Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

23 मई : नवादा की मुख्य खबरें

आंगनबाड़ी केंद्र में पेयजल संकट

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड कोसला गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में पेयजल संकट बरकरार है। जिससे बच्चों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। कहने को तो केंद्र में पहाड़ी चापाकल लगा हुआ है, लेकिन शोभा की वस्तु बनकर रह गई है। ऐसा जनप्रतिनिधियों व विभागीय अधिकारियों की अनदेखी के वजह से है। ग्रामीण बताते हैं कि कई दफा ध्यान दिलाया गया, वावजूद किसी ने सुध नहीं ली।

केंद्र में 3 से 6 वर्ष के बच्चे को शिक्षा दी जाती है। प्यास लगने पर पढ़ने वाले छोटे छोटे बच्चे चापाकल के पास दौड़ लगाते है,  लेकिन जब उससे पानी नहीं निकलता है तो निराश होकर पुनः केंद्र में लौट जाते है। जेठ की तपती धूप है, भीषण गर्मी है। वावजूद पानी की व्यवस्था नहीं है। सेविका सुचिता कुमारी कहती है कि केंद्र में नामंकित बच्चों की संख्या 37 है। प्रतिदिन केंद्र खुलता है, और बच्चे पढ़ने के लिए आते है। सरकारी निर्देशानुसार मीनू के अनुसार केंद्र में पोषाहार भी बनता है।

परिसर में लगा पहाड़ी चापाकल खराब पड़ा हुआ है। जिससे पानी की किल्लत हो गई है। पानी के लिए बच्चों के साथ हमलोगों को परेशानी हो रही है। सहायिका मीना देवी कहती है चापाकल खराब रहने से पोषाहार बनाने में दिक्कतें आ रही है। बच्चों के लिए पोषाहार भी प्रत्येक दिन बनाना जरूरी है, इसलिए बेसिक विद्यालय में लगा चापाकल से पानी लेकर पोषाहार बनाया जा रहा है। इस हालत में इस केंद्र में लगा चापाकल को चालू कर देने से समस्या समाधान हो सकता है। इस संबंध में पीएचडी जेई प्रिंस कुमार कहते हैं कि जल्द समस्या समाधान कर दिया जायेगा।

17 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नवादा : जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये विशेष छापामारी अभियान का फलाफल अच्छा रहा। नारदीगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पुलिस ने शनिवार की रात में छापेमारी की। मौके पर विभिन्न कांडों के फरार छह वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि आर्म्स एक्ट के साथ अन्य कांडों में संलिप्त आरोपी शामिल है।

गिरफ्तार आरोपियों में दरियापर निवासी नीतीश कुमार,परमा निवासी अरविन्द यादव,मधुवन निवासी कमलेश यादव,फलडु निवासी सुधीर चौधरी की पत्नी गुलाबी देवी के अलावा दलेलपुर निवासी दशरथ चौहान शामिल हैं। कहा गया सभी फरार वारंटी को रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। दूसरी ओर अकबरपुर थानाक्षेत्र के विभिन्न गांवों में घटित अलग अलग कांडों में संलिप्त कुल 11 आरोपितों के संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर पुलिस ने सभी लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि फुलमां-पचगांवां के बीच लुटपाट के मुख्य आरोपी क्रमशः रौशन कुमार पिता ललनकिशोर सिंह, विकास कुमार पिता राजेंद्र पासवान, रौकी कुमार पिता राजेश पासवान, निरंजन कुमार पिता कृष्णा यादव के अलावें लाल वारंटी बबलू कुमार पिता कृष्णा प्रसाद, कमलेश कुमार पिता विजय सिंह, आपसी विवाद व मारपीट की घटना में फरार चल रहे गिरानी दास, संतोष कुमार, रौशन कुमार, मिठुन कुमार, कल्याणी चौहान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

