डीएम ने स्मार्ट प्रिपेड मीटर लगाने का किया शुभारंभ
नवादा : उदिता सिंह जिलाधिकारी ने समाहरणालय सभागार में स्मार्ट प्रिपेड बिजली मिट्रिंग का आज अपने कर कमलों से लगाने के कार्याें का शुभारम्भ किया। मो0 ख्वाजा जमाल सिनियर प्रोटोकाॅल आफिसर ने जिलाधिकारी को बुके और मोमेंटम देकर स्वागत किया। मौके पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बिजली उपभोक्ताओं के सभी प्रकार के शिकायतों का निवारण करने के लिए हेल्पलाईन नम्बर जारी करें।
बिजली उपभोक्ताओं के बकाया राशि को पार्ट टु -पार्ट जमा करने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करें। स्मार्ट प्रिपेड मिट्रिंग और साधारण मीटर के बारे में सभी प्रकार के शंकाओं से दूर करने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करायें। कार्यपालक अभियंता विद्युत ने बताया कि शहरी क्षेत्रों में 38 हजार स्मार्ट प्रिपेड मिट्रिंग दो माह के अन्दर लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस मीटर के माध्यम से उपभोक्ताओं को प्रिपेड राशि जमा करना होगा। इसके माध्यम से गलत मीटर रिडिंग की संभावना नहीं रहेगी। कई महीने का एक मुश्त राशि जमा कर बिजली का उपयोग कर सकेंगे। माह के दौरान खपत के आधार पर उपभोक्ता अपनी सुविधानुसार कई बार रिचार्ज कर सकते हैं। औसत बिल से छुटकारा और दैनिक खपत के आधार पर प्रतिदिन राशि की कटौती होगी।
मीटर रिचार्ज के लिए वर्तमान में भुगतान के सभी माध्यम उपलब्ध हैं। मीटर लगाते समय उपभोक्ता अपना मोबाइल नम्बर अवश्य दर्ज कराएं। क्योंकि बैलेंस एवं लाईन कटने की सूचना एसएमएस द्वारा दर्ज मोबाइल पर दी जायेगी। मीटर लगाने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर प्रथम रिचार्ज हेतु एसएमएस भेजा जाता है जिसके बाद उपभोक्ता मीटर रिचार्ज कर सकते हैं। प्रिपेड मीटर और साधारण मीटर में केवल एक चीप का अंतर है जिसपर बिजली उपयोग करने के पहले भुगतान करना होगा।
दोनों के मीटर रिडिंग में कोई अंतर नहीं आता है। मीटर से बिजली कटने के उपरांत उपभोक्ता द्वारा रिचार्ज करने पर यदि मीटर का बैलेंस शून्य से ज्यादा होता है तो बिजली स्वतः बहाल हो जाती है। उपभोक्ताओं को दैनिक शेष राशि, दैनिक खपत स्वरूप देखने एवं रिचार्ज हेतु बिहार बिजली स्मार्ट मीटर एप का निर्माण किया गया है। उपभोक्ता अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से ओटीपी के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। एप को गूगल प्ले स्टोर/एपल एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। प्रिपेड मीटर लगाने का शुभारम्भ जिलाधिकारी के कर कमलों से समाहरणालय के मुख्य गेट पर स्थित सुधा डेयरी से किया गया।
जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता विद्युत को निर्देश दिया कि जिले के सभी 90 हजार बिजली पोलों पर मद्य निषेध से संबंधित टाॅल फ्री नम्बर लिखवाना सुनिश्चित करें। मद्य निषेध का टाॅल फ्री नम्बर- 18003456268/15545 है जिसपर कोई भी नागरिक अवैध शराब निर्माण सेवन,और परिवहन से संबंधित सूचना दे सकते हैं, जिसका नाम और पता गुप्त रखा जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि अपने सिस्टम को पूर्ण रूप से ठीक ढ़ंग से कार्यरूप देना सुनिश्चित करें।
