22 जून : आरा की मुख्य ख़बरें

0
आरा की मुख्य ख़बरें

बिहार के युवक ने इन्टरनेट बंद के विरोद्ध में किया केस

आरा : अग्निपथ आन्दोलन के दौरान अफ्वाहा रोकने तथा विधि व्यवस्था कायम करने के इरादे से बिहार सरकार द्वारा इन्टरनेट सेवा बंद किये जाने के विरोद्ध में बिहार के एक युवक ने न्यायालय में केस दायर किया है जिसमे उसने इन्टरनेट बंद होने से उसे काफी नुकसान हुआ है| उसका कहना है कि चार दिन इन्टरनेट सेवा बंद होने से मोबाइल कंपनी द्वारा दिए जा रहे डाटा का वह कुछ भी उपयोग नहीं कर पाया है| अतः मोबाइल कंपनी उसे क्षतिपूर्ति दे|

बिहार के आरा के रहने वाले शंकर प्रकाश नामक युवक ने उपभोक्ता न्यायालय में केस दर्ज कराया है। अदालत ने उसके केस को स्वीकार कर लिया है। शंकर प्रकाश का कहना है कि उसने मोबाइल कंपनी से जो डाटा पैक लिया था उसमें 28 दिनों तक हर रोज एक जीबी डाटा खर्च करने की सुविधा दी गयी थी। सरकार ने चार दिनों तक इंटरनेट पर रोक दी जिससे वह चार दिनों तक कोई डाटा खर्च नहीं कर पाया।

swatva

युवक का कहना है कि इसमें उसका कोई दोष नहीं है। मोबाइल कंपनी ने इंटरनेट बंद किया। इससे उपभोक्ता का नुकसान हुआ।अब मोबाइल कंपनी इसकी भरपाई करे। उपभोक्ता न्यायालय में केस दर्ज हुआ है लेकिन सुनवाई होनी बाकी है। अधिकांश टेलीकाम कंपनियां प्रीपेड प्लान में प्रति दिन उपलब्ध कराने वाले डाटा का पैसा पहले ही ले लेती हैं। स्मार्ट फोन यूजर प्रति दिन औसतन एक जीबी डेटा का इस्तेमाल करते हैं। इस तरह चार दिनों की नेटबंदी में औसतन प्रति यूजर चार जीबी डाटा का इस्तेमाल नहीं हो सका। यह आंकड़ा करीब 20 लाख जीबी पहुंचता है।

बता दें कि अग्निपथ स्कीम को लेकर बिहार में बड़े पैमाने पर उपद्रव के बाद राज्य सरकार ने 20 जिलों में इंटरनेट के उपयोग पर रोक लगा दी थी। इससे तकरीबन 40 लाख इंटरनेट उपभोक्ता प्रभावित हुए थे। अब युवक इंटरनेट पर रोक का मुआवजा मोबाइल कंपनी से मांग रहा

नहर के सौन्दर्यीकरण पर 50 करोड़ खर्ज से किसानो को नहीं मिलेगा पानी

आरा : भोजपुर जिला के जगदीशपुर विधान सभा से पूर्व विधायक भाई दिनेश उर्फ़ दिनेश कुमार यादव ने भाजपा के स्थानीय सांसद तथा केन्द्रीय उर्जा मंत्री राज कुमार सिंह को कटघरे में खड़े करते हुए कहा कि नहर के सौन्दर्यीकरण पर 50 करोड़ खर्ज करने से किसानो के खेतों में सिंचाई का पानी नहीं पहुंचेगा| इसकी जगह अगर 50 करोड़ रुपये गंगा नदी मे पम्प नहर योजना का निर्माण करवा देते तो भोजपुर की आधी आबादी को जहां नहर का पानी नही पहुँचता है, वहाँ पहुँच जाता तो किसानों के चेहरे खिल उठते l

भाई दिनेश ने कहा कि 50 करोड़ रुपये से भोजपुर की सभी नहर की सफाई हो जाती, नहर एवं नदी किनारे लगे नलकूप चालू हो जाते जिससे संपूर्ण भोजपुर वासियों को खेत की सिचाई मे लाभ मिलता। उन्होंने कहा कि पेट मे अन्न नही है और अच्छे कुर्ता, पैजामा, सूट -बूट पहनने से किसानों के चेहरे पर मुस्कान नही आएगी|

नहर का पक्की करण 8 वर्ष में पूरा नहीं हुआ, 8 वर्ष मे एक अस्पताल गाँव से शहर तक सुब्यवस्थित नही हुआ, 8 वर्ष मे आरा शहर को जाम से मुक्ति नही मिला, 8 वर्ष मे आरा शहर की सडकों की तस्वीर नही बदली, 8 वर्ष मे भोजपुर अपराध मुक्त, भ्र्ष्टाचार मुक्त नही हुआ, 8 वर्ष मे स्कूल- कॉलेज मे पढाई की अच्छी ब्यवस्था नही हुयी, 8 वर्ष मे भोजपुर के अंदर एक उद्योग नही लगा, 8 वर्ष मे भोजपुर जो आधा भाग बाढ़ और आधा भाग सूखे की चपेट मे हमेशा रहता है उसका स्थाई समाधान नही हुआ तो फिर 8 वर्ष का शासन काल बेमिशाल कैसे?

