Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट बिहारी समाज मधुबनी

19 मई : मधुबनी की मुख्य खबरें

खुटौना प्रखंड के 30 स्वास्थ्य स्थानों पर पर छापा

मधुबनी : जिले में विभिन्न जगहों पर अवैध नर्सिंग होम का धड़ल्ले से संचालन हो रहा है। जिला मुख्यालय का शहर हो या फिर प्रखंड क्षेत्र का कस्बाई बाजार सभी जगहों पर नर्सिंग होम का कारोबार कुकुरमुत्ता की तरह फैल गया है। गुरुवार को खुटौंना प्रखंड मे संचालित 30 नर्सिंग होम, लैब, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड सेंटर जांच घर, एवं अन्य क्लीनिक में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापा मारा गया, जिसमें अधिकतर संचालक अपना बोर्ड हटाकर वहां से चलते बने। वहीं कई संस्थानों पर टीम को को काफी मशक्कत करना पड़ा।

जांच दल में डॉक्टर शंभू प्रसाद सिंह, जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी मधुबनी, डॉ० उमेश कुमार राय, प्रशासनिक प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंधराठाढ़ी, डॉ० कुणाल कौशल विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी सदर अस्पताल मधुबनी, मोहम्मद इस्माहतुल्लाह उर्फ गुलाब प्रयोगशाला प्रवैधिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, राजनगर शामिल थे।

मरीजाें से ली जाती है मोटी रकम, इलाज भगवान भरोसे

जिला मुख्यालय का शहर के अलावा विभिन्न प्रखंड मुख्यालयों व कस्बाई बाजारों में दर्जनों अवैध नर्सिंग होम संचालित हो रहे हैं। कई नर्सिंग होम के आगे एमबीबीएस डॉक्टर के बोर्ड लगा दी जाती है, लेकिन वहां इलाज झोलाछाप डॉक्टर ही करते हैं। हद तो तब पार कर जाती है, जब कई झोलाछाप नर्स तो अपने नर्सिंग होम के आगे स्त्री एवं प्रसव रोग विशेषज्ञ का बोर्ड लगा देती हैं। अवैध नर्सिंग होम संचालक के नेटवर्क में आशा ममता एवं एंबुलेंस चालक शामिल होता है, जो अपनी कमीशन मे मोटी राशि ले भोले भाले मरीजों को सरकारी अस्पताल से भी नर्सिंग होम में पहुंचाता है, जहां इलाज के दौरान मरीज का खूब दोहन होता है।

नर्सिंग होम संचालन के लिए क्या है मानदंड

जानकारों के अनुसार नर्सिंग होम संचालन के लिए स्पेशलिस्ट डॉक्टर, प्रशिक्षित असिस्टेंट, भवन हवादार, दो गेट एवं खिड़की युक्त मरीज का कमरा, हाइजेनिक सफाई सुथरा, प्रदूषण मुक्त एवं अग्निशमन का प्रबंध होना चाहिए। किंतु इन मानदंड पर दो चार नर्सिंग होम के अपवाद छोड़ दें, तो शायद ही कोई पूरा करता दिखता है। हालांकि जिले में कई नर्सिंग होम के निबंधन की सूचना स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी द्वारा दी गई है।

नर्सिंग होम संचालक को लोगों की जान माल से खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं मिलेगी

सिविल सर्जन डॉ० सुनील कुमार झा ने बताया अवैध कारोबार में शामिल संचालकों पर शिकंजा कसा जाएगा। शिकायत मिलने पर अवैध नर्सिंग होम को सील कर संचालक पर प्राथमिकी दर्ज भी की गई है। शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए हर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

बिस्फी थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में वाहनों की सघन जांच की गई

मधुबनी : जिले के बिस्फी थाना समीप दो पहिया वाहनों की सघन जांच की गई। जांच के दौरान वाहन चेकिंग होते देख मुसाफिरों ने पुलिस के डर से रास्ता बदलने लगे। बिस्फी थाना अध्यक्ष राज कुमार राय के नेतृत्व में वाहनो की सघन जांच में कई वाहन के डिक्की गाड़ी के कागजात हेलमेट की जांच की गई, जहां बिस्फी थाना अध्यक्ष राजकुमार राय स्वयं सड़क पर खड़े होकर लोगो को सलाह देते दिखे।

बिना हेलमेट पहनकर सफर कर रहे लोगों से अपनी जान की परवाह करने की अपील किया एवं हेलमेट पहनकर सफर करने की सलाह दिया गया। उन्होंने कहा कि हेलमेट स्वयं की सुरक्षा हेतु पहना जाता है। इस दौरान बिस्फी थाना के एसआई महेश सिंह, एएसआई हरेंद्र राय, सुरेश चौधरी सहित अन्य पुलिसकर्मि मौजूद थे।

मुखिया ने किया विद्यालय का औचक निरीक्षण, दिए जरूरी निर्देश

मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के नाहस रूपौली उत्तरी पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण झा ने पंचायत के प्राथमिक विद्यालय गेनौर का औचक निरीक्षण किया पहुंचते ही विद्यालय में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। उन्होंने सबसे पहले बारी-बारी से सभी क्लास रूम में गए। बच्चों से पढ़ाई के बारे बातचीत किए, क्लास रुम में बच्चों ने अपना अपना इंट्रोडक्शन अंग्रेजी में दिया मुखिया काफी प्रभावित हुए।

शौचालय, रसोई घर एवं स्कूल प्रांगण का भी बारीकी से निरीक्षण किए। वहीं, प्रधानाध्यापक शिवचंद्र शर्मा ने चहारदीवारी, किचन शेड, प्रांगण में मिट्टीकरण जैसी कई समस्या मुखिया के समक्ष रखे। मुखिया ने तत्काल सीओ साहब से फोन पर वार्ता कर स्कूल प्रांगण की जमाबंदी एवं नापी कराने का आग्रह किए।

वही मनरेगा के माध्यम से मिट्टी करण का भी आश्वासन दिए। मुखिया विद्यालय एक घंटा तक विद्यालय में उपस्थित रहे। सभी शिक्षकों को ससमय विद्यालय आने और जाने का निर्देश दिए, और साथ ही बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने की सलाह दी। स्कूल के रखरखाव और साफ सफाई से काफी प्रभावित हुए। इस दौरान विद्यालय में कूल नामांकन-238 में से 153 छात्र-छात्रा उपस्थित थे। इस मौके पर मो० जाकिर हुसैन सहित सभी अन्य सभी शिक्षक उपस्थित थे।

बरसात के कारण शहर की होने वाली दयनिय हालात पर गंभीर हो जिला प्रशासन : प्रो० शितलाम्बर झा

मधुबनी : प्रो० शीतलाम्बर झा अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमिटी मधुबनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि प्रदेश में मानसून-बरसात का मौसम आगामी माह जून में आने ही वाला है, जिसकी सम्भावना मौसम विभाग ने भी जारी की है। लेकिन जिला मुख्यालय मधुबनी में जलजमाव से निजात एवं जर्जर सड़कों का हालत दिनानुदिन दयनीय ही होता जा रहा है। हल्की बारिश में ही पूरे शहर पानी मे तैरता नजर आने लगता है। इससे निजात के दिशा में अभी तक नगर निगम फ़िसड्डी ही साबित हुआ है।

इस संबंध में जिलाध्यक्ष प्रो० शीतलाम्बर झा ने नये जिलाधिकारी को एक स्मार् पत्र भेजकर ठोस पहल करने का अनुरोध किया है। अपने पत्र में उन्होंने शहर के सभी कालोनियों में जलजमाव की ओर ध्यान आकृष्ट किया है, साथ ही पूरे शहर के जर्जर हालत में पड़ी सड़कों का भी उल्लेख किया है। उन्होंने कहा है की इसके कारण आमजनों को बरसात में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। लोगों को घरों से निकलना मुश्किल हो जाता है।

