25 जून : आरा की मुख्य खबरें

0
आरा की मुख्य ख़बरें

जातीय आधारित गणना को लेकर जदयू ने निकाली आभार यात्रा

आरा : बिहार के मुख्य मंत्री नीतीश कुमार के जाति आधारित जनगणना के ऐतिहासिक फैसले को लेकर भोजपुर जिला जदयू ने महात्मा फुले समता परिषद् के साथ मिलकर जदयू जिलाध्यक्ष संजय सिंह, जिला प्रभारी पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह, जिला प्रभारी डॉ शक्ति सिंह शोला के नेतृत्व में आरा रेलवे स्टेशन से आभार यात्रा निकाली| इस अवसर पर हज़ारों समर्थकों के साथ विधान परिषद सदस्य राधा चरण साह, पूर्व विधायक प्रभुनाथ राम, पूर्व प्रत्यासी संजय मेहता, सुशुमलता कुशवाहा भी उपस्थित थे।

आभार यात्रा का स्थानीय रेलवे स्टेशन से के. जी. रोड, जज कोठी मोड़ होते हुए गाजे बाजे और नीतीश कुमार जिंदाबाद, जदयू जिंदाबाद, जातीय जनगणना के लिए नीतीश कुमार को धन्यवाद जैसे नारो के साथ जे पी स्मारक तक निकला। जे पी स्मारक के पास पहुँचकर जदयू के वरिष्ठ नेताओं ने समाजवादी चिंतक जय प्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। ततपश्चात जुलूस सभा मे तब्दील हो गया।

swatva

कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार का बिहार में जाति आधारित जनगणना कराए जाने का फैसला ऐतिहासिक है जिसका बिहार की जनता समर्थन कर रही है|। जाति आधारित जनगणना को लेकर आमजन में उत्साह है। इन्होंने बताया कि नीतीश कुमार ने समाजवादी पथ पर चलते हुए जयप्रकाश, लोहिया के सपनो को साकार करने के लिए लगातार जनहित में न्याय के साथ विकास करते हुए कई फैसले लिए है जिससे आमजनता को फायदा हो रहा है।

विधान परिषद सदस्य राधा चरण साह ने कहा कि जाति आधारित जनगणना में लोगो की जाति के साथ साथ आर्थिक और सामाजिक स्थिति की भी गणना की जायेगी जिससे भविष्य में सरकार को योजना बनाने में सहूलियत होगी। जातीय जनगणना कराने का निर्णय लेने वाला बिहार देश का पहला राज्य बन गया है।जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि जातीय जनगणना होने से सबसे ज्यादा लाभ गरीबों को होगा. कमजोर तबका नीतीश कुमार की ओर बहुत उम्मीद से देख रहा है। धन्यबाद ज्ञापन महात्मा फुले समता परिषद के जिलाध्यक्ष रोहित कुशवाहा ने किया।

कार्यक्रम में शामिल प्रमुख लोगो मे प्रदेश सचिव अशोक शर्मा, कामेश्वर कुशवाहा, भाई ब्रह्मेश्वर, संगठन प्रभारी पप्पू चौबे, प्रवक्ता शम्भू सोनी,राजीव रंजन श्रीवास्तव, जागा कुशवाहा, ललन कुशवाहा, वंशलायक शर्मा, ददन राम,मुमताज वारसी, अभय विश्वास भट्ट, बमबम तिवारी, महिला जिलाध्यक्ष रेखा पांडेय, व्यावसायिक जिलाध्यक्ष राकेश रंजन पुतुल, किसान जिलाध्यक्ष अजीत मेहता, श्रम एवं तकनीकी जिलाध्यक्ष पंकज कुशवाहा, अनुसूचित जिलाध्यक्ष अवधेश राम, अनुसूचित जाति महानगर अध्यक्ष ललन नट, प्रखंड अध्यक्षगण में कोइलवर अध्यक्ष जयशंकर कुशवाहा, बड़हरा अध्यक्ष दुर्गा पटेल, आरा अध्यक्ष सुधांशू सिंह, गड़हनी अध्यक्ष अमरीश सिंह, अगिआव अध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव,सहार अध्यक्ष फिरोजा खातून, उदवंतनगर अध्यक्ष मुकुल सिंह, संदेश अध्यक्ष विपिन विश्वास, रामबचन सिंह, सुशील सिंह टाइगर, शशि चौधरी,मंजी चौधरी,डॉ अकबर अली, इमरान अहमद,ललन नट,जितेंद्र राम,डॉ हरेंद्र यादव,प्रियांशु कुशवाहा, कृष्णकांत तिवारी, ददन राम, रिंकू चौधरी, नीतीश कुशवाहा, हरेंद्र कलवार, अजय गुप्ता, मोहन कुशवाबहा, विपिन साह, सागर मौर्य, अजित कुशवाहा, कुणाल महतो,दुर्गा शंकर परमार, विक्की कुशवाहा,सुबोध कुमार,दिलीप कुमार शर्मा सहित हजारों की संख्या में समर्थक थे।

तीन दिन का डेटा वापस देगी मोबाइल कंपनी, युवक ने ऑफर को ठुकराया

आरा : अग्निपथ स्कीम को लेकर बिहार में हुए उत्पात को रोकने तथा क़ानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई जिलों में बिहार सरकार ने इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी। जिसके बाद आरा के युवक शंकर प्रकाश ने राष्ट्रीय उपभोक्ता फोरम से इसकी शिकायत की थी। युवक की यह पहल रंग लाई और मोबाइल कंपनी ने युवक से समझौता करने का आग्रह किया है। कंपनी के जोनल मैनेजर ने युवक से संपर्क कर तीन दिनों का डेटा और वैलिडिटी बढ़ाने का ऑफर दिया है। हालांकि युवक ने कंपनी का ऑफर स्वीकार करने इनकार कर कर दिया है। युवक ने इसे सिर्फ उसकी लड़ाई नहीं बल्कि लाखों उपभोक्ताओं के हक की लड़ाई बताई।

बिहार में अग्निथ स्कीम के खिलाफ बड़े पैमाने पर उपद्रव के बाद राज्य सरकार ने 20 जिलों में इंटरनेट के उपयोग पर रोक लगा दिया था। 17 से 20 जून तक तकरीबन 40 लाख इंटरनेट उपभोक्ता प्रभावित हुए थे। आरा निवासी शंकर प्रकाश ने इसके खिलाफ उपभोक्ता न्यायालय में केस दर्ज कराया था।

अदालत ने शंकर प्रकाश के केस को स्वीकार कर लिया था। शंकर प्रकाश का कहना था कि उसने मोबाइल कंपनी से जो डाटा पैक लिया था उसमें 28 दिनों तक हर रोज एक जीबी डाटा खर्च करने की सुविधा दी गयी थी। सरकार ने चार दिनों तक इंटरनेट पर रोक लगा दी। ऐसे में वह चार दिनों तक कोई डाटा खर्च नहीं कर पाया था।युवक ने दावा किया था कि इसमें उसका कोई दोष नहीं था। मोबाइल कंपनी ने इंटरनेट बंद किया था इसलिए मोबाइल कंपनी इसकी भरपाई करे।

शंकर प्रकाश ने बताया कि बीते 22 जून को मोबाइल कंपनी के नोडल अधिकारी अभिषेक ने उनसे संपर्क किया और नुकसान की मेन बैलेंस के रूप में भरपाई करने की बात कही थी। लेकिन आनंद ने कहा कि उसे नुकसान हुए डाटा और पैक की वैद्यता दोनों चाहिए। आनंद ने कंपनी ने नोडल अधिकारी से कहा कि उसके जैसे लाखों उपभोक्ता है जिनके डाटा का नुकसान हुआ है, उन सभी का डाटा वापस होना चाहिए। जिसके बाद अधिकारी ने फोन कट कर दिया।

शुक्रवार को राष्ट्रीय उपभोक्ता फोरम के तरफ से शंकर प्रकाश को बताया गया कि मोबाइल कंपनी उसके नुकसान की भरपाई करने के लिए राजी है। लेकिन आनंद ने कंपनी का ऑफर लेने से इनकार कर दिया है। शंकर प्रकाश का मानना है कि इंटरनेट सेवा बंद होने के दौरान जिन लोगों का भी नुकसान हुआ है सभी की भरपाई मोबाइल कंपनी करे। इसके लिए शंकर प्रकाश ने मामले को जिला उपभोक्ता फोरम में ले जाने का मन बनाया है। उनका कहना है कि यह लड़ाई सिर्फ उनकी नहीं बल्कि लाखों उपभोक्ताओं की है।

पाक्सो एक्ट के तहत आरोपित के घर पुलिस ने की कुर्की जब्ती

आरा : भोजुर जिला के बड़हरा थानान्तर्गत हाजीपुर गांव में पुलिस ने पाक्सो एक्ट में फरार चल रहे भुनेश्वर गिरी उर्फ टमाटर गिरी के पुत्र अजय गिरी के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की। पुलिस कुर्की जब्ती के दौरान घर में रखा तख्त, दरवाजा, सिलाई मशीन, पंखा आदि अचल संपत्ति व चल संपति में एक ट्रैक्टर जब्त कर थाना लायी।

बता दे की विगत एक वर्ष पहले आरोपित स्नान कर रही नाबालिक किशोरी के साथ छेड़खानी की थी। पीड़िता के ब्यान पर फरार आरोपित पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इसकी जांच में सही पुष्टि होने के बाद आरोपित पर पॉक्सो एक्ट लगाया गया था| उसी समय से वह फरार चल रहा है। कुर्की जब्ती की करवाई थानाध्यक्ष जयंत प्रकाश के नेतृत्व में की गयी।

आग से हजारों की संपत्ति जलकर राख

आरा : भोजपुर जिला के बड़हरा थानान्तर्गत हाजीपुर गांव में सुबह लगभग नौ बजे खाना बनाने के क्रम में अचानक आग लगने से तीन झोपड़ीनुमा घर सहित उसमे रखा सभी समान जलकर राख हो गया है। स्थानीय लोगो की मदद से आग बुझाई जा सकीया। तब तक इन दिनों घर जलकर खाक हो गया था। मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय गांव निवासी सुभाष गिरी के घर खाना बनाने के दौरान चूल्हे से निकली चिंगारी से आग लगने के बाद बगल के दो और घरों को अपने आगोश में ले लिया|

आग लगने से घर में रखा तख्त,बिछावन,फर्नीचर, अन्न्न आदि हजारों रूपये का समान जलकर राख हो गया। इस आगलगी की घटना में पीड़ित परिवारों में ददन गिरी व लवकुश गिरी शामिल हैं| आग लगने के बाद इन परिवारों के बीच रहने व खाने पीने की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। प्रभारी अंचलाधिकारी जगरनाथ चौधरी ने बताया की इस घटना की जांच कर इससे पीड़ित प्रत्येक परिवारों के परिजनो को आपदा प्रबंधन के तहत मिलने वाली सरकारी मुवावजे की राशि दी जाएगी।

अलग अलग मामले में छः आरोपित गिरफ्तार

आरा : भोजपुर जिला के बड़हरा थानान्तर्गत अलग-अलग जगह से छः आरोपित को गिरफतार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार में पच्चीस लीटर देशी शराब के साथ नथमलपुर डोम टोला मुहल्ले से भिखारी रवानी, जबकि दूसरा शराब पीकर हो हंगामा कर रहे| एक पियक्कड़ बखोरापुर गांव से अक्षय कुमार सिंह,तीसरा स्थानीय थाना में कांड संख्या (363/21) गाय चोरी कर पिकअप पर बिक्री के लिए जा रहा था|

जिसमें बखोरापुर गांव से पिंटू कुमार सिंह, चौथा नथमलपुर गांव से कांड संख्या (225/22)मे मनोज कुमार बीन व बबुरा गांव से मुक्तेश्वर पांडेय व इनके पुत्र संजय पांडेय को गिरफतार कर जेल भेज दिया। दोनों पिता व पुत्र पर किसी अन्य मामले में मुजफ्फरपुर कोर्ट से गिरफतारी वारंट जारी किया गया था। जहां पुलिस ने अलग अलग जगह से छः आरोपित को गिरफतार कर जेल भेज दिया।

