19 मई : नवादा की मुख्य खबरें

0

रंगदारी नहीं देने पर महादलितों ने पोकलेन व हाइवा में की तोड़फोड़, मुंशी व ड्राइवर की जमकर पिटाई

नवादा : जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के करम गांव के निकट फोर लाइन निर्माण कर रही कंपनी के साथ करम गांव के महादलित टोला के 20 से 30 की संख्या में रहे लोगों ने एक पोकलेन गाड़ी व दो हाइवा गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ की। विरोध करने पर मुंशी व ड्राइवर के साथ मारपीट की गयी। इसके बाद श्याम लाल यादव कंपनी के न्यू दिल्ली के रहने वाले रविंदर नैना ने अकबरपुर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। दबंगों ने रंगदारी नहीं देने पर वारदात को अंजाम दिया है।

उन्होंने बताया कि अनिल राम, लखन राम, जतन राम, बंगाली राम, दुखन राम, गणेश राम सहित 20 से 30 लोग मिलकर एक पोकलेन व हाइवा गाड़ी का पूरा शीशा तोड़कर गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया है। विरोध करने पर मुंशी और ड्राइवर की जमकर पिटाई की गई। वहीं दबंगों के द्वारा 2 लाख रुपया रंगदारी की मांग की गई। नहीं देने पर जान मारने की धमकी दी जा रही है तथा फोर लाइन निर्माण कार्य में बाधा पहुंचाया जा रहा है।

swatva

उन्होंने बताया कि करम गांव से गाड़ी मिट्टी लेकर आ रहा था। उसी दौरान गाड़ी रोककर तोड़फोड़ की गई। ड्राइवर और मुंशी की जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद इलाज करवाकर रेस्ट के लिए घर भेजा गया है। उन्होंने बताया कि नंदपुर गांव के मुंशी संजय सिंह, राजस्थान के ड्राइवर अमर सिंह दोनों गंभीर रूप से घायल है। मामले को ले पुलिस से शिकायत की गयी है।बताते चलें कि बख्तियारपुर से रजौली तक एनएच-31 फोर लाइन का निर्माण किया जा रहा है।

हिसुआ व अकबरपुर का सात शराबी गिरफ्तार

नवादा : जिले के बिहार-झारखंड सीमा पर गोविन्दपुर जांच चौकी पर सात शराबी को गिरफ्तार कर लिया। सभी झारखंड राज्य के बासोडीह से शराब पीकर आ रहे थे। थानाध्यक्ष श्याम कुमार पाण्डेय ने बताया कि उत्पाद जांच चौकी पर तैनात एएसआई विनय कृष्ण ने सात शराबी को गिरफ्तार कर थाना लाया। माउथ ब्रेथ एनालाइजर से जांच करने पर शराब पीने की पुष्टि किया गया।

गिरफ्तार शराबी में हिसुआ थाना क्षेत्र के सोनसा गांव के संतोष कुमार शर्मा, कमलेश कुमार, पंचम कुमार, भोला कुमार, गणेश कुमार, एंव बजरा गांव के जितेन्द्र कुमार, तथा अकबरपुर थाना क्षेत्र के बलिया बुजुर्ग के अभिषेक कुमार शामिल है। सभी गिरफ्तार व्यक्तियों पर शराब अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया है।

बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोप में 20 साल की सजा

नवादा : 08 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को 20 वर्ष का सश्रम कारावास तथा अर्थ दंड की सजा सुनाई गई। विशेष न्यायालय पोक्सों के न्यायाधीश शशिकांत ओझा ने बुधवार को यह सजा जिला अंतर्गत कौवाकोल थाना क्षेत्र के सेखोदेवरा निवासी निरंजन उर्फ कारू सिहं को यह सजा सुनाई।

जानकारी के अनुसार अभियुक्त निरंजन के चाचा के घर में उक्त बच्ची टी भी देखने वो खेलने वहॉ आया करती थी। उसी क्रम में आरोपित ने बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। घटना 10 नवम्बर 18 की संध्या की बताई जाती है। पीड़िता की माता के ब्यान पर महिला थाना में अभियुक्त के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई।

पुलिस ने घटना को सत्य पाते हुए अंतिम प्रतिवेदन अदालत में समर्पित किया। पुलिस द्वारा चिन्हित गवाहों के द्वारा अदालत में दिये गये ब्यान के आधार पर न्यायाधीश ने अभियुक्त निरंजन उर्फ कारू को दोषी ठहराते हुए 20 साल का सश्रम कारावास तथा 25 हजार रूपये अर्थ दंड की सजा सुनाई। विशेष लोक अभियोजक भोला पासवान ने अदालत में अभियोजन पक्ष रखा।

बीमा राशि भुगतान करने का आयोग ने दिया आदेश

नवादा : जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने नेशनल इंश्योरेंस कम्पनी तथा सेवा गोल्डेन मल्टी सर्विस क्लब को सेवा में दोषी करार देते हुए बीमा की राशि एक लाख रूपये सूद सहित भुगतान करने का आदेश जारी किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला अंतर्गत मुफस्सिल थाना क्षेत्र के केना सराय निवासी मो0 मोईन खान ने अपनी जीवनकाल में गोल्डेन मल्टी सर्विस क्लब, नवादा शाखा के द्वारा नेशनल इंश्योरेंस कम्पनी का ग्रुप जनता पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस पॉलिसी एक लाख रूपये का पॉलिसी लिया था।

