Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

22 जून : नवादा की मुख्य खबरें 

इप्टा का 17 वां नवादा जिला सम्मेलन, 26 जून को नई कमेटी का होगा गठन

नवादा : भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) का 17वां नवादा जिला सम्मेलन 26 जून रविवार को आयोजित होगा। इसमें नई कमेटी का गठन से लेकर अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा होगी। 20जून, 2022 (सोमवार) की शाम वरीय समाजसेवी अवधेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उक्त निर्णय लिया गया। सम्मेलन उत्क्रमित अनुसूचित मध्य विद्यालय (गोवर्द्धन मंदिर के समीप) दिन के 11 बजे से होगा। इसमें इप्टा से जुड़े विभिन्न अंचलों के प्रतिनिधि के साथ ही अतिथि कलाकार, साहित्यकार, नाटककार और पत्रकार भाग लेंगे

सम्मेलन में नई कार्यकारिणी के गठन के साथ ही आगामी 2और 3जुलाई को पटना के युवा आवास भवन में आयोजित दो दिवसीय प्रांतीय चिंतन महाशिविर में भाग लेने वाले रंगकर्मियों का चयन भी होगा। सम्मेलन में स्वस्थ जनगीतों, लोक नृत्यों एव लोक नाट्य रूपांतरित अभिनयों से भी जनता रु-ब-रु होगी।

संगीत और नाटक के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान देनेवाले लगभग एक दर्जन बच्चे और बच्चियों को “रंगकर्मी सुरेन्द्र प्रसाद सिंह को लोक संस्कृति सम्मान” से सम्मानित किया जाएगा। इस संदर्भ में वैसे युवा प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाना है जिन्होंने संगीत और नाटक में स्वस्थ लोक नाट्य परम्परा एवं लोकभाषाई शैली को एक नई जमीन दी है।

आयोजन की सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकीं हैं और इसे सफल बनाने में वरिष्ठ रंगकर्मी नरेन्द्र प्रसाद सिंह, अशोक समदर्शी, शंभू विश्वकर्मा, डॉ संजय कुमार सिन्हा, चन्द्रमौली सिंह, प्रमोद पाण्डेय, मनोज कुमार, वीणा मिश्रा, गौतम सरगम सहित जिले के साहित्यकारों, कलाकारों, लेखकों, नाटककारों एवं पत्रकाऱों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।

हार्डकोर नक्सली पिंटू यादव गिरफ्तार, खरौंध रेलवे स्टेशन बेस कैम्प पर हमला करने का है आरोप

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के खरौंध रेलवे स्टेशन बेस कैम्प पर हमला करने के आरोपी हार्डकोर नक्सली पिंटू यादव को गया जिला के फतेहपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार करने में सिरदला पुलिस ने सफलता हासिल की है। एसएसबी कार्यवाहिनी कमांडेंट टी राजेश कौर व गुरपा के नक्सली कमांडेंट के संयुक्त ऑपरेशन व सिरदला, गया जिले के फतेहपुर थाना व एसएसबी गुरपा के संयुक्त ऑपरेशन ने नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उपयुक्त जानकारी रजौली अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुउ पांडेय ने दी।

नक्सली पिंटू यादव वर्षों से फरार चल रहा था। उन्होंने थाना अध्यक्ष सिरदला को गिरफ्तारी में अहम भूमिका होने की जानकारी दी। गौरतलब है कि 3 नवंबर 2016 को लेवी की मांग को लेकर निर्माणधीन खरौंध रेलवे स्टेशन पर पुल निर्माण कर रहे एजेंसी मेसर्स विनोद कंट्रक्शन की पोकलेन मशीन, मिक्सर मशीन, स्कार्पियो, बोलेरो आदि वाहन को फूंक दिया गया था। साथ ही निर्माण स्थल पर मौजूद मजदूर व ठेकेदार के साथ मारपीट भी की गई थी। इस कांड में शामिल कुल 63 माओवादियों के उपर सिरदला थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