सबसे अहम सवाल उठाते हुए कहा है कि स्ट्रोर्म ड्रेनेज प्रोजेक्ट के तहत ड्रेनेज निर्माण का कार्य कर रही निर्माण कम्पनी को दिसम्बर-2021 तक काम पूरा करने का अनुबंध था, लेकिन निर्माण कम्पनी की कार्यशैली एवं बुडको की उदासीनता के कारण लगातार समय सीमा बढ़ाने के बाबजूद अभी तक सिर्फ 35 प्रतिशत ड्रेनेज निर्माण का काम हो सका है, जो नगर निगम के निवासियों के लिए इस बार भी खतरे की घण्टी ही है। यदि जिला प्रशासन सक्रिय भूमिका नही निभाई, तो बुडको और निर्माण कम्पनी के मिलीभगत से एकबार फिर से शहर पानी मे डूबता नजर आएगा, और इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। इसलिए शीघ्रता से पहल कर बरसात आने से पहले ही जलनिकासी की व्यवस्था एवं जर्जर सड़कों को युध्द स्तर पर मरम्मत या निर्माण कार्य करने की जरूरत है।

पीपल के पेड़ से संदेहास्पद स्थिति में झूलता मिला युवक का शव, परिजनों में मची चीख पुकार

मधुबनी : जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के उमगांव बाजार चौक के समीप आम के बगीचे में संदेहास्पद स्थिति में एक युवक का शव पीपल का पेड़ से झूलता देख आसपास के इलाके में सनसनी फैल गया। मृतक की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के हटबरिया गांव निवासी राम नारायण साह की करीब 45 वर्षीय पुत्र श्याम कुमार साह के रूप में किया गया है। घटना वुधवार रात की बताई जा रही है।

दरअसल गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने उक्त युवक की शव को पेड़ से झूलता हुआ देखा, जिसके बाद घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गयी। इधर सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष के निर्देश पर एएसआई ध्यानी पासवान सशस्त्र बल के साथ मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया।

मृतक के एक पुत्र व दो पुत्री है। घटना से आहत परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है। गांव में मातम पसरा हुआ है। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ महीने से मृतक मानसिक रूप से बीमार चल रहे थे। इस बाबत थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी, फिलहाल यूडी केस दर्ज किया गया है।

विधान परिषद सदस्या ने सर्प दंश से हुई मृत्यु को लेकर मृतक के आश्रितों को दी सांत्वना, की आर्थिक मदद

मधुबनी : विधान परिषद सदस्य अम्बिका गुलाब यादव वुधवार की शाम बासोपट्टी थाना क्षेत्र के सिराही गांव पहुंची, जहां उन्होंने मृतक के परिजनों को सांत्वना दी। साथ ही उन्होंने मृतक के आश्रितों को आर्थिक मदद भी की। इस दौरान विधान परिषद ने डीएम मधुबनी से फोन पर बात कर बासोपट्टी पीएचसी प्रभारी के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही, साथ ही सिराही गांव के उप स्वास्थ्य केंद्र को चालू कराने की दिशा में पहल करने की बात कही। उन्होंने कहा कि पीएचसी बासोपट्टी में यदि बेहतर ईलाज हो जाता तो सर्प दंश का शिकार 22 वर्षीय युवक पंचा मुखिया का मौत नही होती।

उन्होंने कहा कि यदि पीएचसी प्रभारी के विरुद्ध कार्रवाई नही होगी, तो इस मामले को विधान परिषद में उठाया जाएगा। वहीं सामाजिक कार्यकर्ता ब्रज किशोर यादव ने घटना का निंदा करते हुए कहा कि पीएचसी प्रभारी की लापरवाही से यह घटना हुई है। ऐसे प्रभारी के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दायर होना चाहिए, चूंकि यदि उनका बेहतर ईलाज होता तो मौत नही होती।

उन्होंने कहा कि यदि कार्रवाई नहीं होगी तो सभी जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने पीड़ित परिजनों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिए। गैरतलब है कि विगत मंगलवार की शाम चापाकल पर पानी पीने के दौरान सिराही गांव निवासी बेचन मुखिया की पुत्र पंचा मुखिया को जहरीले सांप ने काट लिया था।

आनन-फानन में परिजनों ने पीएचसी बासोपट्टी में भर्ती करायी, जहां से बिना चिकित्सीय देख-रेख में उन्हें सदर मधुबनी रेफर कर दिया गया, जिस कारण रास्ते मे ही युवक की मृत्यु हो गयी। परिजनों को सांत्वना देने सामाजिक कार्यकर्ता भूषण यादव, प्रवीण कुमार यादव, पूर्व मुखिया देव कुमार यादव, रूपेश चौधरी, मो० सोहेल, शिवचंद्र यादव, अरुण यादव, विजय दास, जामुन चौधरी समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।

भारी मात्रा में देशी नेपाली शराब जप्त, तस्कर भागने में सफल

मधुबनी : जिले के खजौली थाना पुलिस ने बुधवार को दिवागस्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर तारापट्टी गांव से एक तालाब के किनारे झाड़ी में छुपाकर रखे 300 एमएल के 220 बोतल देशी नेपाली शराब बरामद किया। मौके पर शराब कारोबारी तारापट्टी गांव निवासी अभिमन्यु सिंह के पुत्र गुड्डू सिंह उर्फ रतन भागने में सफल रहा। गश्ती दल का नेतृत्व कर रहे प्रशिक्षु दरोगा राम कुमार पासवान ने बताया कि बुधवार को जब दिवा गश्ती के दौरान थाना क्षेत्र के सुक्की गांव स्थित साइफन पुल पर वाहन चेकिंग कर रहे थे।

उसी दौरान मोबाइल से गुप्त रूप से सूचना मिली कि तारापट्टी गांव स्थित शराब कारोबारी तारापट्टी गांव निवासी गुड्डू सिंह उर्फ रतन अपने घर के पास के तालाब के भिंडा पर अभी शराब के खेप उतारकर झाड़ी में छुपाकर रखा हुआ है।दूरभाष से मिली सूचना को अपने वरीय पदाधिकारी को अवगत करबाते हुए जब तारापट्टी गांव के वार्ड पांच स्थित गुड्डू सिंह घर के पास तालाब के किनारे पहुचे, तो पुलिस को देखते हुए पूर्व से वंहा मौजूद एक व्यक्ति भागने लगा। जिसे पुलिस के द्वारा खदेड़कर पकड़ने की प्रयास तो किया, लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। जिसे स्थानीय चौकीदार के द्वारा शराब कारोबारी गुड्डू सिंह उर्फ रतन के रूप में किया गया।

वही जब पुलिस के द्वारा तालाब किनारे झाड़ी की तलासी लेने पर एक हरे रंग की बोरी में 300 एमएल के 90 बोतल देशी नेपाली वही 30 बोतल से भरे दो कार्टून वही एक झोला में 40 बोतल वही एक हरे रंग की झोला में 30 बोतल देशी नेपाली शराब पुलिस के द्वारा बरामद कर जब्त किया गया। वही थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया की थाना क्षेत्र के तारापट्टी गांव के वार्ड पांच से पुलिस ने 220 बोतल शराब बरामद कर शराब कारोबारी गुड्डू सिंह उर्फ रतन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कारोबारी को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया जा रहा है।

मलमल उत्तर वार्ड 02 में सचिव चयन रद्द, 26 मई को वार्ड सभा कराने का आदेश

मधुबनी : जिले के कलुआही प्रखंड के मलमल उत्तर पंचायत के वार्ड संख्या-02 में चयनित वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति और सचिव के चयन में कथित धांधली एवं अनियमितता के फलस्वरूप लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सदर मधुबनी के कार्यालय में दायर परिवाद के प्रति उत्तर प्राप्त आदेश के आलोक में उक्त वार्ड में वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति और वार्ड सचिव चयन को प्रखंड विकास पदाधिकारी कलुआही के द्वारा निरस्त कर दिया गया है।

आपको बता दे की उक्त वार्ड के ही वृजनंदन कुमार सहित 35 अन्य लोगो द्वारा वार्ड सचिव चयन में धांधली का आरोप लगाया था, जिसको लेकर मामला अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के पास दायर किया गया था। इसी मामले में बीडीओ राकेश कुमार सिंह ने पत्र जारी कर प्रखंड अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी को प्राधिकृत कर पुनः 26 मई सामुदायिक भवन मल्लाह टोल राढ में वार्ड सभा के माध्यम से वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति और सचिव चयन प्रक्रिया करने को आदेश जारी किया है।

पंचायतों में होगी स्वच्छता कर्मियों की बहाली

मधुबनी : जिले के अंधराठाढ़ी पंचायतों में होगी स्वच्छता कर्मियों की बहाली होगी। इस आशय की जानकारी लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के प्रखण्ड समन्वयक अमरेश कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि सक्षम बिहार स्वावलंबी बिहार अंतर्गत सात निश्चय योजना दो में स्वच्छ गांव, समृद्ध गांव का लक्ष्य है।

लक्षित गांव निर्माण के लिए लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए इस प्रखण्ड की अंधराठाढ़ी उत्तर, शिवा, मदना, गौड अंधरा, अंधराठाढ़ी दक्षिण, देवहार पंचायतो में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन योजना के क्रियान्वयन हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायत में स्वच्छता पर्यवेक्षक तथा वार्ड स्तर पर ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु हर घर से कचड़ा उठाओ संग्रहण, परिवहन, पृथ्यकरण एवं पंरसस्कारण हेतु स्वच्छता कर्मियों को रखा जाना है। इनकी बहाली के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी रामनाथ कुमार द्वारा कार्यालय आदेश जारी कर दिया गया है।

अधिकारियों द्वारा चार पंचायतों को किया गया जांच

मधुबनी : जिले के अंधराठाढ़ी प्रखंड के चार पंचायत में अधिकारियों के द्वारा विभिन्न योजनाओं का जांच किया गया। एसडीओ फुलपरास अभिषेक कुमार ननौर पंचायत को जांच किए। वही अंधराठाढ़ी प्रखंड विकास पदाधिकारी गोनौली, गंगद्वार तथा अंधराठाढ़ी अंचलाधिकारी रखबाड़ी पहुंचकर नल जल योजना, जन वितरण प्रणाली, मनरेगा कार्य, विद्यालय में पठन-पाठन, एवं शिक्षक की उपस्थिति, स्वास्थ्य विभाग आदि योजनाओं का जांच की।

वहीं, प्रखंड विकास पदाधिकारी रामनाथ कुमार ने बताया कि विद्यालयों में गुणवत्ता नहीं दिखी, साथ में जो भी नल जल योजनाओं का जांच किया गया। जहां पर नल जल योजना से पेयजल की आपूर्ति बंद पाया गया। इससे संबंधित तकनीकी सहायक को आदेश दिया गया कि जल्द से जल्द नल जल योजनाओं को चालू करें, ताकि सभी लोगों को स्वच्छ पेयजल का लाभ मिले। वही अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार बत्स ने कहा कि जिन योजनाओं का जांच किया गया है। उसका रिपोर्ट जिला को भेजा जाएगा।

गुप्त सूचना के आधार पर बियर व शराब बरामद, तस्कर भागने में सफल

मधुबनी : जिले के बेनीपट्टी प्रखंड के अरेर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के सौराठ गांव में ब्रह्मस्थान के निकट से गुप्त सूचना के आधार पर 860 बोतल नेपाली देसी शराब, 144 बोतल केन बीयर व एक मोबाइल बरामद किया है, वहीं तस्कर भाग निकलने में सफल रहा।

इस बाबत अरेर थाना के थानाध्यक्ष राज किशोर कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापमारी के क्रम में 7 बोरे में रखा 860 बोतल नेपाली देसी शराब और 144 बोतल केन बीयर बरामद किया गया है़। साथ में एक मोबाइल भी बरामद किया गया है और पुलिस के पहुंचने की भनक मिलते ही तस्कर भाग निकलने में सफल हो गया। फरार हुए तस्कर को चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका किया गया आमसभा

