बाढ़ : एनटीपीसी के मेन गेट के पास हिंद मजदूर किसान पंचायत के द्वारा मजदूरों से अवैध वसूली को लेकर धरना दिया गया। इस धरना में मजदूर नेता और संरक्षक कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया ने कहा कि एनटीपीसी परियोजना में मजदूरों से अवैध वसूली धड़ल्ले से की जा रही है और रुपए नहीं देने पर उन्हें काम से निकालने की साजिश रची जा रही है।
एनटीपीसी प्रबंधन इस मामले को दबाने का भरपूर प्रयास कर रहा है और इसी कारण से मजदूरों द्वारा विरोध किया जा रहा है। संरक्षक लल्लू मुखिया ने कहा कि जब तक इसकी निष्पक्ष जांच और उचित कार्रवाई नहीं होगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। मजदूर नेता राजू प्रसाद ने बताया कि मजदूरों द्वारा अवैध वसूली को लेकर विरोध करने पर मजदूरों के खिलाफ साजिश रची जा रही है तथा अनुमंडल प्रशासन और एनटीपीसी प्रबंधन पूरी तरह से निष्क्रिय साबित हो रहा है।
मौके पर दर्जनों मजदूर संगठन के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।मजदूरों द्वारा ” मजदूर एकता जिन्दावाद ” के नारे लगाए जा रहे थे और मजदूरों में एनटीपीसी प्रबंधन के खिलाफ काफी आक्रोश देखा गया।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट