26 जून : आरा की मुख्य खबरें

0
आरा की मुख्य ख़बरें

किसान आंदोलन के जनक थे सहजानंद सरस्वती : प्रो० बलिराज ठाकुर

आरा : स्वामी सहजानंद सरस्वती भारत में किसान आंदोलन के जनक और किसानों के मसीहा थे। स्वामी जी ने अपने संन्यास जीवन को सार्थक बनाया। उनका आंदोलन बिहार में जमींदारी प्रथा के उन्मूलन का आधार बना। उक्त बातें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रोफ़ेसर बलिराज ठाकुर ने स्वामी जी की 72वी पुण्यतिथि के अवसर पर लोक चेतना मंच के तत्वावधान में आयोजित संगोष्ठी का उद्घाटन करते हुए कही।

प्रोफेसर ठाकुर ने कहा कि स्वामी जी महान स्वतंत्रता सेनानी थे, जिन्हें राष्ट्रकवि दिनकर ने दलितों का संन्यासी बताते हुए उन पर कविता लिखी थी। भोजपुरी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर दिवाकर पांडेय ने कहा कि स्वामी जी तपोनिष्ठ संन्यासी और प्रखर समाज सुधारक थे।कवि आलोचक जितेंद्र कुमार ने कहा कि स्वामी जी की आत्मकथा प्रेरणादायक ग्रंथ है।

swatva

डॉ. नन्दजी दुबे ने कहा कि वे बुद्धिजीवी लेखक और क्रांतिकारी संत थे। डॉ अयोध्या प्रसाद उपाध्याय, डॉ सत्यनारायण उपाध्याय और जनार्दन मिश्र ने स्वामी जी के महान व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। अध्यक्षता बबन सिंह और संचालन मधेश्वर नाथ पांडेय ने किया। कुमार सौरभ, मधु मिश्र, डॉ. ममता मिश्र, डॉक्टर आनंद बिहारी मिश्र, गणेश तिवारी, बबन चौबे, रमेश कुमार प्रपन्न सहित कई लोगों ने स्वामी जी को श्रद्धा पूर्वक याद किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ रवींद्र कुमार ठाकुर ने किया।

कैमरामैन से लूटपाट मामले में तीन गिरफ्तार

आरा : भोजपुर जिला के बड़हरा थानान्तर्गत हाजीपुर गांव पुल के पास लूटपाट के दौरान कैमरामैन को गोली मार कर 5000 रुपया छिनने के आरोप में तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है हालाँकि उनके दो साथी मौके से फरार हो गए| पुलिस उनकी धर-पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है| पकडे गए अपराधियों की पहचान बडहरा थानान्तर्गत नाथामलपुर गाँव के बीरेंद्र सिंह का पुत्र भानू प्रताप सिंह और स्व संजय सिंह के पुत्र मनराज सिंह उर्फ बुटी सिंह, बहोरनपुर ओपी के चंदा गांव निवासी परमात्मा सिंह उर्फ डॉक्टर सिंह के पुत्र विशाल सिंह जो कि नथमलपुर गांव में अपने ननीहाल रहता था, के रूप में की गयी है| पुलिस ने उनके पास से दो मोटरसाइकिल, एक देसी कट्टा, एक गोली, एक सिजेरियन ब्लेड तथा दो मोबाइल बरामद किया है|

एएसपी हिमांशु ने पत्रकारों को बताया कि 29 मई की रात बडहरा थानान्तर्गत हाजीपुर पुल के समीप कैमरामैन को गोलीमार कर से पांच हज़ार की लूट की गयी थी| घटना के बाद भोजपुर एसपी संजय कुमार सिंह के निर्देश पर एएसपी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया| छापेमारी के दौरान पुलिस टीम को सुचना मिली कि अपराधी महुदाही बाँध के पास देखा गया है| पुलिस टीम ने तुरंत छापेमारी कर तीन अपराधी को वहाँ से गिरफ्तार कर लिया जबकि दो अपराधी भागने में सफल हो गए|

