वाहन चेकिंग के दौरान चालान काट कर वसूले गए आठ हजार रुपये
मधुबनी : जिले के खजौली शनिवार को वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर स्थानीय थाना पुलिस के द्वारा खजौली-सुक्की मुख्य सड़क के बेहटा दुर्गा मंदिर के पास सघन रूप से दो पहिया वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। वाहन चेकिंग अभियान का नेतृत्व पीएसआई राम कुमार कर रहे थे। इस दौरान विभिन्न वाहन चालकों से कागजात के अभाव में आठ हजार का फाइन वसूला गया।
बाढ़ पूर्व तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन गंभीर
मधुबनी : जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने सभी सीओ सहित सभी संबधित अधिकारियों के साथ बैठक कर पूरी गंभीरता के साथ तैयारी में लग जाने का दिया निर्देश, तटबंधों का निरीक्षण कर दो दिन में रिपोर्ट देने का दिया निर्देश। जिला कृषि पदाधिकारी को वैकल्पिक फसल योजना का रिपोर्ट देने का दिया निर्दे बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर सभी सबंधित अधिकारी अपने अपने-अपने विभाग से संबधित कार्यो एवं जबबदेहियो को हरहाल में ससमय पूर्ण कर ले। उक्त बातें जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आयोजित बाढ़ पूर्व तैयारियों को लेकर बैठक में उपस्थित सभी सीओ एवं संबंधित अधिकारियों से कहीं।
बैठक में डीएम ने विस्तृत समीक्षा कर तटबंधों का निरीक्षण एवं सुरक्षा, वर्षापात एवम नदियों के जलस्तर पर नजर, नावों की उपलब्धता एवं उनका निबंधन, मानव एवं पशुओं के लिए चिन्हित शरण स्थली की वर्तमान स्थिति, मानव एवं पशुओं के लिए सभी आवश्यक दवाओं की उपलब्धता, खाद्यान्न की उपलब्धता, गोताखोरों की सूची, आपदा मित्रो की उपयोगिता, सड़को की मरम्मती, संचार योजना, बाढ़ की स्थिति में आकस्मिक फसल योजना एवं बाढ़ पीड़ितों को राहत राशि उपलब्धता आदि के सम्बंध में कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
डीएम ने निर्देश दिया कि सभी शरण स्थली का भौतिक सत्यापन कर वहां सभी आवश्यक सुविधाओं का निरीक्षण कर लें। विशेषकर शुद्ध पेयजल की उपलब्धता एवं शौचालय की व्यवस्था को जरूर देख लें। मानव दवा की उपलब्धता एवं पशुओं की दवा की उपलब्धता को लेकर डीएम ने कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डायरिया सर्पदंश सहित सभी आवश्यक मानव दवाओं एवं पशुओं की सभी आवश्यक दवा ससमय उपलब्धता को लेकर अभी से योजना बनाकर कार्य शुरू कर दे।
डीएम ने उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को निर्देश दिया कि ब्लीचिंग पाउडर का प्रभावकारी छिड़काव को लेकर अभी से ही पिछले अनुभवों को देखते हुए पूरी प्लानिंग कर ले। डीएम ने निर्देश दिया कि गोताखोरों की सूची एवं मोबाइल नंबर जिला नियंत्रण कक्ष को उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने जिला संचार योजना को अपडेट करने का निर्देश दिया, जिसमे इसमें जिला स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक सभी महत्वपूर्ण मोबाइल नंबर शामिल करेंगे। डीएम ने कहा कि तटबंधों का नियमित निरीक्षण सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने संबधित एसडीओ एवं कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि तटबंधों एवं बांधो का निरीक्षण कर दो दिनों के अंदर रिपोर्ट करे। उन्होंने कहा कि मैं स्वयं भी तटबंधों का निरीक्षण करूंगा।
डीएम ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि बाढ़ के समय प्रभावित क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं को किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े, इसको लेकर अभी से ही ड्यू लिस्ट बना ले। इसके अतिरिक्त पॉलिथीन सीट की उपलब्धता, पशु चारे की उपलब्धता, खाद्यान्न के संधारण हेतु गोदामों का चिन्हित किया जाना, नाव की उपलब्धता एवं उनका निबंधन किया जाना, आपातकालीन संचालन केंद्र एवं नियंत्रण कक्ष की स्थापना आदि को लेकर भी समीक्षा उपरांत डीएम ने संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उक्त बैठक में डीडीसी विशाल राज, अपर समाहर्ता अवधेश राम, आपदा प्रभारी सह डीपीआरओ परिमल कुमार सभी एसडीओ, सभी तकनीकी विभागों के अधिकारी, सभी सीओ आदि उपस्थित थे।
एसपी सुशील कुमार ने पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक, अपराध नियंत्रण समेत दिए अन्य कई जरूरी दिशानिर्देश
मधुबनी : जिले में नव पदस्थापित पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने शनिवार को एसपी ऑफिस में जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारी एवं थानाध्यक्षों के साथ परिचयात्मक एवं विधि व्यवस्था से संबंधित बैठक किया। विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण पर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत एसपी ने थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि थानावार हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की सूची तैयार कर उन्हें ढूंढ कर गिरफ्तार करें।
एसपी ने कहा कि ऐसे अपराधी जिन पर जघन्य घटनाओं के आरोप तय हो चुके हैं, उनकी सूची तैयार करें। साथ ही ऐसे अपराधी जहां कहीं भी छुपे हुए हों, उनकी गिरफ्तारी करें, अन्यथा उनकी संपत्ति की कुर्की जब्ती कराएं। अपराध नियंत्रण को लेकर थाना क्षेत्रों में गश्ती के दौरान संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर उनके परिचय को सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। बैंक, पोस्ट ऑफिस एवं निजी संस्थान से संबंधित वित्तीय लेन-देन को चिह्नित करने एवं सुरक्षा के लिए इन स्थलों की निगरानी कराने का निर्देश दिया।
एसपी सुशील कुमार ने बताया कि हत्या, डकैती, लूट, अपहरण (फिरौती से संबंधित) एवं दुष्कर्म मामलों के अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा, साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के पुलिस को भी चुस्त-दुरुस्त बनाया जाएगा। इस बैठक में डीएसपी मुख्यालय प्रभाकर तिवारी, एसडीपीओ सदर राजीव कुमार, एसडीपीओ झंझारपुर, बेनीपट्टी, फुलपरास सभी अंचल के पुलिस निरीक्षक, सभी थानाध्यक्ष एवं सार्जेंट मेजर धरमपाल उपस्थित थे।
यात्रीयों से भरी बस गिरी तालाब में, कोई हताहत नहीं
मधुबनी : पटना से लौकहा जा रही बस मधुबनी बस स्टैंड के निकट सड़क किनारे तालाब में पलट गई। इस दुर्घटना में बस में सवार करीब एक दर्जन यात्री घायल हो गए। दो घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। अन्य घायल निजी क्लिनिकों में इलाज करवा रहे हैं। घटना अहले सुबह करीब सवा तीन बजे घटी। मिली जानकारी के मुताबिक, पटना से रात करीब साढ़े दस बजे जय माता दी बस लौकहा के लिए रवाना हुई। बस मधुबनी बस स्टैंड रात के करीब तीन बजे पहुंची।
पटना से चढ़े अधिकांश यात्री मधुबनी में बस से उतर गए, यहां दो यात्री बस में सवार हुए। करीब एक दर्जन यात्रियों को लेकर बस रात सवा तीन बजे मधुबनी बस स्टैंड से लौकही के लिए रवाना हुई। बस रवाना होते ही बस स्टैंड के निकट ही माल गोदाम चौक से विनोदानंद झा कालोनी जाने वाली सड़क में बस तालाब में पलट गई। उस समय बस में करीब एक दर्जन यात्री सवार थे।
बस पलटते ही यात्रियों के शोर से बस स्टैंड में मौजूद चालक, खलासी व अन्य यात्री घटनास्थल की ओर दौड़े और यात्रियों को बाहर निकालने में जुट गए। बस में सवार एक दर्जन यात्री घायल बताए जा रहे हैं। इनमें से खुटौना प्रखंड के धर्मपुर की रुपा देवी एवं चंदर देवी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। अन्य घायलों का इलाज निजी क्लिनिक में चल रहा है।
बस में सवार खुटौना प्रखंड के अनिल प्रभाकर ने बताया कि वे पत्नी के साथ पटना से बस में सवार हुए थे। यात्रियों को बाहर निकालने के दौरान उन्हें भी चोट आई है। बस में सवार यात्रियों के अनुसार मधुबनी बस स्टैंड से लौकहा के लिए रवाना होते समय बस चालक की जगह खलासी चलाने लगा। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। बाद में क्रेन मंगा कर बस को तालाब से बाहर निकाला गया है। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में किसी यात्री की मौत नहीं हुई।
10 दिवसीय एनसीसी प्रशिक्षण शिविर आयोजित
मधुबनी : जिले के पंडौल प्रखण्ड के सरिसब-पाही स्थित लक्ष्मीश्वर एकेडमी परिसर में राष्ट्रीय कैडेट कोर के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत कैम्प कमांडेंट ले.कर्नल प्रभाकरण के उद्बोधन से हुई। ले.कर्नल प्रभाकरण 34बिहार बटालियन एनसीसी के कमांडिंग अफसर हैं। इस प्रशिक्षण शिविर में मधुबनी के साथ ही विभिन्न बटालियन के कुल 600 कैडेट एवं पदाधिकारीगण भाग ले रहे हैं।
कैम्प कमांडेंट ने बताया कि इस शिविर में कैडेटों को ड्रिल, शस्त्र प्रशिक्षण, फील्ड क्राफ्ट, मैप रीडिंग, फायर फाइटिंग सहित कई विषयों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इनकी शुरुआत अहले सुबह कड़े शारीरिक व्यायाम से होगी। अंतिम दिन कमांडेंट के क्लोजिंग एड्रेस के साथ शिविर का समापन होगा।
सुमित कुमार की रिपोर्ट