नया प्रिपेड मीटर लगाने से उपभोक्ताओं की कई शिकायतों का निवारण हो जायेगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अकारण किसी घर का बिजली नहीं काटें, क्योंकि आज बिजली के माध्यम से आधारभूत सुविधा उपलब्ध हो रही है। इस अवसर पर निर्मला कुमारी कार्यपालक अभियंता विद्युत, सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ के साथ-साथ कुणाल कुमार, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता और एजेंसी के कर्मी उपस्थित थे।
सुक्ष्म सिंचाई योजना प्रचार प्रसार जागरुकता रथ को डीएम ने किया रवाना
नवादा : उदिता सिंह जिला पदाधिकारी ने समाहरणालय परिसर से प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत सूक्ष्म सिंचाई को प्रचार-प्रसार हेतु जागरूकता रथ को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। सूक्ष्म सिंचाई रथ का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए नुक्कड़ नाटक की मंडली भी संयुक्त किया गया है। प्रचार रथ एवं नुक्कड़ नाटक के द्वारा प्रत्येक प्रखंड में तीन-तीन कार्यक्रम का आयोजन प्रतिदिन किया जायेगा। इसके लिए तिथि के साथ प्रखंडवार रूट चार्ट बनाकर दिया गया है।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि कृषि समन्वयक और प्रखंड उद्यान पदाधिकारी से प्रतिदिन माॅनेटरिंग करायें और प्रतिवेदन उपस्थापित करें। ड्रीप सिंचाई से किसानों को कई प्रकार के लाभ प्राप्त होंगे।
1. 60 प्रतिशत जल की बचत होगी
2. 25-30 प्रतिशत उर्वरक के उपयोग में कमी आयेगी।
3. 30-35 प्रतिशत किसानों के लागत में कमी आयेगी।
4. 25-35 प्रतिशत उत्पादन अधिक होगा।
5. बेहतर उत्पादन का उत्पाद मुख्य सामुहिक नलकूप लघु एवं सिमांत किसानों को ड्रीप सिंवाई के साथ-साथ अढ़ाई हेक्टर के समूह में 05 किसानों को शत्-प्रतिशत अनुदान पर शर्ताें के साथ सामुहिक नलकूप का प्रावधान भी है।
योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन की प्रक्रिया निम्न प्रकार है
योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को उद्यान निदेशालय के बेवसाईट htpp//horticulture.bihar.gov.in पर आनलाईन आवेदन कर सकते हैं। विशेष जानकारी के लिए जिला उद्यान पदाधिकारी सुधीर कुमार तिवारी का मोबाईल नम्बर-9431818973 पर सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है। इस अवसर पर लक्ष्मण प्रसाद जिला कृषि पदाधिकारी, सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, सुधीर कुमार तिवारी जिला उद्यान पदाधिकारी और उद्याल कार्यालय के कई कर्मी उपस्थित थे।
सीएम नीतीश ने किया इंजीनियरिंग काॅलेज का उद्घाटन, 35 प्रतिशत सीटें लड़कियों के लिए होगी आरक्षित
नवादा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार 25 मई को सूबे में 17 योजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन- शिलान्यास किया। जिसमें नवादा के बुधौल में निर्मित इंजीनियरिंग कॉलेज भी शामिल है। नवादा सहित 08 जिलों के 08 इंजीनियरिंग काॅलेज, पाॅलिटेक्निक काॅलेज, छात्रावास आदि योजनाएं शामिल है। है
मौके पर सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि हर जिले में पाॅलिटेक्निक और इंजीनियरिंग काॅलेज की स्थापना की जा रही है। इस साल के अंत तक सभी जिलों में भवन बनकर तैयार हो जाएगा। उच्च शिक्षा का स्तर 30 प्रतिशत से अधिक करने का लागातार प्रयास किया जा रहा है।
