30 मई : मधुबनी की मुख्य खबरें

0
swatva samachar

घेराबंदी एवं प्रबंधन समिति का चुनाव कराने सहित अनुदान राशि देकर विकास की दिशा में उचित कदम उठाने की जरूरत : रामप्रसाद राउत

मधुबनी : बिहार ग्राम रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष राम प्रसाद राऊत ने कहा कि जयनगर अनुमंडल प्रशासन के द्वारा बिहार सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। श्री कृष्ण गौशाला सोसाइटी जयनगर इसका जीता-जागता उदाहरण है। इस संदर्भ में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित तमाम बड़े पदाधिकारियों का ध्यान को आकृष्ट करते हुए श्री कृष्ण गौशाला सोसायटी जयनगर को चालू कराने का आग्रह किए थे।

वहीं, सरकार के आदेश के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी जयनगर के पत्रांक-02, दिनांक-04 जनवरी 2022 को पुनः दुबारा अंचल अधिकारी जयनगर को स्मारित करते हुए निर्देशित किया गया था कि वांछित प्रतिवेदन अपने मंतव्य के साथ पत्र प्राप्ति के 03 दिनों के अंदर अधोहस्ताक्षरी के अवलोकनार्थ उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, लेकिन 05 माह बीत जाने के बावजूद भी आदेशों का अनुपालन नहीं किया जा रहा है। सिर्फ जयनगर अनुमंडल प्रशासन के द्वारा टालमटोल का रवैया अपनाकर श्री कृष्ण गौशाला सोसाइटी को चालू कराने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। जबकि 2021 में ही डॉ० राकेश कुमार गौशाला विकास पदाधिकारी बिहार पटना के द्वारा बिहार सरकार के आदेश के आलोक में स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि श्री कृष्ण गौशाला सोसायटी जयनगर को अभिलंब क्रियाशील करने तथा गौशाला कमेटी का चुनाव कराए जाने की आवश्यकता है।

swatva

गौशाला के सम्यक विकास एवं प्रत्येक गौशाला को एक आदर्श गौशाला के रूप में विकसित करने हेतु सर्वमय तथा बिहार गौशाला अधिनियम 1954 के तहत गौशाला प्रबंधन समिति का गठन आवश्यक है। चुकी मामला मुख्यमंत्री ई-कंमप्लाईनस डेक्स बोर्ड पोर्टल पर है, लेकिन सरकार का आदेश रद्दी की टोकरी में पड़ा हुआ है। इस आदेश में यह भी कहा गया है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए अविलंब तत्संबंधी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए कृत कार्रवाई से अधोहस्ताक्षरी को अवगत कराने की कृपा करें। ऐसा निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी जयनगर सह अध्यक्ष श्री कृष्ण गौशाला सोसायटी जयनगर को प्राप्त है।

विदित हो कि श्री कृष्ण गौशाला सोसाइटी बिहार गौशाला एक्ट 1950 की धारा 28 के अंतर्गत निबंधित है और जयनगर गौशाला की अरबों की भूमि है। इसका पदेन अध्यक्ष अनुमंडल पदाधिकारी जयनगर है। श्री कृष्ण गौशाला सोसायटी जयनगर जिला-मधुबनी की स्थापना 1922 ईस्वी में हुआ है और जयनगर नगर पंचायत के अंतर्गत 1 एकड़ 17 डिसमिल में अवस्थित है। बाकी जोतसीम जमीन एराजी रकबा लगभग साढ़े 13 बिगहा मौजा कुआढ़ थाना नंबर 79 अंचल जयनगर में पड़ता है।

गौशाला की स्थापना 1922 से लेकर 1950 ईस्वी तक राज दरभंगा के राजा कामेश्वर सिंह जयनगर गौशाला के अध्यक्ष रहे हैं, उनके द्वारा ही मौज कुआड़ थाना 79 के अंतर्गत गौशाला के नाम 13 बीघा केबाला हाल सर्वे के मुताबिक 11 एकड़ 25 डिसमिल रजिस्ट्री किए हैं, जो अभी तक गौशाला उसका उपयोग करते आ रहे हैं। गौशाला की जमीन, बाड़ी उनके अध्यक्षीय काल में ही गो पूजन, पशु मेला के लिए मौखिक रूप से दिया गया था, जिसकी बिक्री उनके वारिस करने को आतुर है, और जमीन नगर पंचायत के अंतर्गत होने के कारण बहुत ही बेशकीमती है।

वहीं, भू-माफियाओं के बहकावे में आकर कुछ दबंग व्यक्तियों के द्वारा लिखवाया जा रहा है एवं राज दरभंगा के बारिशों के द्वारा बेचे जा रहे हैं एवं दखल कब्जा दिलाने की गारंटी भी दे रहे हैं।जयनगर गौशाला की जमीन कुछ दबंग लोगों के द्वारा अवैध रूप से दखल कब्जा भी किए हुए हैं, जिसे खाली कराना अति आवश्यक है। वर्ष 2015 में मुख्यमंत्री के द्वारा गौशाला विकास के नाम पर ₹20 लाख रुपए राशि की घोषणा भी की गई थी, जो अभी तक अप्राप्त है।

वहीं, ये गौशाला मानव शाला में तब्दील हो गया है। जयनगर अनुमंडल प्रशासन के द्वारा सिर्फ सीमांकन के नाम पर मामले को टाला जा रहा है, जो बहुत ही दुखद एवं निंदनीय बात है। इस बाबत श्री राउत ने कहा है कि भू-माफिया से बचाने हेतु जयनगर गौशाला की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने, घेराबंदी एवं प्रबंधन समिति का चुनाव कराने सहित अनुदान राशि देकर विकास की दिशा में उचित कदम उठाने की आवश्यकताएं हैं, ताकि अरबों की संपत्ति को बचाया जा सके।

पतियों की लंबी उम्र के लिए सुहागिनों ने रखी वट सावित्री व्रत

मधुबनी : वट सावित्री व्रत को लेकर सोमवार को सुबह से ही व्रतियों की भीड़ जुटी। मधुबनी जिले के अलग-अलग जगहों पर सुबह से ही पौराणिक मान्यताओं के अनुसार महिलाएं वट वृक्ष की पूजा करती देखी गईं। पतिवर्ता सावित्री ने अपने पति का प्राण हरने आये यमराज से जिद्द कर वट वृक्ष के नीचे ही अपने पति के प्राण वापस लौटा ली थी। उसी पौराणिक कथा पर आज भी महिलाएं व्रत कर वट वृक्ष की पूजा करती हैं और अपने पति की लंबी आयु की कामना करती हैं।

पूजा विधि की बात करें तो इस पावन दिन महिलाएं सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करती हैं। घर के मंदिर में दीप जलाए जाते हैं। इस पावन दिन वट वृक्ष की पूजा का विशेष महत्व होता है। वट वृक्ष के नीचे सावित्री और सत्यवान की मूर्ति रखी जाती है। इसके बाद मूर्ति और वृक्ष पर जल अर्पित की जाती है। इसके बाद सभी पूजन सामग्री अर्पित की जाती है। लाल कलावा को वृक्ष में सात बार परिक्रमा करते हुए लपेटा जाता है। इस दिन वट सावित्री कथा भी सुनने का अपना महत्व है।

विशेष समकालीन अभियान के दौरान आग्नेयास्त्र एवं अन्य सामान के साथ चार को पुलिस ने दबोचा, एसपी ने प्रेस-कांफ्रेंस कर दी जानकारी

मधुबनी : पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ मे आयोजित प्रेस वार्ता मे बताया की विशेष समकालीन अभियान के तहत थानाध्यक्षों को गंभीर कांडों मे शामिल आरोपियो को गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया गया। देवधा थाना अन्तर्गत ग्राम पिटवा टोल मे जयप्रकाश यादव पिता स्वर्गीय जुगत लाल यादव के पास से रुपैया लूटने का प्रयास किया गया था। रुपैया नहीं देने पर गाली-गलौज भी किया गया था। इस मामले मे प्राथमिकी दर्ज कर अभियुक्त प्रदीप कुमार सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेजा गया था।

देवधा थाना को गुप्त सूचना मिली की इस कांड के फरार चल रहे अन्य अप्राथमिकी अभियुक्त राकेश यादव उर्फ कारी यादव एवं सुनील कुमार उर्फ गुरु एक और घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है। सूचना मिलने के बाद तत्काल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जयनगर के नेतृत्व मे विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया। विशेष टीम द्बारा पिटवा टोल से दोनों को एक देशी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस, एक फायर किया हुआ खोखा एवं दो मोबाईल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। इस संदर्भ मे कांड दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

वहीं दूसरी घटनाक्रम मे राजनगर थाना अन्तर्गत संजीत यादव हत्याकांड मे दर्ज प्राथमिकी के अनुसार दी अभियुक्तो को पूर्व मे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेजा गया था। इस कांड मे फरार चल रहे अन्य अभियुक्त राजा यादव एवं सहदेव यादव को समकालीन अभियान के दौरान छापेमारी कर राजनगर थाना अन्तर्गत भगवानपुर चौक से गिरफ्तार कर लिया।

सांसद ने किया जलजीवन हरियाली का उद्घाटन

मधुबनी : जिले के खुटौना में झंझारपुर के सांसद रामप्रीत मंडल ने रविवार को अपने गृह पंचायत दुर्गीपट्टी गांव में आजादी की अमृत महोत्सव पर जल जीवन हरियाली के तहत उत्क्रमित उच्च विद्यालय के समीप पोखर उड़ाही कार्य का उद्घाटन फीता काटकर किया। 9 लाख 97 हजार 7 सौ रुपए की स्वीकृत राशि से यह कार्य संपन्न हुआ। टीआरएस मनोज कुमार द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस पोखर का कुल क्षेत्रफल 1.5 एक और तथा इसकी लंबाई 250 फिट है। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता पंचायत के मुखिया उमेश दास ने किया।

बता दें कि पोखर की उराही तथा बाउंड्री वाल का काम मनरेगा से कराई जा रही है। इस अवसर पर सांसद श्री मंडल ने कहा कि वे अपने क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं, तथा योजनाओं का लाभ प्रत्येक जनता को पहुंचाने का भी प्रयत्न कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुखिया उमेश दास, पूर्व जिला परिषद सदस्य तजमुल हुसैन, अभय कुमार, पंचायत समिति सदस्य राकेश कुमार मंडल, शैलो देवी, वैद्यनाथ मंडल, योगेंद्र मंडल, कृष्ण देव ठाकुर तथा राजन गोईत समेत दर्जनों जदयू कार्यकर्ता एवं नागरिक उपस्थित थे।

घोरमोहना कुशंडी बॉर्डर पर वट सावित्री मेला का आयोजन

मधुबनी : जिले के सीमावर्ती क्षेत्र के भारत-नेपाल सीमा पर मानव मिशन जन कल्याण के संस्थापक बसंत कुमार के नेतृत्व में घोरमोहना कुशंडी बॉर्डर पर वट सावित्री व्रत मेला का आयोजन किया गया। भारत तथा नेपाल की महिलाएं रंग-बिरंगे परिधानों में सुसज्जित होकर आपने पति की दीर्घायु जीवन के लिए वरवृक्ष के समीप सुबह से ही पहुंचना शुरू हो गई थी।

वट वृक्ष के नीचे विद्वान पंडित विद्यानंद झा ने महिलाओं को वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजा पाठ कराया है तथा वर वृक्ष में धागा लपेटकर दीर्घायु जीवन की कामना की। मेला का सबसे आकर्षण का केंद्र बिंदु वृक्ष के नीचे बना मिट्टी के यमराज अपने सवारी पर बैठकर सत्यवान के प्राण पखेरू को अपने साथ स्वर्ग लोक ले जाने को उतारू थे, तो दूसरी ओर सावित्री अपने पति की मृत शरीर को गोद में रखकर उन्हें नहीं जाने देना चाह रही थी। अंकिता सावित्री ने सत्यव्रता तथा पवित्रता के बल पर अपने पति सत्यवान के प्राण को वापस लौटा लिया।

मूर्तिकार योगेंद्र पंडित ने मूर्ति को कथा के अनुसार उकेरा था, जो हर एक व्यक्ति एवं नारी को पतिव्रता का पाठ पढ़ा रहा था। इस कार्यक्रम में आयोजक बसंत कुमार, पंचायत के मुखिया आजाद खान, सरपंच दिलशाद आलम, राम नारायण महतो, मोहम्मद जान मंसूरी, विजय खन्ना समेत दर्जनों लोग इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

शराब के साथ एक गिरफ्तार

मधुबनी : जिले के लौकहा पुलिस ने शराब के साथ एक तस्कर को पकड़ा है। शनिवार को संध्या गश्ती पर निकले पुलिस बल के जवानों को लौकहा के खान मोहल्ला के पास नेपाल की ओर से एक पैशन प्रो बाइक पर सवार एक व्यक्ति पर नजर पड़ी। लिहाजा उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन बाइक चालक ने पुलिस को देखते ही अपनी बाइक की रफ्तार बढ़ा कर भागने की कोशिश की।

लेकिन, पुलिस की तत्परता से पकड़ लिए गए। बाइक की डिक्की की तलाशी लेने पर उनमें से 750 एमएल के पैक में 9 लीटर नेपाली शराब मिला। शराब मिलते ही थाना पर लाकर इनसे पूछताछ की गई। जिसमें वे अपना नाम दिलीप कुमार मिश्रा जो दरभंगा जिला के भक्तपुर थाना अंतर्गत नदियानी गांव का रहने वाला बताया है, जिसको मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

तीन वारंटी गिरफ्तार, गए जेल

मधुबनी : जिले के कलुआही थाना की पुलिस ने रविवार की रात्रि तीन वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उक्त जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष प्रेमराज पुरुषोत्तम देव ने बताया कि वर्षो से फरार वारंटी मोहम्मद निजामुद्दीन ग्राम मिथिला दीप थाना लखनौर जिला मधुबनी, रंजू देवी एवं महंथ मुखिया साक़ीन भरतपट्टी ठीका टोल थाना कलुआही जिला मधुबनी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया है।

बाइक दुर्घटना में बाइक चालक की मौत

मधुबनी : जयनगर से दरभंगा जाने वाली एनएच-105 पर रविवार की रात्रि करीब 10:30बजे कलुआही थाना क्षेत्र के हरिपुर बख्शी टोल में धर्म कांटा के निकट बाइक दुर्घटना में बाइक चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान खजौली थाना के अकसपूरा निवासी राजेश राम के रूप में हुई। वहां के स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में इलाज के लिए उसे पीएचसी कलुआही ले गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

उक्त जानकारी देते हुए कलुआही के थानाध्यक्ष प्रेमराज पुरुषोत्तम देव ने बताया की सूचना मिली की 10:30 बजे रात्रि में एक बाइक चालक जख्मी हो गया है, जिसे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के परिजन को सूचना दी गई मृतक के परिजन आने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाने लगा, पर मृतक के परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम कराने से इनकार किया। इस संबंध में मृतक के पिता रामबृक्ष मेहरा के बयान पर कलुआही थाना में सनहा दर्ज किया गया है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि कि मृतक दरभंगा की ओर से अपने रिश्तेदार के यहां से आ रहा था। बाइक पर अकेला ही था। उन्होंने बताया की क्षतिग्रस्त बाइक से अनुमान लगाया जा सकता है, शायद बाइक चालक ही पीछे से किसी गाड़ी में धक्का मारा है, क्योंकि घटनास्थल पर कोई अन्य दूसरा वाहन या व्यक्ति क्षतिग्रस्त या जख्मी नहीं था। उन्होंने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बाइक को पुलिस जप्त कर थाना लाया है।

