21 जून : आरा की मुख्य खबरें

0
आरा की मुख्य ख़बरें

25 दिवसीय बीट द हीट समर कैंप का समापन

आरा : भोजपुर जिला मुख्यालय आरा के नागरी प्रचारिणी सभागार में डांस इज लाइफ आर्ट एवं स्टडी सेंटर के तत्वाधान में आयोजित 25 दिवसीय ‘बीट द हीट समर कैंप’ का आज समापन हुआ| कार्यक्रम का उद्धघाटन उप विकास आयुक्त हरि नारायण पासवान, जिला शिक्षा पदाधिकारी अहसन,प्रो. राम बहादुर सिंह, सी. पी. जैन, डीआईओ सुनील कुमार, राजेन्द्र अस्पताल के एमडी डॉ अनिल सिंह, स्वयंबरा बक्सी आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की शुरूआत बच्चों ने गणेश वंदना ‘सिंदूर लाल चढ्यो’ गीत पर नृत्य से किया।

उप विकाश आयुक्त हरि नारायण पासवान ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में छिपी प्रतिभा उभर कर सामने आती है। सी पी जैन ने कहा कि मैं ऐसे संस्था को साधुवाद देती हूं जो इस तरह का आयोजन करती रहती है जिससे बच्चों में एक नई प्रतिभा उभर कर सामने आती है। डॉ अनिल सिंह ने कहा कि बच्चे अपनी प्रतिभा से भोजपुर ही नही देश विदेश में हमारे जिले का नाम रौशन करे।

swatva

बच्चों ने कैम्प में नृत्य में ‘मेरा जूता है जापानी’,’ताल से ताल मिला’, ‘नदिया पर साजन दा थाना’,’बार्बी गर्ल आज़ादी का अमृत महोत्सव’, ‘सइयां’ आदि गीत पर नृत्य की प्रस्तुति दी साथ ही साथ गायन, गिटार, मार्शल आर्ट डेमोस्ट्रेशन, लड़की अपनी आत्म सुरक्षा कैसे करे स्पीड पेंटिंग द्वारा लाता मंगेसकर को श्रद्धांजलि दे कर कर सबका मन मोह लिया। संस्था के निदेशक आशुतोष दीक्षित ने बताया कि हमारे यहाँ चल रहे समर कैम्पस के फाइनल में लगभग 250 बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

मंच संचालन रूपेंद्र मिश्रा, आद्रिका कौशल एवं रोहन श्रीवास्तव ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन निदेशक आशुतोष दीक्षित ने किया। मौके पर वामिका कौशल, अमन, अभिनव, रंजन, मोहित, अनीश, साहिल, अभिषेक, गोलू, अजीत, तनु राहुल सिमरन ,बादल, आशीष आदि उपस्थित थे। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

भोजपुर पुलिस ने किया अपराधियों को गिरफ्तार

आरा : भोजपुर जिला के बडहरा थानान्तर्गत विभिन्न क्षेत्रों से भोजपुर पुलिस ने छापेमारी कर शराब केस ने फरार चल रहे फुहाँ गाँव के स्व राजनाथ महतो के पुत्र राजेंद्र महतो को गिरफ्तार कर लिया| पुलिस ने मारपीट में संलिप्त इसी गाँव के तारकेश्वर महतो के पुत्र चन्दन कुमार तथा ट्रेक्टर चोरी के मामले में आरा मुफ्फस्सिल थानान्तर्गत बारा गाँव के देवपूजन पंडित के पुत्र श्रवण पंडित उर्फ़ दारा पंडित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया| ट्रेक्टर चोर ने ट्रेक्टर को दूसरे को बेच दिया था पर पुलिस ने ट्रेक्टर को जब्त कर लिया|

युवक की मौत

आरा : भोजपुर जिला के बडहरा थानान्तर्गत बाबुरा-कोइलवर फोरलेन पर बाबुरा वृन्दावन पेट्रोल पंप के समीप ट्रक एवं मोटरसाइकिल के आमने-सामने की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गयी| मृतक की पहचान बडहरा थानान्तर्गत सेमरा गाँव के रामचंद्र राय के 35 वर्षीय पुत्र धन्जीत कुमार के रूप में हुयी है।

मिली जानकारी के अनुसार धन्जीत कुमार अपनी मोटरसाइकिल पर फुहाँ गाँव मिस्त्री के यहाँ मोटरसाइकिल मरम्मत कराने गया था| मोटरसाइकिल मरम्मत करवा कर लौटते समय बाबुरा बाज़ार स्थित किराना दूकान में जरूरतमंद सामान लेने जा रहा था तभी बाबुरा बाज़ार के समीप ट्रक एवं मोटरसाइकिल की टक्कर में धन्जीत कुमार की मौत हो गयी।

ट्रक ने धन्जीत के शव को करीब 100 मीटर तक घसीटते रहा| बाद में ड्राईवर ट्रक को लेकर छपरा की तरफ भाग गया| मृतक के बड़े भाई की मौत डोरीगंज पुल नाव हादसे में हो गयी थी| मृतक की शादी दो साल पहले कोइलवर थानान्तर्गत हरहंगी गाँव में हुयी ती उसे दो छोटे छोटे बच्चे हैं| बाद में पुलिस ने शव का आरा सदर अस्पताल में पोस्टमोर्तेम करवाया।

विश्व योग दिवस का आयोजन

आरा : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर यूथ होस्टल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया, भोजपुर इकाई, आर्य समाज, लोक जागृति आरा, पतंजलि योग पीठ एवं अन्य संगठनों द्वारा विभिन्न स्थानों पर सामूहिक योगाभ्यास का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर यूथ होस्टल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया, भोजपुर इकाई द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता इकाई की चेयरमैन डा0 अर्चना सिंह ने की|

योग का यह कार्यक्रम योग प्रशिक्षक शशि भूषण सिंह की देखरेख में किया गया। योगासन में ताड़ासन, वृक्षासन ,पद्मासन अर्ध चक्रासन, त्रिकोणासन, प्राणायाम में कपालभाति अनुलोम विलोम भस्त्रिका शीतली शीतकारी आदि का अभ्यास किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इकाई की अध्यक्ष डॉ अर्चना सिंह ने कहा कि योग हमारे भारतीय संस्कृति की देन है जिसकी महत्ता पूरा विश्व मान चुका है। योग शरीर और मन को स्वस्थ बनाता है, साथ ही हमारे दिमाग को एकाग्रचित्त रखने में भी मदद करता है। स्वास्थ्य शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण हो सकता है इसलिए हमें दैनिक जीवन में योग को जरूर अपनाना चाहिए। शांति पाठ के साथ योगाभ्यास कार्यक्रम का समापन किया गया।

कार्यक्रम में राज्य इकाई की उपाध्यक्ष श्रीमती रीता सिंह भोजपुर इकाई के उपाध्यक्ष दीपक जैन, सचिव विष्णु शंकर अनिल राज सदस्य राष्ट्रीय पर्यावरण सुरक्षा समिति, कार्यकारिणी सदस्य सरदार गुरुचरण सिंह, सुनील जी नैय्यर, राजीव नयनअग्रवाल, पंकज प्रभाकर के अलावा तारकेश्वर प्रसाद, आभा प्रसाद, सिमरन सिंह, चांदनी, शांभवी कुमारी, नाजिया खातून, आदि के साथ इकाई के सम्माननीय सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन सचिव विष्णु शंकर के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

राजीव एन अग्रवाल की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here