28 जून : नवादा की मुख्य खबरें

0

शराब मामले में जब्त वाहनों को 15 दिनों में करायें राज्यसात :- डीएम

नवादा : उदिता सिंह जिला पदाधिकारी ने कार्यालय कक्ष में मद्य निषेध से संबंधित समीक्षात्मक बैठक किया। मद्य निषेध के अन्तर्गत कुल पकड़ी गयी गाड़ियों की संख्या 2240 है, जिसमें से अब-तक 1994 को निष्पादित कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने संबंधित दण्डाधिकारी को निर्देश दिया कि 15 दिनों के अन्दर सभी पकड़ी गयी गाड़ियों का राज्य सात कराना सुनिश्चित करें। तत्पश्चात विज्ञापन निकालकर गाड़ियों की निलामी यथाशीघ्र करने का निर्देश दिया। अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर और रजौली को निर्देश दिया कि गाड़ियों के राज्यसात तथा निलामी की समीक्षा स्वयं अपने स्तर से कर लें।

जिलाधिकारी ने उत्पाद अधीक्षक और एसडीपीओ को निर्देश दिया कि देशी शराब के निर्माण, परिवहन और सेवन करने वालों पर कठोर कार्रवाई के लिए लागातार छापामारी करना सुनिश्चित करें। जून माह में उत्पाद के द्वारा 356 स्थलों पर औचक छापामारी की गयी है। जिले के बाॅर्डर रजौली चेक पोस्ट और गोविन्दपुर चेक पोस्ट और दूसरे स्थलों पर भी लागातार निगरानी करते हुए शराब के कारोबारियों पर शत प्रतिशत अंकुश लगाने का निर्देश दिया।

swatva

जिलाधिकारी ने कहा कि ब्रेथ एनेलाइजर की जांच का दायरा बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि होम डिलेवरी की रोक थाम सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में से है। होम डिलीवरी के आरोप में जिले में दर्जनों व्यक्तियों को पकड़कर जेल भेजा गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि छापामारी और होम डिलेवरी को पकड़ने में सर्वोच्च प्राथमिकता दें। जिले के अवैध बालू, खनन, परिवहन आदि पर पूर्ण रोक थाम के लिए बड़े पैमाने पर ड्रोन का उपयोग करने का निर्देश दिया।

ड्रोन के माध्यम से कई किलोमीटर दूर से ही अवैध बालू के खनन और परिवहन को पकड़ा जा सकता है। अबतक इसके माध्यम से दर्जनों ट्रैक्टर को पकड़ा गया है। नवादा नगर परिषद् के जाम की समस्या से निपटने के कारगर उपाय की समीक्षा की गयी। बुधौल में नव निर्मित बस स्टैंड को जुलाई के प्रथम सप्ताह से शुभारम्भ करने का निर्देश दिया गया। जिसके तहत गोंदापुर, मंगर विगहा, जैन मंदिर आदि सभी सम्पर्क सड़कों को मरम्मत कर यातायात को सुगम बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश अधिकारियों को दिया।

डाॅ0 गौरव मंगला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि रजौली चेक पोस्ट पर 24 घंटे निगरानी करते हुए अवैध सामानों को पकड़ना सुनिश्चित करें। इसके तहत विदेशी शराब के परिवहन पर पूर्ण विराम लगाने के लिए अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया। उन्होंने कौआकोल, गोविन्दपुर में भी गहन निगरानी करने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट कहा कि संबंधित थाने को सक्रिय करने और इसके रोक थाम के लिए लागातार प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने एसडीओ और एसडीपीओ को भी शराब के कारोबारियों पर कठोर नियंत्रण करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया। गोविन्दपुर और कौआकोल के चेक पोस्ट को पूर्व की भांति नदी पुल पर लगाने के लिए विचार किया गया। बैठक में मो0 मुस्तकीम जिला भू अर्जन पदाधिकारी नवादा, श्री उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, श्री आदित्य कुमार पियूष अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, मो0 जफर हसन भूमि सुधार उप समाहत्र्ता रजौली, श्री सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, श्री अनिल कुमार आजाद उत्पाद अधीक्षक, वरीय उप समाहर्ता आदि उपस्थित थे।

कोविड की रोकथाम के लिए प्रखंडों में चला अभियान

नवादा : स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के आलोक में जिले में कोविड संक्रमण की रोक थाम के लिए बड़े पैमाने पर सभी प्रखंडों में टीकाकरण महाअभियान चलाया गया। जिलाधिकारी उदिता सिंह के निर्देश के आलोक में जिला के सभी निजी शिक्षण संस्थान, सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं विशेष दल के द्वारा कोविड के बढ़ते मामले को देखते हुए कोविड टीकाकरण महाअभियान एक बार पुनः प्रारम्भ किया गया। इसके तहत 14 से 15 वर्ष, 15 से 18 वर्ष एवं 18 से उपर सभी व्यक्तियों के लिए यह टीकाकरण अभियान चलाया गया।

सभी वांछित विद्यार्थियों को को टीका लगाया जाना है जो सरकारी/गैर सरकारी विद्यालय में अध्ययनरत हैं। सभी विद्यालयों में नामांकण पंजी के अनुसार 14 से 18 वर्ष के सभी आयु वर्ग के विद्यार्थियों को टीकाकरण दिया गया एवं मोटिवेट किया गया। उदिता सिंह जिलाधिकारी का स्पष्ट निर्देश है कि सभी विद्यालय प्रबंधन टीकाकरण अभियान को गंभीरता से लें। इसमें कोई शिथिलता या लापरवाही नहीं चलेगी।

डॉ निर्मला कुमारी, सिविल सर्जन ने कहा कि जिले में टीका की कोई कमी नहीं है। टीकाकरण अभियान में प्रथम डोज, द्वितीय डोेज का टीका आज बड़े पैमाने पर दिया गया। डीआईओ डाॅ0 अशोक कुमार ने बताया कि आज 12 हजार से अधिक व्यक्तियों को टीकाकरण किया गया। उन्होंने बताया कि डाॅ0 पियूष रंजन, रिजनल प्रोग्राम, मेडिकल आफिसर ने भी जिले के कई क्षेत्रों का टीकाकरण अभियान का निरीक्षण किया।

डीपीआरओ ने बताया कि, आज डीआईओ डाॅ0 अशोक कुमार रोह, पकरीबरावां, डाॅ0 विरेन्द्र कुमार-नारदीगंज, हिसआ, एसीएमओ डाॅ0 बीपी सिंहा-अकबरपुर आदि प्रखंडों का तूफानी दौरा कर टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाने के लिए स्थानीय नागरिकों को मोटीवेट किया। उन्होंने कहा कि टीका का कोई साईड ईफेक्ट नहीं है। संक्रमण रोकने में बेहद कारगर है। सूई लेने में कोई दर्द नहीं होता है। आज जीवन रक्षा के लिए यह अनिवार्य है।

पीआरवी में नुक्कड़ नाटक का हुआ पूर्वाभास

नवादा : उदिता सिंह जिलाधिकारी के आदेश के आलोक में जिले के चयनित 90 से अधिक महादलित टोलों में गीत-संगीत, नृत्य आदि से संयुक्त नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया जायेगा। इसके तहत बिहार सरकार की सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं तथा जल जीवन हरियाली, लोक शिकायत निवारण, एससीएसटी अधिनियम, बाल विवाह, दहेज प्रथा, राज्य में नशामुक्ति आदि के उन्मूलन के लिए यह नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन महादलित टोलों में किया जायेगा।

सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में नुक्कड़ नाटक टीम के लीडर विनोद कुमार सिंह,और सभी कलाकारों के साथ बेहतर ढ़ंग से प्रदर्शन करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी का समाज सुधार अभियान के अन्तर्गत राज्य में नशामुक्ति, दहेज प्रथा और बाल विवाह उन्मूलन के लिए लागातार कार्य किये जा रहे हैं। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी इस अभियान को बल मिलेगा। शराब के सेवन से कलह और बीमारियां घर कर लेती है, जिससे लोगों का जीवन तबाह हो जाता है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार शराब लगभग 200 बीमारियों को बढ़ाती है। शराब के सेवन से कैंसर, एड्स, हेपेटाइटिस, टीवी, लीवर एवं दिल की बीमारियों, मानसिक बीमारी, माता_ शिशु से संबंधित बीमारियों के साथ-साथ हिंसक प्रवृति को भी बढ़ाता है और महिलाओं के साथ हिंसा में इसकी अहम रोल होता है। बाल विवाह और दहेज प्रथा समाजिक बुराईयां है जो समाज के विकास में बाधक बन रही है।

राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी जी ने भी कहा था कि शराब आदमियों से न सिर्फ उनका पैसा छीन लेती है बल्कि उनकी बुद्धि को भी हर लेती है और शराबी इंसान हैवान हो जाता है। डीपीआरओ ने कार्यालय प्रकोष्ठ में सभी कलाकारों के रोल से संबंधित फिडबैक प्राप्त किये और बेहतर ढ़ंग से नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन स्थानीय लोगों को स्थानीय भाषा में ही करने का सख्त निर्देश दिया गया।

इस नुक्कड़ नाटक में लोगों को आकर्षित करते हुए सभी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं समाज सुधार अभियान के बारे में गीत संगीत, नृत्य और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को सरल शब्दों में बताया जायेगा। कार्यक्रम का शुभारम्भ 29 जून 2022 को श्रीमती उदिता सिंह जिलाधिकारी के कर कमलों से हरी झंडी दिखाकर समाहरणालय परिसर से रवाना किया जायेगा।

विद्युत स्पर्शाघात से तीन की मौत

नवादा : जिले में विद्युत करंट की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई. तीनों की मौत अलग-अलग घटनाओं में हुई है। पहली घटना कादिरगंज ओपी क्षेत्र के नजरडीह गांव की है। जहां वृद्ध की मौत बिजली के चपेट में आने से हो गई. वह गांव के बधार में शौच जाने के लिए घर से निकले थे कुछ देर बाद ग्रामीणों ने शव को खेत में पड़ा देखा. जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पोल पर लाइन ठीक करने के दौरान हादसा

दूसरी घटना हिसुआ थाना क्षेत्र के अचलपुर गांव की है. जहां गांव के संतोष कुमार की मौत विद्युत प्रवाहित पोल पर लाईन ठीक करने के दौरान करंट लगने से हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए और उसे इलाज कराने अस्पताल लेकर भागे. लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही वह दम तोड़ चुका था। परिजन ने शव को बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव को वापस ले गए. हादसे के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

11 हजार वॉट के तार के चपेट में आने से मौत

तीसरी घटना कौआकोल थाना क्षेत्र के लालपुर पंचायत की है. यहां गुआघोघरा गांव के एक युवक की मौत 11 हजार केवीए की तार के चपेट में आने से हो गई. मृतक की पहचान शिवनन्दन यादव के 32 वर्षीय पुत्र उपेन्द्र यादव के रूप में हुई है। मृतक गांव के बधार में मवेशी चरा रहा था। इसी दौरान वह ट्रांसफार्मर के पास चला गया और बिजली के तार की चपेट में आ गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

खोदी गई मिट्टी मामले में जद यू पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रवंशी व मसीह उद्दीन आमने सामने

नवादा : जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष ने सीएम ऑफिस व जिला पदाधिकारी को आवेदन दिया जिले के चर्चित नेता मसीह उद्दीन पर जल जीवन हरियाली योजना के तहत खोदी गई मिट्टी के अवैध उठाव का आरोप लगा है। जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष जीवन लाल चंद्रवंशी ने सीएम ऑफिस और जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।

