राष्ट्रीय लोक अदालत में 716 मामलों का हुआ निपटारा
नवादा : शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। आयोजित कायर्क्रम का उद्घाटन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला जज राजेश नारायण सेवक पांडेय, परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश राधेश्याम शुक्ल, पुलिस अधीक्षक डा0 गौरव मंगला तथा प्राधिकार के सचिव अनिल कुमार राम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। अपने सम्बोधन में जिला जज ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत एक महान पर्व है। जिसे उत्साह के साथ मनाने की आवश्यकता है।
कोई भी न्यायिक पदाधिकारी अपने अदालत में न्यायाधीश होते हैं। लेकिल लोक अदालत में वे सेवा की भाव से कार्य करते हैं। विवादों का समझौता कर समाप्त करने से अंतरआत्मा को शांति मिलती है। इस अदालत के फैसला से न तो किसी की जीत होती है और ना ही किसी की हार। जबकि अदालत के फैसला में एक पक्ष की जीत होती है तथा दूसरा पक्ष की हार होती है। लोक अदालत के फैसला से समाज में भाईचारा बना रहता है। मंच का संचालन प्राधिकार के सचिव अनिल कुमार राम ने किया। अदालत के संचालन के लिये 16 बेंचों का गठन किया गया था।
716 मामलों का हुआ निष्पादन
आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 716 मामलों को आपसी सुलह के आधार पर निपटाया गया। वहीं बैकं ऋण के 586 मामलों को निपटाते हुए 81 लाख 8 हजार चार सौ रूपये वसूले गये। किस्त के आधार पर 3 करोड़ 38 लाख 96 हजार 3ः सौ 30 रूपये का भुगतान किये जाने का समझौता हुआ। दक्षिण मध्य बिहार ग्रामीण बैंक ने 255 ऋण वाद में एक करोड़ 39 लाख 56 हजार 39 रूपय का ऋण राशि का समझौता करते हुए 40 लाख 40 हजार रूपये वसूले।
पंजाब नेशनल बैंक ने 225 ऋणियों के साथ 70 लाख 86 हजार 8 सौ11 रूपये ऋण राशि का समझौता करते हुए 20 लाख 31 हजार प्राप्त किया। यूनियन बैंक ने 34 ऋणियों के साथ समझौता करते हुए 7 लाख 75 हजार रूपये वसूले। भारतीय स्टेट बैंक ने 17 ऋणियों के साथ समझौता करते हुए 9 लाख 12 हजार ऋण राशि वसूल किये। बेैंक ऑफ इंडिया ने 14 ऋणियों के साथ समझौता करते हुए 3 लाख 20 हजार रूपये ऋण राशि प्राप्त किये। वहीं केन्द्रीय सहकारिता बैंक ने 6, केनरा 4, बैंक ऑफ बड़ोदा एक ऋणी के साथ समझौता किया।
व्यवहार न्यायालय में लम्बित 110 मामलों का हुआ निपटारा
नवादा-आयोजित लोक अदालत में व्यवहार न्यायालय में लम्बित 110 विभिन्न मामलों को आपसी समझौता के आधार पर निपटाया गया। एक पारिवारीक विवाद में भी समझौता कर दोनो पक्षों ने राहत की सांस ली। इसके अलावे 20 उपभोक्ताओं के विद्युत विपत्र का सुधार किया गया।
निभायी महत्वपूर्ण भूमिका
नवादा- आयोजित अदालत का संचालित करने में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश समीर कुमार, अशोक कुमार गुप्ता, प्रमोद कुमार पंकज, शशिकांत ओझा, अरविन्द कुमार सिहं, मृतुंजय सिहं, सत्य प्रकाश शुक्ला, प्रवीण कुमार सिहं, अमित कुमार पांडेय, प्रभारी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कुमार अविनाश, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अरविन्द कुमार गुप्ता, न्यायिक दंडाधिकारी दिवाकर कुमार, राजीव कुमार, आदिति कुमारी, कंचन प्रभा व रूपा रानी लगे थे। जिनके प्रयासों से विभिन्न अदालतों में लम्बित मामलों को समझौता के आधार पर निपटाया गया।
जताया आभार
नवादा- आयोजित अदालत के सम्पन्न होने पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने राजेश नारायण सेवक पांडेय ने जिला प्रशासन, सभी न्यायिक पदाधिकारी, अधिवकतागण को धन्यवाद दिया तथा कहा कि सबों के प्रयास से यह अदालत काफी सफल रहा।
क्या कहे पक्षकार
मारपीट के मामले में सालों तक अदालत का चक्कर लगाने के बाद आपसी समझौता के आधार पर मामलों को निटाने वाले नरहट थाना क्षेत्र के भीम बिगहा निवासी उमेश यादव ने कांगो यादव, छोटन यादव व ललीता देवी के साथ समझौता कर आपस में मिल गये। उन सबों ने वर्ष 2014 से अदालत का चक्कर लगा रहे थे। समझौता के बाद आज अंतरमात्मा को शांति मिली है तथा दोनो पक्षों के बीच पुनः प्रेमभाव हो गया है
ट्रेन से कटकर अधेड़ महिला की मौत, युवक जख्मी
नवादा : किउल-गया रेलखंड पर नवादा जिले के वारिसलीगंज रेलवे स्टेशन पर शनिवार को दो अलग-अलग दुर्घटनाएं हुई। जिसमें ट्रेन से कटकर एक अधेड़ महिला की मौत हो गई वहीं एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हुआ। बताया जाता है कि वारिसलीगंज स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर विपरीत तरफ से एक अधेड़ महिला पैसेंजर ट्रेन (3327)पर चढ़ रही थी। इस दौरान पैर फिसल जाने से महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
सूचना के बाद नवादा रेल थाना की पुलिस पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा ले गई। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। दूसरी घटना में गया-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन पर चढ़ने के दौरान एक युवक घायल हुआ। पैर फिसल जाने से युवक गंभीर रूप से जख्मी हुआ। रेल कर्मी व स्थानीय लोगों ने जख्मी युवक को इलाज के लिए पीएचसी वारिसलीगंज पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देख नवादा सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
युवक की पहचान नवादा शहर के मिर्जापुर मोहल्ला निवासी नवल पासवान के 24 वर्षीय पुत्र रीतिक कुमार के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक ट्रेन पर चढ़ रहा था, इस दौरान पैर फिसल जाने से गिर गया। इस दौरान स्टेशन पर अफरातफरी मच गई। बताया गया कि युवक वारिसलीगंज किसी रिश्तेदार के घर आया था। शनिवार को नवादा लौट रहा था, तभी हादसे का शिकार हो गया। मृतक महिला की पहचान के संबंध में पूछे जाने पर रेल थाना नवादा के थानाध्यक्ष बताया कि फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
उपभोक्ताओं को नहीं मिल रही नियमित बिजली, उमस भरी गर्मी से परेशान
नवादा : बिजली की आंख मिचौनी से जिले के विभिन्न पावर सब स्टेशनों से जुड़े उपभोक्ता भीषण गर्मी में बेहाल हो रहे हैं। बाजार से लेकर घर तक लोग परेशान हैं। लाइन जाते ही लोग पसीने से तर-बतर हो जाते हैं। बिजली की सप्लाई दुरुस्त नहीं है। इससे उपभोक्ता परेशान हैं। बाजार के दुकानदारों को इस लग्न के मौसम में बिजली की कमी खल रही है। जबकि किसानों के खेतों में लगी मूंग, मकई एवं सब्जी की खेती का पटवन में परेशानी उत्पन हो रही है। कड़ाके की धूप में जब स्कूली बच्चे घर लौटते हैं तब बिजली गुल रहने से गर्मी उनकी परेशानी को और बढ़ा देती है।
गर्मी से बचाव को लगाया गया एसी, कूलर एवं अन्य विद्युत संचालित उपकरण बिजली के बिना गर्मी में राहत देने की जगह बिजली उपभोक्ताओं को मुंह चिढ़ा रही है। पिछले एक माह से पांच से आठ घंटे तक बिजली की कटौती से जिले के उपभोक्ता परेशान हैं। अल सुबह बिजली गायब हो जाने से नल जल आपूर्ति प्रभावित होती है। बाजार की अधिकांश दुकानों एवं घरों की बैट्री व इनवर्टर जवाब दे दिया। उपभोक्ता गर्मी से परेशान रहे।
किसान मनोज सिंह, संजीत कुमार, कारू सिंह, अभिमन्यु सिंह, उमेश राम, लुखड़ी प्रसाद समेत सकल यादव, सुरेश यादव, बालमुकुंद प्रसाद, सुरेंद्र सिंह, अरुण कुमार, बिपिन सिंह, राजेश कुमार टिकू ने बताया कि बिजली आपूर्ति ठीक ठाक देखकर इस बार अधिकाधिक खेतों में मूंग एवं मकई की फसल लगाई थी। जैसे जैसे गर्मी बढ़ती गई बिजली की आपूर्ति कम होते गई।
कहते है अधिकारी
सहायक अभियंता अभिषेक कुमार, दीपक कुमार कहते हैं कि सब स्टेशन के पावर ट्रांसफार्मर में खराबी के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हुई। जबकि अन्य दिनों में लोड सेटिग के तहत विद्युत प्रवाह कट किया जाता है।
नगर के 250 घरों में लगाये गये स्मार्ट प्रीपेड मीटर, अबतक नहीं मिल रही कोई शिकायत
नवादा : जिले में बिजली का स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का कार्य आरंभ कर दिया गया है. शुरुआत नवादा नगर से की गयी है. नगर के करीब 250 घरों में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लग चुका है। नगर परिषद क्षेत्र के मिर्जापुर, अंसार नगर, गोनावां समेत न्यू एरिया में विद्युत उपभोक्ता प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर उत्साहित हैं। घरों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगने से उपभोक्ताओं को बिजली बिल भुगतान करने की मुसीबत से छुटकारा मिल रहा है, साथ ही उपभोक्ताओं को बिजली ऑफिस का चक्कर काटने से भी मुक्ति मिल गई है।
विद्युत अवर प्रमंडल नवादा के कनीय अभियंता मंजय कुमार ने बताया कि उपभोक्ताओं के घर स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगने से मीटर रीडिंग व बिल में गड़बड़ी जैसी समस्याओं से निजात मिला है। उन्होंने बताया कि मोबाइल एप आधारित इस मीटर के कई अन्य फायदे भी हैं, उपभोक्ता इसका लाभ उठा सकते हैं।
मोबाइल एप से मिलेगी बिजली बिल की जानकारी
स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगवाने वाले उपभोक्ता को अपने मोबाइल फोन में एक एप रखना होगा। स्मार्ट मीटर नाम के इस एप से उपभोक्ता को उनके द्वारा किए जा रहे बिजली ऊर्जा उपयोग के साथ ही शेष बचे रुपयों की भी जानकारी मिलती रहेगी। इससे बिजली उपभोक्ता नियंत्रित तरीके से बिजली उपयोग कर सकेंगे। एप को गूगलप्ले से डाउनलोड किया जा सकता है। साथ ही गूगल पे, पेटीएम जैसे डिजिटल माध्यम से रिचार्ज किया जा सकेगा।
उपभोक्ताओं को बिजली कंपनी के काउंटर से भी रिचार्ज कराने की सुविधा मिलेगी। स्मार्ट प्रीपेड मीटर में जितनी राशि का रिचार्ज किया जायेगा, उतनी ही राशि की बिजली का उपभोग कर सकेंगे। रिचार्ज खत्म होने पर बिजली मिलना बंद हो जायेगा। वहीं रिचार्ज कराने पर बिजली फिर से मिलनी शुरु हो जायेगी। राशि खत्म होने की जानकारी तीन दिन पूर्व से मिलने लगेगी। एसएमएस के जरिए उपभोक्ताओं को रिचार्ज कराने के लिए आगाह किया जायेगा।
मोबाइल की तरह बिजली भी होगी रिचार्ज
स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगानेवाले बिजली उपभोक्ताओं को मोबाइल की तरह बिजली के लिए रिचार्ज कराना होगा। कनीय अभियंता मंजय कुमार ने बताया कि इस सुविधा का सबसे बड़ा फायदा यह है कि मोबाइल एप के माध्यम से उपभोक्ता अपनी बिजली जरूरतों के निगरानी कर सकेंगे। यदि किसी हड़बड़ी में घर से निकल गए हो, तो एप की मदद से पूरे घर की बिजली सप्लाई बंद की जा सकेगी। एप के माध्यम से वर्तमान में शेष राशि और पिछले महीनों की बिजली खपत और बिजली की मात्रा के बारे में जानकारी मिल सकेगी।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र में बड़ी संख्या में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का काम जारी है। फिलहाल, उपभोक्ता इस सुविधा का लाभ उठा रहे हैं। किसी तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है। बिजली उपभोक्ताओं को बिजली कंजप्शन और बिल को लेकर कोई समस्या नहीं है। लोग स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगवाने को लेकर उत्साहित दिख रहे हैं।
आंगनबाड़ी सेविका पर दर्ज हुई प्राथमिकी
नवादा : जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारदीगंज में कार्यरत एएनएम जयमंती कुमारी के साथ हुई मारपीट के मामले में नारदीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज हुआ है। दर्ज प्राथमिकी में एएनएम जयमंती देवी ने दलेलपुर आंगनबाड़ी सेविका सरोज देवी को नामजद अभियुक्त बनाया है। आरोप है कि 13 मई 22 को को हंडिया पंचायत की दलेलपुर गांव में नियमित टीकाकरण के लिए गई थी, तब उस गांव की आंगनबाड़ी सेविका सरोज ने मुझे पीट पीट कर जख्मी कर दिया।कहा कि गांव स्थित आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों को टीका लगाने का कार्य कर रही थी। तभी उसी समय आंगनवाड़ी सेविका उक्त स्थल पर पहुंची,उसके बाद मेरे साथ लड़ाई करने लगी।
सेविका ने आरोप लगाई कि तुम जब भी टीका लगाने के लिए गांव आती हो ,तो सब जगह जाकर मेरी शिकायत करती हो।इसी बात को लेकर वह मुझसे झगड़ा करने लगी। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को सूचना देने के लिए मोबाइल निकाली तो, आंगनवाड़ी सेविका ने मेरा मोबाइल छीन लिया और मारपीट करने लगी।तब आसपास के लोगों ने मुझे बचाया। उसके बाद सीएचसी में मेरा इलाज हुआ। थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया एएनएम के लिखित शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध कांड संख्या 120/22 दर्ज कर मामले का अनुसंधान किया जा रहा है।
पत्नी को नहीं हुआ बच्चा तो पति ने रचा ली दूसरी शादी, दहेज के लिए मारपीट कर घर से बाहर निकाला
नवादा : पत्नी के बांझ होने की बात कह पति ने पहले उसे घर से बाहर निकाला और अब दूसरी शादी रचा ली. पहली पत्नी को अब दहेज के लिए प्रताड़ित करने की शिकायत पुलिस थाने तक आ गई. महिला थाने में पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत की। पीडिता के अनुसार पटना सिटी के लोहा का पुल की रहने वाली लाला चौहान की पुत्री सुमन देवी का विवाह नारदीगंज थाना क्षेत्र के परमा गांव के नथुन चौहान के पुत्र सहदेव चौहान से 2016 में हुई थी।
सुमन ने बताया कि शादी के कुछ साल बाद तक उन्हें संतान नहीं हुआ. इस बीच पति ने सुमन से मारपीट करना शुरू कर दिया और दहेज के लिए लगातार रुपए मांगने लगा. एक साल पहले सहदेव ने सुमन को मारपीट कर घर से बेदखल कर दिया। पिछले एक साल से माता-पिता के पास रह रही थी। इस बीच सहदेव ने एक अन्य महिला से शादी रचा ली. अब पीड़ित सुमन न्याय के लिए पुलिस के पास पहुची है।
महिला ने बताया कि उसका पति दहेज के तौर पर दो लाख रुपये की मांग करता है। रुपए नहीं देने पर उसे घर से बाहर निकाल दिया. वहीं छह साल पहले जब उसकी शादी हुई थी तब सुमन के परिवार की ओर से दो लाख रुपये नगद, सोने-चांदी के जेवरात, फर्नीचर आदि दिए गए थे. शादी के कुछ दिनों बाद तक ठीक-ठाक रहा. कुछ महीने बाद दहेज के तौर पर और दो लाख रुपये की मांग शुरू हो गई। इस बीच संतान पैदा नहीं होने पर परिवार वाले उसे प्रताड़ित करने लगे।
महिला ने आरोप लगाया है कि पति, ससुर, ननद, ननदोई आदि मिलकर उससे मारपीट की और घर से बाहर निकाल दिया. दो दिनों तक परमा में ही दूसरे के घर में रही। पुन: वापस घर जाने पर मारपीट कर घर से निकाल दिया तो अपने मायके चली गई। अब पति ने पिछले साल 15 सितंबर को गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के नवैल गांव निवासी धर्मेंद्र चौहान की बेटी बबीता से दूसरी शादी रचा ली है. पीड़िता ने महिला थाना को आवेदन देकर आरोपितों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
महर्षि मेंही जी की जयंती पर निकाली शोभायात्रा, उपदेशों को जनजन तक पहुंचाने का संकल्प
नवादा : सन्तमत के प्रणेता 108 श्री महर्षि मेंही जी महाराज की 138वी जयंती पर रविवार को मनाई गई। इस पावन मौके पर नवादा में भव्य शोभायात्रा का आयोजन कर नगर परिक्रमा की गई।जिसमें बड़ी संख्या में सत्संग प्रेमियों ने हिस्सा लिया और उनके उपदेशों को जन- जन तक पहुंचा कर परम कल्याण की भावना जगाने का संकल्प लिया।
शोभायात्रा रामनगर महर्षि मेंही आश्रम से निकलकर नवादा नगर के विभिन्न सड़कों पर घूमते हुए वापस सत्संग आश्रम पहुंचा। जहां सत्संग का भी आयोजन किया गया। सत्संगी कृष्ण कुमार वर्मा, पत्रकार डॉ. साकेत बिहारी, रविंद्र कुमार, गनौरी पंडित, नवल कुमार, गोविंद प्रसाद, महेंद्र प्रसाद, जयनंदन कुमार सहित दर्जनों सत्संग प्रेमियों ने महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज के उपदेशों का बखान करते हुए जीवन में गुरु की महिमा पर प्रकाश डाला।
सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार वर्मा ने कहा कि गुरु के बिना जीवन में सद्गति नहीं हो सकती। गुरु के उपदेशों को आत्मसात कर दृढ़ ध्यानाभ्यास ही मुक्ति का मार्ग प्रसस्थ कर सकता है। 21वीं सदी के महान संत हमारे सद्गुरु महाराज महर्षि मेंही जी महाराज के उपदेश इतने प्रसांगिक है कि लाखों श्रद्धालु अपने परम कल्याण के लिए साधना व ध्यान में जुटे हैं। पत्रकार डॉ साकेत ने सद्गुरु महर्षि मेंही जी महाराज के आशीर्वाद से जीवन में घटे कई चमत्कारिक घटनाओं का वर्णन करते हुए अपने गुरु के उपदेशों उनके परम् सत्ता के ताकत का वर्णन किया।
समारोह में जुटे नर नारियों ने “जब तक सूरज चांद रहेगा ,गुरु महाराज तेरा नाम रहेगा” के गगनभेदी जयघोष के साथ उनके उपदेशों को जन -जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। प्रवचन कर्ताओं ने कहा कि संत सदगुरु महाराज के बताए रास्ते पर चलने से इंसान खुद भी ईश्वर स्वरूप बनकर परम कल्याण को प्राप्त कर लेता है, नहीं तो 84 लाख योनियों में भटक कर सदा दुख पाता है।
दूसरी ओर जिले के धनामा संतसेवी ध्यान योग आश्रम में व्यवस्थापक स्वामी शांतानंद जी महाराज के सौजन्य से भव्य प्रभातफेरी का आयोजन किया गया। यहां भंडारा के साथ ही सत्संग समारोह का भी आयोजन हुआ। संतमत आश्रम कैथीर, एकतारा ,ककोलत सहित विभिन्न स्थानों पर रविवार को संत सद्गुरु महर्षि मेंही जी महाराज की 138 वीं जयंती पर भव्य शोभायात्रा निकालकर संतमत के उद्देश्यों को जन- जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया।