20 मई : मधुबनी की मुख्य खबरें

0
swatva samachar

जयनगर बस्ती पंचायत के विवेक ठाकुर बने दूरसंचार सलाहकार समिति के सदस्य, बधाई देने वालों का लगा तांता

मधुबनी : जिले के जयनगर बस्ती निवासी विवेक कुमार ठाकुए को मधुबनी जिले के झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद रामप्रीत मंडल द्वारा भारत सरकार के दूरसंचार टेलीफोन सलाहकार समिति का सदस्य मनोनीत किया गया है। उन्होंने बताया कि विवेक कुमार ठाकुर युवा हैं, ओर वो इस कार्य को जिम्मेदारी पूर्वक करेंगें। वहीं, विवेक कुमार ठाकुर ने क्षेत्र के सांसद श्री मंडल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा दिये गए जिम्मेदारी को पूर्णतया निष्पक्ष ओर ईमानदारीपूर्वक निभाऊंगा।

इधर बधाई देने वालों का तांता लग गया है। इन्हें बधाई देने वालों में जयनगर बस्ती मुखिया प्रतिनिधि अनिल सिंह, पैक्स अध्यक्ष पवन सिंह, पूर्व जयनगर प्रमुख सचिन सिंह, माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति के मुख्य संयोजक अमित कुमार राउत, किशुनदेव सहनी, राजकुमार सिंह, राजकुमार साह, रामबाबु कामत, विकास चंद्रा, अमरेश झा, रंजीत गुप्ता, सुमित ठाकुर, ऋषिकांत प्रसाद, सुमन सिंह एवं अन्य कई लोग थे।

swatva

जल जमाव की समस्या के समाधान को लेकर जिला प्रशासन गंभीर : अरविंद कुमार वर्मा

मधुबनी : जिला प्रशासन ने जल जमाव की समस्या के समधान को लेकर गंभीरतापूर्वक प्रयास शुरू कर दिया है। इसी क्रम में आज जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने शहरी क्षेत्र में व्याप्त जल जमाव की समस्या के त्वरित समाधान को लेकर नगर निगम, मधुबनी के विभिन्न भागों में पुराने कैनालो एवं नालों का स्थलीय निरीक्षण किया।

बारह नंबर गुमटी, फ्लाई ओवर के नीचे से निकलने वाले कैनाल, किंग्स कैनाल, राज कैनाल, वॉटसन कैनाल, बिनोदानंद झा कॉलोनी के प्रवेश द्वार, चभच्छा चौक, गदियानी मुहल्ला, सूरी हाई स्कूल के सामने का नाला, स्टेडियम रोड में बन रहे नाले आदि का निरीक्षण किया एवम संबधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

इस दौरान उन्होंने उपस्थित स्थानीय लोगों से भी जल जमाव संबंधी उनकी समस्याएं सुनी एवम सुझाव भी प्राप्त किया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि मॉनसून से पहले पहले सभी नालों की जेसीबी मशीन द्वारा कचड़ा उड़ाही त्वरित गति से किया जाए। उन्होंने कहा कि जहां आवश्यकता हो, वहां नए संपर्क नाले का निर्माण भी किया जाए।

जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को स्पष्ट शब्दो मे कहा कि जनहित को देखते हुए नाला उड़ाही का काम सर्वोच्च प्राथमिकता में रखकर तेजी से किया जाए। उन्होंने कहा की जहां भी नाले का अतिक्रमण किया गया है, उसे अतिक्रमणमुक्त कराया जाए। कूड़े का समुचित प्रबंधन को लेकर भी जिलाधिकारी द्वारा कई निर्देश दिए गए। उक्त निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, अश्वनी कुमार, नगर आयुक्त, मधुबनी नगर निगम, राकेश कुमार, उपनगर आयुक्त, अरुण कुमार, कार्यपालक अभियंता, वुडको, पंचू पासवान, सहायक अभियंता, पथ प्रमंडल, ग्रामीण कार्य विभाग, मधुबनी, सिटी मैनेजर, मधुबनी सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

समीक्षा को लेकर भाजपा मंडल कार्यकर्ताओं की हुई बैठक

मधुबनी : जिले के खजौली में खजौली भाजपा पश्चमी मंडल कार्यकर्ताओं की एक बैठक नरार गांव के थान टोल में शुक्रवार को मंडल अध्यक्ष मोहन चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में पार्टी से प्राप्त निदेश के आलोक में पन्ना प्रमुख एवं बूथ अध्यक्ष के चयन कार्य की समीक्षा की गई।

मंडल अध्यक्ष ने कहा कि विगत दो माह से पन्ना प्रमुख एवं बूथ अध्यक्ष का चयन किया जा रहा था। पश्चमी मंडल के सभी बूथों पर अब इसके चयन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने चयन कार्य पूर्ण करने के लिए पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी। वहीं पार्टी नेता शंभू नाथ ठाकुर ने कहा कि बूथ अध्यक्ष एवं पन्ना प्रमुख पार्टी के मतदाता, कार्यकर्ता एवं शीर्ष नेतृत्व के बीच एक कड़ी का काम करते हैं। पार्टी का उद्देश्य सिर्फ कार्यकर्ता बनाना नहीं बल्कि संगठित राष्ट्र का निर्माण करना है।

वहीं भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष मुकेश यादव ने कार्यकर्ताओं से आग्रह करते हुए कहा कि वे पूरी निष्ठा के साथ पार्टी हित में काम करें। उन्होंने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है, जो समाज के अंतिम व्यक्ति के हित को ध्यान में रख कर काम करती है। इस मौके पर युवा नेता सुमित सिंह, महामंत्री विनोद पांडेय, सुरेन्द्र सिंह, मुकेश शाह, सुभाष साफी, रामटहल राय सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अलग अलग मामलों के दो आरोपी को भेजा गया जेल

मधुबनी : जिला के खजौली थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी का स्थानीय थाना में दर्ज दो अलग-अलग मामलों के दो आरोपी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के चतरा ग्राम निवासी व हत्या के एक मामले के अप्राथमिक अभियुक्त महेंद्र पासवान तथा सूक्क़ी ग्राम निवासी व एक नाबालिग किशोरी को भगा ले जाने के मामले के नामजद आरोपी अमरेश कुमार सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

गुटखा, पान मसाला खाने से लोगों में बढ़ रहा मुंह का कैंसर

मधुबनी : जिले के लोगों में तंबाकू, पान, गुटखा मसाला आदि के प्रयोग का प्रचलन बढ़ रहा है। जिसके कारण हाल के दिनों में इनके सेवन से मुंह के कैंसर की बीमारी तेजी से बढ़ रही है। दरअसल तंबाकू और गुटखा के लंबे समय तक सेवन करने के कारण मुंह का कैंसर होता है। इसके प्रारंभिक लक्षण को नजरंदाज कर देते हैं। जिसके कारण यह बीमारी विकराल बन जाती है। अधिकतर लोग तंबाकूयुक्त गुटखा मुंह में या दांतों व गाल के बीच में दबाकर रखते हैं।

उन्हें यहीं पर कैंसर हो जाता है। तंबाकू के प्रयोग की अवधि तथा उसका अधिक मात्रा के सेवन से जोखिम बढ़ जाता है। लेकिन, समय पर इसका इलाज कराने से लोगों को कैंसर के भयावह परिणाम से बचाया जा सकता है। वहीं, अब सदर अस्पताल में भी कैंसर की स्क्रीनिंग की सुविधा उपलब्ध है। जहां पर अब तक सैंकड़ों मरीजों ने जांच व इलाज कराया है।

मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है

सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्त होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की चिकित्सक डॉ. अभिलिप्सा ने बताया, पूर्व की अपेक्षा हाल के दिनों में मुंह के कैंसर के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। सबसे पहले हमें यह समझना होगा कि सिगरेट, बीड़ी, गुटखा आदि तंबाकू के ही अलग अलग प्रकार हैं। इन सब चीजों के सेवन के अलग-अलग नुकसान है। यह इस बात पर निर्भर करता है कि तंबाकू का सेवन किस तरह से किया जा रहा है। अगर तंबाकू को चबाकर सेवन कर रहे हैं (गुटखा या पान मसाला) तो मुंह और गले का कैंसर होता है।

लेकिन, अगर तंबाकू को सिगरेट, हुक्का या बीड़ी के जरिए लेते हैं तो फेफड़ों का कैंसर, हार्ट की समस्या और गैंगरीन जैसी गंभीर बीमारी हो जाती है। अधिकतर मामलों में जब मरीज अस्पताल तक पहुंचता है, तो वह चौथी या पांचवी स्टेज में होता है। ऐसें में उसके बचने की संभावना काफी कम रहती है। वहीं जिले में होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की चिकित्सक डॉ. अभिलिप्सा ने बताया संस्थान के द्वारा अब तक 11,953 लोगों की स्क्रीनिंग की गयी है । 46 लोग अत्यधिक संदिग्ध पाए गए हैं जिन्हें निगरानी में रखा गया है तथा 9 लोग में कन्फर्म लक्षण पाए गए।

मुंह के कैंसर के अन्य लक्षण 

– होठ या मुंह के घाव का ठीक न होना

– मुंह के अंदर सफेद रंग के धब्बे

– दांतों का टूटना

– मुंह के अंदर गांठ बनना

– मुंह या कान में दर्द

– खाने की चीजें निगलने में मुश्किल

मुंह की सफाई दोनों समय ठीक से करनी चाहिए 

डॉ. अभिलिप्सा के अनुसार शुरुआती लक्षण आने पर यदि व्यक्ति संभल जाए तो जीवन बच सकता है। कैंसर विशेषज्ञों का कहना है कि इस काम में 15 से 20 साल का समय लगता है। इसमें गुटखा छोड़ कर इलाज शुरू कर दें तो व्यक्ति ठीक हो जाता है। कैंसर से रोकथाम के लिए गुटखा पान मसाला का इस्तेमाल तुरंत छोड़ देना चाहिए। मुंह की सफाई दोनों समय ठीक से करनी चाहिए। हल्दी में कैंसर रोधी क्षमता होती है इसलिए इसका उपयोग रोज करना चाहिए। खाने में टमाटर का उपयोग करने के साथ ही मौसम में आंवला, गाजर और आम का सेवन करें क्योंकि इनमें एंटी आक्सीडेंट तत्व होते हैं।

इस प्रकार कम करें तंबाकू का सेवन

– कोशिश करें कि धीरे-धीरे तंबाकू का सेवन कम कर दें

– अगर आपका कोई साथी तंबाकू खाने के लिए कह रहा है तो उसको भी इसे छोड़ने के लिए प्रेरित करें

– यदि तंबाकू की तलब लगे तो मुंह में कुछ अन्य चीज़ चबाने के लिए डाल लें जैसे च्विंगगम, टॉफ़ी

– तंबाकू छोड़ने के लिए निकोटिन थैरेपी का सहारा ले सकते हैं

– अगर बहुत कोशिश के बाद भी इसको नहीं छोड़ पा रहे हैं तो मनोरोग विशेषज्ञ डॉक्टर की सलाह लें।

स्वास्थ्य विभाग का दूसरे दिन भी जारी रहा अवैध नर्सिंग होम पर छापा,बाबूबरही के 9 चिकित्सकीय संस्थानों पर छापा

मधुबनी : जिले में विभिन्न जगहों पर अवैध नर्सिंग होम का धड़ल्ले से संचालन हो रहा है। जिला मुख्यालय का शहर हो या फिर प्रखंड क्षेत्र का कस्बाई बाजार सभी जगहों पर नर्सिंग होम का कारोबार कुकुरमुत्ता की तरह फैल गया है। शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन स्वास्थ्य विभाग ने बाबूबरही प्रखंड मे संचालित 9 नर्सिंग होम, लैब, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड सेंटर जांच घर, एवं अन्य क्लीनिक में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापा मारा जिसमें अधिकतर संचालक अपना बोर्ड हटाकर वहां से चलते बने वहीं कई संस्थानों पर टीम को को काफी मशक्कत करना पड़ा. जांच दल में डॉक्टर एसीएमओ डॉ० आर.के. सिंह मधुबनी, डॉ० उमेश कुमार राय, बेनीपट्टी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, मोहम्मद इस्माहतुल्लाह उर्फ गुलाब प्रयोगशाला प्रवैधिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर शामिल थे।

मरीजाें से ली जाती है मोटी रकम, इलाज भगवान भरोसे

जिला मुख्यालय का शहर के अलावा विभिन्न प्रखंड मुख्यालयों व कस्बाई बाजारों में दर्जनों अवैध नर्सिंग होम संचालित हो रहे हैं। कई नर्सिंग होम के आगे एमबीबीएस डॉक्टर के बोर्ड लगा दी जाती है। लेकिन वहां इलाज झोलाछाप डॉक्टर ही करते हैं। हद तो तब पार कर जाती है जब कई झोलाछाप नर्स तो अपने नर्सिंग होम के आगे स्त्री एवं प्रसव रोग विशेषज्ञ का बोर्ड लगा देती हैं। अवैध नर्सिंग होम संचालक के नेटवर्क में आशा ममता एवं एंबुलेंस चालक शामिल होता है, जो अपनी कमीशन मे मोटी राशि ले भोले भाले मरीजों को सरकारी अस्पताल से भी नर्सिंग होम में पहुंचाता है। जहां इलाज के दौरान मरीज का खूब दोहन होता है।

नर्सिंग होम संचालन के लिए क्या है मानदंड

जानकारों के अनुसार नर्सिंग होम संचालन के लिए स्पेशलिस्ट डॉक्टर, प्रशिक्षित असिस्टेंट, भवन हवादार, दो गेट एवं खिड़की युक्त मरीज का कमरा, हाइजेनिक सफाई सुथरा, प्रदूषण मुक्त एवं अग्निशमन का प्रबंध होना चाहिए। किंतु इन मानदंड पर दो चार नर्सिंग होम के अपवाद छोड़ दें, तो शायद ही कोई पूरा करता दिखता है। हालांकि जिले में कई नर्सिंग होम के निबंधन की सूचना स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी द्वारा दी गई है।

नर्सिंग होम संचालक को लोगों की जान माल से खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं मिलेगी सिविल सर्जन डॉ० सुनील कुमार झा ने बताया अवैध कारोबार में शामिल संचालकों पर शिकंजा कसा जाएगा। शिकायत मिलने पर अवैध नर्सिंग होम को सील कर संचालक पर प्राथमिकी दर्ज भी की गई है। शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए हर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

चुप्पी तोड़ने की बारी है, मासिक स्वच्छता पर अलख जगाना है सबकी ज़िम्मेदारी

मधुबनी : शुक्रवार को सहयोगी संस्था के द्वारा चांदमारी उच्च विद्यालय, दानापुर में मासिक स्वच्छता प्रबंधन के अंतर्गत माहवारी मेला के आयोजन किया गया। इस दौरान किशोरियों/महिलाओं के व्यक्तिगत स्वच्छता एवं मासिक स्वच्छता प्रबंधन विषय पर विस्तार से चर्चा हुयी। कार्यक्रम में विद्यालय के 100 से अधिक किशोरियों, किशोरों ने भाग लिया।

मासिक स्वच्छता से सम्बंधित समाज में प्रचलित गलत धारणाओं/मिथकों को तोड़ने एवं इनकी अनदेखी करने और परिणामस्वरूप उनसे होने वाली कठिनाइयों तथा रोगों के बारे में किशोरियों से जानकारी साझा की गयी । महिलाओं और किशोरियों को माहवारी के दौरान होने वाली चुनौतियों और इस विषय में ख़ामोशी तोड़ने की बात भी कही गई।

चुप्पी तोड़ने से समाधान संभव

इस दौरान सहयोगी संस्था की निदेशिका रजनी ने उपस्थित छात्राओं, छात्रों, शिक्षकों को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि महिलाओं और किशोरियों को माहवारी के समय अनेक प्रकार की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। यह हमारे व्यक्तिगत स्वच्छता का एक महत्वपूर्ण विषय है और इस विषय में चुप्पी तोड़कर एवं खुलकर बात करने की जरूरत है। यद्यपि आज सोशल मीडिया माध्यमों के द्वारा इस विषय में जानकारी दी जाती है। वहीं, सरकार के द्वारा भी चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों, विद्यालयों में स्थानीय स्तर पर सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध कराया जाता है।

परन्तु अभी भी अधिकांश किशोरियाँ एवं महिलाएँ पारंपरिक तरीकों को ही अपनाती हैं। यह आवश्यक है कि उन्हें कपड़ों के इस्तेमाल के बारे में भी सही जानकारी दी जाये। उन्होंने बताया कि माहवारी अस्वच्छता से किशोरियों को कई यौन रोग होने की संभावना भी बढ़ जाती है। इसके लिए समाज के हरेक तपके के लोगों को मिलकर इसके प्रति सामुदायिक अलख जगाने की जरूरत है।

माहवारी को छुआ-छूत से करना होगा अलग

रजनी ने कहा कि किशोरियाँ एवं महिलाएँ माहवारी स्वच्छता पर बात करने में बहुत संकोच करती हैं। बहुत-सी किशोरियाँ इस दौरान अपने स्कूल नहीं जा पाती हैं। अभी भी लोग इस प्राकृतिक प्रक्रिया के बारे में गलत अवधारणा रखते हैं एवं इसे अपराध मानते हैं। हमारे परिवार में भी इस बारे में कोई बातचीत नहीं की जाती है। उन्होंने बताया कि एनएफएचएस की एक रिपोर्ट के अनुसार देश में 58 प्रतिशत महिलाएँ ही माहवारी प्रबंधन के लिए स्वच्छ साधनों का उपयोग कर पाती हैं।

कई परिवारों में लड़कियों को माहवारी चक्र के दौरान अलग-थलग कर दिया जाता है। उनका रसोई और मंदिर जाना वर्जित कर दिया जाता है। परिवार के पुरुषों को इस विषय में बात नहीं करने की हिदायत दी जाती है। यह भी हिंसा एवं भेदभाव का एक प्रकार है। आज आवश्यकता है कि इस बारे में घर में किशोरियों से बात कर उन्हें सही मार्गदर्शन किया जाये। विद्यालायों में भी इस विषय को यौन शिक्षा और स्वच्छता से जोड़कर बातचीत किया जाये क्योंकि मासिक धर्म को लेकर जागरूकता जरूरी है।

पेंटिग्स एवं चित्रकारी से दिया सन्देश

माहवारी मेला के अंतर्गत किशोरियों के द्वारा इस विषय पर पेंटिंग, चित्रकारी आदि के माध्यम से अपने विचारों, अनुभवों को साझा किया गया। किशोरियों ने चित्रों, पेंटिंग्स के द्वारा माहवारी के समय होने वाली कठिनाइयों, इस विषय में प्रचलित धारणाओं के बारे में दर्शाया। इस मेले में उनके पेंटिंग्स के साथ सेनिटरी पैड्स, रेड डॉट्स, आदि को भी प्रदर्शित कर प्रतिभागियों को जानकारी दी गई।

इस विषय पर चर्चा करते हुए आज आयोजित माहवारी मेला में किशोरियों को मासिक चक्र से सम्बंधित जानकारी पाने के लिए भी प्रोत्साहित किया गया। उन्हें इस विषय पर प्रश्न पूछने के लिए प्रोत्साहित किया गया। किशोरियों ने इस अवसर पर कई प्रश्न पूछे और जानकारी प्राप्त किया। उन्होंने जानना चाहा कि क्या माहवारी आने के बाद हमारी हाईट बढ़ना रुक जाता है, माहवारी नहीं आता है तो क्या बच्चा नहीं होता है, लड़कों को माहवारी क्यों नहीं आता है।

