26 जून : मधुबनी की मुख्य खबरें

0
swatva samachar

जिलाधिकारी ने वर्चुअल माध्यम से बैठक कर संभावित बाढ़ पूर्व तैयारियों का किया समीक्षा

मधुबनी : जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने जिले में संभावित बाढ़ की पूर्व तैयारियों को लेकर सभी जिला स्तरीय, अनुमंडल एवम प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियो के साथ वर्चुअल माध्यम से बैठक कर विस्तृत समीक्षा किया। जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को सतर्कता बरतने का निर्देश देते हुए कहा कि मानसून की वर्षा कभी भी जिले को प्रभावित कर सकती है, इसलिये सभी संबधित पदाधिकारी पूरी तरह से अलर्ट मोड में रहे। उन्होंने कहा की केवल जिले में होने वाली बारिश से ही प्रभाव नहीं पड़ता बल्कि नेपाल के भू-भाग में होने वाली वर्षा से जिले में बाढ़ की संभावना बनी रहती है। अतः हमें नेपाल स्थित पड़ोसी जिले की भी वर्षापात पर भी पैनी नज़र बनाये रखना है।

उन्होंने बाढ़ आश्रय स्थल की तैयारी के क्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिले के सभी विद्यालयों में चापाकलों की तत्काल मरम्मती की जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में स्वच्छ पेय जल की आपूर्ति जिला प्रशासन की प्राथमिकता में है। उन्होंने कहा कि बाढ़ के समय में प्रभावित लोग अन्य सुरक्षित जगहों की ओर गमन करते हैं। ऐसे में जिले के सभी विद्यालयों में स्वच्छ पेय जल की आपूर्ति सहित सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करे।

swatva

उन्होंने सिविल सर्जन से चिकित्सा संबंधी सभी तैयारियों की जानकारी ली और कहा कि सर्पदंश सहित सभी आवश्यक दवाइयों की कमी न होने पाए। उन्होंने पूर्व में बाढ़ के दौरान निजी नाव संचालकों के द्वारा दी गई सेवा के बदले लंबित भुगतान की समीक्षा की और कहा कि किसी भी सूरत में इस प्रकार का कोई भी भुगतान लंबित नहीं रहना चाहिए। ताकि, समय आने पर उनसे पुनः आवश्यकतानुसार सेवा ली जा सके। फीस बिल की समीक्षा के क्रम में कहा कि लंबित डीसी बिल का निष्पादन नही करने वाले पदाधिकारियो पर जबाबदेही कर करवाई की जाएगी।

उन्होंने इस बैठक के दौरान उपस्थित अधिकारियों को कम्युनिटी किचन के संचालकों के लंबित भुगतान की समीक्षा भी की और सभी संवेदकों के बकाया राशि के भुगतान को सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया।जिलाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों और अंचल अधिकारियों सहित अनुमंडल अधिकारियों को बांध की अद्यतन स्थिति पर पैनी नजर बनाए रखने,तटबंधों की नियमित निगरानी करने के साथ साथ संवेदनशील स्थलों की जानकारी तुरंत जिले को प्रेषित करने के निर्देश दिए गए हैं।

उक्त बैठक में अपर समाहर्ता अवधेश राम, उप विकास आयुक्त विशाल राज, सिविल सर्जन, सुनील कुमार झा, जिला शिक्षा पदाधिकारी, नसीम अहमद सहित जिले के सभी वरीय पदाधिकारी कार्यालय कक्ष से और जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी ऑनलाइन मोड में शामिल हुए।

विश्व ड्रग दिवस पर एसएसबी ने निकाली जागरूकता रैली, नशे के खिलाफ लोगों को किया जागरूक

मधुबनी : जिले के जयनगर में 48वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल, कमला बीपीओ, बल्डीहा, जयनगर के द्वारा विश्व ड्रग दिवस पर जागरूकता रैली निकाली गई। रैली एसएसबी कैम्प से होते हुए मेन रोड-बल्डीहा-वाटर वेज चौक-भेलवा चौक-कमला पुल-बलुआ टोल होते हुए सहित विभिन्न चौक-चौराहों का भ्रमण करते हुए एसएसबी कैम्प पर समाप्त हुई। सभी स्थानों पर लोगों व खासकर युवाओं को नशे से होने वाले हानि के प्रति जागरूक किया गया, साथ ही नशे के दुरूपयोग के प्रति भी सचेत किया गया।

इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर ठाकुर ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस हरेक वर्ष 26 जून को मनाया जाता है। पहली बार 1987 में मनाया गया था। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों व युवाओं को नशा व उसके कुप्रभाव के प्रति जागरूक करना है। युवाओं में शराब, ड्रग्स व हेरोइन का सेवन का प्रचलन बढ़ता जा रहा है, जिसका प्रभाव युवाओं पर विपरित पड़ रहा है। नशे के कारण घर बर्बाद हो रहे हैं। नशे के लत के कारण युवा अपराध भी करने से नहीं कतराते हैं। जिससे उनका भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है।

नशे पर पूर्ण सफलता के लिए सुरक्षा एंजेसियो सहित आम लोगों को भी आगे आकर कदम उठाना होगा, क्योंकि एक मजबूत राष्ट्र के निर्माण में युवाओं की मुख्य भागीदारी होती है। मजबूत राष्ट्र निर्माण के लिए नशे को जड़ से उखाड़ना आवश्यक है। इस रैली में बेतोन्हा एवं उसराही के एसएसबी जवान सहित अन्य शामिल थे।वहीं, जयनगर रेलवे स्टेशन परिसर में भी जीआरपी प्रभारी के नेतृत्व में नशा मुक्ति के खिलाफ जागरूकता की गई।

खुले ढाले में बालू मिट्टी ढुलाई से दुर्घटना को आमंत्रित करते ट्रैक्टर चालक

मधुबनी : जिले के खजौली प्रखंड क्षेत्र की सड़कों पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन खुले आम किया जा रहा है। नजारा यह है कि ट्रैक्टर चालकों के द्वारा अपने मनमानी तरीका से खुले ढाला में बालू और मिट्टी की धुलाई से हवा मे उड़ने वाले बालू के कारण दुपहिया वाहन एवं आम पब्लिक को बालु एंव मिट्टी के कारण लोगों को व्यापक रूप से असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। दुर्घटना का शिकार भी हो सकता है।

वही ट्रैक्टर चालक के द्वारा बिना किसी रोक टोक के खुले ढाला से मिट्टी और बालू ढुलाई करने के दौरान सड़क पर गिरने से लोगों को काफी परेसानी का सामना करना पर रहा है। वही सड़कों पर मिट्टी व बालू गिरने से इस बरसात के मौसम में खुले तौर पर दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रही है और स्थानीय प्रशासन मूक दर्शक बन सब नजारा देखने मे मसगुल रहते हैं। वहीं, प्रसाशन के द्वारा अनदेखी करने के कारण बिना किसी डर भय से खुले ढाला से ट्रेक्टर चालकों के द्वारा ढुलाई आराम से किया जाता है। यह नजारा आपको केबल सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में ही नही बल्कि प्रखंड मुख्यालय के मुख्य सड़क पर भी आसानी से देखने को मिल सकता है।

जानकारी हो कि ट्रैफिक नियम के अनुसार सड़क से होकर मिट्टी या बालू का ढुलाई ट्रेक्टर की ढाला को पूरी तरह से ढक कर करना चाहिए, ताकी ढुलाई के दौरान खुला ट्रेक्टर की ढाला से मिट्टी या बालू उड़कर आगे पीछे चलने बाले वाहन के चालकों या उस सड़क से गुजर रहे राहगीरों को प्रभावित नही करें। मिट्टी या बालू की ढुलाई अधिकांस बिना रजिस्ट्रेशन बाली ट्रेक्टर के ट्रोली से किया जाता है, जबकी ट्रेक्टर के साथ-साथ उसमें प्रयुक्त ट्रोली का भी रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है। वही स्थानीय स्तर पर ट्रेक्टर के साथ प्रयुक्त ट्रोली बिना नम्बर का ही प्रयुक्त किया जाता है। इसके बाद भी जीन ट्रेक्टर की टोली से बालू या मिट्टी की ढुलाई किया जाता है।

ट्रेक्टर चालकों के द्वारा अपनी मनमानी के तहत सुरक्षा मानकों का धज्जियां उड़ाते हुए धड़ल्ले से उपयोग किया जाता है। इस सबके बाबजूद भी प्रशासन से इसको खुली छूट मिलती है, जो सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है। वही सबसे बड़ी विडंबना यह है कि जिन ट्रेक्टर की ट्रोली से मिट्टी या बालू की खुले ढाला से ढुलाई किया जाता है। उसमें अधिकांश ट्रेक्टर की ट्रोली कृषि कार्य के लिए बनाया गया है। जबकी व्यवहारिक रूप से ट्रेक्टर चालकों के द्वारा अबैध रूप से इसे व्यवसायिक कार्य मे उपयोग किया जाता है। यह स्थिती एक मात्र खजौली प्रखंड क्षेत्र में ही नही है।

कमोबेश सदर अनुमंडल क्षेत्र के अन्य प्रखंड में भी यही हालत बना हुआ है। वही मिट्टी व्यवसाय से जुड़े लोगों की कहना माने तो नाम नही छापने के शर्त पर कई व्यवसायी ने बताया कि खुले ढाला में मिट्टी व बालू ढुलाई में आसानी होती है, और कम समय मे ही अधिक फेरा लगाने में सुविधा होती है।वही मिट्टी के लोड और अनलोड के दौरान ढाला लगाने व ट्रोली को कवर करने में समय की बच होती है।

सदर अस्पताल में दवाओं की उपलब्धता बोर्ड पर

मधुबनी : जिला अस्पताल के दवा वितरण कक्ष में बोर्ड लगाया गया है, जिसमें दवाओं की उपलब्धता दर्शाई गई है। जैसे ही दवा खारिज की जाएगी, वैसे ही उसकी संख्या बोर्ड पर दिखाई देने लगेगी। इससे बाहर की दवा लिखने पर अंकुश लगेगा। अस्पताल में दवाओं का विवरण का बोर्ड लगने से मरीजों के साथ ही तीमारदार देख सकेंगे। सरकारी अस्पतालों में हो रही धांधली पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से दवा वितरण कक्ष में बोर्ड लगाया गया है। जिस पर दवाओं की उपलब्धता दिखाई देगी। इसके कौन सी सुई-दवा दवा वितरण कक्ष में है और कौन सी नहीं है। यह सब दिखेगा। जिससे उन्हें दवाओं की उपलब्धता व अनुपलब्धता की जानकारी समय रहते हो सकेगी।

मरीजों को दवा की आसानी से मिल जाएगी जानकारी 

सिविल सर्जन डॉ० सुनील कुमार झा ने बताया अस्पताल आने वाले मरीजों के लिये अच्छी खबर है। अब उनको यहां दवाई लेने के लिये मारामारी नहीं करनी पड़ेगी। उनको बड़ी आसानी से दवा के काउंटर पर कौन सी दवा है और कौन सी नहीं है की जानकारी आसानी से मिल जायेगी। अस्पताल में दवा कितनी बची है, उसकी कितनी संख्या उपलबध है इसकी भी जानकारी मिल जायेगी। सदर अस्पताल में रोजाना हजारों की संख्या में मरीज इलाज कराने आते हैं।

पर्चा बनवाने और डॉक्टरों को दिखाने के बाद दवाइयों को लेने के लिये उनको काफी मारा-मारी करनी पड़ती है। महंगी-महंगी दवाइयां यहां मुफ्त में लेने के लिये लोग घंटों लाइन में लगते हैं। नम्बर आने पर जब काउंटर पर दवाई नहीं मिलती है तो उनको काफी मायूसी होती है। इस समस्या को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने मरीजों को दवा की उपलब्धता की जानकारी देने और उनका समय बचाने के लिये एक प्रयास किया गया है।

109वां सगर रात दीप जरय कार्यक्रम का हुआ समापन

मधुबनी : जिले के अंधराठाढ़ी प्रखंड के ननौर गांव के मध्य विद्यालय परिसर में शनिवार की रात मैथिली कथाकारों का सगर रात दीप जरय कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। यह इस कार्यक्रम की यह 109वीं कड़ी थी। इस कार्यक्रम के संयोजक प्रसिद्ध गजलकार प्रदीप पुष्प थे।

बताते चलें कि यह कार्यक्रम संध्या से शुरू होकर सूर्योदय तक चलता है। सम्पूर्ण कार्यक्रम कई भागों में बांटा गया था। प्रथम खण्ड में अतिथियों ने दशकों तक ननोर के मुखिया रहे समाजसेवी स्व रामलोचन मण्डल और द्वितीय विद्यापति के नाम से प्रसिद्ध स्व० रविंद्र ठाकुर के फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित की। मंचासीन बिहार की परिबहन मंत्री शिला कुमारी, ई० शैलेन्द्र कुमार, बैज्ञानिक योगेंद्र पाठक, डॉ० शिवकुमार प्रसाद, प्रो० प्रीतम निषाद जिला परिषद उपाध्यक्ष संजय कुमार, अधिवक्ता हरिमोहन मण्डल, डॉ० जयानंद झा, राष्ट्रीय साहित्य अकादमी से पुरस्कृत जगदीश प्रसाद मण्डल आनंद कुमार मिश्र आदि ने बिभिन्न कथाकारों के नव प्रकाशित 11 पुस्तकों का विमोचन किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मंत्री शिला कुमारी और ई० शैलेन्द्र ने कहा कि साहित्य और साहित्यकार कभी नही मरते है। मिथिला विद्वानों की धरती रही है। पुराने पीढ़ी के साहित्यकारों का दायित्व है कि वे अपना सेकेंड लाइन तैयार करते चले।कलम एक बहुत शक्तिशाली हथियार है। इसका पैनापन बरकरार रहना चाहिये।

कार्यक्रम के तीसरे खण्ड में कथा बाचन तो उनकी समीक्षा का था।कल्प कवि, रतन रवि, प्रो० प्रीतम निषाद आदि अध्यक्ष मण्डल के सदस्य और डॉ० शिव कुमार प्रसाद डॉ० शिव कुमार प्रसाद, डॉ० जयानंद झा, आनंद कुमार मिश्र आदि समीक्षक थे। राष्ट्रीय साहित्य अकादमी से पुरिस्कृत जगदीश प्रसाद मण्डल, डॉ० शिव कुमार प्रसाद, डॉ० वर्णवाल, डॉ० जयानंद झा, डॉ० उमेश कुमार मण्डल, रतन रवि, रामचंद्र राय, पल्लवी, पंडित शिव कुमार मिश्र, दो बाल कथाकार सहित दर्जनो कथाकारों ने अपनी अपनी कथाओ का बाचन किया।

शराब पीकर हंगामा करते युवक गिरफ्तार, भेजा गया जेल

मधुबनी : जिले के खजौली स्थानीय थाना क्षेत्र के दतुआर गांव स्थित चौराहे पर शनिवार की देर रात शराब पीकर गाली-गलौज व हंगामा कर रहे गांव के ही एक युवक को स्थानीय थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जेल भेजे गए युवक दतुआर गांव के ही सिंघेश्वर दास के पुत्र शीत कुमार दास (22) बताए जा रहे हैं।

थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि एसआई सुरेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में थाना पुलिस रात्रि गश्ती के क्रम में जब दतुआर चौक पर पहुंची, तो उक्त युवक शराब की नशे में गाली-गलौज व हो-हंगामा कर रहा था। चिकित्सकीय जांच उपरान्त शराब पीने की पुष्टि होने पर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

