24 जून : नवादा की मुख्य ख़बरें

0

समन्वय समिति की समीक्षा बैठक में कई अधिकारियों से स्पष्टीकरण

नवादा : उदिता सिंह जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में डीआरडीए सभागार में जिला स्तरीय समन्वय समिति की समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक में साक्षरता, मनरेगा, जीविका, राजस्व, लोक शिकायत, आईसीडीएस, आरटीपीएस, हर घर नल जल, आपूर्ति आदि विभागों की विस्तृत समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक में मनरेगा के तहत बनने वाले अमृत सरोवर योजना की प्रखंड वार समीक्षा की गई।

सभी प्रखंडों में 04 से 06 योजना ली गयी है जिसके तहत एक एकड़ से 05 एकड़ का अमृत सरोवर का निर्माण किया जाना है। अकबरपुर प्रखंड में कार्यक्रम पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि 06 योजना में से मात्र 02 योजना में कार्य प्रारम्भ हुआ है। जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और कहा कि एक सप्ताह के अन्दर सभी 06 योजना पर कार्य प्रारम्भ करना सुनिश्चित करें। कनीय अभियंता के कार्य कलाप पर असंतोष व्यक्त किया गया और स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया।

swatva

गोविन्दपुर प्रखं डमें 06 में 02 योजना पर, मेसकौर में 02 योजना पर, नारदीगंज में 04 में 01 योजना पर, नरहट में 04 में 01 योजना पर कार्य प्रारम्भ किया गया है जिसको जिलाधिकारी ने काफी गंभीरता से लिया है और संबंधित प्रखंडों के कार्यक्रम पदाधिकारी से डीडीसी को स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया है। सिरदला प्रखंड के कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि कनीय अभियंता के द्वारा कार्य प्रारम्भ नहीं किया गया है। जिलाधिकारी ने तत्काल कनीय अभियंता को चयनमुक्त करने का निर्देश उप विकास आयुक्त को दिये। जिलाधिकारी ने सभी कार्यक्रम पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिये कि अमृत सरोवर योजना पर एक सप्ताह के अन्दर कार्य प्रारम्भ करना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी के आदेश के आलोक में सभी प्रखंडों के एक-एक गाॅव का चयन किया गया है जिसमें सभी महिलाओं को साक्षर किया जायेगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि सभी 14 गाॅवों का चयन कर लिया गया है जहां 18 से 50 वर्ग के सभी महिलाओं को पूर्ण साक्षर किया जायेगा। सभी प्रखंडों में 50 से 80 महिलाओं का इस कार्य हेतु चयन किया गया है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि इस कार्य में सभी जन प्रतिनिधियों को भी शामिल करें। सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रत्येक दिन साक्षरता केन्द्रों का निरीक्षण करना सुनिश्चित करें।

सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि पूर्ण साक्षरता कार्यक्रम को सर्वोच्च प्राथमिकता दें और 15 अगस्त 2022 के पहले चयनित 14 प्रखंडों के 14 गांव का गाॅवों के महिलाओं को पूर्ण साक्षर कराना सुनिश्चित करें। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिये कि शनिवार को सभी चयनित 14 गाॅवों में रात्रि चैपाल लगाना सुनिश्चित करें। 28 जून 2022 मंगलवार को चयनित गांवों में सभी जन प्रतिनिधियों यथा प्रमुख, मुखिया, पंचायत समिति, सरपंच आदि को इस कार्यक्रम में शामिल करें। अगले दिन उस क्षेत्र के सभी शिक्षकों के साथ भी एक आवश्यक बैठक करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि उस पंचायत के सभी शिक्षकों को पूर्ण साक्षरता कार्यक्रम में शामिल करना सुनिष्चित करें।

इसके अलावे जीविका, आशा, एएनएम, सेविका आदि को भी इस कार्यक्रम में निर्धारित समय सीमा के अन्दर लक्ष्य प्राप्त करने के लिए सम्मिलित करें। चयनित गांवों में सभी महिलाओं को सरकार के विभिन्न प्रकार के कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने का भी निर्देश अधिकारियों को दिया गया। डीपीओ आईसीडीएस को कहा गया कि चयनित गांवों के सभी महिलाओं को एक बार फिर से सर्वे कराना सुनिश्चित करें जिससे कि कोई भी महिला निरक्षर नहीं रहे।

राजस्व विभाग के अन्तर्गत सभी अंचलाधिकारी के कार्य कलापों की समीक्षा की गयी। नारदीगंज, रोह और नरहट के अंचलाधिकारी के द्वारा ससमय म्यूटेशन नहीं करने के कारण चेतावनी दी गयी और कार्य कलाप में अपेक्षित सुधार लाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये। नारदीगंज के अंचलाधिकारी को वेतन बंद करते हुए स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया।

लोक शिकायत निवारण अधिनियम की समीक्षा की गयी जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी अकबरपुर, वारिसलीगंज एवं सिरदला को लगाये गए आर्थिक दण्ड को यथाशीघ्र जमा करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि लोक शिकायत निवारण अधिनियम और आरटीपीएस सरकार की महत्वकांक्षी और जनप्रिय योजना है। सभी वादों/प्रमाण पत्रों को ससमय निवारण/बनाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी जनता के सेवक हैं, इसलिए जनता की सभी समस्याओं का समाधान करने के लिए कृत संकल्पित रहें। एक सप्ताह के अन्दर सभी लंबित म्यूटेशन को बनाने का निर्देश दिया गया।

भूअर्जन की समीक्षा की गयी जिसमें नवादा सदर, अकबरपुर और रजौली के अंचलाधिकारी को एनएच से संबंधित सभी जमीनी मामले को एलपीसी दो दिनों के अन्दर पूर्ण करने का निर्देश दिया। ठोस, तरल, अवशिष्ट पदार्थाें को निवारण करने के लिए गोविन्दपुर, नरहट आदि प्रखंडों में जमीन चिन्हित करते हुए एक सप्ताह के अन्दर कार्य प्रारम्भ करने का निर्देश दिया गया। इसके तहत डस्टविन, कार्ड आदि का क्रय करने का निर्देश दिया गया। डीपीएम जीविका के द्वारा बताया गया कि नीरा के उत्पादन में जिला का रैंकिंग छठा है।

कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को निर्देश दिया गया कि काशीचक प्रखंड के पार्वती में नल जल योजना एक सप्ताह के अन्दर पूर्ण करना सुनिश्चित करें।जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिन वार्डों में पीएचईडी के द्वारा नल जल योजना का कार्य पूर्ण नहीं किया गया है, उसको एक सप्ताह के अन्दर पूर्ण करना सुनिश्चित करें। पिछले दिनों रोह प्रखंड में आकाशीय बिजली गिरने से मरने वाले व्यक्ति के निकटतम आश्रितों को आपदा के तहत 04 लाख रूपया 24 घंटे के अन्दर देना सुनिश्चित करें।

जिला स्तरीय अधिकारियों के द्वारा समग्र योजना जांच के समय आंगनबाड़ी केन्द्रों की भी जांच की गयी थी। जो केन्द्र बंद पाया गया था, संबंधित सेविका को चयनमुक्त करने का निर्देश दिया गया और संबंधित सीडीपीओ से स्पष्टीकरण पूछने के लिए कहा गया। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि सभी सीडीपीओ कार्य कलाप में अपेक्षित सुधार लायें और सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों को संचालित करना सुनिश्चित करें।

आंगनबाड़ी केन्द्रों के संचालन में किसी भी प्रकार की कोताही और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। समाज कल्याण विभाग के द्वारा निर्धारित पोषाहार का मेनू और सभी सुविधाएं नामांकित 40 बच्चों को देना सुनिश्चित करें। जिले के संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों की स्थिति बेहद खराब है। डीपीओ और सीडीपीओ को चेतावनी दी गयी कि 15 दिनों के अन्दर सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों के कार्यकलाप में अपेक्षित सुधार लाना सुनिश्चित करें अन्यथा संबंधित अधिकारियों पर विधि-सम्मत कार्रवाई तय है।

समीक्षात्मक बैठक में श्री उज्जवल कुमार सिंह अपर समाहर्ता, मो0 नैय्यर एकबाल ,उप विकास आयुक्त, डाॅ0 कारी प्रसाद महतो डीपीजीआरओ, मो0 मुस्तकीम जिला भूअर्जन पदाधिकारी, श्री उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, श्री आदित्य कुमार पियूष अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, श्री सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, मो0 जफर हसन डीसीएलआर रजौली, सभी वरीय उप समाहर्ता, अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, सीडीपीओ के साथ-साथ जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज

नवादा : जिले के काशीचक प्रखंड क्षेत्र के पार्वती गांव स्थित खेल मैदान में बुधवार की रात नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन समाजसेवी विकास कुमार ने फीता काटकर किया। मौके पर उपस्थित खिलाड़ियों व खेलप्रेमियों को संबोधित करते हुए श्रीविकास ने कहा कि खेल से सिर्फ शारीरिक विकास ही नहीं बल्कि मानसिक विकास भी होता है।

हम सभी को दैनिक जीवन में शरीर का फिटनेस बरकरार रखने के लिये खेल गतिविधियों से जुड़े रहना चाहिए। आज देश के कितने ही युवा क्रिकेट को अपना करियर बनाकर देश और अपने घर-परिवार का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने टूर्नामेंट के आयोजन के लिये व्यवस्थापक सदस्यों को बधाई दी। टूर्नामेंट आयोजन से संबंधित जानकारी देते हुए राजन कुमार ने बताया कि इसमें कुल 16 टीम हिस्सा ली है। मैच 14-14 ओवरों का होगा।

उद्घाटन मैच बिहारशरीफ और कतरीसराय क्रिकेट टीम के बीच खेला गया। जिसमें कतरीसराय की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 14 ओवर में 130 रन बनाए। जिसके जवाब में बिहारशरीफ की टीम ने 14 ओवर में 70 रन ही बना सकी। मैन ऑफ द मैच का खिताब हैप्पी सिंह को दिया गया। मौके पर उप-मुखिया कौशल गराय, सिकंदर कुमार सिंह, प्रदुमन कुमार, अमरजीत सिंह, महाराणा प्रताप, उमेश प्रसाद, दीपक कुमार, संजीत कुमार समेत सैकड़ों खेलप्रेमी उपस्थिति थे।

ओंकार बने लोजपा किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष, पार्टी नेताओं ने दी बधाई

नवादा : जिले के खनवां गांव निवासी ओंकार कुमार पिता दिनेश सिंह को लोक जनशक्ति पार्टी किसान प्रकोष्ठ (रामविलास) का नवादा जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। इसके साथ ही पूर्व जिलाध्यक्ष सत्यम प्रियदर्शी को किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है। किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर ने जिलाध्यक्ष पद पर मनोनयन का पत्र जारी किया।

प्रदेश अध्यक्ष ने उम्मीद जताई है कि पूर्ण मुस्तैदी एवं तन मन धन से पार्टी को संगठित, मजबूत एवं जुझारू बनाने का काम करेंगे। इस मनोनयन पर पार्टी के स्थानीय नेताओं ने खुशी जताते हुए नए अध्यक्ष को बधाई दी है। मनोनयन पर अपनी प्रतिक्रिया में ओंकार कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के हाथों को मजबूत करने का काम करेंगे। चिराग पासवान राज्य व देश के उभरते हुए मजबूत नेता हैं।

पीआरएस और मुखिया के द्वारा नदी में कराया जा रहा अलंग निर्माण

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड के बलिया बुजुर्गर्ग पंचायत में मनरेगा में धांधली का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पंचायत की मुखिया और पीआरएस मिलकर खुरी नदी में मिटृटी कटाकर अलंग का निर्माण करवा रुपये का बंदरबांट करने में लगे हुए हैं। जिससे नदी में बरसात के दिनों में आने वाले बाढ़ से उक्त योजना का अस्तित्व ही समाप्त हो जायेगा।

बताया जात है कि पीटीए बगैर स्थल पर गये प्राक्कलन बनाने में युद्धस्तर पर लगे हुए हैं। इसपर तो पीटीए ने सभी हद पार कर दी है। मनरेगा में संपर्क पथ बनाने की योजना समाप्त कर दी गई हैं लेकिन पीटीए संपर्क पथ न लिखकर अलंग निर्माण लिख योजना का प्राक्कलन बनाकर काम करने की मंजूरी दी और नदी में मिट्टी कटाकर संपर्क पथ बनाया जा रहा हैं। जब सरकार का सख्त आदेश हैं कि किसी भी परिस्थिति में नदी, आहर, पैन के स्वरुप को किसी भी सूरत में बदलाव नहीं किया जा सकता हैं।

कार्यस्थल पर लगाये गये बोर्ड के अनुसार बलिया बुजुर्ग पंचायत की कन्नौज गांव से लेकर जमघट से अलंग का निर्माण जिसका योजना कोड डब्लू सी /20536632 हैं। प्राक्कलित राशि 4 लाख 88 हजार 175 रुपया हैं। जिसपर 13 मई से कार्य प्रारंभ करा दिया गया हैं। मुखिया अपने लाभ के चक्कर में पीओ और पीटीए से मिलकर कार्य करवा रहा हैं। इस प्रकार की कई योजना हैं जिसकी जांच होने पर सच्चाई सामने आ सकती है। ग्रामीणों ने डीएम से बलिया बचजुर्ग पंचायत में संचालित सभी योजनाओं की जांच की मांग की हैं।

घर के बाहर खेल रहा था मासूम, ट्रैक्टर ने कुचला, मौके पर दर्दनाक मौत

नवादा : गुरुवार की देर रात ट्रैक्टर की चपेट में आने मासूम की मौत हो गई। मासूम की पहचान मिथिलेश प्रसाद के 6 वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार के रूप में की गई है। घटना जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के चंदौली गांव के पास घटी। परिजनों ने बताया कि अंकुश घर के बाहर खेल रहा था। तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया और फरार हो गया। फिलहाल स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर चालक की पहचान कर ली है। मौत की खबर सुनने के बाद परिवार वाले में कोहराम मच गया।

दरअसल, नवादा में बेलगाम ट्रैक्टर चालक द्वारा खेल रहे बच्चे को कुचलते हुए फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर चालक की पहचान कर ली। मौत की खबर सुनने के बाद परिवार वाले में कोहराम मच गया। मृतक के पिता मिथिलेश प्रसाद ने बताया कि बच्चा घर के बाहर देर शाम खेल रहा था। इसी दौरान बेलगाम तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बच्चे के कुचलते हुए फरार हो गया। परिवार व ग्रामीणों की मदद से सदर अस्पताल में बच्चा को भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।

गुस्से में रहे परिजन बिना पोस्टमार्टम के ही बच्चे को लेकर चले गए। सूचना पुलिस को दिया लेकिन पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। बताया जाता है कि ट्रैक्टर ट्रैक्टर चालक की पहचान कर ली गई है उनके विरुद्ध लिखित आवेदन देकर थाना में कारवाई की मांग की गई है।

