Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

25 जून : नवादा की मुख्य खबरें

सुषमा चढ़ गयी दहेज दरिंदों की भेंट,18 दिनों पहले डोली चढ़ आई थी ससुराल, आज निकल गई अर्थी

नवादा : 18 दिनों पहले ही हाथ पीले हुए थे। सुहागन होकर ससुराल के चौकठ लांघी थी आज उसकी अर्थी निकल गई। ससुराल के परिजनों पर हत्या का आरोप है। वह भी दहेज के महज 40 हजार रुपये की खातिर। मामला नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के झुनाठी गांव का है।

बताया जाता है कि नालंदा जिले के इसुआ-पावापुरी गांव के सुनिल पड़ित की 21 वर्षीया पुत्री सुषमा कुमारी की शादी 6 जून 22 को जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चंदेश्वर पंडित के पुत्र रामवरण पंडित के साथ हुई थी। 24 जून को सुषमा की संदिग्ध मौत ससुराल में हो गई। मायके के परिजन दहेज की खातिर प्रताड़ित करने और हत्या करने की बात कर रहे हैं।

क्या है आरोप

शव का पोस्टमार्टम कराने सदर अस्पताल नवादा पहुंचे मृतका के भाई रविकांत कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच रजामंदी से शादी हुई थी। 5 लाख रुपये दहेज देना था। उसमें 40 हजार रुपये कम दिया था। इसी से बहन के ससुराल के परिजन नाराज थे। 6 जून को शादी हुई। इसके बाद से ससुराली परिजन हमारी बहन को प्रताड़ित कर रहे थे। बहन बराबर प्रताड़ना की जानकारी दिया करती थी। और 26 जून को हत्या कर दी गई।

मृतका के पिता ने बताया कि 24 तारीख को बेटी से बात नहीं हो रही थी। जब उसके ससुराल पहुंचा तो वहां बेटी का शव देखा। घर के सभी सदस्य फरार थे।

दर्ज कराई गई रिपोर्ट

घटना के बावत मृतका के पिता सुनिल पंडित द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। पति, ससुर, सास के साथ ही पति के चार भाईयों को आरोपित किया गया है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

जद यू कार्यकर्ताओं ने निकाली आभार यात्रा

नवादा : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जातीय जनगणना के निर्णायक कदम उठाए जाने पर जद यू जिला अध्यक्ष व पूर्व एमएलसी सलमान रागिब उपाध्यक्ष विनय यादव, पूर्व विधायक वारिसलीगंज प्रदीप महतो सहित सैकड़ों जद यू नेताओं कार्यकर्ताओं ने ढ़ोल बाजे के साथ नगर में निकाली आभार यात्रा।

मौके पर जिलाध्यक्ष सलमान रागिव ने कहा कि मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार के सहयोग के बगैर राज्य सरकार की राशि से जाती जनगणना का आदेश जारी कर विपक्ष के मंसूबे पर पानी फेर दिया. ऐसा होने से सभी जातियों को विकास में समुचित हिस्सेदारी मिल सकेगी। आभार यात्रा जद यू कार्यालय से आरम्भ होकर नगर के विभिन्न पथों का भ्रमण करते कार्यालय में आकर समाप्त हुआ।

प्रमुख दवा व्यवसायी की हृदयगति रूकने से निधन, शोक में दवा दुकानों के नहीं खुले ताले

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय बाजार के प्रमुख दवा बिक्रेता सह आयुष चिकित्सक डा मदन मोहन गुप्ता का हृदयगति रूकने से निधन हो गया. उन्होंने अहले सुबह करीब ढाई बजे पटना के निजी नर्सिंग होम में अंतिम सांसे ली. मौत की खबर मिलते ही व्यवसायियों में मातम छा गया. शोक में दवा दुकानों के ताले तक नहीं खुले।

स्व गुप्ता कुछ समय से हृदय रोग से पीड़ित थे। अचानक शुक्रवार की दोपहर ब्लडप्रेशर लो होने के बाद नवादा से पटना ले जाया गया। चिकित्सकों ने हार्ट के मात्र 30 प्रतिशत काम करने के कारण भर्ती कर लिया. देर रात करीब ढाई बजे उनकी मौत हो गयी। अकबरपुर में गरीबों के चिकित्सक के नाम से मशहूर थे। परिवार के लिए भागिरथ से कम नहीं माने जाते थे। परिवार को एकसूत्र में पिरो कर रखने में महारत रखते थे। अकबरपुर में दवा दुकानों में अधिकांश इनके अपने परिवार वाले काबिज हैं।

उनके निधन पर दवा बिक्रेता संघ के जिलाध्यक्ष ब्रजेश राय, प्रखंड अध्यक्ष अजित कुमार, पूर्व भाजपा अध्यक्ष अश्विनी कुमार गुप्ता, बृजन्दन प्रसाद, अजय कुमार भोला, पैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार बावी, विजय कुमार यादव, पूर्व मुखिया नरेश उर्फ कारू माली, विनोद कुमार राकेश उर्फ टाम, अंजनी कुमार, विक्रम कुमार, नागेश्वर प्रसाद आदि ने दु:ख व्यक्त करते हुए शव पर माल्यार्पण कर परिजनों को सांत्वना दी.

