Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट बिहारी समाज मधुबनी

18 मई : मधुबनी की मुख्य खबरें

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नौका पर होगी अस्थायी अस्पताल और औषधालय की व्यवस्था

मधुबनी : जिला समेत पूरे राज्य में प्री-मानसून के कारण बीते दिन बारिश हुई। वहीं, मौसम विभाग ने इस बार मई में मानसून के आने की संभावना जताई है। जिसके कारण बाढ़ नियंत्रण विभाग के अलावा अन्य विभाग भी अपने अपने स्तर पर तैयारियां शुरू करने में जुट गए है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने सभी प्रमंडलीय आयुक्त, जिलाधिकारी और सिविल सर्जन को संभावित बाढ़ व उससे उत्पन्न होने वाली जलजनित बीमारियों की रोकथाम की तैयारियां पूरी कर लेने के निर्देश दिए हैं। जिसके मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग संभावित बाढ़ व उससे उत्पन्न जलजनित बीमारियों को रोकने की तैयारी में जुट गया है। ताकि, बाढ़ प्रभावित इलाकों में इलाज और दवाइयां आसानी से उपलब्ध कराई जा सके।

नौका अस्पताल में होगी समुचित व्यवस्था

मधुबनी जिले में बाढ़ आने के पहले ही तमाम तैयारियां पूरी कर लेनी है। ताकि, बाढ़ आने पर प्रभावित इलाके के लोगों को आसानी से चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सके। साथ ही, नौका अस्पताल के संचालन को लेकर भी रणनीति बनाई जाएगी। नौका पर अस्थाई अस्पताल और औषधालय की व्यवस्था रहेगी। जिसके माध्यम से बाढ़ के कारण सड़क का सम्पर्क टूट जाने और जलजमाव वाले इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाओं व सेवाओं को लोगों तक पहुंचाया जाएगा। हालांकि, इस दौरान लोगों को कोरोना गाइडलाइन के तहत मास्क, सामाजिक दूरी, सैनिटाइजर का उपयोग और कोरोना की जांच कराने की सलाह दी जाएगी।

अनुभव के आधार पर चिन्हित किए जायेंगे बीमारियों के संभावित क्षेत्र

पत्र में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित महामारी रोकथाम समिति को बाढ़ और जलजमाव से उत्पन्न होने वाली बीमारियों के संभावित क्षेत्रों का पूर्व के अनुभव के आधार पर चिह्नित करने को कहा गया है। साथ ही, जिलाधिकारी के अधीन बाढ़ नियत्रंण अनुश्रवण कोषांग बनाने का निर्देश दिया गया है। उसी तरह से सिविल सर्जन के आधीन बाढ़ नियत्रंण अनुश्रवण कोषांग भी बनाया जाएगा।

क्षेत्रीय अपर निदेशक, सिविल सर्जन, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी महामारी के समय में प्रभावित क्षेत्रों का सघन भ्रमण एवं स्वास्थ्य संबंधी किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण और समीक्षा करेंगे। सबसे जरूरी बात यह है कि बाढ़ की तैयारियों से लेकर प्रबंधन तक कोरोना के सामान्य नियमों का पालन करने और लोगों को इसके पालन के लिए जागरूक करने की सलाह दी गई है।

प्रभावित इलाकों में गर्भवती महिलाओं को किया जायेगा चिन्हित

बाढ़ के दौरान प्रभावित इलाकों प्रसव सेवाओं के अलावा अन्य सेवाएं जैसे नियमित टीकाकरण, ओपीडी आदि को सुचारू रखा जाएगा। इसके लिए सबसे पहले प्रभावित इलाकों की गर्भवती महिलाओं, गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों की सूची तैयार की जाएगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग और आईसीडीएस विभाग आपसी समन्वय से कार्य करेंगे। ताकि, गर्भवती महिलाओं की पहचान पहले से करके डिलीवरी किट्स और मैटरनिटी हब की व्यवस्था की जा सके। साथ ही, सभी अस्पतालों में चलंत पैथोलॉजिकल दल का गठन किया जाएगा, जिसका इस्तेमाल जरूरत पड़ने पर हो सके।

सहारा-सेबी मामले को लेकर आरजेडी विधायक को सौंपा गया ज्ञापन, बोले समीर महासेठ जनता व कर्मियो के हित मे लड़ेंगे लड़ाई

मधुबनी : सहारा इंडिया मधुबनी शाखा के सैकड़ों कर्मियों ने सहारा-सेबी मामले को लेकर आरजेडी विधायक समीर कुमार महासेठ के निवास स्थान पर मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा, जिसे ध्यानपूर्वक विधायक समीर कुमार महासेठ ने पढ़ा एवं उनकी बातो को सुना। राजद विधायक ने उन्हें आश्वासन देते हूए कहा की जनता व कर्मियों के हित के लिए इस समस्या के निदान के लिए जहाँ तक होगा, हम पुरजोर लड़ाई लड़ेंगे।

सहारा इंडिया के कर्मियो ने विधायक को दिए गए ज्ञापन के बारे मे प्रेस को जानकारी देते हूए बताया की हमलोग विगत 44वर्षों से अपने-अपने क्षेत्रों मे छोटे-छोटे दुकानदारों रेहड़ीवालों, खोमचेवालों एवं निम्न मध्यमवर्गीय लोगो के घर-घर जाकर उनसे धन निवेशित कराते हूए उनके अंदर संचय की भावना उत्पन्न कराई है। हम सभी अभिकर्तागण द्वारा अपनी संस्था के माध्यम से विगत चार दशक से अधिक समय से लोगो को धन का संचय कराते हूए उन्हें अच्छा लाभांश प्रदान करते आए है।

कई लोगों के द्वारा हमारे संस्था से प्राप्त आकर्षक ब्याज के माध्यम से अपने व्यवसाय को बढ़ाया है। कई लोगों ने अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाई एवं घर मकान बनवाने सहित कई उपयोगी कार्य किए। वही हम जैसे लाखों बेरोजगार युवाओं को घर पर रहते हुए आय प्राप्त करते हुए सुंदर जीवन व्यतीत करने का अवसर प्राप्त हुआ है। वही विगत 8 वर्ष पूर्व सहारा सेबी विवाद की वजह से हमारे जीवन में उथल-पुथल मच गया है। हम सभी अभिकर्ता एवं हमारे परिवार जन भुखमरी के कगार पर आ गए।

