17 मई : नवादा की मुख्य खबरें

0

बाढ़ और सुखाड़ के पूर्व तैयारी को ले जिलाधिकारी ने की बैठक, दिया कई आवश्यक निर्देश

नवादा : जिलाधिकारी उदिता सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में संभावित बाढ़ 2022 के पूर्व तैयारी एवं सुखाड़ से निपटने के लिए विस्तृत समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक में स्वास्थ्य विद्युत पीएचइडी, कृषि अग्निशमन, पशु पालन आदि विभागों से संबंधित बाढ़ पूर्व और सुखाड़ की स्थिति की विस्तृत समीक्षा बैठक किउ और उपस्थित अधिकारियों को इसस निपटने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया। योगदान के बाद अधिकारियों के साथ पहली बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पेयजल को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। इसके लिए पीएचइडी और जिला पंचायती राज पदाधिकारी को जिले के नल जल योजना को अविलंब ठीक कर सुचारू रूप से संचालन करने के लिए महत्वपूर्ण निर्देश दिया।

swatva

बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि 182 पंचायतों में से 169 पंचायतों में वर्षा मापी यंत्र स्थापित कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर सभी पंचायतों में वर्षा मापक यंत्र लगाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कृषि पदाधिकारी को फटकार लगाते हुये कहा कि बैठक में आने के पूर्व अपनी पूरी तैयारी करके आएं। जिला पशुपालन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि पशुओं के लिए चारा आदि की समुचित व्यवस्था कर ले।

कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को निर्देश दिया गया कि जिन पंचायतों में आपके द्वारा नल जल नहीं चालू किया गया है उसको एक सप्ताह में गुणवत्ता के साथ चालू करना सुनिश्चित करें। किसी भी व्यक्ति को जल का संकट का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने बताया कि जिला नियंत्रण कक्ष पीएचइडी कार्यालय में प्रतिदिन 8:00 सुबह से 8:00 शाम तक संचालित हो रहा है प्रतिदिन 25 कॉल आ रहा है जिसका समाधान किया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने कहा कि वरीय उप समाहर्ता को नियंत्रण कक्ष की निगरानी में लगाएं जो आने वाले सभी समस्याओं का समाधान करना सुनिश्चित करें।सभी समस्याओं को 4 घंटे में समाधान करना सुनिश्चित करें। पीएचइडी कार्यालय में नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या जीरो 6324 2100 36 है और मोबाइल नंबर 85444 28567 है। जल संकट उत्पन्न होने पर कोई भी जिले वासी इस नंबर पर संपर्क का स्थापित कर जल संकट से निदान पा सकते हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 1435 खराब चापाकलों की मरम्मत कर पेयजल की सुविधा चिन्हित गांव में उपलब्ध कराई गई है।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी मरम्मत किए गए चापाकल का निरीक्षण कर प्रतिवेदन देना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी घर में पेयजल की कमी नहीं होनी चाहिए, अन्यथा संबंधित अधिकारी पर विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित है। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि मेसकौर प्रखंड के 11 वार्ड में योजना सफल नहीं हुई है, जहां भूमिगत जल का अभाव है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जहां भी पानी का स्रोत है वहां से जलापूर्ति करना सुनिश्चित करें।

टैंकर से पानी पहुंचाना स्थाई इलाज नहीं है। कार्यपालक अभियंता पीएचईडी ने बताया कि जिले में कुल 31, हजार चापाकल है जो सभी चालू हालत में है। नारदीगंज प्रखंड सीतारामपुर मैं टैंकर से पानी आपूर्ति हो रही है नल जल की योजना निर्माणाधीन है। उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर को निर्देश दिया गया कि जाकर जांच करें और 3 दिनों के अंदर हर घर नल जल की योजना चालू करवाना सुनिश्चित करें।

जिले में पशुओं को पेयजल के लिए 22 पशु नाद का निर्माण किया गया है जिसमें से 18 अभी चालू है, जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को स्पष्ट निर्देश दिया कि 3 दिनों के अंदर सभी पशु नाद को चालू करना सुनिश्चित करें। बैठक में उज्जवल कुमार सिंह अपर समाहर्ता, निर्मला कुमारी सिविल सर्जन उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर,  सुजीत कुमार आपदा प्रभारी,  सत्येंद्र प्रसाद जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी,  लक्ष्मण प्रसाद जिला कृषि अधिकारी , सभी अंचलाधिकारी के साथ के साथ अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

