12 मई : नवादा की मुख्य खबरें

0

राष्ट्रीय लोक अदालत को ले जिला जज ने किया बैठक

नवादा : 14 मई को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को ले जिला जज ने अपने अधीनस्थ न्यायिक पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया। नालसा एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला जज राजेश नारायण सेवक पांडेय ने बुधवार को नवादा न्यायमंडल के न्यायिक पदाधिकारीगण के साथ बैठक कर आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत से सम्बंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

जानकारी दते हुए प्राधिकार के सचिव सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार राम ने बताया कि 14 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। आयोजित होने वाले लोक अदालत में सभी प्रकार के सुलहनीय योग्य वादों का निष्पादन हेतु पक्षकारों को नोटिस भेजी जा रही है तथा नोटिस का तामिला सम्बंधित थाना के द्वारा कराया जा रहा है।

swatva

पक्षकारों के उपस्थिति के साथ सुलह के आधार पर न्यायालयों में लंबित वादों का निष्पादन किया जाएगा। सभी न्यायालय से सुलहनीय योग्य अपराधिक, माप तौल, श्रम वाद, वन वाद, मोटर दुर्घटना दावा वाद, वैवाहिक वाद, एन. आई. एक्ट वाद में दी गयी सूची एवं निर्गत नोटिसों के तामिला पर विचार विमर्श किया गया ताकि अधिक से अधिक वादों का निष्पादन सुलह के आधार पर किया जा सके।

परिवार न्यायालय में लम्बित तलाक मामले को छोड़कर अन्य वैवाहिक मामलों को चिन्हित कर निष्पादन के संबंध में उचित प्रयास करने हेतु अनुरोध किया गया। मोटर दुर्घटना दावा वाद से संबंधित सभी सत्र न्यायालयों को प्रभावशाली तरीके से प्रयास करने का निर्देश दिया गया है। सचिव ने बताया कि जिले केे वन, श्रम तथा मापतौल विभागों के साथ अलग अलग तिथियों में बैठक सम्पन्न किया गया ताकि ज्यादा से ज्यादा वादों का निष्पादन किया जा सके।

बैठक में परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश के अलावे न्यायमंडल के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीशगण, अनुमंडल न्यायिक दण्डाधिकारी, न्यायकर्ता, न्यायिक दंडाधिकारी, दिवाकर कुमार, अदिति कुमारी, राजीव कुमार, कंचनप्रभा, हिमांशु भार्गव, अमृतांषा, निहारिका सिंह, अनुभव रंजन एवं रोहित अमृतांषु न्यायिक उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि 14 मई को प्रातः 8ः30 बजे आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी प्रकार के सुलहनीय योग्य अपराधिक मामले, मापतौल, श्रमवाद, वनवाद, मोटर दुर्घटना दावा वाद, वैवाहिक वाद, बैंक ऋण, टेलीफोन वाद, बिजली विपत्र विवाद एवं अन्य सुलहनीय योग्य मामले को निपटाये जायेगें।

बीडीओ ने प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्रता प्राप्त लाभार्थियों के घरों का किया स्थल निरीक्षण

– ईंट संचालकों द्वारा मूल्य वृद्धि से प्रधानमंत्री आवास योजना पर लग रहा ग्रहण

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र में विकास की गति को तेज करने के निर्देश के बाद अधिकारियों की टीम प्रत्येक बुधवार और गुरुवार को क्षेत्र भ्रमण कर चल रहे सरकारी योजनाओं की जांच कर रहे हैं।इसी क्रम में बुधवार को बीडीओ अनिल मिस्त्री ने हरदिया पंचायत के विभिन्न वार्डों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ प्राप्त पात्र लाभुकों से मिलकर आवास योजना के तहत मिली आवास को जल्द से जल्द निर्माण करने का निर्देश दिया है।उन्होंने बताया कि आवास योजना के पात्र लाभुकों की पहली किस्त 45 हजार रुपये की राशि खाते में गई है।विकास योजना का जांच क्षेत्र में घूम-घूम कर किया जा रहा है।

इसी क्रम में हरदिया के लाभुकों से मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हुए।उन्होंने बताया कि क्षेत्र के लाभुकों का कहना है कि प्रखंड में आवास निर्माण को लेकर सामग्री की कीमतों में काफी उछाल आया है और सरकार के द्वारा मिल रही प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि काफी कम है।करीब डेढ़ लाख रुपये तीन किस्तों में दिया जाता है।जिसके कारण मकान निर्माण में लाभुक असमर्थता जाहिर कर रहे हैं।

लोगों के द्वारा बताया जा रहा है कि ईंट की किमतों में एकाएक उछाल आ गई है।जो ईंट पांच से छह हजार रुपये प्रति हजार के दर पर मिलती थी। वही साढ़े नौ से दस हजार रुपये प्रति हजार अब ईंट भट्ठेदारों के द्वारा बेची जा रही है।जिसके कारण आवास बनाने में काफी परेशानी हो रही है।साथ ही साथ बालू घाट बंद होने के कारण भी बालू का उठाव बंद है, और माफियाओं की चांदी कट रही है। वे मनमाना राशि वसूल कर चोरी से बालू गिरा रहे हैं। जिससे प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माण में परेशानी का सबब बना हुआ है।

लाभार्थियों के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को तीन किस्तों में एक लाख पैंतालीस हजार रूपये देने का प्रावधान है।लेकिन अचानक ईंट भट्ठा संचालकों के द्वारा महीने दर महीने हजार रूपये प्रति हजार बढ़ोत्तरी करते हुए।साढ़े दस हजार रुपये प्रति हजार ईंट का दाम कर दिया गया। इतना ही नहीं बालू की भी मंहगाई कमर तोड़ने में लगी हुई है।

पांच हजार रुपए प्रति ट्रैक्टर गया जिले से लाकर रजौली में बेचा जा रहा है।लगातार बढ़ती मंहगाई के के कारण गरीबों के प्रधानमंत्री आवास योजना में ग्रहण लगता दिखाई पड़ रहा है।आवास के एक कमरे के निर्माण में लगभग दस हजार ईंट व तीन ट्रैक्टर बालू,तीन ट्रैक्टर गिट्टी के साथ दो क्विंटल छड़ एवं दर्जनों बोरे सीमेंट लगाया जाता है।

अचानक आवास निर्माण की सामग्री की कीमतों में बढ़ोतरी लाभुकों की कमर तोड़ कर रख दिया है। ऊपर से बैंकों में राशि आती नहीं है की आवास सहायक के साथ-साथ दलाल अपने हिस्से की राशि वसूलने में लग जाते हैं। जिसके कारण पात्र लाभुक घर नहीं बना पाते और जांच के घेरे में आ जाते हैं।जिन पर कभी कभार प्राथमिकी भी होती रहती है।

राम जानकी प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर उमड़े श्रद्धालु, सरकट्टी गांव में चल रहा सीताराम महायज्ञ

नवादा : जिले के काशीचक प्रखंड क्षेत्र के सरकट्टी गांव में 5 मई से जारी श्री सीताराम महायज्ञ के सातवें दिन बुधवार को नवनिर्मित ठाकुरवाड़ी में रामजानकी प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई। मौके पर प्रभु श्रीराम के दर्शनों को उमड़ी भारी भीड़ के द्वारा जय श्रीराम के जयघोष से आसमान गूंज उठा। प्रतिमा की एक झलक पाने को उतावले श्रद्धालुओं को नियंत्रित करने में यज्ञ समिति के कार्यकर्ताओं के पसीने छूट गए।