दूसरी तरफ हम अपने सम्मानित निवेशकों को समय से भुगतान नहीं कर पा रहे है, इस कारण हमें नया व्यवसाय नहीं मिल पा रहा है। निवेशकों का विश्वास खत्म हो गया है, हमारी आईडी खत्म हो गई। सेबी के कुछ अधिकारियो के हठधर्मिता की वजह से सहारा का भारी-भरकम राशि फंसी हुई है। एक तरफ जनता द्वारा निवेश की गई राशि नहीं मिल पा रही है, वहीं निवेशकों के आक्रोश का सामना करना पड़ता है। दूसरी तरफ हमलोगों की नौकरी का अस्तित्व भी खतरे मे है। निवेशकों का सरकार जल्द ख़ुद राशि वापस करे, नहीं तो हमें लौटाए हम निवेशकों को राशि वापस कर देंगे।

गर्मी की बढ़ी तपिश में जिप सदस्या नीलम यादव ने बांटा पेयजल हेतु मिट्टी मटका

मधुबनी : जिले के खुटौना प्रखंड के क्षेत्र संख्या-39 के जिला परिषद नीलम यादव ने बढ़ते हुए गर्मी और जलस्तर नीचा होने पर लोगों में काफी परेशानी की दिक्कत हो रही थी। उसी बीच जिला परिषद सदस्या नीलम यादव ने लोगों के बीच मदरसा में, मस्जिद में, मंदिर में चौक चौराहे पर और स्कूल में अन्य सभी जगहों पर पेयजल मटका लगाकर लोगों तक ठंडा पानी पहुंचाने का काम किया। इससे क्षेत्र के लोगों में काफी खुशी का माहौल दिख रहा है।

बाघा कुमार के पूर्व मुखिया पति मोहम्मद हीरा ने कहां कि आज तक ऐसा कोई जिला परिषद नहीं हुआ था। इस तरीके से का समस्या का समाधान कर सके। मैं अपने पंचायत वासियों की तरफ से उन्हें धन्यवाद व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा की इस तरीके से गर्मी में पानी से बिलख रहे लोग को पानी की सुविधा कराकर सकारात्मक राजनीति का परिचय दिया है। इधर धन्यवाद व्यक्त करने के लिए मोहम्मद परवेज, मोहम्मद इजहार, बबलू कुमार, गुलशन कुमार इत्यादि अन्य कई लोग थे।

नल जल एवं पीएम आवास योजना की हुई जांच

मधुबनी : जिले के कलुआही के बीडीओ राकेश कुमार सिंह ने बुधवार को कलुआही प्रखंड के पुरसौलिया पंचायत का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में पीएम आवास योजना एवं नल जल योजना की जांच किया। बाद में उन्होंने बताया की नल जल योजना का स्थिति सामान्य था।कुछ वार्ड में पानी उपलब्ध नहीं हो रहा है।

वहीं, पीएम आवास योजना की जांच में उन्होंने बताया कुछ लाभुक का घर बना हुआ था और कुछ बन रहा था। उन्होंने कहा कि जिसका गृह निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है, उसे अगला क़िस्त का भुगतान के लिए आवास सहायक को निर्देश दिया गया है।

प्रत्येक पंचायत में दस-दस सक्रिय सदस्यों बनाने एवं सूची को शुद्धीकरण करने पर किया गया गहन विचार-विमर्श

मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन के सभागार में प्रखंड जदयू कार्यकर्ताओं की एक अहम बैठक आयोजित किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष श्रीकांत यादव ने किया। जबकि कार्यक्रम का संचालन पार्टी के वरिष्ठ नेता इफ्तिखार जिलानी ने की। इस मौके पर पार्टी संगठन को और अधिक मजबूत करने, प्रत्येक पंचायत में दस-दस सक्रिय सदस्यों का बनाने एवं सूची को शुद्धीकरण करने पर गहन विचार विमर्श किया गया।

मौके पर पार्टी के प्रदेश सचिव सीमा मंडल ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रखंड क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर 10-10 सक्रिय कार्यकर्ताओं की नियुक्ति करनी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर पार्टी द्वारा दिए गए निर्णय के आलोक में हर बूथ के लिए यूथ का मनोनयन प्राथमिकता के आधार पर किया जाना है। मनोनयन के कार्य में पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं को तरजीह देने की बात कही।

वहीं, जिला पर्यवेक्षक कैलाश पासवान ने कहा कि प्रखंड स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर दल हित में कार्य करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में आज देश व दुनिया में बिहार का सम्मान बढ़ा है। शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पेयजल, सड़क सहित सभी बुनियादी क्षेत्रों में बिहार में बेहतर काम हो रहा है। उन्होंने पार्टी के निर्देश का अनुपालन अक्षरसह करने की बात कही।

इस मौके पर प्रदेश सचिव सीमा मंडल, राजेन्द्र प्रसाद कुशवाह, मो० इफ्तिखार जिलानी, जिला पर्यवेक्षक कैलाश पासवान, आदम वारसी, आनंद झा, मो० अशफाक, सतीश मंडल, रुचि मंडल, सलित यादव, अरुण गिरी, संतोष कुशवाहा, रुस्तम अंजलि, गणेश मंडल, मो० मिंटू, मो० कैश सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

तीन महीनों से एमडीएम का भोजन बंद रहने को ले ग्रामीणों ने किया रोषपूर्ण प्रदर्शन

मधुबनी : जिले के हरलाखी प्रखंड के बेता परसा पंचायत अंतर्गत लेड़ीयाहि गांव के ग्रामीणों ने नया प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापिका के विरुद्ध रोषपूर्ण प्रदर्शन व नारेबाजी की है। दरअसल प्रधानाध्यापिका की कार्यशैली से तंग आकर दर्जनों अभिभावकों ने वुधवार को विद्यालय पहुंची, जहां स्कूल के एचएम ने केस करने का धमकी देते हुए ग्रामीणों को स्कूल से बाहर निकलने को कहा। जिसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूटने लगा और हो-हंगामा शुरू कर दिया।

ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय के प्रधानाध्यापिका कुमारी सलोनी के द्वारा तीन महीनों से छात्रों को भोजन नही दिया जा रहा है, और एमडीएम का राशि का उठाव कर रही है। कहा कि रोज सुबह बच्चों को घर से खाना लाकर स्कूल में खाने बोलती है। वहीं जो बच्चे घर से खाना लेकर नही आते है, उनके साथ मारपीट किया जाता है, और स्कूल से नाम काट देने का धमकी देती है। ग्रामीणों ने कहा कि भीषण गर्मी के बावजूद अभी तक विद्यालय में पंखा नही लगाया गया है, जिससे बच्चों को काफी परेशानी हो रही है।

शौचालय में गंदगी का अंबार लगा हुआ है, जिससे बच्चे खुले में शौच के लिए बाहर जाने को विवश है। विद्यालय का हालात दयनीय हो गया है। आज तक कोई भी पदाधिकारी या प्रतिनिधि इस विद्यालय का सूधी तक लेने नही आते है। पठन-पाठन भी सही ढंग से नही हो रहा है। शिक्षकों के द्वारा बच्चों की भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। विद्यालय के सचिव व सहायक शिक्षक सब मिलकर सरकारी राशि को बंदरबांट कर रहे है।

इस प्रदर्शन में शामिल परमशीला देवी, रामचंद्र महतो, पूजन राउत, राम एकवाल राउत, राजीव महतो, राम विलास राउत, छोटे महतो, राम दुलार राउत, चंद्रकला देवी, परमेश्वरी देवी, अनारो देवी, फूलकुमारी देवी, ललिता देवी, मनतोर देवी, सरिता देवी समेत दर्जनों अभिभावकों ने विद्यालय की गहन जांच कर प्रधानाध्यापिका के विरुद्ध कार्रवाई करने का मांग शिक्षा पदाधिकारी से किया है। इस बाबत बीडीओ कृष्ण मुरारी ने दुरभाष पर बताया कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

विद्यालय की मरम्मती, घेराबंदी एवं अन्य सुविधाओं हेतु मिथिला वाहिनी ने किया आग्रह

मधुबनी : गुलाबीमय मिथिला अभियान के तहत मिथिला वाहिनी के संस्थापक सह मुख्य संरक्षक मिहिर कुमार झा मधुबनी जिले के पण्डौल प्रखंड के सरिसवपाही पूर्वी पंचायत के पाही गांव पहुंचे, जहां उन्हें ज्ञात हुआ कि मिथिला वाहिनी के कार्यकर्ताओं, सहयोगी, विद्यालय के प्रधानाध्यापिका तथा स्थानीय लोगों द्वारा प्राथमिक विद्यालय पाही के जर्जर भवन को ठीक करने, तालाब के किनारे बिना चाहरदीवारी के विद्यालय को चाहरदीवारी कराने के उद्देश्य से संबंधित विभाग, पदाधिकारी तथा जनप्रतिनिधियों को भी जानकारी दी, किन्तु अभी तक इस बिंदु पर कोई पहल नहीं हो सका है।

इस बाबत मिहिर कुमार झा जब विद्यालय पहुंचे, तो उन्होंने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पंडौल से टेलिफोन से बात कि और अविलंब इस दिशा में कार्य शुरू करने का आग्रह किया, तो जानकारी मिला कि शिक्षा पदाधिकारी विभागीय कार्य से राज्य से बाहर हैंं और लगभग पन्द्रह से बीस दिनों के बाद आयेंगे। वहीं, मिहिर झा ने उपस्थित लोगों को आश्वस्त किया कि इस विद्यालय के समस्याओं के समाधान और विकास को लेकर मिथिला वाहिनी जिलाधिकारी मधुबनी तथा अन्य संबंधित विभागीय पदाधिकारियों से मिलेगी और जल्द-से-जल्द इस पर काम शुरू हो इसके लिए प्रयास करेगी।

उन्होंने आश्चर्य व्यक्त करते हुआ कहा कि जहां केन्द्र और राज्य सरकारें सबको शिक्षा मिला इस दिशा में अरबों खर्च कर रही है। वहीं इस स्कूल कि दयनीय स्थिति देखकर शिक्षा विभाग की लापरवाही और अकर्मणीयता ही दिखता है, जहां छोटे छोटे बच्चे पढ़ रहे हैं वहां तालाब के बगल में बिना चाहरदीवारी का विद्यालय होना निश्चित रुप से एक डर, आशंका पैदा करती है कि बच्चों के साथ किसी तरह की अनहोनी न हो जाये। साथ ही जहां तीन सौ के लगभग बच्चे पढ्ते हैं वहां मात्र दो रुम होना, शौचालय नहीं होना सबसे दुखद है।

वहीं, जो रुम है वह भी क्षतिग्रस्त है, जिसमें बड़ी बड़ी दरारें आ चुकी है, जिस कारण कभी कोई बड़ी घटना घट सकती है। इस दिशा में मुखिया, जिला परिषद सदस्य, विधायक, सांसद, विधान पार्षद का मौन रवैया, कुंभकर्णी निद्रा तथा इसके समाधान हेतु पहल नहीं करना बड़ा दु:खद है। साथ ही प्रशासनिक पदाधिकारी तथा शिक्षा विभाग द्वारा अब तक इस समस्या के समाधान हेतु पहल नहीं करना कहीँ न कहीँ सुशासन की सरकार की पोल खोलता है। जबकि वहां बगल के पलांकी मुसहरी के स्कूल के बच्चौं का भी उसी विद्यालय मे मिला दिया गया है।

दलित महदलित, पिछड़ा अति पिछड़ा की राजनीति और हल्ला करने वालों का इस पर ध्यान नहीं जाता कि बच्चौं की सुरक्षा और अच्छी पढाई हेतु इसके लिए मजबूती से आवाज उठायें, उनहें तो सिर्फ़ राजनीति करने से मतलब रहती है। इसलिए समाज को स्वंय जागरुक होकर आगे होना होगा, तभी इस तरह के समस्याओं का समाधान संभव हो सकेग़ा। क्योंकि वर्तमान समय में सत्ता पक्ष तथा विपक्ष का क्रमशः सांसद और विधायक इस क्षेत्र से हैं, और तब भी इस तरह की स्थिति होना निश्चित रुप से दुर्भाग्यपूर्ण है।

