01 जून : मधुबनी की मुख्य खबरें

0
swatva samachar

बाढ़ के पूर्व, बाढ़ के दौरान एवं बाढ़ के बाद, उपायों को अपनाकर बाढ़ से होने वाली क्षति को काफी कम कर सकते है : अरविंद कुमार वर्मा

मधुबनी : जिले में आज से बाढ़ सुरक्षा सप्ताह मनाई जा रही है।हमारे मधुबनी जिला बिहार के अधिकतम बाढ़ प्रभावित राज्यों में से एक है। जिले 21 प्रखंडो में से 18 प्रखंड बाढ़ प्रणव है। जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा के नेतृत्व में बाढ़ से बचाव के लिए जिला, प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर अनेक उपाय किये जा रहे है। इसी क्रम में जिला प्रशासन, मधुबनी द्वारा जागरूकता एवं बाढ़ पूर्व तैयारी के लिए बाढ़ सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि बाढ़ से पूर्व, बाढ़ के दौरान एवं बाढ़ के बाद उपायों को अपनाकर बाढ़ से बचने एवं उससे होने वाली क्षति को कम किया जा सकता है।

आम जानता की सुरक्षा के लिए निम्न प्रकार है

swatva

बाढ़ से पहले क़्या करे :

• ऊँचे आश्रय स्थल का चयन

• दवाई, रूपये, ज़ेवर एवं जरुरी कागजात, सूखे भोजन आदि तैयार रखना

• नाव, ट्यूब, लाइफ जैकेट, रस्सीयाँ, तारपोलोन शीट आदि की तैयारी

नालियों की सफाई करना

• सुरक्षित रास्तो का चयन तथा बचाव की योजना बनाना

• चेतावनी एवं सूचना पर ध्यान देना व समुदाय में बताना

बाढ़ के दौरान क़्या करें 

• चेतावनी एवं सूचना पर ध्यान देना

• तुरंत ऊँचे, सुरक्षित स्थानों पर सपरिवार चले जाना

• पानी उबालकर, ठंडा कर एवं छानकर पीना

क़्या न करें 

• बाढ़ के पानी में न उतरे

• बिजली के खम्भे के निकट न खड़े रहे

• खुले में शौच न करें

बाढ़ के बाद क़्या करें 

• मरे हुए जानवरो को गड्ढे में दफनाना

शुद्ध पेयजल हेतु हेलोजेन की गोलियों का प्रयोग

• गंदगी व कुड़ो पर ब्लीचिंग पाउडर के घोल का छिड़काव

बाढ़ के बाद क़्या न करें 

• बिना सफाई किये हैंडपंप व कुओ का पानी न पिएं

• बिना सफाई किये गंदे घरों में न रहें

•राहत व बचत के साधनों को सहेजकर उचित स्थान पुर नहीं रखना

आपदाओ में हर पशुओं का महत्व आपदा से पहले करें

• सुनिश्चित करें कि सभी पशुओं का पहचान चिन्ह हो, जैसे कान पर टैग, ब्रांडिंग, रंगीन टैटू, दस्तावेजी साक्ष्य तैयारी कोई हो

• अपने और अपने पशुओं के लिए एक आपातकालीन कीट तैयार करें

आपदा के दौरान 

• पशु छोड़ते समय पट्टा, रस्सी, मोहरा एवं गर्दन की रस्सी को उनपर नहीं छोरे, क्योंकि इनके द्वारा पशुओं को एक सुरक्षित स्थान पर पहुंचने में रूकावट आ सकती है।

• पशुओं को एक साथ नहीं बांधे, इसे उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाना और संभालना कठिन होगा।

• पशुओं को उनकी जरूरत है के आधार पर चुने

• पशुओं को अन्य जोखिमो में डालने से बचें और गंभीर रूप से प्रभावित पशुओ को झुण्ड से अलग करें

• अपने पशुओ को पर्याप्त चारा, पानी, पशु चिकित्सीय देखभाल औऱ आवास प्रदान करे

आपदा के बाद 

• मृत पशुओं का उचित रूप से निवारण करें ताकि संदूषण की रोकथाम हो सके

• पशु आवासो, नादो का विसंक्रमन औऱ सफाई करें

• अपने मौजूदा और नए लाए गए पशुओं की स्वास्थ्य जांच के लिए टीकाकरण और पेट के कीड़ों के लिए पशु चिकित्सक से सलाह लें।

घोघरडीहा में सदस्यता अभियान को लेकर राजद की हुई बैठक

मधुबनी : जिले के घोघरडीहा में स्थानीय कोशी निरीक्षण भवन के प्रांगण में प्रखंड राजद अध्यक्ष अनिल कुमार पासवान की अध्यक्षता व प्रखंड प्रभारी सह राजद किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष देवनारायण यादव की उपस्थिती में सदस्यता अभियान को लेकर समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक के दौरान अपने संबोधन में प्रखंड प्रभारी सह राजद किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष देवनारायण यादव ने कहा कि राजद ही एक ऐसी पार्टी है, जो प्रदेश को समग्र विकास की ओर ले जा सकती है।

वर्तमान प्रदेश की सरकार के क्रियाकलापों से आम जनता ऊब चुकी है। लोकप्रिय नेता तेजस्वी यादव के प्रभावशाली व्यक्तित्व और कुशल नेतृत्व को बिहार के सभी समाज के लोगों ने स्वीकार किया है। जिसका परिणाम है कि सभी जाति धर्म के लोग राजद का सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी बूथों पर कम से कम चार सक्रिय सदस्य और सौ प्राथमिक सदस्य बनाना है, जिसके लिए युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर निर्धारित लक्ष्य को समय रहते पूरा करना है।

इस बैठक मे पूर्व विधायक रामकुमार यादव, राजकुमार यादव, देवनारायण यादव, देवलाल यादव, रामनरेश यादव, राजकपुर यादव, ईशा अंसारी, पवन यादव, कृष्णदेव यादव, विनोद कुमार, लक्ष्मण मंडल, बेचन पासवान, वैद्यनाथ यादव, विजय कुमार, मो० मुस्तकीम, उमेश मंडल सहित राजद नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

शराब के साथ तीन तस्कर हुए गिरफ्तार

मधुबनी : जिले के घोघरडीहा पुलिस ने शराब के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाकर तीन शराब कारोबारियों को पकड़ने के साथ एक अपाची बाइक को जब्त किया। उक्त कारवाई थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार झा के नेतृत्व में मंगलवार की रात भिरहर गांव स्थित भजनेश्वर महादेव मंदिर के समीप की गई। पकड़े गए लोगों में मधेपुर थाना क्षेत्र के बोचही गांव निवासी मो० शहीद, मो० सज्जाद एवं मो० इजहार शामिल है।

उक्त तीनों के पास से तीन सौ एमएल के 297 बोतल नेपाली देशी शराब बरामद किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त तीनों लोग बाइक पर सवार होकर बिरौल की ओर से आ रहा था। शराब बरामद होने के बाद बाइक को जब्त करते हुए उक्त तीनों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया तथा बिहार राज्य संशोधित उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया।

बाल श्रम नियोजन उत्पीड़न करना दंडनीय अपराध है : बेबी कुमारी

मधुबनी : जिले के जयनगर में बुधवार को विश्व बाल श्रम निषेध दिवस को लेकर बाल मजदूरी उत्पीड़न के रोकने के लिए जन जागरूकता रैली निकाली गई। यह कार्यक्रम मधुबनी जिला के विभिन्न प्रखंडों में 1 जून से लेकर 12 जून तक जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की जायेगी।आज प्रथम दिन जयनगर के अनुमंडल कार्यालय परिसर से जागरूकता रैली निकालकर बाल मजदूरी रोकने के लिए लोगों को जागरूक किया गया।

अनुमंडल पदाधिकारी बेबी कुमारी, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी प्रेम कुमार के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया। यह जागरूकता रैली में शामिल छात्रों महिलाओं समेत अन्य कई लोगो के द्वारा जागरूकता स्लोगन लिखा हुआ हाथो में बैनर पोस्टर तख्ती लिए हुए रैली अनुमंडल कार्यालय परिसर से शुरू होकर क्षेत्र का भर्मण किया। रैली में शामिल लोगो के द्वारा जागरूकता नारा लगाया जा रहा था। रैली में शामिल छात्रों सेविका समेत अन्य लोगों के द्वारा बाल श्रम के विरोध में नारा लगाते हुए आमजनों को संदेश देते हुए जागरूक किया गया।

बाल मजदूरी अभिशाप है, बच्चों से मजदूरी कराना पाप है, बच्चे हैं भगवान के रूप, बच्चो को।शिक्षित करने पढ़ाई लिखाई पर ध्यान देने, बच्चों से मजदूरी कराना बंद करने, मां बाप होते हैं बेईमान जो कराते हैं बच्चों से काम, बाल श्रम और उत्पीड़न कानून अपराध है। पकड़े जाने पर सजा और कानूनी करवाई हो होगी आदि नारों से शहर का पूरा इलाका गूंजता रहा। रैली क्षेत्र भर्मण कर पुनः अनुमण्डल कार्यलय कार्यक्रम स्थल पर समाप्त हो गया।

