बाढ़ : स्वच्छ भारत मिशन एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तत्वावधान में एसडीएम कुंदन कुमार ने अनुमंडल के पंडारक प्रखंड के ढ़िबर पंचायत में ठोंस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन परियोजना का उद्घाटन किया। एसडीएम कुंदन कुमार ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन और लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान को पंचायतों के हर गांव में जमीन पर उतारने के लिये लोगों को एकजुट होकर कार्य करना होगा और लोगों को स्वच्छता बनाये रखने के अपने दायित्वों को गंभीरता से समझना होगा।
वहीं मुखिया रीमा देवी ने फीता काटकर अपशिष्ट ढ़ोने वाली वाहनों को अपने पंचायत के गांवों के लिये रवाना किया। कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी विपुल भारद्वाज, अंचलाधिकारी महेंद्र कुमार शुक्ल, पंचायत राज पदाधिकारी मुकेश कुमार शर्मा, आईडीबीआई बैंक के शाखा प्रबंधक अभिषेक, मनोज कुमार सिंह, श्लोक सिंह, संजय सिंह के अलावे पंचायत के सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट