फोरलेन बनने से बढ़ी लोगों की परेशानी, अधिकारियों से की अंडरपास की मांग
नवादा : जिले के एनएच 31 पर फोरलेन निर्माण से एक तरफ जहाँ लोगों में खुशी का माहौल है तो दूसरी ओर एक बड़ी आबादी के लिए यह परेशानी का सबब बन गया है। फोरलेन बनने की वजह से शहर के न्यू अंसार नगर मोहल्ले का रास्ता बंद हो गया है। तकरीबन डेढ़ से दो किलोमीटर लंबी दूरी तय कर लोगों को आना-जाना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने फोरलेन से अंडर पास की मांग की है।
लोगों का कहना है कि अंडरपास की मांग को लेकर कई बार डीएम, विधायक एवं एनएच के पदाधिकारियों को भी आवेदन दिया गया। लेकिन अभी तक कोई पहल नहीं की गई है। अगर यही हाल रहा तो आने वाले दिनों में हमलोगों को काफी परेशानी होगी। बारिश के दिनों में मुसीबतें कई गुणा बढ़ जाएगी। लोगों ने कहा कि अगर जल्द हम लोगों का समस्या का समाधान नहीं हुआ तो सड़क पर उतर कर आंदोलन करने को बाध्य होंगे। फोरलेन निर्माण के कारण न्यू अंसार नगर मोहल्ला सड़क से 15-20 फीट नीचे हो गया है और आने जाने के लिए रास्ता भी बंद हो गया है।
आवेदन देने के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
स्थानीय लोगों ने बताया कि अंडरपास के लिए जिला पदाधिकारी, विधायक के साथ एनएच के पदाधिकारियों को आवेदन दिया गया, लेकिन अब तक आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला है। न्यू अंसार नगर और सड़क के उस तरफ अंसार नगर मिलाकर कुल 20 से 25 हजार की आबादी है। फिर भी इस समस्या को अनदेखी की जा रही है। अगर अंडरपास नहीं दिया गया तो स्कूली बच्चों को परेशानी तो होगी ही। गर्भवती महिलाओं व बीमार लोगों को अस्पताल लाने ले जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।
लोगों ने कहा
एनएच 31 पर फोरलेन का निर्माण हो रहा है। जिससे हमलोगों का रास्ता बंद हो गया है। लंबी दूरी तय कर आना-जाना कर रहे हैं। स्कूली बच्चों को काफी परेशानी हो रही है। गर्भवती महिलाओं व बीमारों को अस्पताल ले जाने में काफी दिक्कत हो रही है। जल्द अंडरपास की सुविधा प्रदान की जाए। न्यू अंसार नगर की मेहाना खातून ने कहा की फोरलेन निर्माण से मोहल्ला सड़क से 15-20 फीट नीचे हो गया है और रास्ता को भी बंद कर दिया गया। जिससे काफी घूम कर आना-जाना पड़ रहा है। अगर रात्रि में मोहल्ले में कोई बीमार पड़ जाए तो उसे अस्पताल ले जाने के लिए सोचना पड़ेगा। अंडर पास बनाकर रास्ता दिया जाए।
मुहल्ले की मुस्तकी खातून ने बताया कि फोरलेन निर्माण से वर्षों पुराना रास्ता बंद हो गया है। जिससे काफी परेशानी हो रही है। फोरलेन से अंडरपास के लिए वरीय पदाधिकारियों को आवेदन दिया गया है, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो सका है। जल्द समस्या का निदान किया जाए। मो. मुनीरउद्दीन ने बताया की न्यू अंसार नगर और सड़क के उस तरफ अंसार नगर को मिलाकर कुल आबादी 20 से 25 हजार की है। वर्षों से मुहल्ले के लोग इस रास्ते से आना-जाना कर रहे थे। लेकिन फोरलेन के निर्माण से रास्ता बंद हो गया। जिससे हमलोगों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है। ऐसे में अंडरपास की सख्त जरूरत है।
रिश्ता तय किसी और लड़की से, दहेज की भूख में शादी कर दी कहीं और
नवादा : आजकल शादी में भी अजब-गजब का खेल हो रहा है। रिश्ता कहीं लगाया, शादी कहीं और हो गई। यह सब सिर्फ व सिर्फ दहेज की खातिर हो तो कई प्रकार के सवाल खड़े हो जाते हैं। कुछ ऐसा ही एक वाक्या गुरुवार को सामने आया है। बात थाना-पुलिस तक पहुंच गई है। पड़ोस के नालंदा जिले के खुदागंज निवासी स्वर्गीय वालो भगत के पुत्र प्यारे पाल ने अपनी पुत्री की शादी नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के पैंगरी पंचायत की गोड़ापर, बेलदरिया गांव निवासी जनार्दन पाल के द्वितीय पुत्र शालो पाल के साथ तय की थी।
शादी के लिए लेन-देन की बात भी हुई थी। बातचीत के अनुसार लड़की पक्ष ने जनार्दन पाल के प्रथम पुत्र के खाते में 31 अगस्त 2021 को 40 हजार रुपये स्थानांतरित किया। इसके बाद 22 दिसंबर 2021 को एक लाख रुपये नकद दिया। जैसा कि लड़की पक्ष का आरोप है कि दो दिन पूर्व जानकारी मिली कि जनार्दन पाल ने सौदेबाजी कर पुत्र की शादी 16 मई 2022 को दूसरी लड़की से कर दिया।
जानकारी के बाद लड़की पक्ष के लोग गांव पहुंचकर कुछ जानना चाहा तो जनार्दन पाल के परिजन गाली-गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गए। रुपये लौटाने से साफ मना कर दिया। परेशान लड़की पक्ष शिकायत लिए वारिसलीगंज थाना पहुंच गए। बावत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कारवाई की जाएगी। बता दें कि सूबे की सरकार शराबबंदी व दहेजबंदी के लिए लगातार जागरूकता अभियान चला रही है। कानून भी सख्त बना है। फिर भी दहेज प्रथा का खात्मा नहीं हो रहा है। लोग रिश्ते की बजाय बच्चों की सौदेबाजी कर रहे हैं। इस वाक्या ने कई तरह के सवालों को जन्म दिया है।
मनचले ने छात्रा के साथ की छेड़खानी, विरोध करने पर भाई की जमकर पिटाई
नवादा : जिले के पार नवादा इलाका में मनचलों का हौसला बुलंद है। मनचले आने जाने वाली लड़कियों को ताना मारा करते हैं। ताजा मामला सामने आया। मोहल्ले की रहने वाली लड़की ने इसका विरोध किया तो युवक ने लड़की की भाई के साथ जमकर मारपीट की। जिसके बाद परिवार के लोगों ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है। बता दें कि पार नवादा मल्लिक टोला के समीप एक युवक ने एक लड़की के साथ छेड़छाड़ किया। जिसके बाद पीड़ित लड़की ने महिला थाना पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है।
लड़की के भाई ने बताया कि अपनी बहन को प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्कूल में नौवीं क्लास का एडमिशन करवाने जा रहे थे। इसी क्रम में मल्लिक टोला निवासी मो. हसन के पुत्र मो डॉलर ने घर से निकलने के बाद थोड़ी ही दूर पर भद्दी भद्दी कमेन्ट करना शुरू कर दिया। जिसके बाद लड़की ने पहले लड़का को मना किया। लड़का नहीं माना और लड़की के पास खड़ा होकर फिर से भद्दी भद्दी कॉमेंट करना शुरू कर दिया। गुस्से में आए भाई ने इसका विरोध किया तो भाई के साथ जमकर मारपीट करना शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों के द्वारा बीच-बचाव किया गया।
घायल अवस्था में भाई और बहन ने तुरंत मामले की जानकारी परिवार को दिया। परिवार वालों ने तुरंत बुंदेलखंड थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई। फिर वहां से महिला थाना पहुंचकर महिला थाना में भी शिकायत दर्ज करने को लेकर आवेदन दी है। पीड़िता के भाई ने बताया कि मेरी बहन पर भद्दी भद्दी कमेंट करने लगा। जिसका विरोध किया तो मेरे साथ मारपीट करने लगा। जिसके बाद महिला थाना पहुंचकर न्याय की गुहार लगायी हूं।
जिले के कई पंचायतों में षष्टम वित्त आयोग की राशि में घोटाले की आशंका, रिपोर्ट तलब
नवादा : जिले के विभिन्न पंचायतों में षष्टम वित्त आयोग की राशि में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है। बिना योजना चयन, स्वीकृति व काम कराए बैंक खाते से राशि निकासी की बात सामने आ रही है। इसमें मुखिया व पंचायत सचिवों की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है। विभिन्न श्रोतों से मिल रही शिकायतों के बाद जिला प्रशासन गंभीर हो गया है। सभी प्रखंडों के बीपीआरओ व बीडीओ से इस बावत रिपोर्ट मांगी जा रही है।
रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ होगी। कुछ पंचायतों की शिकायतें मिलने के बाद पत्राचार किया गया है। हालांकि,संबंधित मुखिया व सचिव ऐसे आरोपों से इंकार कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार अकबरपुर प्रखंड के बड़ैल पंचायत में 10 लाख रुपये की निकासी बिना योजना चयन व स्वीकृति का कर लिया गया है। इसके पूर्व मेसकौर प्रखंड के बीजू बिगहा पंचायत सचिव सत्येंद्र प्रसाद पर भी इसी मद के 6 लाख रुपये की अवैध निकासी का मामला सामने आने के बाद वहां के बीडीओ ने जवाब-तलब किया था।
कौआकोल प्रखंड के खड़सारी पंचायत से भी इसी प्रकार की शिकायतें हैं। यहां दो लाख रुपये निकासी की शिकायत है। लगातार मिल रही शिकायतों की सच्चाई क्या है इसकी पड़ताल के लिए जिला पंचायत कार्यालय द्वारा बीडीओ व बीपीआरओ को पत्राचार कर जांच रिपोर्ट की मांग की जा रही है। आशंका इस बात की है कि कहीं ज्यादातर पंचायतों में यह गड़बड़ी सामने आ गई तो विषम परिस्थितियां उत्पन्न हो जाएगी। अधिकारी बताते हैं कि सभी पंचायत के खाते में इस मद की राशि सीधे ट्रांसफर की गई है।
एक-एक पंचायत को दिया गया है 15-20 लाख रुपये
जानकारों के अनुसार मार्च महीने में सभी पंचायतों को षष्ठम वित्त आयोग की राशि उपलब्ध कराई गई। एक-एक पंचायत को 15-20 लाख रुपये आवंटित किए गए हैं। जिले में 182 पंचायत हैं। समझा जा सकता है कितनी बड़ी राशि यह है। सबसे पहले मेसकौर प्रखंड के बीजू बिगहा में यह मामला सामने आया। खबर सुर्खियां बनी तो अन्य प्रखंडों से भी शिकायतें आने लगी। इस मद की राशि गली-नाली, भवन निर्माण, फर्निचर, पेयजल व्यवस्था आदि पर खर्च किया जाना है।
पूर्व में भी फंसते रहे हैं मुखिया-सचिव
सरकारी खाते से अवैध राशि की निकासी में पूर्व में भी जिले के मुखिया व पंचायत सचिव फंसते रहे हैं। खासकर नल-जल योजना की राशि में कई मुखिया ने लाखों रुपये डकार लिए थे। जिसमें प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी। पदच्यूत भी किए गए थे। इस प्रकरण में आने वाले दिनों में स्थिति साफ होगी कि कहां क्या हुआ और प्रशासन के स्तर से क्या कार्रवाई होती है।
दो बच्चों के साथ महिला गायब
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र के धिरौंध पंचायत की जमुगांय गांव की 34 वर्षिय महिला अपने दो पुत्रों के साथ शुक्रवार को गायब हो गयी। इस बावत महिला के पति ने थाना में आवेदन देकर पत्नी व दोनों बच्चों की बरामदगी की गुहार लगायी है। पति नरेश राजवंशी का आरोप है कि पत्नी सरिता देवी के साथ किसी बात को लेकर काफी नोकझोक के बाद वह घर के बाहर चला गया।
वापस लौटने के बाद पत्नी व दोनों पुत्रों सचिन कुमार के साथ घर में न देखकर खोजबीन आरंभ कर दिया। कहीं अता पता नहीं चलने पर थाना में आवेदन देकर बरामदगी की गुहार लगायी है। थानाध्यक्ष आशिष कुमार मिश्र ने बताया कि आवेदन के आलोक में अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है।
समन्वय समिति की बैठक में डीएम ने दिया निर्देश
नवादा : उदिता सिंह (भा. प्र. से.) जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में डीआरडीए सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित हुई। उन्होंने हर घर नल का जल, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा ,जल जीवन हरियाली अभियान, लोक शिकायत निवारण, आरटीपीएस, खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता, जन वितरण प्रणाली की दुकान ,बाल विकास परियोजना की योजनाएं, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना ,मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना, सामाजिक सुरक्षा संबंधी योजना ,नीरा उत्पादन ,भू अर्जन आदि विभागों की विस्तृत समीक्षा बैठक की।
हर घर नल का जल योजना सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा अलग-अलग और बिंदुवार,विस्तृत समीक्षा की गई। जिस वार्ड में नल जल योजना नहीं चल रहा है उसे 24 घंटे के अंदर संचालित करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत से जो जल योजना लगाई गई है ,संबंधित एजेंसी को निर्देश दें कि बंद नल जल योजना को 24 घंटे के अंदर चालू करें अन्यथा सभी को ब्लैक लिस्टेड कर दिया जाएगा। सभी प्रखंड विकास अधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि किसी भी वार्ड में पेयजल की किल्लत होने पर संबंधित अधिकारी को दंडित किया जाएगा।
कार्यपालक अभियंता पीएचईडडी बिना सूचना के बैठक से अनुपस्थित पाए गए जिनसे स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया। उन्होंने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि बिना अनुमति के अधिकारी जिला मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने स्पष्ट कहा कि हर घर नल का जल बिहार सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी एवं जनप्रिय योजना है । सभी वार्डों में नल जल योजना एवं चापाकल से जल की आपूर्ति करना सुनिश्चित करें। किसी भी व्यक्ति को पानी की किल्लत नहीं हो इसका सभी अधिकारी ध्यान रखें।
प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा में पाया गया कि सैंक्शन लिस्ट की अपेक्षा प्रथम किस्त कई लाभुकों को नहीं दी गई है, जिस पर जिलाधिकारी ने गंभीरता दिखाते हुए, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि 2 दिनों के अंदर वांछित लाभुकों के बैंक खाता में राशि उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। आर्थिक शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।सभी प्रखंड विकास अधिकारी अपना सरकारी मोबाइल ओपन रखेंगे और जिले वासियों के समस्याओं को सुनेंगे और उसके समाधन का लगातार प्रयास करेंगे।जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना को पूर्ण ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ पूर्ण कराएं। इसमें आर्थिक दोहन या शोषण होने की शिकायत मिलने पर जांच उपरांत विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि 40% से अधिक शिकायतें आवास योजना की आ रही है।
सभी प्रखंडों को सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी से बारी-बारी से सभी प्रधानमंत्री आवास योजना की अद्यतन स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की गई और निर्देश दिया गया कि लाभुकों के अकाउंट नंबर तथा आधार नंबर में गड़बड़ी होने पर उसको अविलंब सुधार करें। आवास योजना को शत प्रतिशत पूर्ण करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। मनरेगा योजना की समीक्षा में बताया गया कि जिले में 75 अमृत सरोवर का निर्माण /जीर्णोद्धार कराया जा रहा है। इसके लिए प्रत्येक प्रखंड से दो दो योजना ली जा रही है। यह योजना 1 एकड़ से 5 एकड़ में बड़ा सरोवर का निर्माण किया जाना है। पौधारोपण पर जिलाधिकारी ने विशेष जोर दिया, उन्होंने कहा कि नहर, रोड कैनाल ,राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोनों तरफ सघन पौधारोपण करना सुनिश्चित करें।
लोक शिकायत निवारण कार्यालय की समीक्षा की गई उन्होंने स्पष्ट कहा कि 60 दिन से अधिक कोई भी आवेदन लंबित नहीं रहना चाहिए ।जिलाधिकारी भी स्वयं लोक शिकायत की सुनवाई मंगलवार को 12:00 बजे मध्यान में करेंगे। आरटीपीएस की समीक्षा की गई जिलाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिए की समय सीमा के अंदर सभी प्रमाण पत्र लाभुकों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। कार्य की अवहेलना करने पर कार्यवाही सुनिश्चित है ।आरटीपीएस में सभी पेंडिंग लिस्ट को रविवार तक जीरो करने का निर्देश दिया गया।
जिला परिवहन अधिकारी के द्वारा बताया गया कि जिले में मुख्यमंत्री परिवहन योजना के तहत 28 गाड़ियों का क्रय किया जाना था जिसमें से 22 गाड़ियों कहा कि रहे हो गया है . जिलाधिकारी ने कहा कि 3 दिनों के अंदर लक्ष्य के अनुरूप और 6 गाड़ियों का क्रय कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि आर्थिक दोहन करने वाले अंचल अधिकारी/ कर्मचारी आदि पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी ।
उन्होंने कहा कि पूर्ण ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ कार्य करना सुनिश्चित करें। जिले में परिमार्जन का कार्य 96 प्रतिशत एलपीसी का 100 प्रतिशत तक पूर्ण हो गया है। जिलाधिकारी ने जीविका के डीपीएम को निर्देश दिया कि अधिक से अधिक से अधिक नीरा का उत्पादन कर उसका वितरण करना सुनिश्चित करें। अभी जिला में नीरा के उत्पादन में बिहार राज्य में छठा स्थान प्राप्त है। प्रथम स्थान गया और दूसरा स्थान वैशाली का है।
जिलाधिकारी ने कहा कि ताडो की संख्या में प्रदेश स्तर पर नवादा का तीसरा स्थान है तो नीरा के उत्पादन में छठा स्थान क्यों है? उन्होंने स्पष्ट कहा कि जिले में 12 लाख ताड का पेड़ है फिर भी नीरा के उत्पादन छठा स्थान पर क्यों है? इसमे अपेक्षित सुधार लाकर प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए जिलाधिकारी ने डीपीएम को कई आवश्यक निर्देश दिए। आपूर्ति की समीक्षा के क्रम में कहा गया कि जो व्यक्ति राशन कार्ड पीडीएस दुकान से नहीं उठा रहे हैं उनके कार्ड को रद्द करें। अभी जिले में नवादा सदर एवं रजौली अनुमंडल में ऐसे लोगों की संख्या 10000-10000 है, जो लाभुक राशन कार्ड प्रत्येक माह में नहीं उठा रहे हैं।
जिला अधिकारी ने स्पष्ट कहा कि अपात्र को राशन कार्ड रद्द करें एवं सुपात्र को राशन कार्ड देना सुनिश्चित करें।जिलाधिकारी ने सभी एम ओ को स्पष्ट निर्देश दिया कि अपने चरित्र में सुधार लाएं ,पूर्ण ईमानदारी एवं पारदर्शिता के साथ कार्य करना सुनिश्चित करें। जिला स्तरीय जांच टीम से पीडीएस दुकानों की जांच कराई गई यदि अनियमितता पाई गई तो एम ओ पर निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। प्रत्येक विपणन अधिकारी को प्रत्येक माह में 25% दुकानों पीडीएस को जांच करना है।
आईसीडीएस की समीक्षा में पाया गया कि प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना में जिले में अपेक्षित कार्य संबंधित सीडीपीओ के द्वारा नहीं किया गया है। सभी सीडीपीओ से बारी-बारी और बिंदुबार समीक्षा की गई। कौआकोल, रजौली, नारदीगंज, नरहट मेसकौर, अकबरपुर ,सिरदला पकरीबरावां ,वारसलीगंज में मात्र 13% से 5% तक ही कार्य किया गया है, जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि अपने कार्यकलाप में अपेक्षित सुधार लाएं और 35% कम से कम आवेदन को निष्पादित करना सुनिश्चित करें।
केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा दी जा रही दी विभिन्न पेंशन योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई ।उन्होंने स्पष्ट कहा कि जिस व्यक्ति को पेंशन के लिए स्वीकृत किया गया है उनमें सभी व्यक्तियों की राशि उनके बैंक खाते में जा रही कि नहीं? सहायक निदेशक को स्पष्ट प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया।
कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि यह अत्यंत निचले पायदान पर रहने वाले लोगों को लाभ दिया जाता है, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी संबंधित मुखिया और जनप्रतिनिधियों से समन्वय कर ऐसे वांछित व्यक्तियों को कबीर अंत्येष्टि योजना का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें ।कई प्रखंडों में इस योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है. जिलाधिकारी ने गंभीरता से लिया। आपदा प्रबंधन विभाग की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि 1 माह में आपदा से संबंधित निर्धारित राशि लाभुकों को देना सुनिश्चित करें।
बैठक में उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता ,डॉक्टर कारी प्रसाद महतो जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, उमेश कुमार भारती अनुमंडल प्रभारी नवादा सदर, ए के पीयूष अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, मोहम्मद जफर हसन डीसीएलआर, मो मुस्तकीम डीसीएलआर नवादा सदर, सत्येंद्र प्रसाद जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी, प्रशांत अभिषेक अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ,श्रीमती प्रियंका सिन्हा एसडीसी जिला स्तरीय पदाधिकारी प्रखंड स्तरीय प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी सीडीपीओ एम ओ आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।
अवैध खनन के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, बालू समेत ट्रैक्टर जब्त
नवादा : जिले के नारदीगंज पुलिस व खनन विभाग ने संयुक्त रुप से बालू के अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मोतनाजे गांव के समीप पंचाने नदी से बालू निकाल कर ले जा रहे सफेद बालू सहित ट्रैक्टर को जब्त किया। इस दौरान ट्रैक्टर चालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि शुक्रवार की अहले सुबह पुलिस गश्ती कर रही थी तभी गुप्त सूचना मिली कि मोतनाजे गांव स्थित पंचाने नदी से एक ट्रैक्टर के द्वारा सफेद बालू निकाल कर उसे ले जाया जा रहा है। सूचना पर पुलिस की टीम जब पहुंची और ट्रैक्टर चालक से बालू संबंधी कागजात या चालान की मांग की तो ट्रैक्टर चालक चालान दिखाने में असमर्थ दिखा। जिससे पता चला कि ये बालू का अवैध खनन है।
ट्रैक्टर पर किसी प्रकार का नंबर प्लेट भी नहीं लगा था। लेकिन मालूम करने पर बताया गया ट्रैक्टर BR27E 2900 है। वाहन सहित चालक को थाना लाया गया है और अवैध खनन की प्राथमिकी दर्ज की गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए ट्रैक्टर चालक की पहचान 30 वर्षीय सकिंद्र कुमार के रूप में की गई है, जो जिले के मुफसिल थाना क्षेत्र के रूस्तमपुर गांव का निवासी है। आरोपी के विरुद्ध कांड संख्या 133/2022 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मौके पर एसआई अंजली कुमारी, एएसआई विनोद यादव,खनन विभाग के अधिकारी अमित कुमार व अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
लाइनमैन के दया भाव पर उपभोक्ताओं को मिलती है बिजली
नवादा : जिले के नारदीगंज के ग्रामीणों ने अनियमित बिजली मिलने से परेशान हो डीएम को आवेदन देकर निर्बध रूप से बिजली उपलब्ध कराने की मांग की है। उपभोक्ताओं ने आवेदन में उल्लेख किया है कि नारदीगंज पावर ग्रिड के टाउन फिडर का उपभोक्ता रहा हूं. कई वर्षों से शांतिपूर्वक टाउन फिडर की मांग करते आ रहे हैं। किंतु ग्रिड के पदाधिकारी, स्थानीय कर्मी एवं स्थानीय पेटी कांट्रेक्टर की मनमानी के कारण उक्त फीडर को कई पंचायतों के बीच लगभग 10 से 12 किलोमीटर रेंज तक बढ़ा दिया गया है। जिसके कारण आए दिन ग्रिड के कर्मी द्वारा फॉल्ट का बहाना बनाकर फीडर का मजाक बना दिया गया है।
कहा गया दिन में 20 से 25 बार ट्रिप करना उक्त कर्मी के लिए आम बात हो गई है। हद तो तब हो जाता है जब रात के 12 बजे के बाद ग्रीड टाउन फीडर का लाइन बंद कर सो जाते हैं। ग्रिड में दिए गए सरकारी मोबाइल पर संपर्क करने पर एक ही रटी रटाई बात बताई जाती है 11 हजार में फ़ाल्ट है, जबकि पांच बजे लाइन मैन के बिना कहे बगैर लाइन दे दिया जाता है। ऐसे तो ग्रिड में लाइन 24 घंटे रहती है। किंतु ग्रिड के स्थानीय लाइनमैन के दया दृष्टि पर हम लोगों के फीडर का लाइन मिलता है। उक्त संदर्भ में नारदीगंज जेई व एसडीओ से बात करते हैं तो उनके द्वारा दो टूक जवाब मिलता है, जहां जाना है ,जाओ मैं देख लूंगा। उसका एक कारण यह भी है स्थानीय कर्मी की मिलीभगत से युक्त पदाधिकारी द्वारा बाईपास टोका का पैसा आपस में बंदरबांट किया जाता है। जिससे पदाधिकारी की आमदनी में इजाफा हो जाता है। यही कारण है कि स्थानीय कर्मी की मनमानी को नजरअंदाज किया जाता है।
इधर टॉउन फिटर नंबर 2 का कई महीनों की मेन लाइन का रीडिंग व्हाट्सएप से जांच किया जाए तो टाउन फीडर का लाइन अन्य फिडर के अपेक्षा कम हो जाएगी। जबकि टाउन फीडर से राजस्व की वसूली शत प्रतिशत हो रही है। यही नहीं बच्चों को पढ़ाई पर भी असर पढ़ रहा है। जिससे सभी ग्रामीणों ने उक्त फीडर से संबंधित सभी कर्मियों को स्थानांतरण करने की मांग किया है। ताकि उपभोक्ताओं को अनिवार्य बिजली मिल सके एवं इस विभाग में हो रही गड़बड़ी पर भी रोक लग सके अगर पदाधिकारी की रवैया में कोई सुधार नहीं आता है, तो ग्रिड का घेराव चरणबद्ध आंदोलन व रोड जाम करने को बाध्य होंगे। जिसका सारा जवाबदेह स्थानीय ग्रिड पदाधिकारी व कर्मी की होगी।
पीएम आवास में 15-20 हजार रुपये वसूली का आरोप, एसडीओ से की गई शिकायत
