Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट बिहारी समाज सारण

श्रद्धा के साथ याद किए गए लक्ष्मीनारायण ब्राह्मण उच्च विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य स्वर्गीय पंडित सवलिया मिश्र

सारण : प्रातः स्थानीय ब्राह्मण +2 उच्च विद्यालय में श्रद्धा से याद किए गए इस विद्यालय के निर्माता प्रधानाचार्य स्वर्गीय पंडित सवलिया मिश्र। सवलिया मिश्र के 42वें स्मृति समारोह का उद्घाटन करते हुए जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ फारुख अली ने कहा “विद्यालय की बुलंद इमारत यह बतलाती है कि इसके निर्माता का चरित्र भी अत्यंत बुलंद रहा होगा और वे एक काबिल शिक्षक भी रहे होंगे” ऐसे आदर्श शिक्षक के स्मृति समारोह में मैं शामिल होकर गौरवान्वित हूं। छात्रों को भी ऐसे आदर्श शिक्षकों का अनुकरण करते हुए राष्ट्र का कर्णधार बनने का प्रयास करना चाहिए।

समारोह में बड़ी संख्या में बुद्धिजीवी एवं गणमान्य लोग शामिल हुए जिनमें पूर्व प्राचार्य प्रो डॉ मृदुल कुमार शरण, पूर्व प्राचार्य प्रो अरुण कुमार सिंह, बाबू भुनेश्वर प्रसाद डिग्री कॉलेज के संस्थापक श्री श्रीपति परमात्मा, प्रो डॉ ज्ञानेश्वर, सीपीआई के जिला सचिव रामबाबू सिंह एवं अधिवक्ता सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी, बैंक मैनेजर गेना चौधरी, ओम प्रकाश गुप्ता एवं राजीव रंजन मिश्र के नाम उल्लेखनीय हैं।

विद्यालय के प्राचार्य एवं समारोह के अध्यक्ष अनिल कुमार ने विद्यालय के पूर्व शिक्षकों शंभू कमलाकर मिश्र, ब्रजकिशोर मिश्र एवं रामनरेश मिश्र को अंगवस्त्र से सम्मानित किया। साथ ही अतिथियों ने विद्यालय के मेधावी छात्रों को ज्ञानवर्धक पुस्तकें भी प्रदान की तथा पंडित सवलिया मिश्र मेधावी छात्र सम्मान से सम्मानित किया तथा सभी छात्रों के बीच कलम एवं टॉफियों का भी वितरण किया।

समारोह की शुरुआत विद्यालय की छात्राओं एवं डॉ ज्ञानेश्वर सिंह द्वारा गाए स्वागत गान से हुई जबकि चर्चित दूरदर्शन कलाकार रामेश्वर गोप ने कविवर रघुवीर नारायण की “बटोहिया” गीत का गान किया। समारोह का संचालन पंडित सवलिया मिश्र फाउंडेशन के सचिव एवं जेपी सेनानी और साहित्यकार अविनाश नागदंश ने किया। समारोह में बड़ी संख्या में विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र भी उपस्थित थे।