घटना के बाद रेलवे स्टेशन निर्माण एजेंसी व अधिकारियों ने माओवादियों से सुरक्षा के लिए निर्माण स्थल पर निर्माण कार्य को पुनः बहाल करने के उद्देश्य से नवादा पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा की मांग की थी। जिसके बाद से दिन-रात पुलिस की मौजूदगी में रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य कराया गया। जो अब बन कर तैयार है। रजौली सिरदला यह सब क्षेत्र में नक्सलियों का काफी पकड़ रहा है। हालाँकि इन इलाकों ने पुलिस के द्वारा ताबड़तोड़ छापामारी लगातार जारी है।

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किसान की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रोह थाना क्षेत्र के नेतना गांव में ठनका की चपेट में आने से किसान की मौत हो गई। मृतक भागीरथ चौहान उसी गांव के वासुदेव चौहान के 40 वर्षीय पुत्र था। मृतक के परिजनों ने बताया कि सड़क किनारे भैंस चरा रहे थे तभी बादल गरजा और वज्रपात हो गई। जिसकी चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

मृतक की पत्नी सुगिया देवी दहाड़ें मारकर रो रही थी। तीन बेटों व तीन बेटियों के सिर से पिता का साया छीन गया। ग्रामीण बताते हैं कि मृतक काफी गरीब परिवार के थे। खेती-बारी के अलावा ईंट भट्ठा पर मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण किया करते थे।

ग्रामीणों ने उनकी मौत पर गहरा दुख प्रकट किया है और प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है। परिवार के लोगों ने बताया कि 10 दिन पहले ही घर में धूमधाम से अपनी बेटी की शादी कर पिता ने घर से विदाई किया था। मंगलवार को काम कर के लौट रहे थे। अचानक बज्रपात हुआ और मौत हो गयी।

सांसद ने जिले में घटते जल स्तर पर जताई चिंता, संसदीय समिति की बैठक में उठाया मामला

नवादा : सांसद चंदन सिंह ने जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की संसदीय स्थायी समिति की जल संसाधन एवं स्वच्छता मिशन शाखा बैठक में अपने संसदीय क्षेत्र के कई प्रमुख मुद्दे उठाये। बैठक की अध्यक्षता जल संसाधन संसदीय स्थायी समिति के अध्यक्ष सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने की।

सांसद ने कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र में जलापूर्ति की बड़ी विकट समस्या है। क्षेत्र का आधा क्षेत्रफल पहाड़ी इलाकों में आता है, मससलन रजौली अनुमंडल अंतर्गत प्रखंड मेसकौर, सिरदला, रजौली, गोविंदपुर, अकबरपुर, कौआकौल, रोह आदि प्रखंडो में पेयजल की काफी समस्या है।

पहाड़ी इलाका होने के कारण सामान्यतः जलस्तर अन्य क्षेत्रों की तुलना में कम ही रहता है और गर्मियों में स्थिति बद से बदतर हो जाती है। आग्रह है कि यहां पर जलस्तर सुधार हेतु कोई अतिशीघ्र विशेष प्रावधान किया जाये, ताकि यहां के निवासियों को त्वरित राहत मिल सके।

सासंद ने एक और बड़ी समस्या का जिक्र करते हुए कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र में झारखंड से होते हुए प्रमुख सकरी नदी नालंदा, नवादा एवं शेखपुरा होते हुए जाती है। इन तीनों जिलों में केनाल के माध्यम से पानी ग्रामीण क्षेत्रों में भेजा जाता है, परन्तु कई वर्षों से इन केनालों की सफाई न होने के कारण इसमें मिट्टी भर गयी है। जिस वजह से सैकड़ों ग्रामीण क्षेत्र प्रभावित है। इसकी जल्द से जल्द सफाई कराई जाय, जिससे की तीनों जिलों के किसान लाभान्वित हो सकें।