मधुबनी : जिले के खजौली के इनरवा पंचायत के वार्ड संख्या-01 स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के परिसर में अनुमंडल पदाधिकारी के आदेश पर गुरुवार को आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका की चयन को लेकर एक आम सभा का आयोजन किया गया। आयोजीत आम सभा की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार ने किया।

इस दौरान वार्ड एक कि आंगनबाड़ी सेविका के पद पर कुल 5 अभ्यर्थी थे, तो वही सहायिका के पद पर कुल दो अभ्यर्थी सेविका के पद पर कुल 2 अभ्यर्थी थे। बीडीओ मनीष कुमार के अध्यक्षता में आयोजित सेविका सहायिका चयन को लेकर सेविका के पद में कुल पांच अभ्यर्थी में से दो अनुपस्थित रहे, वही एक अभ्यर्थी वार्ड चार के रहने के कारण उनका दावा निरस्त किया गया। इस दौरान आम सभा मे मौजूद बचे दो अभ्यर्थियों में से प्रमिला कुमारी को वरीयता के आधार पर वार्ड के सेविका पद पर चयन किया गया है।

वही सहायिका के पद पर प्रमिला कुमारी और श्यामा कुमारी ने अपना दावा पेश किया था। वही सेविका के पद पर प्रमिला कुमारी के चयन होने के बाद श्याम कुमारी बचे एक मात्र अभ्यर्थी सहायिका के पद पर चयन किया गया। वही दोनों चयनित अभ्यर्थि सेविका के पद पर प्रमिला कुमारी और सहायिका के पद पर श्यामा कुमारी को बीडीओ मनीष कुमार, सीडीपीओ रीता रानी एलएस शारदा झा के हाथों संयुक्त रूप से चयन पत्र सौंपा गया। इस मौके पूर्व मुखिया सुधीर कुमार सिंह, एएसआई कबिता माथेड सहित दर्जनों की संख्या में वार्ड एक कि महिला पुरुष ग्रामीण मौजूद थे।

सड़कों की बुरी हालत एवं जर्जर होने के कारण लोगों ने सड़क जाम कर किया विरोध प्रदर्शन

मधुबनी : यूं तो बिहार की कई सड़कों की हालत बाद से बदतर है। हालांकि कई जगहों पर सड़कों की हालात काफी सुधरे हैं, बावजूद इसके आज भी कई मार्ग उपेक्षित हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला मधुबनी जिले के बासोपट्टी बाजार का है, जहाँ मुख्य सड़क की जर्जरता के कारण गुरुवार को स्थानीय लोगो ने मुख्य सड़क जाम कर दिया। विभागीय अधिकारी एवं संवेदक के विरुद्ध लोगो ने जमकर नारेबाजी करते हुए मुख्य सड़क का निर्माण कार्य पूरा करने का मांग किया।

गुरुवार की सुबह आठ बजे से करीब बारह बजे दिन तक मुख्य सड़क जाम रहने के कारण आवागमन प्रभावित हुआ। स्थानीय दुकानदार एवं ग्रामीणों ने बताया कि बासोपट्टी कलुआही मुख्य मार्ग में बाजार सहित अन्य जगहों पर मुख्य सड़क का पूरा निर्माण कार्य कई वर्षो से नही हो पाया है, जिसके कारण बाजार की हालत खराब है। खासकर बरसात के मौसम में बाजार के मुख्य सड़क तालाब में तब्दील हो जाती है।

सड़क की दुर्दशा के कारण ग्रामीण क्षेत्रों से बाजार आने वाले लोगो को परेशानी हो रही है। कई दुकानदारों ने बताया कि मुख्य सड़क की दुर्दशा से ग्राहक भी बाजार आने से हिचक रहे है। इस वजह से व्यवसाय भी प्रभावित हो रही है। सीमावर्ती इलाकों का बासोपट्टी प्रमुख बाजार है, जहां बाजार में कई सुविधाएं उपलब्ध है। कई आक्रोशित लोगों ने बताया कि बाजार में मुख्य सड़क खराब रहने के कारण इन दिनों लगातार छोटी छोटी दुर्घटना बढ़ रही है। कई वाहन चालक एवं सवार व्यक्ति इसका शिकार हो चुके हैं।

