Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट बिहारी समाज मधुबनी

24 मई : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

माले नेता सोमन पासवान सहित अन्य माले कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी, सामंती ताकतों एवं पुलिस गठजोड़ का परिणाम : ध्रुब कर्ण

मधुबनी : भाकपा-माले के राज्य कमिटी सदस्य सह जिला सचिव ध्रुब नारायण कर्ण ने सुंदरपुरभिठ्ठी के माले कार्यकर्ता सोमन पासवान, मंगल पासवान, बहादुर पासवान व मुखिया पासवान को झूठे आरोप के तहत किये गये गिरफ्तारी की निंदा करते हुए कहा है कि यह ललन पासवान की हत्या करवाने वाले सामंती मुखिया से पुलिस प्रशासन के सांठ गांठ का परिणाम है।

माले नेता ने आगे कहा कि जून 2020 में समझौता का उल्लंघन करते हुए सामंती लोगों ने भूमिहीन दलितों पर ताबड़तोड़ फायरिंग करके आधा दर्जन गरीबों को घायल कर दिया था, जिसमें ललन पासवान की मौत हो गई थी। इसी हत्याकांड से बचने के लिए दलितों एवं माले कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे किया गया था। भाकपा-माले की ओर से इस झूठे मुकदमों का जांच कराने के आवेदन पुलिस अधीक्षक के पास दिया गया था, जो जांच में भेजा जा चूका है। इसके बावजूद गिरफ्तारी सरासर ग़लत है। गरीबों के खिलाफ पुलिस प्रशासन के इस दमनात्मक कार्रवाई के खिलाफ पार्टी जिला स्तर पर आंदोलन खड़ा करेगी।

मैथिली कलाकार के निधन उपरांत मैथिल समाज रहिका ने जताया शोक

मधुबनी : मैथिल समाज रहिका के द्वारा मैथिली मंचक राजकुमार, विख्यात गीतकार सुप्रसिद्ध गायक, मैथिली भाषा मे प्रथम सिनेमा ममता गाबय गीत के निर्माता रबीन्द्रनाथ ठाकुर का आकस्मिक निधन पर विद्यापति चौक रहिका के परिसर में साहित्य अकादमी पुरस्कार से पुरस्कृत, वरिष्ठ कवि उदय चन्द्र झा विनोद के अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन संस्था के सचिब प्रो० शीतलाम्बर झा ने किया। सर्वप्रथम उनके तैल चित्र पर उपस्थित मैथिलजनों ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रदासुमन निवेदित किया।

कार्यक्रम को अध्यक्षता करते हुए उदयचंद्र झा विनोद ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा मिथिला की भूमि धन्य है, जो रबीन्द्रनाथ ठाकुर जैसे महान विभूति को जन्म दिया है। उन्होंने जीवनपर्यंत मिथिला एवं मैथिली भाषा के लिए काम करते रहे। वे सिर्फ गायक ही नही अपितु गीतकार एवं कवि भी थे। उनके कविता में जो शब्द चयन हुआ करता था, जो आम मैथिलजन को सहज ही समझ मे आ जाया करता था। वे सदैब मिथिलावासियों में स्मरणीय रहेंगे।

कार्यक्रम को संस्था के सचिव प्रो० शीतलाम्बर झा ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि रबीन्द्रनाथ ठाकुर जी मिथिला के अद्वितीय महामानव थे, जिन्होंने मैथिली संगीत को एक नया आयाम स्थापित किए। उन्होंने मातृभाषा मैथिली में हजारों सहज भाषा मे गीत की रचना की, जो आज भी मिथिला के हर घर मे गुंजमान है। स्नेह से उन्हें अभिनव विद्यापति भी लोग कहते है। मिथिला के लोकगीतों को जो स्वर उन्होंने दी है, वह बिरले ही मिलता है। उनके युगल गान रबीन्द्र महेंद्र के नाम से ही श्रोता आत्ममुग्ध हो जाया करते थे। मैथिल समाज रहिका के सभी समारोह में उनका जलबा श्रोता के सर चढ़कर बोलता था। लोग उनको सुनने के लिए दूर दराज से आते थे। आज के कलाकारों को उनसे सीख मिलता है।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पवन कुमार झा ने उनके द्वारा रचित दो गीत का गायन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा को डॉ० हेमचन्द्र झा, अभयानंद झा, मो० सनाउल्लाह रहमानी, भवेश कुमार झा, मधु राय, मुरारी झा, राजेन्द्र यादव, सुनील कुमार मिश्र, शशिधर झा, कामेश्वर कामत, अवधेश झा, शंकर ठाकुर, राजू झा, राकेश झा, ललन मंडल, बद्री नारायण झा, प्रशांत झा, ललित सहनी, राजू पासवान, रत्तीलाल यादव आदि सैकड़ों मैथिली प्रेमी लोग थे।

40 बोतल विदेशी शराब के साथ एक गिरफ्तार

मधुबनी : जिले में इंडो-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी अखरहरघाट बीओपी के जवानों ने 40 बोतल नेपाली विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्कर मधवापुर थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरी निवासी उजीत सहनी बताया गया है। मिली जानकारी के अनुसार एसएसबी के जवान गश्ती पर थे, उसी समय बॉर्डर पीलर संख्या 291/17 से 100 मीटर अंदर भारतीय सीमा में एक व्यक्ति एक साइकिल पर बैग लेकर आ रहा था।

जिसे रोककर बैग की तलाशी ली गई, तो बैग में 40 बोतल नेपाली विदेशी शराब बरामद हुआ। उसी वक्त तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। एसएसबी के अधिकारी ने बताया कि जब्त सामान एवं गिरफ्तार तस्कर को साहरघाट थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया। इधर साहरघाट थानाध्यक्ष विजय पासवान ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

पूरी सहजता के साथ गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं करे प्रदान : अरविंद कुमार वर्मा

मधुबनी : जिला पदाधिकारी सह अध्यक्ष, जिला स्वास्थ्य समिति, अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग से संबंधित सभी कार्यक्रमों/योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों/अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रतिनियुक्त चिकित्सक समय से अपने कर्तव्य स्थलों पर पंहुचे। उन्होंने कहा कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को अपने अपने प्रखंड में यह सुनिश्चित करना होगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियो की अहम भूमिका है।

जिलाधिकारी द्वारा सनिक्षा के क्रम में गर्भवती महिलाओं को सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली सभी सुविधाओं का लाभ ससमय प्रदान करने पर बल दिया गया। उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के दृष्टिकोण से परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के लिए सरकारी अस्पतालों में आने वाली जननियों की काउंसलिंग भी की जाए। उन्होंने संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने और गर्भवती महिलाओं को निजी अस्पतालों में प्रसव करवाने को प्रेरित करने वाली आशा कार्यकर्ताओं पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी आशा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रसव पूर्व देखभाल के लिए टैग की गई गर्भवती महिलाओं और प्रसव हेतु निजी अस्पतालों में भर्ती की गई महिलाओं की तुलनात्मक रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जननी बाल सुरक्षा योजना का लाभ सभी लाभुकों को ससमय दिए जाने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने निर्देश दिया है कि आशा कार्यकर्ताओं और फैसिलिटेटर के लंबित भुगतान को शीघ्र प्रदान किया जाए, साथ ही अपेक्षित प्रयास नहीं करने वाली आशा कार्यकर्ताओं के राशि भुगतान में कटौती की भी बात कही।जिलाधिकारी ने कहा कि उनके द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में औचक निरीक्षण किया जाएगा,उसमें स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण प्राथमिकता में है।उन्होंने उम्मीद जताई कि उनके निरीक्षण के दौरान सभी चिकित्सक अपने कर्तव्य पर उपस्थित रहेंगे। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी मासिक समीक्षा बैठकों में यूनिसेफ एवं डब्लूएचओ की जिला इकाई द्वारा स्वतंत्र सर्वे प्रतिवेदन भी उपस्थापित किया जाए, ताकि, स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के क्रम में प्रस्तुत दावों की पड़ताल की जा सके। उन्होंने इस कदम को स्वास्थ्य विभाग की बेहतरी के लिए ठोस पहल करार दिया।

जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की समीक्षा के क्रम में जिले में अति कुपोषित बच्चों के लिए विशेष यूनिट बनाने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने नियमित टीकाकरण, कोविड टीकाकरण, संचारी रोग, गैर संचारी रोग, कुष्ठ निवारण, फाइलेरिया नियंत्रण, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आदि पर जिले की गतिविधियों पर विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की। उन्होंने प्रतिरक्षण कार्यक्रम में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने जिले में टेलीमेडिसिन के द्वारा उपचार प्रदान करने के मामले में जिले के अव्वल आने पर संबंधित चिकित्सकों को बधाई देते हुए इसमें नियमित प्रयास करते रहने को आवश्यक बताया। उन्होंने जिले के सभी प्रखंडों में एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

उक्त बैठक में सिविल सर्जन, मधुबनी, सुनील कुमार झा, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, मधुबनी, आर.के. सिंह, जिला स्वास्थ्य प्रबंधक, मधुबनी, दयाशंकर निधि, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, मधुबनी, शैलेंद्र कुमार विश्वकर्मा, यूनिसेफ के जिला समन्वयक, प्रमोद कुमार झा सहित जिले के सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

आवास निर्माण के मापदंड से लाभुकों को कराया अवगत, पर्यवेक्षक ने की आवास प्रगति की जांच

मधुबनी : जिले के खजौली में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत बन रहे आवास की प्रगति की समीक्षा मंगलवार को भी बीडीओ मनीष कुमार के निर्देश पर आवास पर्यवेक्षक आशुतोष कुमार द्वारा की गई। इस दौरान आवास पर्यवेक्षक ने सरावे पंचायत के वार्ड दो एवं 12 में निर्माणाधीन आवास का जांच किया और आवास निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया।

इस क्रम में उन्होंने आवास प्लस के लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना के सभी मापदंडों से भी अवगत कराया। उन्होंने कहा कि आवास योजना की राशि का उठाव कर आवास का निर्माण पूरा नहीं करने वालों के विरुद्ध उजला व लाल नोटिस जारी किया जाएगा। राशि का उठाव कर आवास का निर्माण पूरा नहीं करने वालों से राशि ब्याज सहित वापस ली जाएगी। इस मौके पर पंचायत के आवास सहायक अखिलेश कुमार मंडल मौजूद थे।

बेमौसम हल्की बारिश में झील में तब्दील हुई मुख्य सड़क

मधुबनी : जिले के खजौली-कलुआही मुख्य सड़क के इनरवा गांव के वार्ड संख्या-10 में बूंदा बूंदी बारिश के बाद ही झील में तब्दील हो गयी है। यह नजारा प्रखंड मुख्यालय से एक से डेढ किलोमीटर की दूरी पर है। आलम यह है कि मधुबनी जिला के अति व्यस्त सड़को में से एक पीडब्ल्यूडी खजौली-कलुआही मुख्य सड़क के इनरवा गांव स्थित वार्ड संख्या-10 से गुजरने में काफी परेसानी का सामना करना पड़ता है। जबकी इस सड़क से दिन भर छोटी बड़ी वाहन के साथ इस सड़क से शाशक-प्रशाशक की वाहन की आवाजाही लगा ही रहता है।

लेकिन, सम्बंधित विभाग के द्वारा जल निकासी की स्थायी तौर किसी भी तरीका से समुचित व्यवस्था नही रहने के कारण स्थानीय लोग सहित इस सड़क से गुजरने बाले राहगीरों को काफी कठिनाई का सामना करना पर रहा है। सबसे अधिक परेसानी उक्त सड़क से गुजरते स्कूली बच्चों को उठाना पर रहा है। इस पर जलजमाव लगे स्थान पर जगह-जगह गढ़े बने हुए है। सड़क पर तकरीबन डेढ़ सौ मीटर में लगे करीब एक फिट जलजमाव रहने के कारण सड़क में बनी गढ़े दिखाई नही देने के कारण अमूमन दिन प्रतिदिन छोटी बड़ी घटना दुर्घटना होना आम बात बनी हुई है।

वही स्थानीय ग्रामीण इंद्रदेव यादव, जयवीर यादव, उदल यादव पूर्व पं.स.स. उषा देवी, पूर्व पं.स.स. राम कुमार ठाकुर, मुरारी चौधरी, प्रदीप कुमार सहित दर्जनों लोग बताते है कि यह सड़क पीडब्ल्यूडी के मुख्य सड़क है। यह सीधे तौर पर कलुआही-बासोपट्टी होते हुए सीमावर्ती क्षेत्र नेपाल से जोड़ती है। यहां सघन बस्ती होने के बाबजूद इस सड़क से यहां जल निकासी का विभागीय तौर पर समुचित रूप से कोई व्यवस्था नही रहने के कारण यंहा हलकी बारिश में भी यहां पर तकरीबन एक फिट भर पानी जमा हो जाता है। इसके कारण यंहा रहने बाले लोगों के अलावे इस सड़क से गुजरने बाले राहगीरों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।

वही उन लोगों का कहना माने तो उन लोगों ने बताया कि जल जमाव बाले जगह पर सड़क बुरी तरीका से जर्जर होकर गढ़े में तब्दील हो चुके है। दिन में किसी तरह लोग गुजर भी जाते है। लेकिन रात के अंधेरे में पानी मे टूटे सड़क दिखाई नही देने के कारण साइकिल सवार व बाइक चालक घटना दुर्घटनाओं की शिकार होते ही रहते है। वही ग्रामीणों ने सम्बंधित विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अबिलम्ब यहां जल जमाव से स्थाई रूप से निजात नही मिला, तो हम लोग बाध्य होकर आंदोलन करेंगे।जिसकी जबाबदेही सम्बंधित विभाग के अधिकारियों का होगा।

ऑपरेशन प्रहार के तहत पकड़े गये कुल दस आरोपी, भेजा गया जेल

मधुबनी : पुलिस अधीक्षक के निर्देश के आलोक में बेनीपट्टी अनुमंडल के सभी थानों की पुलिस टीम ने बेनीपट्टी एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में “ऑपरेशन प्रहार अभियान” चलाते हुए विभिन्न कांडों के 10 फरार आरोपियों, तस्करों और वारंटियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सड़क जाम, पॉक्सो एक्ट, मारपीट, हत्या, लूट, शराब तस्करी कांड के आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

बेनीपट्टी थाना परिसर में प्रेसवार्ता करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री सिंह ने कहा कि एसपी के निर्देश के आलोक में सोमवार की रात और मंगलवार की अहले सुबह तक “ऑपरेशन प्रहार” छापेमारी अभियान चलाया गया था। जिसमें बेनीपट्टी थाना पुलिस द्वारा कांड संख्या-255/21 सड़क जाम मामले के आरोपी त्यौथ के राजेश महतो और कांड संख्या-80/22 शराब बरामदगी मामले के आरोपी तिसियाही गांव के रौशन कामत को गिरफ्तार किया है।

वहीं अरेर थाना पुलिस ने कांड संख्या-58/22 शराब कांड के आरोपी कपसिया के अजय साह व गणेश ठाकुर और सुनील पासवान तथा एक वारंटी एकतारा गांव के शेखर यादव को गिरफ्तार किया है़। जबकि साहरघाट पुलिस द्वारा शराब कांड के आरोपी ब्रह्मपुर के उजित सहनी को गिरफ्तार किया गया है़। इसके अलावे बिस्फी थाना पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के आरोपी मोथनाजे टोला के मनीष कुमार को गिरफ्तार किया है़। जबकि हरलाखी थाना पुलिस और एएलटीएफ टीम द्वारा 10 बोतल शराब के साथ चंदेश्वर सदाय को गिरफ्तार किया गया है़।

एसडीपीओ ने बताया कि छापेमारी में बिस्फी थाना क्षेत्र से 684 लीटर और हरलाखी में 10 बोतल शराब और पिकअप वैन भी जब्त किया गया है़। पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश के आलोक में अभियान लगातार चलता रहेगा। प्रेसवार्ता के समय डीएसपी के अलावे बेनीपट्टी के अपर थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, अरेर के थानाध्यक्ष राजकिशोर कुमार, बेनीपट्टी के एएसआई शेषनाथ प्रसाद, संजीत कुमार, देवकुमार शर्मा सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व कर्मी भी उपस्थित थे।

दो मासूम बच्चों को बदन से कपड़े उतार कर हाथ बांधकर बेरहमी से पिटाई करने वाले हुए गिरफ्तार

मधुबनी : बीते दिन लौकहा थाना क्षेत्र के बासुदेवपुर गांव में आम तोड़ने के जूल्म में दो मासूम बच्चों को बदन से कपड़े उतार कर हाथ बांधकर बेरहमी से पिटाई करने के बाद उनके बदन पर लाल चींटी का खोता डालने वाले सरपंच को पुलिस ने सोमवार की शाम नेपाल से गिरफ्तार कर लिया‌।

यह जानकारी डीएसपी प्रभात कुमार शर्मा ने मंगलवार को अपने सरकारी आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए दिया है। जानकारी हो कि बीते 20 मई को बासुदेवपुर पंचायत के सरपंच उपेन्द्र यादव ने अपने बगीचे से आम एवं लीची तोड़ने पर दोनों मासूम बच्चों को हाथ बांध कर उसके शरीर से कपड़े उतार कर बेरहमी से पिटाई करने के बाद उनके बदन पर लाल चींटी का खोता डाल दिया था, जिससे उन दिनों मासूम बच्चों का चीखते चिल्लाते हुए वीडियो तेजी के साथ सोशल मिडिया पर वायरल हुआ था। जिसके बाद बच्चे की पिता के द्वारा थाने में सरपंच पर प्राथमिकी दर्ज कर वाया गया। इधर प्राथमिकी दर्ज होने की सूचना मिलते ही सरपंच उपेंद्र यादव ने पुलिस से बचने के लिए नेपाल भाग गया था, जिसके गिरफ्तारी को लेकर डीएसपी प्रभात कुमार शर्मा के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित किया गया। जिसके बाद उठ पुलिस टीम ने सरपंच के गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापामारी कर रहे थे। काफी तलाशी करने के बाद सरपंच को नेपाल के सिरहा जिला से गिरफ्तार किया है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डीएसपी प्रभात कुमार शर्मा ने कहा कि इस कांड में शामिल लोग किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। फिलहाल कांड के मुख्य आरोपी सरपंच उपेंद्र यादव गिरफ्तार हो चुके हैं, और इस कांड में शामिल लोगों को गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीएसपी प्रभात कुमार शर्मा, लौकहा थाना अध्यक्ष संतोष कुमार सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे।

जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट , महिला हुई जख्मी

मधुबनी : जिले के कलुआही थाना क्षेत्र के चिताही गांव से जमीनी विवाद को लेकर दाे पक्षाें में जमकर मार पीट हुई। मामला जमीन से संबंधित था। घायल महिला फूलों देवी ने थाना में आवेदन में बताया कि मैं अपने जमीन पर एक घर बना रही थी, उसी दौरान परोसी से तू-तू, मैं-मैं हुई। घायल महिला ने बताई मैं नए घर में टाट का दीवार लगाने जा रही थी, उसी क्रम में दुर्गेश साह, पिता-विवेक शाह, जो अस्थाई रूप से नेपाल का रहने वाला है। जो मेरे ही गांव ससुराल में रहता है, वह मेरे दरवाजे पर आकर गाली-गलौज करने लगा।

महिला ने बताई कि जब मैं उसे मना कर रही थी, तो उसने हाथ में रखे लोहे के रॉड से मुझ पर हमला कर दिया। जब मैं भागने लगी, तो उस रोड से मेरे होंठ पर लगा जिससे खून आना शुरू हो गया। मैं खून को देख बेहोश होकर जमीन पर गिर गई, तभी दुर्गेश साह, पिता-विकास शाह ने मेरे गले में तोलिया लगाकर घिसेटने लगा और घिसेटते हुए अपने घर ले गए। जहां उसने मेरे गले में पड़े सोने का चैन, नाक-कान में सोने का गहना सब छीन लिया। महिला ने कलुआही थाना में आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराई है।

वहीं, घायल महिला ने अपने फायर में कुल 13 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दायर कराई है, जिसमें दुर्गेश साह, पिता-विकास शाह, राजवंशी साह, पिता-स्वर्गीय उत्तिम साह, चंदन साह, पिता-विमलेश साह, प्रमिला देवी,पति-दुर्गेश शाह, अनीता देवी, पति-राजवंशी साह, सुनीता देवी, पति-मोहन शाह, ममता देवी, पति-हरे शाह हैं।

खराब चापाकल की मरम्मति को बीडीओ ने प्रखंड के सभी विद्यालय प्रधानों के पत्र जारी कर दिए निदेश

मधुबनी : जिले के खजौली में जिला पदाधिकारी मधुबनी द्वारा चापाकल की मरम्मति को लेकर जारी निदेश के आलोक में बीडीओ मनीष कुमार ने भी प्रखंड के सभी विद्यालय प्रधानों व त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को पत्र जारी कर विद्यालय एवं प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत के गली-मोहल्लों में खराब पड़े चापाकलों की मरम्मति करवाने का निर्देश दिया है। जारी पत्र में उन्होंने उल्लेख किया है कि पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए विद्यालयों एवं गांव के गली-मोहल्लों के चापाकल का दुरुस्त रहना आवश्यक है।

ऐसी स्थिति में खराब पड़े चापाकलों की तत्काल मरम्मति आमजन के हित मे करवाना आवश्यक है। पत्र में उन्होंने खराब चापाकल की मरम्मति को लेकर जिला स्तर से जारी दूरभाष नंबर 06276-296190, मोबाइल नंबर 8544428697 एवं टॉल फ्री नंबर 18001231121 का उल्लेख करते हुए सभी प्रधानाध्यापकों व त्रिस्तरीय प्रतिनिधियों को इन नम्बरों पर खराब चापाकल की सूचना देकर उसे मरम्मति करवाने का आग्रह किया है। उन्होंने चापाकल की मरम्मति को लेकर अन्य कोई समस्या होने पर खुद के नंबर पर भी सूचना देने का आग्रह जन प्रतिनिधियों से किया है।

अधिकांश विद्यालय में खराब पड़ा है चापाकल, मध्यान भोजन कराने में करना पड़ता है कठिनाइयों का सामना

मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय में लगे चापाकल खराब होने से मध्यान भोजन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वही गर्मी के मौसम में बच्चे एक एक बूंद पानी के लिए दूर-दूर विद्यालय कक्षा छोड़कर जाना पड़ता है। इसको लेकर विद्यालय प्रधान के द्वारा विभाग को कई बार सूचित किया है, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी वही रसोईया को बाहर से पानी लाना पड़ रहा है।