रात में भूल कर भी न आएं सदर अस्पताल, गायब रहते हैं डॉक्टर, शेष तो पूछिए मत

नवादा : जिले के सदर अस्‍पताल में 24 घंटे इमरजेंसी की सेवा का दावा पूरी तरह से फेल है. यहां पर शाम होते ही अस्‍पताल की व्‍यवस्‍था लचर हो जाती है. रात में इलाज की उम्‍मीद लेकर आने वाले मरीजों के हाथ यहां निराशा लगती है। डॉक्‍टर तो छोड़िए, रात होते ही कर्मचारी भी अपनी मनमर्जी चलाने लगते हैं. गुरुवार की रात जब इसकी पड़ताल की तो कई चौंकाने वाले मामले सामने आए।

गुरुवार की रात नौ बजे पोस्टमार्टम रोड निवासी धनंजय अपनी पत्‍नी के साथ अस्‍पताल पहुंचे थे. उनके साथ एक चार माह का बच्‍चा भी था जिसे तेज बुखार था. एसएनसीयू वार्ड में दंपती बच्‍चा लेकर पहुंचे तो वहां कोई डॉक्‍टर नहीं था। पूछने पर नर्स ने बताया कि डॉक्‍टर साहब अभी नहीं हैं, 10 बजे के बाद आएंगे. वे लोग इंतजार करने लगे. उस वक्‍त ड्यूटी डॉ. प्रशांत कुमार की थी। ड्यूटी रोस्‍टर के अनुसार उनकी ड्यूटी रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक थी।

नर्स ने डॉक्‍टर को फोन कर दी सूचना

डॉक्‍टर के नहीं रहने की सूचना के बाद जब मीड‍िया कर्मी ने एसएनसीयू वार्ड में जाकर नर्स से पूछा तो उन्‍होंने कहा कि डॉक्‍टर यहीं हैं, तुरंत आ रहे हैं। इसके बाद नर्स डॉक्‍टर को फोन लगाने लगी. कुछ देर बाद डॉक्‍टर अपने चैंबर में पहुंचे। इसके बाद डॉ. प्रशांत कुमार से जब ड्यूटी से गायब रहने को लेकर सवाल पूछा गया तो वे भड़क गए. डॉक्टर ने कहा- ये सब मैने बहुत बार देखा है। मैं क्‍या ड्यूटी करता हूं, ये सब लोग जानते हैं।

कई बार हो चुकी है मरीजों की मौत

दरअसल, सदर अस्‍पताल के डॉक्‍टरों की लापरवाही के कारण कई बार मरीजों की मौत हो चुकी है. परिजन इस तरह के आरोप कई बार लग चुके हैं. इसको लेकर परिजन हंगाम भी करने लगते हैं. लेकिन इसके बाद भी ऐसे डॉक्‍टरों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। रात में ड्यूटी से गायब रहने का यह पहला मामला नहीं है, पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं।

ट्रस्ट का प्रयास लाया रंग, गांव के दो समाजसेवियों ने विद्यालय के लिए भूमि देने का किया ऐलान

नवादा : सदर प्रखण्ड के भदोखरा पंचायत स्थित रजम्बा प्राथमिक विद्यालय में श्री राज कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से पाठ्य सामग्री का वितरण करते हुए ट्रस्ट के चेयरमैन एकलव्य कुमार ने कहा कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पियेगा वही दहाड़ेगा। पाठ्य पुस्तक वितरण अभियान दल को उस समय बड़ी सफलता मिली जब रजम्बा गाँव में विद्यालय भवन के लिए दो समाजसेवियों ने स्वेच्छा से तीन-तीन कट्ठा जमीन दान करने की घोषणा की।

गांव के संभ्रांत समाजसेवी अजीत यादव और राजकरण यादव ने मंच से घोषणा करते हुए कहा कि गाँव में विद्यालय भवन नहीं रहने के कारण विद्यालय को तीन किलोमीटर दूर स्थानांतरित कर दिया गया है जो गाँव की प्रतिष्ठा के प्रतिकूल है। उन्होंने विद्यालय प्रधान से कहा कि शीघ्र ही कागजी खनापूर्ति करके जमीन रजिस्ट्री करवा लिया जाय। उन्होंने विधायक और एमएलसी के अलावे ट्रस्ट के साथियों से कहा कि विद्यालय भवन निर्माण की दिशा में काम शुरू कर दिया जाय।

