24 मई : नवादा की मुख्य ख़बरें

0

डीएम ने उत्पाद, खनन व भूमि विवाद की समीक्षा कर दिया निर्देश

नवादा : उदिता सिंह (भा0प्र0से0) जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में डीआरडीए सभागार में भूमि विवाद, मद्य निषेध, खनन आदि शाखाओं से संबंधित समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक में उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि फरवरी 2022 से 20 मई 2022 तक कुल जप्त शराब की मात्रा 17659.19 लीटर है जिसमें देशी 12904.9 एवं विदेशी शराब की मात्रा 4754.33 लीटर है। जिसमें से अबतक 98 प्रतिशत शराब को विनष्ट किया गया है। शेष शराब की मात्रा को तीन दिनों के अन्दर विनिष्टिकरण के लिए कई आवश्यक निर्देश दिये।

मद्य निषेध से संबंधित जप्त गाड़ियों की संख्या 2346 है। गाड़ियों को राज्यसात करने के लिए 2254 गाड़ियों का प्रोपोजल भेजा गया है। इसमें पुलिस के द्वारा 1669 गाड़ी एवं उत्पाद के द्वारा 677 गाड़ी जप्त किया गया है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी जप्त गाड़ियों को राज्यसात करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि रजौली चेक पोस्ट पर सीसीटीवी से 24 घंटे निगरानी करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया। उन्होंने कहा कि जिला/राज्य के बाॅर्डर पर भी चेक पोस्ट लगाना सुनिश्चित करें।

swatva

भूमि विवाद की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक माह के प्रत्येक शनिवार को अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी संबंधित थानों में भूमि विवाद से संबंधित बैठक आयोजित करना सुनिश्चित करेंगे। यदि शनिवार को छुट्टी रहेगी तो अगले दिन रविवार या सोमवार को बैठक अवश्य करेंगे। भूमि विवाद और मद्य निषेध पर सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्देश दिया गया।

19 दिसम्बर 2022 से 21 मई 2022 तक भूमि विवादों से संबंधित जिले में 1795 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 1761 का निष्पादित किया गया। शेष 34 लंबित मामले हैं। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि भूमि विवाद के निराकरण से संबंधित सरकार के सभी नियमों का अनुपालन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी अंचल और थानावार भूमि विवादों की विस्तृत समीक्षा किये एवं अधिकारियों को इसके निवारण के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।

भूमि विवाद से संबंधित सर्वाधिक आवेदन पकरीबरावां 224 जिसमें से 221 का निवारण किया गया और सबसे कम भूमि विवाद से संबंधित आवेदन रोह में आया है जहां 62 में से 61 मामलों का निष्पादन किया गया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि भूमि विवाद के कारण किसी भी स्तर पर विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न नहीं होना चाहिए। उन्होंने भू विवादित समस्याओं का संबंधित थाना प्रभारी तथा अंचलाधिकारी को संयुक्त रूप से निरीक्षण करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि भूमि विवाद से संबंधित शनिवार की बैठक केवल संबंधित थानों में आयोजित की जायेगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि आपसी समन्वय से सरकार की सभी योजनाओं का लाभ लाभुकों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें।

बैठक में गौरव मंगला पुलिस अधीक्षक नवादा ने पकरीबरावां के थानाध्यक्ष और अंचलाधिकारी से भूमि विवाद के संबंध में फिडबैक प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि जिले में सर्वाधिक आवेदन 224 पकरीबरावां में प्राप्त हुआ है जिसमें से 221 का निष्पादन किया गया। उन्होंने कहा कि बैठक में केवल खानापूर्ति नहीं करें, भूमि विवाद के तह तक जायें और निष्पादित करने का यथासंभव प्रयास करें।

बैठक में आनेवाले व्यक्तियों के समस्याओं को धैर्य और ठीक से सुनें और निवारण का हर संभव प्रयास करें। उन्होंने जिले में ट्रैफिक व्यवस्था के संबंध में भी फिडबैक प्राप्त किये और कहा कि शीघ्र ही इसका निदान किया जायेगा। संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं कार्यपालक पदाधिकारी को ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार लाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया ।

खनन शाखा की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि अंचलाधिकारी और खनन पदाधिकारी लागातार अवैध खनन, परिवहन और भंडारण पर लगातार निगरानी करना सुनिश्चित करेंगे। जिले में अवैध खनन से संबंधित मई माह में अबतक 45 ट्रैक्टर जप्त किया गया है और जप्त बालू की मात्रा 9730 सीएफटी है। जप्त खनिजों की मात्रा और वाहन की संख्या 5200 सीएफटी एवं 11 ट्रक जप्त किये गए हैं। इसमें वसूली की गई जुर्माने की राशि 49.96 लाख रूपये है।

बैठक में उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, आदित्य कुमार पियूष अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, मो0 मुस्तकीम डीसीएलआर नवादा, मो0 जफर हसन डीसीएलआर रजौली, श्री सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ नवादा, श्रीमती प्रियंका सिंहा एसडीसी, श्रीमती अमु अमला एसडीसी, श्री सुजीत कुमार एसडीसी, सभी अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।

पीएम आवास योजना में घूस के खिलाफ गांव-टोला में ढोलहा व माइकिंग

नवादा : पीएम आवास योजना में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक महिला मुखिया ने अनोखा पहल की है। गांव-टाेला में ढोलहा पिटावाकर व माइकिंग कराकर लाभुकों को अगाह किया जा रहा है। साफ कहा जा रहा है कि आवास योजना में किसी प्रकार की घूस नहीं लगता है। कोई घूस मांगता है या दूसरा किस्त रोकने की धमकी देता है तो तत्काल इसकी शिकायत ग्राम पंचायत कार्यालय में करें। वैसे, लोगों की गिरफ्तारी कराई जाएगी। मसला सिरदला प्रखंड क्षेत्र के चौकिया ग्राम पंचायत का है। मुखिया बेबी देवी हैं। भ्रष्टाचार के खिलाफ उनका यह प्रयास चर्चा में बना है।

मुखिया के कारिंदे जब गांव-टोलों में माइकिंग करते हैं तो बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ इस सूचना को सुनने के लिए उमड़ जाती है। इस मसले पर मुखिया का कहना है कि गरीबों का आशियाना को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ने नहीं दिया जाएगा। बता दें कि जिले में इन दिनों पीएम आवास योजना में भ्रष्टाचार का मामला सुर्खियों में है। माह के पहले सप्ताह में तत्कालीन डीएम यशपाल मीणा ने इस योजना में भ्रष्टाचार व धन उगाही को लेकर जब प्रखंडों के बीडीओ व आवास सहायकों को को खरी-खरी सुनाई थी, तब काफी बवाल हुआ था। उसी वक्त सिरदला प्रखंड के एक पंचायत में नाजायज वसूली को ले महिला आवास सहायक व उसके पति की ग्रामीणों की लानत-मलानत कर दी थी।

पिछले सप्ताह की बता है मेसकौर प्रखंड के बारत पंचायत वार्ड संख्या 2 के कई लाभुक आवास सहायक व वार्ड सदस्य के पति पर 15-20 हजार रुपये प्रति आवास की मांग करने की शिकायत की थी। दोनों पर डीडीसी द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया है। ऐसे में जहां एक ओर इस योजना में भ्रष्टाचार चरम पर है तो मुखिया के इस पहल की सर्वत्र सराहना हो रही है।

24 की बजाय 48 घंटे बीत जाने के बावजूद ग्रामीण आवास सहायक पर नहीं दर्ज हुई प्राथमिकी

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित मेसकौर प्रखंड बारत पंचायत की आवास योजना के लाभुकों की शिकायत और एसडीओ रजौली के रिपोर्ट के बाद ग्रामीण आवास सहायक एवं वार्ड सदस्य के पति के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश की समय सीमा समाप्त हो गई है, लेकिन प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है। मेसकौर प्रखंड के बीडीओ को प्राथमिकी दर्ज कराना था। शनिवार को आदेश जारी किया गया था। डीडीसी उज्ज्वल कुमार सिंह द्वारा प्राथमिकी का आदेश दिया गया था। 24 घंटे के अंदर प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेशा था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका है।

