जिलाधिकारी ने अनुमंडल सदर और भूमि सुधार कार्यालय का किया औचक निरीक्षण
मधुबनी : जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने अनुमंडल सदर और भूमि सुधार कार्यालय, सदर का औचक निरीक्षण किया। अपने निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि जनहित से जुड़ी हुई संचिकाओं के निष्पादन में तेजी लाये, अनावश्यक संचिकाओं को लंबित नही रखे। उन्होंने दाखिल खारिज की अपील, नीलाम पत्र वाद, विएलडीआर सहित सभी लंबित मामलों की अद्यतन जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने जिले में भू-माफिया की सक्रियता पर गहरी चिंता भी जताई। उन्होंने कहा कि जनहित को देखते हुए दबंगों द्वारा भूमि अतिक्रमण पर रोकथाम लगाई जाए और इस प्रकार के मामलों पर विधिसम्मत त्वरित कार्रवाई की जाए। जिलाधिकारी ने कहा की अतिक्रमकरियो के विरुद्ध त्वरित गति से अतिक्रमण वाद चलाकर अतिक्रमण ससमय हटाये। उन्होंने कहा कि न्याय में अकारण देरी स्वीकार्य नहीं है।
अपने निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने अनुमंडल व डीसीएलआर कार्यालय के कर्मियों से भी बात कर उनकी समस्याओं को भी सुना। उन्होंने कार्यसंस्कृति में सुधार हेतु आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होंने डीसीएलआर कोर्ट में समुचित साफ सफाई के निर्देश भी दिए हैं।
मुखिया के द्वारा पंचयात में नाली बनवाने में काफी अनियमितता बीडीओ के संलिप्तता से किये जा रहे कार्य
मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में ग्राम पंचायत राज्य का कार्य किये जा रहे है, जिमसें पंचायत के कार्य मे काफी अनियमीयत्ता बरती जा रही हैं। इस दौरान प्रखण्ड क्षेत्र के सिमरी पँचायत के वार्ड सख्या 12 एवं अन्य वार्डो में हो रहे नाली के कार्य मे मुखिया के द्वारा काफी अनियमीयत्ता बरती जा रही हैं।
बताते चले कि मुखिया के द्वारा किये जा रहे कार्य मे घटिया बालू सीमेंट और गिट्टी का प्रयोग कर खानापूर्ति की जा रही हैं। इस मामले में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को संज्ञान में दिया गया वैसे जनप्रतिनिधियों पर कार्रवाई तथा जांच ना करते हुऐ इसके बाद पंचायत के मुखिया के साथ कई जनप्रतिनिधियों को अपने आवास पर बुलवाकर कर बंदरबाँट करते हुए मैनेज करते देखा गया। वही देर रात तक प्रखण्ड मुख्यालय में भीड़-भाड़ देखी जाती हैं। इस तरह के इस्तिथी से क्षेत्र में तरह-तरह के चर्चा का विषय गर्म हुआ है।
स्पीड पोस्ट व पार्सल रजिस्ट्री की सुविधा अब सीएससी सेंटर पर, जिले में 2000 केंद्र पर यह सुविधा होगी उपलब्ध
मधुबनी : जिले वासियों को अब घर बैठे ही स्पीड पोस्ट और पार्सल रजिस्ट्री की सुविधा लोगो को मिलेगी। इस कार्य के लिए पोस्ट ऑफिस की चक्कर लगाने से निजात मिलेगी। सीएससी जिला प्रबंधक मनोज मेहता ने बताया की जिले में चल रहे कुल दो हजार सीएससी सेंटर के माध्यम से लोगो को स्पीड पोस्ट पार्सल रजिस्ट्री की सेवा अब उनके घर के आस-पास ही मुहैया कराई जाएगी।