मिथिला वाहिनी का प्रत्येक कार्यकर्ता मिथिला के चहुंमुखी विकास हेतु कृतसंक़्ल्पित है। अगर एक महीने के अंदर इस विद्यालय की मरम्मती, घेराबंदी और अन्य संबंधित कार्य नहीं हुए तो मिथिला वाहिनी के कार्यकर्ता स्थानीय लोगों के सहयोग से बच्चौं की सुरक्षा और अच्छी शिक्षा मिले इस हेतु आंदोलन करने को बाध्य होंगे। अतः संबंधित विभागीय पदाधिकारी और सक्षम जनप्रतिनिधी को अविलंब इस दिशा में प्रयास करना चाहिए। विद्यालय निरिक्षण के क्रम में उनके साथ मिथिला वाहिनी के सदस्य तथा वर्तमान वार्ड सदस्य भरत कुमार झा, शंकर मिश्र, अमर मंडल, मंगल मंडल, जयकिशोर चौधरी, विजय चौधरी, बच्चा मिश्रा, महावीर मंडल, गोपाल मंडल, दिगंबर मंडल, पप्पू मंडल सहित अन्य स्थानीय लोग उपस्थित थे।

जयनगर में स्वर्गीय महावीर पंजियार के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

मधुबनी : जिले के जयनगर में स्व० महावीर पंजियार के निधन पर माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन ने श्रधांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता सुरेन्द्र महतो ने किया। इस कार्यक्रम के शुरुआत में दिवंगत आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की गई। श्रद्धांजलि सभा में लोगों ने स्वर्गीय महावीर पंजियार के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस उपरांत मौके पर वक्ताओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वो समाज के प्रति हमेशा जागरूक रहे, साथ ही वो कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे। उनका निधन समाज के लिए अपूरणीय क्षति है।

इस मौके पर डॉ० सुनील कुमार राउत, प्रवीर महासेठ, उपेन्द्र नायक, सुरेन्द्र महतो, रोमियो नायक, गोविंद जोशी, सियाराम महतो, लक्षमण यादव, राहुल महतो, प्रथम कुमार, अंकित प्रसाद, विवेक सुरी, सौरव जोशी, संतोष शर्मा, गौरव जोशी, सुमित कुमार राउत, पप्पू पूर्वे सहित अन्य कई सदस्य मौजूद थे।

पदाधिकारियों ने विभिन्न पंचायतों में योजनाओं का की जांच कई योजनाओं में अनियमितता भड़के पदाधिकारी

मधुबनी : जिले के बिस्फी विभागीय निर्देशानुसार प्रखंड के नूरचक पंचायत, जगवन पश्चिमी, खैरी बांका उत्तर एवं नाहस रुपौली दक्षिण में विभिन्न विकास योजनाओं का भौतिक सत्यापन पदाधिकारियों द्वारा बुधवार को की गई। वही नूरचक में बेनीपट्टी अनुमंडल एसडीओ अशोक कुमार मंडल, जगवन पश्चिम पंचायत में बीडीओ मनोज कुमार एवं खैरी बांका में सीओ श्रीकांत सिन्हा ने नलजल योजना,पीएम आवास योजना, आंगनवाड़ी केन्द्र, जन वितरण प्रणाली की दुकान, विद्यालयों की जांच किया।

एसडीओ अशोक कुमार मंडल ने जांच के दौरान उच्च विद्यालय बसबरिया में मध्याह्न भोजन एवं साफ़ सफाई को लेकर प्रधानाध्यापक को जमकर फटकार लगाई। वहीं नूरचक पंचायत के वार्ड संख्या एक में उपभोक्ताओं ने नल से जल की आपूर्ति नहीं होने की शिकायत की। वहीं पीएम आवास योजना के लाभार्थियों की जांच में लाभुक द्वारा आवास बनाये जाने की पुष्टि हुई, तो वही नूरचक पंचायत के दो पीडीएस विक्रेताओं के यहां जांच की गई।

नूरचक वार्ड संख्या-5 में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 120 की भी जांच की गई। वहीं, पीएम आवास में भी कई तरह के अनियमितता सामने आई, जहां जांच के क्रम में एसडीओ ने नूरचक पंचायत सरकार भवन पहुंच पंचायत सचिव, आवास सहायक से भी योजनाओं के बारे में जानकारी ली। इस मौके पर मौजूद जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों से भी योजनाओं के संबंध में पूछताछ किया। इस दौरान कई आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चो की उपस्थिति कम देखी गई एवं पोषाहार वितरण की शिक़ायत भी सामने आई।

पंचायत में नल जल का पानी नहीं मिलने की शिकायत मिली। नूरचक पंचायत के वार्ड संख्या-13 में मनरेगा से बन रहे सड़क का भी जांच किया गया, जहां मिट्टी करण करने के बाद कोई काम नहीं हुआ हैं। इस बाबत एसडीओ अशोक कुमार मंडल ने बताया कि पंचायत में चल रहे सभी प्रकार के कार्यों का जांच किया गया है, साथ ही विद्यालय एवं जन वितरण पीडीएस दुकान का भी जांच किया गया है। जांच प्रतिवेदन सरकार को भेजी जाएगी।

भगवान का नाम लेकर अपनी नाकामी छिपा रही है सरकार : कृपानाथ पाठक

मधुबनी : पूर्व मंत्री तथा प्रदेश कांग्रेस कमिटी अनुशासन समिति के अध्यक्ष कृपानाथ पाठक ने केन्द्र व राज्य सरकार को सभी मोर्चे पर विफल बताते हुये कहा कि भाजपा नेतृत्व अपनी नाकामी को भगवान के नाम पर छिपाने की असफल प्रयास कर रही है।श्री पाठक बुधवार को जयनगर कमला रोड स्थित दिवंगत कांग्रेसी नेता स्व० महावीर पंजियार आवास पर श्रद्धांजली देने के पश्चात मौके पर मौजुद संवाददाताओ को संबोधित कर रहे थे।

उन्होने स्व० पंजियार के निधन को पार्टी व समाज के लिये अपूरणीय क्षति बताते हुये उनके पूत्र प्रदीप पंजियार समेत अन्य परिजनो का ढा़ढ़स बंधाया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होने पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, तेल समेत रोजमर्रा के समानो की कीमत मे अप्रत्याशित वृद्धि एवं सरकारी सेवाओ के बढ़ते मूल्य पर गहरी चिन्ता व्यक्त करते हुये कहा कि कोरोना महामारी से प्रभावित अर्थव्यवस्था तथा आमलोगो को जहां राहत के मलहम की जरुरत है। वही भाजपा सरकार उन्हे दर्द देकर और पीडा़ पहुंचाने का कार्य कर रही है। उन्होने रसोई गैस, डीजल, पेट्रोल आदि आवश्यक समानो की कीमत कम करने की मांग सरकार से की है।

इस मौके पर स्व० पंजियार के परिजनो को सांत्वना देने के उपरांत युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अनुरंजन सिंह ने कहा की मोदी सरकार मे युवा बेरोजगार हो रहे हैं। इस मोदी सरकार ने 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी, लेकिन इसके उलट सरकार रोजगार क्या देगी, लगभग 10 करोड़ युवा बेरोजगार हो गए।

इंजीनियरिंग, मेडिकल और कई विषय की पढ़ाई की फीस की जो बढोत्तरी की गई है, इससे छात्र इस महंगाई के दौर में शिक्षा से वंचित रह जाएंगे। मोदी ने छात्र, युवा को ठगने का काम किया है, उसे हम कभी भूलेंगे नहीं। इस मौके पर कृष्ण कुमार झा, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनुरंजन सिंह, राजनगर वि.स. के कांग्रेस प्रत्याशी राम एकबाल पासवान, प्रखण्ड अध्यक्ष रामचन्द्र साह, लदनियां प्रखण्ड अध्यक्ष नवल किशोर झा, आईटी सेल के जिला महासचिव सुरेन्द्र महतो, सुजीत यादव समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

अधिकारीयों द्वारा किया गया विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण, काफी अनियमितता हुई उजागर

मधुबनी : जिले में भी बिहार सरकार के मुख्य सचिव के निर्देशानुसार जिले के लदनियां प्रखंड के तीन पंचायत क्रमशः पिपराही और पथराही व कुमरखत पश्चिमी की जांच करने पहुंचे अलग-अलग पदाधिकारियों ने अलग-अलग योजनाओं की धरातलीय जांच किया। इन पदाधिकारी द्वारा की गई बुधवारी सप्ताहिक जांच में नजजल व गली नाली और विद्यालय के साथ बच्चों का केंद्र आंगनवाड़ी और मनरेगा के तहत संचालित कार्य प्रमुख रहा। इस दौरान एसडीओ जयनगर बेबी कुमारी ने पिपराही पंचायत पहुंची, जहां उन्होंने नल जल योजना के तहत लगा हुआ पाइप में लिकेज पाया।

वही कमलपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय का किया जांच के छात्रों की उपस्थिति में कमी देखी गई, और डुमरियाही स्थित विद्यालय के पिछे अवस्थित तालाब के कारण परिसर में हुए मिट्टी कटाव से उत्पन्न खतरे को देखतें हुए तत्काल इसे मरम्मती कराने का निर्देश मुखिया को दिया गया। वहीं, लदनियां सीओ निशीथ नंदन के द्वारा पथराही पंचायत में किया गया। जांच में नलजल योजना की स्थिति बदतर देखी गई।

जहां पंचायत सचिव के द्वारा नए वार्ड सदस्यों को चार्ज नहीं दिलाए जाने के कारण योजना बंद पाया गया, तो वही नल जल योजना के बने कमरें में बेड लगा देखा गया। उन्होंने उक्त पंचायत के मध्य विद्यालय पहुंच कर जांच करने के उपरांत एमडीएम की गुणवत्ता को देखने के लिए उपस्थित छात्रों के साथ कतार में बैठकर मध्याह्न भोजन भी किया। वहीं बीडीओ अखिलेश्वर कुमार द्वारा कुमरखत पश्चिमी पंचायत का किया जांच संतोषजनक रहा।

जिले के किसानों की आय में वृद्धि को लेकर आधुनिक एवं वैज्ञानिक खेती को दे बढ़ावा : जिलाधिकारी

मधुबनी : जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आयोजित हुई। उक्त बैठक में जिले के कृषि क्षेत्र से संबंधित विभिन्न योजनाओं जैसे जल जीवन हरियाली अभियान में शामिल कृषि कार्यक्रम जैसे जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम, फसल अवशेष प्रबंधन, सूक्ष्म (डीप एवं स्प्रिकलर) सिंचाई के साथ साथ बीज की उपलब्धता एवं वितरण, उर्वरक की उपलब्धता एवं खपत, कृषि यंत्रीकरण, कृषि इनपुट अनुदान, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना आदि पर व्यापक समीक्षा की गई।

जिले के किसानों की आय में वृद्धि को लेकर आधुनिक एवं वैज्ञानिक खेती को बढ़ावा देने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि जिले के किसानों को अनुदान पर बीज मुहैया कराने के लिए दिनांक 25 मई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। अतः सभी इक्षुक किसानों को जल्द से जल्द ऑनलाइन आवेदन कर देना चाहिए। उन्होंने जिले के किसानों के हित में रेल परिसर के निकट जिले के रैक प्वाइंट निर्माण पर बल दिया और विभाग से इसके लिए पत्राचार करने के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ हासिल करने के इक्षुक जिले के किसानों से अपेक्षा की है कि जिन किसानों ने अभी तक ई-के.वाय.सी. नहीं करवाया है, वे सभी 31 मई 2022 तक वसुधा केंद्र/कॉमन सर्विस सेंटर से इसे पूर्ण करवा लें। इतना ही नहीं 31 मई 2022 तक अपने बैंक खातों को संबंधित बैंक जाकर आधार से एवं एन.पी.सी.आई. से लिंक करवा लें, अन्यथा उन्हें लाभ से वंचित होना होगा।

जिलाधिकारी ने जिले में कृषि की स्थिति में उत्तरोत्तर सुधार के लिए प्रखंड कृषि पदाधिकारी व किसान सलाहकार को तत्पर होकर कार्य संपादित करने को कहा। उन्होंने बैठक से बिना सूचना के अनुपस्थित रहने वाले प्रखंड कृषि पदाधिकारी के वेतन पर रोक लगाने व स्पष्टीकरण पूछे जाने के आदेश दिए हैं। उक्त बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, मधुबनी, अशोक कुमार, जिला मत्स्य पदाधिकारी, मधुबनी, विनय कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी, मधुबनी, अजय कुमार भारती, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, मधुबनी, शिव नारायण प्रसाद सहित जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंड कृषि पदाधिकारी उपस्थित थे।

मधुबनी में सामने आई अस्पताल की लचर व्यवस्था, इलाज के अभाव में मरा एक युवक

मधुबनी : जिले के बासोपट्टी प्रखंड क्षेत्र के कटैया पंचायत के सिराही गाँव के बेचन मुखिया के 22 वर्षीय पुत्र पंचा मुखिया की मौत स्थानीय अस्पताल के कुव्यवस्था एवं गलत प्रबंधन के चक्कर मे हुआ है। उक्त व्यक्ति को चापाकल पर पानी पीते से एक विषैले सांप ने काट लिया था। सांप काटने के बाद युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने युवक का ईलाज किया।

डॉक्टरों ने युवक का नाजुक हालत देखकर बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल मधुबनी रेफर कर दिया, लेकिन एम्बुलेंस से मधुबनी ले जाने के क्रम में युवक ने दम तोड़ दिया।मृतक युवक को मानव सेवा समिति के एम्बुलेंस से सिराही गाँव लाया गया। मिली जानकारी के अनुसार युवक गाँव के ही एक निजी क्लीनक में काम करता था। वही पर इस तरह का घटना युवक के साथ हुआ है। इस मौके पर समाजसेवी ब्रजकिशोर यादव पंचायत समिति भूषण यादव, स्थानीय विधायक प्रतिनिधि संजय महतो ने पहुँचकर परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिया।

वहीं, मुखिया प्रतिनिधि बृजकिशोर यादव ने सरकार के कुव्यवस्था और व्यापत भ्रष्टाचार एवं खानापूर्ति के लिए जमकर खरी-खोटी सुनाया। उन्होंने कहा कि उक्त व्यक्ति का मौत सांप काटने से नही हुआ है। स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के द्वारा इस व्यक्ति का हत्या किया गया है। इस मामले को हम यूं हो नहीं छोड़ेंगे, बिहार सरकार के मुखिया तक इस बात को लेकर जायेंगे। वहीं, घटना को लेकर गांव में कोहराम मच गया है।

अंधविश्वास में घटी घटना, ढोंगी साधुओं ने चौकीदार की पत्नी को पिलाई नशीली दवा हुआ बेहोश, लाखों का जेवरात लेकर हुआ फरार

मधुबनी : जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के बेला टोल गांव में साधु के भेष में आए तीन ठग ने चौकीदार की पत्नी को नशीली दवा पिलाकर बेहोश कर दिया उसके बाद कथित साधुओं ने बक्सा से लाखों रुपये की जेबरात लेकर फरार हो गये। हालांकि ग्रामीणों ने उक्त तीनों ठग समेत टेम्पू चालक को पकड़ कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हरलाखी थाना की चौकीदार बेला टोल निवासी विक्रम यादव ड्यूटी पर थे। इसी दौरान साधु के भेष में तीन साधु उनके घर गया और उनके मां से बोला कि आपके जमीन पर ग्रह है, जिस कारण आपके पौत्र के साथ अनहोनी घटना घट सकती है। साथ हि कई प्रकार का झांसा देने के बाद महिला ने उनके बातों पर यकीन कर ली। उसके बाद साधु ने एक ग्लास में जल लाने को कहा, फिर जल में कुछ घोलकर कहा कि अपने पुत्रवधू को पिला दो, यदि मीठा लगा तो समझना कि सच में ग्रह है। उसके बाद विवाहिता ने जल पीने के बाद बताया कि मीठा लग रहा।

उसके बाद उन साधुओं ने एक गिलास जल को सड़क के उस पार फेंक कर आने को कहा। इधर चौकीदार की पत्नी रेणु देवी बेहोश हो गयी। उसके बाद साधुओं ने बक्सा को खोलकर एक बैग में रखे सोना का मंगलसूत्र, नथिया, झुमका, पायल समेत करीब दो लाख से अधिक का जेबरात लेकर टेम्पू में बैठकर भाग गये। इधर पानी फेंक कर जब महिला वापस आई, तो देखा कि पुत्रवधू बेहोश थी। उसके बाद चीख पुकार मच गयी। वहीं बेहोशी की हालत में ईलाज के लिए एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया।

वहीं कुछ ग्रामीणों ने बाइक से उन साधुओं को खोजना शुरू किया, जहां विशौल गांव में टेम्पू से भाग रहे तीनों ढोंगी साधुओं को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। उसके बाद जमकर मारपीट की गई। इधर सूचना मिलते ही एएसआई ध्यानी पासवान मौके पर पहुंची औऱ टेम्पू चालक समेत तीनों साधुओं को हिरासत में ले लिया। चालक समेत तीनों ढोंगी साधु समस्तीपुर जिला का बताया जा रहा है।

मुख्यमंत्री से पीएचडी शोधार्थियों हेतु फेलोशिप की मांग

मधुबनी : बिहार राज्य के विश्वविद्यालयों में पीएचडी प्रवेश परीक्षा (पीएटी) से पीएचडी में नामांकित, बिना जेआरएफ वाले शोधार्थियों को शोधकार्य में आर्थिक सहयोग हेतु मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के शोधार्थियों ने रघुबर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर फेलोशिप की मांग की। इस पत्र की प्रतिलिपि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव, उच्च शिक्षा के निदेशक व अनुसंधान एवं प्रशिक्षण के निदेशक को भी भेजा गया है। उक्त मांगपत्र में शोधकार्य को गुणवत्तापूर्ण एवं सामाजोपयोगी बनाने में आ रहे वित्तीय परेशानियों का जिक्र किया गया है।

यूजीसी रेगुलेशन-2016 लागू होने से अब पीएचडी नियमित कोर्स है, इस अवधि में शोधार्थी किसी अन्य गतिविधि में शामिल नहीं हो सकते है। बिहार राज्य विश्वविद्यालय में नामांकित अधिकांश शोधार्थी निम्न एवं मध्यम वर्ग के है। ऐसे में यूजीसी के सभी नियमों का पालन करते हुए शोध क्षेत्र में नियमित रूप से कार्य करने में वित्तीय कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

राज्य के एससी, एसटी, बीसी एवं ईबीसी वर्ग के छात्रों को पीजी तक विभिन्न छात्रवृति का लाभ मिलता है, परंतु पीएचडी में किसी भी वर्ग को छात्रवृति नहीं मिल रही है। ऐसे में फेलोशिप दियें जाने से शोधकार्य गुणवत्तापूर्ण होगा, साथ ही शोधार्थियों पर भी इसका व्यापक प्रभाव देखने को मिल सकता हैं। साथ ही पत्र में शोधार्थियों को विश्वविद्यालय व महाविद्यालय के शिक्षण कार्य में शामिल करने का भी निवेदन किया गया है, जिससे पीएचडी अवधि में शोधार्थियों को शिक्षण कार्य का अनुभव भी होगा एवं अपनी कमियों को दूर करने का भी अवसर मिल सकेगा।

रोजगार सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का हुआ भव्य आयोजन

मधुबनी : नगर के वाटसन प्लस टू हाई स्कूल के मैदान मे श्रम संसाधन विभाग,बिहार सरकार एवं जिला नियोजनालय मधुबनी के द्वारा जिला स्तरीय रोजगार सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का भव्य आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन मंत्री श्रम संसाधन मंत्री जीवेश कुमार, मधुबनी विधायक समीर कुमार महासेठ, मधुबनी सांसद अशोक यादव, खजौली विधायक अरुण शंकर प्रसाद, बिहार विधान पार्षद घनश्याम ठाकुर, बिस्फी विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल एवं भाजपा नेता मनोज चौधरी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया गया।

जिला नियोजन पदाधिकारी मधुबनी ने जानकारी दी है कि जिलाधिकारी,अरविन्द कुमार वर्मा के दिशानिर्देश में श्रम संसाधन विभाग, एवं जिला प्रशासन, मधुबनी के तत्वावधान में एक दिवसीय नियोजन सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया। इस मेले में राज्य के सभी जिलों के तकनीकी एवं गैर तकनीकी क्षेत्रों में योग्यता रखने वाले अभ्यर्थीयों मे युवक एवं युवतियों ने निजी क्षेत्र में रोजगार प्राप्त करने के लिए भाग लिया। इस अवसर पर नौकरी प्रदाता के साथ साथ कौशल विकास से संबंधित अन्य संस्थाएं भी मौजूद रही!मेले के दौरान विभिन्न सरकारी विभागों का स्टॉल भी लगाया गया, जहां स्वरोजगार हासिल करने हेतु जानकारी प्रदान की गई।

इस मौके पर डीआरसीसी, मधुबनी से संचालित योजनाओं के स्टॉल लगे इनके अतिरिक्त जिले के लीडिंग बैंक का स्टॉल भी लगा, जहां युवाओं को केंद्र की योजनाओं जैसे मुद्रा ऋण, स्टार्ट अप लोन आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। विदित हो कि वैश्विक महामारी के कारण से वित्तीय वर्ष 2020/21 एवं 2021/22 में नियोजन सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन नहीं किया जा सका।

इस बार वृहद पाने पर इसका आयोजन किया गया। इसके लिए कल ही जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय रोजगार सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेले के आयोजन के अवसर पर जिले के युवाओं का आह्वान करते हुए कहा था कि इस मेले के दौरान युवा रोजगार से सीधे तौर पर तो जुड़ ही सकते हैं, साथ ही साथ नए स्टार्ट अप के लिए बेहतर मार्गदर्शन भी हासिल कर सकते हैं। आज केंद्र व राज्य सरकार द्वारा कई प्रकार की महत्वकांक्षी योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिनकी जानकारी से स्वरोजगार के नए द्वार खुल सकते हैं। ऐसे में उक्त अवसर पर पंहुचकर, मेले में सही जानकारी प्राप्त कर, युवा वर्ग अपने लिए कैरियर के बेहतर विकल्प हासिल कर सकते हैं। अतः जिन युवाओं को रोजगार की तलाश है, वे इस मौके का लाभ अवश्य उठाएं।

साहरघाट थाना परिसर में देशी विदेशी शराब का हुआ विनष्टीकरण

मधुबनी : जिले के साहरघाट थाना परिसर में उच्चाधिकारियों के निर्देश पर मजिस्ट्रेट एवं उत्पाद विभाग के अधिकारी की उपस्थिति में विभिन्न कांडों में जब्त शराब का विनष्टीकरण किया गया। इस दौरान थाना प्रांगण में शराब की बोतलों पर ट्रैक्टर चलाकर देसी-विदेशी शराब को विनष्ट करने के बाद ऊपर से मिट्टी डालकर ढंक दिया गया।

इस बाबत साहरघाट थानाध्यक्ष विजय पासवान ने बताया कि कुल 6 कांडों से संबंधित 362 लीटर देशी शराब, 5 लीटर 500 एमएल के बीयर एवं 1 लीटर 875 एमएल अंग्रेजी शराब को विनष्ट किया गया। इस मौके पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सीओ रामकुमार पासवान, उत्पाद निरीक्षक सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।

धकजरी, मनपौर, महमदपुर और कपसिया में सरकार द्वारा चलाये जाने वाली कई विकासात्मक योजनाओं की हुई जांच

मधुबनी : जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक मे बेनीपट्टी प्रखंड के धकजरी पंचायत में अंचलाधिकारी बेनीपट्टी पल्लवी कुमारी गुप्ता, मंपौर पंचायत में वरीय उपसमाहर्ता बालेंदु नारायण पांडे, कपसिया में जिला परिवहन पदाधिकारी शशि शेखरान और महमदपुर पंचायत में प्रखंड विकास पदाधिकारी, बेनीपट्टी डॉ० रवि रंजन ने सात निश्चय के तहत नल जल व नली गली, विद्यालय, स्वास्थ्य केंद्र, जन वितरण प्रणाली की दुकान,आंगनबाड़ी केंद्र, समाजिक सुरक्षा, ग्रामीण सड़क, पैक्स, मनरेगा, पीएम आवास, पंचायत सरकार भवन या पंचायत भवन, आरटीपीएस, भू:राजस्व, दाखिल खारिज, जमाबंदी और लगान रसीद सहित कई अन्य बिन्दुओं की जाँच की।

अंचलाधिकारी पल्लवी कुमारी गुप्ता ने धकजरी पंचायत के वार्ड 6 में राजकीय प्राथमिक विद्यालय चननपुरा का निरीक्षण किया, जहाँ उन्होंने ने शिक्षकों की उपस्थिति, एमडीएम सहित अन्य बिंदुओं पर जाँच किया। अंचलाधिकारी पल्लवी कुमारी गुप्ता ने धकजरी में विकासात्मक योजनाओं की जांच की। सीओ ने वार्ड 1, 2, 7, 12 और 13 में सात निश्चय के तहत नलजल योजना की जांच की, जहां वार्ड 13 में बिजली और मरम्मती के कारण जलापूर्ति ठप पाया गया।