बिहार का पहला पंचायत कोईलख टीबी से होगा मुक्त, स्वास्थ विभाग की मेहनत ला रही रंग

मधुबनी : जिले को टीबी मुक्त बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार पहल की जा रही तथा नई-नई तकनीकों को जोड़ा जा रहा है, साथ ही सामुदायिक स्तर पर विशेष पहल कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। अब स्वास्थ्य विभाग ने नई पहल करते हुए समय सीमा के अंतर्गत कोईलख गांव को गोद लिया है। इसके तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा 3 माह के अंदर उक्त गांव को टीबी मुक्त करने का संकल्प लिया गया है, जिसमें 2 माह बीतने के बाद यह गांव टीबी उन्मूलन के लिए बिहार का पहला गांव बनने जा रहा है। जहां टीबी के एक भी संक्रमित मरीज नहीं होंगे।

कार्यक्रम की सफलता के लिए सीफार (सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च) के सहयोग से टॉक शो का आयोजन एपीएचसी सह हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर कोईलख में किया गया। जिसमें मधुबनी जिला सिविल सर्जन डॉ० सुनील कुमार झा ने बताया टीबी उन्मूलन के लिए जन आंदोलन की जरूरत है। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ आम लोगों की भी भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए। उन्होंने बताया इस अभियान में आशा, आंगनबाड़ी सहित सभी स्वास्थ्य कर्मियों की अहम भूमिका होगी।

आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा हाउस-टू-हाउस सर्वे किया जा रहा है। साथ ही प्रतिदिन टीम बनाकर 25 घरों का जिसमें सर्दी खांसी तथा टीबी के लक्षण से संक्रमित लोगों का स्पूटम संग्रह करने का निर्देश दिया गया है।उन्होंने बताया हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर कोईलख पर स्पूटम जांच की व्यवस्था की गई है। संक्रमित पाए जाने पर केंद्र पर ही दवा की उपलब्धता है। साथ ही मरीजों में संक्रमण की पुष्टि होने पर आशा कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहन राशि भी दिये जाने का प्रावधान है। वहीं लैब टेक्नीशियन इस्माहतुल्लाह उर्फ़ गुलाब के द्वारा एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया है। जिसमें प्रतिदिन होने वाली गतिविधियों को शामिल किया जाता तथा लोगों को जागरूक किया किया जाता है। इस अभियान का प्रत्येक 15 दिनों पर सामुदायिक बैठक कर कार्य प्रगति की समीक्षा की जा रही है।

लैब टेक्नीशियन इस्माहतुल्लाह उर्फ गुलाब ने बताया समुदाय स्तर पर टीबी से संबंधित डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखा कर लोगों को जागरूक किया जाएगा। अभियान में पीआरआई सदस्यों को भी सम्मिलित किया गया है। संचारी रोग पदाधिकारी डॉ० जी.एम. ठाकुर ने बताया हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में टीबी रोगियों की सुविधा के लिए गुणवत्तापूर्ण सेवाओं के साथ-साथ समाज के लोगों के बीच टीबी को लेकर मनोवैज्ञानिक, सामाजिक स्पोर्ट भी उपलब्ध करायी जा रही है। टीबी जागरूकता की विभिन्न गतिविधियां कराई जा रही हैं। बताया कि, इन गतिविधियों की मॉनिटरिंग जिला और राज्य स्तर पर की जा रही है।

इस दौरान हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर कार्यरत कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) पर बड़ी जिम्मेवारी है कि, वो घर के दरवाजे से बाहर आ रहे लोगों को बेहतर ढंग से टीबी की जांच और इलाज के साथ-साथ इससे बचने के लिए लोगों को टीबी के लक्षण और सावधानियों के बारे में अच्छी तरह से जागरूक करें।