आपको बता दें कि भारतीय डाक विभाग और सीएससी के बीच हुए करार के जरिए यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है। पहले इन सुविधाओं के लिए ग्रामीणों को दूर दराज शहर जाना पड़ता था। जिससे उनको कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता था, लेकिन भारतीय डाक विभाग और सीएससी की इस पहल से ग्रामीण क्षेत्र की लोगो को काफी सुविधा मिलेगी।
जिला प्रबंधक ने कहा की सीएससी सेंटर के माध्यम से पहले से ही सरकार की सभी जन कल्याण कारी योजनाएं आयुष्मान कार्ड, आधार सेवा, लेबर कार्ड, पासपोर्ट, एग्रीकल्चर, टेलीमेडिसिन, बैंकिंग, टेली लॉ, लोक सेवाओं के अधिकार जैसे सैकड़ों सेवाएं दी जा रही है।
बाढ़ से बचाव के लिए जनप्रतिनिधियों को दिया गया प्रशिक्षण
मधुबनी : जिले के बेनीपट्टी प्रखण्ड के टीपीसी भवन के सभागार में बाढ़ आपदा से बचाव हेतू प्रखण्ड के सभी जनप्रतिनिधियों को जिला से आये हुए मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व बीपीआरओ गौतम आंनद कर रहे थे। इस दौरान बीपीआरओ श्री आनन्द ने बताया कि बाढ़ के समय जान-माल की क्षति नहीं हो इसके लिए यह प्रशिक्षण अनिवार्य है, ताकि बाढ़ के समय लोग एक दूसरे का सहयोग कर सकें और आपदा में लोगों को सुरक्षित रखा जा सके।
कार्यक्रम के दौरान वक्ता रमन प्रसाद सिंह ने कहा कि आपदा से बचाव की जानकारी सभी के लिए अनिवार्य है कि आपदा से बचाव कैसे किया जाना चाहिए। आपदा के सम्बंध में प्रशिक्षण देते हुए यूनिसेफ के जिला कोडिनेटर कमल कामत ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य व वार्ड पंचो को बताया कि आपदा के समय जनप्रतिनिधियों की भूमिका अहम होती है।
सरकार द्वारा दिया जाने वाला संसाधन ससमय लाभुकों तक आपदा प्रबंधन के द्वारा पहुंच सके, इसके लिए जनप्रतिनिधियों की सजगता महत्वपूर्ण स्थान रखती है। ताकि क्षेत्र के लोगों को सुरक्षा प्रदान किया जा सके और लोग बाढ़ के समय संकट में नहीं फंस पाये।मास्टर ट्रेनर द्वारा बताया गया है कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सरकार के द्वारा बोट एम्बुलेंस की व्यवस्था भी की जाएगी, जिसमें खास कर गर्वभवती महिलाओं के लिए उपयोगी दवाईयां उपलब्ध कराई जाएगी।
वहीं प्रशिक्षण देते हुए ट्रेनर ने बाढ़ के समय सर्पदंश से बचाव के कई कामयाब उपाय भी उपस्थित जनप्रतिनिधियों को बताया, साथ ही बाढ़ पूर्व स्वंय अपनी रक्षा के लिए कई मंत्र दिये जिसमे सभी प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को अपने अपने घरों में सूखा राशन की व्यवस्था करना, तिरपाल, लाठी, टॉर्च, रस्सी रखना आदि बिन्दुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई।
वहीं भूकम्प व ठनका से भी बचाव हेतु प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण प्राप्त कर लोग काफी खुश दिखाई दिये। इस अवसर पर बीपीआरओ बेनीपट्टी, गौतम आंनद, मुखिया अवध किशोर झा, राजेन्द्र मिश्र, विनय झा, रिझन ठाकुर, मो० जुल्फेकार, मालती देवी, राम संजीवन यादव, मंजू देवी, कमल देव पासवान, उप मुखिया भोला पासवान, सरपंच सावित्री देवी, संतोष कुमार झा, नवो नारायण झा, हरिदेव यादव, सोनी देवी, गौतम कुमार साह, मो० साकिर सहित प्रखण्ड के सैकड़ों जनप्रतिनिधियों ने इस कार्यक्रम में भाग लेकर प्रशिक्षण प्राप्त किया।