भोजपुर पुलिस की मिली कामयाबी

आरा : भोजपुर पुलिस ने मोबाइल बरामदगी अभियान आठवें फेज में 40 एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किया गया है। सारी कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद को भोजपुर एसपी संजय कुमार सिंह ने पुलिस कार्यालय में धारकों को उनका मोबाइल सौपा। अभियान के दौरान पुलिस ने अबतक 369 मोबाइल बरामद किया है। इससे पहले सातवे फेज में भी 65 मोबाइल बरामदगी किये गये थे। बताते चले कि आम लोगों के लूट, चोरी और गायब मोबाइल की बरामदगी को लेकर एसपी ने पिछले साल अगस्त माह से ही तीन अलग-अलग टीम गठित की थी।

उन्होंने कहा कि यह अभियान आगे भी लगातार चलता रहेगा। एसपी संजय कुमार सिंह ने बताया कि वैज्ञानिक और तकनीकी तरीके से मोबाइल को खोजबीन की जाती है। टीम सबसे पहले विभिन्न थानों में दर्ज मोबाइल संबंधी घटना की जानकारी एकत्रित करती है। इस दौरान मोबाइल के आईएमईआई नंबर लेने के बाद बरामदगी में जुट जाती है।

बरामद मोबाइल के स्वामित्व का सत्यापन कर धारकों को सौंप दिया जाता है। इससे पहले सारी कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाती है। मोबाइल कोर्ट से रिलीज भी कराया जाता है ताकि मोबाइल धारकों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो। 15 अगस्त 2021 को भोजपुर के तत्कालीन एसपी की ओर से शुरू अभियान के तहत अबतक 369 मोबाइल बरामद किये गये हैं। फेज के अनुसार मोबाइल बरामदगी की जा रही है। अबतक आठ फेज पूरे हो चुके हैं।

वहीं फेज के साथ मोबाइल मिलने की संख्या भी बढ़ती जा रही है। बता दें कि आठवें फेज में 40 मोबाइल मिले हैं। वही सातवें फेज में 65 मोबाइल मिले थे।। फरवरी माह में संपन्न छठवें फेज में 60 मोबाइल बरामद किये गये थे। उससे पहले पांचवें फेज में 31 जनवरी को 50, जबकि चौथे फेज 31 दिसंबर को भी पुलिस ने 40 लोगों के मोबाइल खोज कर लौटाये गये थे। तीसरे फेज में भी 40 मोबाइल बरामद किये गये थे।

मोबाइल धारकों ने कहा कि अब मोबाइल या बाइक चोरी जाने का डर नहीं रहा। शहर के महाराजा हाता निवासी अंश कुमार सिंह ने बताया अक्टूबर 2021 इसमें उन्होंने मोबाइल खरीदा था, उनकी भाभी आरण्य देवी मंदिर में पूजा करने गई थी। इसी दरम्यान झपटा मार गिरोह के सदस्यों ने मोबाइल छीन लिया। 9 माह बाद मोबाइल मिलने से घर के सभी सदस्य खुश हैं।

भोजपुर पुलिस मोबाइल और बाइक बरामदगी अभियान के जरिये आम पब्लिक से जुड़ने का प्रयास कर रही है। इससे पुलिस पब्लिक के साथ मैत्री संबंध को मतबूती देने में जुटी है। एसपी संजय कुमार सिंह ने बताया कि इस अभियान के तहत उन्हें अधिक से लोगों से जुड़ने का मौका मिल रहा है। यह कम्यूनिटी पुलिसिंग में भी काफी मददगार साबित होगी। पुलिस ने इस माध्यम से पब्लिक को एक खास मैसेज दिया है। एसपी ने कहा कि उनका उद्देश्य सिर्फ मोबाइल की बरामदगी करना नहीं, बल्कि चोरों को पकड़ना और इस प्रक्रिया की आखिरी कड़ी को सफलतापूर्वक पूरा करना है।

टायर फटने से मैजिक पलटी, बक्सर के दर्जनभर मजदूर जख्मी

आरा : आरा-बक्सर नेशनल हाईवे पर जिले के गजराजगंज ओपी अंतर्गत बीबीगंज फोरलेन पर टायर फटने से मैजिक पलट गई। हादसे में मैजिक पर सवार बक्सर निवासी दर्जनभर मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।

जख्मियो में बक्सर जिले के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के गायघाट गांव निवासी राजबली चौधरी, उनका पुत्र राजकुमार चौधरी, चंद्रमा बिंद का पुत्र मंजी बिंद, किशुन तुरहा का पुत्र झगरू तुरहा, दीनानाथ तुरहा का पुत्र चुन्नू तुरहा, सुरेंद्र चौधरी का पुत्र गोविंदा चौधरी, स्व.केदार चौधरी का पुत्र खखनु चौधरी, कृष्णा तुरहा का पुत्र कमलेश तुरहा, विश्वनाथ चौधरी का पुत्र पिंटू चौधरी, टुढ़ी चौधरी का पुत्र लालू चौधरी, भिखारी तुरहा का पुत्र मिंटू तुरहा एवं उसी थाना क्षेत्र के चंदवा बहियारा गांव निवासी मुरली सिंह के पुत्र पप्पू सिंह हैं।

जख्मियो ने बताया कि सभी लोग ब्रह्मपुर थानान्तर्गत गायघाट गांव से मैजिक रिजर्व कर सारण (छपरा) जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के डोरीगंज गांव मजदूरी करने के लिए जा रहे थे। उसी बीच आरा-बक्सर नेशनल हाईवे पर बीबीगंज फोरलेन पर उनके मैजिक का अगला टायर अचानक फट गई और मैजिक अनियंत्रित होकर पलट गई। सभी घायलो को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।

राजीव एन अग्रवाल की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here