भूमि विवाद को ले सभी थानों में थानाध्यक्ष एवम सीओ द्वारा बैठक कर भूमि विवाद के कई मामलों का किया गया ऑन स्पॉट निवारण
नवादा : जिलाधिकारी उदिता सिंह के निर्देश के आलोक में थाना दिवस के अवसर पर जिले के सभी थानों में भूमि विवाद के मामलों पर त्वरित सुनवाई को लेकर अंचलाधिकारियों एवम थानाध्यक्षो द्वारा बैठक कर सुनवाई की गई,एवम कई मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन भी किया गया। गौरतलब हो जिलाधिकारी उदिता सिंह के द्वारा निर्देश दिया गया है कि भूमिविवाद प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिये। उन्होंने निर्देश दिया है कि सभी सीओ एवम थानाध्यक्ष प्रत्येक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को थाना दिवस पर अनिवार्य रूप से भूमिविवाद को ले बैठक कर मामलों का त्वरित निष्पादन करेगे एवम ससमय प्रतिवेदन भेजेंगे।
उन्होंने कहा कि सभी एसडीओ अपने संबधित अनुमंडल के भूमि विवादों के निष्पादन की नियमित समीक्षा कर अवगत करवाएंगे। जिलाधिकारी ने कहा की भूमि विवाद को लेकर ही अपराध की ज्यादातर घटनाएं होती है,साथ ही कई बार विधिव्यवस्था की भी समस्या उत्पन्न हो जाती है। भूमि विवाद को ले आयोजित बैठक का सकरात्मक परिणाम नजर आने लगा है। अब तक जिले में भूमिविवाद को लेकर प्राप्त आवेदनों में कई आवेदनों का ऑन स्पॉट निपटारा किया जा चुका है। स्वयं डीएम-एसपी ने भी भूमि विवाद के कई मामलों की सुनवाई कर उसका त्वरित निष्पादन किया है।
शादी का झांसा देकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म, पीड़िता ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
नवादा : जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र में एक गांव में नाबालिग लड़की के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया । बाद में युवक शादी करने से इंकार कर गया। इस बावत पीड़िता की शिकायत पर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पीड़िता के गांव में आरोपित का ननिहाल बताया गया है। गुरुवार को हुई घटना के बावत थाना में शिकायत दर्ज कराई गई।
थानाध्यक्ष शिशुपाल ने बताया कि किशोरी के आवेदन पर अजीत कुमार नामक युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। गुरुवार को ग्रामीणों ने दोनों को एक साथ पकड़ा था। पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने पंचायत कर दोनों का विवाह कराने का प्रस्ताव रखा। लेकिन, युवक शादी से इंकार कर गया। तब थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दे कार्रवाई की मांग की है।
दरअसल, आरोपित युवक ने लड़की को प्रेम जाल में फांस लिया था। करीब एक साल तक उसका यौन शोषण किया। इस क्रम में शादी का आश्वासन दिया था। ग्रामीणों का कहना है कि युवक लंबे समय से शारीरिक संबंध बना रहा था। बालिग हो जाने के बाद शादी करने का झांसा देकर ऐसा कर रहा था। अब लड़का शादी करने से मुकर रहा है। ऐसे में मामला थाना-पुलिस तक पहुंच गया। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई आरंभ की है।
दाल बनाने के दौरान प्रेशर कुकर में हुआ ब्लास्ट, तीन की हालत नाजुक
नवादा : जिले से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां खाना बनाने के दौरान कुकर फटने से तीन युवती गंभीर रूप से घायल हो गयीआनन-फानन में घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सभी की हालत नाजुक बतायी जाती है। नगर थाना क्षेत्र के लाइन पार मिर्जापुर तीन नंबर बस स्टैंड के पास उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब बंशी साव के घर खाना बनाने के दौरान कुकर फटने से तीन महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी। परिजनों ने घायल तीनों युवती को सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही सदर अस्पताल में लोगों का आना शुरू हो गया। तीनों की पहचान दिव्या कुमारी, आरती और प्रियंका गुप्ता के रुप में की गयी है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि किचन में दाल बन रहा था इसी दौरान तेज धमाका होने के बाद अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी। घर के बाहर लोग इधर उधर भागने लगे किसी को पता नहीं चल सका की आखिर हुआ क्या है।
जब मालूम चला की कुकर फट गया है और तीन युवती बुरी तरह से घायल हो गयीं है। तो आनन फानन में परिजन और स्थानीय लोग उन्हें सदर अस्पताल ले गया जहां तीनों को भर्ती कराया गया है। फिलहाल अभी तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की चर्चा नगर में होने लगी है।
बिजली उपभोक्ता हो जायें सावधन, बकाया बिल के नाम पर हो सकते हैं धोखे के शिकार
नवादा : जिले में एक नया ठग गिरोह सक्रिय हो गया है। इस गिरोह के निशाने पर बिजली उपभोक्ता हैं। खासकर बकायेदार उपभोक्ता को टारगेट किया जा रहा है। ठगी के लिए गिरोह सोशल साइट खासकर वाट्सएप का सहारा ले रहा है।
इस प्रकार उपभोक्ता से किया जाता है ठगी
ठग गिरोह के सदस्य बिजली उपभोक्ता के वाट्सएप पर मैसेज भेजते हैं। जिसमें लिखा होता है कि आपके पिछले माह का बिजली बिल का भुगतान अपडेट नहीं है। आज रात को 9:30बजे तक आपकी बिजली काट दी जाएगी। फिर आगे एक मोबाईल नंबर दिया जाता है, जो किसी बिजली विभाग के अधिकारी का बताया जाता है। मोबाईल नंबर पर बात करने को कहा जाता है। जाहिर सी बात है कि आगे ब्लैकमेलिंग का काम शरु हो जाता है।
उपभोक्ता की आई शिकायत
शनिवार 25 जून को एक उपभोक्ता के वाट्सएप पर 7609016105 नंबर से मैसेज आया था, जिसमें बिजली डिस्कनेक्ट करने की चेतावनी दी गई थी। मैसेज में मोबाईल नंबर 7001937987 पर अधिकारी से बात करने को कहा गया था।
उपभोक्ता को मिला मैसेज
Dear consumer your electricity will be disconected tonight 9:30 pm electricity office. becouse your previous month bill was not update. Please immediately contact with your electricity officer 7001937987 Thank you.
अधिकारी ने बताया फ्रॉड
मैसेज की सच्चाई जानने के लिए बिजली विभाग के सहायक अभियंता से उपभोक्ता ने संपर्क किया। अभियंता के वाट्सएप पर आए मैसेज का स्क्रीन शॉट भेजा गया। जिसे पढ़ने के बाद अधिकारी ने फ्रॉड मैसेज बताया।
होगी कानूनी कार्रवाई
सहायक अभियंता ने मैसेज को पूरी तरह फ्रॉड लोगों की करतूत बताते हुए कहा कि विभाग के स्तर से इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पहले भी होता रहा है फ्रॉड
जिले में ठगी का धंधा होता रहा है। साइबर क्राइम का हब नालंदा और शेखपुरा जिले का सीमावर्ती इलाके का दर्जनों गांव बना हुआ है। कुछ दिनों पूर्व वाट्सएप वीडियो कॉल पर अश्लीलता परोसकर ब्लैक मेल करने का खेल शुरू हुआ है। अब बिजली उपभोक्ताओं को ठगने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है।
बिजली बिल बकायेदारों की है लंबी सूची