वहीं वार्ड 1, 2 और 12 में जलापूर्ति बंद है़ और कई घरो में कनेक्शन भी नही दिया गया है़। जबकि वार्ड 7 में जांच के दौरान उपभोक्ताओं द्वारा बताया गया कि जांच के भय से आज पानी चला दिया गया है़। उन्होंने जगदीश प्लस टू उच्च विद्यालय, राजकीय मध्य विद्यालय और प्राथमिक विद्यालय चननपुरा की जांच की। साथ ही वार्ड 11 में पीएम आवास योजना की भी जांच की। साथ ही वार्ड 13 में स्थित पंचायत भवन में जांच के दौरान आशियाना बनाकर उपयोग करते हुए देखा गया।

सीओ ने फटकार लगाते हुए अविलंब सामुदायिक भवन को खाली करने का निर्देश दिया। इसके अलावे जन वितरण प्रणाली, पैक्स, आंगनबाड़ी केंद्र सहित अन्य बिंदुओं पर भी जांच की। इधर, बीडीओ रवि रंजन ने भी महमदपुर पंचायत में एक एक विकासात्मक योजनाओं की बारीकी से जांच किया। इस अवसर पर धकजरी पंचायत के भू०पु० मुखिया देव नारायण झा, सुनील कुमार झा, उर्फ गुड्डू, शिव कुमार साह,उपमुखिया भोला पासवान, मो० साबिर, मनपौर में बीपीआरओ गौतम आनंद, मुखिया अमरेन्द्र मिश्रा सुगन, पंचायत सचिव राजा राम सिंह और आवास सहायक, महमदपुर में मुखिया सुलेखा देवी, जेई प्रीति कुमारी, पंचायत सचिव राम नारायण ठाकुर, धकजरी में राजस्व अधिकारी पूजा कुमारी, तकनीकी सहायक नैंसी कुमारी, पंचायत समिति सदस्य चंदन कुमार ठाकुर, आवास सहायक तथा पीआरएस सहित अन्य उपस्थित थे।

सड़क जाम करनेवाले 9 ज्ञात व 100 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी

मधुबनी : बीते 15 मई को मधुबनी जिले के साहरघाट बेनीपट्टी मुख्य पथ पर पहिपुरा में हुए सड़क हादसे में एक बच्चे की मौत के बाद हुए सड़क जाम को लेकर साहरघाट थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। थानाध्यक्ष विजय पासवान द्वारा दर्ज कराई गयी प्राथमिकी में खिरहर थाना क्षेत्र अंतर्गत सेम्हली गाँव के बदरी मंडल, प्रेमलाल मंडल, शंभू पंडित, भरत मंडल, रंजीत महतो, कन्हैया महतो, संजीव मंडल, अमित पंडित व अनिरुद्ध पंडित सहित 100 अज्ञात लोगों को नामजद किया गया है।

एसएचओ पासवान ने आरोपियों के उपर सड़क जाम कर यातायात अवरुद्ध करने, पुलिस के साथ धक्का-मुक्की, गाली-गलौज करने तथा सरकारी कामकाज में व्यवधान पहुँचाने का आरोप लगाया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से सड़क जाम में शामिल रहे लोगों में दहशत का माहौल है। वहीं परिजनों व ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। उनका कहना है कि वे लोग शांतिपूर्ण सड़क जाम कर चालक की त्वरित गिरफ्तारी व उच्चाधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे थे।

बताते चलें कि इस हादसे में पिकअप की ठोकर से बाइक सवार सेम्हली निवासी रामप्रवेश पंडित के 12 वर्षीय पुत्र कन्हैया कुमार की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने साहरघाट-बेनीपट्टी मुख्य पथ को लगभग 5 घंटों के लिए जाम कर दिया था। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष पासवान व पुलिस बलों के द्वारा लाख समझाने के बावजूद आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने सड़क जाम नहीं हटाया। इससे दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयीं और सैकड़ों लोग भीषण गर्मी में हलकान होते रहे।

आंगनवाड़ी केन्द्र की अव्यवस्था देख विफ़रे बीडीओ

मधुबनी : जिले के खजौली प्रखंड मे जिला पदाधिकारी मधुबनी द्वारा प्रखंड एवं जिला स्तर के पदाधिकारियों के नेतृत्व में गठित जांच टीम द्वारा बुधवार को प्रखंड के तीन पंचायतों में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं का जायजा लिया गया। इस क्रम में बीडीओ मनीष कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने प्रखंड के नरार पूर्वी पंचायत में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया।

उत्क्रमित मध्य विद्यालय नरार गुलरियाटोल परिसर में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 63 में व्याप्त कुव्यवस्था को देख वे बिफर पड़े। उन्होंने आंगनबाड़ी सेविका को डांट लगाते हुए व्यवस्था में सुधार का निदेश दिया। उन्होंने बताया कि केन्द्र में बच्चों की उपस्थिति काफी कम थी। कोई भी बच्चे ड्रेस में नहीं थे। दो माह से स्टॉक पंजी अद्यतन नहीं किया गया था। केन्द्र के अवलोकन से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि यहां बच्चों को नियमित पोषाहार नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने व्यवस्था में सुधार नहीं करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।

वहीं पंचायत के वार्ड एक में नल-जल योजना से पानी का आपूर्ति बाधित था। उन्होंने वार्ड सदस्य को पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने का निदेश दिया। इस दौरान उन्होंने मध्य विद्यालय नरार गुलरिया टोल में शिक्षक, छात्र उपस्थिति, वर्गकक्ष, शौचालय, मध्यह्न भोजन योजना सहित पंचायत के जन वितरण प्रणाली, मनरेगा, ग्रामीण सड़क, आवास, पेंशन सहित अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति का अवलोकन किया। वहीं अंचल अधिकारी मनीष कुमार ने स्थानीय दतुआर एवं जिला कर्यक्रम पदाधिकारी, आईसीडीएस शोभा सिन्हा ने रशीदपुर पंचायत में संचालित योजनाओं का निरीक्षण किया।

सुमित कुमार की रिपोर्ट