सीवान : महान समाजसेवी अभय पांडे की 37 वीं पुण्यतिथि प्रतिमा स्थल उनके पैतृक गांव बिन्दुसार हमीद में मनाई गई। कार्यक्रम का आयोजन अभय पाण्डेय स्मृति समाज कल्याण संस्थान द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष शिवधारी दुबे ने किया। इस अवसर पर गोपालगंज के जेडीयू के सांसद आलोक सुमन ने अभय पाण्डेय के जीवन वृत से प्रेरणा लेने की बात कही। कुचायकोट के जेडीयू विधायक अमरेंद्र पाण्डेय ने कहा कि अभय पाण्डेय सक्रिय छात्र राजनीति में भी रहे।
अभय पाण्डेय ने मजदूर संघ के लिए सक्रिय रूप से कार्य किया। उनमे संगठन की अपूर्व क्षमता थी। वे हमेशा समाज के जरूरत मन्द लोगो की मदद के लिए तत्पर रहते थे। तथा अन्याय एवम शोषण विरुद्ध अपनी आवाज बुलंद करते रहे। जिसकी कीमत बाद में उन्हें अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। सभा को जीप अध्यक्ष गोपालगंज सुभाष सिंह, बीजेपी के झारखंड के वरीय नेता शैलेन्द्र सिंह, बीजेपी के राहुल तिवारी ने भी सम्बोधित किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन जेडीयू के वरीय नेता मंसूर आलम ने किया तथा मंच संचालन अभय पाण्डेय के अभिन्न सहयोगी रहे ब्रजभूषण सिंह ने किया।
कार्यक्रम के पूर्व में सभी आगत अतिथियों ने अभय पाण्डेय की प्रतिमा पर माल्यर्पण के उनके प्रति अपनी श्रधांजलि अर्पित। ततपश्चात कार्यक्रम का विधिवत शुरुआत हुई।कार्यक्रम के आयोजक नकूल तिवारी एवम रामाधार सिंह ने कहा कि अगली पूणयतिथि और विस्तार पूर्वक मनायी जाएगी।कार्यक्रम में डॉ अन्नू ,डॉ राकेश, समाज सेवी फरीद बाबू,हबीबुल्लाह, जितेंद्र सिंह, रामचंद्र सिंह, निखिल जी केदार सिंह ,वगिन्द्र पाठक पारसनाथ सिंह, पंकज सिंह मुखिया, बीजेपी के धनंजय सिंह, राजीव रंजन राजू, डॉ विजय कुमार पाण्डेय, देवकांत मिश्रा सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।