एक किशोरी ने बताया कि कुछ लोग बोलते हैं कि माहवारी नहीं आने पर महिला, किशोरी को हिजड़ा कहा जाता है। उनके सभी प्रश्नों का उत्तर दिया गया। साथ ही गलत धारणाओं को दूर करने हेतु सही जानकारी दी गई। इस अवसर पर एक बड़े थाली में लाल रंग के पानी को रखकर किशोरियों को उसमें अपनी परछाई देखने के लिए कहा गया और बताया गया कि माहवारी का लाल रंग किशोरियों, महिलाओं के जीवन से जुड़ा हुआ महत्वपूर्ण अंश है। इस मेले में किशोरियों ने बहुत उत्साहपूर्वक भाग लिया।

यह ज्ञातव्य हो कि सहयोगी द्वारा पटना के विभिन्न गांवों में घरेलु हिंसा एवं जेंडर हिंसा के मुद्दे पर सामुदायिक जागरूकता का कार्यक्रम करती है एवं इस विषय पर सभी हितभागियों के साथ अलग-अलग फोरम पर संवाद करती है। किशोरियों एवं महिलाओं के स्वास्थ्य-स्वच्छता की अनदेखी को भी हिंसा का एक रूप माना जाता है। सहयोगी द्वारा किशोर-किशोरियों को जागरूक करने के लिए अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं।

आज के माहवारी मेला कार्यक्रम में इस विद्यालय के शिक्षकों-मंजू बाला सिन्हा, संजय कुमार, निरा सिन्हा, रश्मि कुमारी, निहारिका वर्मा, नमिता कुमारी उपस्थित रहे। सहयोगी से कार्यक्रम प्रमुख रजनी, उषा, रिंकी, लाजवंती, रूबी, उन्नति, प्रियंका, रौनक, ऋतू एवं इंटर्न सृष्टि ने प्रभागिता की।

महारुद्र सह सत चंडी महायज्ञ का हुआ शुभारंभ, निकाली गई कलश शोभा यात्रा

मधुबनी : जिले के कलुआही प्रखंड के लोहा शुभंकरपुर स्थित बाबा बतहूनाथ महादेव मंदिर के परिसर में ग्यारह दिवसीय दिवसीय महारुद्र सह सत चंडी महायज्ञ का शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर 151 बाल कन्याओं द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाला गया, जो कलश शोभायात्रा बाबा बतहू महादेव मंदिर परिसर से जीबछ नदी तट पर पहुंचकर कलश में जल भरा। जल भरकर कलश यज्ञ स्थल पर पहुंचा।

यह महारुद्र सह शत चंडी महायज्ञ का मधुबनी के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ० विनोद झा एवं डॉ० गोविन्द झा के सानिध्य में किया जा रहा है। डा० विनोद झा ने बताया कि यह महायज्ञ 20 मई से लेकर 31 मई तक चलेगा। यज्ञ कमेटी के अध्यक्ष सह लोहा पंचायत पूर्व सरपंच जय मोहन झा ने बताया कि यज्ञ में 25 सदस्यी पंडितो की टीम द्वारा वैदिक रीति-रिवाज से मंत्रोच्चारण कर हवन किया जा रहा है, जिसमें आचार्य ज्योतिषाचार्य पंडित गणपति झा एवं यजमान महावीर झा हैं।

महायज्ञ में प्रत्येक दिन सुबह 8 बजे से दिन के 12 बजे तक रुद्राष्टाध्याय से हवन किया जाएगा। दिन के 3 बजे से शाम के 6 बजे तक दुर्गा सरस्वती का पाठ एवं हवन होगा। उन्होंने बताया कि दिन के 12 बजे से 3 बजे तक कथावाचक वृंदावन बिहारी निवासी के द्वारा कथा वाचन होगा। शाम के 6बजे से रात्रि के 10 बजे तक शिवपुराण पर आधारित प्रवचन एवं भजन कीर्तन किया जाएगा।