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित मेसकौर प्रखंड के बारत पंचायत के वार्ड संख्या दो के ग्रामीणों ने पीएम आवास का लाभ दिए जाने में कमीशनखोरी को लेकर एसडीओ रजौली से मिलकर शिकायत की। आवास सहायक प्रभात कुमार तथा उनके कुछ दलालों द्वारा प्रति लाभुक 15 से 20 हजार रुपये जबरन वसूल किए जाने की शिकायत की गई है।
करण कुमार, विजय मांझी, सुधीर राजवंशी, ललिता देवी, छोटन मांझी, बाबूलाल मांझी, तेतरी देवी, कालो देवी,समुद्री देवी,बसंती देवी धूलिया देवी समेत दर्जनों आवास लाभुकों ने एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष से मिलकर दिए आवेदन में कमीशन नहीं देने पर आवास सहायक द्वारा धमकी दिए जाने का आरोप भी लगाया है।
इस संबंध में एसडीएम आदित्य कुमार पीयूष ने कहा कि आवास सहायक एवं उमेश चौधरी आदि बिचौलिया पर आवास योजना के प्रथम किस्त में नाजायज राशि मांगे जाने की शिकायत मिली है। मामले की जांच कराई जाएगी। सत्य पाए जाने पर आवास सहायक एवं बिचौलिए के ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कोई भी आवास सहाय या बिचौलिया किसी भी प्रकार रुपये मांगे तो उसे ना दें। पैसे मांगने पर हमारे यहां आकर ग्रामीण शिकायत कर सकते हैं। जिसके बाद ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
लाभुकों ने एसडीओ को बताया कि आवास सहायक व उसका बिचौलिया कहता है कि पैसा नहीं दोगे तो दूसरे किस्त का पैसा आपके खाते में नहीं जाएगा। जब हम गरीब लाभुक आवास सहायक से कहते हैं कि अगर पैसा दे ही देंगे तो घर बनाएंगे कैसे? इस बात को बोलने पर आवास सहायक के द्वारा कहा जाता है कि हम कुछ नहीं जानते हैं। आप लोग को पैसा देना ही होगा। परेशान होकर इंसाफ की गुहार लगाने पहुंचे। एसडीओ के आश्वासन के बाद लाभुक वहां से लौट गए। अब उन्हें न्याय की उम्मीद है।
भीषण गर्मी का कहर जारी, साढ़े चार साल की बच्ची की लू लगने से मौत
नवादा : भीषण गर्मी का कहर झेल रहे जिले में लू की चपेट में आने से साढ़े 4 वर्षीय बच्ची की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गई।. सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर सुनील कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि बच्ची की मौत लू लगने से हुई प्रतीत होती है.
दरअसल, भीषण गर्मी के कारण लोगों की जनजीवन अस्त व्यस्त है। इसी दौरान शुक्रवार को वारिसलीगंज में शिवम भट्टा पर एक बच्ची की लू लगने से अचानक तबीयत बिगड़ गई। उससे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे नवादा रेफर कर दिया। उपचार के दौरान मासूम की बच्ची की मौत हो गई। मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मृतक बच्ची भैरव राम की पुत्री शोभा कुमारी थी। उसके माता पिता वारिसलीगंज के शिवम ईट भट्ठा पर काम कर रहे थे। बच्ची भी अपने माता-पिता के साथ ईट भट्ठा पर ही रहती थी।
डॉक्टर सुनील प्रसाद ने बताया कि जिस समय बच्ची सदर अस्पताल आई बच्ची का पूरा शरीर गर्म था। सांस नहीं चल रहा था। उसे तुरंत ऑक्सीजन लगाया गया, लेकिन किसी तरह का कोई रिस्पांस नहीं मिला। जिसके बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि बच्ची की लू से मौत हुई है। मौत के बाद उनके परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए शव को अपने गांव लेकर चले गए। मिली जानकारी के अनुसार मृतक बच्ची रांची के लपुन थाना अंतर्गत बिगाड़ा गांव की रहने वाली है। वह अपने माता-पिता के साथ ईट भट्ठा पर आई थी।