पीएम आवास में लाभुक से राशि लेनें वाले वार्ड सदस्य के पति गिरफ्तार

नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के ननौरा गांव में पुलिस ने छापेमारी कर कांड संख्या 97 /22 का नामजद अभियुक्त श्याम सुंदर चौधरी को गिरफ्तार किया। आरोपित वार्ड सदस्य रानी देवी का पति है। उल्लेखनीय है कि पीएम आवास की राशि में लाभुकों से कमीशनखोरी को ले वार्ड सदस्य के पति पर बीडीओ अमरेश कुमार मिश्र ने नारदीगंज थाना में मामला दर्ज कराने का आदेश दिया था।

थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया नारदीगंज प्रखंड के ननौरा पंचायत में पीएम आवास निर्माण के लिए लाभुकों को राशि आवंटित हुआ है। लाभुकों से कमीशनखोरी की शिकायत मिली थी,मामले की जांच बीडीओ ने किया था तब जांचोपरांत पाया गया कि इस पंचायत के वार्ड संख्या 10 के वार्ड सदस्य रानी देवी के पति श्याम सुंदर चौधरी के द्वारा पीएम आवास के लाभुकों से कमीशनखोरी में रुपये वसूली किया गया है। उसके बाद बीडीओ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया था।

बीडीओ के आवेदन के आलोक में आरोपी के विरुद्ध कांड संख्या 97/22 दर्ज़ हुआ था।मामला दर्ज होने के बाद आरोपी फरार चल रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। सनद रहें कि इस मामले को लेकर समाचार पत्रों में 17 अप्रैल को पीएम आवास योजना में अवैध वसूली की खबर प्रमुखता से प्रकाशित हुआ था, तब अधिकारी ने मामले को संज्ञान लिया, और आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था,वैसे गंभीरता से जांच किया जायेगा तो कई लोगों का चेहरा बेनकाब होगा।

फाइनेंस कंपनी के प्रबंधक को लूटने में अंतरजिला गिरोह का चार बदमाश गिरफ्तार

नवादा : फाइनेंस कंपनी के प्रबंधक से लूट मामले का सफलता पूर्वक उद्भेदन करते हुए पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों के पास से लूट की रकम के साथ अन्य सामान बरामद कर लिया गया है। गिरफ्तारी नवादा और गया जिले से की गई है। पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला द्वारा रविवार 22 मई को जारी विज्ञप्ति में पूरे घटनाक्रम का ब्योरा दिया गया है।

बताया जाता है कि 15 मई 2022 को अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराध कर्मियों ने पटना-रांची एनएच 31 पर भारत इंक्लूजन फाइनेंस लिमिटेड के नवादा शाखा में पदस्थापित मैनेजर से 01 लाख 80 हजार रुपये लूट लिया गया था। ऋण धारकों से रुपये वसूल कर नवादा लौटने के क्रम में छह माइल व फूलमा गांव के बीच घटना को अंजाम दिया गया था। इस संबंध में पीड़ित द्वारा थाना में लिखित शिकायत अकबरपुर थाना कांड संख्या 197-22 धारा 392 दर्ज की गई थी।

अनुसंधान के क्रम में सीसीटीवी फुटेज आदि की सहायता से घटना में सम्मिलित कुल चार बदमाशों को लूटी गई सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के क्रम में उक्त चारों अपराध कर्मियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकारी। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से लूटी गई राशि में से कुल ₹142000 बरामद किया गया। साथ ही लूट की राशि से अभियुक्त निरंजन कुमार द्वारा खरीदा गया नया मोबाइल सेट भी बरामद किया गया। सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। घटना में संलिप्त एक अन्य अभियुक्त को लूटे गए टैब के गिरफ्तार पूर्व में ही न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। शेष को रविवार को जेल भेजा गया।

इन लोगों की हुई गिरफ्तारी :

1-निरंजन कुमार पिता स्व कृष्णा यादव, ग्राम-प्राणपुर, थाना-परैया, जिला-गया।
2-रौशन कुमार पिता स्वर्गीय ललन किशोर सिंह, साकिन- बंगाली बिगहा, थाना-चंदौती, जिला-गया।
3-विकास कुमार पिता राजेंद्र पासवान, साकिन- बंगाली बिगहा, थाना-चंदौती, जिला-गया।
4-रॉकी कुमार पिता राजेश पासवान, साकिन- बंगाली बिगहा, थाना-चंदौती, जिला-गया।
5-रंजीत राजवंशी पिता कृष्ण राजवंशी, साकिन-डेरमा, थाना-अकबरपुर, जिला नवादा।
नोट-रंजीत की गिरफ्तारी 15.5.22 को ही की गई थी। शेष की गिरफ्तारी अब हुई।

इन साम्रियों की हुई बरामदगी

लूटी गई राशि-142000 रुपये नकद
लूट की राशि से खरीदी गई मोबाइल-01
लूटा गया टैब-01
घटना में प्रयुक्त मोबइल-04

जिला पंचायत कार्यालय में रविवार को भी दौड़ती रही संचिका, इंट्री होता रहा नल जल का डाटा

नवादा : जिला पंचायत ऑफिस में रविवार को भी दिनभर काम होता रहा है। जिला पंचायत राज पदाधिकारी अर्पणा झा से लेकर तमाम कर्मी कार्यालय में डटे रहे। समाहारणालय परिसर में सन्नाटा रहा तो पंचायत आफिस में फाइलें दौड़ती रही। कंप्यूटर पर डाटा इंट्री से लेकर अन्य रिपोर्ट बनाने का काम चलात रहा।

दरअसल, सोमवार को डीएम को नल-जल से संबंधित रिपोर्ट सौंपी जानी है। 20 मई को समन्वय समिति की बैठक में डीएम उदिता सिंह ने बंद पड़े नल जल योजना को चालू कर चार दिनों के भीतर रिपोर्ट देने को कहा था। रिपोर्ट सौंपने की मियाद 23 मई सोमवार है। ऐसे में जिला पंचायत राज कार्यालय से लेकर प्रखंडों व पंचायतों में काम होता रहा। डीएम ने साफ कह दिया था कि अक्रियाशील नल जल योजना को क्रियाशील कर रिपोर्ट दें।

जिले में दो स्तरों पीएचईडी और पंचायत राज कार्यालय से नल जल की योजना ग्राम पंचायतों व वार्डों में क्रियान्वित कराई गई थी। दोनों विभागों से रिपोर्ट तलब किया गया है। जो जानकारी है उसके अनुसार पंचायत राज द्वारा 2188 और पीएचईडी द्वारा 1008 योजना का क्रियान्वयन कराया गया है। जिसमें पंचायत राज विभाग का 2013 योजना क्रियाशील है, जबकि 175 योजना अक्रियाशील था।

वहीं पीएचईडी द्वारा 1008 योजना में से 984 योजना का काम किया गया था। जिसमें 769 क्रियाशील और 202 अक्रियाशील है। यानि दोनों विभागों का 377 योजना अक्रियाशील था। डीएम के आदेश के बाद सभी अक्रियाशील या यूं कहें बंद नल-जल की योजना को चालू करने का काम पिछले दो दिनों से किया जा रहा है। प्रखंडों से रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ हो सकेगा कि कितनी सफलता मिली। दरअसल, इस वर्ष भी जिले में हिट वेब का व्यापक असर था। साल 2019 में हिट वेब से जिले में काफी मौतें हुई थी। ऐसे में नल-जल योजना आम जनजीवन के लिए काफी महत्वपूर्ण है।

शायद यही वजह है कि डीएम उदिता सिंह लगातार बैठकों में नल-जल को प्राथमिकता दे रही हैं। उनका कहना है कि यह सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। कोई व्यक्ति पानी के लिए परेशान न हों इसके लिए जरूरी है कि सरकार की योजना धरातल पर सुचारू रूप से संचालित हो। डीएम ने साफ कर दिया था कि जो संवेदक बंद योजना को चालू नहीं करेंगे, ब्लैक लिस्टेड किए जाएंगे। बहरहाल, प्रयास तो शानदार है परिणाम क्या आता है, रिपोर्ट आने का इंतजार करना होगा।