तलाशी के दौरान उनके पास से कट्टा, गोली, बाइक, ब्लेड और मोबाइल बरामद किये गये। बाद में बदमाशों की निशानदेही पर झलास के नीचे छुपाकर रखी गयी लूट में इस्तेमाल बाइक बरामद किया गया| एएसपी बे बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने लूट काण्ड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है| उन्होंने बताया कि कम उम्र के लड़कों को हायर कर चोरी की मोटरसाइकिल से घटना को अंजाम दिया गया था| हिमांशु ने बताया कि टीम गठित होने के बाद से ही पुलिस अपराधियों की टोह में लगी थी| तकनीकी के साथ मानवीय इनपुट की भी मदद ली जा रही थी।

अपराधियों को चिन्हित भी कर लिया गया था। इस बीच शुक्रवार की रात हत्या की साजिश रचने के उद्देश्य से अपराधियों के महुली बांध के समीप जमा होने की सूचना मिली और दबोच लिये गये| एएसपी हिमांशु ने बताया कि घटना के बाद से ही बदमाशों की पहचान और धरपकड़ को लेकर छापेमारी की जा रही थी| पहचान होने के बाद तीन-चार रोज पहले से इन नजर रखी जा रही थी। हालाँकि पुलिस को देख दो भाग गये। दोनों की धरपकड़ को लेकर छापेमारी की जा रही है। कहा कि लूट में इस्तेमाल बाइक के चोरी की होने की बात सामने आ रही है| उसकी जांच की जा रही है।

पुलिस ने 5 बदमाशों को नामजद आरोपी बना एफआईआर दर्ज कर दिया है। आरोप है कि महुदही गांव स्थित बांध पर 5 की संख्या में अपराधकर्मी लूट एवं डकैती की घटना को अंजाम देने के लिए जमा होकर योजना बना रहे थे। उसी दौरान पुलिस को भनक लग गई। जो पुलिस ने महुदही बांध पर जब पहुंची जहां एक बाइक खड़ी थी| उसके पास में 5 व्यक्ति भी खड़े थे। पुलिस के गश्ती दल के गाड़ी देख सभी लोग भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर तीन बदमाश को पकड़ लिया। जबकि दो भागने में सफल रहे। गिरफ्तार बदमाश विशाल सिंह के कमर से लोडेड देशी कट्टा, गोली जिसपर केएफ 8 एमएम लिखा हुआ था। वही भानू प्रताप सिंह के पास से वीवो मोबाइल और मनराज के पॉकेट से सिजेरियन ब्लेड बरामद हुआ। स्थल से पुलिस ने दो चोरी के बाइक भी बरामद किया।

एएसपी ने बताया कि पूछ-ताछ के दौरान तीनो बदमाशो ने बताया कि सिन्हा ओपी क्षेत्र के ज्ञानपुर गांव निवासी स्व हरिहर सिंह के पुत्र सत्येंद्र सिंह व उसका साथी नाम नही मालूम भाग गया। सत्येंद्र ने ही चोरी के बाइक व हथियार उपलब्ध कराकर लूट डकैती का योजना बनाकर घटना का अंजाम देता है। हमलोग योजना बना ही रहे थे ।

पुलिस ने एफआईआर में आर्म्स एक्ट समेत कई संगीन धारा दर्ज कर सत्येंद्र सिंह व उसके साथी के पिछले रिकॉर्ड को खंगालने में जुटी हुई है। सत्येंद्र पूर्व में कवलछपरा में एक हत्या के मामले में फरार था। उसके घर पुलिस ने कुर्की जब्त भी किया था। पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफतार जेल भेज दिया है।

बाइक व विदेशी शराब के साथ तीन गिरफ्तार

आरा : भोजपुर जिला के सिन्हा ओपी पुलिस ने महुली गांव के समीप सड़क से तीन बाइक शराब धंधेबाज व 68पीस विदेशी शराब बरामद किया है। तीनों गिरफ्तार शराब धंधेबाज कृष्णागढ़ थानान्तर्गत देवरिया गांव निवासी संजय सिंह के पुत्र पंकज सिंह, हरेंद्र यादव के पुत्र सुर्य देव यादव व निर्मल पासवान के पुत्र अमन पासवान बताया जाता है।

पुलिस को सूचना मिली कि बाइक सवार तीन शराब धंधेबाज यूपी जिले से अंग्रेजी शराब लेकर भोजपुर जिले में प्रवेश करने वाले हैं। जहां पुलिस ने बीचों-बीच महुली गांव सड़क पर बाइक पैशन प्रो व तीन शराब धंधेबाज को गिरफतार किया और बैग में तलाशी ली जहां अंग्रेजी विदेशी शराब बरामद किया है। पुलिस ने शराब जब्त करने के साथ ही उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज बाइक जब्त व तीन शराब धंधेबाज को गिरफतार कर जेल भेज दिया।

ट्रक की चपेट में आने से मजदूर गंभीर जख्मी

आरा : भोजपुर जिला के बड़हरा थानान्तर्गत बबुरा कोईलवर फोरलेन पर फूहां मखदुमपुर बाजार पर विपरीत सड़क से अनियंत्रित अवैध ओवर लोड बालु लदी ट्रक के चपेट में आने से एक मजदूर बुरी तरह से जख्मी हो गया है जिसे स्थानीय लोगो की मदद से कोइलवर स्थित पीएचसी केंद्र भेजा गया। पर उसकी स्थिति को नाजुक देखते हुए तैनात डॉक्टर में इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया। लेकिन वहा जख्मी मजदूर का हालत और बिगड़ने के बाद चिकित्सक ने उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया।

पटना में उसकी इमरजेंसी में इलाज किया जा रहा है। लेकिन उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। इस घटना के कारण घंटो वाहनों का परिचालन पूर्ण रूप से बाधित हो जाने के बाद दोनो तरफ छोटी बड़ी वाहनों की कतार लग गई थी । सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष जयंत प्रकाश उक्त स्थल पर पहुंच वाहनों का परिचालन शुरु कराया। स्थानीय लोगो की मदद से उक्त ट्रक को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस ट्रक को जब्त कर इस पर कानूनी कारवाई में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के धुसरिया गांव निवासी राम अयोध्या राय का 36 वर्षीय पुत्र सुजीत राय मजदूरी का काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। वह शनिवार के दिन मजदूरी का बकाया पैसा मांगने फूहा गांव जा रहा था। इसी दरम्यान वह ट्रक के चपेट में आने से बुरी तरह से जख्मी हो गया है। आपकों बता दें कि इस फोरलेन पर एक सप्ताह के अंदर तीन लोगों को विपरीत अनियंत्रित ट्रक चालक ने अपने आगोश में ले लिया है। जिसमें दो बाइक सवार युवक की पहले ही मौत हो गई। जबकि तीसरा शनिवार सुबह अनियंत्रित ट्रक चालक ने एक मजदूर को रौद दिया है जहां अस्पताल में जिंदगी व मौत से जूझ रहा है। इस फोरलेन पर ट्रैफिक नियमों के अवहेलना कर हजारों अवैध बालू लदे वाहनों के परिचालन शुरू हो जाने से सड़क दुर्घटना में बढ़ोत्तरी हो गई है। जिसमें ट्रैफिक व स्थानीय पुलिस रोकने में असफल रही।

संदेहास्पद स्थिति में युवक की मौत

आरा : भोजपुर जिला मुख्यालय आरा टाउन थानान्तर्गत गांगी पुल मुक्तिधाम स्थित बांध के समीप कल देर शाम एक युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। मृतक टाउन थाना क्षेत्र के गौसगंज मोहल्ला निवासी स्व.रंजीत पासवान का 28 वर्षीय पुत्र मिथिलेश पासवान है। वह पेशे से मजदूर था।

मृतक के भाई राजेश पासवान ने बताया कि आज सुबह करीब दस बजे मोहल्ले का ही विशाल नामक युवक उसे घर से बुलाकर ले गया था। इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा। इसी बीच शाम स्थानीय लोगों ने परिजनों को यह सूचना दी उनका भाई मुक्तिधाम स्थित बांध के बगल में बेहोशी की हालात में पड़ा है। सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और उससे वहां मृत अवस्था में पड़ा देखा। बावजूद इसके परिजन अपने संतुष्टि को लेकर उसे सदर अस्पताल ले आए। जहां चिकित्सक ने देख उसे मृत घोषित कर दिया।

राजेश पासवान ने अपने भाई के साथ मारपीट करने के कारण मौत होने की आशंका जताई है लेकिन घर से साथ ले गए उक्त युवक पर उसने कोई आशंका एवं किसी प्रकार का कोई आरोप नहीं लगाया है। युवक की मौत कैसे हुई? इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगा। जबकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।

राजीव एन अग्रवाल की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here