23 मई : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

सदर अस्पताल में सिजेरियन प्रसव होने पर बाहर से नहीं खरीदनी होगी दवा

मधुबनी : जिला सिविल सर्जन डॉ० सुनील कुमार झा ने बताया गर्भवती महिलाओं के प्रसव प्रबंधन की दिशा में आशा कार्यकर्ता व आंगनबाड़ी सेविकाओं के माध्यम से सामुदायिक स्तर पर जागरूकता और स्वास्थ्य केंद्रों पर आधारभूत संरचना में बदलाव से संस्थागत प्रसव की तस्वीर बदल रही है। जिसका परिणाम है कि अप्रैल 2021 से अप्रैल 2022 तक 40,000 हजार से अधिक गर्भवती महिलाओं का जिले में संस्थागत प्रसव हुआ।

संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए गर्भवती महिलाओं को प्रसव के बाद जननी योजना का लाभ दिया जाता है। इसके अलावा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत हर माह की 9वीं तारीख को गर्भवती की पूर्ण जांच की जा रही, जिसमें गर्भवती महिलाओं का गर्भधारण से लेकर प्रसव पूर्व तक पूर्ण जांच सदर अस्पताल सहित सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर की जाती है। सिविल सर्जन डॉ० झा ने बताया सुरक्षित प्रसव के लिए संस्थागत प्रसव जरूरी है। संस्थागत प्रसव अस्पताल में प्रशिक्षित और सक्षम स्वास्थ्य कर्मी की देख-रेख में कराया जाता है। अस्पतालों में मातृ एवं शिशु सुरक्षा के लिए भी सारी सुविधाएं उपलब्ध रहती हैं। साथ ही किसी भी आपात स्थिति यथा रक्त की अल्पता या एस्पेक्सिया जैसी समस्याओं से निपटने की तमाम सुविधाएं अस्पतालों में उपलब्ध होती हैं।

swatva

वहीं जिले में अब सिजेरियन प्रसव के दौरान किसी भी प्रकार की दवा की खरीदारी मरीज के परिजनों को बाहर से नहीं करनी होगी। इसके लिए सिविल सर्जन ने अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिया है कि सिजेरियन प्रसव से संबंधित सभी दवाओं की किट तैयार कर रखी जाए, ताकि सिजेरियन परिस्थिति में प्रबंधन के द्वारा के द्वारा ही दवा मुहैया करायी जा सके। साथ ही प्रत्येक महीने कम से कम 100 सिजेरियन किट की उपलब्धता अस्पताल में रखने का निर्देश दिया गया है।

किट में इन दवाओं की होगी उपलब्धता

अस्पताल प्रबंधक अब्दुल मजीद ने बताया सिजेरियन किट में विकरील 2, एंटीबायोटिक, पेन किलर, उल्टी की दवा, इंट्राकैथ 22 नंबर, सहित सभी प्रकार के इंस्ट्रूमेंट उपलब्ध होंगे। सिजेरियन के प्रसव के दौरान किसी भी प्रकार की दवा बाजार से नहीं खरीदनी होगी।

उच्च जोखिम में सावधानी बहुत जरूरी

सदर अस्पताल की स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ० खुशबु ने बताया उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था वह अवस्था है, जिसमें महिला या उसके भ्रूण के स्वास्थ्य या जीवन को खतरा होता है। किसी भी गर्भावस्था में जहां जटिलताओं को संभावना अधिक होती है, उस गर्भावस्था को हाई रिस्क प्रेग्नेंसी या उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था में रखा जाता है। इस तरह की गर्भावस्था को प्रशिक्षित चिकित्सक की विशिष्ट देखभाल की आवश्यकता होती है। खानपान की रूटीन का पालन करना जरूरी है। डाइट में विटामिन को जरूर शामिल करें। जिससे कि डाइट लेने में किसी प्रकार की समस्या ना हो। ऐसे में तेल, घी और मसालेदार खाने से परहेज करें।