भोजपुर में 14 हजार सीएफटी बालू जब्त, प्राथमिकी दर्ज

आरा : भोजपुर जिला के कोईलवर थानान्तर्गत राजापुर गांव स्कूल के खेल मैदान में भोजपुर खनन पदाधिकारी व कोईलवर थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने 14 हज़ार सीएफटी बालू जब्त किया| कोइलवर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि भोजपुर खनन पदाधिकारी तथा उन्हें गुप्त सूचना मिली कि कोइलवर थानान्तर्गत राजापुर गाँव स्थित एक स्कूल के खेल मैदान में बालू का अवैध स्टॉक किया गया है|

स्थानीय थाना ने भोजपुर डीएम राजकुमार को सूचना दी| भोजपुर डीएम के निर्देश पर टीम गठित कर बड़ी कार्रवाई की गई।डीएम के निर्देश पर खनन पदाधिकारी आनंद कोईलवर अध्यक्ष प्रवीण कुमार समेंत भारी संख्या में पुलिस बल के साथ कोईलवर की पुलिस मौके पर पहुची। जहाँ राजापुर स्कूल खेल मैदान के पास जमीन पर भारी मात्रा में बालू का अवैध स्टॉक जब्त किया गया।

खनन पदाधिकारी के अनुसार जब्त किया गया बालू की मात्रा 14 हजार सीएफटी से अधिक है। बालू का सरकारी मूल्य लगभग छह लाख रुपये के करीब बताया जाता है। जब्त बालू को 20 हाइवा वाहन द्वारा दूसरे जगह भेजा गया। कोईलवर थाना अध्यक्ष ने बताया कि इसी जगह से ट्रकों पर बालू बेचने का कार्य किया जाता है तथा गाड़ी को ओवरलोड करर ट्रक के छपरा की तरफ ले जाया जाता है|

बालू की छापामारी होने लगी तो बालू माफिया भाग निकले।इधर राजापुर स्कूल के खेल मैदान में पूरे दिन चली कार्रवाई के बाद बालू माफियाओ में हड़कंप मच गयी|। पुलिस के डर से राजापुर का वह मैदान खाली पड़ गया है। इस कार्रवाई के बारे में खनन पदाधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कैमरा पर बताने से इनकार कर दिया|।

सूत्रों की माने तो पुनः शाम ढलते ही बालू माफिया का शुरू हो जाएगा और अवैध भंडारण का भी सिलसिला शुरू हो जायेगा।अब देखने वाली बात है की इस कार्रवाई से बालू माफिया अपने अपने ठिकाने छोड़ फरार हो गए है|। इधर खनन विभाग भी कार्रवाई के मूड में है खनन पदाधिकारी व कोईलवर प्रभारी चिन्हित कर और सभी पर एफ आई आर दर्ज करने की बात कही है।

दलित बस्ती में महिलाओं के बीच हाईजिन किट का वितरण

आरा : स्थानीय बस स्टैंड स्थित दलित बस्ती में महिलाओं के बीच हाईजिन किट एवं साफ सफाई से संबंधित सामग्री का वितरण किया गया। आज के कार्यक्रम का नेतृत्व आपदा प्रबंधन कमेटी के संयोजक श्री सरफराज अहमद खान ने किया।

लाभुको को चिन्हित कर सहयोग पहुंचाने मे आपदा प्रबंधन कमेटी के सदस्य विजय मेहता की भूमिका महत्वपूर्ण रही। कार्यक्रम मे रेडक्रॉस की सचिव डॉ, विभा कुमारी के साथ साथ वाइस चेयरमैन डा राजेश कुमार सिंह एवं आपदा प्रबंधन समिति की सदस्य शीपी जैन एवं डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा भी उपस्थित रहे।

राजीव एन अग्रवाल की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here