मंझवे से गोविंदपुर तक एस एच 103 सड़क निर्माण को ले टीम लोगों से कर रही संवाद

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड वासियों को बहुत जल्द ही बोधगया से देवघर जाने का सपना पूरा होने वाला है। मंझवे से लेकर गोविन्दपुर के दर्शन नाला तक बनने वाली एसएच 103 में होने वाली भूमि अधिग्रहण से प्रभावित लोगों का सामाजिक प्रभाव मूल्यांकन कार्य एसआइए टीम द्वारा प्रारंभ किया गया। मंझवे से गोविन्दपुर तक 44 किलोमीटर सड़क का निर्माण एशियन डेवलपमेंट बैंक के सहयोग से कराया जायेगा। जिसमें छोटे बड़े कई पुलों का निर्माण होगा।

अकबरपुर प्रखंड के पांती बाजार स्थित सामुदायिक भवन में ललित नारायण मिश्र अर्थिक विकास एवं समाजिक परिवर्तन पटना प्रतिनियुक्त एस आइए टीम के सीनियर प्रोफेसर डा. शिवदेव सिंह,डा. कुमुद, परियोजना समन्वयक नवीन कुमार एवं शोध सहायक एवं प्रबंधनकर्ता मो. शहाबुद्दीन ने बताया कि उक्त सड़क निर्माण में जिन जिन लोगों की भूमि अधिग्रहण किया जायेगा। उनलोगों से टीम ने बैठकर परिचर्चा की। अधिग्रहण से पड़ने वाले प्रभाव की जानकारी ली।

ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की बताई प्राथमिकता

परिचर्चा के द्वारा लोगों से सड़क निर्माण को लेकर उठने वाले समस्याओं की जानकारी ली गई। इस दौरान लोगों से सड़क निर्माण के बारे में पूछा गया। जिसपर वहां उपस्थित लोगों ने सड़क निर्माण को पहली प्राथमिकता के साथ कार्य प्रारंभ करवाने की मांग की। शोध एवं प्रबंधनकर्ता मो. शहाबुद्दीन ने बताया कि 40 दिनों के अंदर इसका प्रतिवेदन सरकार को समर्पित किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि पूर्व में किये गये सर्वे में यदि किसी भूस्वामी की जमीन सूची में नहीं आ सकी तो उनकी जमीन को सूची में शामिल किया जायेगा। यदि कोई भूस्वामी सर्वे के बाद अपनी जमीन बेच दी है और जिन्होंने वह जमीन खरीदी प्रमाण पत्र दिखाने के बाद उनका नाम शामिल किया गया। मंझवे से गोविन्दपुर तक दर्जनों टीम लोगों से संवाद कायम कर रही हैं।

रिपोर्ट जमा करने के बाद जारी होगी अधिसूचना

एसआइए टीम को 40 दिनों के अंदर अपना प्रतिवेदन देना हैं। इसके बाद अधिसूचना जारी होगी। अंचल कार्यालय के द्वारा जमीन मूल्यांकन किया जायेगा। मौके पर पर्यवेक्षक सुबोध कुमार एवं तारिक जावेद भी मौजूद रहे। स्थानीय स्तर पर पूर्व प्रमुख व जदयू के प्रखंड अध्यक्ष रंजीत पटेल, मो पप्पु, रणवीर तिवारी, तिर्थोदता राय, प्रमोद कुमार चुन्नू ने अपनी अपनी समस्याओं से भी टीम को अवगत कराया।

समर कैंप में योग शिविर का आयोजन

नवादा : श्री राज कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के माध्यम से भदोखरा पंचायत उत्क्रमित मध्य विद्यालय डीला इंग्लिश में संचालित समर कैम्प के आठवें दिन योग प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ किया गया. उद्घाटन नवादा एमएलसी अशोक कुमार एवं ट्रस्ट के चेयरमैन एकलव्य कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। योग गुरु और भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी ईo शिवनारायण प्रसाद यादव के निर्देशन में बच्चों को योग के प्रारंभिक आसनों और प्राणायामों से अवगत कराया गया।

खासकर भस्त्रिका प्राणायाम, हास्य आसन, कपाल भाति, ताली वादन, अनुलोम विलोम आदि प्राणायम पर बच्चों ने आश्चर्यजनक प्रदर्शन किया। ओढ़नपुर मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजू रंजन कुमार ने योग गीत और संगीत के माध्यम से प्रतिभागियों को एकाग्रचित बनाये रखा। इस अवसर पर एमएलसी अशोक कुमार ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में इस तरह का आयोजन से बच्चों में स्किल डेवलॅपमेंट की गुंजाइस अधिक होती है। उन्होंने ट्रस्ट के इस रचनात्मक पहल की प्रसंशा करते हुए आयोजकों, प्रतिभागी बच्ची और योग गुरु के योगदान को अमूल्य बताते हुए धन्यवाद दिया।

ट्रस्ट के चेयर मैन और एकलव्य स्टोन एंड माइंस के निदेशक एकलव्य कुमार ने समर कैंप के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे रचनात्मक कार्यों से बच्चों का ही नहीं देश का भविष्य सँवरता है। उन्होंने घोषणा की कि ट्रस्ट जब तक चाहे समर कैंप चला सकता है। बच्चों में रचनात्मकता लाने के लिए ट्रस्ट के साथ-साथ एकलव्य स्टोन एंड माइंस और विभा राज कंस्ट्रक्शन जैसी कंपनियों का सहयोग मिलता रहेगा। योग के बाद बच्चों ने भीषण गर्मी और पेयजल संकट विषय पर पेंटिंग किया जिसमें कोमल हाथों ने रंगों की दुनिया का स्वतंत्र विचरण किया।

समर कैम्प के बच्चों ने म्यूजिक चेयर जैसे खेल में खूब धमाल मचाया। व्यवस्थापक शम्भु विश्वकर्मा ने कहा कि योग शिविर 31 मई तक चलेगा और बच्चों से भिन्न-भिन्न प्रकार के रचनातकम कार्य करवाये जायेंगे। अल्पाहार के रूप में बच्चों को लगातार मिठाई, तरबूज, खरबूजा आदि दिए जा रहे हैं जो आगे भी जारी रहेगा। मौके पर अवधेश कुमार, नंदकिशोर बाजपेयी, पंकज यादव के अलावे जेहल प्रसाद बीएड कॉलेज के प्रभारी दशरथ प्रसाद यादव, योग शिक्षक अबोध चन्द्र महतो, राजेश कुमार, दीपक कुमार और सहायक इंद्रजीत आदि उपस्थित रहे।

22 लाभुकों का बना ई-श्रम कार्ड

नवादा : श्रम विभाग व जन साहस फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में जिले के नारदीगंज प्रखंड के कोसला पंचायत की फाजिलपुर गांव में ई-श्रम कार्ड बनाने के लिए शिविर आयोजित किया गया। प्रखण्ड श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी गौतम कुमार के देखरेख में ग्रामीणों का ई-श्रम कार्ड बनाया गया। मौके पर फाउंडेशन के प्रतिनिधि चंदन कुमार, खुशबू कुमारी व अन्य कर्मियों ने गांव के 22 श्रमिकों का ई-श्रम कार्ड के लिए निबंधन किया।

उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए प्रखंड श्रम पर्वतन पदाधिकारी कुमार ने कहा ई-श्रम कार्ड बनने से श्रमिकों को सरकारी लाभ मिलेगा। अगर कार्डधारकों को कहीं भी दुर्घटना में मौत हो जाती है,तो दुर्घटना बीमा के तहत उसके आश्रितों को 2 लाख रुपये मिलने का प्रावधान है। कहा गया ई-श्रम कार्ड सभी श्रमिक परिवार का बनाया जायेगा।

मजदूरों का एक राज्य से दूसरे राज्य में काम करने पर उनका एक डाटा बेस बनेगा। इसलिए सरकार को श्रमिकों को लाभ देने में सहूलियत होगी। साथ ही यह जानकारी होगी कि इस राज्य में दूसरे राज्य के कितने श्रमिकों को काम मिला हुआ है।कितने निबंधित मजदूर हैं। निबंधित मजदूरों को दुर्घटना बीमा का भी लाभ दिया जायेगा। मौके पर लाभुक दौलती देवी,कुलदीप यादव, सिया देवी, शांति कुमारी, रूबी देवी, शैम्फुल देवी, अजय राजबंशी, पूनम देवी समेत अन्य श्रमिकों का ई -श्रम कार्ड के लिए निबंधित किया गया।