एसीएमओ डॉ० आर.के. सिंह ने बताया सरकार 2025 तक टीबी उन्मूलन के लिए कटिबद्ध है। इसके लिए जनमानस में व्यापक तौर पर इस रोग के प्रति जागरूकता फैलाने की जरूरत है। लक्षण नजर आने के बावजूद अधिकांश लोग यह मानने को तैयार ही नहीं होते हैं कि उनको टीबी हो सकती है। ऐसे में उनकी भूमिका काफी अहम हो जाती जो टीबी से ग्रसित होने के बाद पूणर्तः ठीक हो चुके हैं। टीबी से अपनी लड़ाई के बारे में लोगों को बताकर टीबी चैंपियंस की भूमिका निभा सकते हैं। टीबी पर प्रभावी नियंत्रण हो पाये इसके लिए बहुत जरूरी है कि लोग इस रोग के बारे में पूरी तरह से जानें एवं इससे बचने के लिए आवश्यक स्वास्थ्य सुविधायें जो सरकार द्वारा मुफ्त में प्रदान की जाती का लाभ उठायें।

समेकित रूप से लोगों को टीबी के बारे में जानकारी मिल सके, इसके लिए जिले में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। बताया टीबी पूरी तरह से ठीक होने वाली बीमारी है। टीबी रोगियों को सरकार द्वारा निःशुल्क दवा दी जाती है, साथ ही सरकार द्वारा प्रतिमाह 500 रुपैया टीबी रोगियों को दिया जाता है। जन-जन तक टीबी मुक्ति के लिए चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन से लोगों तक इसके बारे में जानकारी पहुँचेगी। लोग इसके समाधान के बारे में समझ पायेंगे तभी देश सहित प्रदेश भी टीबी मुक्त हो सकेगा।

मौके पर डॉ० निरंजन जायसवाल, डॉ० डी.के. राय, डॉ० राम रूप, डॉ० संजीव कुमार, भास्कर झा, एसटीएलएस अमीरुद्दीन, लैब टेक्नीशियन इस्माहतुल्लाह उर्फ गुलाब, केयर इंडिया के डीटीएल महेंद्र सिंह सोलंकी, सीफार के डिविजनल कोऑर्डिनेटर अमन कुमार, सीफार के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर अमित कुमार विपुल आदि उपस्थित थे।

पति की दीर्घायु के लिए सुहागिन महिलाओं ने वट वृक्ष की पूजा कर मांगा वरदान

मधुबनी : जिले के घोघरडीहा प्रखंड में पति के दीर्घायु होने की कामना को लेकर मनाया जाने वाला पर्व वटसावित्री सोमवार को पूरे प्रखंड क्षेत्र में पारंपरिक तरीके से मनाया गया। महिलाओं ने श्रद्धा व भक्ति के साथ पूजा अर्चना कर पति के दीर्घायु होने का आशीष मांगा। सुहागिन महिलाओं ने वटसावित्री पर्व के अवसर पर उपवास रख, नए वस्त्र सोलह श्रृंगार कर वट वृक्ष के नीचे पूजा अर्चना कर अपने-अपने पति के लिए लंबी आयु के लिए आशीर्वाद मांगी।

इस पर्व में महिला अपने पति के दीर्घायु होने के लिए वट वृक्ष के नीचे पूजा अर्चना करती है तथा वृक्ष को लाल धागे  से बांधते हुए बृक्ष के चारों ओर सात बार चक्कर लगाती है, तथा ईश्वर से प्रार्थना करती है कि उसके पति की आयु लंबी हो। वट बृक्ष के नीचे पूजा करने के बाद घर पहुंचकर सुहागिनों ने पति का पैर छू कर आशीर्वाद लिए। वट बृक्ष के नीचे पूजा अर्चना के लिए महिलाओं की भीड़ सुबह से ही लगी रही। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार सावित्री नाम की एक विवाहिता राजकुमारी ने अल्पायु पति सत्यवान के प्राणों की रक्षा के लिए ये व्रत रखा था। सुबह से ही वट बृक्ष पर सुहागिन महिलाओं की भीड़ लगी रही।

सुपौल के पूर्व सांसद रंजीत रंजन को छत्तीसगढ़ से राज्यसभा उम्मीदवार बनाने पर कार्यकर्ताओं ने दी बधाई