जननी बाल सुरक्षा योजना के आर्थिक लाभ

सिविल सर्जन डॉ० सुनील कुमार झा ने बताया जननी बाल सुरक्षा योजना के तहत ग्रामीण एवं शहरी दोनों प्रकार की गर्भवती महिलाओं को सरकारी अस्पताल में प्रसव कराने के बाद अलग-अलग प्रोत्साहन राशि सरकार द्वारा प्रदान की जाती है। जिसमें ग्रामीण इलाके की गर्भवती महिलाओं को 1400 रुपये एवं शहरी क्षेत्र की महिलाओं को 1000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है।

साथ ही इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिए सरकारी अस्पतालों पर संदर्भित करने के लिए आशा कार्यकर्ता को भी प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है। जिसमें प्रति प्रसव ग्रामीण क्षेत्रों में आशा को 600 रुपये एवं शहरी क्षेत्रों के लिए आशा को 400 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। इस योजना के तहत संस्थागत प्रसव पर आम लोगों के बीच जागरूकता बढ़ रही है।

साला ने अपने जीजा को किया पुलिस के हवाले

मधुबनी : जिले के खुटौना प्रखंड के लौकहा थाना क्षेत्र के चंनीपुर गांव में अपने ससुराल में मेजबानी करने आए एक व्यक्ति को महंगा पड़ा, जब उनका साला अपने जीजा धर्मेंद्र कामत को पुलिस के हवाले कर दिया और उनकी पत्नी देखती रह गई। मिलि जानकारी कि लौकही थाना क्षेत्र के अटरी गांव निवासी धर्मेंद्र कामत अपने ससुराल आए थे। वे काफी मात्रा में शराब पी रखा था, जो उनके ससुराल वालों को नागवार गुजरा और उन्हें पकड़ कर रखा थाना को खबर कर उनके हवाले कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने मेडिकल जांच हेतु खुटौना सीएचसी लाया गया, जहां ज्यादा मात्रा में शराब पीने की पुष्टि हुई। पुष्टि होते ही कांड संख्या 125 के तहत मामला दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया गया है।

खुटौना से फर्जी परीक्षार्थी गिरफ्तार

मधुबनी : जिले के खुटौना में रविवार शाम मध्य प्रदेश से आई पुलिस ने खुटौना बाजार से बीएड के एक फर्जी परीक्षार्थी को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। मध्य प्रदेश के भिंड जिला अंतर्गत सिटी कोतवाली थाना के उपनिरीक्षक सुरजीत सिंह तोमर ने जानकारी देते हुए कहा कि विगत दो महीना पहले मध्य प्रदेश के भिंड में शासकीय कन्या महाविद्यालय में बीएड की परीक्षा ली जा रही थी।

उस परीक्षा में बिहार के मधुबनी जिला अंतर्गत खुटौना थाना क्षेत्र के छर्रापट्टी गांव का एक छात्र अमरनाथ कामत को परीक्षा में शामिल होना था। उन्होंने कहा कि उसे छात्र के बदले एक दूसरा छात्र फर्जी तरीके से परीक्षा में शामिल हो गया था, जो केंद्र अधीक्षक द्वारा जांच के दौरान फर्जी पाया गया। तुरंत उस छात्र को सिटी कोतवाली थाना की पुलिस को सुपुर्द कर दिया, जो अभी भी जेल में बंद है।

पुछने पर उप निरीक्षक श्री सिंह ने कहा कि गिरफ्तार कर फर्जी छात्र अपना नाम शिव कुमार यादव है, जो ललमनिया थाना क्षेत्र के बीरपुर बारापट्टी गांव का रहने वाला बताया था। उप निरीक्षक ने कहा कि गिरफ्तार फर्जी छात्र के खुलासे में असली छात्र अमरनाथ कामत है, जिसे परीक्षा में सम्मिलित होना था वही अपने बदले में शिव कुमार यादव को परीक्षा में बैठाया था। मैं इसी क्रम में यहां आए थे और इस घटना का मास्टरमाइंड अमरनाथ कामत को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

धंधेबाज पुलिस को चकमा देकर फरार, शराब बरामद

मधुबनी : जिले के अंधराठाढ़ी में शराब धंधेवाज पुलिस को देखकर शराब को एक पोखर में फेंक कर फरार हो गया। पोखर से पुलिस ने 300एमएल बाले 15 बोतल बरामद किया।

इस बाबत अंधराठाढ़ी थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सहनी ने बताया कि पुलिस को अंधराठाढ़ी गांव निवासी राहुल कुमार महतो द्वारा शराब ले जाने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस दूसरे रास्ते से मौके पर पहुँच गयी। पुलिस और धंधेवाज के आमने-सामने होते ही धंधेवाज पुलिस को चकमा देने में सफल रहा और फरार हो गया। मामले को दर्ज कर धंधेवाज की तलाश की जा रही है।

वार्ड क्रियान्वयन एबं प्रवन्ध समिति का गठन

मधुबनी : जिले के अंधराठाढ़ी प्रखंड की गंगद्वार पंचायत के वार्ड संख्या-10 स्थित डीहवार स्थान परिसर में वार्ड सभा आयोजित की गई। वार्ड सदस्या पुनीता देवी ने इसकी अध्यक्षता की। वार्ड क्रियान्वयन एबं प्रवन्ध समिति का गठन और उसके सचिव का चयन वार्ड सभा का मुख्य एजेंडा था।

वहीं, वार्ड सदस्या सह अध्यक्षा पुनीता देवी ने बताया कि घण्टों विमर्श के बाद सर्वसम्मति से सात सदस्यीय वार्ड क्रियान्वयन सह प्रवन्ध समिति का गठन किया गया।वार्ड सदस्या सह अध्यक्षा पुनिता देवी के साथ साथ, धर्मेंद्र कुमार यादव, बिपिन ठाकुर, रीना देवी, रेखा देवी, उषा देवी और विष्णुदेव यादव समिति के सदस्य चयनित हुए। इधर धर्मेंद्र कुमार यादव को समिति को सचिव बनाया गया।

घोघरडीहा में थानाध्यक्ष के नेतृत्व में चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान

मधुबनी : जिले के घोघरडीहा में पुलिस ने सोमवार को सख्ती दिखाते हुए थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया, जिससे बिना कागजात व बिना हेलमेट पहनकर बाइक चलाने वालों में हड़कंप मच गया। कई चालक अपने रास्ते बदल भागते दिखे।

घोघरडीहा रेलवे स्टेशन चौक एवं अमही चौक पर वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने बिना कागजात व बिना हेलमेट पहनकर वाहन चलाने वाले बाइक सवारों को आगे से ऐसा नहीं करने की हिदायत दी। थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार झा की अगुवाई में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस बाबत थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार झा ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया है, जो आगे भी जारी रहेगा।

पुलिस निरीक्षक ने साहरघाट थाना का किया निरीक्षण

मधुबनी : जिले के बेनीपट्टी के पुलिस निरीक्षक रंजीत कुमार निराला ने साहरघाट थाना पहुंचकर कांडों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने थानाध्यक्ष विजय पासवान के साथ मिलकर थाना क्षेत्र के विभिन्न मामलों से जुड़ी पूछताछ कर जानकारियां ली। इसके बाद सभी लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए संबंधित अनुसंधानकर्ता को कांडों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया।

मामलों के अनुसंधान में तेजी लाने की हिदायत देते हुए उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने पर संबंधित अनुसंधानकर्ता के विरुद्ध विभागीय कारवाई की अनुशंसा की जायेगी। इस मौके पर एसआई जामुन प्रसाद, एएसआई अनिल कुमार सिंह, विजय कुमार, राजकिशोर पासवान, सुरेश पासवान सहित पुलिस के अन्य जवान मौजूद थे।