अनुमंडल पदाधिकारी बेबी कुमारी के द्वारा कहा गया कि बाल श्रम मजदूरी उत्पीड़न बच्चों के सर्वांगीण विकास में बहुत बड़ी बाधा है। इसे हम सब को मिलकर कर रोकना है। उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रशासन सजग है। बल श्रम उत्पीड़न करने वालो पर शिकायत मिलने पर जाँच कानूनी करवाई की जाएगी। इस मद्देनजर छापेमारी दल का भी गठन किया गया है। उन्होंने कहा की यदि बाल मजदूरी या उत्पीड़न का मामला सामने आये, तो प्रशासन सम्बंधित विभाग और 1098 पर कॉल कर जानकारी देने और सभी से सहयोग की अपील की गई।

वहीं, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी प्रेम कुमार ने बताया की बाल श्रम एक संज्ञेय अपराध है। इसमें पकड़े जाने पर नियोजकों को छह माह से दो वर्ष की सजा हो सकती है। इसके साथ ही उनपर 20 हजार से 50 हजार तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।बाल श्रम एंव अन्य बाल अपराधों से बच्चों को बचाने के लिए 1098 चाइल्ड लाइन पर कॉल कर सकते हैं। इस जागरूकता रैली के माध्यम से घरों, दुकान मालिक, होटल मालिक, ढाबा मालिक, आइसक्रीम फैक्ट्री मालिक, वेल्डिंग मालिक, फैक्ट्रियों, गोदामों के मालिकों समेत आम जनों को जागरूक किया गया है। बाल मजदूरी को अपने-अपने औधोगिक संस्थान में शामिल नहीं करे वरना कानूनी कार्रवाई हो सकती है। जो बाल मजदुरी करायेगा, वो जेल की हवा खायेगा।

इस कार्यक्रम में बीआरसी के हरिहर महरा, बाल विकास महिला प्रवेक्षिका प्रीती कुमारी, प्रथम संस्था के कोडिनेटर अशोक मोहितो, मोहम्मद नौशाद, निकेश कुमार, चाईल्ड लाईन के तारानन्द ठाकुर, वकील यादव, सविता देवी, पप्पू पूर्वे, अनिल बैरोलिया, पवन यादव, सेविका रागनी देवी,जहाना खातून, सजंय गुप्ता समेत चाईल्ड लाईन टीम के पदाधिकारी सदस्य समेत विद्यालयों के शिक्षकों छात्राओं ने भाग लिया।

एसपी ने हरलाखी व खिरहर थाना का किया औचक निरीक्षण

मधुबनी : पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने वुधवार को इंडो-नेपाल बॉर्डर एरिया का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने इंडो-नेपाल बॉर्डर स्थित पिपरौन चेक पोस्ट पहुंचे, जहां बारीकी से निरीक्षण कर आपराधिक गतिविधियों में प्रयोग होने वाली रास्ते का जायजा लिया। उसके बाद एसपी हरलाखी थाना पहुंचे, जहां पुलिस बल के द्वारा एसपी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। एसपी ने थाने के कंप्यूटर कक्ष, मालखाना, पुरुष हवालात व थाना परिसर का बारीकी से निरीक्षण किया, साथ ही उन्होंने थाना परिसर में साफ-सफाई का भी अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने थानाध्यक्ष अनोज कुमार से विभिन्न मामलों के बारे में जानकारी ली।

एसपी ने डायरी को अद्यतन करने तथा अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस गश्त तेज करने का निर्देश भी दिए। इस दौरान कई कांड व अभिलेखों की जांच की। वहीं एसपी ने लंबित कांडों के निष्पादन पर चर्चा करते हुए पुलिस पदाधिकारियों को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया, साथ ही गंभीर मामलों के त्वरित निष्पादन करने की बात कही।

इस दौरान एसपी ने शराबबंदी को लेकर अभियान चलाकर शराब के कारोबारी व शराबियों पर नकेल कसने का निर्देश दिया। शराब माफियाओं के विरुद्ध सीसीए एक्ट की कार्रवाई व सम्पति नीलामी का प्रस्ताव भेजने का निर्देश थानाध्यक्ष को दिया। शराब मामले को लेकर एसपी ने स्थानीय स्तर पर सूचना तंत्र को और अधिक विकसित किए जाने की बात कही, साथ ही उन्होंने संध्या एवं रात्रि गस्ती को बढ़ाने एवं आवश्यक जगहों पर पुलिस बल प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया।

उसके बाद एसपी खिरहर थाना पहुंची, वहां भी उन्होंने विभिन्न कांडों के पंजियो को निरीक्षण के बाद थानाध्यक्ष अंजेश कुमार को आवश्यक निर्देश दी। निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाना के विभिन्न मामलों की जांच के बाद पुलिस के समक्ष उत्पन्न समस्याओं से भी अवगत हुए। निरीक्षण के दौरान बेनीपट्टी एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह, सर्किल इंस्पेक्टर रंजीत निराला समेत अनुमंडल के कई थाने का पुलिस साथ थे।

शिक्षिका को सेवानिवृत्त होने पर दी गयी भावभीनी विदाई

मधुबनी : जिले के बासोपट्टी प्रखंड के खौना पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय मझौरा में विद्यालय अध्यक्ष शिला देवी की अध्यक्षता में विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जहां सेवानिवृत्त प्रधानाध्यपिका अम्बिका सिन्हा को भावभीनी विदाई दी गयी। इस दौरान उनको फूल, माला व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि प्रखंड साधनसेवी देवचन्द्र राय ने कहा कि शिक्षक को राष्ट्र निर्माता की उपाधि दी गई है। हम अम्बिका सिन्हा से आग्रह करेंगे कि वे सेवानिवृत्ति के बाद भी छात्र-छात्राओं को शिक्षा दान करते रहेंगे। वहीं प्रभारी प्रधानाध्यापक रामाशीष ठाकुर ने कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते हैं। वे हमेशा समाज के लोगों को एक नई दिशा प्रदान करते हैं, जिससे समाज सशक्त और मजबूत होता है।

सेवानिवृत्ति के बाद समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। वहीं सेवानिवृत्त सिन्हा ने विद्यालय परिवार व स्थानीय ग्रामीणों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि विद्यालय के शिक्षक, छात्र-छात्राओं व ग्रामीणों ने जो सम्मान दिया, वह कभी भुलाया नहीं जा सकता है। इस मौके पर शिक्षक विनोद कुमार, गौतम कुमार, छोटेलाल पंजियार, राधा देवी, कुमारी कविता, परसुराम पांडेय सचिव खुशबू शर्मा, सुरेश राय,पैक्स अध्यक्ष उपेन्द्र शर्मा, महेश्वर शर्मा, अशोक पांडेय समेत अन्य ने श्रीमती सिन्हा को सम्मानित किया।

बाढ़ के पूर्व तैयारी को लेकर सीओ ने किया बांध का निरीक्षण

मधुबनी : जिले के बिस्फी में बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर अंचलाधिकारी श्रीकांत सिन्हा ने बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के पश्चिमी भाग के सिंघिया,लालपुर,रघौली एवं सादुल्लाहपुर स्थित बांध व विद्यालय का निरीक्षण किया।बता दें कि प्रखंड क्षेत्र के पश्चिमी भाग में करीब तीन दर्जन गांव में विनाशकारी बाढ प्रत्येक वर्ष तबाही मचाती है। अलवारा समूह की घोस नदी के पानी से जान माल की नुकसान के साथ कई सड़कें क्षत-विक्षत हो जाती है। सीओ श्री सिन्हा ने निरीक्षण के दौरान बताया कि बाढ़ पूर्व तैयारी के मद्देनजर निरीक्षण किया गया है। बाढ़ से पहले हर हाल में जर्जर बांध को सही करने के निर्देश दिया गया हैं।

सीओ ने बताया कि विद्यालय में शौचालय की स्थिति लगभग ठीक है, लेकिन पेयजल की कुव्यवस्था हैं, जिसको लेकर पीएचडी विभाग को लिखा जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार जगवन रघौली सिंगिया सहित एक दर्जन स्थानों पर महाराजी बांध की स्थिति बहुत ही खराब बताया जा रहा है, जिससे एक दर्जन से अधिक पंचायत के लोगों में भय बना हुआ है।

वार्ड सदस्य का अनिश्चिततकालीन धरना शुरू

मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखण्ड मुख्यालय परिसर में प्रभार नहीं मिलने से आक्रोशित वार्ड सदस्यों ने धरना कार्यक्रम शुरू कर दिया हैं। वार्ड सदस्यों ने अपनी एकजुटता दिखाते हुए दर्जनों की संख्या में प्रखंड मुख्यालय परिसर पहुंचे। वार्ड सदस्यों ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सामने प्रभार दिलाने को लेकर प्रदर्शन किया।

इस मौके पर वार्ड सदस्य सज्जन कुमार दास, घूरन मंडल, राजीव कुमार झा, बेचन मंडल, राहुल कुमार आदि ने बताया कि छह माह बीत जाने के बाद भी उनलोगों को प्रभार नही दिया गया है। वार्ड सदस्य धरना-प्रदर्शन और मांगों को लेकर 23 मई को ही डीएम, डीडीसी, एसडीएम, बीडीओ को आवेदन दिया था, जिस पर कोई कारवाई नहीं हुई है। वार्ड सदस्यों ने कहा कि मांग माने जाने तक धरना कार्यक्रम जारी रहेगा।

पल्स पोलियो अभियान

मधुबनी : 19 जून से मधुबनी जिले भर में पोलियो अभियान चला कर नौनिहालों को पोलियो की खुराक दी जायेगी, ताकि बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो सके। पल्स पोलियो अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रशिक्षण समेत अन्य तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।डीआइओ डॉ० एस.के. विश्वकर्मा ने कहा कि अभियान के सफलतापूर्वक संचालन को ले गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा।

पोलियो कर्मी यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक लेने से वंचित न रहे। उन्होंने बताया कि पोलियो कर्मी अपने कार्यक्षेत्र में शतप्रतिशत पोलियो की खुराक पिलाने के साथ कोविड टीकाकरण करवाने के लिए भी लोगों को प्रेरित करेंगे। साथ ही, पोलियो चक्र में नियुक्त सभी सदस्य कोविड सुरक्षा मानकों का ध्यान रखते हुए पांच साल से कम उम्र के सभी बच्चों को ‘दो बूंद जिंदगी की’ यानि पोलियो की खुराक देना सुनिश्चित करेंगे।

मुख्य ट्रांजिट स्थलों पर प्रतिनियुक्त होंगे कर्मी

अभियान को लेकर प्रखंड स्तर पर बीडीओ तथा सीडीपीओ की सहभागिता के साथ प्रखंड टास्क फोर्स की बैठक की जानी है। अभियान के पूर्व सभी स्तर पर कार्यरत टीकाकर्मियों एवं पर्यवेक्षकों का शतप्रतिशत प्रशिक्षण किया जाना है। साथ ही सभी दलकर्मियों को पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करना है। मुख्य ट्रांजिट स्थलों पर प्रशिक्षित टीकाकर्मियों को नियुक्त कर लक्षित बच्चों को पोलियो की खुराक देना सुनिश्चित किया जाना है।

विशेष निगरानी दल गठित होगा

अभियान के दौरान नवजात शिशुओं को पोलियो की खुराक पिलाये जाने पर विशेष ध्यान देने और खुराक पिलाने के पश्चात नियमित टीकाकरण के ड्यू लिस्ट में इन्हें शामिल करने संबंधी निर्देश दिये गये हैं। अभियान के दौरान किसी भी परिस्थिति में ईंट भट्ठा, प्रवासी व भ्रमणशील आबादी आदि के बच्चे पोलियो की खुराक लेने से वंचित नहीं रहें, इसके लिए विशेष निगरानी दल गठित कर पोलियो की खुराक देनी है। पल्स पोलियो के राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के दौरान मास्क, ग्लब्स आदि का इस्तेमाल कर कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करना है।

लावारिश शव प्रकरण में पुलिस की कार्यशैली संदेह के घेरे में : माकपा

मधुबनी : जिले के जयनगर शहर के अन्दर एफसीआई में काम करने वाले व्यक्ति का लावारिस शव जिला परिषद बाजार परिसर में मिलना जयनगर प्रशासन के लिए चुनौती का विषय हैं। जयनगर के अन्दर कई घटनाएं सामने आने के बाद भी प्रशासन का यह कार्य कैसे सही हो सकता हैं। जब कोई शव लावारिस अवस्था में मिले जिस का पोस्टमार्टम न हो।

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के सचिव कुमार राणा प्रताप सिंह जयनगर डीएसपी एवं जिला पुलिस कप्तान से मांग करती हैं कि घटना की जांच हो क्या लावारिस अवस्था में जो मौत हुआ है, क्या ये जहरीली शराब पीने से तो नहीं हुआ है या उसका मौत किस कारण बस हुआ हैं। शायद इस बात को छिपाने के लिए प्रशासन ने शव का पोस्टमार्टम कराना उचित नहीं समझा। पार्टी शासन एवं प्रशासन के इस रवैये का घोर निंदा करती हैं, साथ ही सरकार से मांग करती हैं कि जांच कर उचित कारवाई करें।

दो शराब धंधेबाज को भेजा गया जेल

मधुबनी : जिले के खजौली थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों से दो शराब धंधेबाज को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के छपराढ़ी ग्राम निवासी व शराब मामले के प्राथमिकी अभियुक्त नरेश यादव तथा दतुआर ग्राम निवासी एवं शराब मामले के प्राथमिकी अभियुक्त संजय सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

प्रखंड के धकजरी पंचायत में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से बांध का हुआ मिटटीकरण सह चौड़ीकरण

मधुबनी : जिले के बेनीपट्टी प्रखंड के धकजरी पंचायत में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत कोशी नहर से तेलयानी पोखरा तक बांध निर्माण का काम किया जा रहा है। योजना की कुल प्राक्कलित राशि 275366 है, जिसमें मनरेगा के गाईड लाइन का पालन करते हुए मजदूरों द्वारा टोकरी और कोदाल से बांध पर मिट्टीकरन और चौड़ीकरन किया जा रहा है।

कार्य एजेंसी के रूप में वर्तमान ग्राम पंचायत धकजरी मुखिया मालती देवी के नेतृत्व में बाँध निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस बांध के निर्माण से खासकर धकजरी पंचायत के वार्ड 1 और वार्ड 3 के लोगों को वार्ड 14 से सीधा संपर्क मार्ग के रूप में ये बांध मुख्य भूमिका का काम करेगा। इस बांध के पूर्ण निर्माण होने से किसानों के जल संरक्षण में भी मदद मिलेगी, जिससे किसानों को संरक्षित जल से फसलों की सिंचाई में भी मदद मिलेगी और किसानों के फसलों का उपज भी दोगुना होगा। इस दौरान पंचायत रोजगार सेवक दीपक कुमार झा ने बताया कि मनरेगा गाईड लाइन का पालन करते हुए ग्रामीण मजदूरों के द्वारा बांध निर्माण किया जा रहा है।

इस बाबत धकजरी पंचायत के मुखिया मालती देवी, सामाजिक कार्यकर्ता सुनील कुमार झा, गुड्डू, देव नारायण झा, नवल मोहन झा, शिव कुमार साह ने बताया कि बांध निर्माण होने से पंचायत के एक बड़ी आबादी को फायदा होगा, जो बरसात के दिनों में काफी परेशानी उठा रहे थे। अब काम मिल रहा है, जिससे उनका पारिवारिक जीवन आर्थिक रूप से मजबूत होगा। बतौर मजदूर बिहारी राय, परीक्षण पासवान, कन्हैया पासवान, मो० मोकीम, फेकन मुखिया, मंजू देवी, सोनावती देवी, ज्ञानी ठाकुर, विमल कामत, बिंदेश्वर राय, संजुला देवी, बिला खातून, संजीदा खातून, नगीना खातून, छूतहर राय सहित अन्य मजदूर भी शामिल थे।

इस दौरान पंचायत की मुखिया मालती देवी ने बताया कि मजदूर लॉकडाउन के चलते आर्थिक रूप से काफी पिछड़ गये हैं। इनको मनरेगा योजना में काम मिलने से आर्थिक स्थिति सुधरेगी, जिस बात की हमे काफी खुशी है। बांध के निर्माण हो जाने से करीब 100 मजदूरों को रोजगार मिलने के साथ ही क्षेत्र के लोगों में बांध निर्माण होता देख काफी खुशी देखी जा रही है।

एसपी ने लिया बेनीपट्टी थाना का जायजा, दिये कई अहम निर्देश

मधुबनी : पुलिस अधीक्षक मधुबनी सुशील कुमार ने बुधवार को बेनीपट्टी थाना का औचक निरीक्षण किया। जहां उन्होंने सभी कांडों से संबंधित डायरी का अद्यतन संधारण की स्थिति का अवलोकन किया और लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी लाने के लिए सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके साथ साथ उन्होंने थाना का गुंडा पंजी, माल खाना, सरिस्ता, गृहभेदन पंजी, अपहरण फिरौती पंजी, डकैती पंजी, रंगदारी पंजी व लूट पंजी सहित अन्य सभी पंजियों का जायजा लिया। केश डायरी के अवलोकन के दौरान उन्होंने एसएचओ से केश डायरी को हमेशा अपडेट करते रहने को कहा। एसपी ने इंडो-नेपाल सीमा से होने वाले शराब तस्करी पर सख्त निगरानी रखते हुए रोक लगाने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान एसपी ने सघन गश्ती अभियान चलाने, कुर्की जब्ती की कार्रवाई करने, वाहन जॉच में तेजी लाने, वारंटीयों को गिरफ्तार कर जेल भेजने, पेट्रोल पंप की सतत निगरानी रखते हुए क्षेत्र की कड़ी चौकसी करने का भी निर्देश दिया। निरीक्षण में कई आंशिक त्रुटि मिली है और उस त्रुटियों को सुधार करने का निर्देश संबंधित थानाध्यक्ष को दिया गया है। उन्होनें कहा कि शराब बंदी को सफल बनाने को लेकर गंभीर रहें। नेपाल सीमा पर एसएसबी के मदद से मधुबनी पुलिस निरंतर कार्रवाई कर रही है।

इस दौरान बेनीपट्टी एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह, सर्किल इंस्पेक्टर आर.के. निराला, पुलिस निरीक्षक सह बेनीपट्टी थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद, सहायक मृत्युजय कुमार, एसआइ प्रीति भारती, नीलम कुमारी, एएसआइ संजीत कुमार, शेषनाथ प्रसाद व रेणु कुमारी सहित थाना के सभी अन्य पुलिस कर्मी व चौकिदार भी उपस्थित थे।

कालिदास महाविद्यालय में जल्द वाणिज्य संकाय के पढ़ाई की होगी व्यवस्था : कुलपति

मधुबनी : जिले के बेनीपट्टी प्रखंड के कालिदास विद्यापति साइंस कॉलेज उच्चैठ का 52वां स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० डा० सुरेंद्र प्रताप सिंह, कुलसचिव डॉ० मुश्ताक अहमद, पूर्व प्रमुख नित्यानंद झा सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ० शुभ कुमार साहु ने किया।

इस मौके पर कुलपति ने बताया कि संस्थान के निव से निर्माण तक एक क्रम होता है। मिथिला में शिक्षा के विकास के लिये 52 वर्ष पहले सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में महाविद्यालय की स्थापना की गयी थीं। आज इस कॉलेज से काफी दूर दराज खासकर सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के छात्र छात्रा शिक्षा के क्षेत्र में लाभ प्राप्त कर रहे हैं। कुलपति ने कहा कि कॉलेज में विज्ञान और कला संकाय की पढ़ाई संचालित की जा रही है। जल्द वाणिज्य संकाय का पठन पाठन भी शुरू होगा, लेकिन उसके लिए प्रबंधन को पहले आगे कदम बढ़ाने की जरुरत है।

वहीं कुलसचिव ने अपने अभिभाषण में बताया कि दुनिया में जितने भी देश है, उसके विकास का मूल मंत्र शिक्षा ही है। यह सिद्धपीठ उच्चैठ भगवती और माँ जानकी तथा महाकवि कालिदास एवं विद्यापति की धरती है़। इस कॉलेज की छात्र छात्राएं आगे चलकर इतिहास कायम करेंगें। मंगलाचरण और स्वागत गीत गाकर प्रसिद्ध कलाकार बमबम झा और सुभद्रा झा ने अपने गायन से कार्यक्रम की शुरुआत किया।

इस कार्यक्रम में पूर्व प्राचार्य डा. पंकज चौधरी, प्रो० योगानंद झा, प्रो० शरत चंद्र झा, डा० मंगलानंद मिश्रा, प्रो० टुनटुन झा अचल, डॉ० दुर्गा झा, प्रो० विश्वनाथ झा मधुप, प्रो० हरेंद्र मोहन, डॉ० श्याम नारायण झा, डॉ० सब्बीर अहमद, डॉ० राम चंद्र यादव, डॉ० के कुमार, नारायण जी झा, शैलेंद्र कुमार, सत्यम झा, दिलीप पाठक, बिनोद झा सहित अन्य उपस्थित थे।

अंचलाधिकारी बेनीपट्टी ने बाढ़ पूर्व तैयारी का लिया जायजा

मधुबनी : जिले के बेनीपट्टी प्रखण्ड के खास कर पश्चिमी इलाके में हर साल बाढ़ से भयानक तबाही देखने को मिलती है, जिससे खासकर बेनीपट्टी के कई पंचायत लबालब बाढ़ के पानी से भरा रहता है। जिसमे गरीबों का आसरा पूरी तरह पानी मे डूब जाता है, ऐसे लोगों को आसरा मुहैया कराने के लिए सरकार ऊंची जगह पर बाढ़ प्रभावित लोगों को आसरा दिलाती है। जहाँ लोगों के लिए सुध्य जल की व्यवस्था, भोजन की व्यवस्था, मवेशियों के रहने और चारा की व्यवस्था आदि उपलब्ध कराती है।