जिले में बिजली बिल बकायेदारों की लंबी सूची है। आलम ये की कई गांवों की बिजली काटी गई है और कई गांवों की सूची बनी हुई है। नियमित बिजली बिल भुगतान करने वालों की संख्या काफी कम है। जिले का बिजली विभाग खरीद से कम बिलिंग और कम राजस्व वसूली को लेकर पहले से ही परेशानी झेल रहा है। ऐसे में बकायेदार उपभोक्ताओं से फ्रॉड का नया खेल परेशानी को बढ़ा सकता है।
एनीमिया सुरक्षित प्रसव एवं मातृ शिशु स्वास्थ्य में सबसे बड़ी रुकावट :- डा. शर्मा
नवादा : आज की जीवन शैली में एनीमिया एक आम स्वास्थ्य समस्या है, जिससे काफी लोग ग्रसित हैं। लेकिन इसे लेकर सामान्य सी भी लापरवाही इसे गंभीरतम रोगों की श्रेणी में ला सकती है। विशेष रूप से गर्भवस्था के दौरान की अनिमिया न सिर्फ माँ बल्कि उसके गर्भस्थ भ्रूण के सम्पूर्ण विकास के लिए भी संकट है।
इस दौरान शिशु के विकास के लिए शरीर को सामान्य से अधिक मात्रा में रक्त की आवश्यकता होती है। अगर इस दौरान गर्भवती पर्याप्त आयरन या अन्य पोषक तत्व नहीं ले रही हैं तो शरीर में अधिक खून बनाने के लिए जरूरी लाल रक्त कोशिकाओं का निर्माण रुक सकता है और गर्भवती में रक्त की कमी हो सकती है।
लौह तत्वयुक्त आहार (आयरन सप्लिमेंट्स) से करें रक्त की कमी पूरी
एनएफएचएस 5 -2019-20 के आंकड़ों के अनुसार जिले में प्रजनन उम्र (15- 49वर्ष )की प्रति 100 मे से 67.1, गर्भवती महिलाओं को एनीमिया है। है।जबकि इसी आयुवर्ग की कुल 71 प्रतिशत महिलाएं एनीमिया ग्रसित है। पूर्व सिविल सर्जन डॉ. सावित्री शर्मा ने बताया कि गर्भवतियों को आहार के साथ आयरन, विटामिन-बी 12 और फोलिक एसिड के सप्लिमेंट्स जरूर लेने चाहिए। हीमोग्लोबिन या लाल रक्त कोशिकाओं की कमी पूरा करने के लिए सबसे जरूरी घटक आयरन है।
जिले के प्रत्येक स्वास्थ्य केन्द्रों में गर्भवतियों के लिए आयरन फॉलिक सपलीमेंट्स नि:शुल्क उपलव्ध हैं। इसके अलावा भोजन में गन्ने का रस चना गुड के साथ हरी पत्तेदार सब्जियां, ब्रोकली, गांठ गोभी, सेम, टमाटर, चुकंदर केला,अनार, किशमिश, खजूर, अंजीर आदि शामिल करें। ये आयरन की कमी दूर कर शरीर में हीमोग्लोबीन का स्तर बनाये रखने में सहायक हैं।
लक्षणों को पहचान कर एनीमिया को करें दूर
आमतौर पर एक स्वस्थ महिला के रक्त में प्रति डेसीलीटर 12 ग्राम हीमोग्लोबीन का स्तर होना चाहिए। इससे कम की स्थिति में गर्भवती में सांस फूलना, कमजोरी, थकावट आना, चक्कर आना, घबराहट, एकाग्रता में कमी, आंखों के सामने अंधेरा छाना और आंखों, हथेलियों व नाखून का रंग पीला होना जैसे लक्षण दिखने लगते हैं।
यदि गर्भवती में ये लक्षण दिखते हैं तो सतर्क हो जाएँ। यह एनीमिया हो सकता है। बिना चिकित्सकीय परामर्श के किसी भी तरह की दवा ना खाएं। यह आपके और बच्चे के लिए नुकसानदेह हो सकता है। अपने डॉक्टर्स से बात करने के बाद उनके सलाह से दवा या खुराक बदलें। प्रसव पूर्व जांच से समय समय पर माता और गर्भस्थ शिशु के विकास का पता सही सही लगता रहता है । जिससे समय रहते स्वास्थ्य समस्या को दूर करना संभव है। इसलिए कोशिश करें की आपका एक भी प्रसव पूर्व जांच न छूटने पाये।
अन्य पोषक तत्व भी जरूरी
शिशु के सेहत के लिए गर्भवती को न सिर्फ आयरन बल्कि कैल्सियम की आवश्यकता प्रचुर मात्रा में है। क्योंकि इससे शिशु में हड्डियों के विकास के लिए जरूरी है।साथ ही इसकी कमी से गर्भवती महिलाओं में थकान, हाथ तथा पैर की अंगुलियों में ऐंठन एवं मांसपेसियों में दर्द जैसा महसूस होता है। इसलिए भोजन में अखरोट-मूंगफली, अंकुरित बीज, दलिया, डेयरी प्रोडक्ट्स (दूध, पनीर), पॉल्ट्री प्रोडक्ट्स (अंडा, मांस, मछली ) शामिल करें । ये कैल्सियम और दूसरे आवश्यक पोषक तत्वों की कमी पूरी करते हैं।