अलग अलग कार्रवाई में 3 शराब तस्कर गिरफ्तार एक फरार, 4 बाइक जब्त

मधुबनी : जिले में इंडो-नेपाल सीमा पर तैनात गंगौर एवं अखरहरघाट बीओपी के जवानों ने अलग अलग कार्रवाई में तीन शराब तस्कर को गिरफ्तार किया। पहला मामला में गिरफ्तार तस्कर दरभंगा जिला के कमतौल थाना क्षेत्र के करवा निवासी लालबाबू यादव व अर्जुन यादव बताया गया है। मिली जानकारी के अनुसार गंगौर एसएसबी के जवान जब गश्ती पर था, तो बॉर्डर पीलर संख्या 291/04 से 150 मीटर अंदर भारतीय सीमा में तीन अलग अलग बाइक पर तीन व्यक्ति बोरा लादकर ला रहा है, जो जवानों को देखकर सामान छोड़कर भागने लगे।

लेकिन, जवानों ने दो व्यक्ति को पकड़ लिया एवं एक भागने में सफल रहा। जिसके बाद बोरा की तलाशी ली गई, जिसमें नेपाली देशी शराब 389 बोतल,नेपाली विदेशी शराब ऐसी ब्लैक 58 बोतल बरामद हुआ। जिसके बाद उक्त दोनों शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया। वही दूसरा मामला में गिरफ्तार तस्कर बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के अधबारी गांव निवासी कैलाश कुमार यादव बताया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार जब अखरहरघाट एसएसबी के जवान गश्ती पर था, तो बॉर्डर पीलर संख्या 291/11 से 100 मीटर अंदर भारतीय सीमा में एक व्यक्ति एक बाइक पर बैग लेकर आ रहा है। जिसे रोककर तलाशी ली गई, तो बैग में ऐसी ब्लैक 11 बोतल नेपाली विदेशी शराब बरामद हुआ, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। एसएसबी के अधिकारियों ने बताया कि जब्त सामान एवं गिरफ्तार तस्कर को साहरघाट थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है। इधर थानाध्यक्ष विजय पासवान ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

मत्स्यजीवी सहयोग समिति का 45 दावा आवेदन रद्द

मधुबनी : जिले के कलुआही प्रखंड के मत्स्यजीवी सहयोग समिति केवटा मंगा टोल संसोधित मतदाता सूची दावा आपत्ति आवेदन प्राप्त होने के बाद 21 मई को कलुआही प्रखंड कार्यालय के सूचना पट पर प्रकाशित कर दी गई। उक्त जानकारी देते हुए कलुआही के बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि 9 मई से लेकर 19 मई तक कुल 45 सदस्यों ने नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र 3 में दावा आवेदन दिया था, जिसमें सभी 45 सदस्यों का दावा आवेदन अस्वीकृत कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि दावा आवेदन मत्स्य जीवी सहयोग समिति के मापदंड के अनुसार दावा आवेदन पत्र में शेयर प्रमाण पत्र, सदस्यता रसीद संलग्न नहीं किया गया था। इसके बाद माननीय पटना उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में दावा करने वाले का रिट खारिज कर दिया गया है, जिस कारण से 45 सदस्यों का दावा आवेदन रद्द कर दिया गया है।

कार्य निष्पादन में अनावश्यक विलंब स्वीकार्य नहीं :अरविंद कु० वर्मा

मधुबनी : जिला पदाधिकारी, अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में मधुबनी समाहरणालय के सभाकक्ष में जिलास्तरीय पदाधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। गौरतलब हो कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को जिलास्तरीय पदाधिकारियों की बैठक आहूत की जाती है, ताकि, गत सप्ताह के दौरान विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जा सके और नए सप्ताह के लिए सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं पर जिलाधिकारी से दिशाबोध प्राप्त की जा सके।

समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कार्यालय कार्य संस्कृति में सुधार पर बल देते हुए कहा कि शीघ्र ही उनके द्वारा जिला स्तरीय सभी विभागों के कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया जाएगा। ऐसे में सभी कार्यालयी सचिकाओं को अद्यतन रूप से संधारित किया जाए। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि जो भी पत्र कार्यालय को प्राप्त होते हैं, वे सभी ससमय संधारित कर उपस्थापित किए जाएं। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी वरीय पदाधिकारी प्रत्येक शनिवार को अपने कार्यालय में आगत पत्रों के निष्पादन की समीक्षा किया करें और लंबित पत्रों को सूचीबद्ध किया जाए।

उन्होंने लोक सूचना पंजी को अद्यतन रखने के निर्देश दिए हैं। लोक शिकायत निवारण के मामलों के ससमय निष्पादन पर बल देते हुए उन्होंने उसे जनसरोकार से जुड़ा एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि लोकशिकायत से संबंधित सभी मामले चाहे वह अनुमंडल स्तर पर ही क्यों न लंबित हों, उन्हें ससमय निष्पादित किए जाएं। उन्होंने कहा कि मानवाधिकार और माननीय न्यायालयों के सभी लंबित मामलों को गंभीरता से लिया जाए और ऐसे सभी लंबित मामलों की सूची तौयार की जाए। ताकि, प्रत्येक सप्ताह उनकी समीक्षा की जा सके। उन्होंने विभिन्न कार्यालयों में सेवांत लाभ के लंबित मामलों पर गहरी चिंता जताई।

उन्होंने कहा कि सेवांत लाभ मिलना सभी कर्मी का हक़ है। अतः इसमें बिना समुचित कारण के विलंब ठीक नहीं है। अतः ऐसे सभी लंबित मामलों की सूची बनाकर सप्ताहित बैठक में उपस्थापित किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में नए पेट्रोल पंप खोले जाने की अनापत्ति प्रमाण पत्र संबंधी आवेदन विभिन्न विभागों में लंबित हैं। उन्होंने कहा कि सभी लंबित मामलों की समीक्षा की जाए और अनावश्यक विलंब न किया जाए। जिलाधिकारी ने प्रकृति की आपदा से होने वाली मृत्यु संबंधी और कोविड से होने वाली मृत्यु सभी लंबित मामलों को शीघ्रता से निष्पादित करने के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी ने जिले में भारतमाला प्रोजेक्ट और कोशी नहर योजना के कार्य प्रगति से संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन उपस्थापित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिले के विकास के लिए ये योजनाएं अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने नगर निगम क्षेत्र में स्टेडियम निर्माण की आवश्यकता पर बल देते हुए इसके पुनरुद्धार की बात भी कही।

उन्होंने बुधवार को विभिन्न अधिकारियों द्वारा पंचायतों के किए जाने वाले निरीक्षण के प्रतिवेदन पर आवश्यक कार्रवाई के महत्व को रेखांकित किया और निर्देश दिया कि पाई गई त्रुटियों को संबंधित विभाग को भेजकर कार्रवाई की जाए। उन्होंने जिले के विभिन्न पंचायतों में नए पंचायत सरकार भवन के निर्माण के लिए लंबित प्रक्रिया को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

उक्त बैठक में वशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, सुरेंद्र राय,डीपीआरओ सह आपदा प्रभारी परिमल कुमार, प्रभारी पदाधिकारी, जिला विकास शाखा, विकास कुमार, वरीय उप समाहर्ता, नलिनी कुमारी, वरीय उप समाहर्ता, मधुबनी, बालेंदु पाण्डेय, जिला योजना पदाधिकारी, बबन कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, अशोक कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, एस.के. पंडित, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, शोभा सिन्हा, जिला सहकारिता पदाधिकारी, अजय कुमार भारती, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, वंदना कुमारी, जिला खेल पदाधिकारी, विजय कुमार पंडित सहित जिले के सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

सुमित कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here