प्रखंड क्षेत्र के 198 विद्यालयों में से सौ से अधिक विद्यालय परिसर मे लगे चापाकल खराब पड़ा है, या पानी गंदा निकल रहा है। इसको लेकर सोमवार को विद्यालय में स्थलीय जांच पड़ताल की गई, जिसमें प्राथमिक विद्यालय ऱघौली कन्या, मध्य विद्यालय दूल्हा,मघ्य विघालय घाट भटरा, मदरसा बिस्फी हाट, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिसई, प्राथमिक विद्यालय भरनटोल, मध्य विद्यालय रघौली एक भी नहीं है,प्राथमिक मकतव रथौस, उत्क्रमित मध्य विद्यालय जगवन कटैया, एनपीएस सहनी टोल, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुरलियाचक, मध्य विद्यालय चहुटा, मध्य विद्यालय केरवार, एनपीएस पासवान टोल सिमरी, एनपीएस गोबराही टोल, पीएस बलौजा, प्राथमिक विद्यालय कमलाबाड़ी, मध्य विद्यालय यदूपट्टी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सोनमा टोल सिमरी, प्राथमिक विद्यालय कोरियानी, पीएस दुवियाही, एनपीएस परसौनी, प्राथमिक विद्यालय परसौनी हिंदी, पीएस नहसा, प्राथमिक विद्यालय औसी काव्या, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सससरमा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिस्फी हाट उर्दू, मध्य विद्यालय घेपुरा, प्राथमिक विद्यालय नवटोली परसौनी सहित कई विद्यालय शामिल है।

जहाँ कई विद्यालयों के चापाकल में कहीं पानी नहीं, तो कहीं हैड नहीं, तो कहीं पर गंदा पानी निकल रहा है, जिस कारण विद्यालय में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे आश्चर्य बात यह है कि किसी भी विद्यालय में नल-जल योजनाओं की नल से पानी नही मिल रहा है। जानकारों ने बताया कि खराब चापाकल को पीएचईडी विभाग ने ठीक करने का निर्णय लिया, लेकिन यह कागज पर ही सिमट कर रह गई। इस बाबत बीआरपी शत्रुघ्न राय ने बताया की इस समस्या को लेकर विभाग को अवगत कई बार कराया गया है, लेकिन समस्या जस-की-तस बनी हुई है।

बांस-बल्ले के सहारे जल रही बिजली, खतरे की बनी रहती है आशंका

मधुबनी : जिले के बिस्फी विद्युत विभाग के दावे चाहे जो हो लेकिन आज भी इसकी दावे की सच्चाई कुछ और दिखती है, कहीं पोल नहीं, तो कहीं तार नहीं, तो कहीं जरूरत के मुताबिक सप्लाई नहीं, बिजली विभाग सुरक्षित तरीके से विद्युत आपूर्ति की दावा तो करती है। लेकिन उपभोक्ताओं की समस्या बनी रहती है, शिकायत के बाद में समाधान नहीं होता है।

बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के औसी बभंनगामा दक्षिणी पंचायत के वार्ड संख्या 3,4,5 सहित अधिकांश वार्डों में आज भी बांस के सहारे तार ले जाकर बिजली की आपूर्ति की जा रही है। यह संयोग है कि कोई दुर्घटना नहीं हुई है। लेकिन बारिश और तूफान में कई बार बांस का बना पोल गिर जाने के कारण कई दिनों तक बिजली बाधित रहती है, जिससे उपभोक्ताओं की समस्या काफी बढ़ गई है। वही ट्रांसफार्मर में चेंजर नहीं होने के कारण बार-बार शॉर्ट सर्किट लगने के कारण बिजली बल्ब, पंखा, सहित कई उपकरण सही से नहीं चल पाते हैं, जिससे धेपुरा बाजार के व्यवसायियों को और भी समस्याएं बढ़ गई है।

इसको लेकर स्थानीय गोविंद कुमार, दया सहनी, राजेश कुमार, दिलीप साफी, बिंदे साफी, सज्जन कुमार सहित कई बिजली उपभोक्ताओं ने बताया कि पोल गारने, कौभर वायरिंग करने, ट्रांसफार्मर में चेंजर देने सहित कई समस्या को लेकर जिला आपूर्ति विभाग एवं अनुमंडल आपूर्ति विभाग सहित विद्युत प्रशाखा सिमरी को भी आवेदन दे चुके हैं, लेकिन इसके बाद ही कोई समस्या का समाधान नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि मई के अंत तक समाधान नहीं हुई तो 5 जून को दरभंगा-औसी मुख्य सड़क जाम कर बिजली विभाग के विरोध में प्रदर्शन की जाएगी।

सुमित कुमार की रिपोर्ट