25 मई : नवादा की मुख्य खबरें

0

बूथ लेवल तक पार्टी को ले जाएंगे चिराग के योद्धा, बैठक में लिया गया संकल्प

नवादा : लोजपा रामविलास नवादा ज़िला कार्यकारिणी की बैठक मंगलवार को आयोजित हुई। ज़िला प्रभारी ई. रमेश के निर्देश पर संगठन के विस्तार को लेकर हुई. अध्यक्षता ज़िलाध्यक्ष मनोज सिंह ने की।

बैठक में ज़िला के सभी पदाधिकारी, प्रखंडध्यक्षगण, ज़िला व प्रदेश के पदाधिकारियों सहीत सभी मोर्चा व प्रकोष्ठों के अध्यक्ष, कार्यकारिणी के सदस्यों मौजूद रहे। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता धिरेंद्र कुमार मुन्ना बैठक में शामिल थे। सभी नेता व कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में पार्टी को बूथ स्तर तक ले जाने का संकल्प लिया। आगामी 30-5-2023 तक संभी पंचायत अध्यक्षों की सूची बनाकर तैयार कर लिया जायेगा।

swatva

बैठक के सफल आयोजन में ज़िलाध्यक्ष के साथ ही युवा ज़िलाध्यक्ष, दलित प्रकोष्ठ ज़िलाध्यक्ष, श्रमिक ज़िलाध्यक्ष, पंचायती राज प्रकोष्ठ ज़िलाध्यक्ष समेत विष्णुदेव पासवान, राजकुमार पासवान, अयोध्या पासवान, कमलेश पासवान, इशरत परवीण के अलावा सभी प्रखंड अध्यक्ष मौजूद थे।

बिजली करंट की चपेट में आने से मजदूर की मौत

नवादा : जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के चौबे गांव के समीप बुधवार को एक अधेड़ व्यक्ति की मौत विद्युत करंट से हो गई। मृतक चौबे पंचायत के भलुआ गांव के 55 वर्षीय कामेश्वर राजवंशी पिता लटू राजवंशी बताए गए हैं। बताया गया कि पेशे से मज़दूर श्रीराजवंशी सुबह में चौबे गांव से मजदूरी कर अपने घर जा रहे थे। रास्ते में बिजली तार के संपर्क आने से उनकी मौत घटनास्थल पर हो गई।

घटना के लिए लोग बिजली विभाग के कर्मचारियों को दोषी मान रहे हैं। चौबे से भलुआ की तरफ एलटी लाइन जो जाती है कुछ दिनों पूर्व आंधी-बारिश में गिर गई थी। जिसकी सूचना बिजली विभाग सिरदला के कर्मचारियों को ग्रामीणों द्वारा दिया गया था। लेकिन, किसी पदाधिकारी ने धयान नहीं दिया। जिसके कारण हादसा हुआ। घटनास्थल पर सिरदला पुलिस पहुंचकर जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई में जुटी है। मृतक के घर परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव व मुहल्ले में शोक देखी जा रही है।

वारसी सूफी संत बाबा कमाल शाह का निधन, अनुआयियों में शोक व्याप्त

नवादा : जो रब है वही राम है के संदेशों के साथ एक दूसरे से निःस्वार्थ प्रेम करना ही सबसे बड़ी भक्ति है का संदेश देने वाले महान सूफी संत आलमपनाह सरकार वारिस पाक के 85 वर्षीय शिष्य बाबा कमाल शाह वारसी का निधन हो गया है। नवादा मोग्लाखार मोहल्ला के बक्सा फैक्ट्री स्थित वारसी खानकाह में अलसुबह 5:45 बजे अचानक निधन से वारिसलीगंज क्षेत्र में उनके चाहनेवालों के बीच शोक व्याप्त है।

रेलवे से सेवानिवृत होने के बाद सरकार वारिस पाक, देवाशरीफ के खादिमे खास बाबा शाहिद शाह वारसी से करीब पचास वर्षों पूर्व उन्हें एहराम मिला था। तभी से फकीर के रूप में वे दिन दुखियों की सेवा और हिन्दू तथा मुस्लिम समाज के बीच प्रेम का संदेश दे रहे थे।

नवादा के वारसी खानकाह में ही उनके शरीर को दफनाया गया जहां वारसी सिलसिले से उन्हें अश्रुपूर्ण नेत्रों से अंतिम विदाई दी गई। बिहार के अलावा झारखंड, पश्चिम बंगाल तथा उत्तर प्रदेश से सैंकड़ों मुरीद बाबा के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे तथा सुबह उनके मजार पर फूल माला, चादर, शिरनी, अगरबत्ती आदि चढ़ाकर तथा सलाम पेश कर अपने, अपने परिवार एवं वारसी परवानों की सलामती और देश की तरक्की की खातिर दुआएं मांगी।

जिले के वरीय पत्रकार रवीन्द्र नाथ भैया,अधिवक्ता चंद्रमौली शर्मा, अनिल कुमार, विजय कुमार पाठक, पत्रकार अशोक कुमार, राजेन्द्र कुमार वारसी, डॉ. लगन लाल सिंह वारसी, प्रो. अनिरुद्ध प्रसाद वारसी, छोटे सिंह वारसी, दीनदयाल भगत वारसी, सनोज साव वारसी समेत उनके चाहने वाले दर्जनों लोगों ने बाबा के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है।

लूट कांड के सफल उद्भेदन को ले पांच पुलिस पदाधिकारियों को एसपी ने किया पुरस्कृत

नवादा : जिले के अकबरपुर थाना कांड संख्या 197/22 में लूट की घटना को अंजाम देने वाले 4 अपराधियों को लूट की रकम के साथ गिरफ्तार किया गया।

कांड के सफल उद्भेदन करने को ले एसपी डा गौरव मंगला के द्वारा अकबरपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार समेत उनकी टीम को उनकी मनोबल बढ़ाने को ले पुरस्कृत किया। इससे संबंधित पत्र सभी पुलिस पदाधिकारियों को उपलब्ध कराया गया है।

नवादा नगर के किस वार्ड में शामिल हुआ कौन सा गांव-टोला और मोहल्ला, आप भी जान लिजीए

नवादा : नवादा नगर परिषद के नए परिसिमन के आधार पर वार्डों का गठन और उसपर प्राप्त दावा आपत्ति का निस्तारण कर लिया गया है। दावा-आपत्ति का निस्तारण के बाद रिपोर्ट राज्य निर्वाचन आयोग को भेज दिया गया है। 2 जून तक विधिवत अधिसूचना जारी होने की उम्मीद है। ऐसे में शहर वासियों के जेहन में एक सवाल उमड़-घुमड़ रहा है कि कौन सा मुहल्ला-टोला अथवा गांव किस वार्ड क्षेत्र का हिस्सा बना है। ताे आइए जानते हैं कि किस वार्ड में कौन सा गांव टोला को शामिल किया गया है।