बाढ़ पूर्व तैयारी का जायजा लेने के क्रम में परखंड में स्थित सभी नावों की भी जानकारी अंचलाधिकारी बेनीपट्टी, पल्लवी गुप्ता ने लिया कि नाव का रख रखाव कहां कहां है और नाव की हालत कैसी है। क्योंकि बाढ़ आने पर नाव ही मात्र एक सहारा का काम करता है बाढ़ प्रभावित इलाकों के लोगों के लिए। इस दौरान उन्होंने ऊंची जगह पर बास लेने वाले चिन्हित सभी जगहों का निरीक्षण किया।इस दौरान उच्च विद्यालय नजरा का जायजा लिया गया, जहां एक चापाकल खराब पाया गया, जिसकी तुरंत मर्मत्ती के लिए पीएचडी को पत्र लिखने की बात अंचलाधिकारी बेनीपट्टी पल्लवी गुप्ता ने कहा।

इसके बाद उन्होंने सर्वोदय उच्च विद्यालय शाहपुर का निरीक्षन किया, यहां भी एक चापाकाल खराब मिला जिसके लिए संबंधित अधिकारी को मरम्मती हेतु निर्देशीत किया है। इसके बाद उन्होंने बिशनपुर और करहारा के कई हिस्सों में पहुंच कर लोगों से बाढ़ से पूर्व तैयारी पर चर्चा किए, साथ ही बाढ़ से राहत और बचाव हेतु ही सम्भव सहयोग का भरोसा दिया। करहरा जो कि बाढ़ प्रभावित इलाका है, जहां स्थानीय लोगों ने अंचलाधिकारी को बताया कि नाव की कमी है। यहां और नाव की अवस्यकता है इसके जवाब में उन्होनें कहा कि बहुत जल्द आवश्यकता के अनुसार नाव की कमी को पूर्ण कर सभी प्रभावित इलाकों में दिया जायेगा। इस दौरान राजस्व अधिकारी पूजा कुमारी, सीआई प्रमोद कुमार, सीआई बसंत झा सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।

पूर्व प्रमुख सूर्यनाथ यादव एवं समाज सेवी जामुन चौधरी एमएलसी प्रितिनिधि मनोनीत, एमएलसी प्रतिनिधि मनोनीत पर बधाई देने वालो का लगा तांता

मधुबनी : जिले के नव निर्वाचित बिहार विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) अम्बिका गुलाब यादव के द्वारा जिला क्षेत्र के जयनगर अनुमण्डल और प्रखण्ड का प्रतिनिधि मनोनीत किया गया है। जयनगर बेलही पूर्वी कमलाबाड़ी छरापट्टी निवासी रामेश्वर यादव के पुत्र सूर्यनाथ यादव जयनगर प्रखण्ड के पूर्व प्रमुख को जयनगर अनुमण्डल स्तरीय एमएलसी प्रतिनिधि नामित करते हुए मनोनीत किया गया है।

वही जयनगर बरही पंचयात के निवासी बिर बहादुर चौधरी के पुत्र यमुना प्रसाद चौधरी उर्फ जामुन चौधरी समाज सेवी पूर्व मुखिया प्रतिनिधि को जयनगर प्रखण्ड का बिहार विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) प्रतिनिधि नामित कर मनोनीत किया गया है। नव मनोनीत प्रतिनिधि सूर्यनाथ यादव और जामुन चौधरी ने मनोनीत होने पर एमएलसी अम्बिका गुलाब यादव का आभार प्रकट करते हुए कहा कि एमएलसी द्वारा जो मुझे जिम्मेदारी सौंपी गई है। उसे हम ईमानदारी पूर्वक सच्ची निष्ठा भाव से पालन करते हुए निर्वहन करूंगा।

क्षेत्र के जन समस्याओं के निदान हेतू कार्य को उनकी आवाज बनकर उनकी आवाज हक को बुलंद करने का कार्य करूंगा। मेरा सदैव प्रयास रहेगा कि जनसमस्याओं को लेकर सम्बंधित विभाग के पदाधिकारियों और सरकार के समक्ष जनसमस्याओं के निदान हेतू अभियान के तहत कार्यों को जारी रखुंगा।

सुमित कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here