मौके पर उपस्थित पंचायत की पूर्व मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष ललन सिंह ने ट्रस्ट के इस अभियान की प्रसंशा करते हुए विद्यालय के लिए भूदान करने वाले दोनों दाताओं को शुभकामनायें दी। प्रधानाध्यपक पंकज कुमार ने कागजी खानापूर्ति के लिए ट्रस्ट के अधिकारीयों जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों से मंत्रणा करते हुए सभी से सहयोग की अपील की।

विदित हो कि प्राथमिक स्तर के छात्र छात्राएं तीन किलोमीटर चलकर अन्यत्र पढाई करने नहीं जा सकते है इसलिए यहां विद्यालय भवन बनाना अतिआवश्यक है। मंच का संचालन शम्भु विश्वकर्मा ने किया जबकि समारोह को अनिल प्रसाद सिंह, संजय सिंह यादव, अवधेश कुमार , शशिभूषण शर्मा, नंदकिशोर बाजपेयी, छोटे जी, दिनेश कुमार अकेला आदि ने संबोधित किया। बच्चे पाठ्य सामग्री पाकर काफी खुश हुए और नए विद्यालय भवन की कल्पना उनके होठों पर थिरकती रही।

72 स्वयं सहायता समूहों को उपलब्ध कराया गया 01 करोड़ 92 लाख का ऋण

नवादा : एसबीआई शाखा हिसुआ नवादा मे जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक श्री पंचम कुमार दांगी, भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य शाखा प्रबंधक श्री विकास सिन्हा, जीविका हिसुआ के प्रखंड परियोजना प्रबंधक बसंत कुमार, जीविका के क्षेत्रीय समन्वयक एवं समुदाय समन्वयक की उपस्थिति में 72 जीविका स्वयं सहायता समूहो को 1 करोड़ 92 लाख का वित्तीय समावेशन के तहत 16 समुहों को प्रथम लिंकेज एंव 56 समूहों को द्वितीय लिंकेज किया गया। कार्यक्रम के दौरान लगभग 200 जीविका दीदीयों ने भाग लिया।

कार्यक्रम के दौरान प्रखंड परियोजना प्रबंधक बसंत कुमार के द्वारा बताया गया कि आप समय से पैसे का लेनदेन करेंगे, तो बैंकों के माध्यम से अधिक से अधिक ऋण उपलब्ध कराया जाएगा जिससे जीविका दीदी को जीविकोपार्जन के अलग-अलग गतिविधि किया जाएगा। मुख्य शाखा प्रबंधक बिकास सिन्हा के द्वारा बताया गया कि जीविका दीदी काफी जागरूक हो चुकी है, एवं बैंक का पैसा समय पर वापस कर रही है, इसीलिए बैक से लोन देने में किसी भी तरह का परेशानी नहीं होती है। जिला परियोजना प्रबंधक जीविका नवादा पंचम कुमार दांगी के द्वारा सभी उपस्थित जीविका दीदीयों को संबोधन करते हुए यह बताया गया कि जीविका दीदी पंच सुत्रा का पालन हर हाल में करते रहे, और बैक ऋण का वापसी करते रहे एवं सभी जीविका दीदी को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत बीमा अवश्य रूप से कराएं।

किसी भी तरह का दुर्घटना होने पर आपके परिवार को ₹2 लाख रुपये तक का वित्तीय सहायता बैंक के माध्यम से दिया जायेगा। जीविका दीदी के द्वारा बताया गया कि सभी नियमों का पालन किया जाएगा एवं सभी योग्य का बीमा करवाएंगे एवं समय पर मांग के अनुसार ऋण वापसी भी किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here