आवास का लाभ देने के बाद 15-20 हजार रुपये नाजायज राशि मांगने को लेकर लाभार्थियों द्वारा एसडीओ रजौली एके पीयूष के पास शिकायत दर्ज करवाई गई थी। शिकायत के आलोक में उप-विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, डीआरडीए द्वारा 21मई को मेसकौर बीडीओ को निर्देश दिया गया था कि बारत पंचायत के ग्रामीण आवास सहायक प्रभात कुमार एवं वार्ड संख्या 2 के वार्ड सदस्य पुतुल देवी के पति उमेश चौधरी के विरूद्ध 24 घंटे के अंदर प्राथमिकी दर्ज कराई जाए। साथ ही प्रभात कुमार के विरूद्ध आरोप पत्र गठित कर स्पष्ट अनुशंसा दो दिनों के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था।

लाभुकों की शिकायत थी कि नाजायज राशि देने से इंकार करने पर आवास योजना की दूसरी किस्त की राशि नहीं देने की धमकी दी जा रही है। अब दिलचस्प है कि आदेश के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी आवास सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्रवाई नहीं की गई है। सीतामढ़ी थानाध्यक्ष ने किसी प्रकार का आवेदन मिलने से इंकार किया है। इस संबंध में बीडीओ मेसकौर के दूरभाष संख्या 9431818094 पर सम्पर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन कॉल रिसिव नहीं किया गया। समाचार सम्प्रेषण तक थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं करवाई गई थी।

डीएम ने आकांक्षी जिला की समीक्षा, दिया निर्देश

नवादा : उदिता सिंह जिला पदाधिकारी ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में राष्ट्रीय राजमार्ग, आरसीडी एस्पिरेशनल जिला (आकांक्षी जिला) के संबंध में विस्तृत समीक्षात्मक बैठक की। उन्होंने एन एच बीस के प्रोजेक्ट मैनेजर को स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी स्थिति में यातायात बाधित नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि फ्लाईओवर के दोनों साइड पर सर्विस रोड पूर्ण रूप से मरम्मत के साथ दें। सभी समस्याओं को 1 सप्ताह के अंदर पूर्ण करने के लिए उन्होंने कई महत्वपूर्ण निर्देश अधिकारियों को दिया।

जिला अधिकारी के द्वारा जिले के प्रारंभ से खराट लेकर हरदिया तक राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 20 के संबंध में बिंदुवार विस्तृत समीक्षा किय। उन्होंने अभियंता को स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी स्थिति में स्थानीय लोगों को रोड जाम की सामना करना नहीं पडे। 1 सप्ताह के अंदर यातायात सुचारू ढंग से संचालन करने के रोड बनाने का निर्देश दिया। फतेहपुर चौक और सद्भावना चौक के पास भी 24 घंटे सुगम यातायात जारी रखने के लिए अभियंताओं को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया।

रैयतो का जो भी मुआवजा बाकी है उसको 2 दिनों के अंदर पूर्ण करने का निर्देश जिला भू अर्जन पदाधिकारी को दिया गया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण में कोई रुकावट नहीं हो। गया से बिहार शरीफ के निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग के संबंध में भी समीक्षा की गई। प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्देश दिया गया है कि नारदीगंज बाईपास कोई 1 महीने के अंदर चालू करना सुनिश्चित करें।। जिले के तुंगी से नारदीगंज प्रखंड तक के राष्ट्रीय राजमार्ग को तेजी से कार्य करने के लिए प्रोजेक्ट मैनेजर को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया।

कार्यपालक अभियंता आरसीडी को निर्देश दिया गया कि नवादा से नारदीगंज रोड की जिसकी लंबाई 12 किलोमीटर है, सभी स्पीड ब्रेक को 2 दिनों के अंदर तोड़कर समाप्त करें। अधूरे रोड को को पूर्ण करना भी सुनिश्चित करें। आकांक्षी जिला के संबंध में समीक्षा किया गया कि सभी अधिकारी 2 दिनों के अंदर एक बेहतर कार्य योजना बनाकर उपस्थापित करें। इसके लिए जिला कृषि अधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सिविल सर्जन आईसीडीएस डीपीओ को को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि 2 दिनों के अंदर बेहतर का प्लान बना कर उपस्थापित करें।

एस्पिरेशनल डिस्टिक में जिले को ₹23 करोड़ रुपए आवंटित किया गया है, जिससे मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र स्कूल और कृषि को बेहतर बनाने के लिए बेहतर मॉडल बनाकर उपर स्थापित करने का निर्देश दिया गया। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर जिला भू अर्जन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क अधिकारी ,सिविल सर्जन ,जिला कृषि अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी जिला योजना पदाधिकारी के साथ-साथ कई अधिकारी उपस्थित थे

81 दिन बीत जाने के बाद भी युवक का नहीं मिला सुराग

नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के सीतारामपुर गांव के बैशाखी मांझी का पुत्र छोटू कुमार बीते 81 दिनों से लापता है। स्वजनों में परेशानी बढ़ी हुई है, परिजन खोजबीन कर रहें हैं, बावजूद कहीं भी अता पता नहीं चल पा रहा है, अन्ततः थक हार कर शासन प्रशासन से मदद की गुहार लगाई,लेकिन वे भी सुध नहीं लेने को तैयार हैं।स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल है,आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रत्येक दिन उसके आने का वाट जो रहा है।घर का एकमात्र पढ़ा लिखा हुआ था,मेहनत मजदूरी कर उसके माता पिता ने इंटरमीडिएट तक पढ़ाया था,स्वजनों को आशा थी कि यह अच्छी नौकरी कर बुढापे का सहारा होगा। लेकिन कुदरत का खेल कि परीक्षा देने गया,और 81 दिन बीत जाने के बाद भी वापस नहीं लौटा ।

दो भाई में सबसे छोटा है। एक बहन है। बड़ा भाई मजदूरी करता है। पीड़ित बैशाखी ने बताया 4 मार्च 22 को मेरा पुत्र घर से कृषि विभाग का परीक्षा देने के लिए पटना गया था,उसके बाद 6 मार्च को परीक्षा देकर श्रमजीवी एक्सप्रेस से वापस राजगीर लौट रहा था, तभी 10 बजकर 30 मिनट पर उसके मोबाइल नंबर 8660367229 पर बातचीत हुई,तो कहा कि राजगीर पहुंचे हैं,उसके बाद से वह घर नहीं पहुंच पाया है,और मोबाइल भी बंद है।घटना के बाद खोजबीन शुरू किया, लेकिन सगे संबंधियों के घर तक भी नहीं पहुंचे हैं।

मामले को ले 6 मार्च को राजगीर थानाध्यक्ष को गुमशुदा पुत्र को खोजने के लिए आवेदन देकर सनहा दर्जे करने का अनुरोध किया, लेकिन थानाध्यक्ष आवेदन पत्र को फेंक दिया और डांट फटकार कर भगा दिया। उसके बाद राजगीर जीआरपी, नालंदा एसपी, डीएसपी को आवेदन देकर खोजने का फरियाद किया। पुलिस प्रशासन के दरबार में मदद की गुहार लगाते परेशान हो रहें हैं, लेकिन किसी ने भी 81 दिन बीत जाने के बाद सकारात्मक कदम नहीं उठाया है। हमलोग गरीब परिवार अब जाये भी कहां?कोई मदद करने को तैयार नहीं हैं।

तिलैया स्टेशन के पास युवक का शव बरामद, हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका

नवादा : किउल-गया रेलखंड के तिलैया जंक्शन से 200 मीटर पूरब दिशा में रेल ट्रैक पर मंगलवार की सुबह युवक का शव पाया गया। चेहरे पर जख्म के निशान थे। युवक का शव होने की खबर के बाद बड़ी संख्या में लाेग वहां जमा हो गए। सूचना हिसुआ थाना को दी गई। सूचना बाद पहुंचे एसआइ संजय सिंह ने घटनास्थल का मुआयना किया। उसके बाद शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

मृतक की पहचान जिले के हिसुआ थाना इलाके के ढिवरी गांव के 22 वर्षीय मुन्ना कुमार पिता बिंदेश्वरी राजवंशी के रूप में की गई। मृतक के परिजनों ने बताया कि सोमवार की शाम को वह घर से निकला था। रात को वापस घर नहीं लौटा था। मां-पिता का कहना था कि हत्या कर दुर्घटना का शक्ल देने के लिए शव का रेल ट्रैक पर फेंक दिया। घटनास्थल से एक मोबाइल बरामद हुआ है। जो मृतक युवक का बताया गया है।

बताया कि पुलिस जब घटनास्थल पर जांच पड़ताल कर रही थी, तभी मोबाइल पर एक लड़की का कॉल आया। काॅल करने वाली खुद को युवक का बहन बताई। तब पुलिस ने परिजनों के साथ थाना आने को कहा। परिजन थाना पहुंचे तो शव की शिनाख्त हुई। फिलहाल, युवक की हत्या किसने, कहां और क्यों की यह साफ नहीं हो सका है। पुलिस का मानना है कि मोबाइल फोन अनलॉक होने के बाद काफी कुछ बातें सामने आएगी। बरामद मोबाइल के लॉक स्क्रीन खोलवाने का प्रयास किया जा रहा है। इधर, युवक की मौत की सूचना के बाद से घर परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

मंदिर में पूजा करने गए युवक की विद्युत स्पर्शाघात से मौत

नवादा : जिले के हिसुआ नगर परिषद के ब्रह्मपिशाच निवासी नरेश कुमार की मौत पूजा करने गए शिवाला मंदिर परिसर में करेंट लगने से हो गई। 35 वर्षीय मृतक रोज की तरह मंदिर में नहा धोकर पूजा पाठ करने गया था ।मंदिर के लोहे के दरवाजे में सटते ही विद्युत स्पर्शाघात से घायल हो गया।

वहां मौजूद लोग उसे अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक बस में एजेंटी करके जीविकोपार्जन करता था। उसके दो छोटे छोटे बच्चे हैं। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा है.

प्रतिबंध के बावजूद जिले में हो रहा बालू का खनन, अधिकारी मौन

नवादा : सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद जिले के विभिन्न नदी घाटों से इन दिनों अवैध रूप से बालू का खनन कर चोरी किए जाने का धंधा बेरोकटोक जारी है। जिससे सरकार को राजस्व की क्षति पहुंच रही है। बालू तस्करों द्वारा दिनदहाड़े जिले के सकरी, धनारजय, खुरी, पंचाने, नाटा नदी आदि बालू घाटों से बालू की चोरी करने का काम किया जा रहा है। ग्रामीणों की मानें तो जिले के विभिन्न नदी घाटों बालू रात्रि में प्रत्येक दिन दर्जनों ट्रैक्टर से बालू का अवैध खनन कर उठाव किया जा रहा है।

जिसे देखने के बाद भी प्रशासन अनदेखी कर रहा है। जिस कारण बालू तस्करों के हौसले लगातार बढ़ रहे हैं। जिससे सरकारी राजस्व को भारी क्षति पहुंच रही है। जिले में एक जनवरी से बालू के खनन पर पूरी तरह से रोक लगा रखी गई है। बालू का नदियों से जहां- तहां उठाव कर लिए जाने से कई स्थानों पर नदियों से निकलने वाली पानी का रुख भी उल्टा हो गया है। जिससे किसानों को पटवन कार्य में भारी परेशानी हो सकती है।

जब कभी खनन विभाग की टीम अवैध बालू खनन को लेकर छापेमारी करने की योजना बनाती है तो पहले ही सूचना मिलने से वह सतर्क हो जाते हैं। जिससे खनन विभाग की टीम पूरी तरह से कार्रवाई में खाली हाथ रह जाती है। ऐसी भी बात नहीं है कि छापामारी नहीं होती, होती है लेकिन सिर्फ और सिर्फ दिखावे के लिए. ऐसे में बालू माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। जिले के ग्रामीणों ने डीएम, एसपी सहित खनन विभाग के अधिकारियों से जिले में हो रहे बालू की चोरी पर रोक लगाए जाने की मांग की है।

अतिक्रमणकारियों पर चला पुलिस का डंडा

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय बाजार चौक पर सड़क किनारे अतिक्रमणकारियों पर एकबार फिर पुलिस का डंडा चला। दुकानदार सड़को पर सामान रख बिक्री करते है जिससे वाहनों के साथ आने जाने वाले राहगीरों को परेशानी होती है। ऐसे में जाम आम हो गया है। इसके पूर्व अकबरपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने कई बार दुकानदारों को सख्त चेतावनी भी दी पर दुकानदार अपनी मनमानी करते रहे।

अकबरपुर चौक से कई दुकानदारों को हटवाया और सख्त हिदायत दी कि अगले बार से सड़क पर दुकान लगाने से उनकी दुकान की सामग्री जप्त कर ली जाएगी। बता दें पूर्व भी इसी तरीके से गुमटी व फुटपाथ दुकानदार दुकान लगाते लगाते बिहार सरकार की जमीन पर अवैध रूप से पक्के मकान का निर्माण कर अतिक्रमण कर लिया और पूर्व के पदाधिकारी मूकदर्शक बने रहे, अगर ऐसे ही फुटपाथ दुकानदारों को अकबरपुर चौक के विश्वकर्मा मंदिर के समीप से नहीं हटाया गया तो कई दुकानदार पक्के का दुकान निर्माण कर लेंगे।

इतना सब कुछ होने के बावजूद भी अंचलाधिकारी चैन की नींद सो रहे हैं और पुलिस की किरकिरी हो रही है। अभी तक पक्के निर्माण वाले अतिक्रमणकारियों पर कोई कार्रवाई तो दूर नोटिस तक निर्गत नहीं किये जाने से उनका मनोबल ऊंचा है।

शस्त्र की नोक पर बाइक सवार पिता-पुत्र को बाईक सवार अपराधियों ने लूटा

नवादा : नवादा-हिसुआ पथ सिसवां पईन के पास चार की संख्या में रहे अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर मोटरसाइकिल सवार पिता-पुत्र के साथ लूटपार्ट किया। सभी लुटेरे बाईक पर सवार थे और पीछा कर मोटरसाइकिल रुकवाकर पहले तो जान से मारने की धमकी दी फिर उनके पास रहे दो मोबाईल एवं 21,00 रुपये छीन लिया।

बताया जा रहा है कि मोहम्मद इरशाद आलम जो हिसुआ नगर परिषद के बढ़ही बिगहा निवासी हैं अपने पिता सेराजुद्दीन के साथ सोमवार की रात लगभग 12 बजे शाहपुर से रिसेप्शन का कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। इसी क्रम में सिसवां पईन के पास पूर्व से घात लगाए चार अपराधियों ने बाईक से पीछा किया और मोटरसाइकिल रुकवाकर पिस्टल तथा लोहे के रड से जान मारने की धमकी देते हुए लूटपाट किया। इस बाबत पीड़ित पिता-पुत्र ने हिसुआ थाना पहुंचकर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मुख्यमंत्री ने ड्रीम प्रोजेक्ट ‘गंगा उद्वह योजना’ का लिया जायजा, 190 किमी लंबे पाइपलाइन के जरिए हथदह से पहुंचा गंगाज

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के मोतनाजे गांव में निर्माणाधीन गंगाजल उद्वह योजना का सफल ट्रायल के बाद मंगलबार को मुख्यमंत्री नीतिश कुमार मोतनाजे पहुंचज जायजा लिया। बता दें इस योजना से क्षेत्र में जल संकट का समाधान होगा। नीतीश के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘गंगा उद्वह योजना’ का ट्रायल सफल हो गया और 190 किमी लंबे पाइपलाइन के जरिए यहां तक जल पहुंचेगा।

गंगाजल उद्भव परियोजना का ट्रायल सफल होने के बाद ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। गया और नालंदा जिले के जल संकट के समाधान के लिए ‘गंगा उद्वह परियोजना’ के तहत 190 किमी पाइपलाइन के जरिए गंगा नदी का पानी मोकामा के हथदह से नवादा तक पहुंचाने का ट्रायल सफल रहा। इस योजना के तहत गंगा जल को गया तक लाया जाएगा। इसके पूर्व शनिवार को नवादा जिले के नारदीगंज प्रखंड स्थित मोतनाजे गांव में निर्माणाधीन गंगाजल उद्वह परियोजना का ट्रायल कराया गया था।

ट्रायल पूरी तरह सफल रहा और पाइपलाइन के जरिए पटना जिले के हाथीदह से गंगा का पानी नालंदा होते हुए मोतनाजे पहुंचा था। सीएम नीतिश ने कहा कि जुलाई महीने में परियोजना को चालू कर दिया जाएगा। इस परियोजना से आम लोगों को शुद्ध जल मुहैया कराया जाएगा। सीएम ने मोतनाजे पहुंच कर परियोजना के कार्यों के साथ-साथ क्लोरिन हाउस, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट आदि का निरीक्षण किया एवं उपस्थित अधिकारियों से कार्यान्वित होने वाले योजनाओं के संबंध में फीडबैक प्राप्त किया।