पुलिस कस्टडी से फरार अभियुक्त गिरफ्तार

नवादा : रविवार को पुलिस को चकमा देकर फरार अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को रुस्तमपुर गांव के बधार से 6 घंटे बाद पकड़ा गया। सोमवार को जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल पुलिस ने उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया । वहीं मारपीट के मामले में राजकुमार महतो, उसकी पत्नी सविता देवी और दोनों बेटा मनीष कुमार और शुभम कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मारपीट के मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया था। इस बीच मनीष पुलिस की गाड़ी से कूदकर फरार हो गया था।

बता दें कि मारपीट के मामले में फरार चल रहे रुस्तमपुर गांव निवासी अभियुक्त मनीष कुमार को शनिवार की रात्रि कौआकोल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था तथा रविवार को सभी को टेम्पो से न्यायिक हिरासत में नवादा ले जाया जा रहा था। इसी क्रम में वह कौआकोल पकरीबरावां पथ पर सितुआ मोड़ से गुलनी के बीच हथकड़ी खोलकर टेम्पो से कूदकर फरार हो गया बावजूद साथ रहे पुलिस कर्मियों को इसकी भनक नहीं लगी।

गुलनी पहुंचने पर जब पुलिस कर्मियों ने घूमकर के अन्य अभियुक्तों की तरफ देखा तो उक्त अभियुक्त के नहीं होने से उनके होश उड़ गए। घटना की सूचना कौआकोल थानाध्यक्ष को दी गई। इसके बाद पुलिस हरकत में आ गई तथा उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू की गई। देर रात्रि फरार अभियुक्त को रूस्तमपुर गांव के बधार से गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि सोमवार को फरार हुए अभियुक्त के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

पुलिस पर शराब माफियायों ने किया हमला, 3 पुलिस कर्मी घायल

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के अमाबा के ग्राम दरियापुर में शराब की सूचना पर छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की पुलिस पर शराब माफियाओं ने हमला कर दिया। हमले में तीन पुलिसकर्मियों के जख्मी होने की खबर है। घटना के बावत फिलहाल पुलिस मुंह खोलने से परहेज कर रही है।

सूत्रों के अनुसार पुलिस ने एक महिला समेत 3 पुरुष को किया गिरफ्तार किया है। ग्रामीणों ने दबी जुबान से बताया की हमला का कारण शरीर पर वर्दी का न होना है. सभी पुलिस कर्मी सादे लिवास में शराब की सूचना पर गाँव मे आए थे। ऐसे में ग्रामीण गलतफहमी के शिकार हो गये।

मोहल्‍लेवालों ने युवक की युवती से करवा दी निकाह

नवादा : ‘इन दिनों शादी-विवाह का मौसम चल रहा है। आपको हर दिन कहीं ने कहीं शहनाई की आवाज सुनाई पड़ जाएगी। आज हम आपको एक ऐसी शादी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे सुनकर आप भी दांतों तले अंगुलियां दबा लेंगे। कहानी है मुंगेर के ब्‍वॉयफ्रेंड और नवादा की गर्लफ्रेंड की. प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने अक्‍सर उनके घर आया-जाया करता था. युवती के परिजन जब शादी की बात करते थे तो वह टाल जाता था।

मोहल्‍लेवासियों का युवक का इस तरह से युवती के घर आना ठीक नहीं लगता था। पिछली बार जब युवक आया तो मोहल्‍ले के लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसकी रजामंदी से ही युवती से उसकी निकाह करवा दी। इस तरह गर्लफ्रेंड और ब्‍वॉयफ्रेंड वैवाहिक बंधन में बंध गए। जानकारी के अनुसार, नवादा के हिसुआ में अनोखे तरह से निकाह कराने का मामला सामने आया है। तौर-तरीके कारण इस शादी की पूरे इलाके में चर्चा हो रही है।

टालमटोल करने वाले मुंगेर के एक युवक को पकड़कर मोहल्ले वालों ने निकाह करा दिया, जिसके बाद लंबे से से रुकी हुई शादी अंततः सम्पन्न हो गई। यह शादी का मामला हिसुआ के खनखनापुर का है। मोहल्लेवासियों की पहल पर यह निकाह सम्पन्न हुआ। लड़के की रजामंदी के बाद ही निकाह को सम्पन्न करायी गई। युवक राजू खान मूल रूप से मुंगेर जिले के रहने वाले हैं। वह नया गांव निवासी मोहम्मद कलाम खान के बेटे हैं।

राजू हिसुआ के खनखनापुर निवासी बुलंद अख्तर की बेटी शबाना परवीन से मोहब्बत करता था, लेकिन शादी के लिए एक साल से टालमटोल कर रहा था। राजू खान के इस रवैये के कारण लड़की वाले चिंतित रहा करते थे। लड़की और उनके परिजन शादी का दबाव बना रहे थे, मगर राजू शादी को अक्सर टाल रहा था। इस दौरान युवक का लड़की के घर आना जाना जारी था। बिना शादी के युवक का बार-बार लड़की के घर आना जाना मोहल्लेवालों को नागवार गुजर रहा था। अक्सर वह लड़की के घर आया करता था।

