राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफल छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

0

नवादा नगर : सफलता के लिए कड़ी मेहनत जरूरी है. राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता परीक्षा सैनिक विद्यालय, नवोदय विद्यालय इत्यादि में सफल होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। आवासीय शिशु ज्ञान निकेतन के द्वारा सफल 20 छात्र छात्राओं को सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। कृष्ण मेमोरियल कॉलेज परिसर में आयोजित किए गए सम्मान समारोह की शुरुआत केएलएस कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ नरेश चंद्र शर्मा के द्वारा की गई। स्कूल के निदेशक विजय कुमार ने कार्यक्रम की शुरुआत में आए हुए अतिथियों का स्वागत किया।

निदेशक विजय कुमार ने विद्यार्थियों की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल परिवार के सहयोग से स्कूल के 9 विद्यार्थी सैनिक स्कूलों में तथा 11 विद्यार्थी नवोदय विद्यालय में नामांकन के लिए चयनित किए गए हैं. राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में सफलता पर स्कूल परिवार गदगद दिखा। स्कूल के टीम में शामिल राम विलास प्रसाद, मिथिलेश कुमार, विकास कुमार, आजाद सर, रामउदय शर्मा, विजय कुमार सिंह, सुधांशु रंजन, सनी कुमार, अर्चना वर्मा, प्रियंका कुमारी, अंजली कुमारी, आंचल कुमारी के कठिन मेहनत और लगन की सराहना की गयी।

swatva

सफल विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया

सैनिक विद्यालय प्रवेश परीक्षा में रोहित राय, स्नेहा सुमन, सूर्यांश आनंद, लव कुमार, शिवांश कुमार, राम राघव, रिचा शर्मा, वंशराज, प्रिंस कुमार सफल हुए हैं. जबकि नवोदय विद्यालय में भारती शर्मा, अनिकेत राज, अनीशा कुमार, सत्यम कुमार, प्रिया कुमारी, शशांक सिंह, प्रीति कुमारी, गोलू कुमार, अंकित कुमार सफल रहे हैं। कार्यक्रम में सभी सफल विद्यार्थियों को डिक्शनरी, मेडल आदि देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मंच का संचालन बैंक अधिकारी सुरेंद्र प्रसाद ने की। मौके पर डॉ गिरिजेश कुमार, महेंद्र प्रसाद सिंह, राम शरण सिंह, श्याम नारायण सिंह आदि के अलावा कई अन्य बुद्धिजीवी और विद्वान मौजूद रहे। कार्यक्रम में विद्यार्थियों के अभिभावक भी बड़ी संख्या में मौजूद थे।

विशाल कुमार की रिपोर्ट 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here