न्यायाधीशों के साथ न्यायालय कर्मियों ने भी किया सामुहिक योग

0

सीवान : विश्व योग दिवस के अवसर पर आज व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में जिला जज अजित कुमार सिन्हा की अगुवाई में सामूहिक योग का आयोजन व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित जी-5 भवन के तल में किया गया। इस अवसर पर योग प्रशिक्षक डॉ अखिलेश्वर तिवारी एवं उनकी टीम ने न्यायाधीशों को योग का पाठ पढ़ाते हुए, योग के कई फायदे गिनाए।

इस अवसर पर जिला जज अजित कुमार सिन्हा ने कहा कि निरोगी काया और मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग सभी के लिए उपयोगी है। हर व्यक्ति को अपनी दैनिक दिनचर्या में योग को शामिल करना चाहिए।

swatva

कार्यक्रम में प्रधान न्यायाधीश प्रजेश कुमार, एडीजे1 ए के झा, एडीजे रामायण राम सीजेएम इंद्राणी किष्कु, अवर न्यायाधीश प्रथम राजीव कुमार द्विवेदी सहित सभी न्यायिक पदाधिकारी एवम जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ए० के० राय सहित सभी न्यायालय कर्मी उपस्थित थे।

विजय कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here