भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित किया गया भव्य स्वास्थ्य रक्षा शिविर

0

मुंगेर : भारत विकास परिषद मुंगेर शाखा द्वारा स्थानीय जैन भवन मुंगेर के प्रांगण में भव्य स्वास्थ्य रक्षा शिविर का आयोजन किया गया था। जिसके मुख्य अतिथि के रूप में मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति माननीय डॉ० श्यामा राय, विशिष्ट अतिथि वरीय चिकित्सक डॉ० अनिरुद्ध प्रसाद एवं समान्य अतिथि दक्षिण बिहार प्रांत के महामंत्री श्री निर्मल जैन जी थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता इकाई के अध्यक्ष पं० गिरींद्र चंद्र पाठक, पप्पू जी ने की। इस अवसर पर दीप प्रज्वलन, भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण तथा वंदे मातरम् के गायन के बाद विशिष्ट अतिथियों का सम्मान महिला सहभागिता प्रमुख श्रीमती अंजू भारद्वाज जी ने किया।

swatva

अतिथियों के आशीर्वचन के उपरांत शिविर को प्रारंभ किया गया जिसमें डॉ उज्जवल कुमार, दंत चिकित्सक, डॉ विशाल कुमार हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ दीपक कुमार एक्यू प्रेशर विशेषज्ञ एवं तकनीकी विशेषज्ञ श्री मृगेंद्र कुमार शर्मा, मंटू शर्मा, संतोष कुमार ने अपनी सेवा प्रदान कर शिविर को सफल बनाया। इस अवसर पर रक्त जांच एवं चिकित्सीय सलाह के उपरांत मरीजों, रक्त पहचान कार्ड, मल्टीविटामिन एवं प्रोटीन के पैकेट भी प्रदान किए गए।

कार्यक्रम के संयोजक श्री राजेश कुमार गुप्ता, वित्त सचिव बजरंग लाल सर्राफ, संगठन मंत्री विशाल कुमार, सह सचिव विकास सर्राफ, पवन पोद्दार, अशोक सितरिया, शुभंकर झा, प्रकाश केडिय़ा, पंकज रंजन, लीना जोशी, दीपक जैन, भावेश जैन, अशोक तुलसीयान, शंकर खेतान, अजित शर्मा एवं समस्त परिषद परिवार के सक्रिय सहयोग से 207 मरीजों को शिविर में जांच का लाभ मिला। उपस्थित डॉक्टर एवं तकनीकी शाखा सहायकों को शिविर के अंत में अंगवस्त्रम दे कर सम्मानित भी किया गया। महामंत्री श्री निर्मल जैन जी ने आगंतुकों के समक्ष इस शिविर के आयोजन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here