सांसद ने जल संसाधन एवं स्वच्छता मिशन के अंतर्गत आने वाली अन्य कई समस्याओं के बारे में भी जल संसाधन समिति के अध्यक्ष को अवगत कराया। बताया कि ग्रामीण इलाक़ों में कूड़े की समस्या भी धीरे-धीरे बड़ा रूप ले रही है। आज भी गांव में ऐसे ही घरों के बाहर खुले में या आसपास के न इस्तेमाल किए जाने वाले स्थानों पर कूड़ा फेंक देते हैं, जिससे बदबू फैलती है और बीमारी होने का बड़ा खतरा बना रहता है।

प्रसव पीड़िता की मौत के बांद हंगामा, नर्सिंग होम संचालक फरार

नवादा : प्रसव पीड़िता सरकारी अस्पताल व झोला छाप चिकित्सक द्वारा संचालित नर्सिंग होम के बीच झूलती रही और समय पर सही उपचार नहीं होने से जान गंवा बैठी। घटना जिले के पकरीबरावां बाजार की है। मंगलवार की देर शाम को महिला की मौत प्रसव के पूर्व हो गई। परिजनों के हंगामा के बाद पुलिस पहुंची और मामले की तफ्शीश में जुट गई। आक्रोशित परिजनों ने क्लीनिक संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

बताया जाता है कि पकरीबरावां के रविदास टोला निवासी रीता देवी को प्रसव पीड़ा के बाद मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां में परिजनों ने भर्ती कराया। जहां से दोपहर में उसे रेफर कर दिया गया। स्वास्थ्य केंद्र में सक्रिय दलाल इसके पीछे पड़ गए। दलाल परिजनों को बहला-फुसलाकर प्रसव पीड़ा से छटपटा रही प्रसव पीड़िता को व्यापार मंडल के ठीक सामने एक निजी नर्सिंग होम में ले जाकर भर्ती करा दिया। जहां महिला की हालत और बिगड़ गई। स्थिति गंभीर होते देख नर्सिंग होम संचालक ने रेफर कर दिया। परेशान परिजन पुन: उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

महिला की मौत होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। लोग नर्सिंग होम संचालक के विरुद्ध हंगामा करने लगे। जिसके बाद नर्सिंग होम संचालक फरार हो गया। सूचना पर पकरीबरावां थाना की पुलिस पहुंच गई। उक्त नर्सिंग होम को बिहरनी नामक एक नर्स द्वारा संचालित करने की बात सामने आ रही है। पहले भी यहां कचना की एक महिला की मौत हो चुकी थी।

इस मामले में नर्सिंग होम संचालक एवं एक आशा कार्यकर्ता पर एफआईआर की बात कही जा रही है। थानाध्यक्ष शिशुपाल ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची है, आगे की कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि पकरीबरावां बाजार में प्रशासन के नाक के नीचे बड़े पैमाने पर अवैध नर्सिंग होम संचालित है। मरीजों की जान से खिलवाड़ आम बात हो गई है। मोटी रकम ऐंठने के लिए गंभीर रोग से पीड़ित मरीजों को लंबे समय तक भर्ती रखा जाता है।

गर्मी से मिली राहत लेकिन कई इलाकों में जलजमाव की समस्या, नगर परिषद की सफाई व्यवस्था की खुली पोल

नवादा : मानसून के दस्तक देने के साथ ही मंगलवार को मूसलाधार वर्षा हुई। तकरीबन दो घंटे तक बादलों की गड़गड़ाहट, बिजली की चमक के साथ वर्षा होती रही। जिससे मौसम खुशगवार हो गया। उमस भरी गर्मी से काफी हद तक निजात मिली। इधर, घंटे भर की मूसलाधार वर्षा के कारण नगर परिषद की सफाई व्यवस्था की पोल खुल गई। शहर के कई इलाकों में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई। जिससे लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ा।

नालियां उफनने लगी और गंदा पानी सड़क पर बहने लगा। सदर अस्पताल से लेकर शहर के पुरानी जेल रोड में कई प्राइवेट क्लीनिकों में वर्षा का पानी घुस गया। मरीजों व उनके तीमारदारों को मुसीबतें उठानी पड़ी।

