18 मई : नवादा की मुख्य खबरें

0

ताड़ी बेचने के आरोप में 8 गिरफ्तार

नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के भदौर गांव में पुलिस ने सोमवार की देर शाम छापेमारी किया। गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग के माध्यम से गठित टीम एलटीएफ व एएसआई सुनील कुमार सिंह पुलिस बल के साथ गांव में छापेमारी की। मौके पर गांव के 7 लोग ताड़ी बेचने व ताड़ी पीकर गांव में हंगामा मचा रहा था,पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया।

थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में यमुना चौधरी, राजकरण चौधरी, रामाशीष चौधरी, बौधु मांझी, दशरथ मांझी, नागेश्वर मांझी, बिनोद मांझी के अलावा दुल कुमार मांझी शामिल हैं। सभी आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत कांड संख्या 125/22 दर्ज किया गया है।

swatva

पटवन पाइप पर गलती से साइकिल चढ़ाने को ले मचा बवाल, दो लोगों को गोली मार किया घायल

नवादा : कभी-कभी छोटी घटनाएं, जिन्हें बातचीत से भी हल किया जा सकता है, उसे बढ़ाकर इतना बड़ा कर दिया जाता है कि उसे नियंत्रित करना मुश्किल हो जाता है। जिले के काशीचक थाना क्षेत्र में ऐसी ही एक घटना हुई । खेत में पटवन के लिए बिछायी गयी पाईप पर बच्चे ने गलती से साइकिल चढ़ा दिया। छोटी सी घटना थी, लेकिन इसके कारण गांव में गोलीबारी तक हो गई। लाठियां चलने लगी। जिसमें गोली लगने से दो लोग घायल हो गए। वहीं लाठियों की पिटाई से तीन लोग चोटिल हो गए। सभी को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया।

लाल बीघा गांव का है मामला

मामला काशीचक थाना क्षेत्र के लाला बीघा गांव से जुड़ा है। बताया जा रहा है कि कल शाम में भुनेश्वर यादव प्लास्टिक पाइप से खेत पटवन कर रहा था, तभी योगेंद्र यादव का भतीजा साइकिल पाइप पर चढ़ा दिया। इसी बात को लेकर भुनेश्वर यादव और योगेंद्र यादव में तू-तू मैं-मैं होने लगा। शाम में किसी तरह से मामला शांत हो गया।

सुबह फिर शुरू हो गया झगड़ा

लेकिन आज सुबह योगेंद्र यादव की बहन प्रतिमा कुमारी खेत की तरफ जा रही थी। दूसरे पक्ष के लोग उसके साथ हाथापाई करने लगा। जिसका विरोध करने पर भुनेश्वर यादव, राम यादव श्याम यादव अखिलेश कुमार शंभू कुमार सहित 10-15 की संख्या में रहे लोग लाठी डंडे और हरवे हथियार से लैश होकर आया और मारपीट करना शुरू कर दिया। इसी बीच अखिलेश कुमार और शंभू कुमार ने गोली चला दिया, जो रामरतन यादव और योगेंद्र यादव को पैर में गोली लग गई। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। बिरेश यादव, लखन यादव एवं प्रतिमा देवी को लाठी डंडे से मारपीट कर जख्मी कर दिया। फिलहाल सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में जारी है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

शहर के प्रजातंत्र चौक पर लगी हाईमास्ट लाइट बनी शोभा की वस्तु , नप मौन

नवादा : नप में लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी शहर की 60 प्रतिशत स्ट्रीट लाइट और हाईमास्ट लाइट खराब पड़ा है। नगर परिषद हर वर्ष स्ट्रीट लाइट के मेंटेनेंस पर लाखों रुपये खर्च करता है बावजूद शहर में करीब 60 फीसदी स्ट्रीट लाइटें बंद रहती है। इन दिनों शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर लगे हाइमास्ट लाइट व इलाके के अधिकतर खंभों में लगे स्ट्रीट लाइट शोभा की वस्तु बनी हुई हैं।

ज्यादातर लाइट या तो बंद पड़ी हैं या फिर उससे कम रोशनी निकल रही है। कहीं स्विच खराब हैं, तो कहीं कनेक्शन का तार टूटा और लटका हुआ है। शहर को जोड़ने वाली दो मुख्य पुल, सड़कों व गली-मोहल्लों में लगी स्ट्रीट लाइट बंद होने पर अंधेरे के कारण आए दिन लोग गड्ढे में गिरकर चोटिल हो रहे हैं। लोगों की लगातार मांग के बाद भी नप प्रशासन सुध नहीं ले रहा है।

दो पक्षों के बीच जमकर हुई रोड़ेबाजी और फायरिंग, पुलिस ने 7 लोगों को धर दबोचा, वीडियो वायरल

नवादा : जिले के नक्सल प्रभावित सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के देवरा गांव में जमीनी विवाद को ले दो पक्षों के बीच जमकर रोड़ेबाजी हुई है। दोनों पक्षों का झगड़ा ऐसी स्थिति में पहुंच गया, जब विवाद के बीच कुछ लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायलर हो गय।

बताते चलें कि मनोज चौधरी व मेवालाल राजवंशी के बीच जमीन को ले काफी दिनों से विवाद चल रहा था इसी दौरान मनोज चौधरी के द्वारा मकान का निर्माण किया जा रहा था. इसी क्रम में दोनों के बीच जमकर विवाद उत्पन्न हो गया।

देखते देखते मारपीट के बाद रोड़बाजी शुरू हुआ उसी दौरान दो युवक छत पर चढ़कर हवाई फायरिंग करना शुरू कर दिया। जिसस गांव में अफरा-तफरी मच गयी। स्थानीय लोग भागना शुरू कर दिउ। स्थानीय लोगों के द्वारा पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घटना की सूचना थाना को दी गई। थानाध्यक्ष ने कार्रवाई करते हुए दोनों तरफ से 7 लोगों को धर दबोचा।

फायरिंग की वीडियो की जांच करते हुए मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि जमीन को ले विवाद था इसी दौरान दो पक्ष आपस में भिड़ गए। जिसमें वीडियो फायरिंग करते हुए वायरल हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here