Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट बिहारी समाज मधुबनी

31 मई : मधुबनी की मुख्य खबरें

अमीरों के नाम राशनकार्ड रद्द करने और सभी गरीबों के नाम राशनकार्ड बनाने के लिए भाकपा-माले करेगा आंदोलन : श्याम पंडित

मधुबनी : भाकपा-माले के राज्यस्तरीय कार्यक्रम के तहत बेनीपट्टी प्रखंड अंतर्गत अकौर गांव के भटान टोल पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया। माले लोकल कमिटी सचिव राम बिनय पासवान की अध्यक्षता में हुये पुतला दहन स्थल पर सभा को संबोधित करते हुए भाकपा-माले, मिथिला कोशी जोन के सदस्य सह बेनीपट्टी प्रखंड माले सचिव श्याम पंडित ने कहा कि बिहार में लगभग तीस लाख राशन कार्ड रद्द किया गया है।
राशन कार्ड रद्द करने में जहां सिर्फ अमीरों का रासन कार्ड रद्द होना चाहिए था। परंतु बड़ी संख्या में गरीबों का भी राशन कार्ड रद्द कर दिया गया है। यह मोदी नीतीश सरकार द्वारा गरीबों को राशन से बंचित करने की साज़िश है। इसके खिलाफ गरीबों और मजदूरों का आंदोलन तेज किया जाएगा।

आज का पुतला दहन कार्यक्रम सरकार को माले की ओर से एक चेतावनी है। आगे उन्होंने इस कार्यक्रम के जरिए सरकार से मांग किया कि राशनकार्ड रद्द करने एवं सभी गरीबों को राशनकार्ड बनाने का काम पंचायत स्तरीय सर्वदलीय कमिटी बनाकर किया जाना चाहिए। इस मांग को लेकर माले बड़े पैमाने पर आंदोलन खड़ा करेगी। इस पुतला दहन कार्यक्रम को राम बिनय पासवान, बब्लू यादव, बिकास सदाय, कलेशर सदाय वगैरह ने संबोधित किया, जबकि सैकड़ों महिला एवं पुरुष कामरेडों ने भाग लिया।

सदर अस्पताल में मनाया गया विश्व तंबाकू निषेध दिवस

विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर मधुबनी सदर अस्पताल के एनसीडी कार्यालय व होमी भाभा कैंसर अस्पताल के डॉक्टर तथा एएनएम हॉस्टल की छात्राओं के द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर मरीजों को तथा उनके परिजनों को तंबाकू के सेवन से होने वाले खतरनाक बीमारियों के बारे में जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों ने यह शपथ ली कि जीवन में हम कभी भी किसी भी प्रकार के तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करेंगे एवं अपने परिजनों परिचितों को भी तंबाकू उत्पादों एवं किसी भी नशे का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करेंगे।

40% कैंसर सिर्फ तम्बाकू सेवन से

होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल एवं अनुसंधान केंद्र, मुजफ्फरपुर के डॉ० रविकांत ने कहा कि होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र तम्बाकू निषेध के लिए शुरू से प्रतिबद्ध रहा है। हम चाहते हैं कि आने वाले समय में टाटा मेमोरियल सेंटर में मधुबनी और बिहार से लोग इलाज के लिए नहीं आयें। तम्बाकू की रोकथाम के लिए 2 स्तरों पर काम कर रहे हैं। पहला सरकारों और संस्थाओं के साथ मिलकर व दूसरा समाज में जागरूकता अभियान चलाकर। उन्होंने कहा कि हमने कैंसर स्क्रीनिंग और जागरूकता अभियान की 16 जिलों में शुरुआत की है। उन्होंनेकहा कि 40% कैंसर सिर्फ तम्बाकू के सेवन से होता है। बिहार में सबसे ज्यादा मुंह का कैंसर होता है। जिसमें 90% कैंसर तम्बाकू आदि के सेवन से होता है।

तम्बाकू का सेवन करने सिर्फ अपना ही नहीं बल्कि आने वाली नस्लों को भी खराब कर देता है। अगर कोई गर्भवती महिलाएं तम्बाकू का सेवन करती है, तो इससे उनके होने वाले बच्चे पर बुरा प्रभाव पड़ता है। जैसे जन्म के समय ही मृत्यु हो जाना, बच्चे का सही तरीके से विकास नहीं होना, कम वजन का बच्चा होना या कोई गम्भीर बीमारी से ग्रसित होना। तंबाकू का सेवन करने से आपके जीवन से 11 साल कम हो जाती है। तंबाकू सिर्फ हमारे स्वास्थ्य को ही नहीं बल्कि हमारे पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचा रहा है। इसीलिए तम्बाकू का सेवन सभी लोग अबिलम्ब छोड़ें। उन्होंने बताया कि बिहार में पहली बार जनसंख्या आधारित कैंसर रजिस्ट्री की शुरुआत की गयी है, उसमें हमें यह ज्ञात हुआ कि बिहार में मुँह का कैंसर सर्वाधिक है।

होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल एवं अनुसंधान केंद्र के प्रभारी डॉ० रविकांत सिंह ने इसी बात को आगे बढ़ाते हुए बताया कि हमलोग का स्लोगन ही है कि “तम्बाकू छोड़ें, विजेता बने।” आज हर तम्बाकू उत्पाद पर यह जरूर लिखा रहता है कि तम्बाकू स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है लेकिन फिर भी लोग इसका सेवन कर रहे हैं। उसमें से कई लोग कहते है कि इसकी लत लग गयी है जो नहीं छूट रही है। उनके लिए यह है कि प्रयास जारी रखें।

तम्बाकू सेवन छोड़ना नामुमकिन नहीं है। भारत सरकार ने इसके लिए एक हेल्पलाइन न. भी जारी किया है। वह है 1800-11-2356। इस न. पर फोन करने पर विशेषज्ञ के द्वारा जब तक तम्बाकू नहीं छूटता तब तक काउंसिलिंग की जाती है। वहीं होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र में कार्यरत डॉ० बुरहान ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि ज्यादातर लोग तम्बाकू का सेवन 17 से लेकर 22 उम्र तक के लोग ही शुरू करते है। ज्यादातर सेवन साथियों के दबाव के कारण ही शुरू होता है, जिससे उनके परिवार की आर्थिक स्थिति भी खराब हो जाती है। मुंह के कैंसर से ग्रसित 70 से 80 % लोगों की मृत्यु हो जाती है।

डॉ० बुरहान ने कहा कि अभी तक मैंने 100 से ज्यादा सर्जरी की है, जिसमें से 90% सर्जरी मुंह के कैंसर के ही थे। अगर हमलोग कम उम्र और वयस्कों में तम्बाकू जागरूकता अभियान चलाएंगे, तो इसका फायदा मिलेगा। जागरूकता के कारण लोग अगर जल्दी स्क्रीनिंग कराते हैं, तो उसमें से 70% कैंसर के मामले कम हो सकते हैं। होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल एवं अनुसंधान केंद्र की चिकित्सा पदाधिकारी मधुबनी की डॉ० रश्मि वर्मा ने बताया कि अब तक जिले में 13081 लोगों की स्क्रीनिंग की गयी है। जिसमें 44 लोग हाईली सस्पेक्टेड पाए गए हैं, वहीं 11 लोगों में कन्फर्म लक्षण पाए गए हैं।

तंबाकू के कारण बिहार में हर साल बढ़ रहा 5844.63 टन प्लास्टिक अपशिष्ट कचरा

सीड्स के मनोज झा ने बताया तंबाकू उत्पाद पदार्थ सिर्फ हमारे स्वास्थ्य को ही नहीं बल्कि पर्यावरण को भी भारी नुकसान पहुंचा रहा है। सिगरेट, गुटका समेत तमाम तंबाकू खाद्य पदार्थ प्लास्टिक में पैक होते हैं, जिसे रिसाइकल नहीं किया जा सकता है। पर्यावरण पर हर रोज हजारों टन तंबाकू उत्पाद प्लास्टिक अपशिष्ट कचरा का बोझ बढ़ता जा रहा है। बिहार में हर साल सिगरेट से 35.02 टन, बीड़ी से 310.04 टन, धुआं रहित तंबाकू से 5492. 07 टन समेत अन्य तंबाकू से कुल 5844.63 टन प्लास्टिक अपशिष्ट कचरा का बोझ बढ़ रहा है। इसे देखकर विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2022 का थीम तंबाकू: हमारे पर्यावरण के लिए खतरा ‘ रखा गया है।

तंबाकू उत्पादन के कचरे से पर्यावरण को हो रहा है भारी नुकसान

मनोज झा ने कहा कि उक्त रिपोर्ट आल इंडिया इंस्टीच्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज जोधपुर द्वारा दी यूनियन के तकनीकी सहयोग से 17 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 33 जिलों में अध्ययन करने के बाद जारी किया गया। रिपोर्ट में बताया गया कि विश्व में 84 मेगावाट कार्बन डाइऑक्साइड के बराबर सालाना ग्रीनहाउस गैस उत्पादन के साथ तंबाकू उद्योग, जलवायु परिवर्तन और पारिस्थितिक तंत्र को नुकसान पहुंचाता है। विश्व में हर साल तंबाकू उगाने की वजह से 3. 5 मिलियन हेक्टेयर भूमि नष्ट हो जाती और मिट्टी का क्षरण तथा फसलों को नुकसान होता है।

बच्चों एवं युवाओं पर अधिक दुष्प्रभाव

एनसीडीओ डॉ० एस.पी. सिंह ने कहा कि तंबाकू का सबसे अधिक दुष्प्रभाव स्कूली बच्चों और युवाओं पर पड़ रहा है। बिहार में तंबाकू का प्रयोग करने वाले 25.9 प्रतिशत, धुआं रहित तंबाकू यानी पान मसाला, जर्दा, खैनी का प्रयोग करने वाले 23.5 प्रतिशत, बीड़ी पीने वाले 4.2 प्रतिशत और सिगरेट पीने वाले 0.9 प्रतिशत लोग हैं। तंबाकू सेवन के कारण कैंसर, ह्रदय रोग जैसी बीमारियों की समस्या बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि तंबाकू-सिगरेट व्यवसाय जैसे शक्तिशाली व्यावसायिक समूह से मुकाबला के लिए सामाजिक चेतना आवश्यक है।

नि:शुल्क सिलाई मशीन प्रशिक्षण शिविर लगाएगी माँ अन्नपूर्णा महिला मंच

मधुबनी : जिले के जयनगर में माँ अन्नपूर्णा महिला मंच ने महिलाओं एवं युवतियों को आत्मनिर्भर एवं स्वंय के पैर पर खड़ा होने की पहल पर निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण शिविर लगाएगी। इस मौके पर संस्था की सदस्या कामिनी साह ने बताया कि हमारी संस्था समय-समय पर क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के सामाजिक हित के कार्य करती रहती है।

समाज हित में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती है। संस्था की ओर से महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में यह कदम संपूर्ण क्षेत्र में एक विशेष बदलाव लेकर आएगा, जिससे हमारे क्षेत्र की माताएं बहने आत्मनिर्भर बनेंगे व सामाजिक विकास में अहम कड़ी साबित होंगी। वहीं, सदस्या सबिता देवी ने कहा कि ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के विभिन्न गांवों में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए सिलाई व अन्य प्रकार के कार्यों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। महिला सशक्तिकरण के अभियान में यह बड़ा कदम है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के प्रशिक्षण शिविर विभिन्न गांव में समय-समय पर आयोजित किए जाएंगे, जिससे ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें व परिवार के लालन-पालन तथा समाज में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकें।

वहीं, संस्था की सदस्या अनिता गुप्ता ने कहा कि प्रशिक्षण शिविर में सभी प्रशिक्षणार्थियों को मैनुअल सिलाई मशीन के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। मशीनों की मरम्मत एवं रखरखाव की भी जानकारी दी जाएगी। इसके बाद सभी प्रशिक्षणार्थियों को हैंडस आन ट्रेनिग प्रदान की जाएगी, जिसमें उन्हें सिलाई मशीनों से संबंधित प्रतिदिन आने वाली समस्याओं व उनके निदान से अवगत कराया जाएगा।

वहीं, सदस्या दुर्गा देवी ने कहा कि ने बताया कि यदि आप कार्य को गुणवत्ता के स्तर पर ले जाते हैं, तो आप व्यवसायिक रूप में भी कार्य कर सकते हैं, जिसमें कई स्वयंसेवी संस्था इनका पूर्ण सहयोग करेगी। उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि आप सभी उन महिलाओं के लिए एक आदर्श हैं, जो आपसे प्रेरित होकर अपने घरों से बाहर निकलीं तथा इस प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा कि आप सभी को प्रशिक्षण के पश्चात करने हेतु काम भी संस्था मुहैया करवाएगी।

वहीं, संस्था की सदस्या प्रियंका देवी ने कहा कि इससे महिलाएं आत्मनिर्भर होंगी, ओर पलायन पर भी रोक लगेगी। साथ इससे महिलाओं के खिलाफ हो रहे प्रताड़ना एवं उत्पीड़न के मामलों में भी कमी आएगी, क्योंकि ऐसे निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर से महिलाएं आत्मनिर्भर बनेंगी। बता दें कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए माँ अन्नपूर्णा महिला मंच निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पहके रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा, ततपश्चात उनकी प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा।

एमएसयू ने चलाया अभियान

मधुबनी : जिले के जयनगर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने आहूत 15 जून एलएनएमयू चलो आंदोलन के लिए अभियान चलाया। उक्त अभियान में शामिल यूनियन के प्रदेश संगठन मंत्री विजय श्री टुन्ना ने कहा विश्वविद्यालय प्रशाशन लगातार छात्रों से खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कुलपति पर आरोप लगाते हुए कहा कि डिग्री सेशन समय से नही होने पर छात्रों को कठनाई हो रही है, वहीं विश्वद्यालय में प्रोफेसर की घोर अभाव है।

उक्त अभियान में शामिल मधुबनी जिला कॉलेज प्रभारी ऋषि कुमार ने कहा लगातार विश्वविद्यालय मागधी सत्ता के इशारों पर छात्रों से खिलवाड़ कर रही है, जिसे यूनियन बर्दास्त नही करेगी। वहीं, शशि सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय के महाविद्यालय में रिक्त पड़े पदों को जल्द भरें। इस मौके पर मौजूद अंकित कुमार, गोपाल सिंह, बादल, गणेश, अदित्य, अभिषेक समेत अन्य कई सेनानी उपस्थित थे।

शराब के नशे में हो-हंगामा कर रहे एक पियक्कड़ को बिस्फी पुलिस ने भेजा जेल

मधुबनी : जिले के बिस्फी थाना क्षेत्र के बैंगरा गांव में शराब के नशे में हो हंगामे कर रहे एक ब्यक्ति को ग्रामीणों के गुप्त सूचना के आधार पर धर दबोच लिया गया। इस बाबत बिस्फी थाना अध्यक्ष राज कुमार राय ने बताया कि बैंगरा गांव निवासी राहुल कुमार साफी द्वारा शराब पीकर हो-हंगामे किया जा रहा था, जिस दौरान ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई।

बिस्फी थाना द्वारा मौके पर पहुंच शराबी राहुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसे बिस्फी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शराब पीने से सम्बंधित जांच करवाया गया। जहां डॉक्टर के द्वारा शराब पीने की पुष्टि की गई, जिसके बाद शराबी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

लड़की अपहरण कांड के एक अभियुक्त गिरफ्तार

मधुबनी : जिले के बिस्फी थाना क्षेत्र में एक लड़की अपहरण के मामले में संलिप्त मोतनाज़े गांव निवासी सुधीर कुमार बिस्फी थाना पुलिस द्वारा सोमवार को गिरफ्तार कर ली गई।
बिस्फी थाना अध्यक्ष राज कुमार राय ने बताया कि मोतनाज़े गांव से ही एक लड़की की अपहरण की गई हैं, जिसमे लड़की के पिता द्वारा सुधीर कुमार अन्य सहित पर लड़की भगाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करवाया हैं। जिसके आधार पर सुधीर कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया हैं, अन्य आरोपियों को गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही हैं।

एक दिवसीय खरीफ कर्मशाला सह कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

मधुबनी : जिले के मधवापुर प्रखंड मुख्यालय स्थित ई-किसान भवन में कृषि विभाग द्वारा खरीफ महाअभियान के तहत एक दिवसीय गैर आवासीय प्रखंड स्तरीय खरीफ कर्मशाला सह कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि अंचल अधिकारी राम कुमार पासवान, कृषि विज्ञान केंद्र चानपुरा के वैज्ञानिक राकेश सिंह यादव, आत्मा अध्यक्ष दिनेश यादव, बीएओ मुकेश मिश्रा, पूर्व मुखिया देवेंद्र यादव, प्रगतिशील किसान महेश्वर ठाकुर तथा शिव कुमार चौपाल ने दीप जलाकर कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अंचलाधिकारी पासवान ने कहा कि कृषि उत्पादन बढ़ाने एवं किसानों की सुख समृद्धि के लिए राज्य एवं केंद्र की सरकारें कई लाभकारी योजनाएं संचालित कर रही है।

वहीं प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी मुकेश मिश्रा ने किसानों को मिट्टी जांच, रसायनिक खाद, कीटनाशी आदि के प्रयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस कार्यक्रम में कृषि वैज्ञानिकों व प्रगतिशील किसानों ने धान उत्पादन संबंधित बीज बोने, बिचड़ा लगाने, रसायनिक खाद एवं कीटनाशक का प्रयोग करने, जैविक कृषि, मधुमक्खी पालन जैसे व्यवसायिक कृषि के लाभ इत्यादि के संबंध में जानकारी दी।

कार्यक्रम है सिर्फ कागजी खानापूर्ती

उधर कार्यक्रम में मौजूद किसानों ने इस तरह के कार्यक्रम को सिर्फ कागजी खानापूर्ती बताया। किसानों का कहना था कि जब फसल क्षति मुआवजा, डीजल अनुदान, समय पर उन्नत किस्म के अनुदानित बीज एवं घोषणा के बाद भी पीएम किसान सम्मान निधि नहीं दी जा रही है, तो इस तरह का कार्यक्रम छलावा है।

इस मौके पर बीटीएम अनिल कुमार, पूर्व मुखिया देवेंद्र यादव, किसान सलाहकर अशोक कुमार लाल, घनश्याम सिंह, शंभु साफी, साधना कुमारी, उपेंद्र मंडल, गड़डू कुमार, रंजीत द्विवेदी, पप्पू भारती, राम दरेश कुमार,राजेश रौशन सहित दर्जनों किसान मौजूद थे।

एचएम के विदाई में भव्य समारोह का आयोजन

मधुबनी : जिले के मधवापुर प्रखंड के रैमा गाँव स्थित राजकीय बुनियादी विद्यालय में सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक नरेंद्र मंडल के अवकाश ग्रहण करने पर उनके सम्मान में भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय प्रांगण में आयोजित इस समारोह के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं, पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, स्थानीय बुद्धिजीवियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा मिथिला की परंपरा अनुसार पाग, दोपट्टा व अन्य उपहारों से अलंकृत कर उन्हें विदाई दी गयी। इस दौरान वक्ताओं ने उनके बेहतर कार्यकाल, नेतृत्व कौशल, जीवन एवं कर्तव्यनिष्ठा की प्रशंसा करते हुए उनके आगामी जीवन के सुखमय बने रहने की कामना की।

अपने संबोधन में अवकाशप्राप्त कर रहे मंडल ने भावुक होते हुए कहा कि विगत चार वर्षों से विद्यालय से जुड़े होने के कारण काफी अपनापन महसूस कर रही हूं, इसे रोक पाना संभव नहीं होगा। वहीं उन्होंने नम आंखों से मौजूद सभी लोगों से खुद से हुई सभी भूलों के लिए क्षमा याचना की है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता नवीन कुमार यादव एवं संचालन मुकेश झा ने किया। इस मौके पर शिक्षक मुकेश कुमार, सत्येंद्र कुमार, कमलेश कुमार, विनोद कुमार, पिंकी कुमारी, पल्लवी कुमारी, मनोज यादव, अरविंद कुमार सहित दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद थे।

पंचायत स्तरीय सर्वदलीय कमिटी बनाकर राशनकार्ड रद्द करने एवं राशनकार्ड में नाम जोड़ने का काम करे मोदी नीतीश सरकार : भाकपा-माले

मधुबनी : भाकपा-माले के राज्यस्तरीय कार्यक्रम के तहत मधुबनी नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत माले नगर के सामने बाली मधुबनी कलुआही प्रधान सड़क पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया। माले नगर लोकल कमिटी सचिव बिशंम्भर कामत की अध्यक्षता में हुये पुतला दहन स्थल पर सभा को संबोधित करते हुए भाकपा-माले बिहार राज्य कमिटी सदस्य सह जिला सचिव ध्रुब नारायण कर्ण ने कहा कि बिहार में लगभग तीस लाख राशन कार्ड रद्द किया गया है।

मधुबनी जिला में भी लगभग 90 हजार राशन कार्ड रद्द करने में जहां सिर्फ अमीरों का राशन कार्ड रद्द होना चाहिए था, परंतु बड़ी संख्या में गरीबों का भी राशन कार्ड रद्द कर दिया गया है। यह मोदी नीतीश सरकार द्वारा गरीबों को राशन से बंचित करने की साज़िश है। इसके खिलाफ गरीबों और मजदूरों का आंदोलन तेज किया जाएगा। आज का पुतला दहन कार्यक्रम सरकार को माले की ओर से एक चेतावनी है। उन्होंने इस कार्यक्रम के जरिए सरकार से मांग किया कि राशनकार्ड रद्द करने एवं सभी गरीबों को राशनकार्ड बनाने का काम पंचायत स्तरीय सर्वदलीय कमिटी बनाकर किया जाना चाहिए। इस मांग को लेकर माले बड़े पैमाने पर आंदोलन खड़ा करेगी।

इस पुतला दहन कार्यक्रम में हरी नारायण कामत, जय शंकर साह, उपेन्द्र साह, राम अवतार राम, लाल बाबू अंसारी, कमल साह, राम पासवान, जीरो देवी, राम प्यारी देवी, शीला देवी, फूलिया देवी, शत्रुघ्न राम, गंगा राम, गुलेश कामत सहित दर्जनों माले कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

गरीब कल्याण सम्मेलन का वर्चुअल माध्यम से सीधा प्रसारण मधुबनी चित्रकला संस्थान सौराठ में आयोजित हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम

मधुबनी : प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देवभूमि शिमला में आयोजित गरीब कल्याण सम्मेलन का का वर्चुअल माध्यम से सीधा प्रसारण मधुबनी चित्रकला संस्थान, सौराठ, मधुबनी में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 10 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 21 हजार करोड़ से अधिक राशि की 11वी क़िस्त का हस्तांतरण भी किया गया।

जिला स्तरीय कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न योजनाओं के लाभुकों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों ने कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के सम्बोधन को सुना। इसके पूर्व जिला स्तरीय कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन सांसद, मधुबनी अशोक यादव, विधान पार्षद घनश्याम ठाकुर, जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा, जिला परिषद अध्यक्षा बिन्दु गुलाब यादव, पद्मश्री दुलारी देवी आदि के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने आगत सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए जिले में चलाई जा रही गरीब कल्याण योनाओ पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन हरियाली अभियान, वन नेशन वन राशन कार्ड, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, मुद्रा योजना जैसी सभी महत्वपूर्ण योजना के संबंध में विस्तृत रूप से प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सभी योग्य रैयत किसान परिवार को कृषि संबंधी अति आवश्यक सामग्रियों जैसे बीज,खाद की खरीद के लिए प्रति वर्ष ₹6000 तीन किस्तों में सहायता के रूप में दिए जाते हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में जल जीवन हरियाली अभियान एवं अमृत सरोवर योजना के तहत जलवायु परिवर्तन पर प्रभावकारी नियंत्रण की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिले में 7522 जल स्रोतों को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने की कार्य जारी है, साथ ही जिले में 32 चेक डैम का निर्माण भी किया जा रहा है। जिले में वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के लिए 575840 पौधे लगाए जा चुके हैं। अब तक जिले में 256358 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड निर्गत किया जा चुका है।

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सुधार लाने के लिए तीन किस्तों में ₹5000 प्रदान किए जाते हैं। अभी तक कुल 92787 लाभुकों को प्रथम किस्त एवं 84994 लाभुकों को द्वितीय किश्त दिया जा चुका है। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन सरकार द्वारा संचालित जन सरोकार से जुड़ी सभी योजनाओं को जिले के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए गंभीरता पूर्वक प्रयासरत है। सांसद मधुबनी अशोक यादव ने भी अपने संबोधन में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं एवं उसके सकारात्मक परिणामों एवम लाभुकों के जीवन मे हो रहे बदलाव पर विस्तृत प्रकाश डाला।

जिला स्तरीय कार्यक्रम में उपस्थित जिले के विभिन्न विभागों की संचालित योजनाओं के लाभुकों ने भी अपने अनुभवों एवम योजनाओं से जीवन मे आये बदलाव को साझा किया। आयुष्मान भारत योजना के लाभ को लेकर देवाशीष राय ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि यह योजना निराश जीवन में एक आशा की किरण लाती है। उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से सक्षम नहीं होने के कारण मैं अपना हिप रिप्लेसमेंट नहीं करवा पा रहा था, परंतु आयुष्मान भारत योजना से जुड़ जाने के कारण सीतामढ़ी के क्रिप्स हॉस्पिटल में मेरा सफलतापूर्वक हिप रिप्लेसमेंट किया गया, आज मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं।

वहीं, पंडौल की सविता देवी ने कहा कि पहले मैं मिट्टी की घर मे रहती थी, परंतु आज आवास योजना के कारण मैं पक्का मकान में रहती हूँ, साथ ही शौचालय है, गैस है, अब मेरे जीवन स्तर में काफी सुधार हुआ है। योगेंद्र सिंह, अश्वनी झा, दिनेश ठाकुर आदि लाभुकों ने भी सरकार की गरीब कल्याणकारी योजनाओं से अपने जीवन में हुए बदलाव एवं जीवन स्तर में हुए सुधार के अनुभव को साझा किया। उक्त कार्यक्रम में डीडीसी विशाल राज, डीएसओ वंदना कुमारी, सिविल सर्जन सुनील कुमार, ओएसडी सुरेंद्र राय, डीपीआरओ परिमल कुमार, एसडीसी बालेन्दु पांडेय सहित कई जनप्रतोनिधि एवम विभिन्न योजनाओं के लाभुक आदि उपस्थित थे।

युवक की हत्या से सनसनी, पुलिस कर रही जांच

मधुबनी : जिले के बासोपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत मढिया गांव निवासी सुरेंदर यादव को अपराधियों ने हत्या कर सड़क के किनारे खेत में फेक दिया। ग्रामीणों ने बताया कि युवक गाँव में भोज खाकर जब अपने दुकान पर जा रहा था। मृतक का हत्थापुर चौक पर अंकित स्वीट्स होटल है। उसी समय अपराधियों ने हत्थापुर सड़क पर युवक को घेर कर हत्या कर दिया। सुबह जब मृतक का भाई जयनगर से वापस दुकान पर गया, तो दुकान के कर्मी ने बताया की अभी तक दुकान पर नहीं आया है।

जिसके बाद घर फोन करके पूछा, तो पता चला की कल रात में गांव में भोज खाने गया था, जो अभी तक वापस नहीं आया। जिसके बाद मृतक के भाई ने खोजबीन शुरू की, तो पता चला कि हत्थापुर परसा गाँव के सड़क के किनारे बाइक खड़ी है। जब वहां पहुंचा तो देखा कि यह गाड़ी मेरे भाई की ही है, जिसके बाद खेत में देखने पर मृतक अचेत अवस्था में मिला। वही परिजनों का कहना है, कि मृतक के पीठ में अपराधियों ने गोली मारी और चेहरे पर जख्म भी देखे गए हैं।

वहीं इस घटना की सूचना बासोपट्टी थाना को दी गई। सूचना पाते थाना घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया और छानबीन में जुट गई। वही देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो रखा है। मृतक की पहचान घाट मढ़िया गांव निवासी सुरेंद्र यादव, उम्र-26 वर्ष, पिता-शिव लाल यादव के रूप में हुई है।

पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद सबको मृतक के परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा।इस बाबत थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गया है।

115बोतल नेपाली देशी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

मधुबनी : जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल की अरेर थाना पुलिस ने अरेर हाट के निकट एक घर से 115 बोतल नेपाली देशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान अरेर थाना क्षेत्र के अरेर हाट के श्रवन साह के रूप में की गई है। इस बाबत पूछे जाने पर अरेर थाना अध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए तस्कर पर प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

ई-किसान भवन में कृषि विभाग और आत्मा द्वारा खरीफ महाअभियान सह प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ आयोजन

मधुबनी : जिले के बेनीपट्टी प्रखंड कार्यालय के ठीक पश्चिम ई-किसान भवन में कृषि विभाग व आत्मा के द्वारा प्रखंड स्तरीय खरीफ महाअभियान और प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसका उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी, बेनीपट्टी डॉ० रवि रंजन, प्रभारी बीएओ नौशाद आलम, बीपीआरओ गौतम आनंद, आत्मा अध्यक्ष जुबैर अहमद सहित अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

इस अवसर पर बीडीओ ने कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है और किसान हमारे अन्नदाता हैं हमें विरासत के रूप में जल व मृदा मिली है़, जो हम सभी को उन्नति की ओर ले जा रहा है़। किसानों की मेहनत से ही देश के हर व्यक्ति तक अनाज का दाना पहुंच पा रहा है़। उन्होंने कहा कि अब किसान प्रशिक्षण प्राप्त कर वैज्ञानिक पद्धति पर आधारित खेती कर कम समय में ज्यादे से ज्यादे फसल का उत्पादन कर सकते हैं। इसके लिए सभी किसानों को बेहतर ढंग से प्रशिक्षण प्राप्त करने की जरुरत है।

किसानों के बीच जागरूकता आने पर ही बेहतर उत्पादन और उत्पादकता बढ़ाई जा सकती है। कार्यशाला में पारम्परिक खेती से इतर किसानों को मौसम अनुकूल खेती, आम के फल सड़ने व फटने, उर्वरक प्रबंधन, जैविक खेती, धान के उन्नत बीज व खेती की तकनीक, प्राकृतिक खेती, औषधिय फसल, मृदा स्वास्थ्य परीक्षण आदि विषयों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। उद्यान विभाग के विष्णु शंकर ने अपने विभाग से प्राप्त होने वाले फसल व आम फसल के सुरक्षा पर जानकारी दी।

इस मौके पर प्रशिक्षु बीपीआरओ अमित अक्षय मिश्रा, दीपिका झा, श्याम सुंदर ठाकुर, कृषि समन्वयक संजीव कुमार सिंह, नरेंद्र कुमार, वीरेंद्र कुमार झा, एटीएम अवनीश कुमार तिवारी, मुखिया रीझन ठाकुर, मो० इंतेखाब, राम संजीवन यादव, किसान सलाहकार संजय कुमार झा बबलू, शैलेंद्र झा, पप्पू सिंह, वरुण चौधरी, जितेंद्र कुमार, सुनील कुमार झा, गुड्डू, विजय कुमार साह, प्रदीप कुमार दास, प्रमोद कुमार झा, कृष्णमूर्ति और सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।

प्रखंड के सभी पंचायतों में जल्द सुचारू करें नल जल योजना से जलापूर्ति, नहीं तो होगी सम्बन्धितों पर करवाई : बीडीओ

मधुबनी : जिले के बेनीपट्टी प्रखंड कार्यालय के टीपीसी भवन के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉप रवि रंजन की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी मुखियों, जेई और पंचायत सचिवों की एक आपात बैठक बुलाई गई। जिसमें नल जल संचालित करने, अनुरक्षण शुल्क 30 रुपए उपभोक्ता से लेने हेतु प्रेरित करने, लंबित आवास योजना को पूर्ण करने सहित कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई।

बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि सभी मुखिया और पंचायत सचिव संबंधित पंचायत में एक महीनें के अंदर नल जल योजना को पूर्ण रूप से संचालित करायेंगे, साथ ही जलापूर्ति होने के साथ ही 30 रुपए मासिक उपभोक्ता शुल्क सभी उपभोक्ताओं को देने के लिए प्रेरित करें। ताकि नलजल जल योजना बेहतर ढ़ंग से सभी पंचायतों में संचालित किया जा सकें। इसके अलावे उन्होंने कहा कि सभी मुखिया और आवास सहायक समन्वय स्थापित कर लंबित आवास योजना को पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे। आप सभी को आवास योजना को लंबित रखें हुए लाभुक की सूची उपलब्ध करा दी गयीं है़।

प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री रंजन ने कहा कि सभी लोग यह अवश्य ध्यान रखें, कि नलजल सूबे की सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में महत्वाकांक्षी योजना है़, जिसे नियमित रूप से संचालित करने के लिए जिला प्रशासन गंभीर है़। इसलिए निर्धारित अवधि में नलजल योजना सुचारू रूप से संचालित करना शुरू करवायें, वरना संबंधितों पर कार्रवाई की गाज गिरना तय है़।

बैठक में बीपीआरओ गौतम आनंद, प्रशिक्षु बीपीआरओ अमित अक्षय मिश्रा, दीपिका झा, राजीव रंजन, मुखिया लीला देवी, राम संजीवन यादव, रीझन ठाकुर, सुजीत कामत, कमलदेव पासवान, राजेन्द्र मिश्र, सुष्मिता कुमारी, सुनील कुमार, साबिया खातून, अख्तर हुसैन, विमल देवी, कारी साह, जेई प्रीति कुमारी, वर्तिका सिंह, पंचायत सचिव आनंद मोहन चौधरी, बिंदु नाथ पांडे, राजाराम सिंह, गंगा यादव, राम प्रसाद महतो, राम नारायण ठाकुर, लेखापाल मिनाक्षी कुमारी, मुखिया प्रतिनिधि प्रेमशंकर राय, संजय सिंह, सुनील कुमार झा, गुड्डू, रंजीत झा, मो० फारूक, विवेक राय सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।

शौच के लिए निकली लड़की के साथ छेड़खानी, पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार

मधुबनी : जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के सिसौनी पंचायत के एक गांव में शौच के लिए निकली नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। इस संबंध में पंचायत के मुखिया ने हुर्राहि गांव निवासी राकेश कुमार मंडल के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है। उधर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार युवक उसी गांव में टेंट हाउस के एक मालिक के पास काम करते थे, जहां सोमवार की सुबह लड़की शौच के लिए बाहर निकली हुई थी। इधर लड़की की चिल्लाने की आवाज सुनकर लड़का भाग गये। उसके बाद लड़की के गरीब पिता ने मुखिया के पास जाकर घटना की जानकारी दी। मुखिया ने पीड़ित परिवार को मौलिक स्थिति खराब देखते हुए स्वयं के प्रतिवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करायी, ताकि कोर्ट कचहरी के चक्कर में परिजनों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। इस बाबत थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया गया है।

573 बोतल शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

मधुबनी : जिले के हरलाखी में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल 48वी वाहिनी गंगौर कैम्प के एसएसबी जवानों ने 573 बोतल नेपाली देशी विदेशी शराब के साथ तीन साइकिल समेत एक तस्कर को गिरफ्तार कर हरलाखी थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान पंडौल थाना क्षेत्र के खनगांव गांव निवासी बिनोद चौधरी के रूप में किया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक मुख्य आरक्षी अमित कुमार के नेतृत्व में एसएसबी के अन्य जवानों के द्वारा संयुक्त रूप से सीमा सतंभ संख्या-290 के समीप ड्यूटी की जा रही थी। इसी दौरान नेपाल की ओर से शराब लेकर आ रहे तस्करों को खदेड़ा गया, जहां उक्त तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि अन्य तस्कर साइकिल समेत शराब को छोड़ वापस नेपाल भागने में सफल हो गये। इस बाबत थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि उक्त तस्कर को जेल भेज दिया गया है।

जन समस्याओं को लेकर मिथिला वाहिनी मिले ईओ से, कहा जल्द हो समाधान

मधुबनी : नगर पंचायत झंझारपुर में आवास योजना, कबीर अंत्येष्टि योजना, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र सहित अन्य समस्याओं को तथा हो रही दिक्कतों को लेकर नगर पंचायत की जनता के द्वारा मिथिला वाहिनी में आवेदन दिया गया था कि उन समस्याओं का निराकरण में संगठन द्वारा सहयोग मिले। इसी क्रम में आज झंझारपुर जिला प्रमुख राजकुमार मंडल के नेतृत्व में मिथिला वाहिनी के पांच सदस्यीय समिति द्वारा कार्यालय पदाधिकारी नगर पंचायत झंझारपुर से मुलाकात कर उन्हें सारी समस्याओं से अवगत कराया। इस समिति के साथ वार्ता में मिथिला वाहिनी के संस्थापक सह मुख्य संरक्षक मिहिर कुमार झा भी शामिल हुए।

उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार से आग्रह किया कि 2019-20 के आवास योजना के लाभुकों को अब तक राशि नहीं मिलना बहुत ही शर्मनाक और दु:खद है, साथ ही यह झंझारपुर नगर पंचायत कार्यालय की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है। इतना ही नहीं कबीर अंत्येष्टि योजना में भी धांधली, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने में धांधली तथा बार-बार आम जनता को कार्यालय का चक्कर लगवाना यह कहीं से भी उचित नहीं है। इससे नगर पंचायत कार्यालय सहित जिला प्रशासन आओर सरकार की बदनामी तो हो ही रही है। इस कार्यालय में भ्रष्टाचार व्याप्त है, ऐसा भी जान पड़ता है।

अतः अपने स्तर से तुरंत संज्ञान लेकर संबंधित दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई करें साथ ही संबंधित कार्यों का अतिशीघ्र निष्पादन हो इस दिशा में पहल करें। कार्यपालक पदाधिकारी ने आश्वसत किया कि वे बहुत जल्दी इस पर कार्रवाई करेंगे और कर्मचारियों को भी बुलाकर इस दिशा में तेजी से कार्य करने को कहा।मिथिला वाहिनी द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी को एक सप्ताह तक का समय दिया गया और अगर एक सप्ताह के भीतर इन विषयों पर कार्रवाई करते हुए समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो मिथिला वाहिनी आगे की कार्रवाई करने के लिए बाध्य होगी। पांच सदस्यीय समिति में जिला प्रमुख राजकुमार मंडल के साथ जिला सह प्रमुख राम लाल तांती, रुदल मंडल, रामभरोस तांती और अर्जुन राम शामिल थे।

जिले में 1 जून से 7 जून 2022 तक मनाया जाएगा बाढ़ सुरक्षा सप्ताह

मधुबनी : बाढ़ सुरक्षा सप्ताह मनाया जाने को लेकर जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग शिक्षा विभाग सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को पत्र लिखकर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों को व्यापक रूप से चलाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि जानकारी ही बचाव है। आपदा पूर्व की गई तैयारी एवं आपदा से बचाव की जानकारी से हम आपदा के प्रभाव को कम से कम कर सकते है। उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के विद्यार्थियों के बीच बाढ़ के दौरान अपनायी जानेवाली सावधानियाँ एवं जानमाल के नुकसान को कम करने के विषय पर निबंध, वाद-विवाद एवं पोस्टर/पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन करवाना सुनिश्चित करे। इसमें वर्ग 1 से 6 के छात्र के बीच पोस्टर प्रतियोगिता/पेंटिंग, 7 से 10 के छात्र के बीच निबंध प्रतियोगिता एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

सभी महाविद्यालय स्तर पर विद्यार्थियों के बीच क्विज के साथ साथ बाढ़ के पूर्व, बाढ़ के दौरान एवं बाढ़ के बाद क्या करें क्या न करें के संबंध में मॉक ड्रिल्स का आयोजन भी किया जाएगा। बच्चों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक बनाने एवं उनके अन्दर क्षमता विकास हेतु विद्यालयो में बाढ़ सुरक्षा योजना की तैयारी भी करानी है। विद्यालय एवं महाविद्यालय स्तर पर किये जाने वाले कार्यक्रमों के प्रतिभागियों को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के द्वारा पारितोषिक/सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा।

सभी कार्यालय स्तर पर दौड़, सिनेमा हॉल में स्लाईड के माध्यम से बाढ़ से सुरक्षा के उपायों का प्रचार, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सहयोग से सार्वजनिक स्थानों पर बाढ़ से सुरक्षा के उपायों का प्रचार, सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों में बाढ़ सुरक्षा सप्ताह से संबंधित गोष्ठियॉ, रेलवे स्टेशन, पंचायत भवन, लाईब्रेरी अस्पताल, बैंक, पोस्ट ऑफिस, व्यवहार न्यायालय, बस स्टैण्ड, हाट बाजार, नगर निगम एवं नगर पंचायत, रिक्सा एवं बस इत्यादि में व्यापक प्रचार सुनिश्चित किया जायेगा। होर्डिंग/फ्लैक्स एवम नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। वज्रपात से बचने एवं बाढ़ के दौरान क्या करे एवम क्या नही करे संबधित बातों का सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जाएगा। जिलाधिकारी ने बाढ़ सुरक्षा सप्ताह के दौरान तटबंधों की मरम्मती, शरण स्थलों

सुमित कुमार की रिपोर्ट