Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट बिहारी समाज मधुबनी

27 जून : मधुबनी की मुख्य खबरें

जयनगर में अग्निपथ योजना को लेकर कांग्रेस समर्थको ने किया विरोध

मधुबनी : बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के आह्वान पर सोमवार को जयनगर प्रखण्ड कार्यालय परिसर मे कांग्रेस समर्थको ने सत्याग्रह किया तथा नौजवान विरोधी अग्निपथ स्कीम को अबिलम्ब वापस लेने की मांग की। सत्याग्रह स्थल पर आयोजित सभा की अध्यक्षता प्रखण्ड कांग्रेस अध्यक्ष रामचन्द्र साह तथा संचालन जिला महासचिव नित्यानन्द झा ने किया।

इस मौके पर आयोजित सभा मे वक्ताओ ने केन्द्र की भाजपा सरकार पर देश की अस्मिता व नौजवानो के भविष्य से खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुये कहा कि भाजपा सरकार रोजगार के मोर्चे पर अपनी विफलता छिपाने के लिये अग्निपथ स्कीम के नाम पर देशवासियो को गुमराह कर रही है। इससे न तो देश का भला होगा और न ही सेना भर्ती के लिये कडी़ मेहनत कर रहे नौजवानो का।

वक्ताओ ने प्रधानमंत्री मोदी के प्रत्येक साल दो करोड़ नौकरी के वादे को स्मरण करते हुये कहा कि अपने वादे को पूरा नही करनेवाले मोदी मामूली पगार और नगण्य सुविधाये देकर नौजवानो को रोजगार के नाम झूनझूना थमाया जा रहा है।वक्ताओ ने देश के नौजवानौ से अग्निपथ के विरोध मे एकजूट होने की अपील करते हुये कहा कि शांतिपूर्ण आनदोलन से ही इसे वापस कराया जा सकता है।सत्याग्रही वन रैंक वन पेंशन योजना शुरु करने तथा अग्निपथ स्कीम को वापस लेकर सेना मे खाली पडे़ लाखो पदो पर नियमित बहाली शुरु करने की मांग कर रहे थे। वक्ताओ ने सरकार को चुनौती देते हुये कहा कि मांग पूरा नही होने पर आन्दोलन को और तेज किया जायेगा।

इस सभा मे कांग्रेस पार्टी के खजौली विधानसभा प्रभारी अखलाक अंसारी, युवा कांग्रेस के मधुबनी जिलाध्यक्ष अनुरंजन सिंह, पूर्व प्रदेश सचिव मीना देवी कुशवाहा, आईटी सेल के जिला महासचिव सुरेन्द्र महतो, मो० चांद, धनुष लाल महतो, डॉ० मुकेश महासेठ, सुजीत यादव, विजय नारायण झा, रविन्द्र पोद्दार, समीर यादव, प्रदीप पंजियार, नसीफ मोहम्मद, मो० किताबुद्दीन, अवधेश सिंह, मुकेश सिंह, जमीर मास्टर, ह्रृदय नाथ झा, कपिलदेव साह समेत अन्य लोगो ने संबोधित किया।

पुलिस अधीक्षक से भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में पुलिस निरीक्षक थानाध्यक्ष का अविलम्ब पदस्थापित करने की मांग

मधुबनी : पुलिस अधीक्षक मधुबनी को ई-मेल के माध्यम से भाकपा माले द्वारा भेजे गए आवेदन में प्रखंड सचिव भूषण सिंह ने कहा की जयनगर अनुमंडल मुख्यालय जो भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमावर्ती क्षेत्र के जयनगर थाना में लगातार जनविरोधी तानाशाह कर्तव्यहीन दमनकारी थानाध्यक्ष का पदस्थापना होते आया है, जिसके कारण अपराधियों, भू-माफिया और सफेदपोश में छुपे दोहरी चरित्र वाले लोगों के साथ थानाध्यक्ष को मजबूत गठजोड़ रहा है। जिसके कारण क्षेत्रों में अपराधियों, भू-माफिया और दोहरी चरित्र वाले सफेद पोस व्यक्तिओं का वर्चस्व रहा है।

जिसके कारण विभिन्न अपराधी घटनाएँ में वृद्धि हुई है और विधि व्यवस्था भी खराब हुआ है, तथा कमजोर, गरीब-दलित, मजदूर- मजबूर इज्जतदार व पीड़ित लोगों में पुलिस का भय और पुलिस के प्रति नफरत रहा है, एवं पुलिस की आम लोगों में जनविरोध छाप रहा है, जिसके कारण आम लोगों का पुलिस के प्रति गुस्सा, नाराजगी के साथ-साथ विश्वास उठ चूका है।

तत्कालीन थानाध्यक्ष संजय कुमार का निलंबित होने से कई दिनों से पद खाली है, और उक्त बातो को देखते हुए जयनगर थाना कर्मठ जनप्रिय तेज तर्रार पुलिस निरीक्षक/थानाध्यक्ष का पदस्थापना करने की जरूरत है। हमारी पार्टी आपसे मांग करती है की भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र को देखते हुए जयनगर थाना में जनप्रिय कर्मठ पुलिस निरीक्षक/थानाध्यक्ष का अविलम्ब पदस्थापित किया जाय। विदित हो कि जयनगर थानाध्यक्ष संजय कुमार के निलंबित होने के बाद कई दिनों से थानाध्यक्ष का पद खाली पड़ा हुआ है।

सीएसपी संचालक लूटकांड का एसपी ने किया खुलासा, तीन को पुलिस ने दबोचा

मधुबनी : पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ मे आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेस मे सीएसपी संचालक के साथ हूए लूटकांड का खुलासा किया है। उन्होंने बताया की मई महीना मे खजौली थानान्तर्गत गांव सुक्की मे सीएसपी संचालक अवधेश प्रसाद यादव को अज्ञात अपराधियों द्बारा हथियार का भय दिखाकर 6 लाख 34 हजार रुपया, एटीएम, चेक बुक एवं अन्य कागजात लूट लिया गया था। इस घटना को लेकर खजौली थाना मे प्राथमिकी दर्ज किया गया।

कांड के उदभेदन व अज्ञात अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर राजीव कुमार के नेतृत्व मे एक विशेष टीम का गठन किया गया। विशेष टीम द्बारा छापेमारी के क्रम मे दो अपराधकर्मी लाइनर सुमन कुमार व मुलायम सिंह यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया। इस घटना मे शामिल अन्य तीन फरार अपराधियों मे राजा बाबू शर्मा व चतुरानन सिंह को छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया।

इन अभियुक्तो के साथ एक अन्य अपराधी चंदन साह को भी गिरफ्तार कर लिया, जिसके पास से अवैध पिस्टल,गोली,मैगजीन एवं चोरी की मोटरसाईकिल बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से लूटी गई 11हजार रुपया,एटीएम,चेकबुक एवं राजनगर थाना अन्तर्गत चोरी की गई अपाची मोटरसाईकिल बरामद किया गया है।

एसपी ने बताया की गिरफ्तार तीनो अभियुक्तो का आपराधिक इतिहास है। इनके द्वारा इससे पूर्व कई घटनाओं को अंजाम दिया गया है। बाबूबरही थाना अन्तर्गत भूपट्टी गांव के पास मोबाइल दुकानदार से लूट-पाट किया गया था, जिसमें राजा बाबू शर्मा जेल गया था। इन तीनो के द्बारा इस घटना मे अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हूए राजनगर थाना,बाबूबरही थाना एवं खजौली थाना के अन्य कांडों मे भी अपनी संलिप्ता स्वीकार किया है। उन्होंने बताया की इस उदभेदन से पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस कांड के उदभेदन मे शामिल पुलिसकर्मियो को पुरस्कृत किया जायेगा।

कांग्रेस ने दिया शांतिपूर्ण धरना

मधुबनी : अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के फैसलानुसार जिला कांग्रेस कमिटी मधुबनी के आह्वान पर जिला के सभी दसो विधानसभा क्षेत्र में केंद्र की मोदी सरकार के अग्निपथ योजनाओं के खिलाफ शांतिपूर्ण सत्याग्रह कार्यक्रम किया गया। मधुबनी विधानसभा क्षेत्र के जिला समाहरणालय के सामने डॉ० भीमराव अंबेडकर मूर्ति के समीप आयोजित सत्याग्रह कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रो० शीतलाम्बर झा ने कहा अहंकार में डूबी मोदी सरकार एक बार फिर देश के सुरक्षा के साथ खिलवाड़ एवं युवाओं के साथ धोखाधड़ी करने का काम किया है, जो बिना सोचे समझे बिना तैयारी के अग्निपथ योजना लागू कर देश के करोड़ों नौजवानों के साथ क्रूर मजाक किया है।

सरकार जो पहले वन रैंक, वन पेंशन बात करती थी, वह सरकार आज नो रैंक नो पेंशन योजना लागू की है। जिससे देश के नौजवानों में भारी आक्रोश और कुंठा व्याप्त है और आज आत्महत्या तक करने को विवश है। यह योजाना देश के सुरक्षा के साथ नाइंसाफी है। अग्निपथ योजना देश के नौजवानों के भविष्य पर कुत्सित हमला है, जो सिर्फ चार सालों में ही सेवानिवृत्त होकर अपना भविष्य बर्बाद नहीं करना चाहते है, न बीजेपी के कार्यालयों में चौकीदार बनाना चाहते है।
प्रो० झा ने कहा कि आज देश के करोड़ों नौजवान मेहनत कर सेना में पूर्णकालिक सेवा देश के लिए करना चाहते थे, उन्हें निराशाहाथ लगी है। जहां पहले से रैंक व पेंशन योजना थी।

प्रो० झा ने कहा कि आज केंद्र सरकार के अधीन करोड़ों पद रिक्त पड़ा हुआ है। सेना में लाखों पद खाली है लेकिन नौजवानों को नौकरी नही दिया जा रहा है। भारत सरकार की नौकरी देने बाली सभी सावजनिक प्रतिष्ठानों को बेचा जा रहा चाहे रेलबे,एयरपोर्ट बैंकिंग सेक्टर, एलआइसी, बीएसएनएल एवं सड़कों तक को अपने पूंजीपति मित्रों के हाथ बेच दिया है, जिससे देश के नौजवान हतोत्साहित हो गए है। कांग्रेस पार्टी सरकार से मांग करती है अभिलम्ब अग्निपथ योजना वापस ले। सेना में खाली पड़े पदों पर पूर्णकालिक बहाली शीघ्र हो, वन रैंक वन पेंशन योजना शीघ्र लागू करने सहित देश रिक्त पड़े सभी पदों पर बहाली प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने की मांग की है।

कार्यक्रम में पर्यवेक्षक दिनेश मिश्रा, विजय राउत, जयोतिरामन झा बाबा, मनोज कुमार मिश्रा, आकिल अंजुम, जय कुमार झा, शमशूल हक, सुनील कुमार झा, गणेश झा, मो० मंसूर आलम, हेमानंद झा, सुरेश चन्द्र झा रमन, मुकेश कुमार झा पप्पू, प्रो० इश्तियाक अहमद, डॉ० योगेंद्र मिश्र, इंतजार अहमद, फ़ैज़ी आर्यन, प्रफुल्ल चन्द्र झा, सोहन भगत, आरिफ हुसैन,लक्ष्मी राम, अशोक प्रसाद, प्रो० अनिल नाथ झा, अनिल चन्द्र झा, विपिन कुमार झा, मो० सबीर, मो० जैदी, रविशंकर मंडल, मुकुल पाठक, अनीसुर्रहमान, मो० सहजादे, दशरथ झा मुखिया, ओम प्रकाश सिंह, महेश चंद्र झा, राजीव झा, सूरत लाल राम आदि सैकड़ों कार्यकर्ता थे।

भ्रष्टाचार के विरुद्ध आज पांचवे दिन भी धरना जारी : एमएचडीसी

मधुबनी : जिले के बासोपट्टी प्रखंड अंतर्गत व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध अनिश्चितकालीन आंदोलन मिथिलांचल ह्यूमन डेवलपमेंट कमिटी अपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर आज पांचवे दिन भी आंदोलन पर है। परंतु प्रखंड प्रशासन के द्वारा अभी तक किसी भी तरह की कोई पहल नहीं दिखाई दे रही है। अफसरशाही की साफ झलक दिख रही है, उनके इस उदासीन रवैया से आंदोलनकर्ता एवं संगठन के कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त है।

गाँधीवादी विचारधारा से आंदोलन करने वालों को बासोपट्टी प्रखंड में कोई तव्वजो नहीं दिया जाता है, और चिंतन का विषय बना हुआ है। इसी संदर्भ में सर्वसम्मति से आज निर्णय लिया गया कि अगर प्रखंड प्रशासन के द्वारा हमारे तीनों मांगों को जमीन पर नहीं उतारा गया, तो संगठन प्रेंसीडेंट चंदन कुमार ठाकुर ने बताया कि गुरूवार से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन सह् भूख हड़ताल को बाध्य हो जाएगी। शासन-प्रशासन को हम अपनी संयम का परिचय दे रहें हैं, परंतू आज पांचवे दिन आंदोलन होने के बाद भी एक भी पदाधिकारी धरनास्थल पर मिलने तक नहीं आए। इसकी सारी जवाबदेही प्रखंड प्रशासन की होगी।

आंदोलन के नेतृत्वकर्ता संगठन सचिव रुपेश कुमार “रंजन” ने बताया की प्रखंड में अफसरशाही आज भी चरम पर है, और इसका एक नमूना आंदोलन के दरमियान भी अभी तक उन्होंने किसी भी तरह का पहल न करके हम लोगों के सामने रखा है। मजबूरन हम लोगों को आमरण अनशन करने के लिए बाध्य होना पड़ रहा है।

इस मौके पर गौतम कुमार, ब्रह्मामदेव साह, विजय कुमार साह(बिहार ग्राम रक्षा दल के प्रदेश महामंत्री), अजय चौधरी, सत्यनारायण पासवान(विश्व हिन्दू परिषद के बासोपट्टी प्रखण्ड अध्यक्ष), विरेन्द्र पासवान (बजरंग दल संयोजक, बासोपट्टी), राजा गुप्ता, रामबाबू चौधरी, मो० आबिद अंसारी, श्याम कुमार पासवान(पूर्व पंचायत समिति) सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।

ग्राम विकास परिषद के चलाया जागरूकता अभियान

मधुबनी : ग्राम विकास परिषद, रांटी, मधुबनी के कार्यालय मे यूनिसेफ इंडिया,इंस्टीट्यूट फॉर डिजास्टर इमरजेंसी एंड एक्सीडेंट (आईडिया) एवं ग्राम विकास परिषद के सहयोग से मानसिक स्वास्थ्य पर जागरूकता कार्यक्रम एमपीएचएसएस प्रोग्राम के तहत किया गया, जिसमें स्टेट हेड शाहरुख जफर ने मानसिक/ विकारों बीमारियों पर विस्तार से चर्चा करते हुए व्यवहार संबंधी लक्षण, इससे बचने के उपाय तथा संदर्भिक करने पर जानकारी दी गयी।

वहीँ ग्राम विकास परिषद के सचिव षष्ठीनाथ झा ने संस्था के 35 वर्ष पूर्ण होने एवं 36वे में वर्ष में प्रवेश करने पर उपस्थित समुदाय की महिलाओं का हार्दिक अभिनंदन करते हुए पिछले 35 वर्षों में संस्था द्वारा किए गए कार्य पर विस्तृत जानकारी दी एवं मानसिक स्वास्थ्य पर भी जोर देते हुए चर्चा की गयी। वहीं, मुखिया शकील अहमद ने भी संस्था का कार्य एवं मानसिक स्वास्थ्य पर चर्चा की। इस कार्यक्रम में मधुबनी जिले के राजनगर प्रखंड के राटी गांव के डेढ़ सौ महिलाओं ने भाग लिया, साथ ही संस्था के राजेश कुमार झा, राकेश कुमार झा, सिया देवी, वीना कुमारी, विकास कुमार आदि कई उपस्थित थे।

अरुणिमा साहित्यिक गोष्ठी का मैथिली साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समिति ने किया सफल आयोजन

मधुबनी : मैथिली साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समिति,मधुबनी के तत्वावधान में आयोजित ‘अरुणिमा साहित्यिक गोष्ठी’ का मासिक आयोजन प्रो० शुभ कुमार बर्णवाल के आवास प्रोफेसर कालोनी, सुन्दरनगर मधुबनी में किया गया। संगोष्ठी की अध्यक्षता ज्योतिरमण झा बाबा ने किया। संगोष्ठी में एक दर्जन से उपर साहित्यकारों ने अपनी रचना का पाठ किया।

वहीं, रेवती रमण झा ने अपनी कथा भारती में स्त्री शिक्षा और समकालीन परिवेश में स्त्री के संघर्ष को रेखांकित किया। मालती मिश्र ने “हम स्त्री छी” कविता के माध्यम से आज भी स्त्री की पीड़ा शेष है पर बात कही। सोनू कुमार झा ने अपनी बालकथा इन्द्रधनुष का पाठ किया। और गोपाल झा अभिषेक अपनी दीर्घ कविता ‘प्रेमक प्रमेय सोझराबैत’ मे के शाश्वत होने का बोध कराया।

वहीं, प्रो० शुभ कुमार बर्णवाल ने अपनी कविता हिंसा कखनो राष्ट्रहित मे नहि का पाठ किया।वहीं दिलीप कुमार झा की कविता ‘भन्ते एना कतेक दिन धरि बांचल रहत ई देश’ के माध्यम से समाज में बढ़ती हिंसा की प्रवृतिपर चिंता व्यक्त की।सुभाष चन्द्र झा सिनेही, कमलेश प्रेमेन्द्र, प्रीतम कुमार निषाद, डा० विनय विश्वबन्धु ने भी अपनी रचना का पाठ किया। कार्यक्रम का संचालन प्रभाष कुमार दमन ने किया। आगत साहित्यकारों का स्वागत और धन्यवाद ज्ञापन प्रो० शुभ कुमार बर्णवाल ने किया।

कैलास सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन के द्वारा दो दिवसीय पुलिस प्रशिक्षण शिविर हुआ शुरू

मधुबनी : कैलास सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन के द्वारा संचालित कार्यक्रम न्याय तक पहुँच के अंतर्गत ग्राम विकास युवा ट्रस्ट एवं प्रयास के द्वारा आयोजित दो दिवसीय पुलिस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभाकर तिवारी(डीएसपी मुख्यालय), डॉ० कबिता सुरभि, प्रशिक्षक, कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन, के.डी. मिश्रा, प्रशिक्षक, कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन, जीतेन्द्र कुमार सिंह, वरीय कार्यकम समन्वयक, प्रयास, नरेन्द्र कुमार सिंह, प्रबंध निदेशक, ग्राम विकास युवा ट्रस्ट, बिंदु भूषण ठाकुर, अध्यक्ष, बाल कल्याण समिति, शोभा सिन्हा, सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, के.डी. शर्मा, सह प्रशिक्षक के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वाल्लित कर डीआरडीए सभागार में किया गया।

तदुपरांत नरेन्द्र कुमार सिंह, प्रबंध निदेशक, ग्राम विकास युवा ट्रस्ट के द्वारा सभी ठाणे के थाना अध्यक्ष एवं बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में बताया एवं बाल शोषण के मामले में थाना स्तर पर आने वाली परेशानियों को कैसे ख़तम किया जाए, इस इस विषय को लेकर दो दिनों में समाधान पर भी चर्चा किये।

प्रशिक्षक कबिता सुरभि के द्वारा प्री असेसमेंट ट्रेनिंग, बच्चों को समझाना, अधिनियम की आवश्यकता, भारत में सीएसए मामलों का परिदृश्य, पॉक्सो अधिनियम के तहत परिभाषित अपराध, अधिनियम के तहत निर्धारित सजा, अदालत का फैसला, पॉक्सो मामलों और जिला स्तरीय अभिसरण से निपटने में विभिन्न हितधारकों की भूमिका, पुलिस, चिकित्सक, बाल कल्याण समिति, सरकारी वकील, विशेष न्यायालय विषय पर विस्तृत रूप से बताया।

प्रशिक्षक के.डी. मिश्रा के द्वारा पॉक्सो मामलों और जिला स्तरीय अभिसरण से निपटने में विभिन्न हितधारकों की भूमिका, पुलिस, चिकित्सक, बाल कल्याण समिति, सरकारी वकील, विशेष न्यायालय के बारे में विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी। ग्राम विकास युवा ट्रस्ट की टीम कार्यक्रम समन्वयक अभिषेक चन्द्रा, लीगल टीम अजय कुमार यश, कुमार रवि, कुमारी प्रियंका, प्रशांत कुमार, अर्चना कुमारी, सिंटू आदि मौजूद थे।

34 रक्तविरों ने किया अपना रक्तदान, संस्था कर एभी सराहनीय कार्य

मधुबनी : अयाची नगर युवा संगठन, सरिसब-पाही के तत्वाधान में डॉक्टर सर गंगानाथ झा वाचनालय सरिसब-पाही प्रांगण में संस्था संस्थापक विक्की मंडल के नेतृत्व में विशाल रक्तदान शिविर रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ ब्लड बैंक प्रबंधक मुकेश सिंह, एलएनएमयू दरभंगा के समाजशास्त्र विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रोफेसर विद्यानंद झा, स्पाईव्यू न्यूज़ के संस्थापक सह जिले के वरिष्ठ व गणमान्य पत्रकार उदय कुमार झा, अयाची नगर युवा संगठन के संस्थापक विक्की मंडल, लेखक अमल कुमार झा द्वारा फीता काटकर किया गया। उक्त शिविर में 34 लोगों ने रक्तदान किया। सभी रक्तवीर को संस्था के तरफ से सम्मान पत्र, मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।

बात दें पिछले कुछ महिनों से देखा जा रहा है कि अयाची नगर युवा संगठन के सदस्य अपना रक्तदान कर जरुरतमंद रोगियों को रक्त देते हैं, और उनकी अमूल्य ज़िन्दगी की रक्षा कर रहे हैं। ऐसे अब तक कई लोग हैं जिनकी धमनियों में इन रक्तवीरों का रक्त बह रहा है। ऐसा भी नहीं कि ये रक्तवीर केवल अपने क्षेत्र के लोगों की जान बचाते हैं, अपितु कहीं से भी अगर इनके पास मदद की गुहार आती है तो ये तुरन्त रक्त उपलब्ध करवाने का महान काम कर रहे हैं।

संगठन के संस्थापक विक्की मंडल बताते हैं रक्तदान करने से किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं होती है। युवाओं को समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए, ताकि ब्लड बैंक में ब्लड भरा रहे। रक्तदान के लिए धन की जरूरत नहीं है, एक बड़ा दिल की जरूरत होती है। रक्तदान करने से बहुत सारी बीमारियां भी शरीर से दूर रहती है।

इन्होंने किया रक्तदान

अमल कुमार झा, अनुज कुमार झा, कौशल मंडल, राजा चौपाल, अक्षय कुमार झा, कमल नाथ झा, सुनील झा, पंकज कुमार झा, मणि शंकर, मुकेश कुमार झा, राजीव कुमार, रवि शंकर प्रसाद, आदर्श कुमार, आशुतोष कुमार, रितेश कुमार झा, गौतम कुमार मिश्रा, शैलेश झा, डॉक्टर शालिग्राम, अजय कुमार चौपाल, रंजीत कुमार, भरत कुमार यादव, विकास कुमार साह, अमित खान, विवेक चंद्र मिश्र, चंदन मंडल, संजय कुमार मोहित, अनुज कुमार गौरव ,दीपक कुमार, साकिब अली, रोहित कुमार राय, उत्तम चौधरी, अजीत कुमार साह, नीरज कुमार, बृजनंदन खां ने किया। इस मौके पर संगठन के धीरज लाभ कृष्णकांत मंडल, आदित्य कुमार, सतीश कुमार, प्रवीण कुमार, नंदू कुमार, कौशल मैथिल, राजा कुमार संतोष उपस्थित थे।

प्रखण्ड कांग्रेस कमिटी बेनीपट्टी के द्वारा अग्निपथ योजना को वापस लेने सहित कई मांगों को लेकर किया गया एक दिवसीय सत्याग्रह

मधुबनी : जिले के बेनीपट्टी प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय परिसर में अग्निपथ योजना सहित कई मांगों को लेकर एक दिवसीय शांतिपूर्ण सत्याग्रह कार्यक्रम का आयोजन कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा किया गया। इस सत्याग्रह कार्यक्रम की अध्यक्षता कौशल किशोर चौधरी ने किया। धरना प्रदर्शन के माध्यम से कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मुख्य मांग अग्निपथ योजना को वापस लेने, वन रैंक वन पेंशन लागू हो, सेना में पूर्णकालीन बहाली लागू हो,सेना के सभी खाली पदों पर बहाली किये जाने सहित कई अन्य मांगें भी रखी गई।

इस दौरान धरना प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे श्री चौधरी ने अपने अभिभाषण में कहा कि केन्द्र सरकार अग्निपथ योजना लाकर युवाओं को ठगने का काम कर रही है, जिस प्रकार नोट बन्दी लाकर लोगों को परिसान किया गया, उसी तरह ये अग्निपथ योजना लागू करने से युवा बेरोजगारी की ओर चले जायेंगे। वहीं वक्ता कालिशचंद्र झा ने कहा कि केन्द्र की बीजेपी सरकार ने पहले किसान को बर्बाद करना चाहा और अब नौजवान को बर्बाद करने पर आमादा है, लेकिन कांग्रेस पार्टी युवाओं के साथ हर कदम पर खरी है।

इसके बाद श्री चौधरी के अगुवाई में कोंग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बेनीपट्टी डॉ० रवि रंजन से मिलकर राज्यपाल हेतु लिखित ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर कौशल किशोर चौधरी, बैधनाथ झा, अशोक कुमार चौधरी, मिहिर झा, सुभाष सिंह, महेन्द्र कुमार, अमरेश कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, विजय कृष्ण झा, मो० इदु, महिंद्र राम, कालिशचंद्र झा, मो० सकील, मो० क़ासिम, प्रकाश राम, फैज अहमद, हरेंद्र सदा, गोपाल यादव सहित दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन में भाग लिया।

कोविड मेगा ड्राइव महा अभियान के तहत करीब 3000 लोगों को लगा टिका

मधुबनी : जिले के बेनीपट्टी प्रखण्ड क्षेत्र के सभी पंचायतों में कोरोना से बचाव के लिए मेगा ड्राइव के तेहत महा अभियान चलाते हुए पूरे प्रखण्ड के सभी पंचायतों में करीब 3000 लोगों को टिका लगाया गया। बता दें कि कोरोना के चौथे लहर को देखते हुए एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर कोविड मेगा ड्राइव महा अभियान का आयोजन कर करीब तीन हजार लाभुकों को कोविड का पहला, दूसरा व बूस्टर डोज लगाया गया।

इस दौरान प्रखण्ड क्षेत्र में आयोजित किए गए कुल 50 टिका करण सत्र स्थलों का स्वास्थ्य प्रभारी डॉ० एस.एन. झा, स्वास्थ्य प्रबन्धक राजेश रंजन, बीसीएम सतेन्द्र कुमार, बीसीएम दिनेश सिंह और बीएम राकेश कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने टिकाकरण सत्र स्थलों का जायजा लेते हुए टिका कर्मियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

श्रावणी मेला को लेकर हुई शांति समिति की बैठक आयोजित विभिन्न बिंदुओं पर हुई चर्ज

मधुबनी : जिले के बिस्फी आगामी होने वाली श्रावणी मेला को लेकर स्थानीय टीपीसी भवन के सभागार में सीओ श्रीकांत सिन्हा एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार के संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गई। इस मौके पर जनप्रतिनिधियों सहित भारी संख्या मे दोनो समुदाय के लोगो ने भाग लिया।बैठक में उपस्थित लोगो से आरंभ हो रहे श्रावणी मेला को लेकर सुझाव देने की प्रस्ताव रखी गई जहां लोगो ने शौचालय, रौशनी, पेयजल की व्यवस्था किये जाने की मांग किया।

वही कई जगहो पर सड़क की मरम्मत किये जाने की भी बात सामने आई। दोनो समुदाय के लोगो ने प्रशासन को पुनः सहयोग करने का भी भरोसा दिया। जबकि लोगों ने प्रखंड प्रशासन के समक्ष परिचय कार्ड बनाये जाने की भी बात रखी तथा फिजूल की खर्चा पर भी आपत्ति लोगो ने जतायी। प्रशासन ने भी शांतिपूर्ण ढंग से जलाभिषेक करने को लेकर कई कदम उठाने की जानकारी दी। वही लोगों ने असामाजिक लोगो पर भी पेनी निगाह रखने की भी अपील किया।

इस मौके पर सीओ व बीडीओ ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि श्रावणी मेला को लेकर पूर्व की भांति इस वर्ष भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है, साथ ही जगह जगह पर ड्रॉप गेट, वाचटावर, सीसीटीवी कैमरा एवं मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की गयीं है। इस बार की सुरक्षा व्यवस्था ऐसी की परिंदा भी पर नही मार सकता है।

प्रमुख रीता कुमारी ने मीडिया एवं लोगो को सम्बोधित करते हुए कही की जलाभिषेक हमलोगो के लिए गौरव की बात है। इस मंदिर में बाबा विद्यापति द्वारा प्रस्थापित शिवलिंग है। यहां पर जलाभिषेक करने बहुत बहुत दूर से लोग आते हैं। हम लोगों की यह जिम्मेदारी बनती है कि उस जलाभिषेक को शांतिपूर्वक संपन्न कराये।

इस अवसर पर बीपीआरओ चंदेश्वर नारायण सिंह, बीएसो मुकेश कुमार, पीएचसी प्रभारी डॉ० मेराज अकरम, स्वास्थ्य प्रबंधक मो० रेजाउर रहमान, बीईओ विमला देवी, उप प्रमुख मो० इसराइल, मेला कमेटी अध्यक्ष सुशील कुमार सुमन, मो० अकरम, मुखिया वशिष्ठ नारायण झा, उदगार यादव, मो० कपिल, मो० मुन्ना, मो० सबाबुद्दीन, सुनील चौधरी, सतीश मेहता, सुभाष चन्द्र झा, एसआई महेश सिंह, एएसआई राजेश शर्मा सहित भारी संख्या मे दोनो समुदाय के लोगो ने भाग लिया।

शराब कारोबारी दो फरार आरोपियों को अरेर पुलिस ने किया गिरफ्तार

मधुबनी : जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल की अरेर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के बिजलपुरा गांव से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अरेर थाना क्षेत्र के बिजलपुरा गाँव निवासी उमेश महतो और रेखा देवी के रूप में की गई है।

सूत्रों के माध्यम से जानकारी दी गई है कि उक्त दोनों कारोबारी पति पत्नी हैं, जो देशी शराब बनाने का काम कर रहे थे। इस सम्बंध में जानकारी देते हुए अरेर थाना प्रभारी राजकिशोर कुमार ने बताया कि बीते 22 जून को छापेमारी के दौरान उक्त दोनों आरोपियों के घर से पुलिस को देशी चुलाई शराब मिला था, औऱ आरोपी फरार होने में सफल हो गया था। जिसे अब गुप्त सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया है और आरोपियों को जेल भेजे जाने की प्रक्रिया की जा रही है।

शराब के नशे में चार गिरफ्तार

मधुबनी : जिले के खुटौना तथा लौकहा पुलिस ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों के विभिन्न जगहों से संध्या गश्ती के दौरान बेशुमार नशे की हालत में चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक गस्ती के दौरान खुटौना पुलिस ने नशे की हालत में बाजार के इंदिरा चौक से गिरफ्तार किया है, जिन्होंने अपना नाम लालू सहनी जो लदनिया थाना क्षेत्र के पथराही गांव का रहने वाला बताया है।

इसी तरह लौकहा पुलिस ने भी बाजार के जामुन चौक के पास से तीन शराबी को पकड़ा, जिसे मेडिकल जांच हेतु खुटौना सीएचसी लाया गया जहां जांच में ज्यादा मात्रा में अल्कोहल लेने की पुष्टि हुई। पुष्टि होते ही इन्हें हवालात में बंद कर पूछताछ शुरू की गई। जिसमें एक ने अपना नाम शिव सदाय, श्याम देव सदाय तथा इंद्रदेव सदाए जो थाना क्षेत्र के बौरहा गांव का रहने वाला बताया है, जिन्हें शराबबदी कानून अधिनियम के संगत धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज करते हुए सभी को जेल भेज दिया गया है।

तीन अलग अलग मामले में तीन गिरफ्तार

मधुबनी : जिले के मधवापुर के साहरघाट पुलिस ने मिली गुप्त सूचना के आधर पर तीन अलग अलग मामले में तीन व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस बाबत साहरघाट थानाध्यक्ष विजय पासवान ने बताया कि वह समकालीन अभियान के तहत बीती रात क्षेत्र के केरवा गांव में छापेमारी चला रहे थे, कि अचानक सूचना मिली कि साहरघाट में पप्पू महतो अपने घर मे शराब की खेप छिपाकर रखा है।

सूचना के सत्यापन एवं कार्रवाई के लिए जब पहुंचा तो पप्पू महतो भागने लगा। जिसे, सशस्त्र बल के जवानों ने खदेड़कर पकड़ लिया। उसके घर से एक प्लास्टिक का बोरा मिला। जिसे, खोलने पर अंदर से तीन सौ एमएल का 60 बोतल नेपाली देसी शराब बरामद हुआ। तत्काल जब्ती सूची बनाकर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

वहीं, दूसरे मामले में स्थानीय थाना कांड संख्या 102/22 के फरार आरोपित क्षेत्र के उत्तरा गांव निवासी विश्वनाथ भगत को एसआई जामुन प्रसाद ने गिरफ्तार किया है। जिसे, न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं तीसरे मामले में साहरघाट थाना क्षेत्र के लालू नगर के समीप एनएच 104 पर बीती रात एक नशेड़ी नशे की हालत में हो हंगामा करते हुए पुलिस के हत्थे चढ़ गया। गिरफ्तार नशेड़ी की पहचान साहरघाट थाना क्षेत्र के नवटोली गांव के राजेश पासवान के रूप में की गई है।

थानाध्यक्ष विजय पासवान ने बताया कि वह रात करीब सवा दस बजे संध्या गश्ती से लौट रहे थे कि उक्त जगह पर यह व्यक्ति नशे में काफी हो हंगामा करते हुए राहगीरों के साथ गाली गलौंज कर रहा था। जिसे, काफी समझाने की कोशिश लोगों एवं पुलिस बल के द्वारा की गई। लेकिन, वह नहीं समझा तब मधवापुर सीएचसी में मेडिकल कराकर बिहार उत्पाद अधिनियम संसोधित के तहत कांड अंकित कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

सुमित कुमार की रिपोर्ट