वार्ड—गांव टोला

01—देदौर, केंदुआ,लोहानी बिगहा का अंश
02—अकौना नेजामत, अकौना मिन्हाई
03—गोनावां
04—गेानावां, लोहानी बिगहा,वीआइपी कालोनी,
05—बुधैल, बेल्दरिया
06—गोपाल नगर, शास्त्री नगर, मंगर बिगहा
07—राम नगर, नवीन नगर
08—नवीन नगर, शिव नगर,पटेल नगर
09—पटेल नगर, मालगोदाम
10—अनंतपुरा, कोनियापर, कन्हाई नगर
11—सिद्धेश्वरपुर, मिर्जापुर
12—मिर्जापुर बिगहा
13—मध्य भाग मिर्जापुर
14—गोला रोड,अस्पताल
15—हरिश्चंद्र स्टेडियम, जवाहर नगर, प्रसाद बिगहा, बरबिगहा
16—राजेंद्र नगर,प्रसाद बिगहा
17—गोंदापुर
18—गोंदापुर
19—राजेंद्र नगर, न्यू एरिया, कृष्णापुरी
20—कृष्णापुरी न्यूएरिया
21—न्यू एरिया, पातालपुरी
22—गढ़पर
23—पुरानी बाजार,सब्जी बाजार, कसाय टोला
24—प्रसाद बिगहा, पुरानी जेल रोड, गोला रोड
25—मोगला खाड़, अजमत नगर
26—ननौर गांव
27—तकियापर,माेगलाखाड़
28—बुंदेलखंड, डफलटोली, उपर बाजार
29—मिरदह टोली, दर्जी मोहल्ला
30—बड़ी दरगाह
31—इस्लाम नगर
32—भदौनी
33—भदौनी
34—भदौनी
35—भदौनी,मवेशी हाट
36—पुलिस लाइन, जेल, कामाचक, बेल्दरिया
37—शोभ फार्म, करणपुर, बेला,महानंदपुर
38—शोभ मंदिर,सुदामानगर, अंबेडकर नगर, डोभरापर
39—अंसार नगर
40—कमालपुर, मस्तानगंज
41—अंसार नगर
42—फरहा, नंदलाल बिगहा, चैता बिगहा, पांडे बिगहा
43—फरहा
44—फरहा

प्रमुख बातें-

नगर परिषद के विस्तारीकरण के बाद वार्डों की संख्या 33 से बढ़कर 44 हो गई है।
यहां की कुल आबादी 180740 हो गई है।
अनुसूचित जाति की कुल आबादी 22277 है।
अनुसूचित जनजाति की आबादी 88 है।
अन्य आबादी 158375 है।

खरीफ फसल प्रशिक्षण के लिए तिथि निर्धारित

नवादा : खरीफ महाअभियान-2022 के अन्तर्गत दिनांक 26.05.2022 को नगर भवन, नवादा में 10ः30 बजे पूर्वा0 से जिला स्तरीय खरीफ कर्मशाला-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम का अयोजन होगा साथ ही दिनांक 27.05.2022 से 09.06.2022 से प्रखंड स्तरीय खरीफ प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन होगा जो निम्नवत हैं:-

नवादा सदर में 27.05.2022 को, पकरीबरावां-28.05.2022, वारिसलीगंज-29.05.2022, काशीचक- 30.05.2022, रोह-31.05.2022, कौआकोल-01.06.2022, हिसुआ-02.06.2022, नारदीगंज-03.06.2022, नरहट- 04.06.2022, मेसकौर-05.06.2022, सिरदला-06.06.2022, रजौली-07.06.2022, अकबरपुर- 08.06.2022, गोविन्दपुर-09.06.2022 को खरीफ प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन होगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कृषकों को खरीफ मौसम की खेती एवं अन्य कृषि कार्यक्रम की जानकारी एवं तकनीकी प्रशिक्षण दिया जायेगा.

शोकसभा कर दी श्रद्धांजलि

नवादा : श्रम अधीक्षक, कार्यालय में पदस्थापित श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, सिरदला संजय कुमार का निधन दिनांक 24.05.2022 को शाम में ई-रिक्सा से अपने पैतृक घर गिरियक प्रखंड के घोसरामा जाने के क्रम में रोड दुर्घटना के कारण हो गई है। शोक संतप्त उनकी आत्मा की शांति हेतु कार्यालय में पदस्थापित सभी पदाधिकारीगण एवं कर्मी के द्वारा दो मिनट का मौन रख उनको श्रद्धांजली अर्पित की गई एवं कार्यालय (आज का कार्य दिवस) को स्थगित किया गया।

