24 जून: मधुबनी की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

नगर निगम की विभिन्न योजनाओं को गति देने एवं समस्याओं के त्वरित समाधान को लेकर जिला प्रशासन ने बैठक कर दिए कई निर्देश

मधुबनी : जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में नगर निगम, मधुबनी के आधारभूत संरचना एवं समग्र विकास हेतु विभागवार योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में की गई। जिलाधिकारी ने नगर निगम मधुबनी के क्षेत्राधीन संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं की व्यापक समीक्षा किया एवं कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।उन्होंने नए बस पड़ाव की सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु चयनित स्थल के लिए विभागीय अनुमति प्राप्त करने के निर्देश दिए। नगरीय क्षेत्र में फुटकर विक्रेताओं के हित में वेंडिंग जोन के निर्माण के लिए भी निर्देश दिए और कहा कि चनित स्थलों पर वेंडर जोन एवं नो वेंडर जोन के साइन बोर्ड भी लगाए एवम पूरी सख्ती से इसका अनुपालन सुनिश्चित करवाये।

जिलाधिकारी ने नगर निगम को पूर्ण रूप से अतिक्रमण मुक्त किए जाने का संकल्प जाहिर करते हुए उन जगहों पर अतिक्रमण मुक्ति अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए हैं, जिसे अभी तक अतिक्रमण मुक्त नहीं कराया जा सका है। उन्होंने अतिक्रमण मुक्ति अभियान के बाद पुनः उस स्थल को अतिक्रमित किए जाने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने ऐसे लोगों से जुर्माना राशि वसूलने और उनके सामान को जब्त करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए अधिकारियों को निरंतर निगरानी करने को कहा गया है। इतना ही नहीं, उन्होंने बीच सड़क पर ईट, बालू, गिट्टी या अन्य निजी वस्तुओं को रखने वाले लोगों से भी जुर्माना राशि वसूलने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सड़क पर अव्यवस्थित पार्किंग से रोज लगने वाले जाम को देखते हुए पदाधिकारियों को इसके खिलाफ मुहिम चलाने और कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

swatva

उन्होंने नगर निगम क्षेत्र में सड़कों पर बने गड्ढे से आमजनों को हो रही परेशानियों का भी जिक्र किया और संबंधित अधिकारियों को नगर भ्रमण कर उसे तत्काल दुरुस्त करवाने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी द्वारा बरसात के दिनों में नगर निगम में बने नालों की साफ सफाई और नाला निर्माण की भी समीक्षा की गई। उन्होंने जल्द से जल्द शेष बचे कार्य को पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र में जल जमाव को रोकना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। ऐसे में सभी संबंधित अधिकारी तत्पर होकर इसका निदान करें।

उन्होंने नगर निगम के अंतर्गत खराब पड़े चापाकलों की मरम्मती की जानकारी भी ली और भीड़-भाड़ वाले जगहों के पास मूत्रालयों के निर्माण के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा सार्वजनिक मूत्रालयों के निर्माण से स्वच्छता के विचार को बढ़ाया जा सकेगा। जिलाधिकारी ने नगर निगम मधुबनी से सटे सड़क के निर्माण के संबंध में बरती गई लापरवाही पर गहरी नाराजगी व्यक्त की और इसके लिए जिम्मेवार अभियंता पर प्रपत्र क गठित करने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि यह कार्य नगर निगम के आंतरिक संसाधन से जनहित में कार्य करने का एक उदाहरण प्रस्तुत कर सकता है, परंतु इसमें अनावश्यक विलंब किया जा रहा है, जिसे स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने नगर निगम क्षेत्र में वर्षाजल के समुचित निस्तारण के लिए सोख्ता निर्माण को भी पायलट प्रोजेक्ट के रूप में निर्माण करने पर बल दिया, ताकि अनावश्यक जल जमाव से निजात मिल सके और भूगर्भीय जल का स्तर भी बना रह सके।

जिलाधिकारी द्वारा नगर निगम क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट और हाई मास्ट टावर लाइट की स्थिति की भी समीक्षा की गई। उन्होंने विभिन्न जगहों पर लगाए गए हाई मास्ट टावर लाइट को दुरुस्त करवाने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। इसके अतिरिक्त नगर निगम क्षेत्र में चिल्ड्रंस पार्क की स्थापना, गोशाला समिति का संचालन, ट्रेंचिग ग्राउंड, सम्राट अशोक भवन के निर्माण, गर्ल्स मेनन हाई स्कूल के पुनरुद्धार सहित नगर निगम के विभिन्न जगहों पर यातायात नियंत्रण और अपराध नियंत्रण के दृष्टिकोण से सीसीटीवी लगाए जाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने के निर्देश दिए हैं।

उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार, अपर समाहर्ता अवधेश राम, उप विकास आयुक्त, विशाल राज, प्रभारी पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा सुरेंद्र राय, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, अश्वनी कुमार, नगर आयुक्त, राकेश कुमार सहित जिले के सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

आशा के सर्वे का सिविल सर्जन ने किया मूल्यांकन

मधुबनी: स्वास्थ्य विभाग लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है, साथ ही वांछित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए विभिन्न स्तरों पर प्रयास किए जा रहे हैं इसी कड़ी में शुक्रवार को सिविल सर्जन डॉ० सुनील कुमार रहिका प्रखंड स्थित वीएचएसएनडी साइड का निरीक्षण किया तथा उपस्थित आशा तथा आशा फैसीलेटर के द्वारा किए गए सर्वे कार्य का मूल्यांकन किया इस दरमियान उन्होंने उपलब्ध कराए जा रहे सभी सुविधाओं का बारीकी से जांच किया, जिसके तहत सत्र स्थल पर आने वाली गर्भवती माताओं, धात्री माताओं के प्रसव पूर्व जांच, आयरन फोलिक की टेबलेट वितरण, परिवार नियोजन के अस्थाई साधन, स्थाई साधनों के लिए पंजीयन, कोविड टीकाकरण, नवजात शिशुओं को प्रदान की जाने वाली आशा द्वारा की जाने वाली गृह आधारित नवजात देखभाल के लिस्ट का जांच किया तथा लाभार्थी के घर पहुंच रिपोर्ट का सत्यापन किया। स्थल पर उपस्थित महिलाओं से उन्होंने संस्थागत प्रसव के बारे में जानकारी दी तथा किसी भी उच्च जोखिम वाले प्रसव के लिए सदर अस्पताल में बेहतर सुविधा (सिजेरियन प्रसव) की सुविधा आदि के बारे में जानकारी दी।

क्या है गृह आधारित नवजात देखभाल

सिविल सर्जन डॉ० सुनील कुमार झा ने बताया नवजात को बेहतर देखभाल की जरूरत होती है। शिशु जन्म के शुरुआती 42 दिन अधिक महत्वपूर्ण होते हैं। इस दौरान उचित देखभाल के अभाव में शिशु के मृत्यु की संभावना अधिक होती है। इसको ध्यान में रखते हुए होम बेस्ड न्यू बोर्न केयर (एचबीएनसी) यानि गृह आधारित नवजात देखभाल कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है। इस कार्यक्रम के तहत संस्थागत प्रसव एवं गृह प्रसव दोनों स्थितियों में आशा लाभार्थी के घर जाकर 42 दिनों तक नवजात की देखभाल करती हैं। एचबीएनसी कार्यक्रम के तहत आशाएं संस्थागत एवं गृह प्रसव दोनों स्थितियों में गृह भ्रमण कर नवजात शिशु की देखभाल करती हैं। संस्थागत प्रसव की स्थिति में 6 बार गृह भ्रमण करती हैं( जन्म के 3, 7,14, 21, 28 एवं 42 वें दिवस पर)। गृह प्रसव की स्थिति में 7 बार ( जन्म के 1, 3, 7,14, 21, 28 एवं 42 वें दिवस पर)गृह भ्रमण करती हैं।

क्या है वीएचएसएनडी

वीएचएसएनडी (ग्रामीण स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस) स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार और शुक्रवार को लोगों को उपचारात्मक सेवाओं के प्रावधान के लिए प्लेटफार्म प्रदान करने का कार्य करता है, जहां परामर्श एवं व्यवहार परिवर्तन के लिए जागरूकता उत्पन्न करने के लिए एक मंच होने के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं के तहत टीकाकरण प्रसव पूर्व जांच, पोषण वृद्धि निगरानी, एवं शिशु विकास संबंधी सेवाएं प्रदान किया जाता है।

सत्र स्थल पर मुख्य रूप से प्रसव पूर्व देखभाल सभी गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण, महिलाओं को एएनसी सेवा देना, गर्भवती महिलाओं की निगरानी करना, परिवार नियोजन के अस्थाई साधन (अंतरा, छाया, माला-डी कंडोम, इमरजेंसी कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स) उपलब्ध कराना तथा अस्थाई साधनों के लिए पंजीयन करना, बच्चों का टीकाकरण, कोविड टीकाकरण करना आदि शामिल है। मौके पर केयर इंडिया के डीटीएल महेंद्र सिंह सोलंकी, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक नवीन दास सहित कई कर्मी उपस्थित थे।

प्रमुख ने विकास के मुद्दों पर कई मांगो को लेकर जिलाअधिकारी को सौंपा ज्ञापन

मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखण्ड में कई तरह के समस्याओं से लोग जूझ रहे हैं क्षेत्र में बारिश होने से जल जमाव की इस्थित काफी दयनीय हो जाती हैं, जिससे आमजन को काफी फजीहत झेलनी पड़ती है। आये दिन इन समस्याओं को देखते हुए बिस्फी प्रखण्ड प्रमुख रीता देवी द्वारा मधुबनी जिलाधिकारी को एक लिखित मांगपत्र देकर कई बिंदुओं पर मांग की हैं। इस पत्र में उन्होंने लिखा है कि औंसी-बिस्फी मुख्य पथ से खैरी बांका हनुमान मंदिर के निकट जलजमाव की निदान करवाया जाए, ग्राम चहुटा में प्राथमिक स्वास्थ्य उप केंद्र ध्वस्त हो चुका हुआ हैं, जिसको पुनः निर्माण एवं अतिक्रमण से मुक्त कराया जाय।

ग्राम पंचायत चहुटा पीएचडी द्वारा नलजल का कार्य किया गया था, लेकिन पूर्ण रुप से विफल हो गया हैं। जिससे आम जनताओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, उसे अभिलम्ब जांच करवाया जाए, ग्राम असुरा में शिबौल से दमला घाट तक छरकी में कई जगह कटाव है, जिसको मरम्मती कार्य को अविलंब कराया जाय। उपरोक्त कई बिंदुओं पर जिलाधिकारी से जांच कर अविलंब करवाई करने की मांग की हैं। वही प्रमुख द्वारा किये गए इस सभी मांगो पर लोगो द्वारा सराहा भी गया।

शराब के साथ तीन गिरफ्तार

मधुबनी : जिले के खुटौना पुलिस ने शराब के साथ एक साथ चार शराबियों को पकड़ा है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवर को संध्या गश्ती पर निकले पुलिस बल को प्रखंड मुख्यालय के पास बने पानी टंकी के समीप मजमा लगा कर कई लोगों को शराब पीने की जानकारी मिली। लिहाजा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उस स्थल को चारों ओर से घेरा और एक के बाद एक चार शराबियों को पकड़ा, जिसमें कई लोग भागने में सफल भी हो गए।

बता दें कि घटनास्थल से पुलिस ने रंगे हाथों शराब पीते हुए 30 एमएल के पैक में तीन लीटर शराब भी बरामद किया। पकड़े गए सभी शराबियों को खुटौना सीएहसी में मेडिकल जांच हेतु लाया गया, जहां जांच में ज्यादा मात्रा में अल्कोहल लेने की पुष्टि हुई। पुष्टि होती ही उन लोगों से पूछताछ शुरू की गई, जिसमें वे लोग अपना अपना नाम राम लखन सदाय तथा भोला सदाय दोनों ललमनिया थाना क्षेत्र के गढ़िया तथा सुरेंद्र यादव संतनगर एवं संतोष पासवान खुटौना का रहने वाला बताया है। जिन्हें कांड संख्या-99/22 के तहत मामला दर्ज करते हुए उक्त सभी को जेल भेज दिया गया है।

पुलिस ने ढोल बजवाकर फरार अपराधी के घर चिपकाया इश्तेहार

मधुबनी : जिले के खुटौना पुलिस ने थाना क्षेत्र के प्रयागपुर और कुसमार गांव के विभिन्न जगहों पर फरार वारंटीयों के घर पर ढोल बजवाकर इश्तेहार चिपकाया। यहां बताना आवश्यक होगा कि थाना क्षेत्र के एक गांव के मोहम्मद परवेज तथा मोहम्मद रियाज ने गांव के ही एक लड़की का अपहरण कर जबरन दुष्कर्म किया था। एसीजेएम झंझारपुर द्वारा निर्गत सम्मन के बावजूद भी उक्त दोनों आरोपी तकरीबन दो सालों से फरार चल रहा था।

माननीय न्यायालय ने कानून को सख्ती से पालन करवाने के लिए स्थानीय थाना को तीस दिनों के मोहल्लत पर न्यायालय में हाजिर होने का इश्तिहार भेजा, तथापि माननीय न्यायालय के आदेश को पालन करते हुए थानाध्यक्ष धनंजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस वालों ने थाना क्षेत्र के एक के बाद एक पांच फरार वारंटीयों के घर पर पूरे गांव में ढोल बजवाया और स्थानीय लोगों की जानकारी में उनके घर पर इश्तेहार चिपकाया।

थाना अध्यक्ष श्री कुमार ने स्वयं ध्वनि विस्तारक यंत्र से 30 दिनों का अल्टीमेटम देते हुए कहा की समयावधि के अंदर अगर आरोपी हाजिर नहीं होते हैं, तो उन लोगों की चल और अचल संपत्ति को कुर्क करते हुए उनके घर पर बुलडोजर भी चलाया जाएगा। इसी तरह थाना क्षेत्र के कुसमार गांव में बीते दो महीना पहले एक बारात में दरवाजे पर लड़की के परीक्षण के समय ही गोली चलने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जिसकी पहचान 45 वर्षीय ललन शर्मा जो पंडौल थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव का रहने वाला बताया गया था।

मृतक कुसमार निवासी बालकृष्ण के यहां रह कर बढ़ई का काम करता था। बता दें कि आवेदक बालकृष्ण ने उस घटना में ललन शाह, अरविंद यादव तथा जितेंद्र यादव समेत अन्य लोगों को नामजद किया था। घटना के बाद से ही हत्या के आरोपी फरार चल रहे थे। ने इन लोगों के घर पर भी इश्तेहार चिपकाया तथा जल्द से जल्द हाजिर होने की अपील की।

अररिया संग्राम थाना के ओपी अध्यक्ष बनाये गये एसआई बलवन्त कुमार

मधुबनी : पुलिस अधीक्षक मधुबनी के आदेश के आलोक में बेनीपट्टी थाना में तैनात एसआई बलवन्त कुमार का स्थानांतरण अररिया संग्राम ओपी अध्यक्ष के रूप में किया गया है। तत्कालीन ओपी अध्यक्ष अररिया संग्राम के एसआई रामचन्द्र प्रसाद का स्थानांतरण बेनीपट्टी थाना में अनुसंधानक के रूप में किया गया है। बेनीपट्टी में तैनात एसआई बलवन्त कुमार तेज तर्रार और साफ छवि के लिए जाने जाते रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here