आवेदन में कहा है कि मुख्यमंत्री जी के महत्वकांक्षी योजना “जल जीवन हरियाली” के तहत “लघु सिंचाई विभाग” द्वारा नरहट प्रखंड के शेखपुरा ग्राम के पोखर की खुदाई की गई थी जो लगभग करोड़ रुपया की योजना है । उक्त योजना से सरकारी खर्च पर उर्दू मध्य विद्यालय सह कर्बला मैदान सार्वजनिक स्थल की भराई की गई थी । जिसे दिनांक 16,17,18,19 जून 2022 को खुलेआम जेसीबी एवं दर्जनों ट्रैक्टर से मसीह उद्दीन द्वारा उठाव कर लिया गया है।

उक्त लूटी गई मिट्टी से अपने कब्जा वाले किरासन तेल डिपो से ग्राम-कुशा पैक्स गोदाम तक विवादित भूमि को भराई किया गया है। आज तक लूटी गई मिट्टी का मूल्यांकन नहीं किया गया है। पूर्व जिलाध्यक्ष ने कहा कि दो टेक्निकल विभागों से लूटी गई मिट्टी का मूल्यांकन कराते हुए कठोर कानूनी कार्रवाई करते हुए उक्त मिट्टी को विवादित भूमि से उठाकर पुनः कर्बला सह विद्यालय मैदान को भराये जाने की कृपा किया जाय। सीएमओ ने आवेदन को डीएम को अग्रसारित कर दिया है। इस बावत मसीह उद्दीन ने बताया कि आरोप पूरी तरह बेबुनियाद है और पूर्वाग्रह से ग्रस्त हैं।

पोखर की खुदाई से किउल-गया रेलवे लाईन दोहरीकरण के कार्य में भी मिट्टी भराई का कार्य किया गया है। इलाका के बहुत सारे लोगों ने भी इस मिट्टी से भराई का कार्य किया है। खुद कुशा (नरहट) में जीवन लाल चंद्रवंशी के आटा चक्की मिल के बगल में हमने ठीका से मिट्टी भराई का कार्य कराया है। इस कार्य में श्री चंद्रवंशी कुछ दोहन-मोचन में लगे हुए थे, जो उन्हें प्राप्त नही हो सका तो खिसयनी बिल्ली खंभा नोचे के चरित्रार्थ अनर्गल आरोप प्रत्यारोप कर रहे हैं। जिस का मोबाईल रिकार्डिंग उपलब्ध है। जनता दल यू के नाम पर अपनी राजनैतिक धौंस दिखा कर जीवन लाल दिन-रात चंदाखोरी,दोहन और ठगी में लगे रहते हैं और इन के इस चरित्र से सभी अवगत हैं।

शराबी गिरफ्तार

नवादा : जिले की अकबरपुर पुलिस ने परतोकरहरी गांव में छापामारी कर शराब के नशे में धुत को गिरफ्तार किया है। इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि परतोकरहरी गांव में शराब के नशे में धुत प्रह्लाद कुशवाहा द्वारा हंगामा किये जाने की गुप्त सूचना मिली. सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई कर हिरासत में ले लिया. चिकत्सकीय जांच में शराब पीने की पुष्टि होते ही गिरफ्तार कर लिया।

हिसुआ-नवादा पथ लूट मामले का उद्भेदन, चार गिरफ्तार

नवादा : एसपी गौरव मंगला ने लूट कांड के 23 दिनों के अंदर उद्भदन करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से लूट के रुपये,मोबाइल व प्रयुक्त मोटरसाइकिल जप्त किया है। अपराधियों की पहचान नारदीगंज थाना क्षेत्र के रामे गांव के शिवम कुमार, सोनू कुमार, धीरज कुमार व गोपाल कुमार के रूप में किया गया है। तीनों के पास से लूटी गई राशि 9200 रुपये नकदी, दो मोबाईल व बाइक बरामद किया गया है।

बताते चलें कि हिसुआ थाना कांड संख्या 332 /22 ,दिनांक 9 जून 2022 में बलियारी गांव के समीप टूटू कुमार पिता स्व सीताराम सिंह पुन्थर नरहट निवासी ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध हथियार के बल पर दस हजार रुपये नकदी, दो मोवाईल व टैब लूटने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी। जिसका एसपी गौरव मंगला ने सफल उद्भेन किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here