डीएम के औचक निरीक्षण में कई से स्पष्टीकरण

नवादा : मुख्य सचिव बिहार, पटना के आदेश के आलोक में आज जिला के 44 पंचायतों में स्वास्थ्य केन्द्र, आंगनबाड़ी केन्द्र, पीडीएस दुकान, नल-जल, प्रधानमंत्री आवास योजना, पक्की नली गली आदि योजनाओं की जांच पदाधिकारियों के द्वारा की गयी। जिलाधिकारी उदिता सिंह ने काशीचक प्रखंड के रेवरा जगदीशपुर पंचायत में उप स्वास्थ्य केन्द्र की जांच की जहां एमओआईसी अभिषेक राज, एसीएमओ वीपी सिंहा, एएनएम रेखा कुमारी आदि उपस्थित थे।

यह उप स्वास्थ्य केन्द्र एक निजी भवन में एक मात्र कमरे में चल रहा था। किसी भी प्रकार का पंजी संधारित नहीं पाया गया। प्रतिरक्षण पंजी और ओपीडी पंजी केवल खानापूर्ति किया गया था। केन्द्र अत्यन्त ही गंदा था और बिछा हुआ चादर भी काफी गंदी थी। सतरंगी चादर नहीं पाया गया। केन्द्र काफी गंदा था और दुर्गंध आ रही थी। मेडिकल उपकरण ठीक नहीं था। कर्तव्यहीनता के आरोप में एमओआईसी से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया।

जिलाधिकारी के द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या-16 का औचक निरीक्षण किया गया। सेविका रचना कुमारी, सहायिका शारदा देवी केन्द्र पर उपस्थित थीं। आंगनबाड़ी केन्द्र में पंजी की मांग की गयी, तो सीडीपीओ ने बताया कि आनलाईन चढ़ा दिया जाता है। आफलाईन का अपडेट नहीं है। लेकिन डीपीओ द्वारा बताया गया कि आफलाईन करना है। सीडीपीओ द्वारा जिलाधिकारी को गलत मैसेज देकर गुमराह किया गया। गलत बयान देने के कारण सीडीपीओ काशीचक से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया।

पीडीएस-जनवितरण प्रणाली के दुकान के निरीक्षण समय में केन्द्र संख्या-34 पर सरिता कुमारी के नाम से संचालित हो रहा था जिसका वार्ड नम्बर-09 , जहां स्थानीय लोगों ने शिकायत किया कि दुकान से 10 किलो खाद्यान के बदले मात्र 05 किलो खाद्यान दिया जाता है ,वह भी एक-एक माह के बाद दिया जाता है। प्रधानमंत्री निःशुल्क खाद्य योजना के तहत भी अनाज नहीं दिया जाता है।

जिलाधिकारी ने उपस्थित जिला आपूर्ति पदाधिकारी अजय कुमार प्रभाकर को निर्देश दिया कि स्थानीय लोगों का बयान लेकर एमओ को स्पष्टीकरण पूछने का निर्देष दिया गया और पीडीएस पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया। पक्की नली गली का भी औचक निरीक्षण किया गया। जितेन्द्र राम, बांके राम, प्रकाश राम के घर तक पीसीसी पक्की नली गली बनाया गया था जिसपर लागत 05 लाख 52 हजार रूपये का था जो सही पाया गया। वार्ड नं0 -08 में मुख्य गली से बच्चा सिंह के घर तक पीसीसी किया गया था जिसपर लागत 08 लाख 33 हजार 600 रूपये व्यय हुआ।

हर घर नल जल योजना वार्ड नं0-08 और 06 में जांच की गयी जहां वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से जल की आपूर्ति की जा रही थी। इसके अलावे जिला स्तरीय पदाधिकारियों के द्वारा चौवालिस पंचायतों का 14 योजनाओं की जांच की गयी, जिसका रिपोर्ट 05ः30 बजे शाम तक अपलोड किया जाना है। उज्जवल कुमार सिंह अपर समाहर्ता के द्वारा कौआकोल के केवाली, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर पकरीबरावां – बुधौली, अनुमंडल पदाधिकारी रजौली- मेसकौर सहबाजपुर सराय, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नवादा-पकरीबरावां ज्यूरी के साथ-साथ 44 अधिकारियों के द्वारा 44 पंचायतों का औचक निरीक्षण किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here