मधुबनी : जिले के घोघरडीहा में सुपौल के पूर्व सांसद रंजीत रंजन को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के द्वारा छत्तीसगढ़ से राज्यसभा उम्मीदवार बनाये जाने पर कांग्रेस नेताओं ने हर्ष व्यक्त किया है। कांग्रेस नेता सुशील कामत ने पूर्व सांसद रंजीत रंजन को बधाई देते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने एक सच्चे जन सेविका को उम्मीदवार बनाकर बिहार के जनता के प्रति अपने लगाव व आस्था को प्रकट किया है।

बधाई देने वालों में कांग्रेस नेता पं.स.स. सुशील कामत, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष रघुनाथ झा राजा, युवा कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष अनूप राज, जन अधिकार पार्टी महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विभा देवी, ई० गौरी शंकर यादव, चंद्रशेखर यादव सहित कई कांग्रेस एवं जन अधिकार पार्टी के नेता व कार्यकर्ता शामिल है।

मिथिला के बुनकरों की दिशा और दशा विषय पर परिचर्चा हुई आयोजित

मधुबनी : जिले के फुलपरास में शहीद परमेश्वर लोहिया चरण महंथ रामकृष्ण महाविद्यालय किसनीपट्टी फुलपरास के परिसर में राष्ट्रीय मानव शोध‌ संस्थान के तत्वावधान में मिथिला के बुनकरों की दिशा और दशा विषय पर परिचर्चा आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता लौकही प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार चौपाल ने किया। परिचर्चा को संबोधित करते हुए इस संस्थान के अध्यक्ष डॉ० रामबाबू चौपाल ने कहा कि मिथिला के बुनकरों की घोर उपेक्षा की गई है।

बुनकरों को प्रशिक्षण के लिए एक भी संस्थान नहीं है, और बुनकर विकास के लिए सरकार के किसी योजना के लाभ चौपाल, पान, पटवा आदि बुनकर समाज को नहीं मिला है। मिथिला के बुनकर पेशा देश एवं राज्य में अपना पहचान बनाया हुआ था, जो एक साजिश के तहत ध्वस्त कर दी गईं। जरूरत है कि मिथिला के प्रत्येक विश्वविद्यालय के अंतर्गत प्रत्येक जिला के महाविद्यालयों में फैशन डिजाइन एवं टैक्सटाइल्स के क्षेत्र में मुफ्त पोलेटेकनीक डिप्लोमा एवं अन्य कोर्स अविलंब व्यवस्था कर, चौपाल, पान, पटवां आदि बुनकर समाज को प्रशिक्षित कर समाज कोबुनकर विकास के योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाय।

डॉ० श्री चौपाल ने कहा चौपाल ने कहा कि परिचर्चा के द्वितीय सत्र में संगठन को मजबूत करने हेतु विभिन्न प्रखंडों में प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। परिचर्चा में शामिल नरहिया उत्तरी पंचायत के मुखिया आनन्द प्रसाद चौपाल, सेवालाल चौपाल, जदयू अनुसूचित जाति के जिला अध्यक्ष रामनरेश चौपाल, बेचन चौपाल, शिक्षक विन्देश्वर चौपाल, मनोज कुमार चौपाल, अरुण कुमार चौपाल, राधेश्याम चौपाल, संजीव चौपाल, महेन्द्र चौपाल, रामचन्द्र चौपाल, भोला चौपाल, भुनेश्वर चौपाल, जगदीश मंडल, संजय चौपाल, जवाहर प्रसाद, जितेन्द्र चौपाल, नरेश चौपाल सहित अन्य कई दर्जन चौपाल समाज के लोगों ने भाग लिया।

महारुद्र सह सतचंडी महायज्ञ में उमरी श्रद्धालुओं की भीड़

मधुबनी : जिले के कलुआही प्रखंड के लोहा शुभंकरपुर गांव स्थित बाबा बतहुनाथ महादेव मंदिर के प्रांगण में 11 दिवसीय महारुद्र सह सतचंडी महायज्ञ में श्रद्धालु की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। यह महायज्ञ मधुबनी के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ० विनोद कुमार झा एवं डॉ० गोविंद झा के सानिध्य में किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ 20 मई को हुआ।

यह महायज्ञ 25 विद्वान आचार्य पंडित द्वारा किया जा रहा है, जिसका मुख्य यजमान प्राथमिक शिक्षक संघ के महासचिव महादेव मिश्र हैं, इसके अलावा विमल झा हैं। प्रतिदिन विधि विधान एवं वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ संध्या आरती होती है, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहते हैं। पूरा लोहा शुभंकरपुर भक्तिमय माहौल से गुंजायमान रहता है। एवं संध्या आरती के बाद वृंदावन से आए प्रसिद्ध कथा वाचक के द्वारा कथावाचक कार्यक्रम होता है।

फरार चल रहे आरोपी गिरफ्तार

मधुबनी : जिले के मधवापुर के साहरघाट थाना पुलिस ने फरार चल रहे एक प्राथिमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार आरोपी थाना क्षेत्र के करहूआघाट निवासी भज्जू सहनी बताया गया है।

थानाध्यक्ष विजय पासवान ने बताया कि थाना कांड संख्या 07/22 का आरोपी था। जो फरार चल रहा था, उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

सुहागिन महिलाओं ने की वट वृक्ष की पूजा, मांगी दुआएं

मधुबनी : जिले के खजौली प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी सोमवार को वट साव‍ि‍त्री की पूजा विवाहित महिलाओं द्वारा हर्षोल्लास के साथ की गई। पूजा को लेकर सुहागिनों में उत्साह देखा गया। इस दौरान सुहागिन महिलाओं ने विभिन्न स्थानों पर लगे वट वृक्ष की पूजा की। दो वर्षों से कोरोना की पावंदी के बाद इस बार वट सावित्री पूजा को लेकर सोमवार की सुबह से ही सुहागिन महिलाएं अपने घरों से निकल कर आसपास के बरगद के पेड़ के नीचे पहुंच कर विधि-विधान के साथ बेखौफ होकर वट सावित्री की पूजा-अर्चना की।

पूजा पश्चात महिलाएं पति की लंबी आयु व परिवार के सुख-समृद्ध के लिए प्रार्थना की। इस क्रम में वट वृक्ष के नीचे परिक्रमा कर पंडित के मुख से वाची गई कथाएं भी सुनीं। पूजा को लेकर वरगद के पेड़ों के नीचे सुहागिन महिलाओं की काफी भीड़ देखी गई। पंडित अनिल झा के अनुसार सुहागिन महिलाएं पति के दीर्घायु एवं घर व परिवार में सुख शांति के लिए यह व्रत करती हैं। वहीं दूसरी ओर बहुत सी सुहागिन महिलाएं अपने-अपने घरों में ही वट वृक्ष की डाली रखकर उसकी पूजा-अर्चना की तथा अपने पति के लंबी उम्र की मंगल कामना की।

अलग मामलो के चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

मधुबनी : जिले के बेनीपट्टी में एस ड्राइव अभियान चलाकर अरेर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से शराब कांड के फरार आरोपी सहित चार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों और वारंटियों की पहचान बलाइन गांव के प्रकाश महतो और ढ़ंगा के प्रभु सहनी, सिकंदर सहनी और रघुवीर सहनी के रूप में हुई है़।

अरेर थानाध्यक्ष राजकिशोर कुमार ने बताया कि प्रकाश महतो के घर से कुछ दिनों पूर्व गुप्त सूचना के आधार पर एक लीटर चुलाई देसी शराब बरामद हुआ था, जहाँ पुलिस के पहुंचने से पहले ही तस्कर फरार हो गया था। जिसके बाद कांड दर्ज कर पुलिस तस्कर को दबोचने के लिये लगातार कार्रवाई में जुटी हुई थी। वहीं तीनों वारंटी बहुत दिनों से फरार चल रहे थे। तस्कर और तीनों वारंटियों को गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कर गिरफ्तार कर लिया गया है़। एसएचओ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी और वारंटियों को जेल भेज दिया गया है़।

सुमित कुमार रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here