स्थानीय लोगों ने बताया कि नाली की सफाई नहीं कराई गई है। जिसके चलते ऐसी समस्या उत्पन्न हुई है। नगर परिषद पूरी तरह लापरवाह बना हुआ है। इधर, शहर के प्रजातंत्र चौक, विजय बाजार मोड़, पुरानी जेल रोड मोड, नवीन नगर, वीआइपी कालोनी समेत कई इलाकों में पानी भर गया।

जाम नालियों ने खोल कर रख दी कलई

– मानसून से पूर्व नालियों की समुचित सफाई नहीं होने से समस्या उत्पन्न हुई। शहरवासियों का कहना है कि हर बार नगर परिषद मानसून पूर्व सफाई का दावा करती है, लेकिन सफाई नहीं कराई जाती है। जिसके चलते हर बार इस प्रकार की समस्या से रूबरू होना पड़ता है। घंटे भर की वर्षा ने नगर परिषद की सफाई व्यवस्था की कलई खोल कर रख दी है।

अग्निपथ योजना पर उपद्रव में फंसे चार कोचिंग संचालकों पर दर्ज हुआ मामला

नवादा : जिले में अग्निपथ मामले के विरोध व उपद्रव को हवा देने वाले कोचिंग संचालकों पर प्रशासन ने कार्रवाई आरंभ कर दी है। पहले चरण में चार कोचिंग संचालकों के विरुद्ध नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। पहले चरण में जिनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है उनमें नरेश टीचिंग सेंटर, आकाश बैंकिंग, निराला कोचिंग सेंटर और गौरव टीचिंग सेंटर शामिल है।

अग्निपथ योजना को लेकर छात्रों को भड़काने के आरोप में नगर थाने में इन चार कोचिंग संचालकों के खिलाफ नामजद एफआइआर दर्ज कराई गई है। दूसरी ओर कोचिंग संचालक द्वारा डीएम उदिता सिंह के आदेश का अवहेलना कर रहे हैं। शहर के विभिन्न इलाकों में कोचिंग संस्थान, संचालित हो रहे। डीएम ने 24 जून तक जिले के सभी कोचिंग संस्थान को बंद रखने का आदेश दिया था बावजूद कोचिंग का संचालन किया जा रहा है।

जिले के कोचिंग संचालकों की भूमिका की होगी जांच

नवादा : आर्मी बहाली में नये नियमों के विरोध में जिले में उपद्रवियों द्वारा किये गये बवाल से जुड़े मामले में पुलिस की टीम कोचिंग संचालकों की भूमिका की जांच करेगी। पटना व मसौढ़ी में कोचिंग संचालकों की बवाल में संदिग्ध भूमिका सामने आने पर सरकार के निर्देश के आलोक में नवादा में भी जांच के आदेश दिये गये हैं। इसके तहत घटना के दिन कोचिंग संचालकों और उसमें पढ़ने वाले छात्रों से संबंधित सीसीटीवी फुटेज आदि खंगाले जाने की प्रकिया की जा रही है। इसे लेकर पुलिस टीम को कई निर्देश दिये गये हैं।

बताया जा रहा है कि शहर के कई कोचिंग संस्थान पुलिस के निशाने पर हैं। हालांकि पुलिस के मुताबिक अभी तक की जांच में इस प्रकार का कोई भी सबूत पुलिस को नहीं मिला है,जिसके आधार पर घटना में इनकी संलिप्तता का प्रमाण मिल सके। वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन द्वारा कोचिंग संस्थानों पर शिकंजा कसने के लिए इनके रजिस्ट्रेशन की जांच करायी जा रही है। नवादा सदर और रजौली के एसडीएम के नेतृत्व में गठित टीम संस्थानों के रजिस्ट्रेशन की जांच कर रही है। बता दें कि नवादा में तकरीबन दो सौ छोटे-बड़े कोचिंग संस्थान चल रहे हैं।

सोशल मीडिया पर कड़ी नजर,अब तक 8 गिरफ्तार

बवाल को लेकर सोशल मीडिया पर भी पुलिस की कड़ी नजर है। पुलिस के मुताबिक फिलहाल आर्मी ड्रीम ब्वायज ग्रुप के दो एडमिन समेत 08 लोगों को 17 जून की देर रात रजौली से गिरफ्तार किया जा चुका है। यह गिरफ्तारी सूबे की पहली व जिला पुलिस की एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। इस ग्रुप द्वारा 18 जनवरी की सुबह रजौली थाने को उड़ाने व भयंकर तबाही मचाने की साजिश रची गयी थी। सभी उपद्रवियों को असलहों के साथ रजौली इंटर स्कूल में सुबह 05 बजे इकट्ठा करने की योजना थी।

परंतु एसपी डॉ. गौरव मंगला की मॉनिटरिंग व रजौली एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में पुलिस ने ग्रुप के लोगों को दबोच कर इस साजिश को बेकाम कर दिया। इस मामले में रजौली थाने में आईटी एक्ट, दुष्प्रेषण व सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने से संबंधित मामला दर्ज है। बताया जाता है कि इस प्रकार के कई अन्य ग्रुपों पर भी पुलिस की नजर है। मामले में इनकी संलिप्तता की जांच चल रही है। साइबर क्राइम एंड सोशल मीडिया यूनिट (सीसीएसएमयू) मामले की जांच कर रही है।

दो हजार उपद्रवियों पर प्राथमिकी

नवादा शहर समेत जिले के नारदीगंज और हिसुआ में 16 व 17 जून को आर्मी बहाली के नियमों के विरोध के नाम पर किये गये बवाल में तकरीबन दो हजार उपद्रवियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जा चुकी है। इनमें से करीब 150 लोग नामजद भी बनाये गये हैं। इनके विरुद्ध छह अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पुलिस द्वारा अभी तक इस मामले में 68 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

कहते हैं अधिकारी

आर्मी ड्रीम वायस ग्रुप के दो एडमिन समेत 08 गिरफ्तार किये गये हैं। कोचिंग संचालकों की भूमिका की जांच करायी जा रही है। दोनों एसडीएम के नेतृत्व में कोचिंग संस्थानों के रजिस्ट्रेशन की भी जांच की जा रही है।

बिजली नहीं मिलने से परेशान उपभोक्ताओं ने काटा बवाल

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड पचरुखी पंचायत वार्ड नम्बर 13 व 14 के उपभोक्ताओं ने चार दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित रहने के विरोध में विभागीय कार्यालय का घेराव किया. इसके साथ ही व्यवस्था में सुधार न होने पर कार्यालय में किसी भी क्षण तालाबंदी की चेतावनी दी है. इससे संबंधित आवेदन वहां मौजूद कर्मियों को सौंपा है।

वार्ड 13 के सदस्य मो शौकत वारसी, पूर्व वार्ड सदस्य मो जावेद ने के नेतृत्व में पहुंचे युवाओं की टोली ने बताया कि बगल के टाउन फिडर में लाइन रहने के बावजूद एक साजिश के तहत दोनों वार्डों को पिछले चार दिनों से फाल्ट का बहाना बनाकर बिजली से बंचित किया जा रहा है. ऐसे में उमस भरी गर्मी में लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. सर्वाधिक समस्या पानी की है।

दोनों वार्डों के उपभोक्ताओं के पास बिजली बिल का बकाया तक नहीं है. बावजूद उपभोक्ताओं को बिजली उपलब्ध नहीं कराये जाने से परेशानी बढ गयी है. समस्या का समाधान करने के बजाय कनीय अभियंता मोबाइल तक उठाना उचित नहीं समझते. ऐसे में लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है. परेशान उपभोक्ताओं ने समस्या का समाधान नहीं होने पर कार्यालय में तालाबंदी की चेतावनी दी है।