8 जून 2015 को बीमा धारक की मृत्यु सड़क दुर्घटना में हो गई। घटना के समय बीमा धारक का बीमा पॉलिसी जिवित था। घटना के बाद मृतक की पत्नी शहजादी खातुन ने बीमा राशि प्राप्त करने के लिये बीमा कम्पनी के समक्ष दावा किया। किन्तु बीमा कम्पनी ने आवेदिका के दावा को खारिज कर दिया था। तब आवेदिका ने जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में वाद दायर कर न्याय की गुहार लगाई थी।

उभयपक्षों के दलीलों को सुनने के बाद आयोग के अध्यक्ष राज कुमार प्रसाद, सदस्य डा0 पूनम शर्मा व मिथिलेश कुमार ने विपक्षी दोनो कम्पनी को सेवा में त्रुटी का दोषी करार देते हुए सूद सहित बीमा की राशि दो माह के अन्दर भुगतान करने का आदेश दिया है। इसके अलावे मानसिक व आर्थिक क्षतिपूर्ति के रूप में 15 हजार रूपये तथा वाद खर्च के रूप मे 10 हजार रूपये का भुगतान करने का आदेश जारी किया है।

बंदूक व रायफल लेना है तो मुखिया व प्रमुख जी कर लें तैयारी, जल्द लगेगा शिविर

नवादा : निर्वाचित पंचायत राज के प्रतिनिधियों को जल्द ही बंदूक व रायफल की अनुज्ञप्ति मिलेगी। सुरक्षा पर खतरा को देखते हुए सरकार द्वारा ऐसा निर्णय लिया गया है। सूबे के सभी डीएम-एसपी को इसके लिए सरकार के स्तर से पत्राचार किया गया है। दोनों अधिकारियों को शस्त्र लाइसेंस निर्गत करने के लिए जरूरी निर्देश दिए गए हैं।

दरअसल, सूबे के  निर्वाचित पंचायत राज प्रतिनिधियों ने सुरक्षा की गुहार अपने विभाग के अधिकारियों से लगाई थी। असुरक्षा की भावना से घिरे जनप्रतिनिधियों के पत्राचार पर सरकार ने गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए शस्त्र लाइसेंस निर्गत करने का निर्देश जारी किया है। पंचायत राज विभाग के निदेश डा. रंजीत कुमार सिंह ने इससे संबंधित पत्र डीएम को जारी करते हुए कहा है कि त्रिस्तरीय पंचायत राज प्रतिनिधियों का अभ्यावेदन बड़े पैमाने पर प्राप्त हो रहा है।

शस्त्र लाइसेंस की मांग की जा रही है। ऐसे में जो भी अभ्यावेदन प्राप्त हो रहे हैं उसकी विस्तृत समीक्षा कर उसके निस्तारण का कार्य किया जाए। इस कार्य के लिए जिलास्तर पर विशेष शिविर का आयोजन किया जाए। 18.5.22 की तिथि में जारी इस पत्र में कहा गया है कि प्रस्ताव पर सक्षम प्राधिकार का अनुमोदन प्राप्त है। सरकार के इस पत्र का अनुपालन अब किस स्तर पर होता है देखना दिलचस्प होगा। कितने जनप्रतिनिधियों को आर्म्स का लाइसेंस मिलता और इसका आधार क्या होता है आने वाले समय में साफ होगा।

शादीशुदा युवती घर छोड़ फरार

नवादा : जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के नाद गांव की शादीशुदा युवती घर छोड़कर फरार हो गयी। 13 मई की घटित घटना की सूचना युवती की मां ने थाना ध्यक्ष को दी है। परबतिया देवी का आरोप है कि 13 मई को घर के सभी सदस्य विभिन्न क्षेत्रों में शादी विवाह में शामिल होने चले गए थे। घर के देखभाल की जिम्मेदारी पुत्री कंचन कुमारी पर थी। इस क्रम में वह 13 मई की दोपहर घर छोड़कर फरार हो गयी।

देर शाम मोबाइल पर पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन पर होने की सूचना दी। इस बीच उसके पति 25 मई को विदाई के लिए नाद आने की सूचना दी है। कंचन का मोबाइल बंद है तथा उसका कहीं अता पता नहीं मिल रहा है। थानाध्यक्ष से पुत्री की बरामदगी की गुहार लगायी है। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में कंचन का मोबाइल लोकेशन लिया जा रहा है। लोकेशन मिलते ही अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी।

आवास सहायक की शिकायत एसडीओ से

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित मेसकौर प्रखंड बारत-सराय पंचायत की पीएम आवास लाभुकों ने आवास सहायक पर प्रति आवास 15 हजार रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। शिकायत रजौली एसडीओ से की है।

बताया जाता है कि रजौली अनुमंडल के बारात सराय पंचायत की वार्ड संख्या 2 के इंदिरा आवास योजना के दर्जनों लाभुकों ने इंदिरा आवास सहायक पर आवास आवंटन करने के एवज में 15 हजार रुपये अवैध रूप से राशि मांगने की लिखित शिकायत रजौली एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष से की है।

रजौली एसडीओ ने लाभुकों को इंदिरा आवास सहायक को एक रुपया नही देने की बातें कही तथा जांच के क्रम में मामला सत्य पाये जाने पर सहायकों के विरुद्ध विधिसम्मत कारवाई करने का आश्वासन दिया है। बता दें ऐसा पहला मामला नहीं है। इसके पूर्व भी जिले के कई पंचायतों के लाभुकों द्वारा शिकायत की जा चुकी है, लेकिन एक भी मामले में अबतक कार्रवाई तो दूर जांच तक नहीं की गयी। ऐस में इस मामले में भी जांच हो पायेगी या नहीं इसमें संशय बरकरार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here