सेविका और सहायिका की चयन को लेकर एक आम सभा का आयोजन

मधुबनी : जिला के खजौली में शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी के आदेश पर खजौली पंचायत के वार्ड संख्या-14 स्थित प्राथमिक विद्यालय के परिसर में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 150 के आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका की चयन को लेकर एक आम सभा का आयोजन किया गया। आयोजीत आम सभा की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार ने किया। इस दौरान वार्ड 14 के आंगनबाड़ी केंद्र 150 के आंगनबाड़ी सेविका के पद पर कुल 11 अभ्यर्थी थे, तो वही सहायिका के पद पर कुल दो अभ्यर्थी अपना दावा पेश किया था।

वही केंद्र संख्या 150 पर आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका को चयन को लेकर कई बार आमसभा का आयोजन इससे पूर्व में हो चुका था, लेकिन सभी बार आमसभा के दौरान विवाद के कारण निरस्त हो जाता था। बीडीओ मनीष कुमार के अध्यक्षता में आयोजित सेविका सहायिका चयन को लेकर सेविका के पद में कुल 11अभ्यर्थी में से एक अनुपस्थित रहे।

इस दौरान आम सभा मे मौजूद बचे 10 अभ्यर्थियों में से प्रियदर्शी कुमारी को वरीयता के आधार पर वार्ड 14 के केंद्र संख्या 150 के सेविका पद पर चयन किया गया है। उम्र के वरीयता के आधार पर रेखा देवी को चयन किया गया। वही दोनों चयनित अभ्यर्थि सेविका के पद पर प्रियदर्शी कुमारी और सहायिका के पद पर रेखा देवी को बीडीओ मनीष कुमार, सीडीपीओ रीता रानी एलएस अर्पणा कुमारी के हाथों संयुक्त रूप से चयन पत्र सौंपा गया। इस मौके पूर्व मुखिया अमरेंद्र कुमार सिंह उर्फ मुन्ना, पूर्व मुखिया रामसुंदर यादव, एएसआई इंद्रदेव सिंह सहित दर्जनों की संख्या में वार्ड 14 कि महिला पुरुष ग्रामीण मौजूद थे।

बिजली के जर्जर तार से बड़ा घटना टला, जेई के खिलाफ लोगो ने किया जम कर प्रदर्शन

मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के सिंगिया पंचायत के वार्ड संख्या 6 और 7 जर्जर झुलते बिजली के तार दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है। वाहन झूलते बिजली के तार की चपेट में आने से लोग बाल-बाल बच गए। ग्रामीणों की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया, जर्जर तार और बिजली पोल की दूरी कम करने को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया।

विद्युत प्रशाखा बिस्फी के जेई के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की, जर्जर झुलते तारों को अभिलंब हटाने की मांग प्रदर्शनकारी कर रहे थे। ग्रामीण अताउल रहमान, श्याम कुमार, अब्दुल्लाह अंसारी, इस्तियाक अंसारी, राकेश बैठा, गंगा सहना सहित कई लोगों ने बताया कि जर्जर झूलते तार खतरनाक स्थिति में है।

कमजोर और पूराना होने के कारण यह कई बार टूट कर गिर गया है, जिससे कई लोग चपेट में भी आ चुके हैं। ग्रामीणों के मुताबिक सिंगिया के अन्य वार्डों में कपर वायरिंग और पोलिंग भी हो चुका है, सिर्फ 6 और 7 वार्डों में झुलते तारों को हटाने का काम छोड़ दिया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि बार-बार जेई एवं एसडीओ बेनीपट्टी को लिखित आवेदन दिया गया, लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दी गई है। वार्ड के लोगों ने यह भी बताया कि 4 साल से वार्ड में टावर बनकर तैयार है, लेकिन विद्युत कनेक्शन के अभाव में लोगों को पानी नहीं मिल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here