विभिन्न सामाजिक कार्यों के लिए अमित कुमार राउत हुए सम्मानित, चारों और इनके कार्य की हो रही प्रशंशा
मधुबनी : जिले के जयनगर में कार्यरत माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति के संस्थापक अमित कुमार राउत को आरुष फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य को लेकर उत्कृष्ट समाजसेवी सम्मान से बीआईए, पटना में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में स्वास्थ मंत्री मंगल पांडेय एवं अन्य कई लोग उपस्थित थे।
बता दें अमित कुमार राउत और उनका टीम सामाजिक जागरूकता, सामूहिक निःशुल्क भोजन, रक्तदान एवं समाज सेवा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करते आ रहे है। कोरोन काल में जब लोग अपने घर में रहना उचित समझते थे, उस समय अमित कुमार राउत अपने टीम के साथ रेलवे स्टेशन, शहर के विभिन्न चौक-चौराहे पर निःशुल्क भोजन एवं कोरोना काल से पहले एवं बाद एवं कोरोना काल मे भी मधुबनी, दरभंगा के विभिन्न अस्पताल पहुँचकर जरूरतमंद को खून पहुँचाकर अपना मानव धर्म निभा रहे थे।
अभी भी ऐसे जरूरमंद लोग जिन्हें खून की जरूरत होती, और उनका कोई सहारा नही होता ऐसे स्तिथि में यह टीम सहायक बनके रक्त उपलब्ध कराते आ रहा हैं। मौके पर श्री राउत ने कहा यह सम्मान टीम के सभी सदस्यों के मेहनत और लगन का प्रतिफल है। इस तरह का सम्मान पाने मनोबल बढ़ती है, और समाज के लिए अच्छा करने की आत्मशक्ति बढ़ती है।
मत्स्यजीवी में नाम जुड़वाने एवं विलोपन हेतु पूरे दिन धूप में खड़े रहे लोग, न ही जुड़ा नाम, आदेश का किये जा रहे खुलेआम अवहेलना
मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखण्ड मुख्यालय में मत्स्यजीवी विभाग में नाम जुड़वाने हेतु प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा आदेश दिए गए हैं। जिसमे लिखा गया हैं कि बिस्फी प्रखण्ड में मत्स्यजीवी सहयोग समिति लिमिटेड कटैया के सदस्यगण को सूचित किया जाता हैं कि बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकरण पटना के ज्ञापांक संख्या-905, दिनांक 19-07-2009 एवं पत्रांक संख्या-8856 दिनांक 19-08-2011 आलोक में समिति के मतदाता सूची का अद्यतनीकरण अपदेशन की प्रक्रिया नामांकन तिथि 05-07-2022 के दस दिन तक पूर्व तक किया जाना हैं।
उक्त के आलोक में बिस्फी प्रखण्ड मत्स्यजीवी सहयोग समिति लिमिटेड कटैया के अंतिम मतदाता सूची के प्रविष्ट एवं नाम जोड़ने अथवा विलोपन करने हेतु दावा आपत्ति विहीत प्रपत्र एम 3 और एम 4 में आवेदन प्रखण्ड कार्यालय बिस्फी में नामांकन तिथि के दस दिन पूर्व तक जमा कर सके, जिसके बाद भी सभी आदेश नियम को ताख पर रख कर पदाधिकारी के द्वारा मनमानी की जा रहा हैं। काउंटर पर आदेश चिपकाने के बाद भी आवेदन जमा नही लिया गया। काउंटर पर बैठे कर्मी से पूछा गया, तो उनके द्वारा बताया गया कि प्रखण्ड विकास पदाधिकारी द्वारा जमा लेने से रोक दिया गया हैं।
एचआईवी संक्रमित व्यक्ति में टीबी होने की संभावना अधिक