युवक जब हिसुआ आया तो मोहल्लेवालों और समाजसेवियों ने युवक को पकड़कर शादी की पहल की और इसके लिए राजू खान की रजामंदी ली गई. इसके बाद निकाह की तैयारी हुई और मौलाना बुलाकर निकाह पढ़ाने का काम हुआ। मौके पर लड़की पक्ष के परिजन, समाजसेवी और मोहल्ले के लोग उपस्थित रहे।

एसपी के जनता दरबार में आये कई मामले

नवादा : जिले के नये पुलिस कप्तान डा गौरव मंगला ने अपने कार्यकाल का पहला जनता दरबार लगाया। काफी लम्बे अर्से बाद लगाये गये जनता दरबार में फरियादियों की भीड़ उमड़ पड़ी। पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला ने जिले से आए लोगों की फरियादें सुनीं। इस दौरान मारपीट, धोखाधड़ी सहित फर्जी मुकदमे में फंसाने आदि के कई मामले आए। इनमें कई मामलों का मौके पर निपटारा किया गया।

एसपी ने इन मामलों में लापरवाही बरतने वाले कई थानेदारों को फोन कर तेजी से कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जनता दरबार में जमीन से संबधित मुकदमे के मामले की गुहार लगाने वालों की संख्या सबसे अधिक रही।

25 लाभुकों का बना ई-श्रम कार्ड

नवादा : श्रम विभाग व जन साहस फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को जिले के नारदीगंज प्रखण्ड डोहरा पंचायत की आजादनगर गांव में ई-श्रम कार्ड बनाने के लिए शिविर आयोजित किया गया। प्रखण्ड श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी गौतम कुमार के देखरेख में ग्रामीणों का ई-श्रम कार्ड बनाया गया।मौके पर फाउंडेशन के प्रखंड समन्वयक मो0 सद्दम हुसैन व अन्य कर्मियों ने गांव के 25 श्रमिकों का ई-श्रम कार्ड के लिए निबंधन किया।

उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए प्रखंड श्रम पर्वतन पदाधिकारी कुमार ने कहा ई-श्रम कार्ड बनने से श्रमिकों को सरकारी लाभ मिलेगा। अगर कार्डधारकों को कहीं भी दुर्घटना में मौत हो जाती है,तो दुर्घटना बीमा के तहत उसके आश्रितों को 2 लाख रुपये मिलने का प्रावधान है। कहा गया ई-श्रम कार्ड सभी श्रमिक परिवार का बनाया जायेगा।

मजदूरों का एक राज्य से दूसरे राज्य में काम करने पर उनका एक डाटा बेस बनेगा। इसलिए सरकार को श्रमिकों को लाभ देने में सहूलियत होगी। साथ ही यह जानकारी होगी कि इस राज्य में दूसरे राज्य के कितने श्रमिकों को काम मिला हुआ है। कितने निबंधित मजदूर हैं। निबंधित मजदूरों को दुर्घटना बीमा का भी लाभ दिया जायेगा। मौके पर लाभुक लक्ष्मी देवी, टूनी देवी, रंजय मांझी, प्रह्लाद कुमार, राजू मांझी समेत अन्य श्रमिकों का ई -श्रम कार्ड के लिए निबंधित किया गया।

दबंगों के भय से अपने ही घर से होना पड़ा बेघर

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना अंतर्गत रामपुर बलुआ के अर्जुन चौधरी अपने परिवार सहित दबंगों के डर से अपना घर छोड़कर दर दर भटक रहा है। इस बावत एसपी को आवेदन दे न्याय की गुहार लगायी है। अर्जुन चौधरी ने बताया कि गांव के ही मुसहर टोली के कुछ लोगो द्वारा उनके घर में लूट पाट की गई। फसल को भी लुटा गया और विरोध करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए उनके अपने घर से भगा दिया।

फिलहाल तकरीबन 1 महीने से घर से बाहर है, जब वो अपने घर जाना चाहते है तो उन्हें दबंगों के द्वारा रोक दिया जाता है। इसकी प्राथमिकी भी दर्ज कराई , दबंगों को गिरफ्तार करने गयी पुलिस पर भी दबंगों ने पथराव किया, जिसके बाद न्याय दिलाने के बजाय पुलिस इस मामले से अपना पलड़ा झाड़ते नजर आ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here