पड़ोसी देश नेपाल से भी लोग बाजार में विभिन्न सामान की सामग्री खरीदारी के लिए पहुंच रहे है। स्थानीय लोगो ने कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर मुख्य सड़क का निर्माण कार्य शुरू नही हुआ, तो आंदोलन किया जायेगा। जिसका जिम्मेवार प्रशासन की होगी। सड़क जाम में करीब एक सौ से अधिक लोग शामिल थे। वार्ता करने के लिए बीडीओ मंजू कुमारी कणकण, सीओ हर्ष हरि, मनरेगा पीओ दिनेश कुमार सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे। हालांकि आश्वासन के बाद सड़क जाम खोल दिया गया है, और सड़क समस्या का स्थानी निदान जल्द कराने की बात कही गयी है।

नगरपंचायत की बैठक में कई प्रस्तावों लगी मुहर

मधुबनी : जिले के जयनगर गुरुवार को नगर पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में बोर्ड की साधारण बैठक और मुख्य पार्षद के कक्ष में सशक्त स्थायी समिति अलग अलग बैठक मुख्य पार्षद कैलाश पासवान के अध्यक्षता में आयोजित हुई। सशक्त स्थाई की बैठक में कई प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई।

सशक्त स्थाई समिति के बैठक में लिए गए निर्णय के पश्चात वार्ड पार्षदों के बोर्ड की साधारण बैठक में भी कई प्रस्तावों पर सर्व सम्मति से स्वीकृति प्रदान कर गई। गत बैठक की संपुष्टि के पश्चात विभिन्न प्रस्तावों पर विचार विमर्श कर कई निर्णय लिया गया। वार्ड संख्या-06 एवं सात और वार्ड संख्या-11 में जल नल संचालन हेतु स्टेबलाइजर खरीदने का निर्णय लिया गया। कार्यालय हेतु तीन सेट कंप्यूटर और एक सेट प्रिंटर खरीदे जाने को लेकर प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई।

छह पीस टू सी टेड महिला एवं पुरुष यूरिनल खरीदे जाने के प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई। नगर प्रशासनिक भवन के बाहरी हिस्से का रंग-रोगन कराने का भी निर्णय लिया गया। वार्ड संख्या दो में रामलाल साह के घर से रामदेव मांझी के घर तक आरसीसी नाला निर्माण कराए जाने के मुद्दे पर चर्चा की गई।वार्ड संख्या 13 में भुवनेश्वर दास के घर से योगेंद्र दास के घर तक पीसीसी सड़क एवं नाला निर्माण कराए जाने के प्रस्ताव को पारित किया गया।

वार्ड संख्या 13 एवं 14 में गंगाराम गुरमैता के घर से बिल्टू सहनी के घर तक नाला निर्माण कराए जाने का निर्णय लिया गया। नगर पंचायत के अंतर्गत आंतरिक कोष से 12 चपाकल गाड़े जाने का निर्णय लिया गया। साफ-सफाई से संबंधित वाहनों को रखने हेतु विवाह भवन और मार्केट कॉम्प्लेक्स के बीच के जमीन की घेराबंदी कराए जाने के प्रस्ताव को पारित करते स्वीकृति प्रदान करते हुए कई प्रस्तावों पर विचार विमर्श कर कई अहम निर्णय लिया गया।

बैठक में मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार, उपमुख्य पार्षद दुर्गा देवी, वार्ड पार्षद गणेश पासवान, इंद्रदेव साह, गोविंद मण्डल, विनोद शर्मा, शिवजी पासवान, मोहन राय, राधा देवी, कृष्णा देवी, मंगली देवी, रूपा देवी समेत अन्य वार्ड पार्षद एवं लिपिक मोहन कुमार बैठक में उपस्थित थे।

सुमित कुमार की रिपोर्ट