सभी इंजीनियरिंग और मेडिकल काॅलेजों में उच्च शिक्षा के लिए लड़कियों के लिए 35 प्रतिशत सीटें सुरक्षित की गयी है। राज्य के बेहतर विकास के लिए लागातार नए-नएये भवनों का निर्माण किया जा रहा है। नवादा जिला का इंजिनियरिंग काॅलेज बुधौल बस स्टैंड के पास सुसज्जित ढ़ंग से बनकर तैयार है। कार्यपालक अभियंता भवन योगेन्द्र नाथ दूबे ने बताया कि इस काॅलेज की प्रशासनिक स्वीकृति 73 करोड़ 13 लाख है।
इंजीनियरिंग काॅलेज परिसर में एक विशाल आडिटोरियम का निर्माण किया गया है। इसमें 500 कुर्सियां हैं। ब्याॅज हाॅस्टल 06 मंजिला है जिसमें 300 विद्यार्थियों के रहने की व्यवस्था की गयी है। लड़कियों का हाॅस्टल 04 मंजिला है जिसमें 200 के रहने की व्यवस्था है। इसके अलावे गेस्ट रूम, विशाल हाॅल आदि का निर्माण किया गया है। प्राचार्य का आवास एवं असिस्टेंट प्रोफेसर का आवास सात मंजिला है जिसमें 22 फ्लैट है। सुपरवाईजर और कलर्क के लिए चार मंजिला भवन है जिसमें 15 फ्लैट है। परिचारी स्टाफ के लिए चार मंजिला भवन जिसमें 15 फ्लैट बनाया गया है।
नवादा इंजिनियरिंग काॅलेज का निर्माण कार्य 17 सितम्बर 2019 को शुरू हुआ था जो 17 अक्टूबर 2021 को पूर्ण हो गया। फर्नीचर आदि के लिए टेंडर पूर्ण हो गया है। एक माह के अंदर काॅलेज में वांछित स्थलों पर फर्नीचर सुसज्जित कर दिया जायेगा। काॅलेज के निर्माण होने से बालक और बालिकाओं के लिए बेहतर संस्थान की सुविधा उपलब्ध होगी।
सीआईएसएफ जवान गिरफ्तार, पहली पत्नी ने दर्ज करवाई थी प्राथमिकी
नवादा : पहली पत्नी को मारपीट कर घर से निकाल देने और दूसरी शादी रचाने के आरोप में महिला थाना की पुलिस ने सीआईएसएफ जवान रामचंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट जाने के क्रम में रास्ते से पुलिस ने जवान को गिरफ्तार किया है।
आरोपित जवान सिरदला थाना क्षेत्र के बैरियाटांड़ गांव बालचंद्र प्रसाद के पुत्र हैं। उनकी पहली पत्नी ममता कुमारी ने गत वर्ष 6 सितंबर को महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसमें जवान समेत परिवार के अन्य सदस्य, दूसरी पत्नी को भी आरोपित किया गया है।
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, ममता व रामचंद्र की शादी वर्ष 2007 में हुई थी। पत्नी ममता शादी के एक माह तक ससुराल में रही। फिर अपने मायके धनियावां गांव चली आई। पति भी आते-जाते रहे। वर्ष 2017 में उन्हें सीआईएसएफ में नौकरी लग गई। जिसके बाद स्वभाव बदल गया और पत्नी को विदा कराने नहीं आए।
वर्ष 2020 में पिता ने ममता को ससुराल पहुंचाया तो पति कभी साथ नहीं रहे। नौकरी से जब भी घर पर लौटे तो पत्नी के साथ मारपीट की। रंगभेद बताते हुए दूसरी शादी रचा लेने की धमकी दी। इसके बाद घर से मारपीट कर निकाल दिया।
इसको लेकर ग्रामीण स्तर पर पंचायत भी हुई। जिसमें रामचंद्र साथ ले जाने के लिए तैयार हो गया। कुछ दिन बाद ही रामचंद्र ने दूसरी शादी रचा ली और दूसरी पत्नी के साथ रहने लगे। उन्होंने पहली पत्नी को मारपीट कर घर से निकाल दिया। मामले की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपित जवान की तलाश में थी। गुप्त सूचना पर जवान को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित पति ने बताया कि आरोप पूरी तरह बेबुनियाद है। मुझे फंसाया जा रहा है।