मधुबनी : एचआईवी संक्रमित व्यक्ति में रोग प्रतिरोधक क्षमता की कमी होती है। इसके कारण एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों को टीबी (यक्ष्मा) बीमारी होने की संभावना अधिक होती है। ऐसे व्यक्ति का टीबी जांच करवाना भी अनिवार्य है। टीबी के कारण, लक्षण एवं निदान पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए संचारी रोग पदाधिकारी डॉ जी.एम. ठाकुर ने कहा कि लोगों को एचआईवी के प्रति जागरूक होने की जरूरत है।
एचआईवी से शरीर का रोग निरोधक तंत्र कमज़ोर हो जाता है। यह अन्य संक्रामक रोगों के लिए रास्ता खोल देता है। इसलिए यदि मरीज को एचआईवी व निष्क्रिय टीबी है, तो सक्रिय टीबी होने की अधिक संभावना है। यदि इन दोनों संक्रामक रोगों का इलाज नहीं किया जाता तो ये मिल कर अन्य गम्भीर बीमारियाँ पैदा कर सकते हैं। बताया एचआईवी पॉजिटिव लोगों में टीबी होने का खतरा 16 से 27% ज्यादा होता है। साथ ही ऐसे रोगियों में टीबी से मृत्यु का खतरा भी ज्यादा होता है।
ऐसे रोगियों को टीबी की दवा के साथ-साथ एआरटी ( एंटी रेट्रोवायरल थेरेपी) एवं दवा भी नियमित रूप से खाने की आवश्यकता होती है। हर टीबी रोगी को एचआईवी जांच कराना आवश्यक होता है । यदि वह पॉजिटिव पाए जाते हैं तो तत्काल एआरसी सेंटर रेफर करना चाहिए। . एचआईवी पॉजिटिव लोगों में एकीकृत परामर्श, जांच केंद्रों एवं एआरटी सेंटर पर लगातार टीबी के लक्षण की जांच की जाती है। टीबी एवं एचआईवी की दवाइयां समस्त सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में निःशुल्क उपलब्ध है।
एचआईवी संक्रमित से ना करें भेदभाव :
उन्होंने बताया कि एचआईवी से संबंधित एआरटी केंद्र में सभी प्रकार की सुविधा मरीजों को दी जा रही है। एचआईवी पीड़ित लोगों के साथ छुआछूत एवं भेदभाव नहीं रखना चाहिए । वे अन्य सामान्य लोगों की तरह अपनी योग्यता अनुसार कहीं भी काम कर सकते हैं। सरकारी या प्राइवेट नौकरी पा सकते हैं । पहले से कार्यरत किसी को भी एचआईवी हो जाता है तो उन्हें कार्य से निकाला नहीं जा सकता। उन्हें अन्य लोगों की तरह पूर्ण अधिकार प्राप्त है। एचआईवी व एड्स के प्रति सुरक्षा एवं सावधानी की जरूरत है। इस तरह के मरीज को समुचित उपचार के बारे में समझाना है। ताकि उसे सही उपचार किया जा सके।
टीबी (क्षयरोग) के लक्षण:
• लगातार 3 हफ्तों से खांसी का आना और आगे भी जारी रहना
• खांसी के साथ खून का आना
• छाती में दर्द और सांस का फूलना
• वजन का कम होना और ज्यादा थकान महसूस होना
• शाम को बुखार का आना और ठंड लगना
• रात में पसीना आना
रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, कुल 65 लोगों ने किया रक्तदान
मधुबनी : जिले के जयनगर के किसान भवन में अन्नपूर्णा रक्त रक्षक के तत्वावधान में रक्तदान शिविर सह सामाजिक एवं रक्तदान के क्षेत्र में कार्य कर रहे संस्थान का राज्य स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम वैदिक विधि-विधान से मंत्रोच्चारण के बीच आगत अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में खजौली विधानसभा क्षेत्र के विधायक अरुण शंकर प्रसाद, मधुबनी एमएलसी अंबिका गुलाब यादव, जिप अध्यक्ष बिन्दु गुलाब यादव, पूर्व एमएलसी सुमन महासेठ, मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, मुखिया संघ जिलाध्यक्ष रुपम कुमारी, जिला पार्षद अंजली कुमारी, मुखिया रामदास हाजरा, ब्रज किशोर यादव, वीरेंद्र यादव, पूर्व प्रमुख सूर्यनाथ यादव एवं जामुन चौधरी मंचासीन रहे। तत्पश्चात मिथिला परंपरा अनुसार सभी मंचासीन एवं आगत अतिथियों का पाग, दुपदोपट्टा से सम्मानित किया गया।
मौके पर संस्था के महासचिव लक्षमण यादव ने कार्यक्रम का संचालन किया। आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि मां अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन के द्वारा समाजिक क्षेत्रों में कई कार्य किए हैं। इस संस्था के द्वारा जो भी कार्य किया जा रहा है, वह सराहनीय प्रयास है। बीते कई सालों से समाजिक क्षेत्रों में कार्य कर लाभ देने का काम किया है। बिहार भर के 38जिलों से आये कुल 52 सामाजिक/रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले संगठन/लोग को प्रशशति पत्र एवं मोमेंटो के साथ मिथिला परंपरा अनुसार पाग, दोपट्टा से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम स्थल पर जयनगर अनुमंडल मुख्यालय के उसराही गांव निवासी सीकी आर्ट नाजदा खातून के द्वारा सिकी से बने सामानों का स्टाल लगाया गया था, जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ था। इस दौरान समाजिक क्षेत्रों में स्थानीय कई कलाकारों, संस्थाओं एवं पत्रकारों को सम्मानित किया गया। राज्य के 38 जिलों से करीब 52 लोगों के अलावे जयनगर के समाजसेवी को सम्मानित किया गया।
मौके पर मुख्य संयोजक अमित कुमार राउत, अध्यक्ष रंजीत गुप्ता, गणेश कांस्यकार, सुमित राउत, लक्ष्मण यादव, नवीन कुमार, शम्भू प्रसाद, मनीष गुप्ता, अजय सिंह, रामजी गुप्ता, बब्लू गुप्ता, संतोष शर्मा, सबिता देवी, कामिनी साह, बबलू पंजियार, गौरीशंकर छपरिया, विवेक सूरी, मिथिलेश साह, राहुल सूरी समेत अन्य कई सदस्य मौजूद थे।
वहीं, साथ मे चल रहे रक्तदान शिविर को दरभंगा के शुक्ला ब्लड बैंक के सहयोग से संचालित किया गया। इस उक्त कार्यक्रम ब्लड बैंक चीफ मुकेश कुमार सिंह एवं उनकी टीम द्वारा संचालित किया गया। इस रक्तदान शिविर में महिलाओं ने भी खासा उत्साह दिखाते हुए रक्तदान किया, एवं वहीं कई पत्रकारों ने भी रक्तदान किया। इस मौके पर कुल 65 लोगों ने अपना रक्तदान किया। बता दें कि जो भी लोग रक्तदान किये, उन सभी को प्रशशति पत्र एवं मोमेंटो देकर प्रोत्साहित किया गया। इस कार्यक्रम में जिला पार्षद अंजली ने भी अपना रक्तदान किया।
एएलटीएफ टीम व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 136 बोतल शराब जब्त, महिला समेत तीन धंधेबाज गिरफ्तार
मधुबनी : बिहार मद्यनिषेध विभाग (ईटी नम्बर) से प्राप्त सूचना के आलोक में थाना की पुलिस व एएलटीएफ टीम की संयुक्त कार्रवाई में अलग-अलग जगहों पर की गयी छापेमारी के दौरान 136 बोतल देशी व विदेशी शराब को जब्त किया गया, जबकि मौके से महिला कारोबारी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एएलटीएफ प्रभारी शेषनाथ प्रसाद व एएसआई राम प्रवेश यादव के नेतृत्व में पुलिस बल के सहयोग से सबसे पहले उमगांव गांव निवासी अनिरुद्ध यादव के घर पर छापेमारी किया गया, जहां घर के अंदर फ्रिज में रखे 52 बोतल बीयर व 13 बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ। छापेमारी टीम ने फ्रिज समेत शराब को जब्त कर लिया।
वहीं अनिरुद्ध यादव समेत वरही गांव निवासी राम एकवाल यादव को गिरफ्तार किया गया। उसके बाद छापेमारी की टीम रानीपट्टी गांव पहुंची, जहां बिकरु सहनी के घर से छह बोतल शराब बरामद हुआ। हालांकि पुलिस की भनक लगते ही कारोबारी फरार हो गये। उसके बाद प्राप्त सूचना के आलोक में टीम मनोहरपुर गांव पहुंची, जहां एक पुआल की टाल से प्लास्टिक की बोरी में रखे 65 बोतल नेपाली देशी शराब बरामद हुआ। मौके से पुलिस ने महिला कारोबारी गीता देवी को गिरफ्तार किया। इस दौरान क्षेत्र के शराब कारोबारी में हड़कंप मच गया। इस बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष उपेन्द्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार तीनों धंधेबाज को जेल भेज दिया गया है।
सुरक्षित प्रसव के लिए आए सदर अस्पताल, लक्ष्य प्रमाणित है प्रसव कक्ष : सिविल सर्जन
मधुबनी : प्रसव के दौरान के जटिलताओं के कारण कई माताओं को जान गंवानी पड़ती है। इस विषय पर स्वास्थ्य विभाग निरंतर कार्य कर रहा है। मधुबनी सदर अस्पताल में संस्थागत प्रसव के साथ-साथ सी-सेक्शन (सिजेरियन प्रसव) की बेहतर सुविधा उपलब्ध है। विदित हो कि सदर अस्पताल का प्रसव कक्ष लक्ष्य प्रमाणित है, जहां पहले लोगों को सिजेरियन प्रसव के लिए प्राइवेट नर्सिंग होम पर निर्भर होना पड़ता था तथा ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ता था। लेकिन सदर अस्पताल में संस्थागत प्रसव के साथ-साथ सी-सेक्शन प्रसव की भी समुचित व्यवस्था उपलब्ध है।
आंकड़ों की बात करें तो वित्तीय वर्ष 2021-22 तक 5040 प्रसव कराए गए, जिसमें 319 सी-सेक्शन प्रसव के आंकड़े भी शामिल है. वहीं वर्ष 2020-21 में 6138 सदर अस्पताल में प्रसव कराए गए, जिसमें 263 सी-सेक्शन प्रसव (सिजेरियन प्रसव) सफलतापूर्वक सदर अस्पताल में कराए गए हैं। सिविल सर्जन डॉ० सुनील कुमार झा ने बताया प्रसव के दौरान अगर प्रसूता को रक्त की समस्या होती है, तो रक्त कोष बैंक से नि:शुल्क ब्लड ट्रांसफ्यूजन की व्यवस्था होती है। साथ ही अगर प्रसव के पूर्व महिला एनेमिक है, तो वैसे महिलाओं को चिन्हित कर नि:शुल्क आयरन सुक्रोज इंजेक्शन की व्यवस्था सदर अस्पताल में उपलब्ध है। साथ ही सभी गर्भवती महिलाओं को 180 आयरन व 180 कैल्शियम की टेबलेट दी जाती है।
सदर अस्पताल का प्रसव कक्ष लक्ष्य सर्टिफाइड :
जिला कार्यक्रम प्रबंधक दया शंकर निधि ने बताया हम लोगों ने सिजेरियन का प्रसव का व्यवस्था किया है, लेकिन साथ-साथ लेबर रूम भी लक्ष्य सर्टिफाइड है यह जो संभव हुआ है। यह लक्ष्य सर्टिफिकेट के बाद हुआ है। हमारे पास प्रसव कक्ष में जितने मानक होने चाहिए सभी उपलब्ध हैं। ऑपरेशन थिएटर को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित बनाया गया है, जो किसी भी निजी अस्पताल से तुलना किया जाए तो कम नहीं है। हम आश्वस्त हैं कि गुणवत्तापूर्ण चिकित्सिय सुविधा लोगों को उपलब्ध करवा रहे हैं। हम लोगों से अपील करते हैं कि सरकार जो इतना खर्चा करती है उसका आम लोग जरूर लाभ लें।
उच्च जोखिम में सावधानी बहुत जरूरी:
सिविल सर्जन डॉ० सुनील कुमार झा ने बताया अस्पताल में पंजीयन कराने वाली गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व जांच के दौरान ही जोखिम का पता लगाया जाता है। जोखिम कई तरह की हो सकती है। उन्हें पहचान कर शुरुआत से ही उनका उसी आधार पर उपचार हुआ चिकित्सीय सलाह दिया जाता है। बताया उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था वह अवस्था है, जिसमें महिला या उसके भ्रूण के स्वास्थ्य या जीवन को खतरा होता है। किसी भी गर्भावस्था में जहां जटिलताओं को संभावना अधिक होती है, उस गर्भावस्था को हाई रिस्क प्रेग्नेंसी या उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था में रखा जाता है। इस तरह की गर्भावस्था को प्रशिक्षित चिकित्सक की विशिष्ट देखभाल की आवश्यकता होती है। खानपान की रूटीन का पालन करना जरूरी है। डाइट में विटामिन को जरूर शामिल करें। जिससे कि डाइट लेने में किसी प्रकार की समस्या ना हो। ऐसे में तेल, घी और मसालेदार खाने से परहेज करने की सलाह दी जाती है।
जननी बाल सुरक्षा योजना के आर्थिक लाभ:
सिविल सर्जन डॉ० सुनील कुमार झा ने बताया जननी बाल सुरक्षा योजना के तहत ग्रामीण एवं शहरी दोनों प्रकार की गर्भवती महिलाओं को सरकारी अस्पताल में प्रसव कराने के बाद अलग-अलग प्रोत्साहन राशि सरकार द्वारा प्रदान की जाती है। जिसमें ग्रामीण इलाके की गर्भवती महिलाओं को 1400 रुपये एवं शहरी क्षेत्र की महिलाओं को 1000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। साथ ही इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिए सरकारी अस्पतालों पर संदर्भित करने के लिए आशा कार्यकर्ता को भी प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है। जिसमें प्रति प्रसव ग्रामीण क्षेत्रों में आशा को 600 रुपये एवं शहरी क्षेत्रों के लिए आशा को 400 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। इस योजना के तहत संस्थागत प्रसव पर आम लोगों के बीच जागरूकता बढ़ रही है।
विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये का ठगी
मधुबनी : जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के विशौल गांव में विदेश भेजने के नाम पर आधा दर्जन लाग से लाखों रुपये ठगी करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में विशौल गांव निवासी मो० समीम, मो० अताबुल, जसबीर दास, राज किशोर राम, मो० अलाउद्दीन, मो० गुलशन समेत अन्य लोगों ने संयुक्त रूप से पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई का मांग किया है।
ठगी का शिकार मो समीम समेत अन्य लोगों ने बताया कि विशौल गांव निवासी मो० राजू ने हमलोगों को कहा कि विदेश में सुनहरा मौका है, जो जैसा काम चाहोगे वैसा दिला देंगे और झांसा देकर करीब डेढ़ लाख रुपये ठग लिया। इसी प्रकार करीब दो दर्जन लोंगो से लाखों रुपये ठगी कर लिया है, और हमलोगों के पैसा से पक्का मकान बना रहा है।
पैसे के लिए जब हमलोग पंचायत बैठाया तो पैसा वापस कर देने की बात बोल दिया, और फिर खुद विदेश भाग गया। इधर उक्त ठग के पत्नी से जब हमलोग बोले कि पति को फोन करके बताओ कि पैसा वापस कर देंगे, तो उनके पत्नी ने फर्जी मुकदमा में फसाने का धमकी दे दिया। इस बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष उपेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सड़क पर जलजमाव को लेकर ग्रामीणों ने जताया आक्रोश, सड़क पर उतर किया प्रदर्शन
मधुबनी : जिले के हरलाखी प्रखंड अंतर्गत गंगौर पंचायत के कमतौल गांव में जल जमाव की समस्याओं से जूझ रहे ग्रामीणों ने पंचायत के मुखिया के विरुद्ध रोषपूर्ण प्रदर्शन किया है। विरोध प्रदर्शन में शामिल वार्ड 15 के वार्ड सदस्य परमेश्वर महतो, ग्रामीण नितीश कुशवाहा, निरज कुमार, शुकेश शर्मा, विशाल साह, शुशील साह, बादल साह, शितेश राम, असोक साह, सुरेंद्र महतो, शितेश महतो, विरेंद्र महतो, पंच लाल सादा, सुरेन्द्र दास, रुपेस ठाकुर, बोटोही साह, विजय महतो, नागे ठाकुर समेत दर्जनों लोगों ने बताया कि वार्ड नम्बर 15 में वर्षों से जलजमाव की समस्याओं से हमलोग जूझ रहे है।
हल्की बारिश में जल जमाव हो जाता है। पूरे बरसात हमलोगों को घर से निकलना भी दूभर हो जाता है। यह मार्ग मनोकामना महादेव मंदिर को जाती है। जल जमाव के कारण अभी से ही आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कई बार मुखिया को नाली बनाने को कहा गया। मुखिया के द्वारा स्थल का निरीक्षण भी किया गया, लेकिन झूठा आश्वासन देकर मुखिया चले जाते है।आक्रोशित लोगों ने कहा कि यदि जल्द नाला निर्माण नहीं कराया गया, तो हमलोग आंदोलन करेंगे।
बस की ठोकर से कई घायल
मधुबनी : जिले के खुटौना थाना क्षेत्र के बाजार के सेंट्रल बैंक के समीप बुधवार सुबह एक बस से ठोकर लगने से एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों से मिली जानकारी के अनुसार बस से सड़क किनारे रुकी और उसमें से एक व्यक्ति नीचे उतरा तथा बस के आगे-आगे भागना शुरू कर दिया। बस चलती रही और बस के आगे आगे बढ़ते रहे।
थोड़ी दूर जाने के बाद बस चालक का नियंत्रण खो बैठा और उस व्यक्ति के कमर पर चढ़कर बस पास हो गई। किसी ने स्थानीय पुलिस को खबर किया और मौके पर अस्पताल के एंबुलेंस को बुलाया तथा इलाज के लिए खुटौना सीएससी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए दरभंगा रेफर कर दिया है। घायल व्यक्ति की पहचान सागर कुमार झा जो लदनिया थाना क्षेत्र के कामेंपट्टी गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है।
210 बोतल देशी शराब व बाइक के साथ एक गिरफ्तार
मधुबनी : जिले के मधवापुर प्रखंड के इंडो-नेपाल सीमा पर तैनात गंगौर के जवानों ने एक बाइक एवं 210 बोतल देशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान हरलाखी थाना क्षेत्र के गंगौर निवासी मो० इजराइल के रुप में की गई है।
जवानों ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना पर रैमा गाँव मे की है। अग्रेत्तर कार्रवाई के लिए जब्ती सूची बनाकर शराब एवं साइकिल के साथ तस्कर को साहरघाट थाना को सुपुर्द कर दिया है। इस बाबत एसएचओ विजय पासवान ने बताया कि समर्पित जब्ती सूची के आधार पर बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत कांड अंकित कर तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
सुमित कुमार की रिपोर्ट