परियोजना के तहत फिल्टर हाउस, यूटिलिटी बिल्डिंग, कैरली फ्लोक्कुलेटर, केमिकल हाउस, फ्लोरिन हाउस, स्लैग बेल, वाश वाटर टैंक आदि का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। इस योजना से जिले को भी जल की आपूर्ति की जाएगी जिसकी जिम्मेदारी पीएचईडी को दी गयी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जल जीवन हरियाली अभियान के तहत यह योजना गया, बोधगया और राजगीर जैसे शहरों को पेयजल मुहैया कराएगी।

इस स्कीम के पहले चरण का बजट 2836 करोड़ रुपये है और इससे गया को 43 एमसीएम (मिलियन क्यूबिक मीटर) और राजगीर को सात एमसीएम पानी मुहैया कराया जाएगा। दिसंबर 2019 में कैबिनेट ने इस योजना की मंजूरी दी थी। मौके पर परियोजना से जुड़े अधिकारियों के अलावा डीएम उचित सिंह समेत जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे.

राज्यसभा में किसी को नवादा से भेजने की हिम्मत दिखाये राजनीतिक दल : अनिल

नवादा : देश को आजाद हुए 70 साल और नवादा को जिला बने 50 साल हो गए परंतु नवादा जिला से कोई भी दल चाहे राजद, जदयू या भाजपा, किसी ने भी विधायक के द्वारा चुने गए राज्यसभा सदस्य या एमएलसी बनाने का काम नहीं किया है। सभी राष्ट्रीय या क्षेत्रीय दलों ने इस मामले में नवादा की उपेक्षा की है। ए टू जेड की बात करने वाली राजद ने भी ए टू जेड जिला का ख्याल नहीं रखा है जबकि इस बार भी नवादा जिला राजद को 80% सीट दिलाने में सबसे आगे रहा है।

नवादा वासियों में इन सभी राजनीतिक दलों के प्रति असंतोष और रोष है। जिला राजद के पूर्व वरीय उपाध्यक्ष अनिल प्रसाद सिंह ने उपर्युक्त मामले को गंभीरता से उठाते हुए कहा है भाजपा को लगातार तीन बार से लोकसभा में जिले के लोग भेज रहे है, फिर भी आज तक किसी कार्यकर्ता या नेता को राज्यसभा या विधान परिषद में भेजने का काम नहीं किया है। यहां तक कि कई टर्म से बिहार की सत्ता पर काबिज जदयू ने भी इस मामले में नवादा की उपेक्षा की है।

नवादा जिला की जनता सभी दल के प्रदेश नेताओं से मांग करती है कि यहां आपके दल के बहुत सारे नेता या कार्यकर्त्ता सभी जाति या धर्म से मौजूद हैं। उनमें से इस बार किसी को भी राज्यसभा में भेजने का कष्ट करें। श्री  अनिल प्रसाद सिंह ने कहा कि अगर राज्यसभा में पैसे के बल पर ही भेजा जाता है तो जिले में पैसे वालों की कमी नहीं है। हाल ही मे एक व्यक्ति राजद से जिला एमएलसी चुनाव लड़ चुके हैं। एक जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष है और सुना है कि ए लोग काफी पैसे वाले हैं। इनमें से किन्ही को भी राज्यसभा सदस्य बनाकर भेजा जा सकता है। इन्होंने आशा व्यक्त की है कि नवादा जिला वासियों की मांग पर विचार करते हुए राजद , भाजपा या जदयू अपने हिस्से से इस बार नवादा जिला को राज्यसभा के लिए जरूर प्रतिनिधित्व प्रदान करेंगे।

लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने दिलाया आवास का लाभ

नवादा : जिले के सदर प्रखण्ड अषाढी की रिंकू देवी, पति-मनोज चौधरी, ग्राम/पता-भगवानपुर, वार्ड नं0-01, पोस्ट-असाढ़ी, प्रखंड-नवादा सदर, अनुमंडल-नवादा, जिला-नवादा को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं दिया गया था। उन्होंने कहा कि दिनांक 12.04.2022 को आनलाईन शिकायत दायर किया परंतु अभी तक प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से वंचित हूं। दायर परिवाद के आलोक में लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी कार्यालय द्वारा लोक प्राधिकार प्रखंड विकास पदाधिकारी, नवादा सदर को नोटिस निर्गत करते हुए दिनांक 17.05.2022 को सुनवाई की तिथि निर्धारित की गई। परिवादी का यह परिवाद प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से वंचित रहने से संबंधित था।

लोक प्राधिकार प्रखंड विकास पदाधिकारी, नवादा सदर द्वारा न्यायालय में उपस्थित होकर अपना प्रतिवेदन समर्पित किया गया, जिसमें प्रतिवेदित है कि परिवादी का प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ हेतु लाभुक से आवश्यक दस्तावेज प्राप्त कर एवं जांच के पश्चात रजिस्ट्रेशन कर दिया गया है। प्रथम किस्त की राशि भेज दिया गया है। लोक प्राधिकार प्रखंड विकास पदाधिकारी नवादा सदर के द्वारा समर्पित प्रतिवेदनानुसार स्पष्ट है कि प्रतिवादी को वित्तीय वर्ष 2021-22 के तहत् प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दे दिया गया है एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रथम किस्त की राशि भी इनके संबंधित बैंक खाता में भुगतान कर निवारण कर दिया गया है।

परिवादी के परिवाद प्रधानमंत्री आवास योजना का प्रथम किस्त की राशि 45 हजार रूपया का भुगतान उनके बैंक पंजाब नेशनल बैंक, नवादा के खाता में स्थानांतरित कर दिया गया है। परिवादी ने दूरभाष पर संतुष्टि व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया तथा इस हेतु माननीय मुख्यमंत्री को सहृदय धन्यवाद व्यक्त किया। जिला प्रशासन नवादा की अपील है कि वांछित व्यक्ति को यदि सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलता है तो वह यथाशीघ्र अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय या जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय में अपना परिवाद पत्र दायर कर सकते हैं। 60 दिनों के अंदर उन्हें निःशुल्क रूप से दोनों पक्षों को बुलाकर निर्णय फैसला दिया जाता है। शिकायतों को दूर करने में यह लोक शिकायत निवारण कार्यालय मील का पत्थर साबित हो रहा है।

बालू माफिया से सांठगांठ के आरोप में एएसआई निलंबित

नवादा : बालू माफिया से सांठगांठ के आरोप में एसपी गौरव मंगला ने गोविन्दपुर थाने के एएसआई विनय कृष्ण को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया गया है। प्रतिलिपि निलंबित पदाधिकारी को उपलब्ध करायी गयी है।

बता देंं बिहार-झारखंड सीमा पर अवस्थित गोविन्दपुर थाना क्षेत्र में बालू के अवैध खनन पर रोक रोक नहीं लग पा रहा है। रात तो रात दिन के उजाले में बालू की ढुलाई सकरी नदी लखपतबिगहा बालू घाट से कोरिऔना तक की जा रही है। बावजूद अधिकारियों का ध्यान या तो इस ओर नहीं जा पा रहा है या फिर शुभ-लाभ के चक्कर में बालू माफिया को छूट दे दी गई है।

बालू के अवैध खनन रोकने की जिम्मेदारी स्थानीय स्तर पर अंचल अधिकारी व थानाध्यक्ष को दी गई है। लेकिन गोविन्दपुर में दोनों में से कोई अधिकारी को या तो इससे मतलब नहीं है या फिर मौन साधे तमाशा देख रहे हैं। ऐसे में एक विनय कृष्ण के निलंबन से बालू चोरी पर लगाम लगा पाना संभव नहीं है. हालात यह है कि रामपुर, खरसान, भवनपुर, अलखडीहा आदि गांवों के लोगों की ट्रैक्टर की कर्कश आवाज से निंद हराम है।

डीएम कार्यालय में कार्यरत सीओ की पथ दुर्घटना में मौत

नवादा : समाहर्ता कार्यालय में कार्यरत सीओ संजय कुमार की मौत ई रिक्शा पलटने से हो गयी। देर शाम नवादा से वे अपने घर घोसरांवा वापस लौट रहे थे। बताया जाता है कि पिछले करीब सात माह से वे समाहर्ता कार्यालय में अपनी सेवा दे रहे थे।

देर शाम घर वापसी के क्रम में पावापुरी- घोसरांवा के बीच ई रिक्शा पलटने से गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से ईलाज के लिए बिम्स ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। स्व कुमार अकबरपुर अंचल अधिकारी के पद पर वर्ष 2012 तक कार्य कर चुके थे। मौत की खबर मिलते ही लोग स्तब्ध रह गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here