबल विनोद कुमार व नीरज कुमार ड्यूटी पर मुस्तैद थे। इसी तरह क्रम में नेपाल जटही कि ओर से आ रहे उक्त तस्कर को एसएसबी ने रोककर बाइक की डिक्की की तलासी ली, जहां डिक्की में रखे 30 बोतल शराब को जब्त की गयी। इस बाबत थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर को जेल भेज दिया गया है।
छोटे छोटे कार्यो से लग सकता है अपराधों पर लगाम : विजय कुमार साह
मधुबनी : बिहार ग्राम रक्षा दल के प्रदेश महामंत्री विजय कुमार साह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि अपराधों पर नियंत्रण के लिए पुलिस को ग्राम रक्षा दल से कार्य लेना चाहिए। क्योंकि कानून व्यवस्था ठीक रहने से सभी को राहत मिलती है। कानून हाथ में लेने का प्रयास करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए।
प्रशाशनिक पदाधिकारी और नव निर्वाचित प्रतिनिधियों को नसीहत देते हुए बताया कि चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे से शहर की निगरानी हो, सभी विधुत खम्भों पर स्ट्रीट लाइट लगवाया जाय, थाना में पुलिस बल की संख्या में वृद्धि होनी चाहिए, जमीन संबंधी विवाद को का निष्पादन तुरंत हो, इन सभी बिंदुओं पर अगर कार्य हो तो अपराधों पर लगाम लग सकता है।
एक शराब धंधेवाज गिरफ्तार, भेजा गया जेल
मधुबनी : जिले के अंधराठाढ़ी प्रखंड के रुद्रपुर थाना पुलिस ने संध्या गश्ती के दौरान बुधवार की शाम दो शराब धंधेबाज के घर पर छापेमारी की। रुद्रपुर थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि रखवारी बराई टोल मुसहरी में चलित सदाय अपने घर कुछ लोगों को शराब पिला रहा था।
गुप्त सूचना के आधार पर मौके वारदात पहुंचा पुलिस बल ने चलितर सदाय को एक लीटर जुलाई महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। वही ननौर तेलियानी टोल में अशोक साह के बारी में पांच लीटर विदेशी शराब बरामद हुई है। अशोक सह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। गिरफ्तार शराब धंधेबाज चलितर को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
चार बोतल विदेशी शराब के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार
मधुबनी : जिले के अंधराठाढ़ी में रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस ने घर बुधवार को पस्टन गांव में पुलिस ने शराब धंधेवाज अमर झा के घर पर छापामारा की। अंधराठाढ़ी के थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार सहनी गश्ती दल का नेतृत्व कर रहे थे।
थानाध्यक्ष के मुताविक पुलिस को देखते ही शराब धंधेवाज अमर झा एक झोला को लेकर भागा, किंतु पुलिस ने खदेड़ कर उसे दबोच लिया। झोला में चार बोतल विदेशी शराब था। गुरुवार को गिरफ्तार शराब धंधेवाज को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
सुमित कुमार की रिपोर्ट