Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

अवैध अभ्रक खदान पर कब्जे को लेकर शुरू हुई वर्चस्व की लड़ाई, बंदूकों के गर्जन से दहला इलाका…

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के सवैयाटांड़ पंचायत की अभ्रक खदानों पर बर्चस्व को लेकर माफियाओं के बीच तलवारें खींच चुकी है और वहां वर्चस्व को लेकर किसी भी वक्त खून खराबा भी हो सकता है। खबर है कि पिछले दिनों सवैयाटांड़ पंचायत के चटकरी स्थित शारदा अभ्रक माइंस पर वर्चस्व को लेकर अभ्रक माफियाओं द्वारा ताबड़तोड़ सैकड़ों राउंड फायरिंग की गई तथा दर्जनों बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया गया।

यह फायरिंग शारदा अभ्रक माइंस से 4 किलोमीटर दूर सिरिसियाटांड़ गांव में दो बड़े खनन माफिया रमेश यादव, राजू यादव तथा पप्पू साव गुट के बीच की गई है। इसमें झारखंड के कोडरमा के पूर्व जिला परिषद सदस्य महेश राय की भूमिका खास बताई जा रही है।

बताया जाता है कि इन माफियाओं द्वारा लखीसराय व झारखंड के झुमरीतिलैया से शूटर मंगवा कर गोलियां चलाई गई है। इनके गुटों के गुर्गों ने सिरिसियाटांड़ गांव में विभिन्न जगहों पर खड़ी दर्जनों बाइकों को तोड़कर क्षतिग्रस्त करने और लगभग डेढ़ सौ राउंड गोलियां चलाने की जानकारी मिली है। गोलीबारी के बाद से आसपास के गांवों में दहशत व्याप्त है। इस बावत थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि इस प्रकार की किसी घटना की जानकारी नहीं है।