एससी एसटी ऐक्ट का आरोपी समेत तीन गिरफ्तार
नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने तीन अलग अलग स्थानों पर छापामारी कर एससी एसटी ऐक्ट का आरोपी समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि छह माह पूर्व इंगुना गांव में यादव व चौधरी के बीच मारपीट की घटना में चौधरी के बेटे को कुंआ में डाल हत्या का प्रयास से संबंधित नामजद प्राथमिकी थाने में दर्ज करायी गयी थी. इसके कई आरोपी फरार चल रहे थे. उक्त मामले में फरार चल रहे सुमन यादव पिता अरुण यादव को गिरफ्तार कर लिया।
दूसरी ओर मस्तानगंज गांव में चोरी की मोटरसाइकिल बरामदगी मामले में अवधेश यादव पिता लालो यादव को गिरफ्तार कर लिया। बलिया बुजुर्ग गांव में छापामारी कर फरार वारंटी कारु मांझी को गिरफ्तार कर लिया। तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
दो नगर निकाय चुनाव को ले मतदाता सूची बनाने के लिए रिवाइजिंग अथॉरिटी प्रतिनियुक्त, जल्द शुरू होगा काम
नवादा : नगर निकाय चुनाव के लिए मतदाता सूची बनाने का काम जल्द शुरू होने के आसार हैं। नवादा और वारिसलीगंज नगर परिषद के लिए रिवाइजिंग अथॉरिटी की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है।
कुछ वार्डों का समूह बनाकर एक पदाधिकारी को इस कार्य का जिम्मा दिया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी सदर उमेश कुमार भारती के स्तर से रिवाइजिंग अथॉरिटी की प्रतिनियुक्ति की गई है। प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुसार मतदा सूची तैयार कराने का निर्देश दिया गया है।जानिए किस पदाधिकारी के जिम्मे कौन-कौन सा वार्डनगर परिषद नवादा
वार्ड संख्या—-प्रतिनियुक्त पदाधिकारी
01-05——अंजनी कुमार, बीडीओ, नवादा सदर
06-10——शिव शंकर राय,सीओ,नवादा सदर
11-15——नरेश कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, नवादा सदर
16-20——कौशल किशोर सिंह,कार्यक्रम पदाधिकारी,मनरेगा
21-25——प्रकाश कुमार सिंह,प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी
26-30——रंजीत कुमार,प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी
31-35——समीर कुमार,प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी
36-40——सुनील कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी
41-44——सुनील कुमार,प्रखंड कृषि पदाधिकारी
नगर परिषद वारिसलीगंज
वार्ड संख्या——–प्रतिनियुक्त पदाधिकारी
01-04——सत्यनारायण पंडित, बीडीओ, वारिसलीगंज
05-08——प्रेम सागर,सीओ, वारिसलीगंज
09-12——रूपेश पांडेय,प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी
13-16——बिरेन कुमार,प्रखंड कल्याण पदाधिकारी
17-20——अंगद कुमार,प्रखंड उद्यान पदाधिकारी
21-25——धर्मेंद्र कुमार चंद्रवंशी,प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी
राजू को मिली राजद नगर अध्यक्ष की कमान
नवादा : राजद जिला अध्यक्ष उदय यादव ने राजु यादव उर्फ राकेश कुमार को नगर राजद अध्यक्ष की कमान सौंपी है। इससे संबंधित नियुक्ति पत्र उपलब्ध कराया गया है।
राजू के नगर राजद अध्यक्ष की कमान सौंपे जाने पर रजौली पूर्वी पंचायत मुखिया संजय यादव, मुकेश डान, पैक्स अध्यक्ष रवीन्द्र यादव उर्फ बब्लू आदि कार्यकर्ताओं ने बधाई देते हुए आशा व्यक्त की है कि इससे संगठन में मजबूती आयेगी।