नल जल योजना ने तोड़ा दम… इन तस्वीरों में दिख जाएगी पूरी सच्चाई, डीएम ने कहा मुझे पता नहीं था…

नवादा : गांवों में हर घर में पानी पहुंचाने की सीएम नीतीश कुमार की योजना जमीन पर कितनी सफल हुई है। वह इन तस्वीरों से समझी जा सकती है। जहां सिर पर बर्तन लेकर दर्जनों ग्रामीण महिलाएं और बच्चे पानी लेने के लिए जाते हुए दिख रहे हैं। यह तस्वीर उस जिले की है, जहां एक माह पहले ही सीएम नीतीश कुमार ने गंगा नदी पानी लाने के लिए अरबों रुपए की लागत से गंगा उद्भव योजना शुरू करने जा रहे हैं।

तस्वीरें जिले के वारिसलीगंज प्रखंड के दोसुत पंचायत अंतर्गत गडुआ गांव की है, जहां महादलित टोला में पेयजल की भारी किल्लत है। जिसके कारण महादलित परिवार के लोग गांव से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर रहे पहाड़ी चापाकल से पानी लाने को विवश हैं।

छह माह पहले बिछाया गया पाइप

गांव में नल-जल योजना के तहत पाइप बिछाई गई और घर घर नल भी लगाया गया है। लगभग 6 महीने से मोटर खराब रहने के कारण पानी नहीं मिल पा रहा है। जिससे महादलित परिवार के लोग काफी परेशान हैं। ग्रामीण बताते हैं कि गांव में 7 चापाकल है, लेकिन गर्मी के दिनों में ये सभी चापाकल सूख गए हैं और नल-जल का मोटर खराब है जिससे पानी के लिए एक किलोमीटर दूर बेलधा गांव के समीप से पानी लाकर प्यास बुझा रहे हैं।

प्रशासन के कानों पर नहीं रेंग रहा जूं

उन्होंने बताया कि समस्या को लेकर स्थानीय बीडीओ से लेकर डीएम तक आवेदन दिया गया, लेकिन अभी तक कोई पहल नहीं की गई है। महादलित टोले में कुल 50 घर है और 50 घर के लोग एक ही चापाकल पर पानी लाने जाते हैं। जिससे कभी-कभी पानी लेने को लेकर तू-तू मैं-मैं होता रहता है। इस संबंध में डीएम उचित सिंह ने कहा कि यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। अगर उस गांव में पेयजल की किल्लत है तो जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा।

नशा के खिलाफ एसएसबी ने चलाया अभियान, रैली निकाल लोगों को किया जागरूक

नवादा : 29 वीं वाहिनी एसएसबी गया के कमांडेंट हरे कृष्ण गुप्ता के दिशा निर्देश पर जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल में कंपनी के जवानाें द्वारा नशा मुक्ति पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस दौरान ग्रामीणों को नशा से मुक्ति को लेकर जगह-जगह पर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को एसएसबी जवानों ने शिशु ज्ञान भारती विद्यालय सोखोदेवरा में छात्र व छात्राओं को नशा मुक्ति के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान कंपनी कमांडर सुमन सौरभ ने बच्चों एवं उपस्थित शिक्षकों व एसएसबी के जवानों को नशा से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया।

कहा कि अगर एक परिवार नशा का शिकार हो जाए तो उसकी अगली पीढ़ी का आर्थिक एवं शैक्षणिक स्तर काफी गिर जाता है तथा भविष्य चौपट हो जाता है। इन्होंने कहा कि अगर प्रत्येक छात्र, छात्राएं अपने घर के सदस्यों को नशा छोड़ने को जागरूक करें तो उनका स्वास्थ्य भी ठीक होगा और उनके परिवार का विकास भी होगा। साथ ही उनके बच्चे पढ़ लिखकर अपने समाज व क्षेत्र का विकास कर सकेंगे।

बाद में विद्यालय के छात्र, छात्राओं शिक्षकों व जवानों द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता के लिए सोखोदेवरा गांव में प्रभात फेरी निकाली गई। सशस्त्र सीमा बल द्वारा इस दौरान विद्यालय के प्रांगण में कुछ पौधे लगाए गए एवं छात्र-छात्राओं को ‘वृक्षमित्र’ बनाया गया तथा उन्हें इसकी देखरेख की जानकारी दी गई। कमांडेंट हरे कृष्ण गुप्ता के द्वारा वृक्षों की अच्छी से देखरेख करने वाले वृक्ष मित्र को पुरस्कृत करने की बात कही गई।

कार्यक्रम के दौरान एसएसबी के इंस्पेक्टर राकेश कुमार, हेमराज, संजय, विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्रीकांत पांडेय एवं अन्य शिक्षक के साथ स्कूली बच्चे मौजूद थे। विद्यालय के चार बच्चों श्वेता कुमारी, सृष्टि कुमारी, मोनू कुमार तथा कमलेश कुमार को वृक्ष मित्र बनाया गया।

महिलाओं को पूर्ण साक्षर करने हेतु गांवों का किया चयन

नवादा : जिलाधिकारी उदिता सिंह के आदेश के आलोक में जिले की सभी महिलाओं को साक्षर किया जाना है। इसके लिए जिला अधिकारी लगातार प्रयासरत हैं। पूर्ण साक्षरता के प्रथम चरण में 14 प्रखंडों के 14 गांव का चयन महिलाओं को पूर्ण साक्षर करने के लिए किया गया है। इसके लिए बैठक में जिला अधिकारी के द्वारा अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया।

14 प्रखंडों के चयनित 14 गांव में पूर्ण साक्षरता की अलख जगाने के लिए रात्रि चौपाल आयोजित किया गया है, जिसमें प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी ,सीडीपीओ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी आदि को बेहतर कोआर्डिनेशन करते हुए 15 अगस्त २०२२ के पूर्व चयनित गांव को साक्षर करने का निर्देश दिया गया है। साक्षर व्यक्ति अपने अधिकार और कर्तव्य को सही ढंग से समझ पाते हैं।

साक्षर होने पर व्यक्ति किसी भी विषय वस्तु को ठीक से समझ लेते हैं और उसके अनुसार अपना बेहतर कार्य कर सकने में सक्षम होते हैं। एक महिला के साक्षर होने से पूरा परिवार साक्षर हो जाता है ,इसलिए महिलाओं को पहले पूर्ण साक्षर करने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा विविध प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता और जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के द्वारा भी पूर्ण साक्षरता के कार्यक्रमों की निगरानी किया जाएगा। 14 प्रखंडों की चयनित पंचायतों और गांव का नाम इस प्रकार है।

ड्रोन ने पकड़ा अवैध खनन, बालू लदी 6 टैक्टर जप्त, ड्रोन से हो रही निगरानी

नवादा : जिले में अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन की मुहीम रंग ला रही है। जिला प्रशासन ने अवैध बालू खनन, भंडारण व परिवहन को लेकर अभियान तेज किया है। खनन पदाधिकारी ने छापेमारी अभियान में जिले के विभन्न बालू घाटों से तीन बालू लदी ट्रैक्टर, 3 बालू लदी डल्ला एक बाइक को पुलिस ने जप्त किया.

जप्ती को लेकर ड्रोन की मदद ली गई जिससे नदियों के किनारे से होने वाले अवैध बालू खनन पर निगरानी रखने में बड़ी सफलता मिली। दरअसल, जिले में बालू उठाव बंद है. फिर भी माफियाओं के द्वारा बड़ी मात्रा में बालू का अवैध खनन किया जाता है।

नगर के 18 कोचिंग संस्थानों की हुई जांच

नवादा : नगर में संचालित कोचिंग संस्थानों की जांच का काम जारी है। शनिवार को अधिकारियों की टीम नगर के न्यू एरिया में संचालित संस्थानों की जांच करने पहुंची। ए-वन कंपटीशन सेंटर, एसेंट कंप्यूटर जोन, ब्रिटिश न्यू पीटी, साई ट्यूटोरियल, ग्लोबल कंप्यूटर, द एमिटी, करियर प्लानर, मार्गदर्शन, मदर टेरेसा, न्यू गुरुकुल, प्रभात मैथमेटिक्स, खन्ना स्पोकन, एस एम स्टडी सेंटर,इंडियन कोचिंग ,अरविंद केमिस्ट्री कुल 18 संस्थानों की जांच हुई। ए वन कंपीटिशन सेंटर की जांच से अधिकारी संतुष्ट दिखे। जांच टीम में रमेश कुमार, विजय कुमार, साकेत रंजन, श्रवण कुमार (कनीय अभियंता), राहुल सहायक शिक्षक शामिल थे।

बता दें कि 164 कोचिंग संचालक कई वर्ष पूर्व ही निबंधन के लिए अपना आवेदन दे रखे थे। लेकिन, अधिकारियों द्वारा जांच और निबंधन की प्रक्रिया पूरी नहीं की गई थी। 16 जून को अग्निपथ योजना के खिलाफ नवादा में जब छात्रों का उपद्रव हुआ तो इसमें कुछ कोचिंग संचालकों पर छात्रों को उकसाने की बातें सामने आई। तब कोचिंग संचालकों पर शिकंजा कसने की कवायद प्रशासनिक स्तर पर शुरू की गई। इसी कवायद के तहत पूर्व से आवेदन दे रखे 164 संस्थानों की जांच शरू की गई है।

नियमानुसार जो संस्थान मानक पर खड़ा उतरेंगे उनका ही निबंधन किया जाएगा। शुक्रवार 24 जून से यह जांच शुरू हुई है। तीन टीमें गठित की गई है। टीम की रिपोर्ट निबंधन का आधार बनेगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी, सिविल एसडीओ और एसडीपीओ जांच टीम के प्रमुख सदस्य हैं।