इस पावन मौके पर सरकट्टी ग्रामीणों के अलावा बड़ी संख्या में बाहर से आये संवासिनों, बच्चों, नौकरी-पेशा करनेवालों के अलावे निकटवर्ती गांव धानपुर , डिहरी, गौसपुर, चांदपुर, जलालपुर, आजमपुर, सराय पर, भगवतपुर, बल्लोपूर, धनबीघा, बोझमा समेत कई गांव के हजारों श्रद्धालुओं ने प्रभु श्रीराम के दर्शन किये। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये यज्ञ कमेटी के द्वारा पेयजल, शर्बत, भंडारा की निःशुल्क व्यवस्था की गई थी।

ठाकुरवाड़ी परिसर में विगत 5 मई से जारी नौ दिवसीय सीताराम महायज्ञ में वाराणसी से आये वेदपाठी ब्राह्मणों द्वारा मंत्रोच्चार व आहुति जारी है। नवाह पाठ व सुंदर कांड का पाठ भी निरंतर जारी है। विभिन्न प्रदेशों से पधारे रसना शास्त्री, पंडित बालगोविंद शास्त्री, पंडित अवध पांडेय द्वारा श्रीराम कथावाचन व प्रवचन जारी है। वृंदावन से आई रासलीला मंडली भी अपनी प्रस्तूति से श्रद्धालुओं को भगवान की लीला का दर्शन करा रही है। यज्ञ मंडप से उठती स्वर लहरियों से वातावरण का माहौल भक्तिमय हो गया है।

यज्ञ स्थल पर मेले का भी आयोजन किया गया है, जिसमे मनोरंजन को चरखी, आसमानी झूला, ब्रेकडांस, काठघोड़ा समेत खेल तमाशे की व्यवस्था की गई है। मिठाई, चाट पकौड़े, खिलौने, कोल्डड्रिंक, आइस क्रीम, खिलौने, मनिहारी की दर्जनों दुकाने संचालित है। आकर्षक परिधान में सजे महिलाओं बच्चों की भीड़ से यज्ञ स्थल गुंजायमान है। यज्ञ को सफल बनाने में समस्त ग्रामीण दिनरात समर्पित हैं।

नक्सली के नाम पर धमकी भरा पोस्टर चिपकाया, लोगों में दहशत

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों की गतिविधियां एक बार फिर से बढ़ गई है। देर रात्रि नक्सलियों ने थाना क्षेत्र के गुआघोघरा गांव में धमकी भरा पोस्टर चिपका कर इलाके में दहशत फैला दिया है। हालांकि शुरुआती तौर पर इस घटना में असामाजिक तत्वों के हाथ होने की बात सामने आ रही है। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।

छह इंच छोटा करने की धमकी

पुलिस के अनुसार कौआकोल थाना क्षेत्र के गुआघोघरा गांव निवासी चौकीदार प्रमोद कुमार पासवान के घर, दुकान के बाहर और गांव के ही सरकारी विद्यालय के पास अवस्थित वन विभाग के अधिकारी के आवास के बाहर सफेद कागज पर लाल रंग से लिखा हुआ धमकी भरा पोस्टर चिपकाया गया है। पोस्टर में लिखा गया है- जय किसान, जय जवान, माओवादी कम्युनिस्ट पार्टी जिंदाबाद. चौकीदार और थानेदार को संबोधित करते हुए दारू माफिया, बालू और लकड़ी लदे ट्रैक्टर को पकड़ने और पकड़वाने वाले की खैर नहीं कहकर छह इंच छोटा करने की धमकी दी गई है।

“पुलिस ने चौकीदार की सूचना पर गुआघोघरा गांव जाकर पोस्टर को जब्त कर थाना ले आई है। नक्सली के नाम पर धमकी भरे पोस्टर मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। इस बावत थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना में नक्सली कनेक्शन की संभावना नहीं दिख रही है. मामला स्थानीय स्तर पर शराब और लकड़ी माफियाओं से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। जांच के बाद मामला स्पष्ट हो जायेगा.” -राजेश कुमार, थानाध्यक्ष, कौआकोल

साइकिल व ठेला से पानी लाकर प्यास बुझाते हैं चंदाबिगहा के ग्रामीण

नवादा : हर घर नल का जल योजना के लाभ से अभी भी पकरीबरावां प्रखंड क्षेत्र के लोग वंचित हैं। कई जगहों पर ग्रामीण जलमीनार को देखकर ही संतोष कर रहे हैं। दिसंबर 2021 तक हर घर नल का जल पहुंचाने का लक्ष्य था, पर अब तक पूरा नहीं हो सका है। पकरीबरावां प्रखंड के दत्तरौल पंचायत के चंदा बिगहा गांव के वार्ड नंबर 04 में योजना का काम अधूरा है।

गांव वालों ने पेयजल संकट की परेशानी बताई। पंचायत की सबसे बड़ी समस्या पेयजल है। पंचायत के कुछ वार्डों में पानी अब तक नहीं पहुंचा है। ऐसे में लोग दूसरे गांव से साइकिल व ठेला के सहारे पानी लाकर प्यास बुझाते हैं। प्रखंड के 223 वार्डों में से 39 वार्डों में नल का जल पहुंचाने की जिम्मेदारी पीएचईडी को दी गई थी। अधिकारी का कहना है कि कार्य पूरा कर लिया गया है। अब कुछ जगहों पर मेंटेनेंस का काम बाकी है।

गर्मी में दूर हो जाता है पानी का स्तर

गर्मी आते ही जलस्तर सौ से अधिक फीट तक नीचे चला जाता है। ऐसे में लोगों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। नल- जल योजना के लिए बिछाए गए पाइप से पानी नहीं निकल रहा है। जीपीडी चापाकल भी सभी जगहों पर ठीक नहीं है। लोग दूर से पानी लाने के लिए विवश है। जो चापाकल पानी दे रहे हैं वहां पर पानी लेने के लिए दिन भर भीड़ रहती है।

ग्रामीण राजेन्द्र यादव, विवेक कुमार, मिथलेश यादव, प्रकाश यादव, नंदन यादव, गणेश कुमार, किशोरी कुमार, रामविलास यादव, रविन्द्र यादव, राधिनन्दन यादव, शांति देवी, इंदु देवी, बेबी देवी, उर्मिला देवी, मानो देवी ने बताया कि पंचायत के वार्ड संख्या 04 में दो साल पूर्व जल मीनार का निर्माण करा दिया गया। पर अब तक पाइप बिछाने काम ठीक से पूरा नहीं किया गया है। दूर जाकर पानी लाना पड़ रहा है।

कहते हैं अधिकारी

दत्तरौल पंचायत में बंद जल मीनार को जल्द चालू करने का निर्देश गया है। बहुत जल्द ही सभी वार्डों में पानी पहुंचाने का काम पूरा कर लिया जाएगा। इस पर काम चल रहा है। नीरज कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी पकरीबरावां।

174 बोतल शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने जलालपुर गांव में छापामारी कर 174 बोतल शराब के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि जलालपुर गांव के कारू यादव द्वारा शराब की बिक्री किये जाने की गुप्त सूचना मिली।

सूचना के आलोक में सअनि शैलेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया। घर की घेराबंदी कर तलाशी ली गयी जिसमें झारखंड निर्मित 300 एम एल का 174 बोतल देशी शराब बरामद होते ही धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

अवैध बालू खनन करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र में एक जनवरी से बालू के खनन पर रोक के बावजूद बिना भय डर का बालू माफियाओं के द्वारा खनन का धंधा बेरोकटोक जारी है।पहले तो पुलिस प्रशासन की डर रहती थी। लेकिन माफिया थाने में ही बैठकर लोकेशन देकर रात के अंधेरे तो दूर दिन के उजाले में बालू की चोरी कर रहे है। माफियाओं के द्वारा अब रात दिन के उजाले में धनार्जय नदी व खूरी नदी से बालू उठाव कर दिन दहाड़े बालू लदे ट्रैक्टर गुजरना आम हो गया है।

बालू की खनन कर रहे तस्करों पर रोक लगाने में पुलिस प्रशासन मुखौटा बना बना हुआ है। यह कहना गलत नहीं होगा कि अवैध बालू के कारोबार में अपना हिस्से का हिस्सेदारी को ले चुप्पी साधे है। सूत्रों के अनुसार नदी घाटों में तस्करों के द्वारा अवैध बालू खनन किया जा रहा था जिसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा पूलिस को दूरभाष पर दिया गया लेकिन सूचना के बाद भी प्रशासन नदी घाट पर नहीं पहुंचती है।जो उनकी मिली भगत को दर्शाता है।

बालू के अवैध कारोबार में गर्दीस मची हुई है।थाना क्षेत्र में दर्जनों ट्रैक्टर प्रति दिन अवैध खनन करते तस्कर नदी घाटों में नजर आ रहे है। इनकी कारगुजारियों पर रोक लगाने की कोई पहल नहीं हो रही है। खनन विभाग भी कार्रवाई करने के बजाय मूकदर्शक बनी हुई है। थाना क्षेत्र के धनार्जय नदी हरदिया,बॉढ़ी,बंधन छपरा,मलियातरी, जम्मूआएं,भाईजी भित्ता,चितरकोली के अलावे खुरी नदी के गरिबा बालू घाट से उठावकर लेंगुरा व धमौल तथा रजौली के रेलवे एवं मौसम मोहल्ला के रास्ते खनन कर कई गांवों में बालू लदे ट्रैक्टर का परिचालन किया जा रहा है। माफियाओं के द्वारा प्रत्येक दिन सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर बालू की ढुलाई कराया रहा है।

बताया जाता है कि एक ट्रैक्टर बालू की बिक्री पर दो से तीन हजार रुपये तक की कमाई हो रही है। इसमें पुलिस व संबंधित विभाग की भी भागीदारी होती है।मलियातरी बालू घाट, गरीबा घाट, बॉढ़ी बालू घाट, सतगीर, बरबा,हरदिया समेत बंधन छपरा नदी बालू घाटों से उठाव होने वाले बालू को सड़क मार्ग से रजौली के आसपास के गांवों एवं आसपास के इलाके में बिक्री के साथ-साथ उसे डंप भी किया जाता है। सरकारी योजनाओं में भी धनार्जय नदी के अवैध बालू का प्रयोग किया जा रहा है। इस मामले में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी जानते हुए भी अनजान बने हुए हैं।

ज्ञात हो कि सरकार के आदेश के बाद जिले में पिछले साल 2021 के दिसंबर महीने 31 तारीख से हीं सभी घाटों से बालू खनन करने पर रोक होने के बाद बालू उठाव बंद है। बावजूद बालू की अवैध खनन नदी घाटों से जारी है।थाना क्षेत्रों में इन दिनों सरकार के तरफ से बालू खनन पर यातायात नियमों का पालन बालू माफियाओ के द्वारा ट्रैक्टर से बालू ले जाते समय कोई यातायात नियमो का पालन नही किया जाता है।

बालू का परिचालन करते समय बालू को तिरपाल से ढक कर ले जाने का प्रावधान है।लेकिन बालू लदी ट्रैक्टर बिना तिरपाल ढके सड़को पर सरपट दौड़ती है। बालू लदी ट्रैक्टर से सड़क पर पानी गिरता है और बालू भी पूरे रास्ते गिरते जाता है। जिससे पीछे चलने वाले बाइक सवार को दुर्घटनाग्रस्त होने का डर बना रहता है। इस संबंध में खान निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि हमें सूचना मिली है। जल्द ही छापेमारी अभियान के तहत खनन करने वाले माफियाओं पर कार्रवाई की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here