वार्ड सदस्य के अनुपस्थिति से सचिव की चुनाव स्थगित

मधुबनी : जिले के खजौली प्रखंड क्षेत्र के एकडारा पंचायत के वार्ड संख्या-11 में वार्ड सचिव व वार्ड क्रियान्वयन समिति की गठन को लेकर मुखिया छठु पासवान की अध्यक्षता में वार्ड सांख्य-11 स्थित बैष्णवी दुर्गा मंदिर के परिसर में एक वार्ड सभा का आयोजन किया गया। आयोजित वार्ड सभा वार्ड सदस्य अमीरती देवी के द्वारा बैठक में भाग नही लेने के कारण लगातार दूसरी बार वार्ड सचिव की चुनाव स्थगित कर दिया गया, जिसके कारण वार्ड संख्या-11 के लोगों में वार्ड सदस्य के विरुद्ध आक्रोश पनप रहा है।

जानकारी हो कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सम्पन्न हुए 6 माह से अधिक गुजर जाने के बाबजूद पंचायत के वार्ड संख्या-11 के वार्ड सदस्य अमीरति देवी के मनमानी के कारण अभी तक वार्ड क्रियान्वयन समिति व वार्ड सचिव की चुनाव नही करबाने के कारण वार्ड संख्या-11 के विकासात्मक कार्य पर असर हो रहा है। इसको लेकर पूर्व में ही स्थानीय दर्जनों लोगों के द्वारा एक संयुक्त रूप से बीडीओ को आवेदन दिया गया था। बीडीओ के आदेश पर रविवार को महुआ एकडारा पंचायत के वार्ड संख्या-11 में वार्ड सचिव के साथ वार्ड क्रियान्वयन समिति की गठन को लेकर एक पत्र निर्गत किया गया था।

रविवार को पंचायत के विरौल गांव स्थित वार्ड संख्या-11 के बैष्णवी दुर्गा मंदिर के परिसर में एक समय निर्धारित किया गया था। बीडीओ के पत्र के आलोक में पंचायत सचिव महेंद्र पासवान मुखिया छठु पासवान सहित दर्जनों ग्रामीण निर्धारित समय पर पहुचने के बाद वार्ड सदस्य की घन्टों इंतजार के बाबजूद वार्ड सदस्य अमीरती देवी के द्वारा आयोजित वार्ड सभा मे उपस्थित नही होने के कारण वार्ड संख्या-11 की वार्ड क्रियान्वयन समिति व वार्ड सचिव की चुनाव को लेकर आयोजित बैठक को स्थगित कर दिया गया। वही पंचायत सचिव महेंद्र पासवान ने बताया कि वार्ड संख्या-11 की वार्ड क्रियान्वयन समिति की गठन को लेकर मोबाइल से ही वार्ड सदस्य को सूचना दिया गया था।

सूचना के बाबजूद भी आयोजित वार्ड सभा में वार्ड सदस्य की उपस्थिती नही रहने के कारण आयोजित बैठक को अगले आदेश तक के लिय स्थगित कर दिया गया है। इस मौके पर मुखिया छठु पासवान, पूर्व मुखिया विजय कुमार यादव पंचायत सचिव महेंद्र पासवान, बजरंगी कुमार, कुन्दन कुमार, विवेक कुमार, संजय कुमार, शीतल यादव सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

गुप्ता सुचना के आधार पर देशी नेपाली शराब जब्त

मधुबनी : जिले के स्थानीय थाना पुलिस ने संध्या गश्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को थाना क्षेत्र के लोहिया चौक पर एक चाय दुकान से तीन सौ एमएल के 20 बोतल देशी नेपाली शराब बरामद किया। संध्या गश्ती की नेतृत्व कर रही कबिता माठे ने बताया कि शनिवार की शाम संध्या गस्त के दौरान गुप्त रूप से सूचना मिली कि लोहिया चौक स्थित एक चाय दुकान पर कुछ लोगों के द्वारा हो हल्ला किया जा रहा है।

सूचना की सत्यापन के लिए जब लोहिया चौक पहुचे तो पुलिस की गाड़ी देखकर शराब कारोबारी फरार हो गया। वही पुलिस के द्वारा जब उस चाय दुकान की तलासी लिया गया, तो दुकान में एक उजला रंग की प्लास्टिक के बोरी में कुछ समान मिला। बोरी को खोलकर तलासी लेने पर पुलिस के द्वारा तीन सौ एमएल के 20 बोतल देशी नेपाली शराब बरामद किया। वही चाय दुकानदार की नाम पता करने पर उसका नाम फुसी दास बताया जा रहा है।

वही थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि पुलिस के द्वारा संध्या गश्ती के दौरान लोहिया चौक के एक चाय दुकान से 20 बोतल देशी नेपाली शराब बरामद किया गया है।

कोरोना से बचाव के लिए हर पंचायतों में लगाया जायेगा टीकाकरण शिविर

मधुबनी : जिले के बेनीपट्टी प्रखण्ड अंतर्गत आज सभी पंचायतों में स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर कोरोना से बचाव हेतु वेक्सीनेशन सेंटर का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्बंध में जानकारी देते हुए पीएचसी प्रभारी बेनीपट्टी, डॉ० एस.एन. झा ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए सभी लोगों को वैक्सीन लगवाना अनिवार्य है। अधिक से अधिक लाभुक जो अब तक कोरोना का टीका लेने से किसी कारणवश वंचित रह गए हैं।

उनको पहला डोज, या ऐसे लाभुक जिन्होंने पहला डोज ले लिया है, वे कैम्प के माध्यम से दूसरा डोज ले सकते हैं या ऐसे लाभुक जिन्होंने दोनों डोज ले लिया है या दूसरा डोज लिये 90 दिनों की अवधि पूर्ण हो चुकी है ऐसे लाभुकों के लिये कैम्प में बूस्टर डोज लेने की व्यवस्था भी स्वास्थ्य विभाग के द्वारा उपलब्ध करा दी गई है। जिसमे 12 वर्ष की आयु से ऊपर के सभी लोग कोरोना से सुरक्षा हेतु वैक्सीन लगवाकर लाभान्वित हो सकते हैं।

जानकारी देते हुए श्री झा ने यह भी कहा कि हर पंचायतों में कैम्प लगाने का मुख्य मकसद यह भी है कि अधिक से अधिक लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया जा सके, औऱ ऐसे लाभुकों को भी इसका फायदा पहुंच सके जो ज्यादा दूर तक चलने फिरने में असमर्थ हों, जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ई-रिक्सा के माध्यम से हर पंचायतों में लाउडस्पीकर द्वारा जनजन तक संदेश पहुँचा दिया गया है।

वन विभाग की पेड़ धड़ल्ले से काटा जा रहा है

मधुबनी : जिले के कलुआही थाना क्षेत्र में वन विभाग की पेड़ धड़ल्ले से लोग काट रहा है। वन विभाग के कर्मचारी कुंभकरण की निद्रा में तो सोया ही हुआ है, इसके साथ साथ स्थानीय पुलिस भी मूकदर्शक बनी हुई है। कलुआही थाना क्षेत्र के राढ़ गांव में कोसी नहर पर कोरियानी के निकट लगे वन विभाग के पेड़ पेंड़ लोग धड़ल्ले से काट रहा है, इसको देखने वाला कोई नहीं है। शुक्रवार की शाम थाना क्षेत्र के राढ़ गांव में कोरियानी टोला के निकट कोसी नहर पर लगे वन विभाग की सरकारी पेड़ को दो लोग काट रहा था, तो वहां के स्थानीय लोगों ने कलुआही थाना की पुलिस को इसकी सूचना दिया।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर जाकर दो लोगों राढ़ निवासी रोशन ठाकुर एवं मोहम्मद बरगी को पकड़ कर थाना लाया एवं थाना लाने के बाद शनिवार को उसे छोड़ दिया गया। इसके बाद लोगों द्वारा बताया गया कि कटा हुआ पेंड़ भी आरोपी द्वारा बेरोकटोक ट्रैक्टर पर लाद कर ले गया।

इतना होने के बाद भी वन विभाग के किसी भी कर्मचारी या पदाधिकारी कलुआही थाना पर खोज खबर करने नहीं आया। इस संबंध में कलुआही के थानाध्यक्ष प्रेमराज पुरुषोत्तम देव से जब पूछा तो उन्होंने बताया कि उक्त जगह पर वन विभाग की सरकारी पेड़ काटने की सूचना मिली, सत्यापन के लिए जब पुलिस वहां गई तो वहां दो लोगों को पकड़ कर थाना लाया गया1 वह दोनों व्यक्ति मजदूर था, इसीलिए उसे पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। इस संबंध में किसी प्रकार का मामला दर्ज नहीं किया गया। विदित हो कि इनदिनों लोग धड़ल्ले से सड़क के किनारे एवं प्रखंड क्षेत्र में अन्य जगह लगे हुए सरकारी पेड़ को काट रहा है, एवं जलावन के लिए काट रहा है।

सभी जाति के लोग राजद की सदस्यता लेनेवालों में शामिल : देवेन्द्र यादव

मधुबनी : जिले के लदनियां प्रखंड राजद कार्यकर्ता व नेताओं ने पूर्व जिप सदस्य नवलकिशोर यादव की देखरेख में रविवार को पथलगाढ़ा गांव स्थित उत्क्रमित उच्चमाध्यमिक विद्यालय में एक जनसभा की।

बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे पूर्व केन्द्रीय मंत्री देवेन्द्र प्रसाद यादव ने भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि राजद जाति नहीं जमात की पार्टी है। यही कारण है कि देश में बढ़ी मंहगाई, बेरोजगारी व सरकार की तानाशाही रवैये के बीच लोग राजद की सदस्यता के लिए लाइन में हैं। उन्होंने सेना की चार वर्षीय बहाली पर कहा कि केन्द्र सरकार ने बिना मशवीरे के ऐसाकर सेना की मर्यादा के साथ खिलवाड़ किया है।

वहीं, पूर्व विधायक प्रो० उमाकांत यादव ने कहा कि पति बूथ कम-से-कम एक सौ सदस्य व चार क्रियाशील सदस्य बनाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मंहगाई व बेरोजगारी की मार झेल रहे लोगों के पास एक मात्र विकल्प राजद है।देवेन्द्र प्रसाद यादव ने दिनेश दास, खुटौना प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष कपिलेश्वर यादव, विन्देश्वर भंडारी समेत दर्जनों लोगों को सदस्यता दिलाई। अध्यक्षता झमेली राम ने की। संचालन रामावतार यादव ने किया।

इस मौके पर जिप सदस्य संजय यादव, विपिन यादव, रामाशीष पासवान, गणेश यादव, मुखिया नवीन कुमार यादव, रामकुमार यादव, दिलीप यादव, राजेन्द्र यादव, डॉ. नागमणि, मो० नूरेन, जहांगीर अली, भोगेन्द्र यादव, हरिनारायण यादव, सरोज यादव, विनोद यादव, वीरेन्द्र यादव, कुसुमलाल मंडल, श्यामचरण यादव, गौरीशंकर कामत, मनोज यादव समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

जिला पार्षद ने की अपने क्षेत्र के वार्ड सदस्यों के साथ बैठक

मधुबनी : जिले के अंधराठाढ़ी प्रखंड क्षेत्र संख्या-47 की जिला पार्षद ममता देवी ने रविवार को अंधराठाढ़ी स्थित अपने कार्यालय कक्ष में पंचायतो के उप मुखिया एवं प्रखण्ड वार्ड सदस्य महासंघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि बैठक का उद्देश्य अपने क्षेत्र की सभी पंचायतों के उप मुखिया और वार्ड सदस्यों की समस्याओं के साथ साथ वार्डो में चल रही योजनाओं की जानकारी उनको मिलती रहे। उन्होंने बताया कि वार्ड सदस्य अपने अधिकार के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहें।

वहीं, जिला पार्षद के प्रतिनिधि संजय कुमार चौधरी ने बताया कि जिला पार्षद को लगा कि वार्ड सदस्यों को अपना अधिकार नहीं मिल रहा है। इस बैठक स्थिति सामने आई हैं। बैठक का मकसद यह भी था कि वार्ड और पंचायत में विकास कार्य में बाधित न हो और आई बाधाओं को वे अपने स्तर से समाप्त करते रहें। आए चारों रूप से विकास हो सके के लिए यहां बैठक की गई थी। हर एक बिंदु पर विचार विमर्श किया गया और उस पर पहल की जाएगी।

वहीं, वार्ड महासंघ के अध्यक्ष मो० आलम अंसारी ने बताया कि जिला पार्षद ममता देवी का यह पहल सराहनीय है। ऐसा होते रहने से पंचायत और जिला पार्षद के बीच कोर्डिनेशन बना रहेगा और पंचायतों में अवाधित विकास होता रहेगा। उन्होंने भत्ता राशि बढ़ बाने और लंबित भत्ता का भुगतान करवाने के लिए जिला पार्षद से आग्रह किया।

प्रखण्ड वार्ड सदस्य महा संघ के सचिव विश्वंभर प्रसाद यादव और कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार ठाकुर, के अतिरिक्त मरुकिया पंचायत के उप मुखिया राममिलन चौधरी, मदना पंचायत के उप मुखिया संतोष सदाय, अंधरा दक्षिण पंचायत के उप मुखिया अखिलेश झा, रखवारी पंचायत के उप मुखिया सोनेलाल रावत, गौड़ अंधरा पंचायत के उप मुखिया देव नारायण यादव आदि मौजूद थे।

पूर्व मंत्री के पिता के निधन पर शोक सभा आयोजित

मधुबनी : बिहार राज्य के पूर्व आपदा मंत्री लक्ष्मेश्वर राय के पिता जग्गू राय के निधन पर उनके पैतृक आवास पर एक शोक सभा आयोजित किया गया। वे 87 वर्ष के थे और उनका पूरा जीवन सामाजिक कार्य में बीता। वे धर्मपरायण के साथ-साथ दूसरों के काम में हमेशा तत्पर दिख रहे थे। शोक सभा में दो मिनट का मौन धारण किया गया तथा उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।

इस शोक सभा में जिला परिषद भूषण साह, देवदत्त साह, डॉक्टर पितांबर साह, अरविंद महतो, राजीक अहमद, राहुल भिंडवार, राजकुमार यादव, रंजीत मंडल, मोहम्मद शाहिद, दिल मोहम्मद अंसारी, विमल प्रकाश, संजय कुमार सिंह तथा संजीव शाह समेत दर्जनों लोग शामिल हुए।

जागरूकता रैली निकाल दिया नशा से होने वाले फायदे और नुकसान के संदेश

मधुबनी : जिले के मधवापुर में रविवार को अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर ग्राम रक्षा दल के सदस्यों ने साहरघाट पुलिस के साथ मिलकर स्थानीय बाजार में जागरूकता रैली निकाली।

बिहार ग्राम रक्षा दल के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र दास एवं प्रखंड अध्यक्ष नरसिंह मंडल के नेतृत्व में निकली यह रैली मुख्य पथ एसएच-75 पर हनुमान मंदिर से शंकर चौक तक गई। हाथों में कई नशामुक्ति संबंधी नारे लिखी तख्तियां लिए ग्राम रक्षा दल के सदस्य लोगों को नशा पान से परहेज करने के लिए जागरूक कर रहे थे।

इस मौके पर रैली में शामिल लोग शराब, ड्रग, गाजा, भांग, तंबाकू, गुटका आदि मादक पदार्थों के सेवन से शरीर सहित जीवन में होने वाले नुकसान एवं इसके सेवन के परहेज से होने वाले फायदे के बारे में जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र दास ने बतलाया।

ग्राम रक्षा दल के सदस्य इस जागरूकता रैली के माध्यम से समाज को जागरूक कर रहे थे। इस मौके पर अनुमंडल एलटीएफ टीम के एसआई शेषनाथ प्रसाद, थानाध्यक्ष विजय पासवान, एसआई जामुन प्रसाद, कमल कुमार भगत, इंदल साह, राम बाबू यादव, विनोद ठाकुर, भोला महतो, नागेश्वर पासवान, छोटू महतो, शंभु कुमार, अमित गामी, चंदेश्वर पासवान, राम प्रबोध ठाकुर सहित कई ग्राम रक्षा दल सदस्य एवं पुलिस के महिला पुरुष जवान मौजूद थे।

सुमित कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here