अधिकारियों ने किया 48 पंचायतों में योजनाओं की जांच

नवादा : उच्च पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में नवादा सदर प्रखंड के भदोखरा पंचायत की पहाड़पुर गाॅव का उदिता सिंह जिला पदाधिकारी के द्वारा औचक भ्रमण और निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी उदिता सिंह के द्वारा नवादा सदर प्रखंड के भदोखरा पंचायत की पहाड़पुर गाॅव का स्थलीय भ्रमण करते हुए निरीक्षण किया । जिलाधिकारी स्वयं पहाड़पुर महादलित गाॅव के कई घरों में स्वयं जाकर नल जल योजना, आंगनबाड़ी, शिक्षा, पेंशन, राशन आदि के संबंध में स्थानीय लोगों से फिडबैक प्राप्त किया।

जिलाधिकारी ने स्थानीय लोगों से सरकार के कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में फिडबैक प्राप्त किय। प्यारे लाल मांझी ने बताया कि राशन कार्ड बंद हो गया है जिससे अनाज नहीं मिल रहा है। उल्लेखनीय है कि प्यारे लाल मांझी दूसरे शहर में जाकर काम करते हैं। जिलाधिकारी ने तत्काल जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री अजय प्रभाकर को निर्देश दिया कि उसके कार्ड की जाॅच करते हुए राशन दिलाना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी के द्वारा पूछा गया कि आपलोग अपना जाति, आय आदि प्रमाण पत्र कहाॅ बनाते हैं तो स्थानीय लोगों ने बताया गया कि प्रखंड कार्यालय, नवादा में। जिलाधिकारी ने अंजनी कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी से पृच्छा किया कि पंचायतों में आरटीपीएस का कार्य क्यों नहीं हो रहा है। उन्होंने बताया कि पंचायत में आरटीपीएस का कार्य संचालित हो रहा है। लेकिन जिलाधिकारी के निरीक्षण में पाया गया कि पंचायत भवन में आरटीपीएस का कार्य महीनों से बंद था।

कम्प्यूटर आपरेटर जूही कुमारी पंचायत सरकार भवन का कार्य नहीं कर देवकी बीघा में कार्य करती हैं, जिससे स्थानीय लोगों को काफी कठिनाई हो रही है। जिलाधिकारी ने इसे गंभीरता से लिया और प्रखंड विकास पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि सभी पंचायतों में आरटीपीएस का कार्य कराना सुनिश्चित करें। इससे स्थानीय लोगों को समय की बचत और सुविधा होगी। पहाड़पुरा गाॅव में कई व्यक्ति सरकारी जमीन पर घर बनाये हैं और बगल में खेती भी कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने इसपर आश्चर्य व्यक्त किया और कहा कि सरकारी जमीन पर कब्जा कदापि नहीं करें।

जिलाधिकारी ने उपस्थित छोटे-छोटे बच्चों से सुमन मांझी और अशोक मांझी से पूछे कि कहां पढ़ते हो, किस वर्ग में पढ़ते हो, स्कूल में पढ़ाई होती है या नहीं, खाना मेनू के अनुसार मिलता है या नहीं, अशोक मांझी से पूछा गया कि गणित में क्या पढ़ते हो, तो बोला कि पहाड़ा। जिलाधिकारी ने 06 का पहाड़ा पढ़ने के लिए कहा तो उसने सुपर फास्ट ट्रेन की तरह पढ़ दिया। जिलाधिकारी ने उसे आशीर्वाद दिय। उन्होंने बच्चों के माता-पिता से अपील किया कि अपने बच्चों को स्कूल अवश्य भेजें। अच्छी तरह से पढ़-लिखकर बच्चे योग और सुयोग्य नागरिक बनेंगे।

स्थानीय किसानों ने बताया कि बिजली नहीं रहने पर पानी नहीं चलता है। उन्होंने तत्काल वार्ड मेम्बर को निर्देश दिया कि जब भी बिजली आती है तो पानी चलाना सुनिश्चित करें। समा मांझी ने जिलाधिकारी के गाड़ी के पास आकर प्रार्थना किया कि तीन वर्ष और पांच वर्ष का हमारा दो पोता है जिसकी माॅ-बाप दोनों मर गये हैं। पालन पोषण में हमें कठिनाई होती है। जिलाधिकारी ने तत्काल सीडीपीओ नवादा सदर को निर्देश दिया कि परवरिस योजना से दोनों बच्चों को जोड़ना सुनिश्चित करें और पालन पोषण और पढ़ाई का भी ध्यान रखें।

पथरा इंग्लिश में उत्क्रमित मध्य विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। विद्यालय बंद पाया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि ठीक से पढ़ाई नहीं होती है, सभी मास्टर प्रतिदिन नहीं आते हैं और बच्चों को सही ढ़ंग से शिक्षा नहीं देते हैं। स्कूल के बगल में जल जमाव का क्षेत्र है जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि शिक्षकों के कार्य कलापों की जांच करें एवं लापरवाही करने वाले शिक्षकों पर विधि-सम्मत कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।

स्थानीय किसानों ने शिकायत किया गाॅव में बिजली रहती है लेकिन खेतों में सिंचाई सुविधा के लिए बिजली नहीं दी गयी है। जिलाधिकारी ने तत्काल कार्यपालक अभियंता विद्युत को निर्देश दिया कि कैम्प लगाकर आवेदन प्राप्त करें और कृषि फिडर के माध्यम से बिजली सिंचाई के लिए देना सुनिश्चित करें।

गाॅव भ्रमण के समय जिलाधिकारी ने देखा कि एक डेढ़ साल का बच्चा चेचक से ग्रसित है जो अपनी माॅ की गोद में था। जिलाधिकारी ने तत्काल कहा कि अपने सभी छोटे-छोटे बच्चों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिये जाने वाले सभी टीका लगाना सुनिश्चित करें। सभी केन्द्रों पर निःशुल्क दी जाती है। यदि बच्चे को टीका समय पर लग जाता तो चेचक नहीं होता।

स्थानीय लोगों ने शिकायत किया कि वार्ड नम्बर-12 म नल जल से पानी नहीं आता है। प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि नल जल योजना की जाॅच करायें और पेयजल की सुविधा सभी व्यक्तियों के घरों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। प्रखंड विकास पदाधिकारी अंजनी कुमार को निर्देश दिया कि वांछित व्यक्तियों की सूची बनायें जिन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना की सुविधा पूर्व में नहीं मिली है। उन्होंने सभी व्यक्तियों के शिकायतों को एक सप्ताह के अन्दर दूर करने का स्पष्ट निर्देश दिया।

जिला स्तर/अनुमंडल स्तर एवं प्रखंड/अंचल स्तर के पदाधिकारियों के द्वारा जिले के 48 पंचायतों के विभिन्न योजनाओं का स्थलीय भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। मो0 नैय्यर एकबाल उप विकास आयुक्त नवादा द्वारा रोह प्रखंड के सम्हरीगढ़, श्री उज्जवल कुमार सिंह अपर समाहर्ता,पकरीबरावां, डुमरावां, डाॅ0 कारी प्रसाद महतो अपर समाहर्ता-पकरीबरावां, ढ़ोरहा, श्री उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर-नवादा प्रखंड के केना, श्री ए0के0 पियूष अनुमंडल पदाधिकारी रजौली-रजौली पूर्वी पंचायत के सरकार के द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं का स्थल निरीक्षण करते हुए जाॅच किया।

सप्ताहिकी जाॅच में सभी प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी आदि को चयनित पंचायतों में प्रतिनियुक्त किया गया था। निरीक्षण के समय डाॅ0 बीपी सिंहा एसीएमओ, श्री अजय कुमार प्रभाकर जिला आपूर्ति पदाधिकारी, श्री संजय कुमार चैधरी जिला शिक्षा पदाधिकारी, श्री सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, श्री राजीव कुमार डीएम स्टोनों के साथ-साथ कई अधिकारी और काफी संख्या में जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग उपस्थित थे।